Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नमस्ते औरछा महोत्सव के पूर्व समस्त निर्माण कार्य पूर्ण करें :कमिष्नर आनंद शर्मा

नमस्ते औरछा महोत्सव के पूर्व समस्त निर्माण कार्य पूर्ण करें :कमिष्नर आनंद शर्मा
सागर । कमिष्नर आनंद कुमार शर्मा ने .प्र.सड़क प्राधिकरण विकास निगम, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक निर्माण विभाग, पीआईयू एवं ब्रिज लोक निर्माण विभाग के कार्यां की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देष दिए कि आगामी मार्च माह में आयोजित नमस्ते औरछा महोत्सव के पूर्व समस्त निर्माण कार्य पूर्ण कर आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करें। उन्होंने निर्देषित किया कि संभाग के समस्त विभाग अपने-अपने विभागों के नाम के बोर्डां के नीचे एवं सड़क, ब्रिज किनारे लगे बोर्डों पर भी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ स्लोगन अंकित किया जाए। इस अवसर पर उक्त विभागों के संभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक में कमिष्नर श्री शर्मा ने सड़क प्राधिकरण विकास विभाग के समीक्षा करते हुए सागर, रहली एवं जबलपुर रोड़ के दोनों साईटों को मजबूत करें एवं उसमें जहां भी मरम्मत की आवष्यकता हो तत्काल करें क्योंकि उक्त रोड सागर जबलपुर के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने दमोह पन्ना रोड, गैसाबाद सिमरिया रोड, राहतगढ़, खुरई रोड की मरम्मत करने के निर्देष दिए। साथ ही सागर रहली रोड के नवीनीकरण हेतु एस्टीमेट तैयार करने के निर्देष दिए। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा की समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि विभाग द्वारा संभाग में जो 31 सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। उनका कार्य गुणवत्ता पूर्ण एवं पारदर्षी हो। साथ ही समय सीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने निर्देषित किया कि विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सरोवर के जो कार्य प्रारंभ नहीं हो पाए है। उनको शीघ्र प्रारंभ कर पूर्ण करें। 27 ग्राम सरोवर का कार्य मई माह तक पूर्ण करने के निर्देष दिए। दमोह एवं छतरपुर के कस्तूरबा गांधी छात्रावास का निर्माण कार्य यथाषीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने अजीविका मिषन के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की।
लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि जो संभाग में जो 20 सड़कों का निर्माण प्रारंभ होना है। उनकी समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि जो 18 सड़कों के कार्य  30 मार्च तक प्रारंभ करें। टूटी-फूटी सड़कों का कार्य शीघ्र प्रारंभ करें। बेतवा एवं जामनी नदी पर रैलिंग लगाकर उसमें रेडियम लगाएं। साथ ही ओरछा के सभी पुराने स्मारकों की साफ-सफाई कर दर्षनीय बनाया जाए। 
उन्होंने ओरछा के समस्त कार्य मार्च माह में आयोजित नमस्ते ओरछा महोत्सव के पूर्व पूर्ण करा लिए जाएं।
श्री शर्मा ने पीआईयू की समीक्षा करते हुए निर्देषित किया कि संभाग में जो कार्य चल रहे है, उनको शीघ्र पूर्ण करें। साथ ही 9 फरवरी को मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा लोकार्पित भवनों को संबंधित विभागों को सौंपकर कार्य प्रारंभ कराया जाए। ब्रिज पीडब्ल्यूडी की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देषित किया कि संभाग में एनबीडी से स्वीकृत 44 ब्रिजां का कार्य संभाग के लिए एक नई उपलब्धि है। इन कार्यों को पूरी गुणवता के साथ पूर्ण किया जाए
Share:

नगर निगम ने बढाया किराया, व्यापारी उतरे विरोध में ,बंद रहेंगी दुकाने 18 फरवरी को

नगर निगम ने बढाया किराया, व्यापारी उतरे विरोध में ,बंद रहेंगी दुकाने 18 फरवरी को
सागर।सागर शहर में नगरनिगम द्वारा दुकानों का किराया बढाया है । इससे दुकानदारों में नाराजगी बनी है। आज सागर व्यापारी संघ के अध्यक्ष  भीष्म राजपूत ,सुरेश पिंजवानी,सुशील साहू और गुड्डा काजी ने मीडिया को बताया कि  निगम  के दुकानदारों के किराये में कई गुना वृद्धि किये जाने के बाद व्यापारी लगातार पूर्ववत किरायाप्रति 3 वर्षों में 10 प्रतिशत किराया  वृद्धि  की मांग निगम प्रशासन
एवं जन प्रतिनिधियों से करते रहे है। परन्तु दो वर्ष से लगातार आश्वासन मिलने के बावजूद निगम द्वारा वड़ी हुई राशि के नोटिस देकर एवं कुर्की की धमकी देकर व्यापारियों को डराया धमकाया जा रहा है।जिसके खिलाफ सभी मार्किटों के व्यापारियों ने इकत्रित होकर किराया राशि वृद्धि वापिस लिये जाने की मांग को लेकर दिनांक 18 फरवरी दिन मंगलवार को अपना कारोबार दुकाने बंद रखने का निर्णय लिया
है ।सभी दुकानदार मंगलवार दोप. 12 बजे तक नया बाजार में एकत्रित होंगे जहाँ से व्यापारी मौन जुलुस के रूप में नगर निगम प्रशासक एवं संभागायुक्त  को कचहरी पर उनके कार्यालय पर पहुचैकर ज्ञापन देंगे।
ज्ञापन में किराया वृद्धि तुरंत वापिस लेकर व्यापारियों से किराया जमा कराने एवं अनुबंधा करानेकी मांग की जायेगी सागर नगर निगम के विभिन्न मार्केटों में लगभग 23 सौ दुकानदार किरायेदार हैंजिसमें नया बाजार, बक्सी खाना मार्केट, नगर निगम मार्केट, दपरा मोर्केट कटरा, साबूलाल मर्केट,भीतर बाजार, नाचनदास मार्केट, राहतगढ़ बस स्टैंड, खुरई बस स्टेन्ड मार्केट, तालाब बस स्टैन्ड ,स्टेडियम मार्केट सहित कई जगहों पर दुकाने है । नगर निगम बड़े शहनों इन्दौर, भोपाल, जबलपुर,ग्वालियर की तर्ज पर उसी आधार परसागर में किराया वृद्धि की गई है ।सागर सी.क्षोणी की सिटी है बड़ेशहरों के जैसा व्यवसाय नहीं है जिस कारण व्यापारी बड़ा किराया जमा करने में असमर्थ है।

Share:

मकरोनिया नगरपालिका क्षेत्र में अवैध नल कनेक्शन कटेंगे, ढाई हजार से अधिक है ऐसे कनेक्शन

