Editor: Vinod Arya | 94244 37885

शांति और अहिंसा के प्रतीक है महात्मा गांधी:पूर्व मंत्री सुरेंद्र चोधरी

शांति और अहिंसा के प्रतीक है महात्मा गांधी:पूर्व मंत्री सुरेंद्र चोधरी
सागर। ब्लाक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया के तत्वाधान में राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर पूरी श्रृद्धा एवं गरिमा के साथ श्रृद्धांजली सभा का आयोजन नगर पालिका मकरोनिया क्षेत्र में म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी जी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पूज्य महात्मा गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर की गई। श्रृद्धांजली सभा को संबोधित करते हुए म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि विश्व पटल पर पूज्य महात्मा गांधी जी सिर्फ एक नाम ही नहीं बल्कि शांति और अंहिसा का प्रतीक है जिस प्रकार सत्यागृह, शांति और अंहिसा के मार्ग पर चलते हुए पूज्य बापू जी ने अंग्रेजों को भारत छोडने पर मजबूर कर दिया था जिसका कोई दूसरा उदाहरण विश्व इतिहास में देखने को नहंी मिलता। ब्लाक कांगेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी ने कहा कि आज पूज्य महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि पर बापू की स्मृतियों का स्मरण और उनके बताये हुये मार्गो पर चलना ही पूज्य बापू के लिए हमारी सच्ची श्रृद्धाजंली होगी। श्रृद्धांजली सभा में एल्डरमेन आर.आर पाराशर, पुष्पेन्द्र सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान, एड. कमलेश ठाकुर, वीरेन्द्र गौतम, एड. मनोज यादव, जीवनलाल सेन, अमोल सिंह राजपूत, मोतीलाल पटैल आदि ने पूज्य महात्मा गांधी जी के जीवन पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए उकने बताये हुए मार्गों पर चलने की बात कही। कार्यक्रम में अमित नायक, बिहारी कुर्मी, अंबुज चौहान, बलराम साहू, महेश सेन, बुंदेल सेन, डॉ. महमूद, सुनील चौधरी, राजेश ठेकेदार, राजा बुंदेला, शंकर दाउ, डा. कैलाश राठौर, झलकन चौधरी, नवीन वर्मा, नीरज कुशवाहा, निशंात आठिया, अभिषेक पाण्डेय, टीकाराम उदया, विजय अहिरवार, गुड्डू रैकवार आदि कांगेसजन मौजूद थे।
Share:

आर्ट एवम कॉमर्स कालेज में हुआ गाँधी स्तम्भ का अनावरण एवं लोकार्पण

आर्ट एवम कॉमर्स कालेज में हुआ गाँधी स्तम्भ का अनावरण एवं लोकार्पण 
सागर। शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, सागर में गाँधी की पुण्यतिथि पर
नवनिर्मित गाँधी स्तम्भ का अनावरण एवं लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में महात्माजी की स्मृति में रामधुन तथा पुण्यतिथि के अवसर पर 11 बजे दो मिनट का मौन रखा
गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिवशंकर केसरी ने कहा कि
अंग्रजों के शासन में भी शासकीय स्कूल में महात्मा गाँधी जी का अलरी राईस नाम से
साहित्य पढ़ाया जाना सौभाग्य की बात थी यह वह समय था जब महात्मा गांधी का नाम
लेना भी जुर्म की बात होती थी। विशिष्ट अतिथि ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत
ने कहा कि गाँधी स्तम्भ की स्थापना मुख्यमंत्री कमलनाथ की दूरदर्शी सोच का परिणाम है।
जिससे इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश न किया जा सके।
जनभागीदारी अध्यक्ष अमित दुबे रामजी ने कहा कि यह मात्र गाँधी स्तम्भ नहीं है यह इस
देश को राष्ट्र बनाने का आधार स्तम्भ है। यह आधार स्तम्भ है इस देश की समरसता का,
अभिव्यक्ति की आजादी का, धार्मिक सौहाद्रर्य का। गांधी जी जब 1915 में भारत आय और
भारत दर्शन के लिये निकले तो मात्र दो वर्ष बाद गांधी जी केवल आगे थे और पूरा देशउनके पीछे।
 शहर कांग्रेसअध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि सत्य अहिंसा व सम्भाव का यह देश जो अपने आप में पूरेविश्व में अपनी एक अलग पहचान रखता है इसकी आधारशिला राष्ट्रपिता महात्मागांधी जीने रखी। विशिष्ट अतिथि कमलेश बघेल ने कहा कि गांधी जी की हत्या से उनके विचारोंकी हत्या नहीं की जा सकती वह और उनके विचार और तेजी से हमारे सामने उभर करआ रहे है। गांधीवादी नेता सुकदेव तिवारी ने कहा कि गाँधी जी ने हरीजन आदिवासीभूमिहीन अमीर सबको कांग्रेस में शामिल कर एक नई ताकत का सृजन किया।
 मधु सिलाकारी ने कहा कि विचारों को थोपा नहीं जा सकता बल्कि जियाजाता है। डॉ. आशीष ज्योतषी ने महात्मा गांधी जी के विचारों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रमके अंत में मद्यपान निषेध की शपथ दिलायी गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संदीप सबलोकने किया तथा आभार जनभागीदारी अध्यक्ष अमित दुबे रागजी ने माना। महात्मा गांधी जीकी प्रतिमा को जनभागीदारी के माध्यम से रखा गया। जिरामें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शंकर केसरी, जितेन्द्र सिंह चांवला, डॉ. जी.एस. रोहित, अमित दुबे
रामजी तथा डॉ. अमर कुमार जैन ने सहयोग किया। कार्यक्रम में रामनाथ यादव, सिंटू
कटारे, दीनदयाल तिवारी, पप्पू गुप्ता, दीनदयाल तिवारी, विजय साहू, अवधेस तोमर, शैलेन्द्र
तोमर, आनंद तोमर, सुरेस जैन, नरेन्द्र कोष्टी, राजेश दुबे, गयंक तिवारी, अनिरुद्ध गौर,
रीतेश पाण्डेय, अंकू चौरसिया चक्रेश सिंघई सहित वरिष्ठजन उपस्थित थे। महाविद्यालय
परिवार से डॉ. संजीव दुबे, डॉ. मधु स्थापक, डॉ. प्रवीण शर्मा, डॉ. राजेश जैन, डॉ.
जयकुमार सोनी, डॉ. सुभाष हर्डीकर, डॉ. गोपा जैन, डॉ. इगराना सिद्दीकी, डॉ. उमाकांत
स्वर्णकार, डॉ. अंकुर गौतम, डॉ. संदीप तिवारी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

Share:

शहीद दिवस। प्रार्थना सभा कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी,सेवादल ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रपिता को दी सलामी

शहीद दिवस। प्रार्थना सभा कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी,सेवादल ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रपिता को दी सलामी
सागर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर शहर- जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पुरानी गल्ला मंडी परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने वरिष्ठ कांग्रेसजनों की अगुवाई में श्रद्धांजलि एवं प्रार्थना सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादलसिंटू कटारे के नेतृत्व में  मासिक ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन कर राष्ट्रपिता को सलामी भी दी गई।कार्यक्रम के पश्चात सभी कांग्रेसजन शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय परिसर में स्थापित होने वाले गांधी स्तम्भ एवं प्रतिमा के अनावरण समारोह में शामिल हुए।
सेवादल ने दी सलामी
जिला शहर कांग्रेस सेवादल द्वारा मासिक ध्वजारोहण कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपिता की प्रतिमा के समक्ष तिरंगा ध्वज फहराकर बापू को सामूहिक सलामी दी गई। सेवादल के जिलाध्यक्ष सिंटू कटारे द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने ध्वजारोहण कर भारत की आजादी और नव निर्माण में महात्मा गांधी के योगदान को रेखांकित कर राष्ट्र की एकता और भाईचारे की भावना के प्रसार में सेवादल के ध्वजारोहण कार्यक्रम की सराहना की ।सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि देश में नफरत की राजनीति के खिलाफ प्रेम और सद्भाव का संदेश फैलाने का काम सेवादल के ध्वजारोहण कार्यक्रम के द्वारा हर गली हर मोहल्ले में किया जाएगा 
                  इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अल्ताफ कादिर राईन पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे जितेंद्र सिंह चावला , प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक , विजय साहू चक्रेश सिंघई पप्पू गुप्ता राजाराम सरवैया द्वारका चौधरी आशीष ज्योतिषी शरद पुरोहित दीनदयाल तिवारी रितेश पांडे रजिया खान नितिन पचौरी साजिद राइन आनंद तोमर पवन घोसी अवधेश तोमर शैलेंद्र तोमर फहीम अंसारी अरुण साहू शालू पठान जय राम खटीक धर्मेंद्र चौधरी कमलेश मछंदर मिथुन घारू संजय सहारा समेत बड़ी संख्या में सेवादल और कांग्रेस के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
                                            
