एटीएम काटकर चोरी करने वाला अन्तर्राज्यीय गिरोह टीकमगढ़ पुलिस ने पकड़ा,सागर के बांदरी में एटीएम से चुराए थे पांच लाख

एटीएम काटकर चोरी करने वाला अन्तर्राज्यीय गिरोह टीकमगढ़ पुलिस ने पकड़ा,सागर के बांदरी में एटीएम से चुराए थे पांच लाख
# गिरोह ने बल्देवगढ़ के टाटा इन्डीकैश के एटीएमको गैस कटर से काटकर चोरी करने का प्रयास किया था
#हरियाणा और यूपी के आरोपी अन्य राज्यों में भी कर चुके है वारदात
टीकमगढ़। एटीएम को गेस  कटर से काटकर चोरी करने में माहिर गिरोह को  टीकमगढ़ पुलिस ने पकड़ने में सफलता मिली है । इस अंतरराज्यीय गिरोह ने पिछले महीने सागर में बांदरी में एटीएम से पांच लाख रुपये चुराए थे। वही टीकमगढ़ के बल्देवगढ़ में एटीएम को गेश कटर से काटने की कोशीश की थी। अन्य राज्यो में भी चोरी करने की वारदातों को अंजाम दिया है। टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने  आज मीडिया के सामने एटीएम चोरियों का खुलासा किया। पुलिस ने पाँच आरोपियो को गिरफ्तार कर करीब पौने चार लाख रुपये बरामद किए है।
पुलिस के मुताबिक  22 जनवरी को कस्बा वल्देवगढ़ के टाटा इन्डीकेश के एटीएम को गैस कटर से काटकचोरी करने का प्रयास करने की रिपोर्ट टाटा इन्डोकेश के राजविंदर कुमार ने की थी जिस पर थाना वल्दवगढ़ में अपराध कं0 16/20 धारा 457,380,511,427 ताहि० का अज्ञात आरोपियो केविरूद्ध पंजीबद्ध किया गया।एसपी द्वारा  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  टीकमगढ़ में एवं एसडीओपी  एवं डीएसपी योगेन्द्र सिंह भदोरिया को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर अज्ञातआरोपियों की पतासाजी हेतु टीम गठित की गई। 
सीसीटीवी से मिले सुराग
वल्देवगढ़ एवं टीकमगढ़ केसीसीटीवी केमरो की बीडीयो फुटेज निकालकर बारीकी से अवलोकन पर पाया गया कि घटनादिनांक को 4-5 लोगो ने एक सफेद रंग की कार से आकर घटना को अजाम दिया था। 21 जनवरीको खिरिया नाके से एक सफेद रंग की हुडई आई- 20 कार को टीकमगढ़से होते हुये बल्देवगढ़ तरफ जाते देखा गया ।जो संदिग्ध कार से मेल खाती थी। उक्त कारकी डिटेल प्राप्त करने से ज्ञात हुआ कि वह कार जाकिर पिता कल्लू नि0 देवला नगली जिला नूह हरियाणा के नाम पंजीबद्ध है ।पुलिस टीम द्वारा देवला नगली पुंहुचकर संदिग्ध वाहन की।पतासाजी की तो वहा पर जाकिर एवं वाहन दोनो नहीं मिले पूछतांछ पर पता चला कि उक्त ।वाहन जाकिर का साडू रोविन नि0अलिमेब होडल जिला पलवल हरियाणा का उपयोग कररहा है पुलिस टीम द्वारा अलिभव पहुचकर रोजिन एवं वाहन की पतासाजी की । रोवन एवं वाहन नही मिले ।तकनीकी  सेल के उनिःमयंक नगायच,आर० रहमान, प्रदीप यादव, विजय शक्ला को दिशा निर्देषन देकर साईवर सेल सेपुलिस द्वारा उक्त आरोपियों की जानकारी निकाली गई ।जिससे पता चला कि वह पुणे ।महाराष्ट्र तरफ गया हुआ है ।