मकरोनिया नगरपालिका क्षेत्र में अवैध नल कनेक्शन कटेंगे, ढाई हजार से अधिक है ऐसे कनेक्शन
सागर। सागर के उपनगर मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र में 4963 नल कनेक्सन हैं तथा लगभग 2500 अवैध नल कनेक्सन हैं उनको सम्बंधित व्यक्ति शीघ्र बैध कराएँ अन्यथा ऐसे कनेक्सनों को नगर निगम द्वारा विच्छेद कर दिया जाएगा|
यह निर्देश नगर निगम आयुक्त  आर पी अहिरवार ने नगर निगम के जल प्रदाय विभाग राजस्व और बाज़ार विभाग के वसूली कार्य की समीक्षा करते हुए दिए| बैठक में मुख्य रूप से मकरोनिया नगर पालिका सी एम् ओ श्री भुल्लर सिंह भी मौजूद थे|
बैठक में आयुक्त श्री अहिरवार ने मकरोनिया क्षेत्र जिसमे नगर निगम द्वारा पेयजल की सप्लाई की जाती है उसके जल कर की वसूली के सम्बन्ध में निर्देश दिए कि नगर निगम के दो आर आई स्तर के कर्मचारी वसूली का कार्य करायेंगे जिनकी मदद हेतु मकरोनिया नगर पालिका के लगभग 5–6 कर्मचारियों की टीम उनके साथ सीएम्ओ उपलब्ध कराये इस सम्बन्ध में मकरोनिया सी एम् ओ ने आश्वस्त किया कि वह कर्मचारी देने के लिए तैयार है साथ ही मकरोनिया क्षेत्र का नल कनेक्शन का बिल मकरोनिया में ही जमा करने हेतु न.पा. कार्यालय में एकल खिड़की हेतु स्थान देंगे जिसमे दो नगर निगम के  कर्मचारी वहां बैठकर बिल जमा कर्रेंगे इसके आलावा अवैध कनेक्शनों के विच्छेद हेतु नगर निगम कर्मचारियों के साथ नगर पालिका के भी कर्मचारी साथ रहेंगे| बल्क कनेक्शन से मकरोनिया नगर पालिका को पानी देने और इसके जल कर की वसूली नगर पालिका से ही करवाने और एक निर्धारित राशि जो तय हो उसे नगर पालिका नगर निगम में जमा करे इस विषय पर आयुक्त एवं नं.पा, सी.एम्.ओ. ने माननीय प्रशासक  से शीघ्र चर्चा करने पर सहमति व्यक्त की| इसी प्रकार निगमायुक्त ने पाइप लाइनों के लीकेजों के मरम्मत कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश देते हुए कहा कि लीकेज सुधार कार्य में जो  भी सामग्री की कमी महसूस हो उसे तुरंत पूरा करें तांकि सुधार कार्य में कोई दिक्कत न आये|
राजस्व विभाग के वसूली कार्य की समीक्षा करते हुए निगमायुक्त ने निर्देश दिए की समस्त कर संग्राहक प्रति दिन अपने सम्बंधित वार्ड की वसूली की जानकारी से अवगत करायेगें| उन्होंने कम वसूली लाने वाले कर संग्राहकों को वसूली बढाने के सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जो कर संग्राहक इस कार्य में लापरवाही वरत्ते हुए पाए जाएगा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी साथ ही प्रत्येक शनिवार को राजस्व विभाग के वसूली कार्य की समीक्षा भी की जायेगी| बैठक के दौरान उन्होंने अच्छी वसूली करने वाले कर संग्राहकों की प्रशंसा भी की|
बाज़ार बिभाग की भी वसूली कार्य की बी उन्होंने समीक्षा करते हुए बड़े बड़े बकायदारों की सूची बनाकर समक्ष में प्रस्तुत करने को कहा|  
बैठक में मुख्य रूप से कार्यपालन यंत्री श्री विजय दुबे, उपायुक्त श्री प्रणय कमल खरे, ॐ त्रयम्बकेश्वर मिश्रा, प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्री राजकुमार बिल्थरिया, स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश सिंह, राजस्व अधिकारी श्री ब्रिजेश तिवारी के साथ ही अन्य सम्बंधित कर्मचारी उपस्थित थे|
Share:

हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास ,देवरी कोर्ट का फैसला


हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास ,देवरी कोर्ट का फैसला
सागर। माननीय अपर सत्र न्यायाधीष श्री रधुवीर प्रसाद पटेल, देवरी जिला सागर ने हत्या करने वाले आरोपी बब्लू पिता देवीसिंह आदिवासी उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम अर्जुन्दा हाल पापरा मोजा थाना महाराजपुर जिला सागर को धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास और 1000 रू के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में म. प्र. शासन की ओर से पैरवी कपिल पाण्डे सहा. जिला लोक अभियोजन अधिकारी, देवरी  द्वारा की गयी।
Nअभियोजन के सहा. मीडिया प्रभारी/एडीपीओ अमित जैन ने बताया कि दिनांक 16.02.2016 को सुवह 10ः00 बजे गुलाब साहू ने कल्लू को बताया कि परम आदिवासी अपने टपरे पर ग्राम पपरा हार में मरा पड़ा है। कल्लू एवं गुलाब साहू घटना स्थल पर गये, जहां उन्होने देखा कि परम आदिवासी अपने टपरे पर मरा हुआ पडा था। मृतक परम की गर्दन में बाई तरफ कान के नीचे एक गहरा घाव था। उक्त घटना की जानकारी कल्लू ने थाना महाराजपुर में दी थी। जहां देहाती मर्ग इंटीमेषन लेख किया गया था। मर्ग जांच उपरांत थाना महराजपुर में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।  अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। विचारण के दौरान अभियोजन ने अपना मामला युक्तियुक्त संदेह से परे प्रमाणित किया जिसके आधार पर माननीय अपर सत्र न्यायाधीष श्री रधुवीर प्रसाद पटेल, देवरी जिला सागर की अदालत ने अभियुक्त बब्लू आदिवासी को धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास और 1000 रू के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

