केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा आरक्षण समाप्त करने की साजिश के खिलाफ कांग्रेस का 15 फरवरी को करेगी प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन
भोपाल।भाजपा व संघ परिवार की विचारधारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग को दिये गये आरक्षण को विरोध करने की रही है। भाजपा पिछले कई वर्षों से अपने बयानों और कार्यों के जरिये अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग को दिये गये आरक्षण पर सुनियोजित तरीके से हमला कर ही है। अपने इसी एजेंडे पर भाजपा सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में असंवैधानिक रवैया अपनाया है। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा अपनाये गये इस रूख के खिलाफ, भाजपा को बेनकाब करने और अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के नागरिकों के संवैधानिक अधिकारी की रक्षा के लिए, भाजपा का विरोध करने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेशव्यापी, जिलों एवं ब्लाकों में धरना-प्रदर्शन आयोजित कर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन दिये जाने का निर्णय लिया है।
इसी तारतम्य में मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय के समाकक्ष में अ.भा.कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रभारी श्री सुधांशु त्रिपाठी की अध्यक्षता एवं म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी, प्रदेश काँग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर की उपस्थिति में कांग्रेस पदाधिकारियों, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पदाधिकारियों की एक अहम बैठक आहूत हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 फरवरी को राजधानी भोपाल के बार्ड आफिस चैराहे पर पूर्वान्ह ग्यारह बजे से प्रदेशव्यापी आंदोलन आयोजित होगा, जिसमें प्रदेश भर के अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, काँग्रेस पक्ष के जनप्रतिनिधि, विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, पूर्व सांसद एवं आम नागरिक शामिल होंगे। तत्पश्चात जिला एवं ब्लाकों में इस धरना-प्रदर्शन, आंदोलन को आयोजित किया जायेगा। इस दौरान राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन राज्यपाल महोदय को सौंपा जायेगा। बैठक में प्रदेश काँग्रेस के उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, महामंत्री प्रभारी प्रशासन राजीव सिंह, मीडिया विभाग की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मांडवी चौहान, काँग्रेस अनुसूचित जनजाति के अध्यक्ष अजय शाह, काँग्रेस अनु. जाति विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष गुरुचरण खरे,सोशल एवं आईटी सेल के अध्यक्ष अभय तिवारी,कैलाश मिश्रा, अरूण श्रीवास्तव, बी.डी. कोटिया,युवा कांग्रेस नेता अशरफ खान, प्रताप जाटव, पवन पटेल, प्रकाश ठाकुर, डॉ. वी. कुमार, राकेश परते, अनिल कुर्मी, घनश्याम जागड़ा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।