प्रधानमंत्री आवास योजना: दो हजार हितग्राहियों में से सिर्फ 12 ने की पूरी जमा की राशि


प्रधानमंत्री आवास योजना: दो हजार हितग्राहियों में से सिर्फ 12 ने की पूरी जमा की राशि 

#मेनपानी कनेरादेव में बनाये जा रहे आवासों के निर्माण कार्य की समीक्षा 

 सागर। नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने स्मार्ट सिटी के नये भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् कनेरादेव, किशोर न्यायालय के पास एवं मेनपानी में बनाये जा रहे ई  डब्ल्यू .एस.आवासों के निर्माण कार्य समीक्षा बैठक ली। बैठक में कार्यपालन यंत्री विजय दुबे ने जानकारी दी कि मेनपानी, किशोर न्यायालय के पास एवं कनेरादेव के आवासों को लेने के लिये 2004 हितग्राहियों द्वारा 20 हजार रूपये जमा किये गये है, जिनमें 12 हितग्राहियों द्वारा पूर्ण राशि 2 लाख रूपये जमा की गई है। शेष हितग्राहियों द्वारा अभी तक शेष राशि 1 लाख 80 हजार रूपये अभी तक बैकों अथवा स्वयं के द्वारा जमा नहीं करायी गई है, जिस कारण योजना का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है।

निगमायुक्त ने कहा कि जो हितग्राही आवास लेने हेतु शेष राशि 1 लाख 80 हजार रूपये का एकमुश्त भुगतान करते है, उन्हें आधिपत्य में प्राथमिकता दी जाय। उन्होने कहा कि हितग्राहियों की सुविधा हेतु तीन माह में तीन किश्तों में शेष राशि जमा करने हेतु हितग्राहियों को सूचित करें। इसके लिये हितग्राही का जिस बैंक में खाता है, वह उसी बैंक से ऋण स्वीकृत कराकर राशि का भुगतान नगर निगम को कर सकता है। इस कार्य में नगर निगम द्वारा हितग्राहियों को पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाय तथा बैंकों से समन्वय बनाकर संबंधित हितग्राहियों से आवश्यक दस्तावेज जमा करायें। निगमायुक्त ने बैठक में उपस्थित योजना के कंसल्टंेट एवं ठेकेदारों को निर्देश दिये कि कार्य में तेजी लाये जिससे अप्रैल माह में हितग्राहियों को कार्य पूर्ण होने के उपरांत आवास का आधिपत्य सौपा जा सकें तथा निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाय।

बैठक में कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, सहायक यंत्री श्री संजय तिवारी, उपयंत्री दिनकर शर्मा , आयुषी श्रीवास्तव, कंसल्सटेंट अनुराग सोनी एवं निर्माणकर्ता एंजेसी मोन्टोकार्लो तथा मध्य भारत इन्फ्रास्ट्रक्चर के अधिकारी उपस्थित थे।

.
Share:

प्रधानमंत्री आवास योजना: दो हजार हितग्राहियों में से सिर्फ 18 ने की पूरी जमा की राशि

प्रधानमंत्री आवास योजना: दो हजार हितग्राहियों में से सिर्फ 18 ने की पूरी जमा की राशि 

#मेनपानी कनेरादेव में बनाये जा रहे आवासों के निर्माण कार्य की समीक्षा 

 सागर। नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने स्मार्ट सिटी के नये भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् कनेरादेव, किशोर न्यायालय के पास एवं मेनपानी में बनाये जा रहे ई  डब्ल्यू .एस.आवासों के निर्माण कार्य समीक्षा बैठक ली। बैठक में कार्यपालन यंत्री विजय दुबे ने जानकारी दी कि मेनपानी, किशोर न्यायालय के पास एवं कनेरादेव के आवासों को लेने के लिये 2004 हितग्राहियों द्वारा 20 हजार रूपये जमा किये गये है, जिनमें 12 हितग्राहियों द्वारा पूर्ण राशि 2 लाख रूपये जमा की गई है। शेष हितग्राहियों द्वारा अभी तक शेष राशि 1 लाख 80 हजार रूपये अभी तक बैकों अथवा स्वयं के द्वारा जमा नहीं करायी गई है, जिस कारण योजना का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है।

