संत रविदास जयंती समारोह में मुख्यमंत्री कमलनाथ होंगे शामिल,सागर में व्यापक तैयारियां
#लगभग 3 हजार करोड़ से अधिक विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन एवं लोकार्पण
सागर। मुख्यमंत्री कमलनाथ 9 फरवरी दिन रविवार को भोपाल से प्रातः 11.15 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे सागर पहुंचकर संत रविदास जयंती समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ पीटीसी ग्राउंड पर संत रविदास जयंती समारोह में संतों का सम्मान करेंगे। साथ ही 3 हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ इस अवसर पर नये कलेक्ट्रेट भवन एवं स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण और लाखा बंजारा झील का सौंदर्यीकरण एवं गहरीकरण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। उधर कार्यक्रम को सफल बनाने काँग्रेस नेताओं ने जमकर मेहनत की है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक न्याय निःषक्तजन कल्याण एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मंत्री श्री लखन घनघोरिया करेंगे। कार्यक्रम में वाणिज्यिक कर एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर, प्रदेष के खेल एवं युवा कल्याण, उच्च षिक्षा विभाग, मंत्री श जीतू पटवारी, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत, नवकरणीय उर्जा विभाग मंत्री श्री हर्ष यादव, सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह एवं जिले के समस्त विधायक शामिल होंगे।
बीएस जैन बगीचा जाएंगे शादी समारोह में आशीर्वाद देने
मुख्यमंत्री कमलनाथ कार्यक्रम पष्चात दोपहर 1.30 बजे पीटीसी ग्राउंड से रवाना होकर पूर्व महापौर सागर नवीन जैन के बेटे और युवा नेता नेवी जैन के छोटे भाई की शादी समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे हेलीकॉप्टर से सागर से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
इनका होगा लोकार्पण भूमिपूजन
मुख्यमंत्री कमलनाथ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर 42 करोड़, चन्द्रा पार्क, हरिसिंह गौर पार्क एवं मधुकर शाह पार्क को पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण 3 करोड़, लाखा बंजारा झील का जीर्णोधार एवं सौंदर्यीकरण 92 करोड़, नगर पालिका निगम के विद्युत सब स्टेषन छत्रसाल नगर बाघराज वार्ड 1 करोड़ 12 लाख, लोक निर्माण विभाग द्वारा केसली से देवरी, नाहरमउ, पुतरा, विलहरी, मेढ़की, धनगुंवा मार्ग 9 करोड़ 21 लाख, बीएमसी 100 सीटर से 250 सीटर विस्तारीकरण कार्य 180 करोड़, उच्च षिक्षा द्वारा मालथौन शासकीय महाविद्यालय निर्माण कार्य 6 करोड़ 50 लाख एवं रूसा परियोजना अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय बीना का उन्नयन कार्य 1 करोड़ 40 लाख, संयुक्त कलेक्टर कार्यालय भवन 17 करोड़ 57 लाख, डीडीआरसी भवन निर्माण 2 करोड़ 93 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन जीएच टाईप आवास ग्रह 1 करोड़ 31 लाख, नवीन अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भवन निर्माण कार्य 1 करोड़ 94 लाख, आदिवासी बालक छात्रावास पटना बुजुर्ग 1 करोड़ 27 लाख, शासकीय हाई स्कूल रामछायरी, बसिया गौड़, धौनाई, परसोरिया, 1-1 करोड़, शासकीय उमावि स्कूल परसोन, रजौआ, 3 करोड़ 50 लाख, शासकीय उत्कृष्ट उमावि स्कूल सागर भवन निर्माण 1 करोड़ 73 लाख, मॉडल स्कूल खुरई में 100-100 सीटर बालक-बालिका छात्रावास भवन निर्माण 7 करोड़ 71 लाख, पीएम