Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए महात्मा गांधी के आदर्शों को बुनियादी शिक्षा की जरूरत

बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए महात्मा गांधी के आदर्शों को बुनियादी शिक्षा की जरूरत
सागर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती वर्ष के अवसर पर बीटीआईई कॉलेज में "वर्तमान परिप्रेक्ष्य में गांधीजी की  बुनियादी शिक्षा की भूमिका" पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मुख्य वक्ता कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक एवं विशिष्ट वक्ता के रूप में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के शिक्षा शास्त्री डॉ डी पी सिंह की उपस्थिति रही। अध्यक्षता डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय बायो टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर डॉ सुबोध कुमार जैन ने की। आभार संस्था के प्राचार्य डॉ राजू टंडन ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में आमंत्रित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पूजा-अर्चना कर सेमिनार का विधिवत शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत कॉलेज प्रिंसिपल डॉ राजू टंडन डॉ महेश कठल यशवंत शर्मा आदि ने किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्राचार्य डॉ राजू टंडन द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ने हुमा खान ने किया।
सेमिनार में डॉसबलोक ने कहा कि वर्तमान समय में महात्मा गांधी के आदर्शों को बुनियादी शिक्षा के रूप में अंगीकार करने की बेहद आवश्यकता है। आज समाज देश और दुनिया जिस हिंसक दौर से गुजर रही है ऐसे समाज के ताने-बाने को जोड़े रखने के लिए महात्मा गांधी की अहिंसा की शिक्षा बुनियादी जरूरत के रूप में सामने आती है। यही एक ऐसा हथियार है जिसने इस देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने के बाद शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में भारत को स्थापित किया है। 
 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के शिक्षा शास्त्री डॉ डीपी सिंह ने कहा कि शिक्षा समाज की मूलभूत आवश्यकता है जिसके बिना समाज के ढांचे को मजबूत नहीं किया जा सकता और यही मजबूत राष्ट्र की भी बुनियाद है। उन्होंने कहा कि शिक्षा को रोजगार से जोड़ने की वकालत भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने की थी और स्वदेशी आंदोलन के द्वारा जनता को स्वावलंबन और स्वयं के रोजगार से जोड़ने का काम किया था।
अध्यक्षीय उद्बोधन में बायो टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर डॉ सुबोध जैन ने कहा कि गांधी एक ऐसा विचार और दर्शन है जिसमें भारत की आत्मा बसती है। उन्होंने कहा कि खादी के माध्यम से स्वदेशी और स्वावलंबन का आंदोलन आज लोगों का फैशन बन रहा है और लोग इस स्वदेशी भावना के साथ एक बार फिर खादी को अपनाने लगे है।
 कार्यक्रम में महाविद्यालय शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति बड़ी संख्या में रही जिनमें प्रमुख रूप से साबिर आजाद अंजली कुमारी रेखा केशरवानी हितेश पटेल डॉ सुरेश  कोरी अलका असाटी मधु सिंह आकाश  राकेश सेन ज्योति सिंह रिचा ठाकुर भूपेंद्र पांडे अपर्णा पांडे रितु दवे सुमन चौरसिया प्रीति पटेल रामकरण रजक  केके तिवारी मनोज जैन शामिल रहे।        
Share:

आम आदमी पार्टी की जीत का भोपाल कनेक्शन @ब्रजेश राजपूत

आम आदमी पार्टी की जीत का भोपाल कनेक्शन
@ब्रजेश राजपूत

भोपाल। दिल्ली चुनावों में आम आदमी पार्टी की जीत का एक भोपाल कनेक्शन भी है. जंगपुरा से आप के उम्मीदवार प्रवीण कुमार भोपाल के रहने वाले है और उनकी पढ़ायी लिखायी भोपाल में ही हुयी है, भोपाल से बी एस सी और एम बी ए करने के बाद प्रवीण नोकरी करने दिल्ली गये और वहीं के हो गए. नोकरी तो छोटी मोटी की मगर वो अन्ना आंदोलन के दोरान आम आदमी पार्टी से जुड़ गए और पिछले चुनाव में उनको जंगपुरा से आप की टिकट मिली और वो विधायक बने. 
भोपाल के पुल बोगदा पर उनके पिता पी एन देशमुख की पंचर बनाने की बहुत छोटी सी दुकान है, प्रवीण के पिता पी एन देशमुख अपने परिवार का गुज़ारा इसी दुकान से करते हें. प्रवीण पाँच साल एम एल ए रहे मगर ये दुकान ऐसी ही हे इसमें कोई बदलाव नहीं आया. उनके पिता आज भी सुबह से शाम तक इसी दुकान पर मेहनत करते रहते हें. चुनाव के दौरान वो यहीं थे मगर परिणाम वाले दिन वो अपने बेटे और बहु के पास दिल्ली चले गये. आज प्रवीण ने फेसबूक पर अपने माँ और पिता के पर छूते हुए फोटो डाली हे और कहा की अब मुझे जीत का आशीर्वाद मिल गया है.
Share:

अध्यापन कैसा हो,सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ चिंतन शिविर

अध्यापन कैसा हो,सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ चिंतन शिविर

सागर। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोतीनगर सागर में अध्यापन किस तरह हो विषय पर चिंतन शिविर आयोजित किया गया शिविर के मुख्य अतिथि डॉ देवेन्द्र चतुर्वेदी  विभाग समन्वयक शहडोल अध्यक्ष रामशिरोमणि प्राचार्य जेतहरी विशिष्ट अतिथि राजकुमार ठाकुर प्राचार्य व बाबूलाल सेन प्रधानाचार्य थे । अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती जी, भारत माता एवं ॐ के छायाचित्र पर दीपमंत्र के साथ माल्यार्पण किया तदोपरांत मां सरस्वती वंदना रीना ज्योतिषी, मोहिनी अवस्थी,अंजू देवलिया ने संगीत के साथ प्रस्तुत की । राजकुमार ठाकुर  प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि भैया बहिनों को संस्कार व संस्कृति ज्ञान अर्जित होना आवश्यक है। प्रधानाचार्य बाबूलाल सेन ने विद्यालय की जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षा परिणाम ही परिपूर्ण नहीं अपितु समाजिक ज्ञान होना महत्वपूर्ण है । उन्होंने बताया कि शिक्षक वहीं परिपूर्ण है जिसमें समर्पण,सम्पर्क,समय पालन निहित हो।कार्यक्रम अध्यक्ष रामशिरोमणि शर्मा ने कहा कि कक्षा कक्ष में प्रवेश करने से ही अध्यापन कार्य प्रारंभ हो जाता है हमारे द्वारा भैया बहनों को पाठ्यक्रम में कितना ज्ञान अर्जित है इस विषय पर हमारा ध्यान आकर्षित रहना चाहिए व वह किस तरह अपने विचारों को प्रर्दशित करते हैं। मुख्य अतिथि डॉ देवेन्द्र चतुर्वेदी ने कहा कि अध्यापन कार्य ही नहीं बल्कि अध्यापन पर आचार्य क्रियाशील हो इस विषय पर हमारा ध्यान आकर्षित रहना चाहिए । अतिथियों द्वारा कक्षा कक्ष , वंदना, प्रयोगात्मक स्थान व शिशु वाटिका का निरीक्षण किया गया ।   इस शिविर में मनोज नेमा, प्रदीप सूबेदार, संजय मोघे,, प्रदीप नामदेव, गोविन्द सिंह ठाकुर, रणवीर सिंह ठाकुर, स्वदेश तिवारी, अरविंद साहू, अनुजा प्यासी, वंदना कुशवाहा, कांति चौकसे,पुष्पा विश्वकर्मा, रश्मि रावत रामबाबू पाराशर व आचार्य परिवार उपस्थित थे। मंच संचालन सोमकांत श्रीवास्तव व स्वागत बालकेश ठाकुर ने किया ।
Share:

इंटरनेशनल कांफ्रेस में सागर विश्वविद्यालय से डॉ.मुकेश चौरसिया ने हिस्सा लिया

इंटरनेशनल कांफ्रेस में सागर विश्वविद्यालय से डॉ.मुकेश चौरसिया ने हिस्सा लिया
सागर। 'फ्यूचर ऑफ क्राइम एंडविक्टिमाइजेशन - इश्यू ऑफ गर्वनेन्स एण्डपॉलिसी' विषय पर चौथी अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेस का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफक्रिमिनॉलाजी, रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी (भारत की प्रथम पुलिस एवं आंतरिक सुरक्षायूनिवर्सिटी), गांधीनगर, गुजरात एवं साउथ एशियन सोसायटी ऑफ क्रिमिनॉलाजीएण्ड विक्टिमोलॉजी द्वारा अहमदाबाद में किया गया।
डॉ. मुकेश कुमार चौरसिया, फैकल्टी मेम्बर, डिपार्टमेंट ऑफ क्रिमिनॉलाजीएण्ड फारेंसिक साइंस, डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर को इस कांफ्रेस मेंअध्यक्ष, रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी, गांधीनगर एवं साउथ एशियन सोसायटी ऑफक्रिमिनॉलाजी एण्ड विक्टिमोलॉजी, गांधीनगर द्वारा 'पेनल चेयर' हेतु आमंत्रित किया।डॉ. चौरसिया ने इस कांफ्रेस में अपराधियों के करेक्शन (रिफारमेशन, आफ्टर केयरसर्विसेज, रिहेबलीटेशन) विषय पर आयोजित किए गए सत्र में पेनल चेयर के रूप
में अध्यक्षता की। इस सत्र के दौरान भारतीय शोधार्थियों सहित साउथ एशियन देशों
बंगलादेश, थाइलैण्ड, मलेशिया के शोधार्थियों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा शोध पत्रों का प्रस्तुतीकरण किया गया। यह अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेस रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी,गांधीनगर द्वारा यूनिसेफ, गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर, एकेडमी ऑफक्रिमिनल जस्टिस साइंसेज, सेन्टर फॉर साइबर काउन्सिलिंग के संयुक्त तत्वाधान में
आयोजित की गई। कांफ्रेस में कुल 108 शोधपत्रों का प्रस्तुतीकरण किया गया। डॉ.
चौरसिया को इस अवसर पर उनके मित्रों एवं शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

Share:

आशावादी बने, कठिनाई में अवसर नजर आयेगे- संत श्री रावतपुरा सरकार,परिवहन मन्त्री गोविन्द राजपूत ने लिया आशीर्वाद

आशावादी बने, कठिनाई में अवसर नजर आयेगे- संत श्री रावतपुरा सरकार,परिवहन मन्त्री गोविन्द राजपूत ने लिया आशीर्वाद
निराशावादी व्यक्ति  को अवसर में भी कठिनाई नजर आती है। और आशावादी व्यक्ति को कठिनाई में भीअवसर नज़र आता है। इसलिये आशवादी बने। सकारात्मक उर्जा के साथ कार्य करना चशिये।  जीवन में सभी के हितों की 
कामना करनी चाहिये।  सदगरूदेव श्री रावतपरा सरकार ने कहा आज यह बात कही।
आज सुबह सदगुरुदेव की प्रार्थना का आयोजन किया गया। श्री रावतपुरा सरकार ने कहा कि जीवन में सब की भलाई सोचना चाहिये। केवल अपनी ही भलाई सोचना स्वार्थ ह स्वार्थ से
कम आनद नहीं मिलता ।स्वार्थी व्यक्ति कभी आनदित नहीं होता। दूसरों के अधेरे जीवन में जो प्रकाश दता हा लाग संसार में अमर होते है। उनका नाम सदा जीवित रहता है। जीवन में सकारात्मक उजा कासाथ कार्य करना चाहिये। आशावादी और सकारात्मक होना चाहिये।
श्री मद भागवत कथा
आज श्रीमद भागवत कथा प्रारभ हुई। कथा के दूसरे दिन पंडित श्री अंकित पचौरी महाराज
ने भगवान के चरित्रों का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि गोकर्ण पखायन के द्वारा भक्तों को बताया किभगवान के चरणों में भक्ति प्रेम श्रद्वा रखना ही प्राणी मात्र का परम कर्तव्य होता है। और भगवान की कथाजिसके हदय में निवास कर लेती है फिर उसके हृदय में कोई दुर्विकार नहीं रहता। श्री मद भागवत कथाका सुदर मगलाचरण करते हुये महाभारत का पावन प्रसंग श्रवण कराया।
परिवहन मन्त्री गोविन्द राजपूत ने लिया आशीर्वाद
 श्री रावतपुरा सरकार के दर्शन करने और आर्शीवाद लेने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एवं पूर्व विधायक सुनील जैन कथा स्थल पहुंचे ।उन्होंने गुरुदेव का आर्शीवाद लिया। इस मौके पर अजय दुबे भी साथ मे थे।