Share:

बसंत पंचमी पर लेखिका संघ ने किया काव्य पाठ

बसंत पंचमी पर लेखिका संघ ने किया काव्य पाठ
सागर।मप्र लेखिका संघ सागर ईकाई की मासिक काव्य गोष्ठी बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष जयंती लोधी के निवास पर मकरोनिया नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुशीला रोहित की अध्यक्षता में तथा डॉक्टर चंचला दवे के मुख्यआतिथ्य एवं संध्या दरे की विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुई। 
गोष्ठी का संचालन सुनीला सराफ ने किया।
 बसंत ऋतु पर एवं सरस्वती मां के प्राकट्य उत्सव पर श्री मति पारुल दरे सोनी ,शोभा सराफ,आशा आढ़तिया,उषा वर्मन,ज्योति दीक्षित, मीना साहू,निधि यादव,राजश्री दवे,स्मिता गोडबोले, किलिं राय,डॉ नम्रता फुसकेले,ज्योति झुडेले, विनीता केशरवानी, पूनम साहू,अर्चना चौबे, प्रियंका शर्मा,जयंती सिंह,सुनीला सराफ,चंचला दवे, संध्या दरे आदि महिलाओं ने अपनी रचनाओं का पाठ किया।गोष्टी का आभार जयंती सिंह लोधी ने माना।I

Share:

ट्रिपल हत्याकांड का खुलाशा,बिगड़ैल नाबालिग बेटे ने पेसो की खातिर की माता पिता और भाई की हत्या