ग्राम सड़क योजना अंतर्गत भड़राना से सहावन से गढ़र, छापरी तिगड़डा 14 करोड़ 13 लाख, रामचन्द्र पुरा से सानौधा 4 करोड़ 87 लाख, प्यासी से बेरी मार्ग 1 करोड़ 68 लाख, बेसरा से खड़ेरा 1 करोड़ 88 लाख, बिछुआ से मानेगांव 2 करोड़ 62 लाख, विजय पुरा से बांसाकला 3 करोड़ 92 लाख, पटनाबुजुर्ग से सांवर खिरिया 3 करोड़ 57 लाख, जलसंसाधन विभाग द्वारा बण्डा सिंचाई परियोजना 2610 करोड़ 50 लाख, लोक निर्माण विभाग द्वारा सेतु निर्माण अंतर्गत देवरी नरयावली मार्ग पर कड़ान नदी पर पुल निर्माण, पहुंच मार्ग, 3 करोड़ 17 लाख, बण्डा बरा केरवना मार्ग पर वेवस नदी पर पुल निर्माण, पहुंच मार्ग पर 8 करोड़ 86 लाख एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पोषण आहार संयंत्र सागर 2500 मीट्रिक टन क्षमता 16 करोड़ 50 लाख आदि कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
पूर्वमंत्री सुरेंद्र चोधरी ने किया संत साधुओ को आमंत्रित
संत शिरोमणी गुरू रविदास जी महाराज की 643 वीं जयंती को लेकर प्काग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताआंें एवं संत शिरोमणी गुरू रविदास जी महाराज के मंदिरों, आश्रमों के गद्दीनशीन, संत महात्माओं,पुजारियों आदि से अलग-अलग बैठकों के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होने तथा कार्यक्रम को सफलतम संपन्न कराने हेतु मुलाकात एवं बैठकें की तथा कार्यक्रम में शामिल होने की पातियां बांटकर कार्यक्रम का आमंत्रण दिया।
वरिष्ठ नेताओं ने डाला डेरा
काँग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यक्रम प्रभारी पूर्व मंत्री प्रकाश जैन,मीडिया विभाग के
उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता और चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी आदि ने लगातार बैठके की और सम्पर्क किया।
भूपेंद्र गुप्ता के अनुसार मुख्यमंत्री कमलनाथ जी सागर में जहा संत रविदास जी की जयंती पर पूरे सागर जिले के विकास की आधारशिला रखेंगे। पुरानी भाजपा सरकार सिर्फ झूठे आश्वासन देती रही लेकिन कभी सुनियोजित विकास की नही किया। कमलनाथ सरकार अपने वचनपत्र के मुताबिक और उससे कही अधिक काम कर रही है। प्रदेश सचिव अमित रामजी दुबेऔर कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र चावला ने बताया कि बुन्देली परम्परा केसाथऐतिहासिक स्वागत होगा। उधर सीएम कमलनाथ के आगमन पर सेवादल काँग्रेस अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में सलामी दी जाएगी ।
कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील विधायक तरवर लोधी, पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर, पूर्व विधायक अरुणोदय चोबे ,सुनील जैन, प्रेम मिश्रा,,अरुण मिश्रा, हीरासिंह,रेखा चोधरी ,कार्यकारी अध्यक्ष मोनी केशरवानी, कमलेश साहू,सुरेंद्र सुहाने, जीवन पटेल प्रदीप पप्पू गुप्ता ,राजकुमार पचौरी,राम कुमार पचौरी,आनंद तोमर,सुरेंद्र चोबे, वीरेन्द्र गौर,मुकुल पुरोहित ,कमलेश बघेल,अशोक श्रीवास्तव ,त्रिलोकी कटारे,पप्पू फुसकेले,राकेश राय,नरेंद्र सोनी,रवि सोनी,प्रीतम यादव,प्रमिला राजपूत,भावना रोहन, श्याम सराफ बण्डा, असरफ खान, संदीप सबलोक, मोंटी यादव, कपिल पचौरी,विजय साहू ,राजाराम सरवैया, रीतेश गर्ग,मनु सोनी,रामगोपाल यादव,फहीम खान, प्रशांत सोनी, अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी, एल्डरमेन आर. आर.पाराशर, शरद राजा सेन ,महेशजाटव,अतुल नेमा, द्वारका चोधरी,विपिन सैनी आदि ने की है।