Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मोदी जी मुह चलाने और सरकार चलाने में अंतर है..... सीएम कमलनाथ

 मोदी जी मुह चलाने और सरकार चलाने में अंतर है..... सीएम कमलनाथ

सागर।  मुख्यमंत्री सीएम कमलनाथ ने पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है कि मुह चलाने और सरकार चलाने में अंतर है,......। कमलनाथ ने सागर में संत रविदास जयंती समारोह और तीन हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन समारोह में  किसानों और नोजवानो की बात करते हुए जनता से कहा कि आप मोदी को सुनते है। वे कभी राष्ट्रवाद की बात करते है । लेकिन किसानों की बात नही करते। नोजवानो की बेरोजगारी नही देखते। नोजवानो का दर्द नही दिखता है।कभी पाकिस्तान की बात करने लगते है। मोदी जी ये कलाकारी देश पहचान रहा है। मुह चलाने और देशचलाने में अंतर है। 15 साल भाजपा को दिये ये हमे 15 महीने नही हुए हमें शक्तिऔर बल  दे हम विकास करके दिखा देंगे।
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ  ने इस अवसर पर नये कलेक्ट्रेट भवन एवं स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण और लाखा बंजारा झील का सौंदर्यीकरण एवं गहरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया।
उन्होंने इस मौके पर कहा कि हमने प्रदेश के विकास का संकल्प लिया है । हर साल  सरकार के किये कार्यो का हिसाब दूंगा। कृषि के क्षेत्र में क्रांतिकारी निर्णय लेने होंगे तभी किसानों का हित होगा। किसान कर्ज में पैदा होता है और कर्ज में मरता है। हमे इस्कू बदलना होगा। वही  प्रदेश में निवेश बढाया जा रहा है ताकि नोजवानो को रोजगार मिल सके । तभी ओर देश की तरक्की होंगी। उन्होंने कहा शिवराज सिंह 15 साल झूठी घोषणाएं करते रहे है। अब  वह छोटी छोटी कमियां निकालने में लगे है। उन्होंने 15 साल राज किया। हमे 15 महीने हुए है। फिर हमारी आलोचना क्यो। खजाना खाली करके गए थे। नागरिकता  संशोधन कानून पर बोले कमलनाथ की प्रधानमंत्री कभी बेरोजगारी पर बात नही करते कभी किसानों की बात नही करते।नागरिक संशोधन कानून करने की क्या जरूरत आ गयी क्या कोई वार(युद्ध) होने बाला था क्या कोई रिफ्यूजी आ रहे थे उनकी इस कलाकारी को देश खूब समझता है मुँह चलाने में और देश चलाने में बहुत बड़ा अंतर है।
सीएम कमलनाथ।
उन्होंने कहा कि रविदास का संदेश एकता काहै। हर वर्ग की एकता का संदेश दिया है । भारत विविधताओं का देश है । लेकिन रविदास जैसे अनेक सन्तो ने ऐसा संदेश दिया जो सभी को एक झंडे के नीचे एक किये है
प्रभारी मंत्री ब्रजेन्द्र राठौर ने की घोषणाएं 

सागर जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि  बुन्देलखण्ड के विकास की जिम्मेदारी हमारी है। सभी मिलकर करेंगे । उन्होंने एक करोड़ की लागत  से रविदास भवन,सागर में वायपास,बस स्टैंड का स्थान परिवर्तन आदि की घोषणा की।
मंत्री हर्ष यादव भूले, नही पता अंबेडकर को मिल चुका है भारत रत्न 
 कमलनाथ सरकार के नवकरणीय ऊर्जा मन्त्री  हर्ष यादव  को नही पता है कि सविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न मिल चुका है। मंत्री यादव ने  सागर में संत रविदास जयंती समारोह में अंबेडकर को भारत रत्न देने की मांग कर दी। 
दरअसल सागर विवि के संस्थापक डॉ हरीसिंग गौर को भारतरत्न देने की मांग लंबे समय से चल रही है । आज रविदास जयंती पर मन्त्री हर्ष यादव ने अपने सम्बोधन मे  डॉ हरिसिंह गौर की जगह कहने लगे कि डॉ भीम राव अम्बेडकर को भारत रत्न मिलना चाहिए।
दो पर्व एक साथ :गोविन्द राजपूत
 परिवहन गोविन्द राजपूत  ने कहा कि आज 
दो  महापर्वो का दिन है । एक संत रविदास जयंतीऔर दूसरा सागर  के विकास कापर्व है। मुख्यमंत्री कमलनाथ पुराने सीएम की तरह पुराने तरह  घोषणाएं  नही करते है । विकास कार्यो का लोकार्पण करते है। सागर अब कस्बा नही रहेगा। जैसा भाजपा के मंत्री कहते थे।
अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग की हितेषी रही है काँग्रेस सरकार:लखन घनघोरिया
सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि  कमलनाथ जी एक  विकास पुरुष है । जिन्होंने सीएम के रूप में प्रदेश को नई दिशा दी है। भू माफिया से लेकर सभी का सफाया किया। अच्छी शिक्षा और रोजगार देने का काम कर रही है।  अजावर्ग हमेशा काँग्रेस के साथ रहा है। काँग्रेस ने सदैव इनके हितों की रक्षा की है । हमे धर्मांध करने  वाली ताकतो को जवाब देना होगा।
साधु संतों की उतारी आरती पूर्व मंत्री सुरेंद्र चोधरी ने
संत रविदास जी की जयंती पर मंच पर विराजमान सभी साधु संतों की पूर्व मंत्री और कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चोधरी ने आरती उतारकर कार्यक्रम की शुरुआत की। सीएम कमलनाथ ने दीप प्रज्ज्वलन किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर छतरपुर विधायक तरवर लोधी, प्रद्युम्न सिंह लोधी,  सुरेन्द्र चौधरी,  अरूणोदय चौबे, मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता, प्रभु सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री प्रकाश जैन, आनंद अहिरवार,
कमिष्नर श्री आनंद शर्मा, आईजी , अनिल शर्मा, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक अमित सांधी एवं नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार,हीरा सिंह राजपूत, प्रदेश सचिव अमित दुवे ,नेवी जैन,श्रीमती रेखा चौधरी, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, जितेंद्र चावला,राजकुमार पचौरी,रामकुमार पचौरी,सुरेंद्र चोबे,मौनी केशरवानी,आनंद तोमर  चोबे,संदीप सबलोक, कमलेष बघेल, श्री वीरेन्द्र गौर, सुरेन्द्र सुहाने, असरफ खान,   एवं बडी संख्या में हितग्राही एवं जनसमुदाय मौजूद था।


