Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आईफा अवार्ड:नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव नाच गाने से बाहर निकलकर भी दुनिया देखे:परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत

आईफा अवार्ड:नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव नाच गाने से बाहर निकलकर भी दुनिया देखे  देखे:परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत
सागर । एमपी के इंदौर में होने वाले आईफा अवार्ड को लेकर  भाजपा और कांग्रेस नेताओ में आरोप प्रत्यारोप चल रहा है । कमलनाथ सरकार के मन्त्री भी पलटवार में लग गए है । नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा था कि  सरकार को किसानों की चिंता नही है।हीरो हीरोईनों के  लिए देने 57 करोड़ रुपये है। किसानो को 57 रुपये देने नही। एक कार्यक्रम में रहली में गोपाल भार्गव ने यह बयान दिया था।
इस पर आज परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत ने कहा कि सरकार बेहतर काम कर रही है । आईफा अवार्ड का एमपी में होना गौरव की बात है । देश और दुनिया के मानचित्र पर एमपी दिखेगा। गोपाल भार्गव ने भी अपने कार्यक्रमो में नाच गाने करवाये है । मेने भी देखे है। मेरा सुझाव है कि भार्गव जी नाच गाने से बाहर की दुनिया भी निकलकर देखे।
परिवहन मंत्री ने आज सागर में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी थी।

Share:

अपहरण एवं बलात्कार का आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार,सागर का मामला

अपहरण एवं बलात्कार  का  आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार,सागर का मामला
सागर। सागर जिले के खिमलासना थाना क्षेत्र में एक अपहरण और बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिला खरपरी गांव से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है । एसपी के निःर्देश पर  प्रभारी खिमलासा थाना मार्को  द्वारा थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों से राज्य से बाहर जाने की अनुमति प्राप्त की गई ।
पुलिस ने ग्राम खरपरी जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश से आरोपी- धर्म उर्फ तन्नू उर्फ मनीष चौहान पिता रामकिशोर चौहान उम्र 20 साल निवासी खरपरी जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश के कब्जे से मामले के अपहृता को बरामद किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिसे विशेष न्यायाधीश  एससी एसटी एक्ट सागर के न्यायालय में  पेश किया गया।
पुलिस के मुताबिक  करण सिंह राय पिता रामदीन राय द्वारा अपनी पुत्री की बहला-फुसलाकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ले जाने की सूचना पर थाना पर अपराध क्रमांक 186/ 19 धारा 363 आईपीसी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  विवेचना के दौरान मामले में धारा 366a 376 ,2‌‌,n, 344 आईपीसी 3/4, 5L/6 पास्को एक्ट , 3,1,w,i 3_2,v  एससी एसटी एक्ट का इजाफा किया गयाआरोपी को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक जायसवाल आरक्षक गजेंद्र यादव आरक्षक सचिन राजावत ,आरक्षक बृजभान पटेल, महिला आरक्षक कल्पना राव, रोशनी ,आदर्श की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Share:

सीएमकमलनाथ 9 फरवरी को आएंगे सागर,प्रभारी मंत्री राठौर ने ली पार्टी की बैठक,उधर कलेक्टर ने व्यवस्था को लेकर दिए निःर्देश