 



Share:

वो आपकी चाय में छुपी चाह.....अलविदा राजूभाई गर्ग @प्रवीण पांडे

वो आपकी चाय में छुपी चाह.....अलविदा राजूभाई गर्ग

@प्रवीण पांडे
राजू भाई गर्ग तीन बत्ती पर खड़े हों और मित्र मंडली (पत्रकार) चाय की चुस्कियां न लें, ऐसा कभी नहीं हुआ। जब भी एकत्र हुए (अधिकांश रोज़ शाम को) राजू भाई खुद ही मोहन या  राकेश (चाय वाले) को आवाज देते और चाय हाजिर हो जाती। यहां तक कि जिस किसी मित्र की इच्छा होती वह चाय का आर्डर खुद कर देता लेकिन यह अंडरस्टुड रहता कि बाद में चाय का पेमेंट राजू भाई ही करेंगे। दरअसल राजू भाई पर मित्र यह अधिकार समझते थे कि वह बड़े भाई समान है और उन पर हमारा भी कुछ हक है। राजू भाई ने भी मित्रों को यह अधिकार दे रखा था। कुछ लोगों को यह बात हल्की लग सकती है, पर इस चाय के पीछे छुपी चाह का एहसास केवल मित्र ही कर सकते हैं। उनकी चाय और चाह दोनों से अब हम सभी वंचित हो गए। वास्तव में चाय तो बहाना था मित्रों के बीच मेल मिलाप, गपशप और आपसी सुख-दुख के अलावा शहर हित की चर्चा ही मुख्य उद्देश्य होता था। अब जब भी चाय के दौर चलेंगे राजू भाई आपकी चाह बहुत याद आएगी। राजू भाई एक रफ टफ किस्म के इंसान थे। जिंदगी का हर तरह से आनंद लेने में यकीन रखते थे। 
एक साधारण चाट व्यवसाई के यहां जन्मे राजू भाई के जीवन में संघर्ष भी बहुत रहा। सुबह 5:00 बजे उठकर अपने व्यवसाय की सारी तैयारियां 9:00 बजे तक कंप्लीट करके दिन भर के लिए दूसरे कामों के लिए फुर्सत हो जाते थे। अमर टॉकीज के सामने सजा धजा चाट का ठेला सबसे पहले उन्हीं ने शुरू किया था। उनके हाथ से  बनी शुद्ध घी की चाप जिन लोगों ने खाई है वे आज भी उसका स्वाद बता सकते हैं। बहुत कम लोग जानते होंगे कि विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति में खूब सक्रिय रहने वाले राजू भाई को हमेशा यह मलाल रहा कि वे विश्वविद्यालय के विद्यार्थी कभी नहीं रहे। डॉ हरिसिंह गौर के प्रति उनकी अटूट श्रद्धा थी। डॉ गौर जयंती अथवा पुण्यतिथि के कार्यक्रम की चिंता उसी तरह करते थे जिस तरह कोई अपने घर के कार्यक्रम के लिए चिंतित होता है। छात्र राजनीति के साथ ही वे कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय रहे। उन्होंने कोई पद नहीं लिया पर वह स्व. विट्ठल भाई पटेल के साथ जुड़ गए। स्व. पटेल द्वारा चलाए गए जन जागरण सफाई अभियान में राजू भाई गर्ग की महती भूमिका रही। बाद में विट्ठल भाई से उनके मतभेद हो गए तो दोबारा उनकी चौखट पर नहीं गए। यहां तक कि स्पूतनिक अखबार में छपे उनके बयान को लेकर विट्ठलभाई ने उनके ऊपर मानहानि का केस कर दिया था। तब भी उन्होंने माफी नहीं मांगी और अंत तक केस लड़ते रहे। स्व श्री माधवराव सिंधिया ने जब विकास कांग्रेस बनाई तो सिंधिया के सागर दौरे के समय राजू भाई ने तीन बत्ती पर उनका भव्य स्वागत किया था। बाद में गोविंद राजपूत ने उन्हें पद की पेशकश की थी लेकिन उन्होंने अस्वीकार कर दिया था। पूर्व सांसद आनंद अहिरवार के चुनाव में राजू भाई ने किस तरह मदद की थी वह आज भी आनंद भाई बताते हैं। कांग्रेस से मन भर गया तो कुछ साल पहले तत्कालीन मंत्री भूपेंद्र सिंह की पहल पर उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली थी। पर वे भाजपा में सक्रिय कभी नहीं रहे। राजनीति से मोहभंग हुआ तो नेताओं के जन्मदिन पर लगने वाले पोस्टरों से इतने चिड़ गए कि एक कुत्ते का जन्मदिन मनाने का पोस्टर लगवा दिया। आस्था संस्था बनाई और उसके बैनर तले डॉक्टर जी.एस. चौबे के साथ मिलकर स्वास्थ्य शिविर लगवाए। इन शिविरों में मरीजों की सेवा में  ऐसे लग जाते थे कि कोई घर का बीमार हो गया हो। नवरात्रि आती तो एकता काली कमेटी के सदस्यों के साथ मां की सेवा में जुट कर बाकी सब भूल जाते। उन्होंने बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा भी चलाया। 1984-85 में जब सागर में सूखा पड़ा तो लाखा बंजारा झील का बड़ा भाग सूख गया था। झील की दुर्दशा पर सरकार और लोगों का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए राजू भाई ने सूखे तालाब में क्रिकेट मैच और राई नृत्य जैसे आयोजन करवा कर अपनी अलग सोच और सामाजिक सरोकार के प्रति जबरदस्त प्रतिबद्धता जाहिर की थी। वे शौकीन भी बहुत थे। आशिक मिजाजी के बारे में मित्र अच्छी तरह जानते हैं। यार बाजी में उनकी होली पार्टी तो मशहूर थी ही। 