चार फरवरी को नूह से मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि रोवीन अपने साथियों के साथ अपनेघर कि तरफ आ रहा है उक्त आरोपियों के महाराष्ट्र जाने का रूट शिवपुरी होते हुये जानाबताया तथा उक्त आरोपियों की शिवपारी होते अपने घर जाने की संभावना है। इसमे पुलिसअधीक्षक शिवपुरी से संपक स्थापित किया गया ।शिवपुरी  पुलिस की मदद से टोल प्लाजा के पास सघन चैकिंग कि गई चैकिंग दौरान एक सफेद रंग की कार पुलिस कोदेखकर टोल प्लाजा के बैरियल तोडकर भागने लगी जिसको पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। किन्तु वह तेज गती से भागने लगी व अन्य वाहनों से टकराती हई रोड के किनारकी पटटी से रगडती हई रूक गई। कार से बैठे लोग खेतों में भागने लगे । उनके पास
हथियार होने की शंका पर पुलिस टीम ने भागते हये उक्त आरोपियों को चारों ओर से घर
लिया एवं समर्पण करने की चेतावनी दी एवं पुलिस टीम बड़ी बहादुरी से उक्त पांचों आरोपियोंको पकड़ने में कामयाब रही।
ये रहे आरोपी
1 बसीम अकरम पिता अता-हुसैन उम्र 28 साल नि० ट्रंडदलाका जिला मेवात हरियाणा
2 रोविन बिता रहीस खान उन 19 साल नि0 अलिमेव जिला पलवल हरियाणा
3 माजिद पिता जुम्मा खान उम्र 19 साल नि०
पिपरोडी जिला नूह हरियाणा 
4 जितेन्द्र सिंह पिता संकर सिंह उम्र 30 साल निबरोदा जिला ललितपुर उ0प्र0 एवं एक अन्य 
चोरी स्वीकारी रुपये बरामद
चोरों ने  बल्देवगढ एटीएम तोडकर से निकालन कीकोशिश करने की घटना स्वीकारी। बल्देवगढ़ की घटना के बाद दिनाक 23.01.20 को बादरी जिलासागर के एटीएम को तोडकर 5 लाख रू0 निकालना स्वीकार किया आरोपियों के कब्जे से।हण्डई आई-20 कार गैस कटर, 315 बोर का एक कट्टा एव01 जिदा कारतूस, 3 लाख 65 हजार रू० नगद जप्त किये गये। आरोपियों को गिरफतार किया गया।
इनकी भूमिका रही सराहनीय
 टीकमगढ़ पुलिस के उनि हिमाशु भिण्डिया, उनि नीत सहबाकर,शिवपरी पलिस के उनि० रविन्द्र सिंह सिकरवार आर० प्रताप अरविद्र सुमन, अवनीस यादवसतीस शर्मा अरविंद्र निरजन, तरवेज खान फूलचंद्र तिवारी यापिल शर्मा मुकेश राजगिरएवं शिवपुरी पुलिस के सउनि. जितेन्द्र यादव ०आर० उरगान आर० प्रवीण चंदनान अनूप,हरेन्द्र रविन्द्र बन्देला कदम सिह दिलीप रावत नाहर सिह का महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Share:

श्री रावतपुरा सरकार के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा, श्री ललिता सहस्त्रार्चन अनुष्ठान,10 से 16 फरवरी तक सागर में

श्री रावतपुरा सरकार के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा, श्री ललिता सहस्त्रार्चन अनुष्ठान,10 से 16 फरवरी तक सागर में 

सागर। परमपूज्य अनंत श्री विभूषित श्री रविशंकर जी महाराज "रावतपुरा सरकार के सानिध्य में  में श्रीमद् भागवत कथा, श्री ललिता सहस्त्रार्चन अनुष्ठान,अखण्ड श्रीमद् भागवत् मूलपाठ का आयोजन  10 से 16 फरवरी तक सागर में किया जा रहा है। बिजौलिया फार्म, भोपाल रोड, लेहदरा नाका-सागर पर समस्त आयोजन होगा।
श्री रावतपुरा सरकार भक्त मंडल सागर ने बताया कि यह बड़े सौभाग्य का विषय है कि श्रीमद् भागवत गीता वेद और उपनिषदों का सार है एवं सकल शास्त्रों काफल है जिसके श्रवण एवं आस्वादन करने से श्रीहरिः हृदय में आते हैं।लोक कल्याणार्थ, सुख समृद्धि, शांति एवं पर्यावरण रक्षार्थपरमपूज्य अनंत श्री विभूषित श्री रविशंकर जी महाराज "रावतपुरा सरकारके सान्निध्य में श्रीमद् भागवत कथा, श्री ललिता सहस्त्रार्चन अनुष्ठान,अखण्ड श्रीमद् भागवत् मूलपाठ का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम इस प्रकार है।
दस फरवरी को रामबाग मंदिर से कार्यक्रमस्थल तक कलश यात्रा निकलेगी।श्रीमद भागवतकथा
10 फरवरी से 16 फरवरी 2020।
कथा व्यास- पंडित अंकित पचौरी (रावतपुरा धाम)कथा समय -अपराह्न- 1:00 से सायंः- 5:00श्री रामार्चन यज्ञशनिवार 15 फरवरी
सुंदरकाण्ड पाठ,मंगलवार 11 फरवरी को होगा। कार्यक्रम में प्रतिदिन प्रार्थनाप्रातः- 8:30 से, सायंः-6:00 सेप्रतिदिन भजन संध्यारात्रि:- 8:00 सेपूर्णाहुति व भण्डारा प्रसादी रविवार 16 फरवरी को  अपराह्न- 1:00 से होगा। कार्यक्रम बिजौलिया फार्म, भोपाल रोड, लेहदरानाका ,सागर में आजोजित किये गए है । आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है। इस मंगलमय आयोजन में आप सपरिवार आमंत्रित है।
श्री रावतपुरा सरकार भक्त मंडल, सागर के 
श्री अजय ठाकुर,श्री सुंदरलाल जी,श्री सीएल नामदेव,श्री आर एस श्रीवास्तव,श्री राजीव रमण चौबे, श्री आनंद तिवारी,श्री समर्थ दीक्षित श्री नरेश गुप्ता, श्री रत्नेश रावत,संजय पांडे श्री वरदान भाई सहित सभी ने आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
Share:

युवा कांग्रेस ने फूंका भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े का पुतला

युवा कांग्रेस ने फूंका भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े का पुतला
सागर।भाजपा सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े द्वारा राष्ट्र पिता पूज्य महात्मा गांधी जी पर की गई बयानबाजी से गुस्साये कांग्रेसजनों ने जिला युवा कांग्रेस के तत्वाधान में स्थानीय मकरोनियां चौराहे पर म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में भाजपा के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े का पुतला फूंका। पुतला दहन के पूर्व बड़ी संख्या में कांग्रेसजन स्थानीय मकरोनियां तिराहे पर एकत्रित हुए जहां हाथों में तिरंगा झण्डे और ढ़ोल धमाकों के साथ भाजपा मुर्दाबाद, नरेन्द्र मोदी मुर्दाबाद, अनंत कुमार मुर्दाबाद और महात्मा गांधी अमर रहें के नारों के साथ कांग्रेसजनों ने पुतले को आग के हवाले किया।
 पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि राष्ट्र पिता पूज्य महात्मा गांधी जी के स्वतंत्रता आंदोलन के समय किये गये सत्याग्रह को भाजपा सांसद श्री अनंत कुमार हेगड़े द्वारा ड्रामा बताना बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय है।  उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि भाजपा को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वो किस विचारधारा के साथ हैं पूज्य महात्मा गांधी जी की या नाथूराम गोडसे की ? युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि पूज्य महात्मा गांधी जी पर किसी भी प्रकार की अनर्गल व निम्न स्तर की बयानबाजी युवा कांग्रेस किसी भी सूरत में बरदास्त नहीं करेगी और ऐंसे बयानबाजी करने वालों के खिलाफ हर स्तर तक डटकर मुकाबला करने को तैयार है। प्रदर्शन को जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्षद्वय जितेन्द्र सिंह चावला, देवेन्द्र पटैल, ब्लाक कांगेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी,. राजेश दुबे, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, राशिद खान, जतिन चौकसे, आर.आर. पाराशर, पुष्पेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र करोसिया, वीरेन्द्र गौतम, कलू गोविंद पटैल, अबरार सौदागर, निखिल चौकसे, संजय रोहिदास, संदीप चौधरी, रोहित वर्मा आदि ने संबोधित किया। विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन करने वालों में मुख्य रूप से मुल्ले चौधरी, संदीप गौतम, राकेश यादव, अक्षय दुबे, राहुल जैन, मार्शल खान, नवीन वर्मा, विशाल बाबू, धीरज खरे, अरविंद मिश्रा, शिवा पटैल, मनोज यादव, अंबुज चौहान, निशांत आठिया, सुभाष अहिरवार, राजा बुंदेला, भैयाराम पटैल, रवि पटैल, नीलेश दुबे, अफजल खान, गौतम अहिरवार, वीरेन्द्र चौधरी, रवि उमाहिया, पुष्पेन्द्र राठौर, नरेन्द्र मिश्रा, महेश सेन, सुनील सिंह, दानिश रानू, दानिश राही, समीर मकरानी, सलमान खान, शालगराम पटैल, कमल बंसल, राजेश ठेकेदार, गंगाराम चौधरी, वीरू चौधरी, जयराम खटीक, राजेश पचरंगा, नाथूराम चौधरी, चक्रेश रोहित, आनंद अहिरवार, सुनील अहिरवार, रघुवीर प्रसाद, आनंद पथरौल, शहबाज बाबा, राहुल सिंह, अजीत सिंह, प्रमोद मिश्रा, पवन लारिया, दिलीप रावत, राजेन्द्र साहनी, डॉ. महमूद खान, सुनील चौधरी, अशफाक राईन, रशीद खान, एम.आई. खान, अमित नायक, खिम्मू ठाकुर, सुनील लारिया, नन्नू बंसल आदि मौजूद थे।
Share:

अभिनेत्री वहीदा रहमान को मुंबई में दिया गया राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान

अभिनेत्री वहीदा रहमान को मुंबई में दिया गया  राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान
मुम्बई।संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधो ने आज मुम्बई में सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री वहीदा रहमान को उनके निवास पर जाकर  उन्हें   मध्यप्रदेश सरकार के प्रतिष्ठित किशोर कुमार सम्मान  - 2018 से अलंकृत किया ।वहीदा जी ने प्राप्त सम्मान के लिए मप्र सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विशिष्ट वन्य जीवन और हरियाली के कारण मध्य प्रदेश उन्हें पसंद है।
 संस्कृति विभाग मप्र शासन के निर्णायक मंडल ने वहीदा रहमान को यह सम्मान देने का निर्णय सर्वसम्मति लिया था। उल्लेखनीय है कि वहीदा रहमान जी स्वास्थ्य ठीक न होने से बीते अक्टूबर माह में खंडवा में पार्श्व गायक किशोर कुमार की जयंती पर हुए कार्यक्रम में  शामिल न हो सकी थीं। किशोर कुमार सम्मान  श्रेष्ठ अभिनय,गायन,निर्देशन आदि के लिए क्रमवार दिया जाता है।

संस्कृति मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ ने मुम्बई में आज शाम  वहीदा रहमान  जी को उनके बांद्रा (पश्चिम) स्थित निवास पर जाकर सम्मान स्वरूप दो लाख रुपये, शाल-श्रीफल और प्रशस्ति पट्टिका प्रदान किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग पंकज राग  और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। अपने सशक्त अभिनय से  जानी गई और छह दशक तक निरंतर कार्य करने वाली वहीदा जी को अनेक प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं।आज मप्र सरकार का किशोर कुमार  सम्मान दिए जाने पर उनकी बेटी काष्वी भी काफी खुश नजर आईं। संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने  वहीदा रहमान को  उनकी जन्म वर्षगांठ की बधाई भी दी.कल तीन फरवरी को वहीदा जी की जन्म वर्षगांठ थी।
संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ ने  मुम्बई में  आज  जब बांद्रा (पश्चिम) स्थित निवास पर जाकर सम्मान  दिया तब गेलेक्सी स्थित उनके निवास में उनके निकट परिजन  भी मौजूद थे।
Share:

देवलचौरी में सबसे पुरानी रामलीला का शानदार मंचन

देवलचौरी में सबसे पुरानी रामलीला का शानदार मंचन

सागर।सागर जिले के जैसीनगर में देवलचोरी में  बुन्देलखंड के लोक आंचल की सबसे पुरानी रामलीला इतिहास परम्परा विरासत तथा सांस्कृतिक अनुश्ठान बसंत पंचमी से सात दिवसीय आयोजन के अवसर पर आयोजित पुश्पवाटिका प्रसंग में महामुनि विष्वामित्र के यज्ञ सम्पन्न होने के बाद ज्ञात हुआ कि राजा जनक द्वारा धनुश यज्ञ मेंआमंत्रित किया गया है। जनक ने दोनों राजकुमारों को अमराई में ठहराया। इस अवसर पर राम कहतेहैं कि ''नाथ लखन पुर देखन चहही प्रभु सकोचबष प्रकट न करहीं'' यदि आपकी आज्ञा हो तो नगरदिखाकर वापस आ जाऊँ। मुनिवर ने कहा ''देख आवहु नगर सुख निधान दोऊ भाय, सुफल करहु सबके नयन सुन्दर बदन दिखाय'' नगर घूमते हुए पुश्प वाटिका में फूल तोड़ते हुए लताओं की ओर सेसीता को देखकर राम का मन चकित हुआ वहीं सीता ने भी लताओं की ओट से राम के व्यक्तित्वको निहारते हुए अपने नेत्र बंद कर लिये और उन्हें हृदय में स्थापित कर लिया। ''लोचन मगु रामहि उरआनी मूंदही आँख कपाट सयानी'' सीता और उनकी सखियाँ चिन्तित हो गई कि जिन्हें फूल तोड़ने मेंपसीना आ रहा है वे धनुश कैसे तोड़ पायेगें। सीता अपनी प्रार्थना माँ पार्वती के पास लेकर गई औरकहा कि ''मोर मनोरथ जानहु सब नीके बसहु सदा उर पुर सब हीके'' आप सबके मनोरथ को जानतीहों माँ पार्वती ने उन्हें आषीर्वाद दिया। उधर राम-लक्ष्मण विष्वामित्र के पास पहुंचे उन्होंने कहा कि''सुफल मनोरथ होय तुम्हारे राम-लखन सुनी भये सुखारे'' ।
इस प्रसंग को देखकर राम-लखन की
मनोरम झांकी और अभिनय देखकर प्रांगण में उपस्थित जनसमूह अभीभूत हुआ और करतल ध्वनिसे स्वागत वंदन किया। आसपास के गांव के नागरिकों की उपस्थिति ने रामलीला के इस प्रसंग कीसराहना कर आयोजन को सार्थकता प्रदान की।
Share:

जैन सोशल ग्रुप "अर्हम" एवं सागर मेन का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