ट्रिपल हत्याकांड का खुलाशा,बिगड़ैल नाबालिग बेटे ने पेसो की खातिर की  माता पिता और भाई की हत्या 
सागर। रिश्तों में आ रही संवेदनहीनता और बिगड़ैल आदतें ने एक नाबालिग लड़के को साईको बना दिया। जिसकी सारी जिदे और फरमाईशें मा बाप करते रहे । लेकिन जब पैसे नही दिये तो एक बेटे ने अपने माता पिता और भाई की हत्या कर दी। घटना के चार दिन बाद तक आरोपी घूमता फिरता रहा। मकरोनिया थाना क्षेत्र  में एक मकान में  रिटायर्ड फौजी राम गोपाल पटेल ,उसकी पत्नी भारती और बेटे आदर्श पटेल की लाश मिली थी। चार दिन पुरानी थी। उसका  बेटा और कक्षा 12 वी का छात्र विकास पटेल लापता था।
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि  विकास की आदतें खराब थी। शराब पीने का आदि था। महंगे शौक थे। 24 जनवरी को इसने से 1500 रुपये मांगे । नही देने पर  टीवी देख रही मा भारती का पहले गला घोंटा फिर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।  इसके बाद पितां राम गोपाल ड्यूटी से वापिस आये तो कमरे में उनकी भी गोली मारकर हत्या कर दी। दोनो लाशों को दूसरे कमरे में रख दिया। 
इसके बाद भाई आदर्श को कोचिंग से लौटने पर  घटना बताई तो आदर्श रोने लगा और कहने लगा कि वह बता देगा । तो विकास ने अपने भाई की ग्लाघोटकर हत्या कर दी। इसके बाद वह घूमता फिरता रहा।
घटना के पाँच दिन बाद पकड़ाया।
इस दौरान स्कूल की फेयरवेल पार्टी 5000 रुपये का शूट पहनकर अटेंड की । स्कूल में 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस का समारोह भी अटेंड किया। व्हाट्सप के क्लोज ग्रुप में दोस्तो को घटना के बारे में भी बताया। हत्यारा विकास ने सभी लाशों को एक कमरे में रख दिया था। वही उसने जमीन पर पड़े खून के धब्बो को धोया और अन्य साक्ष्य मिटा दिये। उसने बंदूक की नली साफ कर दी। चले हुए कारतूसों के खोखे जूतों में छिपा दिए। कक्षा 6 वी से ही शराब पीने लगे विकास के पास से गिरफ्तार करते समय शराब की बोतल भी जब्त की। 
एसपी के मुताबिक उसको ग्लानि दिखी ।लेकिन उसकी आदतों ने साईको बना दिया। वह  इंदौर भागने की फिराक में था। घटना के बाद ललितपुर गया और वापिस आ गया। 
पुलिस के मुताबिक ऐसी वारदात समाजिक व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है । हमे बच्चों पर ञ्जर रखना होंगी वही रिश्तों का टूटता तानाबाना सुधारना होगा।
ये है मामला
दिनांक 28.01.2020 को शाम करीब 5 बजे मकरोनिया थाना पुलिस को एक व्यक्ति द्वारा
सूचना दी गई कि आनंद नगर गली नं03 मकरोनिया में एक घर में बाहर से ताला लगा है
और घर के अन्दर से बदबू आ रही है, और परिवार के 3 सदस्य 4-5 दिन से गायब है
और बडा लडका 1-2 दिन से नही दिखा है। सूचना से वरिष्ठ आधिकारियों को अवगत कराया
गया। सूचना प्राप्त होने पर उप पुलिस महानिरीक्षक सागर रेंज, पुलिस अधीक्षक सागर,
अति0 पुलिस अधीक्षक सागर एवं नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया द्वारा घटना स्थल पर पहुच
कर घटना स्थल का निरीक्षण किया। उक्त मकान में बाहर गेट पर ताला लगा था घर के
अन्दर से बदबू आ रही थी । ताला तोडकर अन्दर जाकर देखने पर एक कमरे अलग से तालालगा था, उसे तोडकर कमरे के अन्दर जाने पर कमरे 3 लाशे मिली। पड़ोसियों द्वारा बताया
गया कि यह मकान रामगोपाल पटेल का है जो कि सेना से सेवानिवृत्त हुये है। मौके पर
मृतक के परिवारजन भी पहुचे जिनके द्वारा शवो की पहचान क्रमशः रामगोपाल पटेल 45
साल, पत्नी भारती पटेल 38 साल पुत्र आदर्श पटेल 14 साल के रूप में की गई। प्रारभिक
पूंछताछ के दौरान पता चला कि मृतक का बडा लडका विकास पटेल लापता है।
आरोपी ने लिखा नोट
 घर कीतलाशी में एक हस्तलिखित नोट मिला जिसमें लिखा था कि मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई ।जिसकी सजा मौत है। घर की तलाशी के दौरान एक 12 बोर लायसेंसी बन्दूक एवं 2 खालीखोखे जप्त किये गये। घटना के उपरान्त पुलिस महानिरीक्षक श्री अनिल कुमार शर्मा द्वाराघटना की स्वंय समीक्षा की गई और अधीनस्त सभी अधिकारियो को उचित निर्देश दिये गये।अनुसंधान के दौरान मृतक के रिश्तेदारो एवं लापता विकास पटेल के दोस्तो से जानकारी प्राप्तहुयी कि मृतक राम गोपाल का बडा लड़का विकास पटेल शराब पीने का आदी है व गुस्सैलप्रवृत्ति का है। यह भी जानकारी मिली कि वह अपने शौको को पूरा करने के लिए पैसा खर्चकरने का आदी है, जिसके कारण उसके माता पिता उसे डांटते थे। पूर्व में भी एक बार घर से40 हजार रूपये लेकर भाग गया था। उक्त घटना में विकास पटेल संदेही प्रतीत होने परवरिष्ठ आधिकारियों के निर्देशन में विकास पटेल की तलाश हेतु टीम गठित की गई, उक्त टीमद्वारा विकास के दोस्तो , रिश्तेदारो से पूछताछ की गई आस पास के सीसीटीव्ही कैमरे देखेगये, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, एवं सम्पूर्ण शहर में नाकाबंदी कराई गई। मृतक राम गोपाल
की मोटर सायकिल होन्डा लिवो नीले रंग की घर पर न मिलने पर पुलिस कन्ट्रोल रूम के
माध्यम से सभी थानो को सूचित कराया गया एवं टीम को भी अवगत कराया गया।
वाहन चैकिंग के दौरान संदेही अपनी बाईक पर जाता मिला जिसे अभिरक्षा में लेकरथाना लाया गया एवं उससे पूछतांछ की गई। मृतक के बडे लडके विकास पटेल द्वारा अपराधघटित करना स्वीकार करते हये बताया कि दिनांक 24.01.2020 को खर्च के लिये अपनी मां भारती पटेल से पैसो की मांग की गई थी जो उसके द्वारा नही देने पर गुस्से में आकर
उसका गला घोंट दिया और बाद में घर में रखी पिता की लायसेंसी 12 बोर बन्दूक से मां
को गोली मार दी, कुछ समय पश्चात के पिता के घर आने पर उसे भी बन्दूक से गोली मार
दी और दोनो की लाश को एक कमरे में रख दिया और कमरे को साफ कर दिया। छोटा भाई
आदर्श जो कि कोचिगं गया था उसे स्वोय जाकर पर लाया और उसे बराया कि मामीपापा को मार दिया है जिस पर बेटा भाई आदर्श रोने लगा और कहने लगा कि सब कोबताऊगां इस बात पर गुस्सा होकर आरोपी ने अपने भाई का गला दबाकर उसे भीगारदिया और उसकी लाश को भी अपने माता-पिता की लाश के साथ सेली दिया और कमरे में ताला लगा दिया।
इनकी भूमिका रही प्रमुख
उक्त प्रकरण का खुलासा करने में अति पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास, बार पुलिस अधीयता
मकरोनिया श्रीमति अमृता दिवाकर, निरी0 उपमा सिंह याना प्रभारी मकरोनिया, निरी0 सतीयसिंह थाना प्रभारी केट, जिरी रविन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी बहरिशा , उप सेनेहा सिंह महिला
थाना प्रभारी, उप निरी0 नीलेश हरिया, उप निरी० गौरव सिंह तिवारी, उप निरी० शैलेन्द्र
सिंह, प्रआर0 जय सिंह, आर० रउफ साज, आर० सुशील सिंह चौहान, आर० लवकुश
रघुवंशी, आर. कैलाश सेन, आर० दिनेश कुमरे, आर० सुनील चौहे थाना मकरोनिया, आर०
भोला यादव , आर० भानू चौधरी थाना बहेरिया, . आशीष सिंह, हेमन्त सिंह याना केसर एवं
सायबर सेल के आर० सौरभ रेकचार की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक रागर द्वारासम्पूर्ण टीम को नगद ईनाम देने की घोषणा की गई।