सीएमकमलनाथ 9 फरवरी को आएंगे सागर ,प्रभारी मंत्री राठौर ने ली पार्टी की बैठक ,उधर  कलेक्टर ने व्यवस्था को लेकर  दिए निःर्देश 
सागर। मुख्यमंत्री कमलनाथ 9 फरवरी को सागर में पीटीसी ग्रांउण्ड में आयोजित संत रविदास जी की जयंती समारोह में अरबो  रुपये के विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। कई महीनों से टल रहे सीएम के कार्यक्रम को लेकर अब हलचल शुरू हो गई है। कार्यक्रम की सफल बनाने प्रभारी ब्रजेन्द्र राठौर,परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत और कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चोधरी ने पार्टी की बैठक ली । वही कलेक्टर प्रीति मैथिल ने व्यवस्थाओं और कार्यो को लेकर निःर्देश जारी किए। 
सीएम की सभा को लेकर कांग्रेसियों को भीड़ जुटाने की जवाबदेही अहम है। पूरे आयोजन को लेकर दलित युवक धनप्रसाद अहिरवार की हत्या को लेकर भाजपा के प्रदर्शन और राजनीति से जोडकरभी देखा जा रहा है । ज पार्टी की बैठक में नेताओं ने इस घटना का जिक्र भी किया।
वास्तविक हकदारों को लाभ दिलाने का मंसूबा के कमलनाथ सरकार का: प्रभारी मंत्री
सीएम के कार्यक्रम को लेकर रविन्द्र भवन में कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई। नेताओं ने एक स्वर में भीड़ जुटाने और गरिमामय आयोजन बनाने की बात कही। 
प्रभारी मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि सरकार के एक साल पूरे हो गए है । वास्तव में यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल है । अब विरोधी सरकार की मजबूती की बाते करने लगे है। उन्होंने कहा कि  सरकार हर वर्ग के वास्तविक हकदारों को लाभ दिलाने का मंसूबा पाले है । सागर में संत रविदास जयंती का आयोजन इसी का नतीजा है।अब  लोगो की भलाई का वक्त आ गया।सागर से विकास का ऐसा संदेश जाए कि यूपी तक आवाज पहुचे। उन्होंने कहा कि आयोजन की सफलता के लिए पार्टीजनों की कमेटी बना ले । उसमे सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लगो को जोड़े।
अकेले नही भीड़ के साथ आए विकास कार्यो  के स्वागत के लिए:परिवहन मंत्री राजपूत
परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत ने कहा कि
सागर में जिस तालाब के लिए केंद्रीय मंत्री के रूप में कमलनाथ जी ने राशि दी थी। लेकिन भाजपा खर्च भी नही कर पाई। राजनीति में लगी रही । आज सीएम के रूप में नए योजना के साथ इसके कार्य की शुरुआत करेंगे यह सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि संत रविदास जयंती और विकास कार्यो का लोकार्पण होगा। इसलिए अकेले नही भीड़ के साथ आये और इसके काक्षी बने।सलियेबहुत अच्छा सफल हो। जो भी व्यवस्तगाते बनाएंगे।
समाज को बांटने वालो को नही जोड़ने वालो कि  सरकार है कमलनाथ जी की:पूर्व मंत्री सुरेंद्र चोधरी