Share:

‘ आप’ का क्या होगा जनाबे आली...दिल्ली में ब्रजेश राजपूत/सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट

' आप' का क्या होगा जनाबे आली...दिल्ली में 

ब्रजेश राजपूत/सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट
भोपाल हवाई अड्डे पर जब सुरक्षा जाँच करने वाले ने ही केमरा और लाइव यू देखा तो समझ गया दिल्ली जा रहे हो चुनाव के लिए ? मुसकुराके जब हमने हाँ में सर हिलाया तो उसका अग़ला सवाल तेयार था तो क्या होने जा रहा हे चुनाव में क्या केजरीवाल जीतेगा ? अब हमसे रहा नहीं गया, हमने कहा आप किसे जीतता देखना चाहते हो तो इस सुरक्षा जवान का जवाब तेयार था जी आप को .. उधर विमान में बेठते ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिख गए जो दिल्ली चुनाव में स्टार प्रचारक थे और ख़ूब घूम घूम कर प्रचार किया था. उनके बग़ल के सीट ख़ाली थी वहीं अपन जम गए और रास्ते भर बातचीत का मुद्दा फिर वही दिल्ली चुनाव. शिवराज जी के सामने जब हमने आप के सी एम अरविंद केजरीवाल की सरकार के कामों जी तारीफ़ की तो वो बोले देखिए दूर बेठकर तो हम भी प्रभावित थे की बहुत काम हुया हे मग़र ये असलियत से दूर हे प्रचार ज़्यादा हुआ हे काम उतना नहीं हुआ, हमारी पार्टी ने थोड़ा देर से स्टार्ट लिया मगर माहोल बना दिया और परिणाम आपको चोंका सकते हें सोच लीजिएगा. शिवराज जी ज़मीन से जुड़े मेहनती नेता हे इसलिए उनकी बात को हवा में आप नहीं उड़ा सकते. वेसे भाजपा ने आख़िरी के दिनो में जिस तरीक़े से दिल्ली में प्रचार किया और शहर का कोई कोना नहीं छोड़ा उससे तो आम आदमी पार्टी वाले भी हेरान परेशान हें. भाजपा के प्रचार तंत्र का इतना होवा हे की सब घबराते हे, दिल्ली के हरि नगर से आम आदमी पार्टी के जनरेल सिंह चुनाव लड रहे हें उनके लिए पर्चियों का टेबल लगाकर बेठे सूरिंदर अरोरा कहते हें आप तो मीडिया वाले हो माहोल तो हमारी पार्टी का आपको सब जगह घूमने से लग रहा ही होगा हमने कहा ज़ी, मगर सूरिंदर इस जबाव से खुश नहीं हुए कहा मगर बीजेपी से डर बहुत लग रहा हे आख़िरी मोके पर कुछ कर ना दे.. भई साहब ये मशीनों में गड़बडी तो नहीं होती हे ना..ये वो सवाल था जो आप के हर कार्यकर्ता के मन में हे. आप के टेबल के सामने ही कोंग्रेस का टेबल लगा हे जिसमें एक दो लोग ही आकर अपनी पर्चियाँ बना कर ले जा रहे हें, जब हमने वहाँ का रुख़ किया तो वहाँ बेठे कार्यकर्ता चहक उठे. मोहिंदर सिक्का जी बोले आप मीडिया वालों को आप पार्टी और बीजेपी से फ़ुरसत ही नहीं हे जो हम कांग्रेस की भी बात करो. हमने कहा आपकी पार्टी चुनाव लड रही हे या दिखावा ही कर रही हे. नही जी पार्टी मेदान में और इस बार खाता भी खोल रही हे हाँ ये कह सकते हो की चुनाव ओके ओके तरीक़े से लड रही हे इसलिए आपको माहोल नहीं दिख रहा. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के मुक़ाबले यदि सबसे ज़्यादा रोनक और चमक किसी पार्टी की टेबल पर दिखी तो वो बीजेपी के टेबल पर थी .. वेसे  भी बीजेपी ने अखिरी के दिनों में वापसी की हे और उसके कार्य कर्ता आख़िर तक हार नहीं मानते. बीजेपी के पास पहुँचते ही वहाँ मोजुद सदस्य चाय नाश्ते पेश करने लगे और जब इस ख़ुशी का राज पूछा तो बताया इस बस राम जी और मोदी जी मिलकर बेडा पार लगाने वाले हे. दोनों की मेहनतरंग ला रही हे. इन पार्टियों से हटकर जब वोट डालकर लोटे लोगों से बात करने पर मन टटोला तो सच में चुनाव एकदम आप के पक्ष में नहीं लगा. लोग बीजेपी के उठये मुद्दों पर बात करते हें और धर्म के आधार पर हो रहे बँटवारे में बंटे हुए दिखते हे. मगर इतने सालों का अपना अनुभव बोलता हे की वोटर कहता कुछ हे करता कुछ हे. अब वोटर ने किया क्या हे आपको और हमको मंगलवार को ही पता चलेगा . देखें किसका मंगल होता हे आपका या रामजी के भरोसे बेठे पार्टी वालों का .. वेसे टीवी पर चल रहे सर्वे तो आप को बढ़त दिखा रहे हें पहले दिन से ..
ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूजभोपाल
Share:

टिकिट निरीक्षक ने मांगा टिकिट,जुर्माना होने पर साथियों के साथ पीटा टीसी को, टीसी ने माव लिंचिंग का आरोप लगाया

टिकिट निरीक्षक ने मांगा टिकिट,जुर्माना होने पर साथियों के साथ पीटा टीसी को, टीसी ने माव लिंचिंग का आरोप लगाया
#जीआरपी थाने पर सही कार्यवाहि नही करने की बात कही,बीना रेलवे जंक्शन की घटना
सागर। टिकिट निरीक्षक को एक युवक से टिकिट मांगना महगा पड गया। बिना टिकिट जुर्माना की रसीद  से नाराज युवक ने परिजनो को बुलाकर टी सी आफिस मे घुसकर  टी. सी. से जमकर मारपीट की।घायल टी सी को भोपाल रेफर किया गया हॆ।जी आर पी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हॆ।वही टी सी ने अपने साथ माव लिंचिग का आरोप लगाया हॆ। दोनो पक्षो पर मामला दर्ज किया गया है।
सागर जिले के बीना  रेल्वे  जंक्शन स्टेशनकी घटना है । टीसी बाबू लाल मीणा के मुताबिक   बिना टिकिट यात्रा कररहे एहसान उद्दीन से टिकिट मांगा।तो युवक ने गाली गलॊच की टी सी ने जुर्माना की  ने रसीद बना दी।जिससे नाराज युवक ने अधिवक्ता अलताफ उद्दीन व निहाल उद्दीन व समदखान एक राय होकर स्‍टेशन परिसर मे घुसकर  मारपीट की ऒर टी सी आफिस मे रखे जुर्माने की राशि ळूट ली। टी सी ने शिकायत की।जिस पर जी आरपी ने मामला दर्ज कर लिया।वही टी सी ने अपने साथ माव लिंचिग की घटना की बात कही हॆ।
 जी.आर.पी. पुलिस थाना प्रभारी एस एन मिश्रा के अनुसार टी. सी. की शिकायत पर अधिवक्ता व उसके साथियो पर मामला दर्ज कर लिया है। वही टी सी के खिलाफ भी टिकिट फाडने काआरोप का मामला दर्ज किया हॆ।
एक राय होकर स्टेशन परिसर मे टी सी के साथ मारपीट करने की घटना ने रेलवे परिसर मे सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी हॆ।ऒर जी. आर. पी. कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे मे है।
Share:

संत रविदास जयंती समारोह में मुख्यमंत्री कमलनाथ होंगे शामिल,सागर में व्यापक तैयारियां

संत रविदास जयंती समारोह में मुख्यमंत्री  कमलनाथ होंगे शामिल,सागर में व्यापक तैयारियां

#लगभग 3 हजार करोड़ से अधिक विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन एवं लोकार्पण

