Editor: Vinod Arya | 94244 37885

ब्राम्हण समाज बेरोजगारी, कुरीतियों को लेकर जागरूक करेगा, विप्र समागम में लिया निर्णय

ब्राम्हण समाज बेरोजगारी, कुरीतियों को लेकर जागरूक करेगा, विप्र समागम में लिया निर्णय
सागर।अंतर्राष्ट्रीय ब्राम्हण महासभा के विप्र समागम में बड़ी संख्या में ब्राम्हण समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। आयोजन में सागर समेत अन्य जिलों से भी पदाधिकारी व विप्रबंधुओं ने हिस्सा लिया। इसमें समाज में व्याप्त बुराईयों और भ्रमों को लेकर नई ऊर्जा के साथ शंखनाद किया गया। आयोजन में शामिल सभी समाजजनों का चंदन तिलक लगाकर जनेऊ व श्रीफल से सम्मान स्वरूप स्मिृति चिन्ह भेंट किया गये। पटकुई में आयोजित इस समागम में वर्तमान में व्याप्त समस्याओं मतभेदों और कुरीतियों व कुसंगतियों को लेकर समाजिक विचार मंथन किया गया। वहीं समाज में व्याप्त बेरोजगारी को लेकर सभी ने सर्वसहमति से आरक्षण मिले या न मिले अपने अपने स्तर पर रोजगार उत्पन्न कराने की दिशा में निर्णय लिया, जिसका एक स्वर में स्वागत किया गया। वहीं समाज में व्याप्त कुरीतियों और जैसे मृत्यु भोज व विवाह में दहेज प्रथा को रोकने के लिए पंडितों से अपील की गई की यदि कोई विवाह लेन देन की शर्त पर होता है, तो उससे दूरी बनाकर रखी जाने जैसे निर्णय लिये गये। मंच से कहते हुए की ब्राह्मण समाज अब हिन्दू समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ अभियान चलाएगा समाज में व्याप्त कुरीतियों को लेकर लोगों को जागरूक करने की पहल करेगा। यह विचार मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ  आदित्य मिश्रा , पं अभिषेक भार्गव, जिला अध्यक्ष पं रितेश बिल्थरे उपाध्यक्ष मनीष दुबे, पं अनिल तिवारी, नरसिंहपुर सर्व ब्राह्मण समाज जिला अध्यक्ष पंडित पं नारायण प्रसाद दुबे ने व्यक्त किये। जिलाध्यक्ष रीतेश बिल्थरे ने कहा की इस आयोजन की सफलता के बाद इस तरह के आयोजन आगे भी होंगे जिसमें और बड़ी संख्या में समाजजन सम्मिलित होंगे जिसके लिये हम अभी से व्यव्थाओं में जुटे हुए हैं।  महासम्मेलन में पु सुशील तिवारी, पं विनोद गुरु, पं अभिलाष मिश्रा, पं  त्रिलोकी कटारे, पं विनीत पटेरिया पं बिपिन बिहारी पं गिरीश पटेरिया रामराज कन्हैआ, मुकेश तिवारी, योगेश पन्या, राम मिश्रा, आकाश शुक्ला, वारिज तिवारी, दीपक दुबे, गजानन कटारे, सहितं सागर जिला से समस्त वरिष्ठ एवं युवा विप्र गण सम्मिलित हुए।
Share:

मुख्य सचिव द्वारा किया गया नमस्ते ओरछा महोत्सव की तैयारियों का निरीक्षण

मुख्य सचिव द्वारा किया गया नमस्ते ओरछा महोत्सव की तैयारियों का निरीक्षण
सागर । मध्य प्रदेश प्रशासन के मुख्य सचिव श्री एसआर मोहंती ने रविवार को निवाड़ी जिले के प्रवास के दौरान ओरछा में नमस्ते ओरछा महोत्सव 2020 की तैयारियों का निरीक्षण किया। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा तीन दिवसीय नमस्ते ओरछा महोत्सव 2020 का आयोजन 6 से 8 मार्च 2020 में राम राजा की नगरी ओरछा में किया जा रहा है। मुख्य सचिव श्री मोहंती दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा ओरछा पहुंचे। उनके साथ प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग श्री पंकज राग, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री संजय दुबे, प्रमुख सचिव उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग डॉ राजेश राजौरा, सचिव आयुक्त मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम श्री फैज अहमद किदवई तथा संचालक जनसंपर्क विभाग श्री ओपी श्रीवास्तव ओरछा पहुंचे।
ऐतिहासिक धरोहरों और प्रमुख पर्यटन स्थलों का किया भ्रमण
मुख्य सचिव श्री मोहंती ने पर्यटन नगरी ओरछा में सर्वप्रथम श्री रामराजा सरकार के दर्षन किये। श्री मोहंती ने प्रमुख पर्यटन स्थलों रामराजा मंदिर, जहांगीर महल, गंज मोहल्ला स्थित प्राचीन कल्पवृक्ष, लक्ष्मी मंदिर, हेरिटेज होटल, शीश महल, हरदौल बैठका, छतरियां तथा तुंगारण अभयारण्य का अवलोकन कर महोत्सव की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रमुख स्थलों के सौंदर्य करण नवीनीकरण स्वच्छता और बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य सचिव श्री मोहंती ने कहा कि महोत्सव के माध्यम से ओरछा को टूरिस्ट फ्रेंडली बना कर देश के पर्यटन मानचित्र पर उभारने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी टीम की तरह कार्य करें और ओरछा का सर्वांगीण विकास करें। भ्रमण के दौरान मुख्य सचिव श्री मोहंती ने ओरछा में स्थानीय जनों से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने दुकानदारों से चर्चा की एवं महोत्सव की तैयारियों तथा ओरछा से संबंधित विषयों पर चर्चा की।
भ्रमण के दौरान मुख्य सचिव के साथ सागर संभागायुक्त श्री आनंद कुमार शर्मा, आईजी श्री एस के सक्सेना, डीआईजी श्री अनिल माहेश्वरी एवं संबंधित अधिकारी तथा कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, एसपी श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव सहित जिले के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।                  
Share:

सागर की बनाई छवि न्यारी अब आई राहतगढ़ की बारी स्वच्छता की, "हम हैं इंसान" टीम ने

सागर की बनाई छवि न्यारी अब आई राहतगढ़ की बारी स्वच्छता की,
"हम हैं इंसान" टीम ने
4 महीनों से जारी है स्वच्छता अभियान
सागर।सागर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के साथ साथ अब "हम हैं इंसान" की टीम का कारवां बढ़ चला है आसपास के क्षेत्रों की तरफ l राहतगढ़ की युवाओं की विशेष मांग पर आज हम हैं इंसान की टीम से करीब 25 सदस्य राहतगढ़ पहुंचे एवं टीम के सदस्य आयुष श्रीवास्तव की सहायता से स्वच्छता अभियान का आयोजन किया l पिछले कई दिनों से टीम का भी मानना था की स्वच्छता की जितनी आवश्यकता शहरों को है उतनी ही आवश्यकता आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों एवं छोटे नगरों को है और हम जानते हैं कि यदि देश का विकास करना है तो सबसे पहले गांव का विकास करना होगा अतः टीम ने यह रविवार राहतगढ़ नगर को समर्पित किया । टीम को राहतगढ़ के युवाओं का भी बढ़-चढ़कर सहयोग मिला l टीम ने राहतगढ़ का अपना यह अभियान महान अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला को समर्पित किया एवं अपने बुंदेली कलाकृतियों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की l आज के अभियान में बुंदेली कलाकृतियों के साथ-साथ बुंदेली संदेश भी लिखवाए गए  जिसमें "भैया कचरा ने पूरो खराब लगत है" आदि  संदेशों के माध्यम से जनता को स्वच्छता का संदेश दिया। आगे भी अन्य गाँव और कस्बों में आयोजित किया जाएगा स्वच्छता अभियान। आज के अभियान में सागर से करीब 25 सदस्य शामिल हुए।

