नमस्ते औरछा महोत्सव के पूर्व समस्त निर्माण कार्य पूर्ण करें :कमिष्नर आनंद शर्मा
सागर । कमिष्नर आनंद कुमार शर्मा ने .प्र.सड़क प्राधिकरण विकास निगम, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक निर्माण विभाग, पीआईयू एवं ब्रिज लोक निर्माण विभाग के कार्यां की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देष दिए कि आगामी मार्च माह में आयोजित नमस्ते औरछा महोत्सव के पूर्व समस्त निर्माण कार्य पूर्ण कर आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करें। उन्होंने निर्देषित किया कि संभाग के समस्त विभाग अपने-अपने विभागों के नाम के बोर्डां के नीचे एवं सड़क, ब्रिज किनारे लगे बोर्डों पर भी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ स्लोगन अंकित किया जाए। इस अवसर पर उक्त विभागों के संभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक में कमिष्नर श्री शर्मा ने सड़क प्राधिकरण विकास विभाग के समीक्षा करते हुए सागर, रहली एवं जबलपुर रोड़ के दोनों साईटों को मजबूत करें एवं उसमें जहां भी मरम्मत की आवष्यकता हो तत्काल करें क्योंकि उक्त रोड सागर जबलपुर के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने दमोह पन्ना रोड, गैसाबाद सिमरिया रोड, राहतगढ़, खुरई रोड की मरम्मत करने के निर्देष दिए। साथ ही सागर रहली रोड के नवीनीकरण हेतु एस्टीमेट तैयार करने के निर्देष दिए। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा की समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि विभाग द्वारा संभाग में जो 31 सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। उनका कार्य गुणवत्ता पूर्ण एवं पारदर्षी हो। साथ ही समय सीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने निर्देषित किया कि विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सरोवर के जो कार्य प्रारंभ नहीं हो पाए है। उनको शीघ्र प्रारंभ कर पूर्ण करें। 27 ग्राम सरोवर का कार्य मई माह तक पूर्ण करने के निर्देष दिए। दमोह एवं छतरपुर के कस्तूरबा गांधी छात्रावास का निर्माण कार्य यथाषीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने अजीविका मिषन के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की।
लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि जो संभाग में जो 20 सड़कों का निर्माण प्रारंभ होना है। उनकी समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि जो 18 सड़कों के कार्य 30 मार्च तक प्रारंभ करें। टूटी-फूटी सड़कों का कार्य शीघ्र प्रारंभ करें। बेतवा एवं जामनी नदी पर रैलिंग लगाकर उसमें रेडियम लगाएं। साथ ही ओरछा के सभी पुराने स्मारकों की साफ-सफाई कर दर्षनीय बनाया जाए।
उन्होंने ओरछा के समस्त कार्य मार्च माह में आयोजित नमस्ते ओरछा महोत्सव के पूर्व पूर्ण करा लिए जाएं।
श्री शर्मा ने पीआईयू की समीक्षा करते हुए निर्देषित किया कि संभाग में जो कार्य चल रहे है, उनको शीघ्र पूर्ण करें। साथ ही 9 फरवरी को मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा लोकार्पित भवनों को संबंधित विभागों को सौंपकर कार्य प्रारंभ कराया जाए। ब्रिज पीडब्ल्यूडी की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देषित किया कि संभाग में एनबीडी से स्वीकृत 44 ब्रिजां का कार्य संभाग के लिए एक नई उपलब्धि है। इन कार्यों को पूरी गुणवता के साथ पूर्ण किया जाए