सागर। मुख्यमंत्री  कमलनाथ 9 फरवरी दिन रविवार को भोपाल से प्रातः 11.15 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे सागर पहुंचकर संत रविदास जयंती समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ पीटीसी ग्राउंड पर संत रविदास जयंती समारोह में संतों का सम्मान करेंगे। साथ ही 3 हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ इस अवसर पर नये कलेक्ट्रेट भवन एवं स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण और लाखा बंजारा झील का सौंदर्यीकरण एवं गहरीकरण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। उधर कार्यक्रम को सफल बनाने  काँग्रेस नेताओं ने जमकर मेहनत की है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक न्याय निःषक्तजन कल्याण एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मंत्री श्री लखन घनघोरिया करेंगे। कार्यक्रम में वाणिज्यिक कर एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर, प्रदेष के खेल एवं युवा कल्याण, उच्च षिक्षा विभाग, मंत्री श जीतू पटवारी, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत, नवकरणीय उर्जा विभाग मंत्री श्री हर्ष यादव, सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह एवं जिले के समस्त विधायक शामिल होंगे।
बीएस जैन बगीचा जाएंगे शादी समारोह में आशीर्वाद देने
मुख्यमंत्री  कमलनाथ कार्यक्रम पष्चात दोपहर 1.30 बजे पीटीसी ग्राउंड से रवाना होकर पूर्व महापौर सागर  नवीन जैन के बेटे और युवा नेता नेवी जैन के छोटे भाई की शादी समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे हेलीकॉप्टर से सागर से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
इनका होगा लोकार्पण भूमिपूजन
मुख्यमंत्री  कमलनाथ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर 42 करोड़, चन्द्रा पार्क, हरिसिंह गौर पार्क एवं मधुकर शाह पार्क को पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण 3 करोड़, लाखा बंजारा झील का जीर्णोधार एवं सौंदर्यीकरण 92 करोड़, नगर पालिका निगम के विद्युत सब स्टेषन छत्रसाल नगर बाघराज वार्ड 1 करोड़ 12 लाख, लोक निर्माण विभाग द्वारा केसली से देवरी, नाहरमउ, पुतरा, विलहरी, मेढ़की, धनगुंवा मार्ग 9 करोड़ 21 लाख, बीएमसी 100 सीटर से 250 सीटर विस्तारीकरण कार्य 180 करोड़, उच्च षिक्षा द्वारा मालथौन शासकीय महाविद्यालय निर्माण कार्य 6 करोड़ 50 लाख एवं रूसा परियोजना अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय बीना का उन्नयन कार्य 1 करोड़ 40 लाख, संयुक्त कलेक्टर कार्यालय भवन 17 करोड़ 57 लाख, डीडीआरसी भवन निर्माण 2 करोड़ 93 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन जीएच टाईप आवास ग्रह 1 करोड़ 31 लाख, नवीन अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भवन निर्माण कार्य 1 करोड़ 94 लाख, आदिवासी बालक छात्रावास पटना बुजुर्ग 1 करोड़ 27 लाख, शासकीय हाई स्कूल रामछायरी, बसिया गौड़, धौनाई, परसोरिया, 1-1 करोड़, शासकीय उमावि स्कूल परसोन, रजौआ, 3 करोड़ 50 लाख, शासकीय उत्कृष्ट उमावि स्कूल सागर भवन निर्माण 1 करोड़ 73 लाख, मॉडल स्कूल खुरई में 100-100 सीटर बालक-बालिका छात्रावास भवन निर्माण  7 करोड़ 71 लाख, पीएम ग्राम सड़क योजना अंतर्गत भड़राना से सहावन से गढ़र, छापरी तिगड़डा 14 करोड़ 13 लाख, रामचन्द्र पुरा से सानौधा 4 करोड़ 87 लाख, प्यासी से बेरी मार्ग 1 करोड़ 68 लाख, बेसरा से खड़ेरा 1 करोड़ 88 लाख, बिछुआ से मानेगांव 2 करोड़ 62 लाख, विजय पुरा से बांसाकला 3 करोड़ 92 लाख, पटनाबुजुर्ग से सांवर खिरिया 3 करोड़ 57 लाख, जलसंसाधन विभाग द्वारा बण्डा सिंचाई परियोजना 2610 करोड़ 50 लाख, लोक निर्माण विभाग द्वारा सेतु निर्माण अंतर्गत देवरी नरयावली मार्ग पर कड़ान नदी पर पुल निर्माण, पहुंच मार्ग, 3 करोड़ 17 लाख, बण्डा बरा केरवना मार्ग पर वेवस नदी पर पुल निर्माण, पहुंच मार्ग पर 8 करोड़ 86 लाख एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पोषण आहार संयंत्र सागर 2500 मीट्रिक टन क्षमता 16 करोड़ 50 लाख आदि कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

पूर्वमंत्री सुरेंद्र चोधरी ने किया संत साधुओ को आमंत्रित

संत शिरोमणी गुरू रविदास जी महाराज की 643 वीं जयंती को लेकर प्काग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी ने  विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताआंें एवं संत शिरोमणी गुरू रविदास जी महाराज के मंदिरों, आश्रमों के गद्दीनशीन, संत महात्माओं,पुजारियों आदि से अलग-अलग बैठकों के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होने तथा कार्यक्रम को सफलतम संपन्न कराने हेतु मुलाकात एवं बैठकें की तथा कार्यक्रम में शामिल होने की पातियां बांटकर कार्यक्रम का आमंत्रण दिया। 

