Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डॉग बाईट्स यानी कुत्तों द्वारा बच्चों आदिको शारीरिक क्षति पहुचाने जैसी घटनाओं को लेकर मानव अधिकार आयोग कोर्ट की शरण मे

डॉग बाईट्स यानी कुत्तों द्वारा बच्चों आदिको शारीरिक क्षति पहुचाने जैसी घटनाओं को लेकर मानव अधिकार आयोग कोर्ट की शरण मे #मध्यप्रदेश मांनव अधिकार आयोग के अध्यक्ष ने बताया अधिकारों के लिए बजट आड़े नही आना चाहिए# जेल/पुलिस हिरासत  में स्वास्थ्य और सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की सागर । मध्यप्रदेश में  डॉग बाईट्स यानि कुत्तों द्वारा बच्चों आदि  को नोचने जैसी घटनाओं डॉग बाईट को लेकर मॉनव अधिकार आयोग सख्त दिख रहा है । इन  घटनाओ...
Share:

ग़ज़लकार डॉ. वर्षा सिंह के छठवें ग़ज़ल संग्रह"ग़ज़ल जब बात करती है" लोकार्पित

ग़ज़लकार डॉ. वर्षा सिंह के छठवें ग़ज़ल संग्रह"ग़ज़ल जब बात करती है" लोकार्पितसागर। सुप्रसिद्ध कवयित्री व ग़ज़लकार डॉ. वर्षा सिंह के छठवें ग़ज़ल संग्रह "ग़ज़ल जब बात करती है" का विमोचन समारोह रविवार को आदर्श संगीत महाविद्यालय में संपन्न हुआ।श्यामलम् द्वारा आयोजित इस गरिमामय आयोजन में मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि निर्मल चंद निर्मल ने कहा कि वर्षा सिंह हिंदी की श्रेष्ठ ग़ज़लकार तो हैं ही, साथ ही उन्होंने सागर के कवि लेखकों को अपनी कलम से उजागर किया है। सागर...
Share:

ग़ज़लकार डॉ. वर्षा सिंह के छठवें ग़ज़ल संग्रह "ग़ज़ल जब बोलती है" का विमोचन

 ग़ज़लकार डॉ. वर्षा सिंह के छठवें ग़ज़ल संग्रह "ग़ज़ल जब बोलती है" का विमोचनसागर। सुप्रसिद्ध कवयित्री व ग़ज़लकार डॉ. वर्षा सिंह के छठवें ग़ज़ल संग्रह "ग़ज़ल जब बोलती है" का विमोचन समारोह रविवार को आदर्श संगीत महाविद्यालय में संपन्न हुआ।श्यामलम् द्वारा आयोजित इस गरिमामय आयोजन में मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि निर्मल चंद निर्मल ने कहा कि वर्षा सिंह हिंदी की श्रेष्ठ ग़ज़लकार तो हैं ही, साथ ही उन्होंने सागर के कवि लेखकों को अपनी कलम से उजागर किया है। सागर...
Share:

पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे "आत्मा" गवर्निग बोर्ड में डायरेक्टर नियुक्त

पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे "आत्मा" गवर्निग बोर्ड में डायरेक्टर नियुक्तसागर। मध्यप्रदेश सरकार के किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय द्वारा नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे को एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट एजेंसी "आत्मा" में गवर्निग बोर्ड का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति प्रदेश के सीएम कमलनाथ जी के निर्देश पर कृषि मंत्री श्री सचिन यादव ने की है। नेता त्रिलोकी कटारे की...
Share:

कांग्रेसी एक दूसरे को निपटाने में लगे है और प्रदेश की जनता निपट रही है, गोपाल भार्गव बने रहेंगे नेता प्रतिपक्ष:पूर्व सीएम शिवराज सिंह

 कांग्रेसी एक दूसरे को निपटाने में लगे है और प्रदेश की जनता निपट रही है, गोपाल भार्गव बने रहेंगे नेता प्रतिपक्ष:पूर्व सीएम शिवराज सिंहसागर । एमपी में ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम कमलनाथ के बीच आपसी तनाव की खबरों पर पूर्व सीएम शिवराज चौहान का कहना है कि सब एक दूसरे को निपटाने में लगे है और जनता का नुकसान हो रहा है । पूरे प्रदेश का कबाड़ा हो रहा है।  इसमे जनता निपट रही है । सिंधिया के भाजपा में आने की अटकलों पर कहा कि में काल्पनिक बातों पर...
Share:

सिंधिया समर्थक मंत्री प्रधुम्न सिंह ने कहा कि यदि कोई वचनपत्र रह गया तो जनता के हितों के लिए लड़ना पड़ेगा....... सिंधिया के बयान का समर्थन किया तोमर ने

सिंधिया समर्थक मंत्री प्रधुम्न सिंह ने कहा कि यदि कोई वचनपत्र रह गया तो जनता के हितों के लिए लड़ना पड़ेगा.......सिंधिया के बयान का समर्थन किया तोमर नेसागर। पूर्व केंद्रीय मन्त्री जयोतिरादित्य सिंधिया के उस बयान में कि  वचनपत्र पूरा नही हुआ तो सड़को पर उतरेंगे। इसके समर्थन में कमलनाथ सरकार के मन्त्री और सिंधिया समर्थक प्रधुम्न सिंह तोमर भी दिखे। खाद्य मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने मीडिया से इस सवाल पर कहा कि जिस कार्यक्रम में श्री सिंधिया ने...
Share:

Idea

कुत्तों द्वारा बच्चों शारीरिक क्षति पहुचाने जैसी घटनाओं को लेकर मानव अधिकार आयोग सख्त,हाईकोर्ट में दायर की रिट पिटीशन#मध्यप्रदेश मांनव अधिकार आयोग के अध्यक्ष ने बताया # जेल में स्वास्थ्य और सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की सागर । मध्यप्रदेश में  कुत्तों द्वारा बच्चों आदि  को नोचने जैसी घटनाओं डॉग बाईट को लेकर मॉनव अधिकार आयोग सख्त दिख रहा है । ईंन घटनाओ में क्षतिपूर्ति राशी और सुरक्षा को लेकर। ऐसे मामले को लेकर आयोग ने हाईकोर्ट की शरण ली है।आयोग के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन और सदस्य सरबजीत सिंह,रिटायर्ड आईपीएस ने आज मीडिया...
Share:

फिर उसी गांव में पांच साल बाद घँटी बजाना ब्रजेश राजपूत/सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट

फिर उसी गांव में पांच साल बाद घँटी बजाना ब्रजेश राजपूत/सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट ये हमारे चैनल के कार्यक्रम घंटी बजाओ का ही मजा है कि हम ना केवल खबर दिखाते हैं बल्कि उस खबर का पीछा करते हुये उसके असर पर भी नजर रखते हैं। यूं तो घंटी बजाओ मुहावरा नहीं जुमला ही है। मुगल काल के शासक जहांगीर के काल में न्याय के लिये घंटा बजाने की कहानी तो हम सबने सुनी है मगर सरकारी योजनाओं की पोल खोलकर घंटी बजाते हुये केंद और राज्य सरकारों की नींद खोलने...
Share:

www.Teenbattinews.com