निगमायुक्त ने कहा कि जो हितग्राही आवास लेने हेतु शेष राशि 1 लाख 80 हजार रूपये का एकमुश्त भुगतान करते है, उन्हें आधिपत्य में प्राथमिकता दी जाय। उन्होने कहा कि हितग्राहियों की सुविधा हेतु तीन माह में तीन किश्तों में शेष राशि जमा करने हेतु हितग्राहियों को सूचित करें। इसके लिये हितग्राही का जिस बैंक में खाता है, वह उसी बैंक से ऋण स्वीकृत कराकर राशि का भुगतान नगर निगम को कर सकता है। इस कार्य में नगर निगम द्वारा हितग्राहियों को पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाय तथा बैंकों से समन्वय बनाकर संबंधित हितग्राहियों से आवश्यक दस्तावेज जमा करायें। निगमायुक्त ने बैठक में उपस्थित योजना के कंसल्टंेट एवं ठेकेदारों को निर्देश दिये कि कार्य में तेजी लाये जिससे अप्रैल माह में हितग्राहियों को कार्य पूर्ण होने के उपरांत आवास का आधिपत्य सौपा जा सकें तथा निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाय।

बैठक में कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, सहायक यंत्री श्री संजय तिवारी, उपयंत्री दिनकर शर्मा , आयुषी श्रीवास्तव, कंसल्सटेंट अनुराग सोनी एवं निर्माणकर्ता एंजेसी मोन्टोकार्लो तथा मध्य भारत इन्फ्रास्ट्रक्चर के अधिकारी उपस्थित थे।

.
Share:

प्रधानमंत्री आवास योजना: दो हजार हितग्राहियों में से सिर्फ 12 ने की पूरी जमा की राशि

प्रधानमंत्री आवास योजना: दो हजार हितग्राहियों में से सिर्फ 12 ने की पूरी जमा की राशि 

#मेनपानी कनेरादेव में बनाये जा रहे आवासों के निर्माण कार्य की समीक्षा 

 सागर। नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने स्मार्ट सिटी के नये भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् कनेरादेव, किशोर न्यायालय के पास एवं मेनपानी में बनाये जा रहे ई  डब्ल्यू .एस.आवासों के निर्माण कार्य समीक्षा बैठक ली। बैठक में कार्यपालन यंत्री विजय दुबे ने जानकारी दी कि मेनपानी, किशोर न्यायालय के पास एवं कनेरादेव के आवासों को लेने के लिये 2004 हितग्राहियों द्वारा 20 हजार रूपये जमा किये गये है, जिनमें 12 हितग्राहियों द्वारा पूर्ण राशि 2 लाख रूपये जमा की गई है। शेष हितग्राहियों द्वारा अभी तक शेष राशि 1 लाख 80 हजार रूपये अभी तक बैकों अथवा स्वयं के द्वारा जमा नहीं करायी गई है, जिस कारण योजना का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है।

निगमायुक्त ने कहा कि जो हितग्राही आवास लेने हेतु शेष राशि 1 लाख 80 हजार रूपये का एकमुश्त भुगतान करते है, उन्हें आधिपत्य में प्राथमिकता दी जाय। उन्होने कहा कि हितग्राहियों की सुविधा हेतु तीन माह में तीन किश्तों में शेष राशि जमा करने हेतु हितग्राहियों को सूचित करें। इसके लिये हितग्राही का जिस बैंक में खाता है, वह उसी बैंक से ऋण स्वीकृत कराकर राशि का भुगतान नगर निगम को कर सकता है। इस कार्य में नगर निगम द्वारा हितग्राहियों को पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाय तथा बैंकों से समन्वय बनाकर संबंधित हितग्राहियों से आवश्यक दस्तावेज जमा करायें। निगमायुक्त ने बैठक में उपस्थित योजना के कंसल्टंेट एवं ठेकेदारों को निर्देश दिये कि कार्य में तेजी लाये जिससे अप्रैल माह में हितग्राहियों को कार्य पूर्ण होने के उपरांत आवास का आधिपत्य सौपा जा सकें तथा निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाय।