Share:

छात्र प्रतिभावान पर प्लेसमेंट में पिछड़ रहा विश्वविद्यालय:कुलपति ,विवि की प्लेसमेंट वेबसाईट का शुभारम्भ

छात्र प्रतिभावान पर प्लेसमेंट में पिछड़ रहा विश्वविद्यालय:कुलपति ,विवि  की प्लेसमेंट वेबसाईट का शुभारम्भ
सागर। डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र प्रतिभावान हैं और वे प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर रहे हैं परन्तु केम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से जॉब पाने में विश्वविद्यालय अभी पिछड़ रहा है जबकि विश्वविद्यालय की रेंकिंग में आज जो सबसे महत्त्वपूर्ण मानदंड है वह केम्पस प्लेसमेंट है और अब विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल ने प्रथक से वेबसाईट बनाकर इस क्षेत्र में गति देने का जो प्रयास किया है उसमे छात्रों की सतत सहभागिता विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा में वृद्धि करेगी | 
यह उद्गार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आर पी तिवारी ने प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सेल की नई वेबसाईट www.gupsc.net  के उद्घाटन के अवसर पर कही | सेल द्वारा इस अवसर पर skill Development and Preparation of Competitive Examination विषय पर आयोजित एक अभिप्रेरणत्मक व्याख्यान भी आयोजित किया था ।यह व्याख्यान इंदौर से पधारे मोटिवेशनल स्पीकर श्री देवाषीश अवस्थी द्वारा दिया गया ।  देवाषीश अवस्थी ने विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में उपस्थित लगभग 700 छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए स्किल डवलपमेंट और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के गुर सिखाये | अपने प्रभावी वक्तव्य में उन्होंने उन तमाम पहलुओं पर अपने विशिष्ट अंदाज़ में छात्र- छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया | उन्होंने एक प्रयोग के माध्यम से प्रतियोगिता परीक्षा में प्रश्न पत्र के उन प्रश्नों के हल करने की ट्रिक बताई जो शंकाओं के चलते छात्र छोड़ देते हैं | 
कार्यक्रम के आरम्भ में प्लेसमेंट सेल के प्रभारी प्रो जी एल पुणताम्बेकर ने सेल की गतिविधियों की जानकारी देते हुए उन समस्याओं का जिक्र किया जिससे प्लेसमेंट गितिविधियों के लिए ज़रूरी जानकारी समय पर नही मिल पाती | उन्होंने सभी छात्र –छात्राओं से अपील की वे सेल की वेबसाईट में दिए गये रजिस्ट्रेशन ऑप्शन में स्वयं को रजिस्टर करें जिससे सेल के पास कम्पनियों को प्रदान करने के लिए आवश्यक जानकारी हमेशा उपलब्ध हो | उन्होंने आगामी माह में केम्पस प्लेसमेंट के लिए आने वाली 9 कम्पनियों की जानकारी भी दी| उन्होंने यह भी बताया कि प्रिज्म सीमेंट, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और नेस्ले इंडिया लिमिटेड को आवश्यक जानकारी भेज दी  गई है और इन कंपनियों में चयन की प्रक्रिया जल्द ही पूरी होगी कार्यक्रम में प्रो डी के नेमा, प्रो आर के गंगेले, डॉ पांडा, श्री आर के पाठक, डॉ पुष्पा सूर्यवंशी आदि उपस्थित थे | कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ शालिनी चोइथरानी, नीतू कुशवाहा और गीतांजलि दांगी का विशेष योगदान रहा | कार्यक्रम का प्रभावी संचालन संकल्प दुबे, सुश्री आकृती भट और जान्हवी अजमानी ने किया |        

Share:

एनएसयूआई के राष्ट्रीय समन्वयक बने नैतिक चौधरी,स्वागत रैली निकाली

एनएसयूआई के राष्ट्रीय समन्वयक बने नैतिक चौधरी,स्वागत रैली निकाली
सागर।भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की प्रभारी रुचि गुप्ता  की सहमति से एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंद द्वारा एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक  की नियुक्ति की गई है जिसमें मध्य प्रदेश सागर से नैतिक चौधरी जी को एनएसयूआई का राष्ट्रीय समन्वयक बनाया गया है। वर्तमान में बह जिला समन्वयक के पद पर कार्य कर रहे थे। एनएसयूआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पहली बार सागर से राष्ट्रीय पदाधिकारी मिला है ।राष्ट्रीय कार्यकारी मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज लुवाना ,राष्ट्रीय प्रभारी गुलजेब अहमद  अंकुश भटनागर  अंकित डेडा नितेश गौर और विपिन वानखेड़े ने बधाइयां दी ।नैतिक चौधरी की नियुक्ति पर  संगठन के द्वारा डॉ हरिसिंह गौर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर बधाइयां दी । कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजा विभाग की महिला अध्यक्ष  माधवी चौधरी जिला  अध्यक्ष रेखा चौधरी  कार्यकारी अध्यक्ष मुन्ना चौबे, जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पचौरी,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,  नेवी जैन संदीप सबलोक  विनीत ताले वाले  रंजीता राणा प्रदीप पांडे, सुरेंद्र चौबे दीनदयाल तिवारी वीरेंद्र राजे राहुल चौबे सुधीर यादव ,अतुल नेमा,पम्मा भाईजान,आदित्य चौधरी अंकू चौरसिया  रितेश रोहित अनिरुद्ध गौर अमित कटारे शाहबाज खान निलेश अहिरवार शुभम केशरवानी अरमान चौधरी ,जितेंद्र चोधरी,आनंद अहिरवार सत्यम रोहित सोनू चौधरी समस्त कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Share:

डॉ शरद सिंह जयपुर पैरेलल लिटरेचर फेस्टिवल में आमंत्रित

डॉ शरद सिंह जयपुर पैरेलल लिटरेचर फेस्टिवल में आमंत्रित
सागर। सागर नगर की वरिष्ठ लेखिका, स्तम्भकार एवं 'पिछले पन्ने की औरतें', 'कस्बाई सिमोन' आदि अपने उपन्यासों के लिए देश-विदेश में चर्चित कथाकार डॉ (सुश्री) शरद सिंह को जयपुर राजस्थान में 21-23 फरवरी 2020 को आयोजित होने जा रहे 'पैरेलल लिटरेचर फेस्टिवल-2020' (पीएलएफ) में हिन्दी साहित्य पर चर्चा के लिए स्पीकर के रूप में आमंत्रित किया गया है। जहां वे विभिन्न सत्रों में स्त्री की आवाज: महिला लेखन, अनसुनी आवाजें: थर्ड जेंडर विमर्श जैसे विषयों पर अपने विचार साझा करेंगी तथा आदिवासी युवा और दरकते सपने: राजनीति के जंगल में भटकते जनजातियों के सवाल पर मॉडरेशन करेंगी। उल्लेखनीय है कि डॉ शरद अब तक चंडीगढ़, अजमेर, लखनऊ, इन्दौर आदि लिटरेचर फेस्टिवल्स सहित दिल्ली में आयोजित ''साहित्य आजतक'' लिटरेचर फेस्टिवल में बतौर स्पीकर साहित्य पर महत्वपूर्ण चर्चाएं कर चुकी हैं। साहित्य के बाजारीकरण के विरुद्ध प्रगतिशील लेखक संघ राजस्थान द्वारा आयोजित इस तीसरे समानांतर साहित्य उत्सव में लीलाधर मंडलोई, ममता कालिया, सुधा आरोड़ा, राजेश बादल, रामशरण जोशी आदि चर्चित साहित्यकार, पत्रकार शामिल होंगे। पांच मंचों पर तीन दिनों में आयोजित होने वाले लगभग सौ सत्रों में साहित्य और कला संस्कृति के साथ समाज तथा राजनीति से जुड़े तमाम मुद्दों पर भी चर्चा होगी।
                  
Share:

Archive