Editor: Vinod Arya | 94244 37885

छात्र प्रतिभावान पर प्लेसमेंट में पिछड़ रहा विश्वविद्यालय:कुलपति ,विवि की प्लेसमेंट वेबसाईट का शुभारम्भ

छात्र प्रतिभावान पर प्लेसमेंट में पिछड़ रहा विश्वविद्यालय:कुलपति ,विवि  की प्लेसमेंट वेबसाईट का शुभारम्भ
सागर। डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र प्रतिभावान हैं और वे प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर रहे हैं परन्तु केम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से जॉब पाने में विश्वविद्यालय अभी पिछड़ रहा है जबकि विश्वविद्यालय की रेंकिंग में आज जो सबसे महत्त्वपूर्ण मानदंड है वह केम्पस प्लेसमेंट है और अब विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल ने प्रथक से वेबसाईट बनाकर इस क्षेत्र में गति देने का जो प्रयास किया है उसमे छात्रों की सतत सहभागिता विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा में वृद्धि करेगी | 
यह उद्गार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आर पी तिवारी ने प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सेल की नई वेबसाईट www.gupsc.net  के उद्घाटन के अवसर पर कही | सेल द्वारा इस अवसर पर skill Development and Preparation of Competitive Examination विषय पर आयोजित एक अभिप्रेरणत्मक व्याख्यान भी आयोजित किया था ।यह व्याख्यान इंदौर से पधारे मोटिवेशनल स्पीकर श्री देवाषीश अवस्थी द्वारा दिया गया ।  देवाषीश अवस्थी ने विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में उपस्थित लगभग 700 छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए स्किल डवलपमेंट और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के गुर सिखाये | अपने प्रभावी वक्तव्य में उन्होंने उन तमाम पहलुओं पर अपने विशिष्ट अंदाज़ में छात्र- छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया | उन्होंने एक प्रयोग के माध्यम से प्रतियोगिता परीक्षा में प्रश्न पत्र के उन प्रश्नों के हल करने की ट्रिक बताई जो शंकाओं के चलते छात्र छोड़ देते हैं | 
कार्यक्रम के आरम्भ में प्लेसमेंट सेल के प्रभारी प्रो जी एल पुणताम्बेकर ने सेल की गतिविधियों की जानकारी देते हुए उन समस्याओं का जिक्र किया जिससे प्लेसमेंट गितिविधियों के लिए ज़रूरी जानकारी समय पर नही मिल पाती | उन्होंने सभी छात्र –छात्राओं से अपील की वे सेल की वेबसाईट में दिए गये रजिस्ट्रेशन ऑप्शन में स्वयं को रजिस्टर करें जिससे सेल के पास कम्पनियों को प्रदान करने के लिए आवश्यक जानकारी हमेशा उपलब्ध हो | उन्होंने आगामी माह में केम्पस प्लेसमेंट के लिए आने वाली 9 कम्पनियों की जानकारी भी दी| उन्होंने यह भी बताया कि प्रिज्म सीमेंट, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और नेस्ले इंडिया लिमिटेड को आवश्यक जानकारी भेज दी  गई है और इन कंपनियों में चयन की प्रक्रिया जल्द ही पूरी होगी कार्यक्रम में प्रो डी के नेमा, प्रो आर के गंगेले, डॉ पांडा, श्री आर के पाठक, डॉ पुष्पा सूर्यवंशी आदि उपस्थित थे | कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ शालिनी चोइथरानी, नीतू कुशवाहा और गीतांजलि दांगी का विशेष योगदान रहा | कार्यक्रम का प्रभावी संचालन संकल्प दुबे, सुश्री आकृती भट और जान्हवी अजमानी ने किया |        

Share:

एनएसयूआई के राष्ट्रीय समन्वयक बने नैतिक चौधरी,स्वागत रैली निकाली

एनएसयूआई के राष्ट्रीय समन्वयक बने नैतिक चौधरी,स्वागत रैली निकाली
सागर।भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की प्रभारी रुचि गुप्ता  की सहमति से एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंद द्वारा एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक  की नियुक्ति की गई है जिसमें मध्य प्रदेश सागर से नैतिक चौधरी जी को एनएसयूआई का राष्ट्रीय समन्वयक बनाया गया है। वर्तमान में बह जिला समन्वयक के पद पर कार्य कर रहे थे। एनएसयूआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पहली बार सागर से राष्ट्रीय पदाधिकारी मिला है ।राष्ट्रीय कार्यकारी मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज लुवाना ,राष्ट्रीय प्रभारी गुलजेब अहमद  अंकुश भटनागर  अंकित डेडा नितेश गौर और विपिन वानखेड़े ने बधाइयां दी ।नैतिक चौधरी की नियुक्ति पर  संगठन के द्वारा डॉ हरिसिंह गौर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर बधाइयां दी । कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजा विभाग की महिला अध्यक्ष  माधवी चौधरी जिला  अध्यक्ष रेखा चौधरी  कार्यकारी अध्यक्ष मुन्ना चौबे, जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पचौरी,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,  नेवी जैन संदीप सबलोक  विनीत ताले वाले  रंजीता राणा प्रदीप पांडे, सुरेंद्र चौबे दीनदयाल तिवारी वीरेंद्र राजे राहुल चौबे सुधीर यादव ,अतुल नेमा,पम्मा भाईजान,आदित्य चौधरी अंकू चौरसिया  रितेश रोहित अनिरुद्ध गौर अमित कटारे शाहबाज खान निलेश अहिरवार शुभम केशरवानी अरमान चौधरी ,जितेंद्र चोधरी,आनंद अहिरवार सत्यम रोहित सोनू चौधरी समस्त कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Share:

डॉ शरद सिंह जयपुर पैरेलल लिटरेचर फेस्टिवल में आमंत्रित

डॉ शरद सिंह जयपुर पैरेलल लिटरेचर फेस्टिवल में आमंत्रित
सागर। सागर नगर की वरिष्ठ लेखिका, स्तम्भकार एवं 'पिछले पन्ने की औरतें', 'कस्बाई सिमोन' आदि अपने उपन्यासों के लिए देश-विदेश में चर्चित कथाकार डॉ (सुश्री) शरद सिंह को जयपुर राजस्थान में 21-23 फरवरी 2020 को आयोजित होने जा रहे 'पैरेलल लिटरेचर फेस्टिवल-2020' (पीएलएफ) में हिन्दी साहित्य पर चर्चा के लिए स्पीकर के रूप में आमंत्रित किया गया है। जहां वे विभिन्न सत्रों में स्त्री की आवाज: महिला लेखन, अनसुनी आवाजें: थर्ड जेंडर विमर्श जैसे विषयों पर अपने विचार साझा करेंगी तथा आदिवासी युवा और दरकते सपने: राजनीति के जंगल में भटकते जनजातियों के सवाल पर मॉडरेशन करेंगी। उल्लेखनीय है कि डॉ शरद अब तक चंडीगढ़, अजमेर, लखनऊ, इन्दौर आदि लिटरेचर फेस्टिवल्स सहित दिल्ली में आयोजित ''साहित्य आजतक'' लिटरेचर फेस्टिवल में बतौर स्पीकर साहित्य पर महत्वपूर्ण चर्चाएं कर चुकी हैं। साहित्य के बाजारीकरण के विरुद्ध प्रगतिशील लेखक संघ राजस्थान द्वारा आयोजित इस तीसरे समानांतर साहित्य उत्सव में लीलाधर मंडलोई, ममता कालिया, सुधा आरोड़ा, राजेश बादल, रामशरण जोशी आदि चर्चित साहित्यकार, पत्रकार शामिल होंगे। पांच मंचों पर तीन दिनों में आयोजित होने वाले लगभग सौ सत्रों में साहित्य और कला संस्कृति के साथ समाज तथा राजनीति से जुड़े तमाम मुद्दों पर भी चर्चा होगी।
                  