वरिष्ठ नेताओं ने डाला डेरा
काँग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यक्रम प्रभारी पूर्व मंत्री प्रकाश जैन,मीडिया विभाग के 
उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता और चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी आदि ने लगातार बैठके की और सम्पर्क किया।
भूपेंद्र गुप्ता के अनुसार मुख्यमंत्री कमलनाथ जी  सागर में जहा संत रविदास जी की जयंती पर  पूरे सागर जिले के विकास की आधारशिला रखेंगे। पुरानी भाजपा सरकार सिर्फ झूठे आश्वासन देती रही लेकिन कभी सुनियोजित विकास की नही किया। कमलनाथ सरकार अपने वचनपत्र के मुताबिक और उससे कही अधिक काम कर रही है। प्रदेश सचिव अमित रामजी दुबेऔर कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र चावला ने बताया कि बुन्देली परम्परा केसाथऐतिहासिक स्वागत होगा। उधर सीएम कमलनाथ के आगमन पर सेवादल काँग्रेस अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में सलामी दी जाएगी ।
कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील विधायक तरवर लोधी, पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर, पूर्व विधायक अरुणोदय चोबे ,सुनील जैन, प्रेम मिश्रा,,अरुण मिश्रा, हीरासिंह,रेखा चोधरी ,कार्यकारी अध्यक्ष मोनी केशरवानी, कमलेश साहू,सुरेंद्र सुहाने, जीवन पटेल प्रदीप पप्पू गुप्ता ,राजकुमार पचौरी,राम कुमार पचौरी,आनंद तोमर,सुरेंद्र चोबे, वीरेन्द्र गौर,मुकुल पुरोहित ,कमलेश बघेल,अशोक श्रीवास्तव ,त्रिलोकी कटारे,पप्पू फुसकेले,राकेश राय,नरेंद्र सोनी,रवि सोनी,प्रीतम यादव,प्रमिला राजपूत,भावना रोहन, श्याम सराफ बण्डा, असरफ खान, संदीप सबलोक, मोंटी यादव, कपिल पचौरी,विजय साहू ,राजाराम सरवैया, रीतेश गर्ग,मनु सोनी,रामगोपाल यादव,फहीम खान, प्रशांत सोनी, अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी, एल्डरमेन आर. आर.पाराशर, शरद राजा सेन ,महेशजाटव,अतुल नेमा, द्वारका चोधरी,विपिन सैनी आदि ने की है।
Share:

संत रविदास जयंती समारोह में मुख्यमंत्री कमलनाथ होंगे शामिल,व्यापक तैयारियां

संत रविदास जयंती समारोह में मुख्यमंत्री  कमलनाथ होंगे शामिल,व्यापक तैयारियां
#लगभग 3 हजार करोड़ से अधिक विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन एवं लोकार्पण
सागर। मुख्यमंत्री  कमलनाथ 9 फरवरी दिन रविवार को भोपाल से प्रातः 11.15 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे सागर पहुंचकर संत रविदास जयंती समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ पीटीसी ग्राउंड पर संत रविदास जयंती समारोह में संतों का सम्मान करेंगे। साथ ही 3 हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ इस अवसर पर नये कलेक्ट्रेट भवन एवं स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण और लाखा बंजारा झील का सौंदर्यीकरण एवं गहरीकरण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। उधर कार्यक्रम को सफल बनाने  काँग्रेस नेताओं ने जमकर मेहनत की है ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक न्याय निःषक्तजन कल्याण एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मंत्री श्री लखन घनघोरिया करेंगे। कार्यक्रम में वाणिज्यिक कर एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर, प्रदेष के खेल एवं युवा कल्याण, उच्च षिक्षा विभाग, मंत्री श जीतू पटवारी, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत, नवकरणीय उर्जा विभाग मंत्री श्री हर्ष यादव, सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह एवं जिले के समस्त विधायक शामिल होंगे।
बीएस जैन बगीचा जाएंगे शादी समारोह में आशीर्वाद देने
मुख्यमंत्री  कमलनाथ कार्यक्रम पष्चात दोपहर 1.30 बजे पीटीसी ग्राउंड से रवाना होकर पूर्व महापौर सागर  नवीन जैन के बेटे और युवा नेता नेवी जैन के छोटे भाई की शादी समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे हेलीकॉप्टर से सागर से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
इनका होगा लोकार्पण भूमिपूजन
मुख्यमंत्री  कमलनाथ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर 42 करोड़, चन्द्रा पार्क, हरिसिंह गौर पार्क एवं मधुकर शाह पार्क को पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण 3 करोड़, लाखा बंजारा झील का जीर्णोधार एवं सौंदर्यीकरण 92 करोड़, नगर पालिका निगम के विद्युत सब स्टेषन छत्रसाल नगर बाघराज वार्ड 1 करोड़ 12 लाख, लोक निर्माण विभाग द्वारा केसली से देवरी, नाहरमउ, पुतरा, विलहरी, मेढ़की, धनगुंवा मार्ग 9 करोड़ 21 लाख, बीएमसी 100 सीटर से 250 सीटर विस्तारीकरण कार्य 180 करोड़, उच्च षिक्षा द्वारा मालथौन शासकीय महाविद्यालय निर्माण कार्य 6 करोड़ 50 लाख एवं रूसा परियोजना अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय बीना का उन्नयन कार्य 1 करोड़ 40 लाख, संयुक्त कलेक्टर कार्यालय भवन 17 करोड़ 57 लाख, डीडीआरसी भवन निर्माण 2 करोड़ 93 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन जीएच टाईप आवास ग्रह 1 करोड़ 31 लाख, नवीन अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भवन निर्माण कार्य 1 करोड़ 94 लाख, आदिवासी बालक छात्रावास पटना बुजुर्ग 1 करोड़ 27 लाख, शासकीय हाई स्कूल रामछायरी, बसिया गौड़, धौनाई, परसोरिया, 1-1 करोड़, शासकीय उमावि स्कूल परसोन, रजौआ, 3 करोड़ 50 लाख, शासकीय उत्कृष्ट उमावि स्कूल सागर भवन निर्माण 1 करोड़ 73 लाख, मॉडल स्कूल खुरई में 100-100 सीटर बालक-बालिका छात्रावास भवन निर्माण  7 करोड़ 71 लाख, पीएम ग्राम सड़क योजना अंतर्गत भड़राना से सहावन से गढ़र, छापरी तिगड़डा 14 करोड़ 13 लाख, रामचन्द्र पुरा से सानौधा 4 करोड़ 87 लाख, प्यासी से बेरी मार्ग 1 करोड़ 68 लाख, बेसरा से खड़ेरा 1 करोड़ 88 लाख, बिछुआ से मानेगांव 2 करोड़ 62 लाख, विजय पुरा से बांसाकला 3 करोड़ 92 लाख, पटनाबुजुर्ग से सांवर खिरिया 3 करोड़ 57 लाख, जलसंसाधन विभाग द्वारा बण्डा सिंचाई परियोजना 2610 करोड़ 50 लाख, लोक निर्माण विभाग द्वारा सेतु निर्माण अंतर्गत देवरी नरयावली मार्ग पर कड़ान नदी पर पुल निर्माण, पहुंच मार्ग, 3 करोड़ 17 लाख, बण्डा बरा केरवना मार्ग पर वेवस नदी पर पुल निर्माण, पहुंच मार्ग पर 8 करोड़ 86 लाख एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पोषण आहार संयंत्र सागर 2500 मीट्रिक टन क्षमता 16 करोड़ 50 लाख आदि कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
पूर्वमंत्री सुरेंद्र चोधरी ने किया संत साधुओ को आमंत्रित
संत शिरोमणी गुरू रविदास जी महाराज की 643 वीं जयंती को लेकर प्काग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी ने  विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताआंें एवं संत शिरोमणी गुरू रविदास जी महाराज के मंदिरों, आश्रमों के गद्दीनशीन, संत महात्माओं,पुजारियों आदि से अलग-अलग बैठकों के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होने तथा कार्यक्रम को सफलतम संपन्न कराने हेतु मुलाकात एवं बैठकें की तथा कार्यक्रम में शामिल होने की पातियां बांटकर कार्यक्रम का आमंत्रण दिया। 
वरिष्ठ नेताओं ने डाला डेरा
काँग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यक्रम प्रभारी पूर्व मंत्री प्रकाश जैन,मीडिया विभाग के 
उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता और चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी आदि ने लगातार बैठके की और सम्पर्क किया।
भूपेंद्र गुप्ता के अनुसार मुख्यमंत्री कमलनाथ जी  सागर में जहा संत रविदास जी की जयंती पर  पूरे सागर जिले के विकास की आधारशिला रखेंगे। पुरानी भाजपा सरकार सिर्फ झूठे आश्वासन देती रही लेकिन कभी सुनियोजित विकास की नही किया। कमलनाथ सरकार अपने वचनपत्र के मुताबिक और उससे कही अधिक काम कर रही है। प्रदेश सचिव अमित रामजी दुबेऔर कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र चावला ने बताया कि बुन्देली परम्परा केसाथऐतिहासिक स्वागत होगा। उधर सीएम कमलनाथ के आगमन पर सेवादल काँग्रेस अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में सलामी दी जाएगी ।
कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील विधायक तरवर लोधी, पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर, पूर्व विधायक अरुणोदय चोबे ,सुनील जैन, प्रेम मिश्रा,,अरुण मिश्रा, हीरासिंह,रेखा चोधरी ,कार्यकारी अध्यक्ष मोनी केशरवानी, कमलेश साहू,सुरेंद्र सुहाने, जीवन पटेल प्रदीप पप्पू गुप्ता ,राजकुमार पचौरी,राम कुमार पचौरी,आनंद तोमर,सुरेंद्र चोबे, वीरेन्द्र गौर,मुकुल पुरोहित ,कमलेश बघेल,अशोक श्रीवास्तव ,त्रिलोकी कटारे,पप्पू फुसकेले,राकेश राय,नरेंद्र सोनी,रवि सोनी,प्रीतम यादव,प्रमिला राजपूत,भावना रोहन, श्याम सराफ बण्डा, असरफ खान, संदीप सबलोक, मोंटी यादव, कपिल पचौरी,विजय साहू ,राजाराम सरवैया, रीतेश गर्ग,मनु सोनी,रामगोपाल यादव,फहीम खान, प्रशांत सोनी, अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी, एल्डरमेन आर. आर.पाराशर, शरद राजा सेन ,महेशजाटव,अतुल नेमा, द्वारका चोधरी,विपिन सैनी आदि ने की है।
Share:

लोक अदालत:45 खण्डपीठों द्वारा निराकृत किए1571 प्रकरण,क्षतिपूर्ति राशि रूपये 51 लाख से अधिक राशि पीड़ित पक्षकारों को दी