बैठक में कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, सहायक यंत्री श्री संजय तिवारी, उपयंत्री दिनकर शर्मा , आयुषी श्रीवास्तव, कंसल्सटेंट अनुराग सोनी एवं निर्माणकर्ता एंजेसी मोन्टोकार्लो तथा मध्य भारत इन्फ्रास्ट्रक्चर के अधिकारी उपस्थित थे।

.
Share:

प्रधानमंत्री आवास योजना: दो हजार हितग्राहियों में से सिर्फ 18 ने की पूरी जमा की राशि

प्रधानमंत्री आवास योजना: दो हजार हितग्राहियों में से सिर्फ 18 ने की पूरी जमा की राशि 
#मेनपानी कनेरादेव में बनाये जा रहे आवासों के निर्माण कार्य की समीक्षा 
 सागर। नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने स्मार्ट सिटी के नये भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् कनेरादेव, किशोर न्यायालय के पास एवं मेनपानी में बनाये जा रहे ई  डब्ल्यू .एस.आवासों के निर्माण कार्य समीक्षा बैठक ली। बैठक में कार्यपालन यंत्री विजय दुबे ने जानकारी दी कि मेनपानी, किशोर न्यायालय के पास एवं कनेरादेव के आवासों को लेने के लिये 2004 हितग्राहियों द्वारा 20 हजार रूपये जमा किये गये है, जिनमें 12 हितग्राहियों द्वारा पूर्ण राशि 2 लाख रूपये जमा की गई है। शेष हितग्राहियों द्वारा अभी तक शेष राशि 1 लाख 80 हजार रूपये अभी तक बैकों अथवा स्वयं के द्वारा जमा नहीं करायी गई है, जिस कारण योजना का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है।
निगमायुक्त ने कहा कि जो हितग्राही आवास लेने हेतु शेष राशि 1 लाख 80 हजार रूपये का एकमुश्त भुगतान करते है, उन्हें आधिपत्य में प्राथमिकता दी जाय। उन्होने कहा कि हितग्राहियों की सुविधा हेतु तीन माह में तीन किश्तों में शेष राशि जमा करने हेतु हितग्राहियों को सूचित करें। इसके लिये हितग्राही का जिस बैंक में खाता है, वह उसी बैंक से ऋण स्वीकृत कराकर राशि का भुगतान नगर निगम को कर सकता है। इस कार्य में नगर निगम द्वारा हितग्राहियों को पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाय तथा बैंकों से समन्वय बनाकर संबंधित हितग्राहियों से आवश्यक दस्तावेज जमा करायें। निगमायुक्त ने बैठक में उपस्थित योजना के कंसल्टंेट एवं ठेकेदारों को निर्देश दिये कि कार्य में तेजी लाये जिससे अप्रैल माह में हितग्राहियों को कार्य पूर्ण होने के उपरांत आवास का आधिपत्य सौपा जा सकें तथा निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाय।
बैठक में कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, सहायक यंत्री श्री संजय तिवारी, उपयंत्री दिनकर शर्मा , आयुषी श्रीवास्तव, कंसल्सटेंट अनुराग सोनी एवं निर्माणकर्ता एंजेसी मोन्टोकार्लो तथा मध्य भारत इन्फ्रास्ट्रक्चर के अधिकारी उपस्थित थे।
.

Share:

प्रधानमंत्री आवास योजना: दो हजार हितग्राहियों में से सिर्फ 18 ने की पूरी जमा की राशि

प्रधानमंत्री आवास योजना: दो हजार हितग्राहियों में से सिर्फ 18 ने की पूरी जमा की राशि 

