मध्य प्रदेश लोक अभियोजन को एमबिलिअन्थ गाला साउथ एशियाअवाॅर्ड से नवाजा गया

मध्य प्रदेश लोक अभियोजन को एमबिलिअन्थ गाला साउथ एशियाअवाॅर्ड से नवाजा गया
सागर। मध्य प्रदेष लोक अभियोजन को वर्क एवेल्यूशन मोबाइल एप के लिए नई दिल्ली में एमबिलिअन्थ गाला साउथ ऐशिया अवाॅर्ड से नवाजा गया। महानिदेषक/संचालक लोक अभियोजन  पुरूषोत्तम शर्मा संचालनालय भोपाल, म.प्र. कार्यक्रम में विषेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
जनसंपर्क अधिकारी, संभाग-सागर अमित जैन ए.डी.पी.ओ. ने बताया कि  नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में साउथ ऐषिया के विभिन्न देषों के विभागों द्वारा भेजे गये नाॅमिनेषन्स जिनमें से चयनित प्रोजेक्ट्स को गरिमामय कार्यक्रम के अंतर्गत देष व विदेष के अतिथियों के बीच सम्मानित किया गया। श्री पुरूषोत्तम शर्मा, महानिदेषक/ संचालक लोक अभियोजन मध्य प्रदेष कार्यक्रम में विषेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए तथा आपके द्वारा बांग्लादेष, अफगानिस्तान, भारत, के कई विजेताओं को अवाॅर्ड प्रदान किया गया। श्री शर्मा द्वारा सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा अपने उद्बोधन में भविष्य में और अधिक क्रियाषीलता व तकनीकी का उपयोग कर राष्ट्र व समाज की सेवा करने का आव्हान किया।
उक्त कार्यक्रम में श्री हरीष हाण्डे, मेगसेसे पुस्कार विजेता भी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। आपके  द्वारा भारत में षिक्षा व्यवस्था तथा तकनीकी उन्नयन विषय पर अपने विचार रखे गये।
उक्त समारोह में म.प्र. लोक अभियोजन की ओर से श्रीमती मौसमी तिवारी, जनसंपर्क अधिकारी म.प्र. द्वारा एमबिलिअन्थ गाला साउथ ऐषिया अवाॅर्ड प्राप्त किया गया। श्रीमती मौसमी तिवारी के साथ   श्री सुनील जैन, टेक्निकल डायरेक्टर आॅफ एन.आई.सी. मध्य प्रदेष भी अवाॅर्ड सेरेमनी में उपस्थित थे। उनके द्वारा मोबाईल ऐप के वर्किग पर संक्षिप्त प्रस्तुति भी दी गयी।
Share:

ग्राम और नगररक्षा समितियों को दिया अपराधों की रोकथाम का प्रशिक्षण

ग्राम और नगररक्षा समितियों को दिया अपराधों की रोकथाम का प्रशिक्षण
सागर। जिला रिज़र्व पुलिस लाइन परिसर में सागर जिले के समस्त थाना क्षेत्रों से नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का सम्मेलन हुआ। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सदस्यों को प्रशिक्षण देना एवं पुलिस के साथ तालमेल बनाकर कार्य करना रहा। प्रशिक्षण के दौरान सदस्यों को यातायात, महिला अपराध, NRS की वैधानिकता, NRS की कार्यप्रणाली एवं हथियारों के बारे में जानकारी दी गई। सदस्यों द्वारा विशेष रूप से रुचि लेकर सहभागिता दिखाई गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सागर रेंज के DIG  दीपक वर्मा द्वारा सदस्यों की सहभागिता पर हर्ष प्रकट कर भविष्य में मानदेय के प्रस्ताव की बात कही गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सागर  अमित सांघी द्वारा भविष्य में सदस्यों के लिए खेल प्रतियोगिया के आयोजन की बात कही गई। अंत मे सभी सदस्यों को टी शर्ट, विसिल कार्ड वितरित किये गए।
कार्यक्रम में ASP श्री राजेश व्यास, ASP श्री विक्रम सिंह, CSP श्री पीयूष मिश्रा, DSP ट्रैफिक श्री संजय खरे ,रक्षित निरीक्षक श्री सुनील दीक्षित एवं पुलिस के अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे।
Share:

कमलनाथ सरकार की कुंडली मे अनिश्चितता ,जिस दिन चार विधायक यहां आए उसी दिन सरकार का पिंड दान

