संभागीय लता मंगेशकर सुगम संगीत प्रतियोगिता संपन्न

संभागीय लता मंगेशकर सुगम संगीत प्रतियोगिता संपन्न
सागर।सभागीय लता मंगेशकर सुगम संगीत प्रतियोगिता 2019-20 आदर्श संगीत महाविद्यालय, सागरके सभागार में आयोजित की गई ।इसमें करीब 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीमती रागिनी श्रीवास्तव एवं प्रतियोगिता के निर्णायक श्प्रकाश
पाठक, अमित दुबे,  मितेन्द्र सिंह सेंगर ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। माँसरस्वती की प्रतिमा पर निर्णायकों द्वारा माल्यापर्ण किया गया । महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सरस्वतीवंदना की प्रस्तुति दी।
विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण संस्था सचिव  सुभाष कण्डया जेठा भाई पटेल और चनभान चांदवानी द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में श्री आदर्श संगीत महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था । निर्णायकों में श्रीप्रकाश पाठक विदिशा, अमित दुवे जबलपुर, गितेन्द्र सिंह सेंगर खुरई जिला सागर ने पारदर्शिता पूर्वक निर्णयदिया । 
इन्होंने जीती स्पर्धा
जिन प्रतियोगिता का प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लगा उनके नाम इस प्रकार से है ।
अ वर्ग में - प्रथम स्थान - उत्सव गोपाल श्रीवास्तव 
द्वितीय स्थान - कु रिया क्षत्री
तृतीय स्थान - कु. अनुज्ञा शर्मा
'ब' वर्ग में - प्रथम स्थान - कु. पायल मल्लिक
द्वितीय स्थान - आशुतोष सिंह चौहान
तृतीय स्थान - कौशल मेहरा
कार्यक्रम का संचालन संभागीय आयोजक/प्राचार्य आदर्श संगीत महाविद्यालय, सागर रागनी श्रीवास्तव द्वाराकिया गया । मंच का संचालन कु. स्वाति यादव ने किया एवं प्राचार्य आदर्श संगीत महाविद्यालय, सागर द्वाराआभार व्यक्त किया गया ।
Share:

देवरी में इंडिका कार से 57 हजार की अवैध शराब जब्त,एक फरार और एक गिरफ्तार


देवरी में इंडिका कार से 57 हजार की अवैध शराब जब्त,एक फरार और एक गिरफ्तार
सागर। पुलिस अधीक्षक सागर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय  सागर , श्एसडीओपी महोदय देवरी के निर्देशन मे अवैध मादक पदार्थ,जुआ,सट्टा पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना देवरी में मुखबिर की सूचना पर आरोपी छोटू पिता विजय यादव उम्र 24 साल निवासी झुनकु वार्ड देवरी एवं फरार आरोपी राकेश लोधी निवासी छीर देवरी के कब्जे से 12 पेटी अवैध शराब कीमती करीबन 57000 एवं इंडिका गाड़ी कीमती करीबन 150000 जप्त की जाकर 34(2) आबकारी एक्ट  के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी को  ज्यूडिशियल रिमांड पर न्यायालय पेश किया जो न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट बनाने पर आरोपी छोटू यादव को उप जेल  रहली भेजा गया। प्रकरण में एक आरोपी राकेश लोधी घटना दिनांक से फरार है जिसकी तलाश के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक लखन राज, उप निरीक्षक वीणा विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक586 पूरनलाल , आरक्षक 1581 हेमंत रजक, आरक्षक 1394 राजीव तोमर, आरक्षक 390 सरजीत, आरक्षक 1261 घनश्याम, आरक्षक 662 मुकेश, आरक्षक 503 रोशन टेकाम, आरक्षक 168 अरविंद यादव सम्मिलित रहे।
Share:

माँ नर्मदा जयंतीपर निकलेगी सागर में चुनरी यात्रा

माँ नर्मदा जयंतीपर निकलेगी सागर में चुनरी यात्रा
सागर। जिले में एक मात्र माँ नर्मदा जी की प्रतिमा चमेली चौक माडल स्कूलके पास श्री डूंठावली हनुमान मंदिर के पास स्थित है । 1 फरवरी 2020 को मॉ नर्मदा जयंती के सुअवसर पर पूज्य नर्मदा जी की प्रतिमा का विधिवत्अभिषेक पूजन कर 1100 दीपों से महाआरती कर महाभोग शाम 6.00 बजेअर्पित किया जावेगा । इस श्रृंखला में माँ नर्मदा जी को 108 मीटर की भव्यचुनरी भी अर्पित की जावेगी । चुनरी यात्रा सायं 4.00 बजे पुरख्याऊ टौरी जनता स्कूल से प्रारंभ होकर चकराघाट कोतवाली बड़ा बाजार होते हुएचमेली चौक श्री नर्मदा धाम पहुँचेगी । चुनरी यात्रा प्रभारी पं. विपिन बिहारीजी एवं सिन्टू कटारे,प्रदेश सचिव अमित रामजी दुबे,कार्यवाहक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चावला के मार्गदर्शन में निकाली जावेगी ।
मॉ नर्मदा जयंती कार्यक्रम के आयोजक संतोष सोनी मारूति ने सभीभक्तगणों से समारोह में शामिल होकर पुण्य लाभअर्जित करने की अपील की है ।
Share:

जमीनी विवाद पर हत्या की एक महिला सहित चारो आरोपियो को आजीवन कारावास

जमीनी विवाद पर हत्या की एक महिला सहित चारो आरोपियो को आजीवन कारावास
सागर। जघन्य सनसनीखेज मामले में  न्यायालय- श्रीमति आरती ए शुक्ला तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश खुरई जिला सागर की अदालत ने आरोपीगण राजकुमार उर्फ रामकुमार, हल्के उर्फ भवानी, भागीरथ, दिप्पो उर्फ द्रोपदी  सभी निवासी बरोदिया नौनागिर थाना खुरई जिला सागर को धारा 302/34 भादवि में आजीवन कारावास एवं 1000-1000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया। म.प्र. शासन की ओर से पैरवी अपर लोक अभियोजक/वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी त्रिलोक राज शास्त्री  ने की।
अभियोजन के मीडिया प्रभारी ए.डी.पी.ओ. सौरभ डिम्हा ने बताया कि मृतक (ब्रजेश) फरियादी (दिलीप) का भाई है जिसका जमीनी विवाद आरोपीगण राजकुमार उर्फ रामकुमार, हल्के उर्फ भवानी, भागीरथ, दिप्पों उर्फ द्रोपदी से था। इसी जमीनी विवाद पर से दिनांक 24.07.2018 के करीब 9ः30 बजे रात में जब मृतक ब्रजेश की माॅ बस स्टेण्ड पर अपने पति को बुलाने पहुची और बताया कि आरोपी राजकुमार और हल्के उसके घर के सामने ब्रजेश को धार के बल कुल्हाडी से मारपीट कर रहे है तथा भागीरथ और दिप्पो उर्फ द्रोपदी उसे आडा डाल के दवोचें है। आरोपीगण के द्वारा मारपीट करने से मृतक ब्रजेश के सिर,सीना एवं बदन पर कई गंभीर चोटें आयी है। सूचना पाकर दिलीप, जयराम मौके पर पहुचें और घायल ब्रजेश को डायल 100 से इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान ब्रजेश की मृत्यू हो जाती गयी।  प्रार्थी दिलीप के द्वारा दी गयी सूचना पर मर्ग कायम कर मामला विवचना में लिया गया। थाना खुरई ग्रामीण में प्रथम सूचना लेखबद्ध करायी। थाना खुरई ग्रामीण ने मामले की पूरी जाॅच होने के उपरांत साक्ष्य संग्रहित कर आरोपीगण राजकुमार उर्फ रामकुमार, हल्के उर्फ भवानी, भागीरथ, दिप्पो उर्फ द्रोपदी के विरूद्ध अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां अभियोजन ने महत्वपूर्ण साक्ष्य व तर्क प्रस्तुत किये एवं मामला संदेह से परे साबित किया। प्रकरण में अभियोजन अधिकारी द्वारा प्रभारी लिखित तर्क प्रस्तुत किये थे न्यायालय -श्रीमति आरती ए शुक्ला तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश खुरई जिला सागर की अदालत ने आरोपीगण राजकुमार उर्फ रामकुमार, हल्के उर्फ भवानी, भागीरथ, दिप्पों उर्फ द्रोपदी को धारा 302/34 भादवि में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं 1000-1000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया।
Share:

