एटीएम के गार्ड ने गोली मारकर आत्महत्या की,कारण अज्ञात

एटीएम के गार्ड ने गोली मारकर आत्महत्या की,कारण अज्ञात
सागर। सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में एक ए टी एम पर  गार्ड का काम करने वाले एक व्यक्ति ने  ने चन्द्रेश साहू ने अपने घर पर ही अपनी लाइसेंसी 12 की बंदूक गोली मार कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण  अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मोतीनगर थाना क्षेत्र में पगारा रोड़ पर आज सुबह चंद्रेश साहू उम्र 50 साल ने  ड्यूटी से लेटकर अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि काम का  बोझ ज्यादा होने के कारण ये आत्मघाती कदम उठाने के लिए विवश हुआ ।चंद्रेश  नाइट डुयूटी कर सुबह 6 बजे अपने घर पहुच कर अपने कमरे को बंद कर अपनी ही बंदूक से अपनी जीवन लीला खत्म कर ली ।जब परिजनों ने बंदूक चलने की आवाज सुनी तो तत्काल वो सभी कमरे के अंदर पहुचे तो देखा मृतक चंद्रेश अर्धचेतना की हालत में पड़ा था।  परिजन ने पुलिस को सूचना दी। लेकिन अस्पताल ले जाते वक़्त चंद्रेश साहू ने दम तोड़ दिया ।वहीं इस घटना में वँहा पर रहने वाले लोगों को भी कुछ भी नहीं समझ में आ रहा है । थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि घटना सुबह की है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच में जुट गई है। घटना का कारण पता किया जा रहा है।

Share:

एमपी में में पानी पर सरकार और समाज की साझा पहल स्वागत योग्य:जलपुरुष राजेन्द्र सिंह

एमपी में  में पानी पर सरकार और समाज की साझा पहल स्वागत योग्य:जलपुरुष राजेन्द्र सिंह
भोपाल। मैग्सेसे पुरस्कार विजेता जलपुरुष राजेन्द्र सिंह ने कहा है कि गंगा आईसीयू में है। हमारी इस पवित्र नदी की मौत किसी भी वक्त हो सकती है। उन्होंने 'गंगा को आजादी' की मांग करते हुए कहा कि अब तक चार महापुरुषों ने मां गंगा के लिए प्राण त्याग दिए। अब पांचवीं कड़ी में साध्वी पद्मावती 58 दिन से अनशन पर हैं। लेकिन अब तक उनसे किसी ने वार्ता तक नहीं की है।
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में आज विशेष व्याख्यान का आयोजन हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी ने श्री सिंह के योगदान को देश के लिए अनमोल बताया। इस दौरान मध्यप्रदेश में 'राइट टू वाटर' के प्रयोग पर भी चर्चा हुई। 

जलपुरुष राजेंद्र सिंह ने मध्यप्रदेश को 'प्रकृति का लाड़ला बेटा' का नाम देते हुए कहा कि यहां की उपजाऊ मिट्टी और पांचों क्षेत्र में अच्छी बारिश एक बड़ी देन है। लेकिन अभी यहां 84 फीसदी खेती भूमिगत जल से होना चिंताजनक है। श्री सिंह ने मध्यप्रदेश के जल प्रबंधन में सरकार और समाज के साझा प्रयास को स्वागतयोग्य बताया।
श्री सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति में हम पानी का संस्कार और सम्मान जानते आए हैं। इसीलिए भारत अब तक पानीदार बना रहा। लेकिन अब हम बेपानी होते जा रहे हैं, क्योंकि हमने पानी का संस्कार और सम्मान छोड़ दिया है।
उन्होंने कहा कि हमारी पारंपरिक शिक्षा प्रणाली हमें प्रकृति का दोहन नहीं, बल्कि पोषण करना सिखाती थी। लेकिन अब इंजीनियरिंग और तकनीकी शिक्षा सिर्फ प्रकृति का दोहन सिखाती है। व्यावसायिक प्रबंधन पाठ्यक्रम में भी सिर्फ 'लाभ' सिखाया जाता है और 'शुभ' की परिकल्पना भुला दी गई है। श्री सिंह ने कहा कि भारतीय ज्ञानतंत्र के रास्ते पर चलकर प्रकृति और मानवता का सम्मान करना ही एकमात्र विकल्प है।
इस दौरान श्री सिंह ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों और अधिकारियों के सवालों का जवाब भी दिया। उन्होंने देश में पत्रकारिता की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि पर्यावरण के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर करने वालों खबरें मीडिया नहीं दिखा रहा। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे के नाम पर 20 हजार करोड़ खर्च के बावजूद गंगा की स्वच्छता के गंभीर प्रयास के बजाय महज घाट निर्माण किया जा रहा है।
Share:

सीएम कमलनाथ का आभार जताया सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा ने ,तालाब पर फ्लाई ओवर को लेकर

सीएम कमलनाथ का आभार जताया सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा ने ,तालाब पर फ्लाई ओवर को लेकर 

सागर। सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा ने सीएम कमलनाथ सरकार द्वारा की गई घोषणाओं का आभार जताया है । सरंक्षक रघु ठाकुर ने कहा किसर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री कमलनाथ जीको आभार व्यक्त करता है कि उन्होंने मोर्चे की लंबित मांग सागर तालाब पर से फ्लाई ओवर बनाने की स्वीकृति की घोषणा कराई।मोर्चा बृजेन्द्र सिंह राठौड़ प्रभारी मंत्री  श्री हर्ष यादव एवम गोविन्द सिंह राजपूत को भी धन्यवाद देता है ।जिन्होंने मुमन्त्री जी के समक्ष इस मांग को प्रस्तुत किया। मोर्चा  सम्भागीय आयुक्त श्री आंनद शर्मा जी जिले के कलेक्टर श्रीमती नायक श्री अहिरवार निगमायुक्तश्री राहुलसिंह सीओ स्मार्टसिटी को भी धन्यवाद ज्ञापित करता है जिन्होंने सदैव मोर्चे की मांग को पूरा कराने को अपने स्तर पर सक्रिय सहयोग दिया तथा शासन तक समुचित पहल की।मोर्चा उम्मीद करता है कि अबअधिकारी शीघ्र कार्य आरंभ कराएंगे।ताकि शहर को शीघ्र जाम व प्रदूषण से मुक्ति मिल सके।मोर्चा सभी राजनीतिक दलों पत्रकार भाइयों एवम नागरिकों को भी धन्यवाद देता है जिनने सदैव मोर्चे के आंदोलन को सहयोग दिया।
Share:

भाजपा के आजीवन सहयोग निधि के जिला प्रभारी घोषित

भाजपा के आजीवन सहयोग निधि के जिला प्रभारी घोषित
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी आजीवन सहयोग निधि-2020 के प्रदेश प्रभारी श्री कृष्णमुरारी मोघे ने  प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह एवं प्रदेश संगठन मंत्री श्री सुहास भगत की सहमति से वर्ष 2020 के लिए आजीवन सहयोग निधि के जिला प्रभारियों की घोषणा की है। पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि 11 फरवरी से वर्ष 2020 के लिये आजीवन सहयोग निधि संग्रहण का काम प्रारंभ किया जायेगा।
ये होंगे जिला प्रभारी
आजीवन सहयोग निधि के प्रदेश प्रभारी श्री कृष्णमुरारी मोघे ने मुरैना में श्री शिवमंगल सिंह तोमर, भिण्ड में श्री अमित दुबे, दतिया में श्री मोहन ज्ञानानी, ग्वालियर नगर में श्री कमल माखीजानी, ग्वालियर ग्रामीण में श्री दीपक माहौर, श्योपुर में श्री दौलतराम गुप्ता, शिवपुरी में श्री अरविन्द सिंह बेडर, गुना में श्री गिरिराज भार्गव, अशोकनगर में श्री हरिबाबू राय, सागर में श्री सुखदेव मिश्रा, टीकमगढ़ में श्री सुनील यादव, निवाड़ी में श्री महेश झारखड़िया, छतरपुर में श्रीमती ललिता यादव, दमोह में श्री राजेन्द्र गुरू, पन्ना में श्री सतानंद गौतम, रीवा में श्री के.पी. त्रिपाठी, सतना में श्री रामदास मिश्रा, सीधी में श्री राजेश मिश्रा, सिंगरौली में श्री सुंदर शाह, शहडोल में श्री प्रवीण शर्मा, उमरिया में श्री धनुर्धारी सिंह, अनूपपुर में श्री अनिल गुप्ता, जबलपुर नगर में श्री दीपांकर बेनर्जी, जबलपुर ग्रामीण में श्री राजेश दाहिया, कटनी में श्री गणेश राव, डिण्डौरी में श्री सुधीर दत्त तिवारी, मंडला में श्री विनोद कुछवाहा, बालाघाट में श्री रमेश रंगलानी, सिवनी में श्री संतोष अग्रवाल, नरसिंहपुर में श्री जालम सिंह पटेल, छिन्दवाड़ा में श्री परमजीत विज, होशंगाबाद में श्री विश्वनाथ सिंघल, हरदा में श्री सुरेन्द्र जैन, बैतूल में श्री नरेश फाटे, भोपाल नगर में श्री बसंत गुप्ता, भोपाल ग्रामीण में श्री राजमल कुशवाहा, रायसेन मे श्री राजेन्द्र अग्रवाल, विदिशा में श्री मुकेश टंडन, सीहोर में श्री रामनारायण साहू, राजगढ़ में श्री दीपेन्द्र चौहान, इंदौर नगर में श्री रमेश मेन्दोला, इंदौर ग्रामीण में श्री प्रेम नारायण पटेल, खण्डवा में श्री अरूण सिंह मुन्ना, बुरहानपुर में श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, खरगोन में श्री रंजीत डंडीर, बड़वानी में श्री शरद महाजन (दादु), अलीराजपुर में श्री नागर सिंह चौहान, झाबुआ में श्री विश्वास सोनी, धार में डा. शरद विजयवर्गीय, उज्जैन नगर में श्री ओम जैन, उज्जैन ग्रामीण में श्री किशोर मेहता, शाजापुर में श्री अरूण भीमावत, आगर में श्री लक्ष्मण सिंह काबल, देवास में श्री रायसिंह सेंधव, रतलाम में श्री अशोक जैन लाला, मंदसौर में श्री गणपत सिंह आँजणा, नीमच में श्री राकेश भारद्वाज को जिला प्रभारी नियुक्त किया है।
Share:

श्री रावतपुरा सरकार का हुआ आगमन ,कलश यात्रा से श्रीमद भागवत कथा प्रांरभ

श्री रावतपुरा सरकार  का हुआ आगमन ,कलश यात्रा से श्रीमद भागवत कथा प्रांरभ 
सागर। परमपूज्य अंनत श्री विभूषित श्री रावतपुरा सरकार के सानिध्य में श्रीमद भागवत कथा श्री ललिता सहस्त्रार्चन  अनुष्ठान अंखण्ड श्रीमद भागवत मूलपाठ कलश यात्रा के साथ प्रांरभ हुआ। देर 'शाम 6 बजे श्री रावतपुरा सरकार सागर पहुंचे। सागर भक्तमंडल की ओर भव्य स्वागत किया गया। मंगलवार को सुबह 8-30 पर गुरूदेव प्रार्थना का आयोजन किया जायेगा। 
सोगवार को सुबह 11 बजे बडा बाजार स्थित श्री रामबाग मंदिर से कलश यात्रा प्रांरभ हुई। कलश यात्रा  में श्रदालु पीले एंंव सिर पर  पगडी बंधे नजर आये। गुरूदेव के भंजन के साथ कलश यात्रा  बाईसा मोहल्ला, मोती नगर होते हुये, भोपाल रोड लेहदरा नाका स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंची  दोपहर 1 बजे से श्रीमद भागवत कथा प्रारंभ हुई। कथा व्यास पंडित अंकित पचैरी रावतपुरा धाम द्वारा श्रीमद भागवत कथा का प्रांरभ किया।  
गुरूदेव पर आगमन पर हुई फूलों की बारिश 
 श्री रावतपुरा सरकार सागर पहुंचे। सूचना मिलते ही भारी संख्या में भक्तमंडल राहतगढ तिराहा पहुंचे। सागर भक्त मंडल की ओर भव्य स्वागत किया गया है। 'शाम 6-30 बजे कार्यक्रम स्थाल पर गुरूदेव की प्रार्थना का आयोजन किया गया। श्री रावतपुरा सरकार ट्रस्ट के सुनील महाराज ने बताया कि मंगलवार को सुबह 8-30 बजे ,वं शाम 6 बजे गुरूदेव की प्रार्थना का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जायेगा।  सागर विधायक शेलेन्द्र जैन ने सपत्नीक आशीर्वाद लिया।
Share:

सीएम कमलनाथ का आभार जताया सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा ने ,तालाब पर फ्लाई ओवर को लेकर

सीएम कमलनाथ का आभार जताया सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा ने ,तालाब पर फ्लाई ओवर को लेकर 

सागर। सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा ने सीएम कमलनाथ सरकार द्वारा की गई घोषणाओं का आभार जताया है । सरंक्षक रघु ठाकुर ने कहा किसर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री कमलनाथ जीको आभार व्यक्त करता है कि उन्होंने मोर्चे की लंबित मांग सागर तालाब पर से फ्लाई ओवर बनाने की स्वीकृति की घोषणा कराई।मोर्चा बृजेन्द्र सिंह राठौड़ प्रभारी मंत्री  श्री हर्ष यादव एवम गोविन्द सिंह राजपूत को भी धन्यवाद देता है ।जिन्होंने मुमन्त्री जी के समक्ष इस मांग को प्रस्तुत किया। मोर्चा  सम्भागीय आयुक्त श्री आंनद शर्मा जी जिले के कलेक्टर श्रीमती नायक श्री अहिरवार निगमायुक्तश्री राहुलसिंह सीओ स्मार्टसिटी को भी धन्यवाद ज्ञापित करता है जिन्होंने सदैव मोर्चे की मांग को पूरा कराने को अपने स्तर पर सक्रिय सहयोग दिया तथा शासन तक समुचित पहल की।मोर्चा उम्मीद करता है कि अबअधिकारी शीघ्र कार्य आरंभ कराएंगे।ताकि शहर को शीघ्र जाम व प्रदूषण से मुक्ति मिल सके।मोर्चा सभी राजनीतिक दलों पत्रकार भाइयों एवम नागरिकों को भी धन्यवाद देता है जिनने सदैव मोर्चे के आंदोलन को सहयोग दिया।

