
एटीएम काटकर चोरी करने वाला अन्तर्राज्यीय गिरोह टीकमगढ़ पुलिस ने पकड़ा,सागर के बांदरी में एटीएम से चुराए थे पांच लाख# गिरोह ने बल्देवगढ़ के टाटा इन्डीकैश के एटीएमको गैस कटर से काटकर चोरी करने का प्रयास किया था#हरियाणा और यूपी के आरोपी अन्य राज्यों में भी कर चुके है वारदातटीकमगढ़। एटीएम को गेस कटर से काटकर चोरी करने में माहिर गिरोह को टीकमगढ़ पुलिस ने पकड़ने में सफलता मिली है । इस अंतरराज्यीय गिरोह ने पिछले महीने सागर में बांदरी में एटीएम से...