#मेनपानी कनेरादेव में बनाये जा रहे आवासों के निर्माण कार्य की समीक्षा 
 सागर। नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने स्मार्ट सिटी के नये भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् कनेरादेव, किशोर न्यायालय के पास एवं मेनपानी में बनाये जा रहे ई  डब्ल्यू .एस.आवासों के निर्माण कार्य समीक्षा बैठक ली। बैठक में कार्यपालन यंत्री विजय दुबे ने जानकारी दी कि मेनपानी, किशोर न्यायालय के पास एवं कनेरादेव के आवासों को लेने के लिये 2004 हितग्राहियों द्वारा 20 हजार रूपये जमा किये गये है, जिनमें 12 हितग्राहियों द्वारा पूर्ण राशि 2 लाख रूपये जमा की गई है। शेष हितग्राहियों द्वारा अभी तक शेष राशि 1 लाख 80 हजार रूपये अभी तक बैकों अथवा स्वयं के द्वारा जमा नहीं करायी गई है, जिस कारण योजना का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है।
निगमायुक्त ने कहा कि जो हितग्राही आवास लेने हेतु शेष राशि 1 लाख 80 हजार रूपये का एकमुश्त भुगतान करते है, उन्हें आधिपत्य में प्राथमिकता दी जाय। उन्होने कहा कि हितग्राहियों की सुविधा हेतु तीन माह में तीन किश्तों में शेष राशि जमा करने हेतु हितग्राहियों को सूचित करें। इसके लिये हितग्राही का जिस बैंक में खाता है, वह उसी बैंक से ऋण स्वीकृत कराकर राशि का भुगतान नगर निगम को कर सकता है। इस कार्य में नगर निगम द्वारा हितग्राहियों को पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाय तथा बैंकों से समन्वय बनाकर संबंधित हितग्राहियों से आवश्यक दस्तावेज जमा करायें। निगमायुक्त ने बैठक में उपस्थित योजना के कंसल्टंेट एवं ठेकेदारों को निर्देश दिये कि कार्य में तेजी लाये जिससे अप्रैल माह में हितग्राहियों को कार्य पूर्ण होने के उपरांत आवास का आधिपत्य सौपा जा सकें तथा निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाय।
बैठक में कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, सहायक यंत्री श्री संजय तिवारी, उपयंत्री दिनकर शर्मा , आयुषी श्रीवास्तव, कंसल्सटेंट अनुराग सोनी एवं निर्माणकर्ता एंजेसी मोन्टोकार्लो तथा मध्य भारत इन्फ्रास्ट्रक्चर के अधिकारी उपस्थित थे।
.
Share:

बैंकिंग,चिटफंड और वित्तीय मामलों से जुड़े मामलो की समीक्षा की एडीजी राजेन्द्र मिश्रा ने # सूदखोरी और किसान क्रेडिट कार्ड में धोखाधड़ी करने वालो पर सख्ती

