
भारत रंग महोत्सव दिल्ली में अन्वेषण थियेटर ग्रुप की प्रस्तुति 9 फरवरी कोसागर । थियेटर जगत के सर्वोच्च महोत्सव 'भारत रंग महोत्सव' दिल्ली में अन्वेषण थियेटरग्रुप सागर को भी आमंत्रित किया गया है। यह महोत्सव देश विदेश के प्रतिष्ठित दलों द्वाराअपनी प्रस्तुतियों के लिये जाना जाता है। महोत्सव का आयोजन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा किया जाता है। उक्त क्रम में अन्वेषण थियेटर ग्रुप द्वारा 9 फरवरी को संध्या 7 बजे से दिल्लीस्थित 'कमानी आडीटोरियम' में 'सुदामा...