कमलनाथ सरकार की कुंडली मे अनिश्चितता ,जिस दिन चार विधायक यहां आए उसी दिन  सरकार का पिंड दान
#घोड़ा गाड़ी पर बैठाकर किया किसानों ने स्वागत, प्याज प्रोत्साहन राशि मिलने पर
सागर। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के सीएम बनने का तमन्ना कई बार झलक चुकी है। उनके विधानसभा क्षेत्र में होर्डिंग भे चुनाव के दौरान लगे। आज अपने विधानसभा रहली में सीएम बनने  का सपना झलका। उन्होंने रहली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि दो चार विधायक और होते तो आपके यहाँ का कोई मुख्यमंत्री होता यानी खुद मुख्यमंत्री की ख्वाहिश । इस पर तालिया भी बजी। इसके बाद अपने बयान को अगले पल सम्भाला भी।उन्होंने कहा कि  जो पार्टी तय करती वो मुख्यमंत्री होता।
कमलनाथ सरकार की कुंडली में अनिशितत्ता
गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार के मंत्रियो पर भ्र्ष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्रियो को पता है की सरकार कुछ दिनों की है । इसलिये कमा लो। उन्होंने लहा की जिस दिन  दो चार विधायक जिस यहां  हुए  उसी दिन सरकार का न पिंड दान हो जाएगा ।
उन्होंने  एमपी के इंदौर में आयोजित होने वाले आईफा अवार्ड    को लेकर कहा कि सरकार को किसानों की चिंता नही है।हीरो हीरोईनों के लिए देने 57 करोड़ रुपये है। किसानो को 57 रुपये देने नही।
शादी में नही बैठा घोडाबग्गी पर ,आज किसानों ने बैठाया ,आभारी हूँ
 नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का आज रहली में  जब वह प्याज प्रोत्साहन राशि मिलने पर किसानों की खुशी जाहिर कार्यक्रम में पुहुचे। जहां किसानों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें घोड़ा बग्ग्गी पर बैठाया भार्गव ने इसमें खुशी का इजहार करते हुए कहा की मेरा नाते रिश्तदारों ने मेरी शादी के वक़्त भी घोड़ा बग्गी पर नही बैठाया। आज किसानों ने एक रुपये ओर नारियल देकर साथ घोड़ा बग्गी पर बैठकर मुझे हमेशा उनका ऋणी बना दिया।
सियासत के इस जंग मे भार्गव ने यह पहली बार नही बोला हैं  बल्कि कई बार सरकार पर भार्गव के अतिरिक्त नेता ऐसे बयान दे चुके हैं की सरकार गिरेगी । ।
Share:

श्री राधा कृष्ण अष्टसखी शोभायात्रा का शहर सेवादल ने किया स्वागत

श्री राधा कृष्ण अष्टसखी  शोभायात्रा का शहर  सेवादल ने किया स्वागत
सागर। श्री राधा कृष्ण अष्टसखी  की शोभायात्रा का शहर कांग्रेस सेवादल द्वारा तीनबत्ती पर स्वागत किया गया। श्री क्षत्रिय पुरानिया स्वर्णकार समाज द्वारा बरियाघाट स्थित भट्टो घाट मंदिर से आज शोभायात्रा निकाली गई। यह पांचवा साल है।
शोभायात्रा का स्वागत करने वालो में सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,प्रदेश सचिव अमित रामजी दुबे,जितेंद्र चावला,प्रदीप गुप्ता मनु सोनी,राजू बम , आर्यनदीप दुबे,रिम्पी गर्ग सहित अनेक लोग शामिल है।
Share:

ब्राम्हण समाज बेरोजगारी, कुरीतियों को लेकर जागरूक करेगा, विप्र समागम में लिया निर्णय