बैंकिंग,चिटफंड और वित्तीय मामलों से जुड़े मामलो की समीक्षा की एडीजी राजेन्द्र मिश्रा ने
# सूदखोरी और किसान क्रेडिट कार्ड में धोखाधड़ी करने वालो पर सख्ती
सागर ।अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (वित्तीय अपराध, को.फ्रॉड, लोकसेवा गारन्टी एवं सचना
का अधिकार) राजेन्द्र मिश्रा ने पुलिस कंट्रोल रूम सागर में सहकारी संस्थाओं, कम्पनियां, चिटफण्ड कम्पनियों, बैंक,गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं एवं अशासकीय संगठनों आदि से संबंधित लंबित अपराधों एवं शिकायतों, लोक
सेवा गारण्टी एवं सूचना का अधिकार प्रकरणों की संभागीय समीक्षा की और जरूरी निःर्देश दिए
बैठक में सागर जोन के पुलिस महानिरीक्षक  अनिल शर्मा,उप महानिदेशक जवाहरलाल नेहरु पुलिस अकादमी सागर विवेक राजसिहं कुकरेले सहित सागर जोन से सागर पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
सागर  विक्रम सिहं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह, सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस सागर एवं सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस (को.फ्रॉड) मुख्यालय श्री उमेश शर्मा एवं श्री अमित वर्मा तथा सागर जोन के अन्य जिलो के पुलिस राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त पुलिस, सहकारिताविभाग एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करने के उददेश्य से संभाग के
समस्त जिलों के उपायुक्त, सहकारी संस्थायें एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को बैठक में विशेष रूप  से आमंत्रित किया गया था।
शिकायतों की जांच समयावधि में करे
Adg मिश्रा ने सहकारी संस्थाओं, कम्पनियां, चिटफण्ड कम्पनियों, बैंक, गैर बैंकिंग वित्तीय
संस्थाओं एवं अशासकीय संगठनों आदि से संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर समयावधि में प्राथमिक जांच पूर्ण कर अपराध पंजीबद्ध करने तथा पर्यवेक्षणकर्ता अधिकारी एवं विवेचक अग्रिम विवेचना के सबंध मेंकार्ययोजना बनाने, सहकारी संस्थाओं, कम्पनियां, चिटफण्ड कम्पनियों, बैंक, गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं
एवं अशासकीय संगठनों आदि के पंजीकृत प्राधिकारी से संस्थाओं के पंजीकरण प्रमाण पत्र, उप विधि  मेमोरेण्डम एवं आर्टिकल ऑफ एसोसियशन, संगठक की रिपोर्ट, ऑडिट रिपोर्ट, संचालक/निर्देशक मण्डल, संस्था, पंजीकृत पदाधिकारी द्वारा संधारित मास्टर डाटा,आयकर एवं जीएसटी रिटर्न, संस्था के कम्पनी सेक्रेटरी चार्टर्ड एकाउंटेंट/ऑडीटर्स, संचालक मण्डलानिर्देशक मण्डल के पदाधिकारियों/सदस्यों/प्रमोटर्स एवं शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश आदि की जानकारी अनुसंधान के दौरान प्राप्त करने, अपराध पंजीयन होनेके तुरंत पश्चात् साक्ष्य नष्ट न हो सके, इस उद्देश्य से अपराध से संबंधित इलेक्ट्रोनिक एवं मूलदस्तावेजी साक्ष्य अविलम्ब जप्त करने, आरोपियों के बैंक खातों की जांच करने, आरोपियों अथवाआरोपियों की संस्था का कृत्य यदि किसी अन्य अधिनियम के अंतर्गत दण्डनीय होने की स्थिति मेंसंबंधित विभाग अथवा एजेंसी से जानकारी साझा करने, पुलिस अधीक्षक जिलों में सहकारी संस्थाओं,
कम्पनियां, चिटफण्ड कम्पनियों, बैंक, गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं एवं अशासकीय संगठनों आदि सेसंबंधित धोखाधड़ी के अपराधों की प्रतिमाह समीक्षा करने , संभाग में धारा 173(8) दं.प्र.सं. अंतर्गत लंबितअपराधों में अग्रिम विवेचना हेतु विवेचक नियुक्त कर प्रकरण में शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतुपुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया तथा आरोपियों कीगिरफ्तारी हेतु ईमेल, फेसबुक आईडी, पेनकार्ड,मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड, वोटर आईडी आदि की जानकारी प्राप्त कर प्रोफाइल तैयार करने। फरारआरोपियों की सम्पति की जानकारी प्राप्त कर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 82 एवं 83 के अंतर्गतकार्यवाही सुनिश्चित करने, आरोपियों एवं उनकी संस्थाओं  कम्पनीज़ के बैंक खातों की जानकारी प्राप्तकर राशि के लेन-देन के संबंध में अनुसंधान करने तथा बैंक खाता खुलवाने के दौरान KYC के रूप में बैंक
को प्रस्तुत दस्तावेजों के आधार पर आरोपियों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के आरोपियों केपेनकार्ड आयकर विभाग को प्रस्तुत करते हुये उनके बैंक खातों एवं उनके द्वारा प्रस्तुत आयकर रिटर्न कीजानकारी प्राप्त करने, पंजीबद्ध अपराध में यदि आरोपीगण लोक सेवक की श्रेणी में होने पर भ्रष्टाचार
