स्कूल गुरू पर एक दिवसीय कार्यशाला ,भोज मुक्त विवि के रीजनल सेंटर में
सागर।मध्यप्रदेष भोज मुक्त विष्वविद्यालय भोपाल के क्षेत्रीय केन्द्र सागर में एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन भोपाल मुख्यालय द्वारा कुलपति प्रो. सोनवलकर का मार्गदर्षन में किया गया। भोपाल मुख्यालय द्वारा प्रायोजित इस कार्यषाला में क्षेत्रीय केन्द्र सागर से संबंद्ध विभिन्न महाविद्यालय के प्राचार्य/प्राचार्य प्रतिनिधि केन्द्राध्यक्ष एवं समन्वयक सम्मििलत हुये। कार्यषाला के मुख्या अतिथि प्रो. दिवाकर सिंह राजपूत ने कहा कि षिक्षा औार प्रषिक्षिण के माध्यम से सभी मे अंतर्निहित क्षमताओं को संपोषित एवं सवंर्धित करना चाहिये। समय का प्रबंधन, कठिन परिश्रम एवं कार्य की की निरंतरता के साथ व्यक्तित्व का विकास किया जा सकता है। वैष्वीकरण के इस दौर मे प्रौद्यिगिकी के विभिन्न संसाधनों का उचित प्रयोग करते हुये संसाधनों से वैष्वििक प्रतिस्पर्ध में सफलता पाई जा सकती है। स्कूल गुरू के प्रतिनिधि श्री दिवाकर सिकरवार ने स्कूल गुरू के बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की । श्री सिकरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल गुरू कार्यक्रम का प्रमुख उददेष्य है कि युवाओं का रोजगार हेतु क्षमतावान बनाया जा सके।
कार्यषाला के अगले चरण में सीधे संवाद के द्वारा जिज्ञासाओं का समाधान प्रस्तुत किया । श्री सिकरवार ने बतलाया िकइस वर्ष लगभग दस हजार पंजीयन का लक्ष्य है, जिनमें कम से कम 60 प्रतिषत का प्लेसमेंट हो सके । इस हेतु म.प्र. भोज मुक्त विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोनवलकर जी विषेष कार्यक्रम संचालन की दिषा में निरंतर प्रयासरत है। कार्यषाला में श्री शैलेष सिंह ठाकुर ;ेंसमे डंदंहमतद्ध प्राचार्य/प्राचार्य प्रतिनिधि केन्द्राध्यक्ष एवं समन्वयक के रूप में डाॅ एस. के. अग्रवाल, डाॅ ए. के. सिंहा, शीतल सोनी, डाॅ राहुल ,श्री शरद चैबे, श्री अभिषेक दांगी, श्री पवन कुमार, श्री राजीव ऐलेक्सजेन्डर, श्री देवेन्द्र यादव, श्री रमेष, श्री ओमप्रकाष, डाॅ रधुनाथ पाल, डाॅ एस. प्रभाकर, श्रीमति अर्चना तिवारी, डाॅ शषीकांत खरें, श्री देषराज सिंह ठाकुर, डाॅ आषीष कुमार जैन गण उपस्थित हुऐ। डाॅ ए.के.सिन्हा व श्री शैलेष सिंह ठाकुर , ने आभार व्यक्त किया।