Share:

विद्यार्थी परिषद ने किया शैक्षणिक सामग्रियों का वितरण

विद्यार्थी परिषद ने किया शैक्षणिक सामग्रियों  का वितरण
सागर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सागर इकाई के स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम के द्वारा सागर में स्थित संजीवनी आश्रम मैं रहने वाले अनाथ बच्चों को बैग किताब पेन एवं अन्य शैक्षणिक सामग्रियों का वितरण किया गया. स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम के सुप्रियो रॉय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सदैव ही जनसेवा के लिए अग्रसर रहा है एवं जन सेवा को ईश्वर की सेवा मानते हुए हम लगातार ऐसे कार्य करते आए हैं और ऐसे ही हम निरंतर गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों की सेवा करते रहेंगे. इस अवसर पर अर्चना गौतम, अंजली शुक्ला, इशिका केशरवानी, मानसी सैनी, श्रीराम रिछारिया, वीरेंद्र शर्मा, चुनेंद्र बघेले, अनूप सूर्यवंशी, विवेक पटेल, शुभ पटेल , विकास पटेल, लकी, रणवीर, योगेश, प्रियांशु ,आदर्श ठाकुर, शुभम मजूमदार, भूपेंद्र निहोनिया ,रोहित, शिवांक, अतुल शर्मा ,आदित्य विक्रम, अमित स्वामी,  महेंद्र मेवाड़ा, अनुभव कबीर श्रीवास्तव यश चैरसिया, पुष्पेंद्र राणा इत्यादि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 

Share:

माँ नर्मदा जयंती पर निकली 108 मीटर की चुनरी यात्रा

माँ नर्मदा जयंती पर निकली 108 मीटर की चुनरी यात्रा
सागर। मां नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में चमेली चौक माॅडल स्कूल के पास श्री डूठावली हनुमान मंदिर के पास मां नर्मदा जी की विषाल प्रतिमा का सुबह पवित्र नदियों के जल, दूध, दही एवं पंचामृत आदि से अभिशेक, पूर्ण श्रृंगार एवं पूजा अर्चना एवं महाआरती संतोश सोनी एवं उनके परिवार के द्वारा की गयी। पूजन एवं महाआरती में सैकड़ों भक्त षामिल हुए। 
इस अवसर पर मां नर्मदा जी की 108 मीटर की भव्य चुनरी यात्रा पंडित विपिन बिहारी एवं अमित रामजी दुबे, सिंटू कटारे, जितेन्द्र सिंह चावला के नेतृत्व में जनता स्कूल पुरव्याउ टौरी से निकाली गई ।जो चकराघाट कोतवाली बड़ा बाजार होते हुए माॅडल स्कूल के पास मंदिर परिसर में पहुंची तत्पष्चात मां नर्मदा जी को 108 मीटर की भव्य चुनरी समर्पित कर महाआरती की गई। चुनरी यात्रा का जगह-जगह धर्मप्रेमी बंधुओं ने स्वागत किया। 
चुनरी यात्रा में पुजारी छोटु पंडा, पं. बद्री प्रसाद षुक्ला, अजय दुबे, पप्पू गुप्ता, लक्ष्मन सिंह ठाकुर, बसंत चैरसिया, अभिशेक सोनी, राजू षुक्ला, धर्मेन्द्र महाराज, केदार पंडा, डालचंद सेन, दीपक नगार्च, कमल चैरसिया, राहुल सोनी, माखन लाल सोनी, मनु सोनी, नितिन पचैरी, विक्की तिवारी, गोवर्धन रैकवार, सीताराम तिवारी, मयंक तिवारी, रिम्पी गर्ग, अवधदीप दुबे सहित सैकड़ों की तादाद में भक्तगण एवं माताएं बहने षामिल हुयीं। कार्यक्रम संयोजक संतोश सोनी मारूती ने सभी भक्तों को धन्यवाद देते हुए प्रसाद वितरण किया। 

