
बिजली बिल का नया बिलिंग सिस्टम,इसी माह से मिलेंगे नए सर्विस क्रमांक वाले बिलसागर । सागर शहर में इस माह से शहर के बिजली उपभोक्ताओं को नए सर्विस क्रमांक वाले बिजली बिल मिलने लगेंगे । ऐसा बिजली कंपनी द्वारा पुराने बिजली बिल बिलिंग सिस्टम की जगत नेक्स्ट जनेरेशन बिलिंग सिस्टम (एन.जी.बी.) का प्रचलन प्रारंभ करने के पर हो रहा है ।कार्यपालन अभियन्ता, नगर संभाग, मप्रपूक्षेविविकं.लिमि. श्री एस.के.सिन्हा के मुताबिक नए बिलिंग सिस्टम के प्रभाव में आने से...