ब्राम्हण समाज बेरोजगारी, कुरीतियों को लेकर जागरूक करेगा, विप्र समागम में लिया निर्णय
सागर।अंतर्राष्ट्रीय ब्राम्हण महासभा के विप्र समागम में बड़ी संख्या में ब्राम्हण समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। आयोजन में सागर समेत अन्य जिलों से भी पदाधिकारी व विप्रबंधुओं ने हिस्सा लिया। इसमें समाज में व्याप्त बुराईयों और भ्रमों को लेकर नई ऊर्जा के साथ शंखनाद किया गया। आयोजन में शामिल सभी समाजजनों का चंदन तिलक लगाकर जनेऊ व श्रीफल से सम्मान स्वरूप स्मिृति चिन्ह भेंट किया गये। पटकुई में आयोजित इस समागम में वर्तमान में व्याप्त समस्याओं मतभेदों और कुरीतियों व कुसंगतियों को लेकर समाजिक विचार मंथन किया गया। वहीं समाज में व्याप्त बेरोजगारी को लेकर सभी ने सर्वसहमति से आरक्षण मिले या न मिले अपने अपने स्तर पर रोजगार उत्पन्न कराने की दिशा में निर्णय लिया, जिसका एक स्वर में स्वागत किया गया। वहीं समाज में व्याप्त कुरीतियों और जैसे मृत्यु भोज व विवाह में दहेज प्रथा को रोकने के लिए पंडितों से अपील की गई की यदि कोई विवाह लेन देन की शर्त पर होता है, तो उससे दूरी बनाकर रखी जाने जैसे निर्णय लिये गये। मंच से कहते हुए की ब्राह्मण समाज अब हिन्दू समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ अभियान चलाएगा समाज में व्याप्त कुरीतियों को लेकर लोगों को जागरूक करने की पहल करेगा। यह विचार मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ  आदित्य मिश्रा , पं अभिषेक भार्गव, जिला अध्यक्ष पं रितेश बिल्थरे उपाध्यक्ष मनीष दुबे, पं अनिल तिवारी, नरसिंहपुर सर्व ब्राह्मण समाज जिला अध्यक्ष पंडित पं नारायण प्रसाद दुबे ने व्यक्त किये। जिलाध्यक्ष रीतेश बिल्थरे ने कहा की इस आयोजन की सफलता के बाद इस तरह के आयोजन आगे भी होंगे जिसमें और बड़ी संख्या में समाजजन सम्मिलित होंगे जिसके लिये हम अभी से व्यव्थाओं में जुटे हुए हैं।  महासम्मेलन में पु सुशील तिवारी, पं विनोद गुरु, पं अभिलाष मिश्रा, पं  त्रिलोकी कटारे, पं विनीत पटेरिया पं बिपिन बिहारी पं गिरीश पटेरिया रामराज कन्हैआ, मुकेश तिवारी, योगेश पन्या, राम मिश्रा, आकाश शुक्ला, वारिज तिवारी, दीपक दुबे, गजानन कटारे, सहितं सागर जिला से समस्त वरिष्ठ एवं युवा विप्र गण सम्मिलित हुए।
Share:

मुख्य सचिव द्वारा किया गया नमस्ते ओरछा महोत्सव की तैयारियों का निरीक्षण

मुख्य सचिव द्वारा किया गया नमस्ते ओरछा महोत्सव की तैयारियों का निरीक्षण
सागर । मध्य प्रदेश प्रशासन के मुख्य सचिव श्री एसआर मोहंती ने रविवार को निवाड़ी जिले के प्रवास के दौरान ओरछा में नमस्ते ओरछा महोत्सव 2020 की तैयारियों का निरीक्षण किया। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा तीन दिवसीय नमस्ते ओरछा महोत्सव 2020 का आयोजन 6 से 8 मार्च 2020 में राम राजा की नगरी ओरछा में किया जा रहा है। मुख्य सचिव श्री मोहंती दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा ओरछा पहुंचे। उनके साथ प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग श्री पंकज राग, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री संजय दुबे, प्रमुख सचिव उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग डॉ राजेश राजौरा, सचिव आयुक्त मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम श्री फैज अहमद किदवई तथा संचालक जनसंपर्क विभाग श्री ओपी श्रीवास्तव ओरछा पहुंचे।
ऐतिहासिक धरोहरों और प्रमुख पर्यटन स्थलों का किया भ्रमण
मुख्य सचिव श्री मोहंती ने पर्यटन नगरी ओरछा में सर्वप्रथम श्री रामराजा सरकार के दर्षन किये। श्री मोहंती ने प्रमुख पर्यटन स्थलों रामराजा मंदिर, जहांगीर महल, गंज मोहल्ला स्थित प्राचीन कल्पवृक्ष, लक्ष्मी मंदिर, हेरिटेज होटल, शीश महल, हरदौल बैठका, छतरियां तथा तुंगारण अभयारण्य का अवलोकन कर महोत्सव की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रमुख स्थलों के सौंदर्य करण नवीनीकरण स्वच्छता और बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य सचिव श्री मोहंती ने कहा कि महोत्सव के माध्यम से ओरछा को टूरिस्ट फ्रेंडली बना कर देश के पर्यटन मानचित्र पर उभारने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी टीम की तरह कार्य करें और ओरछा का सर्वांगीण विकास करें। भ्रमण के दौरान मुख्य सचिव श्री मोहंती ने ओरछा में स्थानीय जनों से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने दुकानदारों से चर्चा की एवं महोत्सव की तैयारियों तथा ओरछा से संबंधित विषयों पर चर्चा की।
भ्रमण के दौरान मुख्य सचिव के साथ सागर संभागायुक्त श्री आनंद कुमार शर्मा, आईजी श्री एस के सक्सेना, डीआईजी श्री अनिल माहेश्वरी एवं संबंधित अधिकारी तथा कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, एसपी श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव सहित जिले के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।                  
Share:

सागर की बनाई छवि न्यारी अब आई राहतगढ़ की बारी स्वच्छता की, "हम हैं इंसान" टीम ने

सागर की बनाई छवि न्यारी अब आई राहतगढ़ की बारी स्वच्छता की,
"हम हैं इंसान" टीम ने
4 महीनों से जारी है स्वच्छता अभियान
सागर।सागर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के साथ साथ अब "हम हैं इंसान" की टीम का कारवां बढ़ चला है आसपास के क्षेत्रों की तरफ l राहतगढ़ की युवाओं की विशेष मांग पर आज हम हैं इंसान की टीम से करीब 25 सदस्य राहतगढ़ पहुंचे एवं टीम के सदस्य आयुष श्रीवास्तव की सहायता से स्वच्छता अभियान का आयोजन किया l पिछले कई दिनों से टीम का भी मानना था की स्वच्छता की जितनी आवश्यकता शहरों को है उतनी ही आवश्यकता आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों एवं छोटे नगरों को है और हम जानते हैं कि यदि देश का विकास करना है तो सबसे पहले गांव का विकास करना होगा अतः टीम ने यह रविवार राहतगढ़ नगर को समर्पित किया । टीम को राहतगढ़ के युवाओं का भी बढ़-चढ़कर सहयोग मिला l टीम ने राहतगढ़ का अपना यह अभियान महान अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला को समर्पित किया एवं अपने बुंदेली कलाकृतियों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की l आज के अभियान में बुंदेली कलाकृतियों के साथ-साथ बुंदेली संदेश भी लिखवाए गए  जिसमें "भैया कचरा ने पूरो खराब लगत है" आदि  संदेशों के माध्यम से जनता को स्वच्छता का संदेश दिया। आगे भी अन्य गाँव और कस्बों में आयोजित किया जाएगा स्वच्छता अभियान। आज के अभियान में सागर से करीब 25 सदस्य शामिल हुए।

Share:

विद्यार्थी परिषद ने किया शैक्षणिक सामग्रियों का वितरण

विद्यार्थी परिषद ने किया शैक्षणिक सामग्रियों  का वितरण
सागर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सागर इकाई के स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम के द्वारा सागर में स्थित संजीवनी आश्रम मैं रहने वाले अनाथ बच्चों को बैग किताब पेन एवं अन्य शैक्षणिक सामग्रियों का वितरण किया गया. स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम के सुप्रियो रॉय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सदैव ही जनसेवा के लिए अग्रसर रहा है एवं जन सेवा को ईश्वर की सेवा मानते हुए हम लगातार ऐसे कार्य करते आए हैं और ऐसे ही हम निरंतर गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों की सेवा करते रहेंगे. इस अवसर पर अर्चना गौतम, अंजली शुक्ला, इशिका केशरवानी, मानसी सैनी, श्रीराम रिछारिया, वीरेंद्र शर्मा, चुनेंद्र बघेले, अनूप सूर्यवंशी, विवेक पटेल, शुभ पटेल , विकास पटेल, लकी, रणवीर, योगेश, प्रियांशु ,आदर्श ठाकुर, शुभम मजूमदार, भूपेंद्र निहोनिया ,रोहित, शिवांक, अतुल शर्मा ,आदित्य विक्रम, अमित स्वामी,  महेंद्र मेवाड़ा, अनुभव कबीर श्रीवास्तव यश चैरसिया, पुष्पेंद्र राणा इत्यादि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 

Share:

Archive