कार-ऑटो की टक्कर ,एक दर्जन से अधिक घायल
सागर। सागर बीना सड़क मार्ग पर बारधा गांव के पास कार ओर आटो की आमने सामने की भिडंत मे 13 लोग घायल हो गये। जिन्हे गंभीर हालत मे सागर रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर खुरई की डॉयल 100 के आरक्षक दीपक व पायलट रवि मौके पर पहुँचे।
वारधा गांव के पास सिंगरोली से खुरई विवाह समारोह मे आये लोग बीना आ रहे थे । बारधा के पास बीना से सवारी लेकर मगरधा गांव जा रहे आटो की टक्कर हो गयी।जिससे उसमे सवार यात्रियों को चोटे आई ऒर उन्हे सागर रेफर किया गया। जानकारी मिलते ही खुरई, बीना, कुरवाई की 108 एम्बुलेंस सिविल अस्पताल बीना पहुँची जहां से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
घायलों में ऑटो चालक मनीष यादव मगरधा सेमरा गन पत राव राजकुमार सेन सेमरा, शक्कर सेन सेमरा,हरि अहिरवार सेमरा आदि है।इसमे बीना 108 एंबुलेंस के डॉ सुधीर तिवारी पायलट यशपाल ठाकुर और खुरई 108 एंबुलेंस के डॉ पुष्पेंद्र यादव पायलट दुर्गेश प्रजापति दोनों एंबुलेंस से प्राथमिक उपचार कर सिविल हॉस्पिटल बीना में भर्ती कराया। वहा से सागर रिफर किया गया।।