मध्य प्रदेश में विंड चिल मौसम एवं आगामी दिनों में वर्षा की उम्मीद

मध्य प्रदेश में विंड चिल मौसम एवं आगामी दिनों में वर्षा की उम्मीद
सागर। मौसम विज्ञानी डॉ शैलेन्द्र नायक के अनुसार औसत समुद्र तल के ऊपर 3.1 और 3.6 किमी के बीच पश्चिमी विक्षोभ जिसे अब अफगानिस्तान और पड़ोस पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जा रहा है।  इस पश्चिमी विक्षोभ के ऊपर मध्य और ऊपरी ट्रोपोस्फेरिक वेस्टरलीज़ में औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर  धुरी के साथ द्रोणिका लगभग 65°पूर्वी देशान्तर से लेकर उत्तर की ओर 28°उत्तरी देशांतर के साथ चलायमान है। 
एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 03 फरवरी की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है।
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। बैतूल में तीव्र शीत  लहर चली। जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं हल्की  वर्षा दर्ज की गई एवं शेष संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। आज जबलपुर जिले में शीतल दिन रहा।  
पिछले 24  से 48 घंटों के दौरान  मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पश्चिमोत्तर हवाएँ चल रही हैं।  इस कारण दिन और रात दोनों के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आई है। न्यूनतम मैं भी   तीन से छह डिग्री की गिरावट देखी गई, परिणामस्वरूप   सुबह-सुबह और देर-रात के समय में विंटर चिल  है। उत्तरपश्चिम से सर्द हवाओं के चलने का एक और 24 घंटे तक जारी रहने का अनुमान है, जिससे क्षेत्र में तापमान में और कमी आ सकती है। हालांकि, तापमान में गिरावट बहुत तेज नहीं होगी। रात के समय मौसम ठंडा रहेगा और दिन में मौसम सुहावना रहेगा। जैसा कि हम अगले कुछ दिनों के लिए राज्यों पर किसी भी महत्वपूर्ण मौसम प्रणाली द्वारा प्रभावित होने की उम्मीद नहीं करते हैं, इस प्रकार किसी भी प्रमुख मौसम गतिविधि  नहीं होने की उम्मीद  है।
आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. उमरिया, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह, टीकमगढ़,  भोपाल, बैतूल, खंडवा, खरगौन, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर जिलों में संभावना है। 
4 फरवरी को पूर्वी  एवं मध्य मध्य प्रदेश में कहीं कहीं से कुछ स्थानों पर वर्षा  या गरज चमक के साथ बौछारें  पड़ने की संभावना है। 
आगामी 3 से 4 दिनों के दौरान पश्चिमोत्तर मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर धना से बहुत घना कुहरा पड़ने की संभावना है।
Share:

महार रेजिमेंट केंद्र से सैन्य प्रशिक्षण पाकर 205 नव सैनिको ने ली देश पर मर मिटने की कसम

महार रेजिमेंट केंद्र से सैन्य प्रशिक्षण पाकर 205 नव सैनिको ने ली देश पर मर मिटने की कसम

