Editor: Vinod Arya | 94244 37885

फिर उसी गांव में पांच साल बाद घँटी बजाना ब्रजेश राजपूत/सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट

फिर उसी गांव में पांच साल बाद घँटी बजाना 
ब्रजेश राजपूत/सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट 
ये हमारे चैनल के कार्यक्रम घंटी बजाओ का ही मजा है कि हम ना केवल खबर दिखाते हैं बल्कि उस खबर का पीछा करते हुये उसके असर पर भी नजर रखते हैं। यूं तो घंटी बजाओ मुहावरा नहीं जुमला ही है। मुगल काल के शासक जहांगीर के काल में न्याय के लिये घंटा बजाने की कहानी तो हम सबने सुनी है मगर सरकारी योजनाओं की पोल खोलकर घंटी बजाते हुये केंद और राज्य सरकारों की नींद खोलने का ये प्रयास एबीपी न्यूज चैनल का है। 
ये नयी सोच का कार्यक्रम जो तीन साल पहले शुरू हुआ और इसमें अब तक चार करोड लोग एक खास नंबर पर मिस काल कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। इस कार्यक्रम के प्रोडयूसर नृपेन्द्र सिंह याद करते हैं कि हम जनता के नाम पर खर्च किये गये पैसों का पीछा करने वाला ऐसा शो बनाना चाहते थे जो जनता को बताये कि आपके लिये सरकार ने जो लाखों करोडों रूप्ये खर्च किये हैं उसकी सच्चाई क्या है और साथ ही जनता को मंच देकर टीवी में दोतरफा संवाद शुरू करना चाहते थे। कार्यक्रम के दर्शक अपना वीडियो भी डालते हैं जो उनके नाम के साथ दिखाया जाता है। खैर अब घंटी बजाना मुहावरा बन गया है। राष्ट्र निर्माण के लिये रोज करो मतदान के श्लोगन वाले इस कार्यक्रम की लोकप्रियता का आलम ये है कि लोग हमसे तो ठीक अब दूसरे चैनल के रिपोर्टरों से भी कहते हैं कि आप इस घोटाले की घंटी बजाइये। 
इस बार घंटी बजाओ की लंबी भूमिका इसलिये क्योंकि पिछले दिनों एक ऐसा अनुभव  हुआ तो रिपोर्टरों की जिंदगी में कभी कभी ही होता है। खबर जो सामने आयी वो ये थी कि हमारे एमपी में 2014 से पिछले साल तक प्रदेश के पचास हजार से ज्यादा गांवों  में जो नब्बे लाख छप्पन हजार शौचालय बनाये गये हैं। इन शौचालयों की हालत जानने 21 हजार सर्वे करने वालों को जब जमीन पर उतारा गया पता चला कि करीब साढे चार लाख घरों में ये शौचालय हैं ही नहीं। साथ ही साढे पाँच लाख शौचालय ऐसे भी सामने आये जो किसी काम के नहीं थे यानिकी तेजी से लक्ष्य पूरा करने के लिये फाइलों का पेट भर कर आंकडे बाजी कर दी गयी मगर या तो शौचालय जमीन पर हैं ही नहीं या फिर आनन फानन में बस बना दिये गये क्योंकि सरकारी आदेश पूरा करने के लिये बनाने थे। सरकार स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर शौचालय बनाने पर बारह हजार रूप्ये का अनुदान देती है ऐसे में ये कई सौ करोडों का भ्रष्टाचार भी है। 