पिछले दिनों दलित दनप्रसाद की हत्या को लेकर हुई राजनीति का हवाला देते हुए पूर्व मंत्री और कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चोधरी ने कहा कि भाजपा ने इसके जरिये समाज को तोड़ने का काम किया है । हिन्दू परम्परा में तेरहवीं तक लोग कही आते जाते नही है । लेकिन भाजपा ने पीड़ित की पत्नी को कार्यक्रम में बुलाकर अपनी ओछी राजनीति का परिचय दिया है । वही मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली काँग्रेस सरकार लोगो को जोड़ने का काम करती है । संत रविदास जी की जयंती का आयोजन इसका प्रमाण है ।
ये रहे मौजूद
बैठक को विधायक तरवर लोधी ,पूर्व मंत्री प्रकाश जैन, विचार विभाग के प्रमुख भूपेंद्र गुप्ता,पूर्व विधायक अरुणोदय चोबे, प्रभु सिंह ठाकुर ,प्रदीप अहिरवार,बसपा,हीरासिंह राजपूत रेखा चोधरी आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रेमनारायण मिश्रा, जीवन पटेल, रामकुमार पचौरी,जितेंद्र चावला,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, प्रदेश सचिवअमित राम जी दुबे, आनंद तोमर, कमलेश साहु,ओम्प्रकाश केथोरोया, त्रिलोकी कटारे,मधु सिलाकारी,ज्योति पटेल ,ऋचा राजपूत, राज कुमार पचौरी,सुरेंद्र सुहाने,वीरेंद्र गौर, नेवी जैन,पप्पू गुप्ता, चक्रेश सिंघई,संदीप सबलोक, विजय साहू, सुरेंद्र चोबे, अखिलेश केशरवानी ,शेलेन्द्र तोमर, शारदा खटीक,सीमा चोधरी,प्रमिला राजपूत, जितेंद्ओंकार साहू, रूपेश यादव,राकेश राय,पंकज सिंघई,अभिलाष चोधरी,प्रीतम यादव, राजू वैध, पिंकू वर्मा,राजेश यादव राहुल खरे,सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता पप्पू फुसकेले ने और आभार कमलेश बघेल ने जताया।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
 मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का 9 फरवरी को सागर में कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रदेष के वाणिज्यिक कर एवं जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री के 9 फरवरी के आगमन के मददेनजर कार्यक्रम स्थल पीटीसी ग्राउंड का सोमवार को भ्रमण किया।
इस अवसर परिवहन मंत्री श्गविन्द सिंह राजपूत, बण्डा विधायक  तरवर सिंह लोधी,पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी,, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी, जिला पंचायत सीईओ  सीएस शुक्ला, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।  
 मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों के संबंध में दिए कलेक्टर ने आवष्यक निःर्देश  कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री मूलचंद वर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी. अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रषेखर शुक्ला, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, सिटी मजिस्ट्रेट श्री पवन बारिया, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अमृता गर्ग और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
श्रीमती मैथिल ने निर्देष दिये कि 9 फरवरी को मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर समय सीमा बैठक में विभिन्न विभाग के विभाग प्रमुखों को आवष्यक दिषा-निर्देष देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ संत रविदास जयंती पर आगमन हो रहा है जिसमें संत रविदास जी के जयंती समारोह के कार्यक्रम के साथ-साथ विभिन्न भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम भी होंगे। जिसमें समस्त विभाग प्रमुख अपने अपने विभागों की समस्त तैयारियां सुचारू रूप से रखें। बैठक में सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरणों पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कृषि विभाग, उद्यानिकी, आयुष, सामाजिक न्याय, उद्योग विभाग सहित अन्य विभागों से कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्षनी लगाने के भी निर्देष दिए।
Share:

लोकायुक्त पुलिस ने जिला योजना एवं सांख्यकी के संयुक्त संचालक आर के झारिया को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते पकड़ा

लोकायुक्त पुलिस ने जिला योजना एवं सांख्यकी के संयुक्त संचालक आर के झारिया को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते पकड़ा

@पंकज पाठक रीवा
रीवा।लोकायुक्त पुलिस रीवा ने जिला योजना एवं सांख्यकी के संयुक्त संचालक आर के झारिया को लोकायुक्त ने डेढ़ लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। सांसद/,विधायक निधि से आवंटित होने वाले टेंकरो के एस्टीमेट बनाने के एवज में अधिकारी ने रिश्वत मांगी थी। इस कार्यवाहि से विभाग में हड़कम्प मच गया।
 मध्य प्रदेश के रीवा में पदस्थ जिला योजना एवं सांख्यकी के संयुक्त संचालक आर के झारिया को लोकायुक्त पुलिस  ने डेढ़ लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि  संचालक झारिया गावों में यात्री प्रतीक्षालय और पानी के टैंकर का एस्टीमेट बनाने के एवज में रिश्वत मांग रहे थे। उनको डेढ लाख की रिश्वत लेते पकड़ा है। 
दरअसल, सांसद और विधायक निधि से गावों में पानी की सुविधा के लिए दिए जाने वाले टैंकरों का प्राकक्लन और आवंटन जिला योजना कार्यालय द्वारा किया जाता है और इसी के संबंध में संयुक्त संचालक झारिया रिश्वत मांग रहे थे। शिकायतकर्ता संजीव दुबे ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस में की  थी । जिस पर आज लोकायुक्त की टीम ने  अधिकारी को उसके कार्यालय में ही रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। संजीव दुबे ने  बताया कि योजना कार्यालय द्वारा एस्टीमेट 71 लाख का बनाया और उसमें 3 % के रिश्वत मांग रहे थे।