Share:

पटवारी राजेन्द्र राजे को रिश्वत लेने के मामले में चार साल की सजा

पटवारी राजेन्द्र राजे को रिश्वत लेने के मामले में चार साल की सजा 
सागर। सागर को भ्रष्टाचार के मामले
में सुनाई सजा अभियुक्त को जेल भेजा गया
सागर। विशेष न्यायाधीश श्री रामविलास गुप्ता द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के आरोपी राजेन्द्र राजे  पटवारी को धारा 7.13(ताडी. 13(2) मे दिनांक 30.01.2020 को चार-चार वर्ष के। कारावास एवं 10,000-10,000 रूपये के जुर्माने से दण्डित किया गया।
अभियोजन के अनुसार विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सागर ने अभियुक्त राजेन्द्र राजे पटवारी कोभ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 मे 04 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 10.000रू, के अर्थदण्ड एवं
धारा 13(1)डी, सहपठित धारा 13(2) के तहत 4 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 10,000रू, कुल
20,000रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। मामले में विशेष लोक अभियोजक, लोकायुक्त सागरश्री रामकुमार पटेल ने शासन की ओर से पैरवी की एवं तर्क प्रस्तुत किए।
यह है मामला
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि  दिनांक 03.05.16 को आवेदक देवेन्द्र सिह दागी ने पुलिस अधीक्षक
लोकायुक्त सागर के समक्ष उपस्थित हो शिकायत की थी कि उसकी बहिन गुलाबरानी के नाम कीभूमि ग्राम पडरिया पटवारी हनं. 101 राजस्व निरीक्षण मंडल परसोरिया में है जिसे उसकी बहिनविक्रय करना चाहती है जिस हेतु पटवारी प्रतिवेदन की आवश्यकता है। पटवारी प्रतिवेदन देने केएवज में 10000रूपये रिश्वत की मांग की है, 2500रूपये दिनाक 24.04.16 को ले चुका है शेष7500रूपये और मांग रहा है। आवेदक पटवारी को रिश्वत नही देना चाहता था बल्कि उसे रिश्वतलेते हुए रंगे हाथ पकडवाना चाहता था।आवेदक की उक्त शिकायत पर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर के द्वारा शिकायत कासत्यापन कराया गया, आरोपी की रिश्वत मांग वार्ता रिकार्ड की गई आरोपी 6000रूपये लेने के लिएसहमत हुआ । आरोपी राजेन्द्र राजे पटवारी के द्वारा रिश्वत मांगना प्रमाणित होने पर अपराध पंजीवद्धकिया गया और पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में ट्रेप कार्यवाही आयोजित की गई।दिनांक04.05.16 को आरोपी राजेन्द्र राजे पटवारी आवेदक देवेन्द्र सिह दांगी से 6000रू, की रिश्वत राशि
लेते हुए मकरोनिया स्थित अपने कार्यालय में पकड़ा गया। आरोपी ने आवेदक से रिश्वत राशि अपनेकार्यालय की टेबिल के उपर रखवा ली थी उक्त राशि उसके आधिपत्य से टेबिल से जप्त की गई।
लोकायुक्त पुलिस सागर द्वारा विवेचना उपरांत उक्त मामले का अभियोग पत्र विशेष न्यायालय
अष्टाचार निवारण सागर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। विचारण मे आरोपी राजेन्द्र राजे पटवारी कोप्रार्थी से रिश्वत की मांग करने एवं 6000रू. की रिश्वत लेने का दोषी पाते हुए आज दिनांक
30.01.2020 को माननीय विशेष न्यायालय सागर के द्वारा दण्डित किया गया।
Share:

जिला एवं जनपद पंचायतों के सदस्यों ,जनपद पंचायतों के अध्यक्षों का हुआआरक्षण

जिला एवं जनपद पंचायतों के सदस्यों ,जनपद पंचायतों के अध्यक्षों का हुआआरक्षण 
सागर । म.प्र. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देषानुसार सागर जिले के समस्त जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं सदस्य जिला पंचायत सागर के निर्वाचन क्षेत्रों की कार्यवाही हेतु म.प्र. ग्राम पंचायत राज अधिनियम अंतर्गत जिला पंचायत सागर के लिए आरक्षण की कार्यवाही गुरूवार को कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक की उपस्थिति में संयुक्त कलेक्टर श्री आदित्य कुमार शर्मा द्वारा संपन्न कराई गई।
जिला पंचायत सागर के 16 लाख 13 हजार 878 की जनसंख्या के लिए 27 जिला पंचायत सदस्यों का आरक्षण किया। जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग की 3 लाख 41 हजार 899 जनसंख्या के 21.18 प्रतिषत के लिए 6 सदस्य, अनुसूचित जनजाति की 1 लाख 98 हजार 745 जनसंख्या के 12.31 प्रतिषत के लिए 3 सदस्य, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 7 सदस्य एवं सामान्य वर्ग के लिए 11 सदस्यों के लिए आरक्षण किया गया। अनुसचित जाति वर्ग के लिए 6 सीटों में 3 महिला,, अनुसूचित जनजाति के लिए 3 सीटों में 2 महिला, अन्य पिछड़ा वर्ग की 7 सीटों में 4 महिला एवं सामान्य की 11 सीटों में 6 महिला आरक्षित किए गए।
जिला पंचायतों के सदस्यों का आरक्षण
क्रमांक आरक्षित वार्ड का नाम आरक्षित वर्ग
01 सागर अनुसूचित जाति
02 सागर अनुसूचित जाति
03 सागर अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
04 सागर सामान्य
05 राहतगढ़ सामान्य महिला
06 राहतगढ सामान्य महिला
07 राहतगढ सामान्य
08 जैसीनगर सामान्य महिला
09 जैसीनगर सामान्य महिला
10 रहली सामान्य
11 रहली अन्य पिछड़ा वर्ग
12 रहली अन्य पिछड़ा वर्ग
13 देवरी अन्य पिछड़ा वर्ग
14 देवरी अनुसूचित जनजाति महिला
15 केसली अनुसूचित जनजाति
16 केसली अनुसूचित जनजाति महिला
17 खुरई अनुसूचित जाति
18 खुरई अनुसूचित जाति महिला
19 मालथौन अनुसूचित जाति महिला
20 मालथौन सामान्य
21 बीना अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
22 बीना अनुसूचित जाति महिला
23 बण्डा सामान्य महिला
24 बण्डा अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
25 बण्डा सामान्य
26 शाहगढ़ सामान्य महिला
27 शाहगढ़ अन्य पिछड़ा वर्ग महिला