Share:

श्री रावतपुरा सरकार का हुआ आगमन ,कलश यात्रा से श्रीमद भागवत कथा प्रांरभ

श्री रावतपुरा सरकार  का हुआ आगमन ,कलश यात्रा से श्रीमद भागवत कथा प्रांरभ 
सागर। परमपूज्य अंनत श्री विभूषित श्री रावतपुरा सरकार के सानिध्य में श्रीमद भागवत कथा श्री ललिता सहस्त्रार्चन  अनुष्ठान अंखण्ड श्रीमद भागवत मूलपाठ कलश यात्रा के साथ प्रांरभ हुआ। देर 'शाम 6 बजे श्री रावतपुरा सरकार सागर पहुंचे। सागर भक्तमंडल की ओर भव्य स्वागत किया गया। मंगलवार को सुबह 8-30 पर गुरूदेव प्रार्थना का आयोजन किया जायेगा। 
सोगवार को सुबह 11 बजे बडा बाजार स्थित श्री रामबाग मंदिर से कलश यात्रा प्रांरभ हुई। कलश यात्रा  में श्रदालु पीले एंंव सिर पर  पगडी बंधे नजर आये। गुरूदेव के भंजन के साथ कलश यात्रा  बाईसा मोहल्ला, मोती नगर होते हुये, भोपाल रोड लेहदरा नाका स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंची  दोपहर 1 बजे से श्रीमद भागवत कथा प्रारंभ हुई। कथा व्यास पंडित अंकित पचैरी रावतपुरा धाम द्वारा श्रीमद भागवत कथा का प्रांरभ किया।  
गुरूदेव पर आगमन पर हुई फूलों की बारिस 
देर 'शाम 6 बजे श्री रावतपुरा सरकार सागर पहुंचे। सूचना मिलते ही भारी संख्या में भक्तमंडल राहतगढ तिराहा पहुंचे। सागर भक्त मंडल की ओर भव्य स्वागत किया गया है। 'शाम 6-30 बजे कार्यक्रम स्थाल पर गुरूदेव की प्रार्थना का आयोजन किया गया। श्री रावतपुरा सरकार ट्रस्ट के सुनील महाराज ने बताया कि मंगलवार को सुबह 8-30 बजे ,वं शाम 6 बजे गुरूदेव की प्रार्थना का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जायेगा।  सागर विधायक शेलेन्द्र जैन ने सपत्नीक आशीर्वाद लिया।
Share:

सागर संभाग ने राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया

सागर संभाग ने राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया
सागर। स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन निर्देशानुसार आठवीं राज्य स्तरीय विभागीय अधिकारी कर्मचारी प्रतियोगिता वर्ष 2019 प्रतियोगिता का आयोजन उमरिया जिला के शहीद भगत सिंह आजाद स्टेडियम में 6 फरवरी 2020 से 10 2020 को संपन्न हुई। जिसमें मध्य प्रदेश के सभी संभाग एवं मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचनालय भोपाल की टीमों ने भाग लिया जिसमें सागर संभाग ने 6 संभागों को हराकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया।
 फाइनल मैच में आज टास जीतकर डीपीआई की टीम ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया और निर्धारित ओवरों में 65 रन का लक्ष्य सागर संभाग को दिया लक्ष्य का पीछा करते हुए सागर संभाग की टीम ने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट से डीपीआई भोपाल को परास्त कर प्रदेश स्तरीय कर्मचारी अधिकारी  स्तरीय  प्रतियोगिता को अपने नाम किया।
 टीम की सफलता का कुशल संचालन मैनेजर सलामत खान खेल शिक्षक एवं मनोज शुक्ला कोच कप्तान आशीष विश्वकर्मा के सफल निर्देशन में जाए प्रतियोगिता का गौरव प्राप्त किया फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच अमित श्रीवास्तव को मिला सागर संभाग की टीम में शामिल खिलाडी अमित श्रीवास्तव विपिन कनौजिया मनीष मिश्रा हरिकांत  तिवारी शैलेंद्र जैन दिनेश नामदेव महेश अहिरवार दिनेश सेन राजेश सेन शशिकांत चैबे ओजस मिश्रा शामिल थे।                                   
Share:

Archive