मजे की बात ये है कि देश को स्वच्छ बनाने और जनता को स्वच्छता का पाठ पढाने के लिये बनायी गयी इस योजना में तैयार शौचालय की हितग्राही के साथ फोटो खींचकर सरकारी साइट पर अपलोड की गयी और इसे जिओ टैगिग भी की गयी ताकि गलती और भ्रष्टाचार की गुंजाइश कम से कम हो। राजनेता और लेखक शशि थरूर अपनी किताब  "अंधकार काल"में बताते हैं कि हमारे पुराने अंग्रेज शासकों को इस बात का बडा गुमान था कि उनके शासन में भ्रष्टाचार की गुंजाइश जरा भी नहीं होती क्योंकि उनका शासन पूरा लिखत पढत में चलता था। सारे आदेश लिख कर दिये जाते और उनका पालन भी लिख कर किया जाता। पर हम भारतीय तो भ्रष्टाचार के नये नये रिकार्ड और नवाचार करने के लिये ही जाने जाते हैं तभी तो मशहूर व्यंगकार शरद जोशी पहले ही लिख गये है हम भ्रष्टन के भ्रष्ट हमार। 
तो घंटी बजाओ शो के लिये जब हम इस योजना की पडताल करने निकले तो सिहोर के साथी नितिन ठाकुर के कहने पर उस जिले के बावडिया नौवावद जा पहंुचे। गांव में गाडी के प्रवेश करते ही कैमरामेन साथी होमेंद्र देशमुख बोल उठे सर ये तो वही गांव है जहां हम कुछ साल पहले आये थे तब भी शायद शौचालय की कहानी ही थी। हमने कहा चलो देखते हैं गांव में पहुंचते ही गांव के युवकों ने पहचान लिया थोडी देर में ही इंटरनेट के डाटा के प्रताप के चलते यू टयूब पर 13 अप्रेल 2015 को एबीपी न्यूज पर चली कहानी मोबाइल पर दिखा दी। पांच साल पहले की गयी कहानी के सारे किरदार सामने ही दिखने लगे थे। बुजुर्ग गांव वालों के चेहरों पर झुर्रियां जरूर बढ गयीं थी मगर खुशमिजाजी और संतोप में ही सुख तलाशने की चमक अब तक बरकरार थी। तब इस गांव में एक भी शौचालय नहीं था और गांव की महिलाओं ने पास के समाजसेवी एमएस मेवाडा की अगुआई में कलेक्टेट तक टैक्टर में भरकर जाकर हमें चाहिये शौचालय के नारे बुलंद किये थे। हमने तब इस गांव में जाकर कहानी कर चैनल के प्राइम टाइम पर दिखायी थी। 
अब इस गांव में अधिकतर घरों में  शौचालय तो दिख रहे थे। गांव की वो सास भी खुश दिखीं जो पांच साल पहले हमारी कहानी में कह रही थीं कि हमारे घर में शोचालय नहीं होने से बहु मायके चली गयी है और अब आने को तैयार नहीं है। घरों में बहुयें तो वापस आ गयीं है उनके बच्चे भी हो गये है। मगर जो ाशौचालय जल्दबाजी में बने थे उनकी हालत खस्ता हो गयी। अधिकतर शौचालयों के दरवाजे टूटे हुये थे और आड के नाम पर प्लास्टिक की बोरी के परदे लटके हुये थे। गांव के लोग अब इन शौचालयों की मरम्मत की मंाग करने लगे तब उनको समझाना पडा कि सरकार ने बारह हजार रूप्ये में जो ये शौचालय बनाये हैं अब उनकी मरम्मत साफ सफाई के लिये फिर सरकार नहीं आयेगी ये जिम्मेदारी तो आपको ही उठानी पडेगी। हां इस गांव में वैसे तीन लोग मिले जिनके घरों में शौचालय के नाम पर पैसे निकाले गये मगर शौचालय मौके पर नहीं मिला। खैर पूरे प्रदेश में हुये इस भारी भ्रष्टाचार की हमने शुक्रवार को घंटी बजायी मगर उस गांव में जाकर ये अच्छा लगा कि गांव के लोग हमें और हमारे चैनल को बहुत  आत्मीयता से इस बात के लिये याद कर रहे थे कि आपने आकर घंटी बजायी तो शौचालय बने। पत्रकारिता के करियर में किसी रिपोर्टर के लिये इससे बढकर संतुष्टि कोई दूसरी नहीं हो सकती। 
ब्रजेश राजपूत,एबीपी न्यूज़,भोपाल
Share:

क्रश सेंड को मिलेगा बढ़ावा,तीन दिवसीय संगोष्ठी आयोजित

क्रश सेंड को मिलेगा बढ़ावा,तीन दिवसीय संगोष्ठी आयोजित

भोपाल। फ्लाई ऐश पर केंद्रित भोपाल में आयोजित तीनदिवसीय संगोष्टि का आज समापन हो गया।  अंतरराष्ट्रीय ग्रीन बिल्डिंग मैटेरियल समिट में आज अंतिम दिन क्रश सेंड [क्रेशर पर पत्थर से बनी रेत] पर गोष्ठी आज भोपाल में मध्यप्रदेश के खनिज मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल  कहा कि भविष्य क्रश सेंड का ही है आने वाले 10 वर्षों में होगा सरकार अब क्रश सेंड को बढ़ावा देगी । समिट में सी एस आई आर डायरेक्टर श्री अविनाश कुमार श्रीवास्तव एम.डी. खनिज निगम महाराष्ट्र मध्यप्रदेश चेंबर्स आफ कामर्स इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष एवं म.प्र.क्रेशर इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र पाल सिंह चावला राजीव गांधी औधोगिक विश्व विद्यालय श्री सुनील कुमार जी मेंबर सेक्रेट्री श्री आर एस कोरी म.प्र.क्रेशर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव श्री आलोक गोस्वामी जी श्री सुधीर पालीवाल ग्रीन ‌एश फाउंडेशन नागपुर ने संबोधित किया के साथ प्रदेश के बिल्डर क्रेशर मालिक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे तीन दिवसीय समिट का आज आखरी दिन था प्रथम दिवस 13 तारीख को फ्लाई ऐश पर के उपयोग को प्रोत्साहित करने पर चर्चा हुई थी जिसमें श्री मलय श्रीवास्तव जी प्रमुख सचिव पी डब्ल्यू डी मध्यप्रदेश शासन ने संबोधित किया एवं उपयोग के शीघ्र दिशा निर्देश जारी किए जायेंगे । यहां उल्लेखनीय है कि देश में फ्लाई ऐश पावर प्लांट ज्यादा बिजली उत्पादन के लगने से बढ़ गयी है उससे प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए फ्लाई ऐश का ज्यादा उपयोग हो । श्री देवेन्द्र पाल सिंह चावला ने फ्लाई ऐश ब्रिक्स शासकीय कार्य में अनिवार्य है परन्तु ए सी ब्लाकस जो रेड केटिगिरी में आतें हैं उन रोक लगाने संबंधी अपील की साथ ही आम जन को भी पर्यावरण संरक्षण हित फ्लाई ऐश ब्रिक्स का उपयोग करने को प्रेरित करने की दिशा में क़दम उठाने की बात की आज क्रश सेंड पर चर्चा करते हुए कहा कि भारत में कई प्रदेशों में नदियों की रेत का उपयोग बंद हो गया है और कई प्रदेशों में सु्प्रीम कोर्ट ने नदियों से रेत निकालने पर रोक लगा दी है वहां क्रश सेंड का उपयोग हो रहा है।
Share:

क्रेशर की रेत दे बनी रेत को मिलेगा बढ़ावा,तीन दिवसीय संगोष्ठी आयोजित

क्रेशर की रेत दे बनी रेत को मिलेगा बढ़ावा,तीन दिवसीय संगोष्ठी आयोजित
भोपाल। फ्लाई ऐश पर केंद्रित भोपाल में आयोजित तीनदिवसीय संगोष्टि का आज समापन हो गया।  अंतरराष्ट्रीय ग्रीन बिल्डिंग मैटेरियल समिट में आज अंतिम दिन क्रश सेंड [क्रेशर पर पत्थर से बनी रेत] पर गोष्ठी आज भोपाल में मध्यप्रदेश के खनिज मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल  कहा कि भविष्य क्रश सेंड का ही है आने वाले 10 वर्षों में होगा सरकार अब क्रश सेंड को बढ़ावा देगी । समिट में सी एस आई आर डायरेक्टर श्री अविनाश कुमार श्रीवास्तव एम.डी. खनिज निगम महाराष्ट्र मध्यप्रदेश चेंबर्स आफ कामर्स इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष एवं म.प्र.क्रेशर इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र पाल सिंह चावला राजीव गांधी औधोगिक विश्व विद्यालय श्री सुनील कुमार जी मेंबर सेक्रेट्री श्री आर एस कोरी म.प्र.क्रेशर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव श्री आलोक गोस्वामी जी श्री सुधीर पालीवाल ग्रीन ‌एश फाउंडेशन नागपुर ने संबोधित किया के साथ प्रदेश के बिल्डर क्रेशर मालिक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे तीन दिवसीय समिट का आज आखरी दिन था प्रथम दिवस 13 तारीख को फ्लाई ऐश पर के उपयोग को प्रोत्साहित करने पर चर्चा हुई थी जिसमें श्री मलय श्रीवास्तव जी प्रमुख सचिव पी डब्ल्यू डी मध्यप्रदेश शासन ने संबोधित किया एवं उपयोग के शीघ्र दिशा निर्देश जारी किए जायेंगे । यहां उल्लेखनीय है कि देश में फ्लाई ऐश पावर प्लांट ज्यादा बिजली उत्पादन के लगने से बढ़ गयी है उससे प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए फ्लाई ऐश का ज्यादा उपयोग हो । श्री देवेन्द्र पाल सिंह चावला ने फ्लाई ऐश ब्रिक्स शासकीय कार्य में अनिवार्य है परन्तु ए सी ब्लाकस जो रेड केटिगिरी में आतें हैं उन रोक लगाने संबंधी अपील की साथ ही आम जन को भी पर्यावरण संरक्षण हित फ्लाई ऐश ब्रिक्स का उपयोग करने को प्रेरित करने की दिशा में क़दम उठाने की बात की आज क्रश सेंड पर चर्चा करते हुए कहा कि भारत में कई प्रदेशों में नदियों की रेत का उपयोग बंद हो गया है और कई प्रदेशों में सु्प्रीम कोर्ट ने नदियों से रेत निकालने पर रोक लगा दी है वहां क्रश सेंड का उपयोग हो रहा है।
Share:

गुरूमंत्र के साथ हुई दीक्षा, 300 श्रद्वालुओं को दी दीक्षा श्री रावतपुरा सरकार ने

गुरूमंत्र के साथ हुई दीक्षा, 300 श्रद्वालुओं को दी दीक्षा श्री रावतपुरा सरकार ने
सागर। श्रीमद भागवत कथा के छठवे दिन संत श्री रावतपुरा सरकार ने गुरूमंत्र के साथ श्रद्वालुओं को दीक्षा दी। दीक्षा में लगभग 300 से अधिक श्रद्वालु षामिल हुये। रविवार को कथा के अंतिम दिन पूर्णाहूति व भंडारा का आयोजन किया जायेगा। 
षनिवार को सुबह 8.30 बजे गुरूदेव की प्रार्थना का आयोजन किया गया। षनिवार को संत श्री रावतपुरा सरकार ने कहा कि संसार की नाना वस्तुओं का मोह आत्मा को बेडियों में बांधता है। छोटी छोटी वस्तुओं में मनुष्य की मनोवृति संलग्न रहती है। जितना अधिक मोह उतना ही बंधन उतनी ही मानसिक अषांति। मनुष्य ने जितना दुख चिन्ता,भय अपने जीवन में आमंत्रण देकर बुलाया है सब उसकी अपनी कल्पना का फल है। मोह का मायाजाल व्यक्ति की अपनी मानसिक का परिणाम है। जिस प्रकार रस्सी को सर्प समझ कर व्यक्ति भागने लगता है। और बाद में वस्तुस्थिति समझकर अपनी ही मूर्खता पर हंसने लागते है ठीक वहीं स्थिति मनुष्य की होती है जो अकारण किसी वस्तु से मोह कर लेता है। और फिर बाद में पछताने लगता है। मोह का त्याग करें। हमें प्रयास करना चाहिये कि अधिक से अधिक लोगों कार्य आ सकें उनके सहयोगी बनें। सुबह 10 बजे दीक्षा का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में लगभग 300 से अधिक श्रद्वालुओं को संत श्री रावतपुरा सरकार ने दीक्षा दी। उन्होंने दीक्षा का महत्व बताते कहा कि साधकों के लिये गुरू दीक्षा एक अनिवार्य कर्म है दीक्षा प्राप्ति जीवन की आधारषिला है। इससे मनुष्य को दिव्यता तथा चैतन्यता प्राप्त होती है। दीक्षा आत्मसंस्कार करती है। श्रद्वालुओं को वेदमंत्रों के साथ दीक्षा दी गई। दीक्षा में लगभग 300 से अधिक श्रद्वालुओं षामिल रहे। 
पूर्णाहूति,भंडारा प्रसादी  रविवार को
षनिवार को श्रीमद भागवत कथा छठवे दिन वेद आचार्य अंकित पचैरी ने गोवर्धन लीला का वर्णन किया।कंस का उद्वार कर भगवान के विवाह का दिव्य महोत्सव का वर्णन किया। रविवार को श्रीमद भागवत कथा में पूर्णाहूति और भंडारा किया जायेगां  

Share:

केंद्रीय जेल में घटयात्रा एवं ध्वजारोहण के साथ हुई समवसरण विधान की शुरुआत

केंद्रीय जेल में घटयात्रा एवं ध्वजारोहण के साथ हुई समवसरण विधान की शुरुआत
सागर। गुरुदेव श्री विद्यासागर जी महामुनीराज के मंगल आशीर्वाद से केंद्रीय जेल में  घटयात्रा से श्री समवशरण विधान का आगाज़ हुआ।विधान का आयोजन 16 से 18 फरवरी तक किया जा रहा है।
घटयात्रा अद्भुत नक्काशी युक्त लाल पत्थर एवं संगमरमर से निर्मित हो रहे श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, गोपालगंज से प्रारंभ होकर केंद्रीय जेल में बने विधान स्थल तक पहुंची। मुनिसेवा समिति के मनोज जैन लालो ने बताया घटयात्रा में महिलाएं जेल के हथकरघा में बंदियों द्वारा निर्मित किये गए वस्त्र धारण कर, मस्तक पर शुद्ध जल के कलश लेकर चल रही थी,साथ ही सभी पात्र ,महापात्र भी घटयात्रा में शामिल हुए।
अहिंसामय जिनधर्म की पताका यूँही फहराती रहे इस भावना से विधानाचार्य आ0 ब्र. संजीव भैया एवं ब्र. अरुण भैया के निर्देशन में एवं ब्रह्मचारी रेखा दीदी,एवं डॉ नीलम दीदी की उपस्थिति में ध्वजारोहणकर्ता द्वारा धर्म ध्वजा फहराई गई। तदुपरांत शुद्ध जल वा मंत्रोच्चार से पंडाल एवं बेदी की शुद्धि इंद्र प्रतिष्ठा, पात्र शुध्दि, सकलीकरण की क्रियाएं की गई।
संतोष सोलंकी( जेल अधीक्षक )राम लाल सहलाम (जेलर )सत्यवान मिश्रा (जेलर )
नागेंद्र चौधरी (डिप्टी जेलर)सहित समाज के श्रेस्ठी जन में संतोष बिलहरा, सी ए प्रियेश जैन,संजीव दिवाकर,देवेंद्र जैना, राजेश रोड लाइन्स,पुष्पेंद्र नैन्धरा, सुनील जैन सहित बड़ी संख्या में पुरुषों, महिलाओं ने हिस्सा लिया।
Share:

सांसद ट्राफी में गर्वेश पटैल ने हैट्रिक ले रचा कार्तिमान ,पूर्व रणजी खिलाड़ी ने लिया परिचय

सांसद ट्राफी में गर्वेश पटैल ने हैट्रिक ले रचा कार्तिमान ,पूर्व रणजी खिलाड़ी ने लिया परिचय
सागर। सांसद ट्रॉफी 2020 टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के तत्वाधान में चल रही संसदीय स्तरीय टूर्नामेंट में सागर नगर निगम स्टेडियम मैदान पर 8 टीमों ने भाग लिया ।  प्रातः 8:00 बजे की पारी में अटल क्रिकेट क्लब सागर ने 51 रन बनाए, केंट इलेविन ने यह मैच 9  विकेट से जीता। दूसरी पारी में रिस्क क्रिकेट सुरखी ने 85 रन बनाकर मैच जीता जबकि विरूद्ध टीम सागर स्ट्राइकर 64 रन पर आल आउट हो गई । तीसरी पारी में संडे टैलेंट सागर ने 78 रन बनाकर मैच जीता विरूद्ध टीम मिनी क्रिकेट क्लब खुरई 34 रन पर ही आउट हो गई। चौथें मैच मे  एकता क्रिकेट क्लब सागर ने 57 रन बनाए जबकि विरुद्ध टीम शमशाबाद इलेवन ने मैच 4 विकेट से प्रतियोगिता का मैच जीता। आज मैन ऑफ द मैच रहे कैंट  इलेवन के दानिश फारुकी ने 2 विकेट लेकर 18 रन दिए। रिस्क क्रिकेट क्लब सुरखी के दीपक रजक ने 33 रन बनाए,संडे टैलेंट सागर के गर्वेश पटेल ने हैट्रिक ले कर सांसद ट्राफी का पहला इतिहास रचकर मैन ऑफ द मैच प्राप्त किया. शमशाबाद  इलेवन के दीपक कुशवाहा ने 11 रन देकर दो विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच हुए ।
आज सांसद ट्रॉफी में बतौर अतिथि  प्रवीण लोकरस-पूर्व रणजी ट्रॉफी, श्याम तिवारी, आशीष वर्मा एवं डॉ अनूप साहू समाजसेवी एवं चिकित्सक उपस्थित रहें। ट्रॉफी व्यवस्थाओं  में नईम खान, राजाराम सैनी,देवराज चन्नी,लक्ष्मण सिंह, राजेश सैनी, रमन दुबे,संतोष दुबे,प्रदीप तिवारी एवं राजेश ठाकुर प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।मैच में कामेंट्री आदेश जैन,डी.के.पांडे एवं अनिल दुबे ने की ।
कल 16फरवरी 2020  को प्रातः 8बजे यंग स्टार मकरोनिया का कोणार्क क्लब सागर से,10बजे   लायंस क्लब सागर का पथरिया इलेवन से,दोप.12 बजे ठेकेदार क्लब सागर का सुपर स्टार राहतगढ़ से एवं दोप.  एसएस बीना  का रायल क्लब सागर के मध्य  मैच होगें ।
Share:

नागरिक संशोधन कानून और भारतीय संविधान विषय पर गोष्ठी आयोजित

नागरिक संशोधन कानून और भारतीय संविधान विषय पर गोष्ठी आयोजित
सागर। अखिल भारतीय शांति एवं एकता संगठन के तत्वाधान में नागरिक संशोधन कानून और भारतीय संविधान विषय पर आयोजित गोष्ठी में मध्य प्रदेश कांग्रेस विचार प्रकोष्ठ के प्रमुख और प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने भाजपा की केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब देश आजादी की लड़ाई लड़ रहा था, तब ये कहां थे और आज जब देश एक स्तर तक संविधान के उसूलों को मानते हुए विकास कर गया तो उसे तो मिटा ही दिया और अब देश के नागरिकों से नागरिकता के प्रमाण मांग रहे हैं। नागरिकता संशोधन कानून 2019, संविधान की धारा 5 से 11 का उल्लंघन करते हुए भारत की जनता पर थोपा जा रहा है। उन्होने नागरिकता का जिक्र करते हुए कहा कि यह कानून धर्म की प्रताड़ना से पीड़ितों को नागरिकता प्रदान करने की बात करता है तो फिर अदनान सामी को एक साल के ही अंदर नागरिकता कैसे दे दी गई। यही नहीं विगत दिनों 28 पाकिस्तानी मुसलमानों को भी भाजपा सरकार ने नागरिकता दी, फिर इस कानून को लाने का क्या मकसद था। मकसद साफ  दिखलाई देता है कि भाजपा सरकार  देश में भेदभाव पैदा करने के रास्ते पर चल रही है। ये वही रास्ता है, जिसे गोलवलकर ने दो राष्ट्र का सिद्धांत सुझाया था। उन्होंने कहा कि ये वही भाजपा है जब देश में क्षेत्रवाद पनप रहा था, खालिस्तानी आंदोलन तीब्रतर था तब इन्हें सांप सूंघ गया था। अब ये क्षद्म राष्ट्रवाद लेकर देश की जनता के साथ धोखा कर उन्हें बाटने की कोशिश कर रहे हैं।  इन्हें भारत से लगे सात देशों से आये प्रताड़ित या शरणार्थी नहीं बल्कि मुस्लिम देशों से आये प्रताड़ित ही दिखलाई दिए। जिनमें कोई जरूरी नहीं कि किसी के क्या इरादे हैं। संयुक्त संसदीय समिति का प्रस्ताव था कि इस कानून में सुधार किया जाये धार्मिक देशों का उल्लेख न होकर पड़ोसी देशों से आये शरणार्थी का जिक्र हो और धार्मिक पीड़ित शब्द को हटाएं क्योंकि यह कानून तीन तरह की नागरिकता से भिन्न संविधान के विरुद्ध नागरिकता देने की बात करता है। आज भाजपा सरकार संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों पर हमला करते हुए जनमानस के मन में नफरत के बीज बो रही है और इस तरह देश को टुकड़े टुकड़े में बांटने पर आमादा है। एनपीआर में हिंदू मुसलमानों के कारण बनाकर देश की साझा संस्कृति को भी तोड़ने का कार्य भाजपा सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि हमने संविधान की धारा 131 के तहत यह निर्णय लिया है कि प्रदेश में इस कानून को लागू नहीं होने देंगे। 
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव मंडल सदस्य और जाने माने मजदूर नेता अजित कुमार जैन ने कहा कि भाजपा सरकार देश में संविधान में उल्लेखित धर्मनिरपेक्षता की हत्या कर रही है। यह सरकार जनता की समस्याएं,  बेरोजगारी, गरीबी शिक्षा, स्वास्थ्य के बजाय लव जिहाद, तीन तलाक, राम मंदिर, पर देश की जनता का ध्यान बंटवाने में लगी है और अब नागरिकता संशोधन कानून 2019 लाकर देश के नागरिकों को घुसपैठिया बनाने की साजिश में लग गई है।  उन्होने कहा कि अमित शाह संसद में ताल ठोककर कानून की क्रोनोलॉजी समझाते हैं और मोदी जी बाहर जाकर कहते हैं कि यह सब झूठ है। किस बात को सच माना जाए। बाहर के बोल को या संसद में बोले गए बोल को। भाजपा सरकार का इरादा है देश में प्रजातंत्र की हत्या कैसे की जाए। सरकार लगातार संविधान के विरुद्ध संघ और भाजपा के एजेंडा पर काम कर रही है। आजादी के बाद से इतनी बड़ी विभीषिका कभी नहीं आयी कि किसी केंद्र सरकार ने राज्यों में जाकर संघवाद के खिलाफ जाकर चुने हुए प्रतिनधियों को आतंकी की संज्ञा दी हो। जो कि अभी हाल के दिल्ली चुनाव में सुनाई दिया। दिल्ली के चुनाव में भाजपा के प्रतिनिधि शाहीनबाग के आंदोलनकारियों को निशाना बनाते हुए उन्हें गद्दारों की संज्ञा देते हुए गोली मारने की बात कहते हैं, गृह मंत्री शाहीनबाग के आंदोलनकारियों को करेंट लगाने की बात करते हैं। यही है भाजपा की संकीर्ण और ओछी समझ। उन्होंने कहा कि बं और दतब की देश को जरूरत ही नहीं थीए शरणार्थियों को सीमा क्षेत्र की खुफिया एजेंसियों की शिनाख्त के आधार पर ही नागरिकता दी जा सकती थी। परंतु भाजपा का तो कुछ और ही मंतव्य था कि देश को हिन्दू.