लोक अदालत:45 खण्डपीठों द्वारा निराकृत किए1571 प्रकरण,क्षतिपूर्ति राशि रूपये 51 लाख से अधिक राशि पीड़ित पक्षकारों को दी
सागर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर  के.पी. सिंह के मार्गदर्शन मे नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन जिला मुख्यालय सागर एवं सभी तहसील न्यायालयों में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए श्री के.पी. सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण में दोनों पक्षों का ही लाभ होता है, एक तरफ वादी को न्याय शुल्क की छूट मिलती है तो प्रतिवादी को प्रकरण के व्यय वहन करने से मुक्ति मिल जाती है और अपील न होने से हमेशा के लिये मामला निराकृत हो जाता है। दोनों पक्षों को लोक अदालत के अंतर्गत शीघ्र न्याय मिल जाता है और नगर निगम व विद्युत विभाग की छूट का लाभ अलग प्राप्त होता है। 
45 खण्ड पीठों ने निपटाए मामले
 नेशनल लोक अदालत हेतु संपूर्ण जिले में 45 खण्डपीठों का गठन किया गया, जिसमें न्यायालय में लंबित प्रकरणों में से 331 प्रकरण एवं प्री-लिटिगेशन के 1240 प्रकरण निराकृत किए गए, जिसमें मोटर दुर्घटना के 52 प्रकरणों का निराकरण कर क्षतिपूर्ति राशि रूपये 5135500/- के अवार्ड पारित किए गए, चैक बाउंस के 90 प्रकरण, आपराधिक प्रकृति के 43 प्रकरण, विद्युत के 54 प्रकरण, पारिवारिक विवाद के 38 प्रकरण तथा दीवानी एवं अन्य प्रकृति के 106 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसमें 5135500/- रूपये की राशि पक्षकारों को क्षतिपूर्ति के रूप में दिलाई गई है। विभिन्न बैंकों के 104 प्रकरण, विद्युत विभाग के 222 प्रकरण, नगर निगम के 681 प्रकरण एवं अन्य 233 प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण भी इस अवसर पर हुआ जिसमें रूपये 9136771/- का राजस्व प्राप्त हुआ।                                      
 कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष के.पी. सिंह, पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी, अपर कलेक्टर मूलचंद वर्मा, श्री ए0के0 गर्ग, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, डी.के.नागले विशेष न्यायाधीश, मुकेश कुमार ए.डी.जे,  रामविलास गुप्ता ए.डी.जे,  मनोज कुमार सिंह ए.डी.जे, श्रीमती दीपाली शर्मा ए.डी.जे, श्री पंकज यादव ए.डी.जे, श्रीमती नीतूकांता वर्मा ए.डी.जे, श्री विवेक शर्मा ए.डी.जे, श्री नवनीत कुमार वालिया ए.डी.जे, श्री सुरेश कुमार सूर्यवंशी ए.डी.जे, श्री पंकज कुमार जैन ए.डी.जे., श्री विवेक कुमार पाठक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री सिराज अली, जिला रजिस्ट्रार सहित समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री अनुज कुमार चन्सौरिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री अंकलेश्वर दुबे, सचिव, श्री बी.के. यादव जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारीगण एवं अधिवक्तागण, बीमा कंपनियों के अधिकारीगण, बैंक, विद्युत, नगर निगम, लोक अभियोजन एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
श्री अनुज कुमार चन्सौरिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर के द्वारा नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण में सहयोग देने के लिए सभी न्यायाधीशगण, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारीगण, पुलिस विभाग के अधिकारीगण अधिवक्तागण, समाजसेवीगण, न्यायालयीन कर्मचारीगण, समस्त समाचार पत्रों के संपादक/प्रधान संपादकगण, प्रिंट तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया के सभी सदस्यगण द्वारा नेषनल लोक अदालत की सफलता हेतु विशेष रूप से सक्रिय सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर फलदार वृक्षों का वितरण भी राजीनामा करने वाले पक्षकारों को न्याय वृक्ष के प्रतीक के रूप में प्रदान किया गया।

Share:

पॉस्को कोर्ट नए एक्सटेंसन परिसर में ,चाइल्ड फ्रेंडली बनाया

पॉस्को कोर्ट नए एक्सटेंसन परिसर में ,चाइल्ड फ्रेंडली बनाया
सागर। सागर जिला न्यायालय में नावालिग बालकों के साथ होने वाले लैगिंक अपराधों के लिए दो विशेष न्यायालय पॉस्को कोर्ट के रूप में कार्यरत है। हाल ही में चाइल्ड फ्रेडली कोर्ट (पाॅक्सों) के रूप में कार्यरत न्यायालयों को नवीन एक्सटेसन विल्डिग के कक्ष क्रमांक 76 में माननीय न्यायालय श्रीमती नीलू संजीव श्रृंगी ऋषि विशेष न्यायाधीश पाॅक्सों एक्ट एवं कक्ष क्रमांक 77 में श्रीमती नीलूकांता वर्मा विशेष न्यायाधीश पाॅक्सों एक्ट के न्यायालय को स्थानांतरित किया गया है। नवीन कोर्ट रूम को चाइल्ड फ्रेंडली बनाया गया है ताकि न्यायालय मे गवाही के दौरान पीडित को सामान्य माहौल प्रतीत हो। नवीन कोर्ट रूम में अभियुक्त कठघरें के चारों ओर पर्दे भी लगायें गयें है ताकि अभियुक्त से पीडिता का सीधा सामना ना हों। माननीय न्यायालय श्रीमती नीलू संजीव श्रृंगी ऋषि के न्यायालय में अन्नय विशेष लोक अभियोजक के रूप में शासन की ओर से जिला अभियोजन अधिकारी श्री राजीव रूसिया एवं माननीय न्यायालय  श्रीमति नीलूकांता वर्मा के न्यायालय में वरिष्ठ सहा. जिला लोक अभियोजक अधिकारी श्रीमती प्रियंका जैन की नियुक्ति की गयी है। उल्लेखनीय है कि सम्पूर्ण सागर जिला में पाॅक्सों एक्ट के अंतर्गत आने वाले लंबित प्रकरणों की सुनवाई उपरोक्त दोनों न्यायालयों के द्वारा ही की जावेगीं।