निवारण अधिनियम की धाराओं का इजाफा करते ये राजपत्रित अधिकारियों से विवेचना करने के बारे मेंसमीक्षा के दौरान विस्तार से बताया ।
गबन और धोखाधड़ी की राशि की रिकवरी कराने पर जोर
श्री मिश्रा ने संभाग के जिलों में अपराध भादवि धारा 420 के अंतर्गत पंजीबद्ध होने पर
पर्यवेक्षणकर्ता अधिकारियों को प्रकरण की समीक्षा करने , आरोपियों से उनके द्वारा की गई धोखाधडी एवं गबन राशि के सबंध में विस्तृत पूछताछ करने व अपराधों में धोखाधड़ी एवं गबन की गई राशि की जप्ती
(Recovery) तथा राशि की ट्रेलिंग के संबंध में अनुसंधान कर आरोपियों एवं उनकी संस्थाओं के बैंक खातेफ्रीज करने तथा अपराध से अर्जित चल एवं अचल सम्पति जप्त कर राजसात की कार्यवाही पर जोर दियाविवेचना के दौरान आरोपियों के कॉल डीटेल्स, ईमेल एवं बैंक खातों के ट्रांजेक्शन परअनुसंधान करने तथा आरोपियों के अपराध की विवेचना पूर्ण होने तक नियमानुसार आरोपियों के पासपोर्ट
निरस्त करने की कार्यवाही करने संबंधित पुलिस अधीक्षक फरार आरोपियों का लुक-आउट परिपत्र जारीकरने एवं अपराध से संबंधित कम्प्यूटर हार्ड डिस्क और अन्य डाटा जप्त कर जप्त कम्प्यूटर हार्ड डिस्कऔर डाटा को समय पर जांच करवाने करवाने के लिये भी पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया ।संभाग के जिलों में सहकारी संस्थाओं, चिटफण्ड कम्पनियों, बैंक, गैर बैंकिंग वित्तीयसंस्थाओं एवं अशासकीय संगठनों आदि से संबधित धोखाधड़ी के अपराधों की समीक्षा एवं प्रगति हेतुअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को नोडल नियुक्त कर, जिलों में सहकारी संस्थाओं,
कम्पनियां, चिटफण्ड कम्पनियों, बैंक, गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं एवं अशासकीय संगठनों आदि सेसंबंधित विभिन्न थानों में अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध होने की स्थिति में समस्त प्रकरणों की विवेचनाएवं निराकरण हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अथवा उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष अनुसंधानटीम गठित करने के निर्देश दिये ।
सूदखोरी पर सख्ती
श्री मिश्रा ने सूदखोरों एवं धारा 138 निगोशिएबल इन्शमेन्ट एक्ट अंतर्गत लंबित
वारण्ट की तामीली का विशेष अभियान चलाने, लोक सेवा गारंटी एवं सूचना का अधिकार अधिनियम केप्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये । सहकारी संस्थाओं, कम्पनियां, चिटफण्डकम्पनियों, बैंक, गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं, रियल स्टेट अशासकीय संगठनों से संबंधित धोखाधड़ी एवं
सूटखोरी के अपराधों की विवेचना के संबंध में जिला स्तर पर विवेचकों के प्रशिक्षण आयोजित करने एवंप्रतिमाह जिलों में पुलिस एवं सहकारिता विभाग एवं केन्द्रीय सहकारी बैंकों के मध्य बेहतर समन्वयस्थापित करने के उद्देश्य संयुक्त बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये तथा सहकारी संस्थाओं से संबंधितगबन एवं धोखाधड़ी के प्रकरणों में मध्यप्रदेश सहकारिता अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के लिये कहागया। 
किसान क्रेडिट कार्ड की मंजूरी में धोखाधड़ी पर तत्काल कार्यवाही
समस्त पुलिस अधीक्षकों को यह भी निर्देश दिये गये कि किसान क्रेडिट ऋण स्वीकृति प्रकरणों मेंसंगठित गिरोह दवारा धोखाधड़ी की जा रही है, इस संबंध में तत्काल कार्यवाही की जावे तथा सहकारीसंस्थाओं, कम्पनियां, चिटफण्ड कम्पनियों, बैंक, गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं, रियल स्टेट अशासकीयसंगठनों से संबंधित धोखाधड़ी एवं सूदखोरी से संबंधित शिकायत के संबंध में किस स्तर पर कार्यवाही की
जाती है, इसके संबंध में सोशल मीडिया आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जावे। जमीन क्रय-विक्रयपंजीयन समेत धोखाधड़ी से संबंधित समस्त प्रकार के प्रकरणों में भी तत्काल कार्यवाही की जावे ताकिपीड़ित को तुरंत राहत मिले तथा अंत में श्री मिश्रा ने समस्त पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गयाकि समस्त थाना प्रभारी अपने बीट प्रभारियों के माध्यम से थाना क्षेत्र में संचालित सहकारी संस्थाओं, कम्पनियां चिटफण्ड कम्पनियों, बैंक, गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं की जानकारी संधारित करें तथा संदिग्धगतिविधियां प्रतीत होने पर जानकारी  पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस मुख्यालय  को साझा की जावे।