मुस्लिम आधार पर कैसे बांटा जाए।  इसलिए  सीएए और एनपीआर का जरिया ढूंढकर देश के मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है।  प्रजातांत्रिक तरीके से विरोध करने वाले छात्रों, नौजवानों, बुद्धिजीवियों को अर्बन नक्सल कह कर उन्हें चुन चुन कर निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार  देश के संविधान और कानून को नहीं मानती। यह सरकार नागपुर के संघ कार्यालय से संचालित हो रही है और देश में अपने हिंदूत्ववादी  एजेंडा को बढ़ाते हुए फासीवादी इरादों को पूरा करने आगे बढ़ रही है।  पेशे से पत्रकार और चिंतक ईश्वर सिंह दोस्त ने कहा कि दरअसल यह नागरिकता संशोधन कानून नहीं बल्कि नागरिकता विघटन कानून है। सीएए के विरोध में शाहीनबाग देश के संविधान को बचाने वाला आंदोलन है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार नागरिकता संशोधन कानून सिर्फ और सिर्फ  लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और संविधान जो सबको समानता का अधिकार  देता है, को खत्म करने लाई है। साझी विरासत से बना देश सनकी सरकार के बस की बात नहीं कि संभाल सके। रौद्र रस में रहने वाली और मिर्गी पीड़ित भाजपा सरकार देश में बाहर से आने वाले उत्पीड़ित लोगों की बात करती है पर देश में चल रने तमाम किस्मों के उत्पीड़न का उनके पास कोई इलाज नहीं। जबकि धार्मिक उत्पीड़न इतना बड़ा मुद्दा नहीं जितना कि देश में सरकार की छत्रछाया में महिलाओं से लेकर छात्रों,नौजवानों, किसानों को उत्पीड़ित किया जा रहा हो। यह कानून अब देश के लिए एक खतरनाक साम्प्रदायिकता से भरा पूरा संविधान विरोधी कानून है। इसलिए देश में कई शाहीनबाग सामने आए हैं। मसला है संविधान को बचाया जाए  और इसलिए शांतिपूर्वक आंदोलन भी जन्म ले रहे हैं। कानून को चुनौती दी जा सकती है, चूंकि संविधान सर्वोपरि है । परंतु सरकार भाजपा के नरसंहारी फांसीवादी इरादों को पूरा करने यह कानून लाई है। कोई भी राष्ट्रीयता किसी जाति, धर्म, क्षेत्र से तय नहीं होती है।  दुनिया में कहीं भी धर्म के आधार पर चलने वाली सरकारें इंसानियत की ही दुश्मन रहीं हैं, क्योंकि वह निष्पक्ष नहीं रह सकती। नागरिकों के साथ समानता का न्याय नहीं कर सकती। यह सरकार मतभेद की राजनीति के बजाय मनभेद का काम कर रही है, जबकि लोकतंत्र मतभेद के आधार पर चलता है। मनभेद आगे हत्यारा भी हो जाता है। प्रगतिशील लेखक संघ के जिलाध्यक्ष टीकाराम त्रिपाठी ने कहा कि नागरिकों से नागरिकता सबित करने को कहना इस देश के शहीदों का अपमान है। क्या इसीलिए इस देश के आजाद कराने में हमारे पूर्वजों ने मिलजुलकर कुर्बानियां दी थीं कि चुनी हुई सरकार अपने नागरिकों को पहचान साबित करे व सीएए जैसा विभेदकारी कानून लागू करे। यह भारत की गरिमा के खिलाफ है। हम सबको मिलजुल कर संविधान के साथ हो रहे खिलवाड़ का विरोध करना चाहिए।
 अखिल भारतीय शांति एवं एकता संगठन के तत्वाधान में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। नागरिक संशोधन कानून और भारतीय संविधान विषय पर आयोजित गोष्ठी में सागर शहर के सैकड़ों नागरिकों की भागीदारी में कार्यक्रम की अध्यक्षता  अब्दुल रफीक गनी ने की। कार्यक्रम में ऐप्सो के राज्य महासचिव डॉ. राहुल भायजी, श्री सुरेन्द्र सुहाने, सुबोध ताम्रकार, राजेन्द्र संकत, अरुण मिश्रा, आनंद पथरोल,  हरजू अहिरवार, गोवेर्धन पटेल, मुन्ना चौबे पप्पू गुप्ता,  राम कुमार पचौरी, श्रीमती सीमा चौधरी श्रीमती प्रमिला राजपूत चक्रेश सिंघ‌ई राजू  राठौर,  प्रो. अशोक अहिरवार,  रवि सोनी, शौकत अली, श्रीमती हेम कुमारी, साबिर हुसैन, मुमताज़ हुसैन, ओमप्रकाश पांड, फ़िरदौस कुरैशी, किरणलता सोनी, रंजीता राणा, हनीफ ठेकेदार, जाहिद ठेकेदार, द्वारका चौधरी, रज़िया ख़ान, कामरेड चन्द्र कुमार, प्रेटिस फुसकेले, आदि प्रमुख शामिल हुए । कार्यक्रम का संचालन आशीष जैन ने किया।
Share:

BJP सरकार की आरक्षण समाप्त करने की साजिश के खिलाफ काँग्रेस ने दिया धरना प्रदर्शन

 BJP सरकार की आरक्षण समाप्त करने की साजिश के खिलाफ काँग्रेस ने दिया धरना प्रदर्शन
सागर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा अनु.जाति/जनजाति/पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को समाप्त करने की साजिश के विरोध में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में  प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय वोर्ड आफिस चौराहा 
भोपाल में आयोजित हुए  प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन में नरयावली विधानसभा क्षेत्र से म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व  में सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ शुक्रवार सायं सागर से रवाना होकर भोपाल पहुंचे जहाँ कांग्रेसजनों  धरना प्रदर्शन में शामिल होकर आरएसएस और भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा अनु.जाति/जनजाति/पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को समाप्त करने की साजिश के खिलाफ आबाज बुलंद की। भोपाल में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होने वालों में जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष  देवेन्द्र पटैल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान, एड.राजेश दुबे,रामजी दुबे जेरवारा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षगण ठा. लगन सिंह, सुरेन्द्र सिंह चावड़ा, देवेन्द्र कुर्मी, पुष्पेंद्र सिंह, मनी सिंह गुरोंन,आर.आर. पाराशर, शरद राजा सेन, पार्षद राजू डिस्क, मुन्ना विश्वकर्मा, रामशरण रावत, प्रदीप जैन,वीरेन्द्र गौतम एम.आई.खान, मुल्ले चौधरी, अबरार सौदागर, सुरेन्द्र करोसिया, अरविंद मिश्रा,धीरज खरे, संदीप चौधरी, मंगल पटैल, प्रीतम अहिरवार, रघुवीर वर्मा, आदि कांग्रेसजन शामिल हैं।
Share:

Archive