Share:

अवैध रूप से कोचिंग संस्थानों पर कार्यवाही की मांग,ABVP कार्यवाई की मांग

अवैध रूप से कोचिंग संस्थानों पर कार्यवाही की मांग,ABVP कार्यवाई  की मांग
सागर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सागर द्वारा नगर निगम में जिला संयोजक श्रीराम रिछारिया के नेतृत्व में नगर निगम उपायुक्त को आयुक्त के नाम ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में शहर में अवैध रूप से कई कोचिंग संस्थायें चल रही है छात्रों के लिए कोई भी सुविधायें उपलब्ध नहीं है न ही इन संस्थाओं का किसी प्रकार का पंजीयन व रजिस्ट्रेशन है। शासन के निर्देषानुसार कोई भी व्यवस्थायें नहीं है। शिक्षा का व्यवसायीकरण कर छात्रों से अवैध रूप से पैसे लिये जा रहे है। कोचिंग संस्थानों की न ही पार्किग व्यवस्था और न ही टायलेट की व्यवस्था है न ही अग्नि षहयंत्र की व्यवस्था है और न ही बैठने एवं आने जाने की डवल डोर की व्यवस्था है। कोचिंग संचालन शिक्षा को धंधा बनाये हुए है। इसके साथ साथ शिक्षा में गुणवत्ता भी नहीं दे रहे है। विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी देते हुए आयुक्त को ज्ञापन सौपा है और कहा है कि यदि 7 दिवस के अंदर अवैध रूप से कोचिंग संस्थानाओं पर कार्यवाही कर कठोर कार्यवाही कर कोचिंग संस्थायें को बंद किया जाए ज्ञापन लेते हुए निगम आयुक्त ने आष्वासन दिया है कि 7 दिन के अंदर ये जो लिस्ट आपने दी है इन पर जांच कर कठोर कार्यवाही कर इनको बंद किया जाएगा और चालान /टेक्स वसूला जाएगा। ज्ञापन सौपने वालों में जिला संयोजक श्रीराम रिछारिया, नगर मंत्री राज रैकवार, नगर सहमंत्री रोहित लोधी, चुनेन्द्र बघेल, प्रषांत नामदेव, षिवांष चैरसिया, सुप्रियो राय, भूपेन्द्र ठाकुर, अनुज रावत, अभिषेक पुष्पेन्द्र राणा, अनुराग राजपूत, कवीर श्रीवास्तव, अनिल अहिरवार, अर्चना गौतम, आदर्ष ठाकुर, विवेक पटैल, शुभम, मधुर यादव, वासू चैबे, सजल श्रीवास्तव, प्रवेष पवार, यषपाल राजपूत, सहित अनेक विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share:

केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा आरक्षण समाप्त करने की साजिश के खिलाफ कांग्रेस का 15 फरवरी को करेगी प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन


केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा आरक्षण समाप्त करने की साजिश के खिलाफ  कांग्रेस का 15 फरवरी को करेगी प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन
भोपाल।भाजपा व संघ परिवार की विचारधारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग को दिये गये आरक्षण को विरोध करने की रही है। भाजपा पिछले कई वर्षों से अपने बयानों और कार्यों के जरिये अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग को दिये गये आरक्षण पर सुनियोजित तरीके से हमला कर ही है। अपने इसी एजेंडे पर भाजपा सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में असंवैधानिक रवैया अपनाया है। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा अपनाये गये इस रूख के खिलाफ, भाजपा को बेनकाब करने और अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के नागरिकों के संवैधानिक अधिकारी की रक्षा के लिए, भाजपा का विरोध करने के लिए अखिल भारतीय  कांग्रेस  कमेटी  के निर्देशानुसार  प्रदेशव्यापी, जिलों एवं ब्लाकों में धरना-प्रदर्शन आयोजित कर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन दिये जाने का निर्णय लिया है।  
इसी तारतम्य में मंगलवार को  प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय के समाकक्ष में अ.भा.कांग्रेस   कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रभारी श्री सुधांशु त्रिपाठी की अध्यक्षता एवं म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी, प्रदेश काँग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर की उपस्थिति में कांग्रेस  पदाधिकारियों, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पदाधिकारियों की एक अहम बैठक आहूत हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 फरवरी को राजधानी भोपाल के बार्ड आफिस चैराहे पर पूर्वान्ह ग्यारह बजे से प्रदेशव्यापी आंदोलन आयोजित होगा, जिसमें प्रदेश भर के अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, काँग्रेस  पक्ष के जनप्रतिनिधि, विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, पूर्व सांसद एवं आम नागरिक शामिल होंगे। तत्पश्चात जिला एवं ब्लाकों में इस धरना-प्रदर्शन, आंदोलन को आयोजित किया जायेगा। इस दौरान राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन राज्यपाल महोदय को सौंपा जायेगा। बैठक में  प्रदेश काँग्रेस के उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, महामंत्री प्रभारी प्रशासन राजीव सिंह, मीडिया विभाग की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मांडवी चौहान, काँग्रेस अनुसूचित जनजाति के अध्यक्ष अजय शाह, काँग्रेस अनु. जाति विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष गुरुचरण खरे,सोशल एवं आईटी सेल के अध्यक्ष अभय तिवारी,कैलाश मिश्रा, अरूण श्रीवास्तव, बी.डी. कोटिया,युवा कांग्रेस नेता अशरफ खान, प्रताप जाटव, पवन पटेल, प्रकाश ठाकुर, डॉ. वी. कुमार, राकेश परते, अनिल कुर्मी, घनश्याम जागड़ा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। 
Share:

दूध की शुद्धता और गुणवत्ता की सतत माॅनीटरिंग होगी, कमिश्नर आनंद शर्मा ने दिए निःर्देश

दूध की शुद्धता और गुणवत्ता की सतत माॅनीटरिंग होगी, कमिश्नर आनंद शर्मा ने दिए निःर्देश
सागर। दूध की शुद्धता और गुणवत्ता की सतत माॅनीटरिंग हो उक्त निर्देष कमिष्नर श्री आनंद कुमार शर्मा ने कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को बुन्देलखण्ड सहकारी दुग्ध संघ सागर की बैठक मंे दिए। इस अवसर पर दुग्ध संघ के सीईओ  केएस मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
श्री शर्मा ने बैठक में इंटरप्राईजेस रिसोर्स प्लांनिंग (ईआरपी) के द्वारा बुन्देलखण्ड सहकारी दुग्ध संघ सागर की वेबसाईट तैयार करने पर आवष्यक जानकारी लेते हुए निर्देष दिए कि वेबसाईट पर प्रमुख रूप से दुध की शुद्धता एवं गुणवत्ता को प्राथमिकता के साथ दर्षाया जाए एवं आवष्यक सुझाव देने के लिए भी व्यवस्था की जाए।
उन्होंने ग्राहक एवं दुग्ध प्रदायक को किसी भी प्रकार की समस्या न आए और दुग्ध प्रदायक को उसके दुध की शुद्धता (फैट) की जानकारी एवं उसका भुगतान समय पर हो इसका भी विषेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्देष दिए कि दुग्ध प्रदायकों द्वारा अपने दुध को समितियों तक भेजने एवं समितियों से चिलिंग प्लांट एवं चिलिंग प्लांट से दुग्ध संघ तक भेजने की व्यवस्था भी पूर्ण पारदर्षिता के साथ हो। दुग्ध प्रदाय में लगे टेंकरों एवं वाहनों पर ट्रेकिंग सिस्टम, जीपीएस लगा हो यह भी सुनिष्चित करंें।
उन्होंने दुग्ध कलेक्षन मैनेजमेंट सिस्टम के तहत कार्य कर रही दुग्ध प्रदायक समितियों की माॅनीटरिंग करने के निर्देष देते हुए कहा कि समितियों का भुगतान भी समय पर हो इसका भी विषेष ध्यान दिया जाए। दुग्ध कलेक्शन एवं भुगतान में पूरी पारदर्षिता रहे इसका भी ध्यान रखा जाए।     
Share:

विटनेस हेल्प डेस्क से मिलेगी पीड़ित व गवाहों को सहायता,एप्लीकेशन हुई लांच

विटनेस हेल्प डेस्क से मिलेगी पीड़ित व गवाहों को सहायता,एप्लीकेशन हुई लांच

इंदौर।अधिकांश जब पीड़ित या गवाह न्यायालय में जाते हैं तब उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश लोक अभियोजन विभाग द्वारा पीड़ित एवं गवाहों की सहायता के लिए एक नई पहल विटनेस हेल्प डेस्क की स्थापना कर की गई है। जिससे पीड़ित एवं गवाहों को न्यायालय में चल रहे उनके प्रकरण के संबंध में पूर्ण जानकारी दी जायेगी। इस हेतु मध्य प्रदेश लोक अभियोजन द्वारा विटनेस हेल्प डेस्क सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन लॉच किया गया है। विटनेस हेल्प डेस्क प्रशिक्षण का उद्घाटन  अनिल वर्मा, प्रिंसिपल रजिस्टार, म0प्र0 उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर,  सुशील कुमार शर्मा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला इंदौर,  पुरूषोत्तम शर्मा, महानिदेशक/संचालक मध्य प्रदेश लोक अभियोजन, श्री मो0 अकरम शेख, जिला लोक अभियोजन अधिकारी, इंदौर एवं श्रीमती मोसमी तिवारी, प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी मध्य प्रदेश लोक अभियोजन द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया।  
पीड़ित की सेवा, ईश्वर सेवा है- डीजी शर्मा
यह बात उक्त प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए महानिदेशक/संचालक मध्य प्रदेश लोक अभियोजन, श्री पुरूषोत्तम शर्मा जी द्वारा कही गई। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विटनेस हेल्प डेस्क प्रभारीगण को कहा गया कि न्यायालय में आने वाले पीड़ित एवं गवाहों की सहायता पूर्ण निष्ठा से करें उनका कहना था कि पीड़ित की सेवा, ईश्वर सेवा है। श्री शर्मा ने विटनेस हेल्प डेस्क एप्लीकेशन के महत्व को बताते हुए व्यक्त किया कि यह सुविधा देश में पहली बार मध्य प्रदेश में लागू की गई है और आने वाले समय में यह सम्पूर्ण देश में अपनाई जायेगी ऐसा मुझे पूरा विश्वास है। हम इसे और प्रभावी रूप से लागू कराने हेतु सभी आवश्यक प्रयास करने हेतु तत्पर हैं। यह एप्लीकेशन न सिर्फ गवाह की समस्या का निदान करेगा वरन् हमारे हेल्प डेस्क प्रभारी द्वारा दी जा रही जानकारी से गवाह कितना संतुष्ट है उसका फीडबैक भी लेगा। उक्त विटनेस हेल्प डेस्क प्रभारियों को प्रोत्साहित करने हेतु श्री शर्मा द्वारा प्रत्येक तीन माह में बेस्ट विटनेस हेल्प डेस्क प्रभारी घोषित करने का भी कहा गया।