Share:

मध्य प्रदेश लोक अभियोजन को एमबिलिअन्थ गाला साउथ एशियाअवाॅर्ड से नवाजा गया

मध्य प्रदेश लोक अभियोजन को एमबिलिअन्थ गाला साउथ एशियाअवाॅर्ड से नवाजा गया
सागर। मध्य प्रदेष लोक अभियोजन को वर्क एवेल्यूशन मोबाइल एप के लिए नई दिल्ली में एमबिलिअन्थ गाला साउथ ऐशिया अवाॅर्ड से नवाजा गया। महानिदेषक/संचालक लोक अभियोजन  पुरूषोत्तम शर्मा संचालनालय भोपाल, म.प्र. कार्यक्रम में विषेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
जनसंपर्क अधिकारी, संभाग-सागर अमित जैन ए.डी.पी.ओ. ने बताया कि  नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में साउथ ऐषिया के विभिन्न देषों के विभागों द्वारा भेजे गये नाॅमिनेषन्स जिनमें से चयनित प्रोजेक्ट्स को गरिमामय कार्यक्रम के अंतर्गत देष व विदेष के अतिथियों के बीच सम्मानित किया गया। श्री पुरूषोत्तम शर्मा, महानिदेषक/ संचालक लोक अभियोजन मध्य प्रदेष कार्यक्रम में विषेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए तथा आपके द्वारा बांग्लादेष, अफगानिस्तान, भारत, के कई विजेताओं को अवाॅर्ड प्रदान किया गया। श्री शर्मा द्वारा सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा अपने उद्बोधन में भविष्य में और अधिक क्रियाषीलता व तकनीकी का उपयोग कर राष्ट्र व समाज की सेवा करने का आव्हान किया।
उक्त कार्यक्रम में श्री हरीष हाण्डे, मेगसेसे पुस्कार विजेता भी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। आपके  द्वारा भारत में षिक्षा व्यवस्था तथा तकनीकी उन्नयन विषय पर अपने विचार रखे गये।
उक्त समारोह में म.प्र. लोक अभियोजन की ओर से श्रीमती मौसमी तिवारी, जनसंपर्क अधिकारी म.प्र. द्वारा एमबिलिअन्थ गाला साउथ ऐषिया अवाॅर्ड प्राप्त किया गया। श्रीमती मौसमी तिवारी के साथ   श्री सुनील जैन, टेक्निकल डायरेक्टर आॅफ एन.आई.सी. मध्य प्रदेष भी अवाॅर्ड सेरेमनी में उपस्थित थे। उनके द्वारा मोबाईल ऐप के वर्किग पर संक्षिप्त प्रस्तुति भी दी गयी।
Share:

ग्राम और नगररक्षा समितियों को दिया अपराधों की रोकथाम का प्रशिक्षण

ग्राम और नगररक्षा समितियों को दिया अपराधों की रोकथाम का प्रशिक्षण
सागर। जिला रिज़र्व पुलिस लाइन परिसर में सागर जिले के समस्त थाना क्षेत्रों से नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का सम्मेलन हुआ। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सदस्यों को प्रशिक्षण देना एवं पुलिस के साथ तालमेल बनाकर कार्य करना रहा। प्रशिक्षण के दौरान सदस्यों को यातायात, महिला अपराध, NRS की वैधानिकता, NRS की कार्यप्रणाली एवं हथियारों के बारे में जानकारी दी गई। सदस्यों द्वारा विशेष रूप से रुचि लेकर सहभागिता दिखाई गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सागर रेंज के DIG  दीपक वर्मा द्वारा सदस्यों की सहभागिता पर हर्ष प्रकट कर भविष्य में मानदेय के प्रस्ताव की बात कही गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सागर  अमित सांघी द्वारा भविष्य में सदस्यों के लिए खेल प्रतियोगिया के आयोजन की बात कही गई। अंत मे सभी सदस्यों को टी शर्ट, विसिल कार्ड वितरित किये गए।
कार्यक्रम में ASP श्री राजेश व्यास, ASP श्री विक्रम सिंह, CSP श्री पीयूष मिश्रा, DSP ट्रैफिक श्री संजय खरे ,रक्षित निरीक्षक श्री सुनील दीक्षित एवं पुलिस के अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे।
Share:

कमलनाथ सरकार की कुंडली मे अनिश्चितता ,जिस दिन चार विधायक यहां आए उसी दिन सरकार का पिंड दान

कमलनाथ सरकार की कुंडली मे अनिश्चितता ,जिस दिन चार विधायक यहां आए उसी दिन  सरकार का पिंड दान
#घोड़ा गाड़ी पर बैठाकर किया किसानों ने स्वागत, प्याज प्रोत्साहन राशि मिलने पर
सागर। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के सीएम बनने का तमन्ना कई बार झलक चुकी है। उनके विधानसभा क्षेत्र में होर्डिंग भे चुनाव के दौरान लगे। आज अपने विधानसभा रहली में सीएम बनने  का सपना झलका। उन्होंने रहली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि दो चार विधायक और होते तो आपके यहाँ का कोई मुख्यमंत्री होता यानी खुद मुख्यमंत्री की ख्वाहिश । इस पर तालिया भी बजी। इसके बाद अपने बयान को अगले पल सम्भाला भी।उन्होंने कहा कि  जो पार्टी तय करती वो मुख्यमंत्री होता।
कमलनाथ सरकार की कुंडली में अनिशितत्ता
गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार के मंत्रियो पर भ्र्ष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्रियो को पता है की सरकार कुछ दिनों की है । इसलिये कमा लो। उन्होंने लहा की जिस दिन  दो चार विधायक जिस यहां  हुए  उसी दिन सरकार का न पिंड दान हो जाएगा ।
उन्होंने  एमपी के इंदौर में आयोजित होने वाले आईफा अवार्ड    को लेकर कहा कि सरकार को किसानों की चिंता नही है।हीरो हीरोईनों के लिए देने 57 करोड़ रुपये है। किसानो को 57 रुपये देने नही।
शादी में नही बैठा घोडाबग्गी पर ,आज किसानों ने बैठाया ,आभारी हूँ
 नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का आज रहली में  जब वह प्याज प्रोत्साहन राशि मिलने पर किसानों की खुशी जाहिर कार्यक्रम में पुहुचे। जहां किसानों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें घोड़ा बग्ग्गी पर बैठाया भार्गव ने इसमें खुशी का इजहार करते हुए कहा की मेरा नाते रिश्तदारों ने मेरी शादी के वक़्त भी घोड़ा बग्गी पर नही बैठाया। आज किसानों ने एक रुपये ओर नारियल देकर साथ घोड़ा बग्गी पर बैठकर मुझे हमेशा उनका ऋणी बना दिया।
सियासत के इस जंग मे भार्गव ने यह पहली बार नही बोला हैं  बल्कि कई बार सरकार पर भार्गव के अतिरिक्त नेता ऐसे बयान दे चुके हैं की सरकार गिरेगी । ।
Share:

श्री राधा कृष्ण अष्टसखी शोभायात्रा का शहर सेवादल ने किया स्वागत

श्री राधा कृष्ण अष्टसखी  शोभायात्रा का शहर  सेवादल ने किया स्वागत
सागर। श्री राधा कृष्ण अष्टसखी  की शोभायात्रा का शहर कांग्रेस सेवादल द्वारा तीनबत्ती पर स्वागत किया गया। श्री क्षत्रिय पुरानिया स्वर्णकार समाज द्वारा बरियाघाट स्थित भट्टो घाट मंदिर से आज शोभायात्रा निकाली गई। यह पांचवा साल है।
शोभायात्रा का स्वागत करने वालो में सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,प्रदेश सचिव अमित रामजी दुबे,जितेंद्र चावला,प्रदीप गुप्ता मनु सोनी,राजू बम , आर्यनदीप दुबे,रिम्पी गर्ग सहित अनेक लोग शामिल है।
Share:

Archive