Share:

संस्कृत से आयुर्वेद ही नही विश्व का ज्ञान प्राप्त हो सकता है:कप्तान सिंह सोलंकी

संस्कृत से आयुर्वेद ही नही विश्व का ज्ञान प्राप्त हो सकता है:कप्तान सिंह सोलंकी

भोपाल।संस्कृत भारती द्वारा आयुर्वेदिक महाविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए मेपकास्ट विज्ञान भवन में एक दिवसीय कार्यशाला समाधानम २०२० का आयोजन किया गया है।कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में अध्यक्षता प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी पूर्व राज्यपाल एवं राज्यसभा सांसद ने की। उन्होंने कहा कि संस्कृत से न केवल आयुर्वेद का ज्ञान अपितु विश्व का ज्ञान भी प्राप्त करसकते है। मुख्यवक्ता के रूप में श्री श्रीश: देवपुजारी अखिल भारतीय महामंत्री संस्कृत भारती  ने बताया कि संस्कृत आत्मा की भाषा है। आयुर्वेद जीवन की। जीवन एवंआत्मा की कडी संस्कृत है अतः संस्कृत को अपनाना हमारे कर्तव्य है। विशिष्ट अतिथिके रूप में डॉ. टी.एन. दुबे कुलपति आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर ने बतायाआयुर्वेद एवं संस्कृत के विकास हेतु विश्वविद्यालय सदैव सहयोग केलिए तत्पर रहेगा। डॉ. सुरेन्द्र तिवारी ,नई दुनियाभोपालने बताया आयुर्वेद के मूल अर्थ समझने हेतुसंस्कृत की आवश्यकता है । डॉ. आर. के.चौरसिया कुलसचिव एल एन मेडिकल विश्वविद्यालय भोपाल) संचालक मंण्डल के अध्यक्ष ने अपने स्वागत भाषण में आयुर्वेद एवं संस्कृत के सम्बन्धो बताया। कार्यशाला को चार सत्रों में विभक्त किया गया हैजिनमें आयुर्वेदिक शिक्षा में संस्कृत का महत्व , एक अच्छे आयुर्वेदिक चिकित्सक कैसेबने. वर्तमान में इस क्षेत्र में क्या-क्या अवसर संभावनाएं हैं. जिज्ञासा समाधान एवं अन्यविषयों पर भी सम्बंधित विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया । विज्ञान कीसंस्कृत प्रदर्शिनी भी लगाई गई थी। इस कार्यक्रम में भोपाल महानगरों के आयुर्वेद के500 विद्यार्थि  थे। आयुर्वेद महाविद्यालयों के समस्त छात्र/छात्राओं के लिए यहकार्यशाला जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने में अत्यंत प्रेरणादायक सिद्ध होगी।

Share:

संत रविदास की 643 वी जयंती मनाने आयोजन समिति गठित

संत रविदास की 643 वी जयंती मनाने आयोजन समिति गठित
सागर ।संत रविदास की 643 वी जयंती मनाने आयोजन समिति गठित की गई है। अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एड. धनसिंह अहिरवार ने बताया कि  26 जनवरी  को बोद्ध विहारविठ्ठल नगर में अहिरवार/ जाटव समाज की बैठक का आयोजन किया गयाथा और बैठक में समाज के समस्त समाज सेवियों ,समाज के वरिष्ठ मुखियागणो  की सहमति से मुन्ना लाल ठेकेदार को अखिल भारतीयरविदासिया धर्म संगठन का जिला अध्यक्ष सागर एवं कुमारी स्मोही जाटव कोरविदासिया धर्म संगठन में महिला मोर्चा का नगर अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष एड.धनसिह अहिरवार दवारा नियुक्त किया गया । उक्त बैठक में ही सर्वसहमति से संत रविदास महाराज की 643 वी जयती मनाने का निर्णय लियागया व जयंती मनाने हेत् आयोजन समिति का गठन किया गया। जिसमेंआयोजन समिति का जिला अध्यक्ष मुन्ना लाल ठेकेदार, जिला महासचिव