अब समय आ गया है, पीड़ित के मानवाधिकार की बात करने का- अनिल वर्मा

अपराधी के मानवाधिकार की बात तो सब करते आये हैं अब समय आ गया है पीड़ित के मानवाधिकार की बात करने का उक्त बात कहते हुए मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने संचालक लोक अभियोजन को विटनेस हेल्प डेस्क प्रारम्भ करने हेतु बधाई व शुभकामनाएं दी तथा आने वाले समय में इसे और समृद्ध व उपयोगी बनाने हेतु यथा संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। श्री वर्मा ने कहा कि आज लोक अभियोजन मध्य प्रदेश ने जो बीज रोपा है निकट भविष्य में मैं देख रहा हॅूं की यह एक बड़े फलदार वृक्ष में परिवर्तित होगा। श्री वर्मा ने अभियोजन की प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी, मोसमी तिवारी तथा जिला अभियोजन अधिकारी, इंदौर श्री अकरम शेख को विटनेस हेल्प डेस्क के प्रभावी संचालन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित कीं। श्री वर्मा द्वारा प्रदेश भर से आये विटनेस हेल्प डेस्क प्रभारियों को उनके व्यवहार तथा पीड़ित को न्यायालयीन प्रक्रिया से अवगत् कराने के टिप्स भी दिये। 

मध्य प्रदेश लोक अभियोजन के अभिनव प्रयास को हर संभव मदद देंगें- श्री सुशील शर्मा

जिला एवं सत्र न्यायाधीश, इंदौर श्री सुशील कुमार शर्मा ने व्यक्त किया कि विटनेस हेल्प डेस्क भविष्य में पीड़ित एवं गवाहों को न्यायालय की प्रक्रिया से अवगत् कराकर न्यायदान में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने भविष्य में इसे लीगल एड, पीड़ित कम्पन्शेसन आदि योजनाओं से जोड़ने का सुझाव भी दिया। 

उक्त प्रशिक्षण में प्रदेश के प्रत्येक जिले से 51 विटनेस हेल्प डेस्क प्रभारी प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हुए। जिन्हें विटनेस हेल्प डेस्क सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन का प्रशिक्षण श्री दर्शन कुलश्रेष्ठ, प्रोजेक्ट मेनेजर एवं श्री सुमित सोनी सॉफ्टवेयर इंजीनीयर, ब्रिल्सेन्स प्रा.लि. द्वारा दिया गया एवं व्यवहार, बातचीत का तरीका आदि विषयों पर श्रीमती ईरा बापना जी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। समस्त अतिथिगणों का सम्मान स्मृति चिन्ह्न प्रदान कर किया गया। 
यह जानकारी सागर जनसंपर्क अधिकारी अभियोजन अमित कुमार जैन ने दी।
Share:

एटीएम के गार्ड ने गोली मारकर आत्महत्या की,कारण अज्ञात

एटीएम के गार्ड ने गोली मारकर आत्महत्या की,कारण अज्ञात
सागर। सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में एक ए टी एम पर  गार्ड का काम करने वाले एक व्यक्ति ने  ने चन्द्रेश साहू ने अपने घर पर ही अपनी लाइसेंसी 12 की बंदूक गोली मार कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण  अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मोतीनगर थाना क्षेत्र में पगारा रोड़ पर आज सुबह चंद्रेश साहू उम्र 50 साल ने  ड्यूटी से लेटकर अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि काम का  बोझ ज्यादा होने के कारण ये आत्मघाती कदम उठाने के लिए विवश हुआ ।चंद्रेश  नाइट डुयूटी कर सुबह 6 बजे अपने घर पहुच कर अपने कमरे को बंद कर अपनी ही बंदूक से अपनी जीवन लीला खत्म कर ली ।जब परिजनों ने बंदूक चलने की आवाज सुनी तो तत्काल वो सभी कमरे के अंदर पहुचे तो देखा मृतक चंद्रेश अर्धचेतना की हालत में पड़ा था।  परिजन ने पुलिस को सूचना दी। लेकिन अस्पताल ले जाते वक़्त चंद्रेश साहू ने दम तोड़ दिया ।वहीं इस घटना में वँहा पर रहने वाले लोगों को भी कुछ भी नहीं समझ में आ रहा है । थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि घटना सुबह की है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच में जुट गई है। घटना का कारण पता किया जा रहा है।

Share:

Archive