फीस के अभाव में परीक्षा से वंचित नहीं किया जा सकता,आदेश जारी

फीस के अभाव में परीक्षा से वंचित नहीं किया जा सकता,आदेश जारी
सागर । सत्र 2019 - 20 की वार्षिक परीक्षा मे फीस के अभाव मे बच्चों को वार्षिक परीक्षा से वंचित न करने के निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा दिये गए निर्देशो के परिपालन में अशासकीय शालाओं के लिए निम्नानुसार निर्देश जारी किये गये है।
निर्देष में कहा गया कि अशासकीय स्कूलों द्वारा अध्ययनरत बच्चों को समय पर फीस न जमा करने के कारण प्रताडित किये जाने के प्रकरण समक्ष में आये है एवं इस कारण से विद्यार्थियो की आत्महत्या की घटनायें भी प्रकाश में आयी है। इस मुद्दे पर बच्चों को किसी प्रकार से प्रताड़ित कराना उल्लघन है। बच्चों की फीस समय पर प्राप्त न होने का मुददा स्कूल प्रबंधन तथा अभिभावकों से संबंधित है । यह एक वित्तीय विषय है, इसलिए इसका समाधान अभिभावक से ही चर्चा कर की जानी चाहिए। यदि किसी अशासकीय स्कूल द्वारा उक्त निर्देशों का उल्लघंन किया जाता है तो उसके निरूद्ध नियामानुसार वैद्यानिक कार्यवाही ही जायेगी । उक्त निर्देशो का कड़ाई से पालन किया जाये संबंधी लेख किया गया है ।  जिला अन्तर्गत समस्त प्रबंधक, प्राचार्य, प्र.अ. अशासकीय शालाओं को बिन्दु क्रमांक-1 एवं 2 का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया किन्तु इस कार्यालय को अभिभावको, छात्र-छात्राओं द्वारा शिकायत प्राप्त हो रही है कि वार्षिक बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 एवं 12 का प्रवेश पत्र प्रबंधक, प्राचार्य द्वारा फीस के अभाव मे नही दिया जा रहा है एवं अन्य कक्षाओं की यार्षिक परीक्षाओं में भी प्रबंधक, प्राचार्य छात्र - छात्राओं को फीस के अभाव मे वंचित कर रहे है। अतः आपको उक्त संदर्भित पत्रों का पुनः स्मरण कराना चाहेगें जिसमे स्पष्ट रूप से निर्देश दिये गये है कि फीस के अभाव मे आप अध्ययनरत बच्चों को वार्षिक परीक्षा से वंचित नही करेगें । बच्चों की फीस समय पर प्राप्त न होने का मुददा स्कूल प्रबंधन तथा अभिभावकों से संबंधित है। यदि उक्त प्रकार की शिकायत इस कार्यालय को प्राप्त होती है तो उस संस्था के विरुद्ध वरिष्ठ कार्यालय द्वारा जारी निर्देशो के पालन न करने एवं मान्यता नियमों का उल्लघंन मानते हुये नियामानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । जिसका सम्मपूर्ण उत्तरदायित्य आपका होगा ।
Share:

राज्यपाल के नाम से फर्जी फोन, भाजपा के दो विधायक से मांगे 7 -7 लाख रुपये,पुलिस में शिकायत