भगवती प्रसाद जाटव एवं नगर अध्यक्ष विजय जाटव, आदित्य चौधरी को युवाअध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं जिले में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश रोहित वगरीबदास जाटव, कोषाध्यक्ष धर्मराज ठेकेदार सचिव एड. वर्दी प्रसाद चौधरीएवं जितेन्द्र चौधरी व राजा अहिरवार को वाहन रैली का प्रभारी नियुक्त कियागया है एवं समिति का सरक्षक एड. धनसींग अहिरवार प्रदेश अध्यक्ष

रविदासिया धर्म संगठन म प्र. व मुन्ना राठोरया जी होगे और समिति ने यहनिर्णय लिया है कि पूरे जिले के अहिरवार/जाटव समाज ने 26 जनवरी गणतंत्रदिवस के उपलक्ष्य मे बोद्ध विहार विठ्ठल नगर में बैठक में निर्णय लिया थाकी आयोजन समिति का जिला अध्यक्ष व समिति सदस्य बनाये है उन्ही केनेतृत्व मे ही मनायी जायेगी इस समिति के अलावा पूरे सागर जिले के गुरूप्रेमी भाईयों ने जयती मनाने के लिए अन्य कोई समिति गठित नही की है।  उक्त जयंती रविदासिया धर्म सगठन, अहिरवार जाटव समाज के साथ अहिरवार समाज संघ, भीम आर्मी केजिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र अहिरवार एवं वाल्मिकी समाज से सुमित करोसिया नेसर्मथन किया है। उनोहने मीडिया से कहा कि कुछ लोग समाज की राजनिति करके बदनाम कर रहे है। ऐसे लोगो से बचने की जरूरत है। 
Share:

स्वाथ्य परीक्षण शिविरएवं फिजियोथैरेपी केम्प का आयोजन दो फरवरी से

स्वाथ्य परीक्षण शिविरएवं फिजियोथैरेपी केम्प का आयोजन दो फरवरी से

सागर। समाज  के स्वाश्य लाभ का चिंतन करते हुए परम योग वेलनेस सेंटर भोपाल द्वारा सागर में टीबी दिवसीय स्वाथ्य परीक्षण शिविर एवम् फिजियोथेरेपी कैम्प का आयोजन  2, 3,4, फरवरी 2020 रविवार, सोमवार, को प्रातः 10.00 बजे से सायं 5 बजे तक कुबेर  वाटिका रेस्टोरेंट, पटकुई, में किया गया है।  जिसमें मेरीडियन क्वार्टम मेग्नेटिक एनालाइजर द्वारा शरीर के लगभग सभी अंगो की जांच की जायेगी।आचार्य देवश्री अखण्डानन्द द्वारा रोगों से बचाव के उपाय, स्वथ्य जीवन जीने की कला एवं अध्यात्म दारा शरीर को कैसे स्वस्थ्य रखें, सिखाया जायेगा। अखंडानंद जी ने बताया कि वास्तव में हमारे किचिन, जीवन शैली और ध्यान अभ्यास में कैंसर,शुगर  जैसी बीमारियों का इलाज है। इस दिशा में लगातार में  प्रचार और जागरूकता के  लिए प्रयास किये जा रहे है। शिविर में खानपान में सावधानियां कैसे रखें, पर व्याख्यान दिया जायेगा। कुछ बीमारियों का घरेलू उपचार भी बताया जायेगा। इसमे 
डॉ. गौरव बनवारी  द्वारा गठिया के रोगियों को फिजियोथैरेपी करवाई जायेगी। इसके आयोजक-पं. प्रकाश गुरू , पं. जगदीश गुरू , पं.अखिलेश तिवारी और  संयोजक-पं. विष्णु तिवारी जी (दाऊ मालक) है।
Share:

Archive