सागर। सागर स्थित महार रेजिमेंट केंद्र के ऐतिहासिक अनुसुइया प्रसाद परेड ग्राउंड में आयोजित भव्य एवं आकर्षक पासिंग आउट परेड के दौरान महार रेजिमेंट का आदर्श वाक्य 'यश सिद्धि 'गुंजायमान हो उठा । 34 सप्ताह की कड़ी मेहनत और कठिन सैन्य प्रशिक्षण के उपरांत रिक्रूट कोर्स के 205 युवा सैनिको ने तिरंगे के समक्ष राष्ट्र सेवा की शपथ ग्रहण की ।
इस पासिंग आउट परेड की सलामी बिग्रेडियर असित बाजपेई कमांडेंट महार रेजिमेंट केंद्र के द्वारा ली गयी ।परेड को सम्बोधित करते हुए समीक्षा अधिकारी ने महार रेजिमेंट के गौरवशाली इतिहास और उन वीर सैनिको की शहादत का उल्लेख किया जिन्होंने राष्ट्र की सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछाबर कर दिए नव सैनिको को वर्तमान परिस्थितियों और चुनोतियो के विरुद्ध डटे रहकर देश सेवा के लिये प्रेरित किया तथा उच्च कोटि के सैन्य प्रशिक्षिण हासिल करने पर संतोष व्यक्त किया ।इस अवसर पर प्रशिक्षिण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले नव सैनिको को मैडल भी प्रदान किये गए ।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की कविता 
कमांडेंट ने नव सैनिको को आपसी सौहाद्र्र तथा टीम भावना पर जोर देने की सीख देते हुए कहा कि  नव सैनिक इसका पालन करेंगे । इस अवसर पर भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी
बाजपेई , भारत रत्न द्वारा लिखि गई कविता के अनमोल पंक्तियों को याद किया 
"कदम मिला कर चलना होगा
बाधाएं आती हैं आएं
घिरे प्रलय की घोर घटाएं,
पाँवों के नीचे अंगारे,
सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं,
निज हाथों से हँसते-हँसते
आग लगाकर जलना होगा ।
कदम मिला कर चलना होगा |

 इस अवसर पर कठिन प्रशिक्षण के दौरान ड्रिल, पी. टी., फायरिंग व खेलकूद इत्यादि में सर्वोच्च प्रदर्शनकरने वाले रिक्रूटों को विशिष्टता मेडल प्रदान किये गये । साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले इननव सैनिकों के माता-पिता को भी 'गौरव पदक' से सम्मानित किया गया ।
रेजिमेंट की प्रसिद्ध बेंड ने बजाई शंखनाद धुन
परेड के दौरान रेजिमेंट के सुप्रसिद्ध बैंड दवारा 'शंखनाद' धुन बजायी गयी | गौरतलब है
कि अक्टूबर 2018 में यह प्रेरणादायक धुन पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत द्वारा राष्ट्र को
समर्पित की गयी । महार सैनिकों के शौर्य, बलिदान और समर्पित राष्ट्र सेवा को बयां करती,
भारतीय संगीत में लयबद्ध इस धुन की रचना रेजिमेंट के ही पूर्व अधिकारी ब्रिगेडियर विवेक
सोहल ने की तथा इसे नागपुर विश्वविद्यालय की संगीत प्रोफ़ेसर श्रीमती तनुजा नफड़े ने  संगीतबद्ध  किया । ज्ञातव्य है कि गणतंत्र दिवस 2019 की परेड के दौरान पहली बार राजपथ परसैनिक दस्ते के मार्च पास्ट की शुरुआत 'शंखनाद' की धुन पर हुई थी ।
कार्यक्रम में शानदार मलखम्ब और साहसिक प्रदर्शनों की प्रस्तुतियां हुई। है । महार रेजिमेंट केसैनिकों के लिए मलखम्भ शान का प्रतीक है । इस मौके पर  महार रेजिमेंट के 20 जवानो ने सिपाही सुनील करातके नेतृत्व में अपनी शारीरिक दक्षता को मलखम्भ के द्वारा पेश किया गयापी ओ पी के शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में महार रेजिमेंट केन्द्र के अधिकारीगण, सरदारसाहेबान, जवान, विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र, सिविल पदाधिकारी तथा सभी पदों एवं नवसैनिकों के परिजन भव्य परेड के साक्षी बने ।
Share:

पति ने पत्नी पर किया हमला,हाथ काटने की कोशिश,जीजा के यहां थी पत्नी

पति ने पत्नी पर किया हमला,हाथ काटने की कोशिश,जीजा के यहां थी पत्नी
सागर। सागर के सिविल लाईन थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमलाकर उसके हाथ काटने की कोशिश की। पत्नी इसमे बरु तरह से जख्मी हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है । पति घटना के बाद फरार है। वारदात की वजह पता नही चली है।
 सागर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में किशोर न्यायालय के पीछे बने मकान में आज आरोपी पति राजेन्द्र वंसल ने अपनी ही पत्नी रवीना वंसल के साथ पहले मारपीट की फिर धारदार हथियार से उसके हाथ काटने की कोशिश की ।जिसमे पीड़ित महिला रवीना वंसल के दोनों हाथों में गंभीर चोट लगी है ।बताया जा रहा है की पति पत्नी सागर के ग्राम वीना बारह के रहने वाले हैं पीड़ित पत्नी पिछले कुछ दिनों से सागर में अपने जीजा के यँहा रुकी हुई थीम पीड़ित महिला की माने तो उसकी दीदी और जीजा कल रात बंडा गय हुये थे और सुबह 6 बजे के बीच अचानक आरोपी पति राजेंद्र वंसल जीजा के घर पहुच कर धारदार हथियार से मारपीट करने लगा जिस कारण मेरे कटने की कगार पर है।
वहीं जब पीडिता के जीजा को इस घटना की जानकारी लगी तो वह सुबह सुबह  बंडा निकला तो दूसरी तरफ पुलिस इसे छोटी घटना मान कर चली फिलहाल ये किस कारण हुई ना ही पीडिता बता पा रही है और ना ही पुलिस कह  पा रही की आखिरी पतिने अपनी  पत्नी को मारने के लिए क्यों घातक कदम उठाया।पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के अनुसार दोनो में कुछ विवाद हुआ । जिसके चलते पति ने पत्नी पर हमला कर दिया। पत्नी के बयानों के आधार पर पति के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
Share:

कबड्डी प्रतियोगिता। एस.व्ही.एन. शमशाबाद, बालिका वर्ग में आस्कर क्लब सागर और आर्यन क्लब मंडी बामोरा की टीम रही विजेता