राज्यपाल के नाम से फर्जी फोन,  भाजपा के दो विधायक से मांगे 7 -7 लाख रुपये,पुलिस में शिकायत
सागर। फर्जी फोन से नोकरी लगवाने से लेकर पैसे मांगने तक के मामले सामने आ रहे है । ताजा मामलैम्प के राज्यपाल लालजी टण्डन से जुड़ा है ।  राज्यपाल लाल जी टण्डन के नाम से फर्जी काल के जरिए सागर की नरयावली  विधायक प्रदीप लारिया  और बीना के विधायक महेश राय से  7 - 7 लाख रुपये मांगने  का मामला सामने आया है । इसकी जानकारी राजभवन और पुलिस को दी गई है । 
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक प्रदीप लारिया ने बताया कि आज सुबह एक नम्बर से फोन आया कि में गवर्नर लाल जी टण्डन  बोल रहा हूँ  मेरे छोटे भाई के बेटे को 5-7 लाख रुपये
दे देना । इसके साथ ही महेश राय का नम्बर मांगा।  इस मोबाइल नम्बर 77888 09106 से पैसे मांगे थे। जब चेक किया तो उड़ीसा का निकला। इसकी जानकारी राजभवन,नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और  ,सागर पुलिस अधीक्षक अमित सांघि  को दी।
विधायक राय को भी आया फोन
उधर सागर जिले के बीना विधायक महेश राय को प्रदीप लारिया के बाद फोन आया और  7 लाख रुपये  मांगे । विधायक राय ने बताया कि आफिस बैठा था उसी समय फोन आया। बड़ी गंभीर आवाज थी। मेने पैसे देने में असमर्थतता जताई। कुछ शक भी हुआ। फिर  इसकी शिकायत बीना थाने में की । 
पुलिस की सायबर सेल जांच में जुटी:एसपी सांघी
 सागर एसपी अमित सांघी  ने बताया कि वरिष्ठ सवैधानिक  पद पर बैठे व्यक्ति के रूप में विधायक लारिया और  महेश राय से सात लाख रुपये मांगे गए है । विधायक लारिया ने इसकी सूचना दी है। सायबर सेल को जांच के लिए दिया है। 
उधर बीना थाना प्रभारी नवल आर्य के अनुसार विधायक महेश राय ने इसकी शिकायत की है । पूरी जांच की जा रही है । बहरहाल इस मामले में पुलिस मोबाइल फोन नम्बर के जरिये आरोपी को तलाश रही है।

 
Share:

एकता क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता में साईंखेड़ा विजेता बनी, बड़तुमा बनी उप विजेता

एकता क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता में साईंखेड़ा विजेता बनी, बड़तुमा बनी उप विजेता
सागर।निकटवर्ती ग्राम साईंखेड़ा में एकता क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने विजेता व उपविजेता टीमों तथा खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे।प्रतियोगिता में नरयावली विधानसभा क्षेत्र समेत जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचलों की कई टीमों ने हिस्सा लिया।
 सागर के सीमावर्ती गांव साईंखेड़ा में पिछले 20 दिनों से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। फाइनल मैच साईंखेड़ा तथा बड़तूमा की टीमों के बीच खेला गया जिसमें साईंखेडा की टीम विजेता तथा बड़तूमा की टीम उपविजेता रही। मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार अजय चौधरी को दिया गया। 
 इस अवसर पर खिलाड़ियों तथा उपस्थित खेलप्रेमी ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में होने वाली इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं आपस में भाईचारे को बढ़ाने का काम तो करती ही है इसके साथ ही स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के द्वारा एक दूसरे को आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देती है।
क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबले एवं पुरस्कार वितरण के दौरान नीरज तिवारी अनुभव नायक शैलेंद्र तिवारी कार्तिक तिवारी राहुल पांडे शंभू दुबे रानू ऋषभ भगत वीरेंद्र पांडे दीपक तिवारी सुरेंद्र पीयूष तिवारी अजय अहिरवार मकरोनिया सुभाष पहलवान कुलदीप यादव नीलेश बंसल नीरज अहिरवार आदिल राइन शुभम उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ी खेल प्रेमी तथा नरयावली विधानसभा क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण अंचलों से आए भारी जनसमूह की मौजूदगी रही ।
Share:

बीमारी छुपाने से नहीं इलाज से ठीक होती है,जयंत सिन्हा भ्रम न फैलायें-भूपेन्द्र गुप्ता

बीमारी छुपाने से नहीं इलाज से ठीक होती है,जयंत सिन्हा भ्रम न फैलायें-भूपेन्द्र गुप्ता