जैन सोशल ग्रुप "अर्हम" एवं सागर मेन का  शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
सागर ।दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप अर्हम एवं जैन सोशल ग्रुप सागर मेन का   संयुक्त रूप से शपथ बिधि समारोह संपन्न हुआ ।कार्यक्रम का प्रारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा बड़े बाबा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया. इसके पश्चात दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन "राष्ट्रीय स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट जैन प्रीमियर लीग J P L" का उद्घाटन सागर में उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया. कार्यक्रम में मंगलाचरण श्रीमती मंजू सिंह जी द्वारा किया गया.
 कार्यक्रम में अतिथि के रूप में फेडरेशन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष  राजेश जैन लॉरेल,  राकेश जैन ओएसडी रीजन अध्यक्ष,  संदीप पहाड़िया  जेपीएल चेयरमैन, देवेंद्र  कंसल ,राजीव गिरधरवाल, डॉ जीवनलाल जैन, एडवोकेट पीसी नायक, कपिल मलैया, सुनील जैन पूर्व विधायक, आनंद स्टील, अनिल नैनधारा, डॉ अभिषेक जैन एवम निधि जैन उपस्थित रहे।
फेडरेशन अध्यक्ष राजेश लॉरेल जी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि आप  सभी पदाधिकारी ग्रुप को प्रगति की ओर ले जाए साथ ही सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निश्चित करें एवं राष्ट्रीय मंच का उपयोग कर समाज को आगे ले जाएं..
इसके पश्चात शपथ विधि अधिकारी श्री देवेंद्र कांसल जी ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शपथ दिलाई.अर्हम ग्रुप से अध्यक्ष के रूप में अखिलेश जैन राजश्री, सचिव आकाश जैन एवं कोषाध्यक्ष रोहित जैन ने शपथ ग्रहण की...
सागर मैन ग्रुप से अध्यक्ष के रूप में श्रीमती निधि सुभाष जैन, सचिव श्रीमती रितु पराग जैन कोषाध्यक्ष श्रीमती ममता राजेश जैन ने शपथ ग्रहण की।मंचासीन अतिथियों द्वारा और हम ग्रुप की डायरेक्टरी का अनावरण किया गया ।कार्यक्रम में दोनों ग्रुप के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई.कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर अर्हम ग्रुप की सभी महिलाओं ने मंचासीन अतिथियों को पौधे भेंट किए..उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अमित बैसाखीया एवं प्रासुक जैन ने दी।कार्यक्रम का आभार सुनील जैन सागर पाइप ने किया
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से दिनेश सिंघई, अमित सीहोरा ,दीपक बहेरिया अमित मनाली, सिद्धार्थ  जैन ,नीरज जैन ,निशांत जैन ,गौरव जैन ,अनूप जैन ,संजीव जैन ,विनीत जैन ,अनूप जैन वर्षा ,पराग जैन ,राजेश जैन    डॉक्टर अरुण सराफ ,उदय चंद जैन, राजा भैया जैन ,जिनेश जैन ,अरविंद हिना ,अशोक वीर ,सुरेंद्र मालथोन, सुभाष जैन खाद प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
Share:

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक में खेलकूद दिवस का आयोजन

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक  में खेलकूद दिवस का आयोजन 
सागर। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक में आज  वार्षिक खेलकूंद उत्सव आयोजित किया गया I छात्र छात्राओं ने विभिन खेल प्रतियोगिताओं में बढ़- चढ़ कर भाग लिया एवं अपनी खेल प्रतिभाओ का लोहा मनवाया | इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र स्वर्गीय हर्ष वर्धन चौहान कि स्मृति में उनके पिता श्री राम सिंह चौहान द्वारा एस . जी . एफ. आई में भाग लेने वाले छात्र छात्राओ को हर्षवर्धन चौहान मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया | समग्र प्रदर्शन के आधार पर शिवाजी एवं टैगोर सदन को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल प्रदीप चौबे एम आर सी सागर रहे I विद्यालय के प्राचार्य श्री अजीत सिंह ने मुख्य अतिथि का औपचारिक स्वागत किया Iकार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि कर्नल प्रदीप चौबे ने  विजेता छात्र – छात्राओं को सम्मानित किया एवं अपने  संबोधन में कहा कि वर्तमान परिद्रश्य में बेटियों ने यह सिद्ध कर दिया है कि वह बेटों से किसी भी परिस्थिति में कम नहीं हैंI उन्होंने आग्रह किया कि हमारे नौनिहालों को अपने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी तभी हम अपने देश की  समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण बनाये रख संकेगे I खेल शिक्षक डॉ.नईम खान ने वार्षिक खेल कूंद प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं उप प्राचार्य  दीपक साहू ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।
Share:

प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी हत्या,रेलवे ट्रेक पर मारकर फेंका था,अंधे कत्ल का खुलासा

प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी हत्या,रेलवे ट्रेक पर मारकर फेंका था,अंधे कत्ल का खुलासा

