Editor: Vinod Arya | 94244 37885

वन स्टाप सेन्टर्स के लिए 561 नये पद स्वीकृत

वन स्टाप सेन्टर्स के लिए 561 नये पद स्वीकृत
सागर । राज्य शासन द्वारा महिला-बाल विकास विभाग के अन्तर्गत वन स्टॉप सेन्टर्स के लिए आउटसोर्स से 561 नये पद स्वीकृत किये गये हैं। प्रति सेन्टर तीन केस वर्कर (महिला), एक परामर्शदाता (महिला), एक आई.टी. वर्कर (महिला/पुरुष), तीन बहुउद्देश्यीय सहायक (2 महिला-पुरूष) के मान से पद स्वीकृत किए गए हैं। इन पदों पर निर्धारित दर /कलेक्टर दर पर राज्य/ जिला स्तर पर निविदा द्वारा चयनित एजेंसी के माध्यम से नियुक्ति की जाएगी।
वन स्टाप सेन्टर में केस वर्कर के कुल 153 पद स्वीकृत किए गए हैं। इसके लिए महिला की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष और मास्टर इन सोशल वर्क की उपाधि तथा महिलाओं से संबंधित कार्य में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव जरूरी है।
परामर्शदाता (महिला) के 51 पद के लिए आवेदक की अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है। मनोविज्ञान, क्लीनिकल साइकोलॉजी में स्नातकोत्तर डिग्री, परामर्शदाता/साइकोथेरेपिस्ट के रूप में मेन्टल हेल्थ इंस्टीट्यूट, राज्य एवं जिला स्तरीय क्लीनिक में कार्य करने का न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव अनिवार्य होगा। कम्प्यूटर/आईटी में डिप्लोमा प्राप्त 35 वर्ष आयु के महिला अथवा पुरूष स्नातक को वन स्टॉप सेन्टर में आईटी वर्कर के रूप में नियुक्त किया जायेगा। प्रदेश में आईटी वर्कर के  पद स्वीकृत किए गए हैं।
प्रदेश के सभी जिलों के वन स्टॉप सेन्टर के लिए 35 वर्ष आयु सीमा के 2 महिला एवं 1 पुरूष प्रति सेन्टर के मान से 153 बहुउद्देश्यीय सहायक के पद स्वीकृत किए गए हैं। इस पद के लिए हेल्पर अथवा भृत्य के रूप में कार्य करने का एक वर्ष का अनुभव अनिवार्य होगा। इसी प्रकार, सुरक्षा कर्मी (पुरूष) के 153 पद के लिए सुरक्षा कर्मी के रूप में एक वर्ष कार्य का अनुभव तथा आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है।                        
Share:

स्कूल गुरू पर एक दिवसीय कार्यशाला ,भोज मुक्त विवि के रीजनल सेंटर में

स्कूल गुरू पर एक दिवसीय कार्यशाला ,भोज मुक्त विवि के रीजनल सेंटर में 
सागर।मध्यप्रदेष भोज मुक्त विष्वविद्यालय भोपाल के क्षेत्रीय केन्द्र  सागर में एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन भोपाल मुख्यालय द्वारा  कुलपति प्रो. सोनवलकर का मार्गदर्षन में  किया गया। भोपाल मुख्यालय द्वारा प्रायोजित इस कार्यषाला में क्षेत्रीय केन्द्र सागर से संबंद्ध विभिन्न महाविद्यालय के प्राचार्य/प्राचार्य प्रतिनिधि केन्द्राध्यक्ष एवं समन्वयक सम्मििलत हुये। कार्यषाला के मुख्या अतिथि प्रो. दिवाकर सिंह राजपूत ने  कहा कि षिक्षा औार प्रषिक्षिण के माध्यम से सभी मे अंतर्निहित क्षमताओं को संपोषित एवं सवंर्धित करना चाहिये। समय का प्रबंधन, कठिन परिश्रम एवं कार्य की की निरंतरता के साथ व्यक्तित्व का विकास किया जा सकता है। वैष्वीकरण के इस दौर मे प्रौद्यिगिकी के विभिन्न संसाधनों का उचित प्रयोग करते हुये संसाधनों से वैष्वििक प्रतिस्पर्ध में सफलता पाई जा सकती है। स्कूल गुरू के प्रतिनिधि श्री दिवाकर सिकरवार ने स्कूल गुरू के बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की । श्री सिकरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल गुरू कार्यक्रम का प्रमुख उददेष्य है कि युवाओं का रोजगार हेतु क्षमतावान बनाया जा सके।
कार्यषाला के अगले चरण में सीधे संवाद के द्वारा जिज्ञासाओं का समाधान प्रस्तुत किया । श्री सिकरवार ने बतलाया  िकइस वर्ष लगभग दस हजार पंजीयन का लक्ष्य है, जिनमें कम से कम 60 प्रतिषत का प्लेसमेंट हो सके । इस हेतु म.प्र. भोज मुक्त विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोनवलकर जी विषेष कार्यक्रम संचालन की दिषा में निरंतर प्रयासरत है। कार्यषाला में श्री शैलेष सिंह ठाकुर ;ेंसमे डंदंहमतद्ध प्राचार्य/प्राचार्य प्रतिनिधि केन्द्राध्यक्ष एवं समन्वयक के रूप में डाॅ एस. के. अग्रवाल, डाॅ ए. के. सिंहा, शीतल सोनी, डाॅ राहुल ,श्री शरद चैबे, श्री अभिषेक दांगी, श्री पवन कुमार, श्री राजीव ऐलेक्सजेन्डर, श्री देवेन्द्र यादव, श्री रमेष, श्री ओमप्रकाष, डाॅ रधुनाथ पाल, डाॅ एस. प्रभाकर, श्रीमति अर्चना तिवारी, डाॅ शषीकांत खरें, श्री देषराज सिंह ठाकुर, डाॅ आषीष कुमार जैन गण उपस्थित हुऐ।  डाॅ ए.के.सिन्हा व श्री शैलेष सिंह ठाकुर , ने आभार व्यक्त किया।
                 

Share:

कोरोना वायरस :सतर्कता और बचाव ही उपाय: डॉ राजेन्द्र चउदा

कोरोना वायरस :सतर्कता और बचाव  ही उपाय: डॉ राजेन्द्र  चउदा
कोरोना वायरस को लेकर तरह तरह की चर्चाएं है । इसको लेकर डॉ राजेन्द्र चउदा ने  ने बताया है।
यह एक RNA ग्रुप का वायरस है जो मनुष्यों एवं जानवरों को संक्रमित करता हैइसे 2019 Novel Corona Virus ( 2019 -nCOV ) या वुहान कोरोना वायरस भी कहते हैं ।
यह वायरस कैसे फैलता है 
इसकी उत्पत्ति चायना के वुहान शहर के मीट मार्केट जिसमें समुद्री फ़ूड ( Sea Food ) , पक्क्षी , ख़रगोश ,चमगादड़ , साँप आदि बिकते थे , वहाँ से हुई ।बाद में यह एक मरीज़ से दूसरे को फैलता चला गया ।
यह कैसा दिखता है 
इलेक्ट्रोन मायक्रोस्कोप से देखने पर इस 2019 Novel Corona Virus का आकार कुछ इस तरह ( 🦠 ) होता है , जिसमें चारों तरफ़ से नुकीले क्राउन की तरह प्रोजेक्शन निकले रहते हैं , इसलिए इसका नाम कोरोना वायरस पड़ा ।
इसका प्रकोप कितना है
अभी तक इस बीमारी से 16 देशों के लगभग 6152 लोग संक्रमित हो चुके हैं ..और  29 जनवरी 2020 तक लगभग 132 लोगों की मौत हो चुकी है ..अमेरिका में भी क़रीब 5 केस इस बीमारी के मिल चुके हैं ।
इसके लक्षण क्या हैं :
यह फ़्लू जैसा वायरस है और इसके लक्षण वायरल फ़ीवर जैसे ही होते हैं ....मुख्यतः सर्दी , खाँसी , बुख़ार , नाक बहना , गले में दर्द , सिरदर्द ,बदन दर्द , नेमोनिया आदि हैं ..पर बीमारी ज़्यादा होने पर साँस लेने में तकलीफ़ होने के साथ ही मौत भी हो सकती है इसे Severe Acute Respiratory Syndrome (SARS ) एवं Middle East Respiratory Syndrome (MERS) कहते हैं ।
सका क्या बचाव / इलाज क्या है :
•इस बीमारी का कोई निश्चित इलाज नहीं है , केवल बीमारी से होने वाली तकलीफ़ों का इलाज होता है ....इसके बचाव की कोई बेक्सिन भी नहीं बनी ।
अतः इसका बचाव ही इसका इलाज है।
संक्रमित मरीज़ से दूर रहें..अपने आपको संक्रमण से बचाएँ ।सार्वजनिक जगहों पर संभल कर रहें ।बीमार जानवरों को ना छुएँ ..छू जाने पर अच्छी तरह से हाथ धो लें।सर्दी खाँसी होने पर किसी के मुँह पर ना खाँसे।खाँसी होने पर मास्क या मुँह पर रुमाल का उपयोग करे।
वायरल फ़ीवर होने पर इलाज लें एवं घर पर आराम करें।Sea Food का इस्तेमाल ना करें।
डॉ. राजेन्द्र चउदा..MD
सीनियर मेडिसिन विशेषज्ञ..सागर
•ब्लड प्रेशर • हृदय रोग • डॉयबिटीज
•थॉयरायड •ईकोकार्डियोग्राफ़ी
Share:

कुरवाई में दर्दनाक सड़क हादसा, पिता और दो मासूम बच्चों की मौत, पत्नी की हालत गंभीर, मृतक परिवार सागर का


कुरवाई में दर्दनाक सड़क हादसा, पिता और दो मासूम बच्चों की मौत, पत्नी की हालत गंभीर, मृतक परिवार सागर का
कुरवाई । कुरवाई- बीना स्टेट हाईवे पर एक कार  ने मोटरसाईकिल सवार को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में पितां और उसके दो मासूम बच्चों  की  मोके पर ही  मौत हो गई। जबकि पत्नी गभीर रूप से घायल हो गई। घायल को इलाज के लिए विदिशा अस्पताल में भर्ती कराया गया है । मृतक सागर जिले के खुरई थाना के ग्राम  बनहट ग्राम का है । इस सड़क पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है। 
स्टेट राजमार्ग क्रमांक 14 कुरवाई बीना रोड पर  शुक्रवार को कार क्रमांक MH 04 HN 1014 एवं मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई। इसमे बाईक सवार ग्राम  वनहट तहसील खुरई जिला सागर निवासी प्रीतम कुशवाह पुत्र फूल सिंह कुशवाह उम्र करीब 35 वर्ष, पुत्री राधिका कुशवाह उम्र 6 वर्ष पुत्र हर्ष कुशवाह उम्र 3 वर्ष
की मौके पर मौत हो गई।  उसकी पत्नी विनीता कुशवाहा घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि तीन वर्षीय पुत्र हर्ष कुशवाह मोटरसाइकिल से उछलकर करीबन 20 फीट दूरी पर झाड़ियों में जाकर गिर गया ।जिसकी जानकारी मौके पर पहुंची 100 डायल तक को नहीं थी। जिसे 1 घंटे बाद परिजनों से मोबाइल पर चर्चा होने परिजनों ने जानकारी दी तब जाकर ढूंढ कर अस्पताल लाया गया । ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर हफीज खान ने बताया कि विनीता कुशवाहा गंभीर रूप से घायल होने प्राथमिक उपचार होने के उपरांत विदिशा जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है ।मृतक के परिजन में भोले कुशवाहा ने बताया कि मृतक रिश्तेदारी में मंडी बामोरा आ रहे थे। संयोगवश से दुर्घटना मंडी बामोरा से घटनास्थल वाला क्षैत्र मात्र 12 किलोमीटर दूरी पर बचा था। 
एक्सीडेंटल झोन बन गया 
बीना नदी के पुल से लायरा के मध्य लगभग 1 किलोमीटर का क्षेत्र दुर्घटना संभावित क्षेत्र होने से विगत एक बर्ष में करीबन 9 -10 मौतें हो चुकी हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि टीसीआईएल रोड कंपनी का टोल टैक्स नाका स्थल से मात्र 500 मीटर दूरी पर स्थित दुर्घटना संभावित क्षेत्र होने के उपरांत भी सड़क के किनारे लगी झाड़ियों एवं पेड़ होने एवं बीना पुल से आगे खतरनाक मोड़ होने से वाहन  चालकों को रास्ता दिखाई नहीं देता। जिसके चलते इस तरह की दुर्घटनाएं लगातार होने के उपरांत भी एमपी आरडीसी के अधिकारी एवं बीओटी के अंतर्गत रोड संधारण करने वाली कंपनी टीसीआईएल यदि समय से पूर्व सचेत हो जाती तो इन दुर्घटनाओं को रोका जा सकता था।
अनुविभागीय अधिकारी गोपाल सिंह वर्मा से चर्चा करने पर बताया कि उन्होंने तुरंत घटना स्थल का निरीक्षण कर एक्सीडेंटल जोन होने की जानकारी एकत्रित कर संबंधित टोल कंपनी टीसीआईएल एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को लिखा जावेगा दुर्घटना स्थल क्षेत्र में झाड़ीयां जो दुर्घटना के कारण बन रही है इनको हटाकर दुर्घटना संभावित क्षेत्र के संकेतक बोर्ड लगाए जाएंगे ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना है इस क्षेत्र में ना हो सके।