Share:

मुख्यमंत्री का सागर आगमन,यातायात व्यवस्था में बदलाव,कुछ मार्ग रहेंगे बन्द

मुख्यमंत्री का सागर आगमन,यातायात व्यवस्था में बदलाव,कुछ मार्ग  रहेंगे बन्द
सागर। मुख्यमंत्रीकमलनाथ के9 फरवरी सागर आगमन को लेकर शहर और आसपास के इलाकों से आने वाले लोगो को यातायात की दृष्टि से कुछ मार्ग बंद किये गए है। वही कुछ में बदलाव किया गया। पुलिस के मुताबिक शहर प्रवास के दौरान यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी:-
जो मार्ग पूर्णतः बंद रहेगें वह निम्नानुसार है
*काली तिराहा गोपालगंज से पहलवानबब्बा   जाने वाला मार्ग भी पूर्णतः बंद रहेगा।
*पहलवान बब्बा से बकोली तिराहा आने जाने वाला मार्ग भी इस कार्यक्रम सम्पन्न होने
तक बंद रहेगा।
*तहसीलदार बंगले से एमएलबी स्कूल तक आने जाने वाला मार्ग भी कार्यक्रम सम्पन्न
हो तक बंद रहेगा।
*सिविल लाइन चौराहा से कृष्ण गंज तक का मार्ग मुख्यमंत्री केआगमन से प्रस्थान तक बंद रहेगा। इस मार्ग से चलने वाहन पम्मा साहु काम्पलेक्स के सामनेसे कलेक्टर निवास तिराहा होते हुये इमानुअल स्कूल के सामने से कृष्ण गंज तिराहा जा सकते है। इसी प्रकार कृष्णगंज से सिविल लाइन तरफ आने वाले वाहन भी उपरोक्तानुसारमार्ग का उपयोग कर सकते है।
*मोतीनगर से आरटीओ जाने वाला मार्ग भी मुख्यमंत्री के काँग्रेस नेेता  नेवी जैन के निवास पर पहुचने से प्रस्थान तक बंद रहेगा।शहर वासियों से अनुरोध है कि मुख्यमंत्री के आगमन से प्रस्थान तक इस मार्ग का उपयोग न करेंवाहन पार्किंग और रुट व्यवस्था
कार्यकम में शामिल होने वाले वाहनों की पार्किंग एवं रूटव्यवस्था निम्नानुसार रहेगी।
*बीना खुरई तरफ से आने वाली बसों की व्यवस्था गल्ला मंडी से भैंसा नाका, कबूला पुल, गणेश नर्सिंग होम से 26 नंबर रेल्वे कासिंग कास करके कलेक्टर बंगला तिराहा,इमानुअल स्कूल के सामने मैदान पर पार्क होगी।
#गढ़ाकोटा बंडा तरफ से आने वाली बसों की व्यवस्था।मकरोनिया चौराहा से पम्पा साहू काम्पलेक्स के सामने से कलेक्टर बंगला तिराहा,
इमानुअल स्कूल से बीएसएनएलआफिस.एसपी बंगला के सामने से होकर वात्सल्य स्कूल के
सामने मैदान पर पार्किग.
# देवरी रहली तरफ से आने वाली बसों की व्यवस्था।मकरोनिया चौराहा, पम्पा साहू काम्पलेक्स के सामने से होकर कलेक्टर बगला तिराहा,इमानुअल स्कूल, के सामने से होकर कृष्णगंज तिराहा से खेल परिसर के बाजू वाले मैदान मेंपार्क होगी।
# राहतगढ जैसीनगर तरफ से आने वाली बसों की व्यवस्था।लेहदरानाका से मोतीनगर तिराहा, धर्मश्री, तिली तिराहा, बीएमसी होकर चैतन्य
अस्पताल, बकोली तिराहा, तीन मढ़िया कृष्णगज होकर खेल परिसर के बाज़ वाले मैदान में।पार्क होगी।
#समस्त अधिकारी एवं मीडिया कर्मियों के वाहन होमगार्ड आफिस गाउंड में ।
पार्क होगें।
#पास लगे वाहन तहसीलदार बंगला रोड पर एक तरफ पार्क होगें।स्कूल में पार्क होगें।
#कार्यकम में शामिल होने वाले चार पहिया वाहन कृष्णगंज होकर एमएलबी  में पार्क होगे।
Share:

Archive