Share:

उप संचालक लोक शिक्षण ने हिलगन उ.मा. वि. का किया निरीक्षण,व्यवस्थाएं सुधारने दिए निःर्देश

उप संचालक लोक शिक्षण ने हिलगन उ.मा. वि. का किया निरीक्षण,व्यवस्थाएं सुधारने दिए निःर्देश
सागर । उप संचालक लोक षिक्षण सागर संभाग श्री एचएन नेमा एवं एमएस गौर ने शा.उ.मा. वि. हिलगन का निरीक्षण कर कक्षा 10वी. 12वीं का परीक्षा परिणाम सुधारने के निर्देष दिये। उन्होंने प्रभारी प्राचार्य श्री राममिलन मिश्रा को निर्देष दिये कि कक्षा 10वीं 12वीं की प्रतिदिन अवकाष के दिन सहित रेमीडियल कक्षाएं लगाई जायें एवं कक्षा 9वीं 11वीं के वार्षिक पेपर के पूर्व दिन अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर विषय के बारे में सूक्षमता से अध्ययन करायंे।
       उन्होंने विद्यालय के निर्माणधीन भवन का भी अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को कार्य शीघ्र गति से करने के निर्देष दिये। विद्यालय के शौचालयों की साफ-सफाई सुनिष्चित करवाने के निर्देष दियेे। इस अवसर पर श्रीमती नीति अवस्थी एवं अरिवन्द्र गोस्वामी सहित शाला का स्टाॅफ उपस्थित था।   
Share:

कलेक्टर ने समय सीमा में सेवाएं न देने पर दो अधिकारियों पर लगाया अर्थदण्ड

कलेक्टर ने समय सीमा में सेवाएं न देने पर
 दो अधिकारियों पर लगाया अर्थदण्ड
सागर । मध्यप्रदेष लोकसेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम 2010 अंतर्गत में निर्धारित समय सीमा में शासन की सेवाएं प्रदाय न करने पर कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने 2 अधिकारियों पर शास्ति अधिरोपित की है। उन्हांेने संबंधित अधिकारियों को  आदेषित किया है कि शास्ति की राषि जमा कर चालान की एक प्रति कलेक्टर कार्यालय में जमा कराना सुनिष्चित करें।
जिन अधिकारियों पर अर्थदण्ड आरोपित किया है उनमें नायब तहसीलदार सुरखी  वैभव बैरागी पर 1250 रूपये की शास्ति अधिरोपित की गई है। श्री बैरागी द्वारा 5 आवेदकों को स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र जारी करने में एक दिवस का विलंब किया गया था। इसी प्रकार शाहगढ़ के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री व्हीएन शर्मा द्वारा 3 प्रकरणों में एक दिवस विलंब से सेवाएं दी गई थी। श्री शर्मा पर पर 750 रूपये की शास्ति अधिरोपित की गई है। उक्त अधिकारियों पर 250 रूपये प्रतिदिन प्रति प्रकरण के हिसाब से अर्थदण्ड लगाया गया है। कलेक्टर द्वारा स्वप्रेरणा से उक्त प्रकरणों को द्वितीय अपील में लिया गया था।
Share:

Archive