Share:

तीन स्कूलो में लगाई गई सेनेटरी पेड़ बेंडिंग मशीन

तीन स्कूलो में लगाई गई सेनेटरी पेड़ बेंडिंग मशीन
सागर । काँग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष अखिलेश( मोनी) केशरवानीओर रोटरी क्लब सागर फिनिक्स के द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छता ओर  शसक्त बालिका मिशन के तहत तीन सरकारी स्कूलों में सैनिटरी पैड बेंडिंग मशीन का इंस्टॉलेशन किया गया ।इस अभियान के तहत प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मुकेश साहू दीपक सिंह अनिल रैकवार के द्वारा  स्कूलों का सर्वे किया गया जिसमे बच्चियों  द्वारा सेनेट्री पेड़ बेंडिंग मशीन की डिमांड की गई और उसके बाद उन स्कूलों में सेनेटरी पैड बेंडिंग मशीन का इंस्टॉलेशन किया गया  जिसमे  मशीन के माध्यम से बच्चियों को सेनेट्री पेड़ उपलब्ध कराए जायगे । विशेष कर्तव्य अधिकारी मिगलानी जी के जन्मदिन के उपलक्ष पर इस प्रोजेक्ट में सेनेट्री पेड़ बेंडिंग मशीन अखिलेश मशीन मोनी केशरवानी  ओर  रोटरी क्लब सागर फिनिक्स के द्वारा प्रदान की गई  जिसमें गवर्नमेंट एक्सीलेंस  स्कूल सागर,  गवर्नमेंट स्कूल तिली सागर  गवर्नमेंट स्कूल खेड़ी मकरोनिया इन 3 जगहों पर सैनिटरी पैड बेंडिंग मशीन का इंस्टॉलेशन किया गया केशरवानी ने बताया कि रोटरी क्लब सागर फीनिक्स जो कार्य कर रहा है सचमुच काबिले तारीफ है और मैं भी इनके साथ जोड़कर आगे इस तरह की सामाजिक गतिविधियां और अच्छे रूप से बढ़ाकर करता रहूंगा जहां भी इन स्कूलों में मदद की जरूरत होगी मैं अपनी तरफ से शासन के साथ मिलकर उसे पूरा कराने की कोशिश करूंगा और इन स्कूलों को हैप्पी स्कूल में कन्वर्ट करने की कोशिश करूंगा। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अमित जैन आकाश बजाज अभिषेक जैन नमन समैया शुभम जैन आदि क्लब के सदस्य उपस्थित थे ।
Share:

संभागीय लता मंगेशकर सुगम संगीत प्रतियोगिता संपन्न

संभागीय लता मंगेशकर सुगम संगीत प्रतियोगिता संपन्न
सागर।सभागीय लता मंगेशकर सुगम संगीत प्रतियोगिता 2019-20 आदर्श संगीत महाविद्यालय, सागरके सभागार में आयोजित की गई ।इसमें करीब 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीमती रागिनी श्रीवास्तव एवं प्रतियोगिता के निर्णायक श्प्रकाश
पाठक, अमित दुबे,  मितेन्द्र सिंह सेंगर ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। माँसरस्वती की प्रतिमा पर निर्णायकों द्वारा माल्यापर्ण किया गया । महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सरस्वतीवंदना की प्रस्तुति दी।
विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण संस्था सचिव  सुभाष कण्डया जेठा भाई पटेल और चनभान चांदवानी द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में श्री आदर्श संगीत महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था । निर्णायकों में श्रीप्रकाश पाठक विदिशा, अमित दुवे जबलपुर, गितेन्द्र सिंह सेंगर खुरई जिला सागर ने पारदर्शिता पूर्वक निर्णयदिया । 
इन्होंने जीती स्पर्धा
जिन प्रतियोगिता का प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लगा उनके नाम इस प्रकार से है ।
अ वर्ग में - प्रथम स्थान - उत्सव गोपाल श्रीवास्तव 
द्वितीय स्थान - कु रिया क्षत्री
तृतीय स्थान - कु. अनुज्ञा शर्मा
'ब' वर्ग में - प्रथम स्थान - कु. पायल मल्लिक
द्वितीय स्थान - आशुतोष सिंह चौहान
तृतीय स्थान - कौशल मेहरा
कार्यक्रम का संचालन संभागीय आयोजक/प्राचार्य आदर्श संगीत महाविद्यालय, सागर रागनी श्रीवास्तव द्वाराकिया गया । मंच का संचालन कु. स्वाति यादव ने किया एवं प्राचार्य आदर्श संगीत महाविद्यालय, सागर द्वाराआभार व्यक्त किया गया ।
Share:

देवरी में इंडिका कार से 57 हजार की अवैध शराब जब्त,एक फरार और एक गिरफ्तार


देवरी में इंडिका कार से 57 हजार की अवैध शराब जब्त,एक फरार और एक गिरफ्तार
सागर। पुलिस अधीक्षक सागर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय  सागर , श्एसडीओपी महोदय देवरी के निर्देशन मे अवैध मादक पदार्थ,जुआ,सट्टा पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना देवरी में मुखबिर की सूचना पर आरोपी छोटू पिता विजय यादव उम्र 24 साल निवासी झुनकु वार्ड देवरी एवं फरार आरोपी राकेश लोधी निवासी छीर देवरी के कब्जे से 12 पेटी अवैध शराब कीमती करीबन 57000 एवं इंडिका गाड़ी कीमती करीबन 150000 जप्त की जाकर 34(2) आबकारी एक्ट  के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी को  ज्यूडिशियल रिमांड पर न्यायालय पेश किया जो न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट बनाने पर आरोपी छोटू यादव को उप जेल  रहली भेजा गया। प्रकरण में एक आरोपी राकेश लोधी घटना दिनांक से फरार है जिसकी तलाश के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक लखन राज, उप निरीक्षक वीणा विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक586 पूरनलाल , आरक्षक 1581 हेमंत रजक, आरक्षक 1394 राजीव तोमर, आरक्षक 390 सरजीत, आरक्षक 1261 घनश्याम, आरक्षक 662 मुकेश, आरक्षक 503 रोशन टेकाम, आरक्षक 168 अरविंद यादव सम्मिलित रहे।
Share:

माँ नर्मदा जयंतीपर निकलेगी सागर में चुनरी यात्रा

माँ नर्मदा जयंतीपर निकलेगी सागर में चुनरी यात्रा
सागर। जिले में एक मात्र माँ नर्मदा जी की प्रतिमा चमेली चौक माडल स्कूलके पास श्री डूंठावली हनुमान मंदिर के पास स्थित है । 1 फरवरी 2020 को मॉ नर्मदा जयंती के सुअवसर पर पूज्य नर्मदा जी की प्रतिमा का विधिवत्अभिषेक पूजन कर 1100 दीपों से महाआरती कर महाभोग शाम 6.00 बजेअर्पित किया जावेगा । इस श्रृंखला में माँ नर्मदा जी को 108 मीटर की भव्यचुनरी भी अर्पित की जावेगी । चुनरी यात्रा सायं 4.00 बजे पुरख्याऊ टौरी जनता स्कूल से प्रारंभ होकर चकराघाट कोतवाली बड़ा बाजार होते हुएचमेली चौक श्री नर्मदा धाम पहुँचेगी । चुनरी यात्रा प्रभारी पं. विपिन बिहारीजी एवं सिन्टू कटारे,प्रदेश सचिव अमित रामजी दुबे,कार्यवाहक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चावला के मार्गदर्शन में निकाली जावेगी ।
मॉ नर्मदा जयंती कार्यक्रम के आयोजक संतोष सोनी मारूति ने सभीभक्तगणों से समारोह में शामिल होकर पुण्य लाभअर्जित करने की अपील की है ।
Share:

Archive