कबड्डी प्रतियोगिता। एस.व्ही.एन. शमशाबाद, बालिका वर्ग में आस्कर क्लब सागर और आर्यन क्लब मंडी बामोरा की टीम रही विजेता 
सागर । कबड्डी प्रतियोगिता के फाईनल मैच का खिताब स्कूल वर्ग से एस.व्ही.एन. स्कूल शमशाबाद, बालिका वर्ग में आस्कर क्लब सागर और पुरूष वर्ग का खिताब आर्यन क्लब मंडी बामोरा ने जीत कर ट्राॅफी पर कब्जा कर लिया जबकि इस टूनामेन्ट की उपविजेता टीमो में स्कूल वर्ग की सेन्टमेरी स्कूल सागर, बालिका वर्ग में खेल परिसर और पुरूष वर्ग में बीना एकता मंच की टीमो को द्वितीय स्थान लेकर संतुष्ट होना पडा। स्पर्धा सुधीर यादव द्वारा म्यूनिसिपल स्कूल के ग्राउंड में कराई गई।
सात दिनो तक चली इस प्रतियोगिता के आज सेमीफाईनल मुकाबले खेले गये जिसमें स्कूल वर्ग का पहला मुकाबला तिलक स्कूल सागर और सेन्ट मेरी स्कूल के बीच हुआ जिसमें तिलक स्कूल ने 24 अंक बनाये जबकि सेन्ट मेरी स्कूल की टीम ने 32 अंक बनाकर तिलक स्कूल को पराजित करते हुये फाईनल में प्रवेश किया तो दूसरा सेमीफाईनल एस.व्ही.एन. शमशाबाद और बीना नं. 1 के बीच हुआ जिसमें बीना नं. 01 कुल 15 अंक बना पाई जबकि शमशाबाद ने 24 अंक बनाकर फाईनल मे जगह बनाई इसीप्रकार पुरूष ओपन के मुकाबले में बीना एकता मंच की टीम ने केसली की टीम को 16 के मुकाबले 45 अंक बनाकर फाईलन में प्रवेश किया तो दूसरा सेमीफाईनल बचकिया कुरवाई और आर्यन क्लब मंडी बामोरा के बीच हुआ जिसमें दोनो का 21-21 अंक की बराबरी पर छूटा इसलिए 2 मिनिट का अतिरिक्त समय दिया गया जिसमें आर्यन क्लब की टीम ने बचकिया की टीम को 1 अंक से हराकर फाईनल में प्रवेश किया। जबकि महिला वर्ग में आस्कर क्लब और खेल परिसर की टीम पहले ही फाईनल में प्रवेश कर चुकी थी।   
फाईनल मुकाबले खेले गये जिसमें स्कूल वर्ग में एस.व्ही.एन. शमशाबाद और सेन्टमेरी स्कूल सागर के बीच मुकाबाला हुआ जिसमें शमशाबाद की टीम ने पहले हाॅफ में सेन्टमेरी स्कूल की टीम से 8 के मुकाबले 13 अंको से बढत बनाई जबकि द्वितीय हाॅफ में शमशाबाद की टीम ने 15 अंक बनाये जबकि सेन्टमेरी की टीम ने 12 अंक ही बना पाई इस प्रकर शमशाबाद की टीम ने 20 के मुकाबले 28 अंको से पराजित किया और इस प्रतियोगिता की विजेता टीम को गौरव हासिल किया तो महिला वर्ग में खेल परिसर और आस्कर की टीमो के बीच काॅफी संघर्ष पूर्ण मुकाबला हुआ जिसमें शुरूआती दौर में खेल परिसर की टीम बढत बनाये हुये थी लेकिन खेल के अंतिम क्षणो में आस्कर की टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुये फाईनल मैच अपनी झोली में करते हुये इस प्रतियोगिता के महिला विजेता का खिताब अपने नाम किया वही आर्यन क्लब मंडी बामोरा और बीना एकता मंच के बीच पुरूष वर्ग के मुकाबले में आर्यन क्लब ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुये फाइनल मैच में जीत हासिल कर कबड्डी प्रतियोगिता 2020 का खिताब अपने नाम किया। 
ट्राॅफी और नगद पुरूस्कार दिये 
कार्यक्रम के समापन में मुख्यअतिथि नगर विधायक  शैलेन्द्र जैन और प्रतियोगिता आयोजक  सुधीर यादव द्वारा संयुक्त रूप से स्कूल वर्ग में विजेता टीम को पन्द्रह हजार रूपये की नगद राशि ट्राॅफी टी-शर्ट भेट की गई तो उपविजेता टीम को ग्यारह हजार रूपये की नगद राशि के साथ ट्राॅफी और टी-शर्ट दी गई। महिला वर्ग में विजेता टीम को इक्कीस हजार रूपये की नगद राशि, ट्राॅफी और टी-शर्ट उपविजेता टीम को पन्द्रह हजार रूपये की नगद राशि ट्राॅफी और टी-शर्ट तो पुरूष वर्ग ओपन में विजेता टीम को इकतीस हजार रूपये की नगद राशि ट्राॅफी और टी-शर्ट जबकि उपविजेता टीम को इक्कीस हजार रूपये की नगद राशि ट्राॅफी और टी-शर्ट प्रदान की गई। 
इस प्रतियोगिता के दौरान अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व महापौर इंजी. श्री अभय दरे ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया ।और सुधीर यादव को प्रतियोगिता आयोजन पर धन्यवाद देते हुये कहा कि कबड्डी जैसी लुप्त होते हमारे भारतीय संस्कृति के प्राचीनतम खेल को आगे बढाने का जो उनके द्वारा काम किया जा रहा है व सराहनीय है और आगे भी यह प्रतियोगिता आयोजित होती रहे इसके लिए उनके द्वारा जो मदद् हो सकेगी वह अवश्य करेगे ताकि खिलाडियों को एक मंच मिले और वह प्रदेश और देश में सागर का नाम रोशन करें। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  शैलेन्द्र जैन ने भी इस प्रतियोगिता आयोजन पर खुशी व्यक्त करते हुये कहा कि इस खेल को आगे बढाना जरूरी है क्योंकि बढते पाश्चात्य प्रभाव के कारण हमारे परंपरागत खेल लुप्त प्रायः होते जा रहे है जिनको संरक्षण और आगे बढाना बहुत जरूरी है ऐसे में इस प्रतियोगिता का आयोजन निश्चित रूप से खिलाडियों और हम सब के लिए बहुत प्रशंसा की बात है ।
Share:

Archive