देवरी में इंडिका कार से 57 हजार की अवैध शराब जब्त,एक फरार और एक गिरफ्तार
सागर। पुलिस अधीक्षक सागर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर , श्एसडीओपी महोदय देवरी के निर्देशन मे अवैध मादक पदार्थ,जुआ,सट्टा पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना देवरी में मुखबिर की सूचना पर आरोपी छोटू पिता विजय यादव उम्र 24 साल निवासी झुनकु वार्ड देवरी एवं फरार आरोपी राकेश लोधी निवासी छीर देवरी के कब्जे से 12 पेटी अवैध शराब कीमती करीबन 57000 एवं इंडिका गाड़ी कीमती करीबन 150000 जप्त की जाकर 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर न्यायालय पेश किया जो न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट बनाने पर आरोपी छोटू यादव को उप जेल रहली भेजा गया। प्रकरण में एक आरोपी राकेश लोधी घटना दिनांक से फरार है जिसकी तलाश के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक लखन राज, उप निरीक्षक वीणा विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक586 पूरनलाल , आरक्षक 1581 हेमंत रजक, आरक्षक 1394 राजीव तोमर, आरक्षक 390 सरजीत, आरक्षक 1261 घनश्याम, आरक्षक 662 मुकेश, आरक्षक 503 रोशन टेकाम, आरक्षक 168 अरविंद यादव सम्मिलित रहे।