राजपूत क्षत्रिय समाज की महिलाओं ने मनाया बसन्तोत्सव


राजपूत क्षत्रिय समाज की महिलाओं ने मनाया बसन्तोत्सव
सागर। केसरिया दी रॉयल राजपूताना द्वारा रॉयल पैलेस में  बसंत उत्सव एवं पतंग उत्सव का आयोजन किया गया।
 कार्यक्रम की संयोजक। प्रीति सिंह राजपूत एवं रितु सिंह। ने बताया केसरिया जी रॉयल राजपूताना क्षत्रिय समाज की महिलाओं का सांस्कृतिक संगठन है।  उन्होंने बताया कि इस   दिन विद्या की देवी सरस्‍वती का जन्‍म हुआ था. इसके अलावा इस दिन से ऋतुराज बसंत प्रारंभ होता है. वहीं, बसंत पंचमी का दिन दिल्‍ली पर शासन करने वाले अंतिम हिंदू शासक पृथ्‍वीराज चौहान के शौर्य और पराक्रम के लिए भी याद किया जाता है. पृथ्‍वीराज चौहान ने आंखें न होने के बावजूद अपने दुश्‍मन मोहम्‍मद गौरी को मौत के घाट उतार दिया था. पृथ्‍वीराज चौहान के शौर्य , पराक्रम को नमन करते हुए , सरस्वती पूजन के साथ केसरिया द रॉयलराजपूताना द्वारा रॉयल पैलेस में बसंत उत्सव ऐवम पतंग उत्सव का आयोजन किया गया ।
केसरिया द रॉयल राजपूताना क्षत्रिय समाज की महिलाओं का सांस्कृतिक संगठन है जो की राजपूत परम्पराओं के साथ उत्सव का आयोजन करता है रॉयल पैलेस में राजपूत परिधान में सज कर तलवारों के साथ रितु सिंह प्रीति सिंह , अंशु सिंह , निरुपमा ग़ौर , अंकिता ग़ौर , ज्योति चौहान , पारुल चौहान , नीना बैश , लता राजपूत ,रोशनी राजपूत , नीलू राजपूत , प्रमिला सिंह , मंजू सिंह ,सुमन राजपूत , अनुपमाँ राजपूत , शशि राजपूत , सारिका सिंह , अनिता सिंह , अर्चना सिंह , संगीता सिंह इत्यादि ने वसंत उत्सव मनाया।
Share:

जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के चपरासी ने कार्यालय में फांसी लगाई

जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के चपरासी ने कार्यालय में फांसी लगाई
सागर । सागर के जिला सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय में पदस्थ एक कर्मचारी ने आफिस में ही आज फांसी लगा कर  आत्महत्या कर ली । 
 पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है । आत्महत्या का कारण अज्ञात है।घटना गोपालगंज थानाक्षेत्र की है।
कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला सैनिक कल्याण बोर्ड  के कार्यालय  में ऑफिस के समय जब लोगो ने प्रथम तल पर चपरासी /सफाईकर्मी कल्याण गौड़ की पंखे से झूलती हुई लाश देखी। इसकी सूचना  गोपालगंज थाना पुलिस को दी। 
इस घटना से आसपास के कार्यालयों तक मे सनसनी फेल गई। बाहर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव उतारकर पीएम के लिए भेजा। पुलिस के मुताबिक किसी तरह का सुसाईड नॉट नही मिला है । घटना के कारणों की जांच की जा रही है। मृतक कल्याण गोंड उम्र 45 साल सुरखी  का रहने वाला है । वह वर्तमान में  यादव कालोनी में रहता था।

Share:

देवलचौरी की रामलीला,115 साल से चल रही परम्परा में इसी गांव के बनते है पात्र

देवलचौरी की रामलीला,115 साल से चल रही परम्परा में इसी गांव के बनते है पात्र 
सागर।रामलीला के मंचन के कई रूप देखने मिलते है ।हालांकि गांवों में अब कम ही देखने मिलती है। सागर के जैसीनगर के देवलचौरी ग्राम की रामलीला सौ साल से ज्यादा 115 वर्ष पुरानी है । इस गांव के लोगो मे रामलीला आत्मसात कर चुकी है । क्योंकि इस गांव के लोग रामलीला के पात्रों की भूमिका निभाहते चले आ रहे है। आसपास के गांवों और शहरों से लोग पहुचते है। 
जयश्रीराम के घोष से गुंजा गांव देवलचौरी
व्यासगादी से चौपाई निकली रामलीला देखने बैठी हजारों लोगों की भीड़ खड़ी हो गई। पूरा माहौल श्रीराम के जयकारों के घोष से गूंज उठा। वहां राम धीरे-धीरे स्वयंबर में रखे शिव के विशाल धनुष 'पिनाकÓ की ओर बढ़ रहे थे, यहां जनता का उत्साहित देखते ही बन रहा था। राम धनुष के पास पहुंचे और एक ही झटके में धनुष को उठा लिया और जैसे ही व्यास ने तीखी ध्वनि के साथ चौपाई बोली 'तेही क्षण मध्य राम धनू तोरा, हरेहु भुवन धुनि भोर कठोराÓ तो राम ने एक ही झटके में धनुष उठया और जैसे ही प्रत्यंचा चढ़ाई तो धनुष के दो टुकड़े हो गए। धनुष के टूटते ही जयकारों की ध्वनि जोरों से शुरू हो गई, लोग श्रीराम पर फूल बरसाने लगे। यह नजारा था देवलचौरी में चल रही रामलीला का। गांव के तिवारी परिवार द्वारा यहां पर पिछले ११५ सालों से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। रामलीला देखने आसपास के गांव के अलावा शहर से भी हजारों लोग पहुंच रहे हैं।

रावण वाणासुर रहे आकर्षण का केंद्र
जनक द्वारा सीता स्वयंवर में जैसे ही रावण-वाणासुर आए महौल में जान में आ गई। दस सिर, विशाल काया और बुलंद आवाज के साथ जैसे ही रावण ने तांडव स्त्रोत का उच्चारण शुरू किया लोगों के रोंगटे खड़ हो गए। रावण का किरदार निभा रहे गांव के चौकीदार (कोटवार) वीरन चढ़ार अशिक्षित हैं फिर भी बिना रुके एक स्वर में संस्कृत में तांडव का उच्चारण करते हैं। इस रामलीला की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां पर सभी किरदार गांव के लोग निभाते हैं।
जनक और लक्ष्मण सवांद ने बांधा समा
रामलीला की शुरूआत में स्वयंवर में आए राजाओं ने भरपूर कोशिश की लेकिन धनुष उठाना तो दूर वह उसे तिल भर हिला भी नहीं सके। यह देख जनक ने गुस्से में धरती को वीर विहीन कह दिया। जनक का किरदार निभा रहे इंजी. भारत भूषण तिवारी अपने किरदार में इतने डूब चुके थे कि उनकी आखों से हकीकत में आसूं आ गए। जनक की यह बात सुनकर लक्ष्मण गुस्से से लाल हो गए और तीखे स्वर में जनक को यह एहसास करा दिया कि धरती पर अभी भी वीर हैं।
यह रहे मुख्य किरदार
राम- जयदीप तिवारी, लक्ष्मण ऋषभ गौतम, सीता प्रशांत गौतम, विश्वामित्र रवींद्र तिवारी, वाणासुर प्रभु तिवारी, व्यासगादी पर मुकुल तिवारी और चंद्रेश तिवारी, इसके अलावा स्वयंबर में राजाओं का किरदार निभाने वालों में नीरज तिवारी, मनहरण तिवारी, हरिराम विश्वकर्मा, दयाराम सेन, मुरारी पटेल, नरेश पटेल, सरवन चढ़ार, हीरा पटेल आदि।
इनका रहा विशेष योगदान
मनमोहन तिवारी, डॉ. महेश तिवारी, मनोज तिवारी, सरपंच मयंक तिवारी सहित तिवारी परिवार के अन्य लोग व गांव के लोगों का सहयोग रहा।
Share:

मंडी बामोरा रेलवे स्टेशन से जुड़ी समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन,भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने

मंडी बामोरा रेलवे स्टेशन से जुड़ी समस्याओं  को लेकर सौंपा ज्ञापन,भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने
भोपाल।भोपाल रेल डिवीजन के तहत मंडी बामोरा रेलवे स्टेशन से जुड़ी समस्याओं और मांगों के संदर्भ में भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने रेलमंत्री   के नाम भोपाल डिवीजन  को ज्ञापन सौंपा। इस संबंध डीआरएम से विस्तृत चर्चा हुई। मंडी बामोरा से प्रतिनिधि मंडल साथ मे था।  
प्रवक्ता श्री अग्रवाल ने बताया की मंडीबामोरा रेल्वे स्टेशन पर 14623 एवं 14624 पातालकोट एक्सप्रेस, 12197-12198 ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी का स्टॉपेज कराया जाए।साथ ही नवागत ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी (झांसी मार्ग) के भी दोनों ओर के स्टापेज प्रस्तावित किये जाने की मांग की है।
मंडी बामोरा के समीपस्थ गेट क्रमांक 300 एवं 301 पर ओवर ब्रिज या अंडर ब्रिज की सुविधा प्रदान करें ताकि सड़क यातायात सुचारू रूप से चल सके जिसकी मांग पिछले डेढ़ दशक से लगातार की जा रही है। इस बारे में गेट क्रमांक 301 पर अंडर ब्रिज बनाने की त्वरित समाधान की बात कही है।
स्टेशन के समीप रेलवे की खाली जमीन का PPP से व्यवसायिक उपयोग किया जा सकता है। कृषि उत्पादों और बुनियादी सुविधाओं के कारण जहां उद्योग व्यवसाय को लाभ होगा तो वही यहां के किसानों और युवाओं को रोजगार की दृष्टि से लाभ होगा। इस विचार से सैद्धान्तिक सहमति दे कर आगे प्रस्ताव बढ़ाएंगे।
Share:

रेलवे टिकिटों की कालाबाजारी रोकनेअत्याधुनिक साफ्टवेयर लगाए रेलवे विभाग:सांसद मोती लाल वोरा

रेलवे टिकिटों की कालाबाजारी रोकनेअत्याधुनिक साफ्टवेयर लगाए रेलवे विभाग:सांसद मोती लाल वोरा
नईदिल्ली।काँग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य मोतीलाल वोरा ने आज राज्यसभा में रेलवे की टिकिटों की कालाबाजारी  का मुद्दा उठाया । राज्य सभा में शन्यकाल में श्री मोतीलाल वोरा, सांसद ने ई-टिकटों की कालाबाजारी और उसके कारणईमानदार रेल यात्रियों को होने वाली असुविधा के सम्बन्ध में बोलते हुए कहाकि रेलवे का टिकट बिक्री का कारोबार सालाना 55 हजार करोड़ का है।मांग व आपूर्ति में भारी अंतर के चलते कंफर्म टिकट की मांग हमेशा बनीरहती है। यात्री मजबूरी में यात्री टिकट की तय कीमत से दोगुना पैसा
दलालों को देते हैं।उन्होंने आगे कहा कि देश में ई-टिकटिंग की कालाबाजारी पिछलेकुछ सालों से चल रही है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के वर्तमानमहानिदेशक ने ई-टिकट कालाबाजारी के खिलाफ अभियान चलाया है औरइसमें गिरोह की संलिप्तता सामने आई है, जिसके तार पाकिस्तान, बंगलादेश,दुबई और सिंगापुर आदि देशों से जुड़े हैं। रेल यात्रियों को ऑन लाइन
टिकट बुकिंग की सुविधा दलालों के लिए मोटी कमाई का जरिया बन गईहै। देशभर में रोजाना साढ़े तीन हजार से अधिक लम्बी दूरी की यात्री ट्रेनचलती हैं और हर रोज लगभग 12 लाख कंफर्म टिकट की बुकिंग होती है।दलाल आधुनिक  साफ्टवेयर की मदद से, आईआर सीटीसी की वेबसाइट मेंसेंधमारी कर, 85 फीसदी कंफर्म टिकट हथिया रहे हैं। रेलवे के माध्यम सेरेल यात्रियों को मात्र 15 फीसदी कंफर्म  टिकट मिल रहे हैं। निश्चय ही इसकार्य में काफी बड़ा गिरोह सक्रिय होगा।श्री वोरा ने सरकार से आग्रह किया कि वह ई-टिकटों की दलाली मेंलगे एजेंट तथा अन्य लोगों का पता लगाकर उन्हें गिरफतार करे. और रेलवेका सॉफ्टवेयर अत्याधुनिक लगाया जाये ताकि उसमें सेंघ न लगाई जा सकेऔर इस अवैध कारोबार को रोका जा सके।
Share:

पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मभूमि बाबई में खोला पुस्तकालय

पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मभूमि बाबई में खोला पुस्तकालय
भोपाल। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, राष्ट्रकवि, पत्रकार एवं संपादक माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मभूमि बाबई (होशंगाबाद) में पिछले 20 वर्षों की लंबित मांग को पूरा करते हुए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ने नगर में एक पुस्तकालय का लोकार्पण किया है । बुधवार को विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी, सामाजिक संस्था 'संकल्प' एवं नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सिरवाड़ रोज स्थित तवा कॉलोनी के एक नवनिर्मित भवन में दादा माखनलाल जी के नाम पर पुस्तकालय एवं वाचनालय का लोकार्पण फीता काटकर किया गया।
दादा माखनलाल जी की पवित्र धरा पर हुए गरिमामय समारोह में कुलपति श्री तिवारी ने कहा कि वे चाहते हैं कि पुस्तकालय में आकर विद्यार्थी और नागरिक अध्ययन करें एवं इसका भरपूर लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि यदि कुछ लोग भी पुस्तकालय की पुस्तकों से अध्ययन करके अपने जीवन में कुछ पाते हैं तो यह विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित किए इस पुस्तकालय की बड़ी उपलब्धि होगी। महात्मा गांधी एवं माखनलाल जी को याद करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि गांधी जी ने दादा माखनलाल जी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बनाया और खुद उनसे मिलने बाबई में आए जो कि ऐतिहासिक बात है। उन्होंने कहा कि माखनलाल जी का व्यक्तित्व इतना बड़ा था कि उस समय की मध्यप्रदेश सरकार ने उन्हें घर जाकर सम्मान दिया था। कुलपति श्री तिवारी ने सागर के पास रतौना आंदोलन में दादा माखनलाल जी की विशेष भूमिका पर खासतौर पर प्रकाश डाला। कुलपति श्री तिवारी ने  सिद्धांतों,मूल्यों एवं अहिंसा की बात करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के जो आदर्श थे, वही माखनलाल जी के आदर्श थे। उन्होंने देशप्रेम की बात करते हुए कहा कि देशभक्ति सबको प्रेम करना सिखाती है। अंत में उन्होंने कहा कि पत्रकारिता विश्वविद्यालय माखनलाल चतुर्वेदी जी के सिद्धांतों एवं मूल्यों को जीवित रखते हुए उन्हीं के मूल्यों पर चल रहा है। इस मौके पर नगर के वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोदूलाल नागोरिया ने कहा कि दादा माखनलाल इतने महान व्यक्तित्व के धनी थे कि उनसे मिलने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और मौलाना अबुल कलाम आजाद स्वंय बाबई जैसे छोटे से गांव में आए थे।
इस मौके पर पत्रकारिता विश्वविद्यालय से कुलाधिसचिव डॉ. श्रीकांत सिंह, कुलसचिव दीपेन्द्र सिंह बघेल, परीक्षा नियंत्रण डॉ. राजेश पाठक, डॉ. अनुराग सीठा, वरिष्ठ पत्रकार राहुल शर्मा, आदि एवं बाबई नगर के गणमान्य नागरिक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ब्रजेश सोनी ने किया। आभार प्रदर्शन रामपाल साहू द्वारा किया गया।    
Share:

पैसा दुगना करने के नाम पर धोखाधड़ी ,आरोपी गिरफ्तार,13 लाख किये थे जमा

पैसा दुगना करने के नाम पर धोखाधड़ी ,आरोपी गिरफ्तार,13 लाख किये थे जमा

सागर । सागर के सिविल लाईन थाना पुलिस ने रकम दुगना करने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है ।ASP राजेश व्यास,प्रभारी CSP पीयूष मिश्रा और थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने आज मिडिया को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक एक जून को  फरियादी आंनद साहू के आवेदन शिकायत जांच पर
थाना सिविल लाईन मे आरोपी ब्रूमाईट कंपनी कासंचालक सजय नायक मो 7977125636 , 981918 3837 के द्वारा धोखाधडी कर
पैसा जमा करने ब जमा किये गये पैसे के दोगुने पैसे वापिस खाते में 5 प्रतिशत की दरसे आने का लालच दिया। जिससे आवेदक आनंद साडू व उसके मित्रो द्वारा सजय नायक निवासी बाम्बे के ऐकिसस बैक  एवं एस वी आई बैक केखाता  में आन लाईन करीब13 लाख रूपये जमा करने व 5 प्रतिशत बापिस करने में करीबन 3 लाख वापिस आवेदको के खातो मे आये। बाद मे सजय नायक द्वारा आवेदको से संपर्क तोड कर भाग जाने पर अपराध  पजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था । 
दौरान विवेचना केविवेचक द्वारा अरोपी सजय नायक की तालाश उसके निवास स्थान मुबई पर तलाश कियाजो दस्तयाब नही हुआ । तब साईबर सेल से जानकारी प्राप्त की गई जिसमे अरोपी सजयनायक की लोकेशन जालेश्वर जिला वालासोर उडीसा की प्राप्त हुई। थाना प्रभारी  राजेश मिश्रा के नेतृत्तव में थाना सिविल लाईनसागर से एक टीम गठित कर बालोसोर उडीसा भेजा गया। जो उक्त टीम द्वारा साईबर
सेल की मदद से बालासोर उडीसा मे थाना जालेश्वर की स्थानीय पुलिस की मदद से
उक्त अरोपी सजय नायक पिता रामकृष्ण नायक उम 37 साल नि देवकुमार पोस्ट पश्चिम
वार्ड थाना जालेश्वर जिला बालेश्वर उडीसा को  पकड़ा गया ।प्रारंभिकपूछताछ पर अपराध कारित करना स्वीकार किया जिसे गिरफतार कर वैधानिक कार्यवाहीकरते हुये सी जी एम बालासोर उडीसा से 03 दिवस ट्राजिट रिमाण्ड वारट प्राप्त कर सागर लिया गया है । जिससे पूछताछ जारी । उक्त प्रकरण मे थाना प्रभारी राजेश मिश्राके नेतृत्तव मे थाना की गठित टीम मे उपनिरी रामसिया चौधरी  नौवत , आर
 विकास मिश्रा व साईवर सेल सागर का सराहनीय कार्य रहा है ।
Share:

लोन फ्राड गिरोह का खुलासा, फर्जी नियुक्ति पत्र देकर की धोखाधड़ी

लोन फ्राड गिरोह का खुलासा, फर्जी नियुक्ति पत्र देकर की धोखाधड़ी

सागर । सागर पुलिस को लोन देने के बहाने धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली है । एक महिला को फर्जी नियुक्ति पत्र देकरनोकरी दे दी और ग्राहक बनाकर चार लाख रूपये जमा कराए। लेकिन ग्राहकोको लोन मंजूर नही किया। समय रहते पुलिस ने बैंक खाता फ्रीज कर राशि को सुरक्षित कर लिया और सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया ।ASP राजेश व्यास और प्रभारी CSP पीयूष मिश्रा ने मीडिया के सामने पूरे फ्राड का खुलासा किया।

ये था मामला

थाना मोतीनगर में शालिनी गाडिया निवासीद्वारा शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया कि गल्फ फाईनेश प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मुरादाबाद के -मोबाइल नम्बर 9899399800 के संपर्क कर बताया गया कि आप को कंपनी में ए एम के पद पर नियुक्ति किया जाता है ।जिसके लिए आवेदिका से आवेदन पत्र,आधार कार्ड पेन कार्ड ,मार्कशीट, वोटर आईडी आदि व्हाट्सअप के माध्यम से दस्तावेज मांगे गये। दस्तावेज भेजने पर अनावेदकगण द्वारा आवेदिका को एक फर्जी नियुक्ति पत्र दिया गया। आवेदिका ने उक्त नियुक्ति को सत्य मान कर विभिन्न लोगो के माध्यम से पैसा अनावेदक के खाता में करीब 4 लाख रूपये जमा कराये गए जिसके संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत किये है । जबआवेदिका को बहुत समय तक सैलरी का पैसा न देने एवं आवेदिका द्वारा बनाये ग्राहकोका लोन मंजुर न होने पर आवेदिका को धोखाधड़ी का शक हुआ जिसकी शिकायत पुलिसअधीक्षक कार्यालय में प्रस्तुत की गई । प्रकरण के संदेहियो को पकडने हेतु पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देशन में , अति पुलिस अधीक्षक सागर के मार्गदर्शन से साईबरसेल जिला सागर से एक विशेष टीम का गठन कर उक्त धोखाधड़ी की जांच एवं कार्यावाही हेतु लगाया गया । आरोपियो के खाते में 4 लाख रूपये फीज कराया गया।उक्त जांच में अति पुलिस अधीक्षक सागर के मार्गदर्शन में साईबर सेल टीमद्वारा उक्त जांच से संबंधित बेबसाइट की जानकारी एकत्रित कर ,अनावेदको  के बैंक खातोकी जानकारी बैंको के माध्यम से प्राप्त कर एवं सीडीआर को विश्लेषण किया गया।संदेहियो के विरुद्ध थाना मोतीनगर में अपराध क93/19 धारा 420 ता.हि. का पंजीबद्ध कर मामले के आरोपियों गिरफ्तार किया। 

ये रहे आरोपी

1। नवाजीश पिता इलियान खान उम्र 35 साल नि. राजपुर,जिला हापुड़ 

2) मुस्तफा पिता आलमगीर खान नि. उम्र 30 साल नि. राजपुर जिला हापुड(3) कालिम पिता शमशाद खान उम्र 30 साल नि, नि, राजपुर जिला हापुड 

(4) रोहिल पिता युनुस खान उम्र 29 साल नि, नि. राजपुर जिला हापुड

इनका कार्य सराहनीय

पुलिस की इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मोतीनगर संगीता सिहं, उ.नि मकसूद अली थाना बण्डा, उ.नि. जितेन्द्र सोनी, आरक्षक नीलेश चौधरी थाना कोतवाली,आरक्षक ताहिर खान थाना बण्डा एवं साईबर सेल टीम से आरक्षक अमित शुक्ला ,अमरतिवारी का प्रमुख योगदान रहा पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को नगद पुरुस्कार देने कीघोषणा की गई।

Share:

Archive