 उनकी स्मृति को नमन।
 विनम्र श्रद्धांजलि
 प्रवीण पाण्डेय की फेसबुक वाल से
Share:

भौतिक शास्त्र विभाग द्वारा छह दिवसीय इंस्ट्रूमेंटेशन ट्रेनिंग विषय पर कार्यशाला का आयोजन

भौतिक शास्त्र विभाग द्वारा छह दिवसीय इंस्ट्रूमेंटेशन ट्रेनिंग विषय पर कार्यशाला का आयोजन 

सागर। शासकीय स्‍वशासी कन्या स्‍नातकोत्‍तर उत्कृष्टता महाविद्यालय सागर मध्य प्रदेश में भौतिक शास्त्र विभाग द्वारा छह दिवसीय इंस्ट्रूमेंटेशन ट्रेनिंग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि डॉ. एस. के. विजय, डॉ. राजा चौहान, विशेष अतिथि के रूप में डॉ नीरज दुबे एवं अर्चना वर्मा, अध्यक्ष के रूप में संरक्षक/अध्यक्ष डॉ. इला तिवारी प्राचार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय सागर, समन्वयक डॉ दीपा खटीक विभागाध्यक्ष भौतिक शास्त्र विभाग एवं कालेज में पदस्थ सभी प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक एवं अतिथि विद्वान सम्मिलित हुए। इसके बाद उद्बोधन सत्र में विशिष्ट अतिथि डॉ अर्चना वर्मा के द्वारा इस कार्यशाला के आयोजन की सराहना की गई तथा यह भी बताया गया कि उपकरणों को खरीदकर अलमारी में बंद करके रखने से अच्छा छात्राओं को उपकरण की जानकारी देने तथा सभी विषय के लिए कार्यशाला आयोजन करने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि डॉ नीरज दुबे प्राध्यापक शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर के द्वारा भौतिक शास्त्र के उपकरण की जानकारी तथा छात्राओं को भौतिक विषय के बारे में रुचि जागृत करने को कहा। अध्यक्षीय उद्बोधन में संरक्षक डॉ. तिवारी प्राचार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय सागर द्वारा यह बताया गया कि कार्यशाला का आयोजन छात्राओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। विभागाध्यक्ष एवं कार्यशाला समन्वयक डॉ. दीपा खटीक को कार्यशाला आयोजन का मूर्त रूप देने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी। इस कार्यशाला की समन्वयक डॉ दीपा खटीक के द्वारा भौतिक शास्त्र के बारे में बताया कि छात्रा छात्राओं की रूचि पर निर्भर करता है कि कौन सा विषय कठिन है कौन सा सरल इसी रुचि को जागृत एवं विकसित करने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है ।
इसके बाद तकनीकी सत्र में मुख्य अतिथि मैं डॉ. एस. के. विजय पूर्व डायरेक्टर रूसा के द्वारा इंस्ट्रूमेंटेशन ट्रेनिंग पर व्याख्यान दिया गया जिसमें छात्राओं को टाइप्स ऑफ मेजरमेंट तथा मेजरमेंट सिस्टम आदि टॉपिक पर व्याख्यान दिया जिसमें बच्चों को छोटी सी छोटी बातों की जानकारी दी गई तथा छात्राओं के मन से बहुत से भौतिक विषय का डर दूर किया। इसी व्याख्यान के दौरान उन्होंने अपने छात्र जीवन के बारे में बताया और यह भी बताया कि भौतिक विषय को आसानी से समझा जा सकता है और दैनिक जीवन में इसका उपयोग करने की बात कही। डॉ. राजा चौहान बकतरा महाविद्यालय सीहोर के द्वारा लेजर विषय के बारे में जानकारी दी गई जिसमें उन्होंने लेजर के उपकरण के बारे में कार्य विधि तथा उपयोग चिकित्सा दैनिक जीवन में उपयोग के बारे में बताया। छात्राओं अलग-अलग थीमों पर पोस्टर एवं मॉडल का निर्माण किया चूंकि कार्यशाला का आयोजन संभागीय महाविद्यालयों में पहली बार हुआ है इसलिए छात्राओं ने अत्‍यंत उमंग एवं जोश से इसमें सहभागिता रही। संचालन विभागीय सदस्य महेंद्र कुमार पाठक द्वारा किया गया इसके बाद परमेश्वर दयाल लोधी के द्वारा सभी उपस्थित प्राध्यापक सहायक प्राध्‍यापक विशिष्ट अतिथि मुख्य अतिथि एवं छात्राओं का आभार व्यक्त किया तथा शुभांजलि रैकवार के द्वारा छात्राओं को मार्गदर्शन दिया गया।
Share:

नई कलेक्ट्रेट भवन से दी 43 लोकसेवकों को सेवानिवृत्ति पर विदाई,पीपीओ के साथ

नई कलेक्ट्रेट भवन से दी 43 लोकसेवकों को सेवानिवृत्ति पर विदाई,पीपीओ के साथ
सागर । सागर जिले में जिले स्तर पर सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के विदाई सम्मान समारोह का आयोजन कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के द्वारा की गई अनूठी शुरुआत के साथ नये कलेक्ट्रेट भवन के सभाकक्ष में किया गया। विदाई सम्मान समारोह में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल ने 43 सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारियों को पीपीओ के साथ शॉल, श्रीफल और पुष्प हार से सम्मानित किया गया।
ये हुए सेवानिवृत्त
सेवानिवृत्त लोकसेवकों में बीईओ बण्डा श्रघुवीर सिंह लोधी, बीईओ केसली श्री उमाशंकर दुबे, इंदिरा गांधी इंजी सागर श्री जाहर सिंह ठाकुर, गर्वमेंट पीजी कॉलेज गर्ल्स सागर श्री अखिलेश कुमार पटेरिया, लोक निर्माण विभाग सेतु विभाग सागर श्री राजू पटैल, प्राशाउमा विद्या कर्रापुर श्री प्रमोद कुमार द्विवेदी, प्राशाउमा सानौधा श्री राजेन्द्र सिंह ठाकुर, कार्यालय भू-जल विद यूनिट-03 सागर श्री रमेश कुमार चौरसिया, श्री बलराम प्रसाद दीक्षित आयुक्त आदिवासी विकास सागर, श्रीमति कुसुमलता चौबे प्राशाउमा ढाना सागर, श्री अशोक कुमार पटेल उप संचालक पशु चिकित्सा, श्री रमेश कुमार अहिरवार बी ईओ खुरइ,र् श्रीमति प्रभा चौहान बीईओ सागर, श्रीमति रंजना चौबे बीईओ सागर, श्रीमति जयश्री पुरोहित बीईओ सागर, श्री रमेश कुमार गोस्वामी प्राशाउमा बीना, श्री मुन्ना लाल जोगी उप संचालक पशु चिकित्सा, श्री मूरत सिंह ठाकुर बी . ई . ओ . राहतगढ़, श्री दामोदर प्रसाद चौरसिया बी . ई . ओ दृ रहली, श्री गोकुल प्रसाद साहू बी . ई . ओ . राहतगढ़, श्री निर्भय सिंह राजपूत डिग्री कॉलेज देवरी, श्री रमेश प्रसाद पटेल प्रा . शा . उ . मा बिल्हरा, श्री लक्ष्मीनारायण सोनी जिला आयुष सागर, श्री मदनलाल सोनी किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, श्री जानकी प्रसाद चौधरी बी . ई . ओ दृ जैसीनगर, श्री हीरालाल नीखर सभा परियोजना यंत्री लो . नि . वि पीआईयू सागर, श्री सुनील तिवारी सी एम एण्ड एच ओ, श्री सुनील कुमार जैन प्रा . शा . उ . मा गौरनगर, श्री रामलाल अहिरवार एस . पी दृ सागर, श्री मिथिलेश कुमार शर्मा बी . ई . ओ , रहली, श्री बलराम प्रसाद राय पी . जी कॉलेज राहतगढ़, श्रीमति भगवती विश्वकर्मा बी . ई . ओ दृ सागर, श्री रामसहाय रजक बी . ई . ओ दृ सागर, श्रीमति सुनीति श्रीवास्तव बी . ई . ओ . राहतगढ़, श्रीमति रेखा तिवारी बी . ई . ओ दृ सागर, श्री रमेश सिंह गौड़ एस . पी दृ सागर, श्री मुन्ना लाल जैन बी . ई . ओ . राहतगढ़, श्री नर्मदा प्रसाद सोनकर जे . डी . शिक्षा सागर, स्व श्री डालचंद जाटव एस . पी . पी . टी . एस सागर, ़ श्रीमति शारदा बाई यादव बी . ई . ओ दृ बंडा, श्री काशीराम अहिरवार बी . ई . ओ दृ सागर, श्री रघुनंदन लोधी बी . ई . ओ सागर, श्री कैलाश प्रसाद सोनीबी . ई . ओ . खुरई शामिल है।
Share:

दोष सिद्धअपराधियों के लिए जा रहे हैं शत प्रतिशत फिंगरप्रिंट एवं निर्णय स्लिप

 दोष सिद्धअपराधियों के लिए जा रहे हैं शत प्रतिशत फिंगरप्रिंट एवं निर्णय स्लिप
सागर। वर्ष 2020 की प्रथम समीक्षा बैठक का आयोजन सागर पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी की उपस्थिति में किया गया।
सहा. मीडिया प्रभारी /एडीपीओ अमित  जैन ने बताया कि  पुलिस कंट्रोल रूम  सागर में  जिला सागर के मुख्यालय एवं तहसील के न्यायालय में  कार्यरत कोर्ट मुहर्रिर की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला सागर पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी, रक्षित निरीक्षक  सुनील दीक्षित  ,एडीपीओ अमित कुमार जैन, प्र.आर. निज़ाम खान, आर. आशिफ खान, सहा. ग्रेड 3 हेमन्त त्रिपाठी उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में  माह नवंबर, दिसम्बर - 2019 एवं जनवरी -2020  की निर्णय स्लिप एवं फिंगर प्रिंट की समीक्षा की गई। जिसमें क्रमशः माह नवंबर, दिसम्बर एवं जनवरी में हुए प्रकरणों के  निर्णय की संख्या 1115, 1062, 930 है। जिसमे निर्णय स्लिप 1115, 1062, 930 ली गई। इसी प्रकार फिंगर प्रिंट तीनों माह के क्रमशः 95, 87, 104 लिए गए। जो कि परिणाम शत प्रतिशत रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्र.आर. राजेश खरे सागर, आर. रत्नेश (गढ़ाकोटा), आर.रंजीत (रहली) को अच्छे कार्य के लिए प्रशंसा पत्र दिया गया। इसके साथ साथ  निर्णय स्लिप लेने वाले  प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले  कोर्ट मोहर्रिर को पुरस्कार स्वरूप   ₹500, ₹300, ₹200 और सभी कोर्ट मोहर्रिर को प्रशंसा पत्र प्रदान किए जाने की घोषणा की गई। समीक्षा बैठक में साक्षी सहायता केंद्र के बारे में चर्चा हुई। 
Share:

Archive