भोपाल।पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा द्वारा भोपाल में बजट पर एलआईसी जैसी संस्थाओं के निजी करण को लेकर दिए गए वक्तव्य को भ्रामक बताते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के  मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने सवाल किया है कि सिन्हा किस आधार पर कह रहे हैं कि पॉलिसी होल्डर अब शेयर होल्डर हो जाएगा । जो पालिसी होल्डर की देनदारियां हैं क्या वे निजीकरण के बाद भी पूरी होगी और उसके भुगतान के लिए कौन फैसले करेगा? सिन्हा को यह बताना चाहिए की क्या सरकार ने बीमा कानून बदल दिया है या पॉलिसी होल्डर को शेयर होल्डर मानने की वैधानिक व्यवस्था कर दी गई है ?
 गिरती हुई अर्थव्यवस्था को ट्रेड वार का नाम देकर छुपाना देश के लिए घातक हो सकता है इसकी जिम्मेदारी से सरकार क्यों बचना चाहती है ?सिन्हा को यह बताना चाहिए कि मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में 24. 99 परसेंट की ग्रोथ स्टोरी चलाने वाले उनके पूर्व मुख्यमंत्री किसानों की कर्जे की सूची क्यों मांगने लगते हैं क्या 24.99 परसेंट की ग्रोथ स्टोरी झूठी और भ्रामक थी?
 आज देश को वास्तविक आंकड़े और वास्तविक सांख्यिकी की जरूरत है जिसे भाजपा की सरकार उसी तरह छुपाना चाहती है जैसे अहमदाबाद में गरीबी को दीवाल बनाकर छुपाना पड़ रहा है ।भाजपा का बजट देश के लिए एक विपत्ति का संकेत है अदक्षता का संकेत है जिसे स्वीकार करने से ही समाधान के रास्ते निकलेंगे। बीमारी इंकार करने से नहीं ब इलाज करने से ठीक होती है।
गुप्ता ने कहा कि जयंत सिन्हा को यह बताना चाहिये कि माल्या,नीरव मोदी जैसे लोगों के भागने से क्रेडिट शाक आ रहे हैं तो उन्हें पकड़कर लाने की जिम्मेवारी किसकी है।
Share:

कार-ऑटो की टक्कर ,एक दर्जन से अधिक घायल

कार-ऑटो की टक्कर ,एक दर्जन से अधिक घायल
सागर। सागर बीना सड़क मार्ग पर   बारधा गांव के पास कार ओर आटो की आमने सामने की भिडंत मे 13 लोग घायल हो गये। जिन्हे गंभीर हालत मे सागर रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर खुरई की डॉयल 100 के आरक्षक दीपक व पायलट रवि मौके पर पहुँचे।
वारधा  गांव के पास सिंगरोली से खुरई विवाह समारोह मे आये लोग बीना  आ रहे थे । बारधा के पास बीना से सवारी लेकर मगरधा गांव जा रहे आटो की टक्कर हो गयी।जिससे उसमे सवार यात्रियों को चोटे आई ऒर उन्हे सागर रेफर किया गया। जानकारी मिलते ही खुरई, बीना, कुरवाई की 108 एम्बुलेंस सिविल अस्पताल बीना पहुँची जहां से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
 घायलों में ऑटो  चालक मनीष यादव मगरधा सेमरा गन पत राव  राजकुमार सेन सेमरा, शक्कर सेन सेमरा,हरि अहिरवार सेमरा आदि है।इसमे बीना 108 एंबुलेंस के डॉ सुधीर तिवारी पायलट  यशपाल ठाकुर और खुरई 108 एंबुलेंस के डॉ पुष्पेंद्र यादव पायलट  दुर्गेश प्रजापति  दोनों एंबुलेंस से  प्राथमिक उपचार कर सिविल हॉस्पिटल बीना में भर्ती कराया। वहा से सागर रिफर किया गया।।
Share:

संत निरंकारी चैरिटेबल ने की जिला अस्पताल में सफाई

संत निरंकारी चैरिटेबल ने की जिला अस्पताल में सफाई
सागर। संत निरंकारी चैरिटेबल द्वारा आज जिला अस्पताल में सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन सागर द्वारा लगभग डेढ़ सौ सेवा दल के सदस्यों द्वारा सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया संत निरंकारी सागर ब्रांच संयोजक नारायणदास निरंकारी ने बताया सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी कि 66 वे जन्मदिवस के उपलक्ष में यह सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें संदेश किया जा रहा है कि प्रदूषण अंदर हो या बाहर दोनों ही दुखदाई होते हैं सेवादल के लगभग डेढ़ सौ भाई बहनों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिला परिषद को चमका दिया यह निस्वार्थ गुरु की सेवा है और यह स्वच्छ भारत का को स्वच्छ रखने के लिए संकल्पित है इस कार्यक्रम के दौरान जिला हॉस्पिटल केडा तोमर डॉक्टर खटीक बीएमसी के अमर गंगवानी क्षेत्रीय संचालक श्री गुलाब निरंकारी शीतल निरंकारी डॉ बृजेंद्र जयसवाल मनोहर गंगवानी रामकिशन गायकवाड सहित कई संख्या में सेवादल के भाई बहन मौजूद थे
Share:

बागड़ लगाने पर दो पक्षो में झगड़ा,चार घायल

बागड़ लगाने पर दो पक्षो में झगड़ा,चार घायल
सागर। सागर जिले की राहतगढ़ थाना इलाके में बागड़ लगाने को लेकर। दो पक्षों में विवाद हो गया ।जिसमें 4 लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें जिला चिकित्सालय सागर रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। घटना राहतगढ़ थाना इलाके के बिलासपुर गांव की है जहां पर बालमुकुंद शर्मा अपने घर के बाजू में बागड़ लगा रहा था। तभी पड़ोस में रहने वाले अमर सिह शिवराज सुरेंद्र यादव ने उसे बागड़ लगाने से मना कर दिया।जिस पर कहासुनी से शुरू हुआ विवाद कुल्हाड़ी और सब्बल पर आकर समाप्त हुआ ।विवाद में चले सब्बल और कुल्हाड़ी से एक पक्ष से बालमुकुंद शर्मा घायल हो गया है। वहीं दूसरे पक्ष से अमर सिह यादव शिवराज सुरेंद्र यादव घायल हो गए हैं। घायलों को दोनों पक्षों के परिजन थाने लेकर आए। जहां से उन्हें सामुदायिक अस्पताल राहतगढ़ इलाज के लिए भिजवाया गया,, प्राथमिक इलाज के बाद चारों घायलों को जिला अस्पताल सागर रेफर किया गया है। साथ ही इस मामले पर पुलिस थाना प्रभारी आशीष स्प्रे का कहना  है कि मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है और विवेचना शुरू कर दी है। दोनो के बीच पुरानी रंजिश भी चल रही है।
Share:

वचन पत्रों की शव यात्रा निकालेगा भाजयुमो 25 फरवरी को

वचन पत्रों की शव यात्रा निकालेगा भाजयुमो 25 फरवरी को
सागर। भारतीय जनता युवा मोर्चा युवा आक्रोश आंदोलन के तहत कांग्रेस के वचन पत्रों की शव यात्रा निकालने जा रहा है. मोर्चा के नगर अध्यक्ष यश अग्रवाल ने बताया कि कांग्रेस के लगभग डेढ़ साल के कार्यकाल में वचन पत्रों पर कोई काम नहीं किया गया है. जिसके विरोध में मोर्चा 25 फरवरी को मोतीनगर चौराहे से चकराघाट तक वचन पत्रों के शव यात्रा निकालेगा. उन्होने कहा कि कांग्रेस द्वारा वचन पत्र में नवीन पर्यटन नीति में बेरोजगारों को रोजगार से जोडऩे, नई आदर्श युवा नीति में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने, सामान्य वर्ग आयोग के गठन के साथ नशा मुक्त प्रदेश बनाने का वचन दिया गया था. मगर प्रदेश में  ना तो नवीन उद्योग इकाईयों की स्थापना हुई जिससे कि बेरोजगारों को रोजगार मिल सका. मेड इन मप्र वचन पत्र तक ही सीमित रह गया है. भ्रष्टाचार मुक्त मप्र कल्पना मात्र बनकर रह गया है.
Share:

Archive