सागर। सागर जिले के जरुआखेड़ा स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रेक पर मिली लाश के मामले में खुलासा हो गया है । प्रेम प्रषंग के चलते लड़की के परिजनों ने हत्या कर रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया था । वही पर उसकी मोटरसाईकिल मिली थी। पुलिस की पड़ताल में वारदात का खुलासा हुआ। आज एसपी अमित सांघीऔर asp राजेश व्यास ने मीडिया को जानकारी दी। इस मामले में परिजनों ने हत्या के आरोप भी लगाए थे। 
क्या है  मामला
31 जनवरी को  टेलीफोनसे सूचना मिली की जेरूवाखेडा स्टेशन अप ट्रेक के पास एक अज्ञात व्यक्ति का भाव पड़ा हुआ है। जिसने नीलेरूप की चड्डी एवं खाकी रंग का पेन्ट पहने हुये है। मोटरससईकिल टुकडो मे कटी हुई डली हुई है। पुलिस और fsl की टीम ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया।जो घटना स्थल पर अज्ञात मृतक के भारीर के टुकडे रेल्वे लाईन पर बिखरे मिले एवं वही पर मोटर साईकिल के भी कल पुर्जे मिलनेपर उन पुजों के इंजन एव चेचिस नम्बर को मोबाईल से सर्च किया गया जो  इमरान पिता भाब्बीर हसन कुरैनी निवासी बरोदिया नौनागिर के नाम का होना पाया गया जो जरिये मोबाईल के भाब्बीर हसन कुरेशी को 
 घटना स्थल पर तलब किया गया ।जो भाब्बीर हसन द्वारा मृतक की पहचान अपने लडका
दानिश उम्र 16 साल की करना बताया है। जो मर्गकायम कर जाच मे लिया गया
प्रेम प्रसंग लड़की के परिजनों को नही था पसंद,आरोपी मामा भांजे
मृतक दानिश के  आरोपी आसिके  की लडकी से प्रेम प्रंसग चलता था । यह लड़की के परिजनों को नापसंद था। इसलिए उसको मारने की योजना बनायी गई।आरोपी आसिफ ने अपने भांजा अशफाक के साथ योजना के तहत कि दानिश से दोस्ती कराकर उसे बुलाया और घटना को अंजाम दिया।
दानिश को प्लान के मृताबिक आरोपी के भांजा द्वारा मृतक दानिश  को अपनी मोटर साईकिल डिस्कवर से ग्राम कौरंसा तिगडडा पुलिया के पास बुलाया एवं आरोपी आसिक  कुरैशी द्वारा पूर्व से पुलिया के अंदर छिप कर बैठना बताया
दानिश और आरोपी अशफाक द्वारा बात करते हुये पुलिया बैठे चर्चा करते रहे । समझाईश के दौरान दानिश ने कहा कि में शादी करूंगा। इस पर विवाद बढ़ गया।आरोपियो ने  मृतक की पीछे से गर्दन पकड कर नायलॉन की  रस्सी डाल कर गला घोट कर हत्या कर दी ।
सबूत छिपाने फेंका ट्रेक पर
साक्ष्य छुपाने के उददेशय से मृतक को
जरुवाखेडा फाटक पुलिया के पास मय बाईक एवं मृतक रेल्वे ट्रेक पर फेंक दिया। प्लान के
मुताबिक आरोपी आसिक कुरेशी द्वारा फोन करने पर छोटा भाई टंटू द्वारा आरोपी की बाइक सेजरुवाखेडा से वापिस ग्राम बरोदिया नौनागिर घर जाना बताया।
अंधे कत्ल का खुलासे में इनका काम सराहनीय
 अंधे कत्ल का खुलासा करने मे प्रभारी रोहित मिश्रा, सउनि० मोतीलालपायरा, प्रआर0 वृद्रावन रजक ,जगदी । चन्द्र पाल, रघुराज सिंह बुन्देला, आरक्षक भूपेन्द्र सिंह परिहार,घरमदास कु वाहा, भाजिद खान, प्रदीप गोयल,,डालसिंह , आंनद खटीक, जय सिंह राजपूत, संजयप्रजापति, नरेन्द्र सिंह मआर0 सृश्टि श्रोत्रिय एवं सायबर सेल प्रभारी सौरम रैकवार का अहम योगदान रहा। एसपी ने टीम को 10 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा भी की।
Share:

Archive