छात्र प्रतिभावान पर प्लेसमेंट में पिछड़ रहा विश्वविद्यालय:कुलपति ,विवि की प्लेसमेंट वेबसाईट का शुभारम्भ
सागर। डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र प्रतिभावान हैं और वे प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर रहे हैं परन्तु केम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से जॉब पाने में विश्वविद्यालय अभी पिछड़ रहा है जबकि विश्वविद्यालय की रेंकिंग में आज जो सबसे महत्त्वपूर्ण मानदंड है वह केम्पस प्लेसमेंट है और अब विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल ने प्रथक से वेबसाईट बनाकर इस क्षेत्र में गति देने का जो प्रयास किया है उसमे छात्रों की सतत सहभागिता विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा में वृद्धि करेगी |
यह उद्गार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आर पी तिवारी ने प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सेल की नई वेबसाईट www.gupsc.net के उद्घाटन के अवसर पर कही | सेल द्वारा इस अवसर पर skill Development and Preparation of Competitive Examination विषय पर आयोजित एक अभिप्रेरणत्मक व्याख्यान भी आयोजित किया था ।यह व्याख्यान इंदौर से पधारे मोटिवेशनल स्पीकर श्री देवाषीश अवस्थी द्वारा दिया गया । देवाषीश अवस्थी ने विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में उपस्थित लगभग 700 छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए स्किल डवलपमेंट और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के गुर सिखाये | अपने प्रभावी वक्तव्य में उन्होंने उन तमाम पहलुओं पर अपने विशिष्ट अंदाज़ में छात्र- छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया | उन्होंने एक प्रयोग के माध्यम से प्रतियोगिता परीक्षा में प्रश्न पत्र के उन प्रश्नों के हल करने की ट्रिक बताई जो शंकाओं के चलते छात्र छोड़ देते हैं |
कार्यक्रम के आरम्भ में प्लेसमेंट सेल के प्रभारी प्रो जी एल पुणताम्बेकर ने सेल की गतिविधियों की जानकारी देते हुए उन समस्याओं का जिक्र किया जिससे प्लेसमेंट गितिविधियों के लिए ज़रूरी जानकारी समय पर नही मिल पाती | उन्होंने सभी छात्र –छात्राओं से अपील की वे सेल की वेबसाईट में दिए गये रजिस्ट्रेशन ऑप्शन में स्वयं को रजिस्टर करें जिससे सेल के पास कम्पनियों को प्रदान करने के लिए आवश्यक जानकारी हमेशा उपलब्ध हो | उन्होंने आगामी माह में केम्पस प्लेसमेंट के लिए आने वाली 9 कम्पनियों की जानकारी भी दी| उन्होंने यह भी बताया कि प्रिज्म सीमेंट, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और नेस्ले इंडिया लिमिटेड को आवश्यक जानकारी भेज दी गई है और इन कंपनियों में चयन की प्रक्रिया जल्द ही पूरी होगी कार्यक्रम में प्रो डी के नेमा, प्रो आर के गंगेले, डॉ पांडा, श्री आर के पाठक, डॉ पुष्पा सूर्यवंशी आदि उपस्थित थे | कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ शालिनी चोइथरानी, नीतू कुशवाहा और गीतांजलि दांगी का विशेष योगदान रहा | कार्यक्रम का प्रभावी संचालन संकल्प दुबे, सुश्री आकृती भट और जान्हवी अजमानी ने किया |