जनपद पंचायत के सदस्यां का आरक्षण संपन्न

जनपद पंचायत सदस्य पद का आरक्षण का समेकित प्रतिवेदन क्रमांक विकासखण्ड का नाम जनपद पंचायतों में प्रवर्गवार सदस्य पदों के आरक्षण की संख्या केवल महिलाओं के लिए आरक्षण की संख्या
अ.जा. अ.ज.जा. अ.पि.व. अनारक्षित सामान्य कुल अ.जा. अ.ज.जा. अ.पि.व. अनारक्षित सामान्य कुल
1 2 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13
1 खुरई 3 1 2 4 11 3 1 3 4 21
2 मालथौन 2 1 2 3 10 2 1 3 4 18
3 बण्डा 2 1 3 6 13 3 2 3 5 25
4 बीना 2 1 2 5 10 3 1 3 3 20
5 देवरी 1 2 2 4 12 2 3 3 4 21
6 शाहगढ़ 2 1 2 5 10 2 2 3 3 20
7 सागर 3 1 3 5 13 3 1 3 6 25
सागर जिले की जनपद अध्यक्षों का आरक्षण संपन्न
सागर । म.प्र. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देषानुसार सागर जिले के समस्त जनपद पंचायत के अध्यक्ष जिला पंचायत सागर के निर्वाचन क्षेत्रों की कार्यवाही हेतु म.प्र. ग्राम पंचायत राज अधिनियम अंतर्गत जिला पंचायत सागर के लिए आरक्षण की कार्यवाही गुरूवार को कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक की उपस्थिति में संयुक्त कलेक्टर श्री आदित्य कुमार शर्मा द्वारा संपन्न कराई गई।
जिले की 11 जनपद पंचायतों के अध्यक्षों के हुए आरक्षण में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 2 सीटों पर 1 सीट महिला के लिए बीना जनपद पंचायत आरक्षित की गई, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए एक मात्र शाहगढ़ जनपद पंचायत महिला वर्ग के लिए आरक्षित की गई । अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 3 जनपदों में राहतगढ़ एवं रहली जनपद पंचायत महिला वर्ग के लिए आरक्षित की गई। इसी प्रकार सामान्य वर्ग के लिए 5 जनपदों में से देवरी एवं केसली जनपद पंचायतें महिला वर्ग के लिए आरक्षित की गई। सागर, जैसीनगर, बण्डा अनारक्षित वर्ग के लिए आरक्षित की गई।
Share:

प्लास्टिक मुक्त व जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने मैराथन दौड़ पर निकले ,केंद्रीय विधालय का छात्र अपने पिता के साथ

प्लास्टिक मुक्त व जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने मैराथन दौड़ पर निकले ,केंद्रीय विधालय का छात्र अपने पिता के साथ
सागर।भारत को प्लास्टिक से मुक्त कराने और जल संरक्षण के उद्देश्य को लेकर पितां और पुत्र मैराथन दौड़ पर निकले है। आज सागर में केंद्रीय विधालय परिवार  ने इनका स्वागत किया और हौसला बढ़ाया। 
जल संरक्षण और प्लास्टिक एवं प्रदूषण रहित विश्व के लिए जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से केंद्रीय विद्यालय जीसीएफ दो जबलपुर कक्षा 7 वी का छात्र हर्ष पंडित ने 26 जनवरी से अपने पिता हिमांशु कुमार के साथ जबलपुर से मैराथन दौड़ शुरू की है। दोनों 900 किमी लंबी यात्रा पर निकले है। यह मैराथन दौड़ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड और लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स के लिए पदाधिकारियों द्वारा ट्रैक की जा रही है। पिता पुत्र की इस जोड़ी द्वारा 15 दिन मै इस मेराथन को पूरा करने पर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ  रिकॉर्ड  मै दर्ज किया जाएगा।
सागर के केंद्रीय विधालय परिवार ने किया स्वागत
 आज गुरुवार को  केंद्रीय विद्यालय क्र 1 सागर और केंद्रीय विद्यालय क्र2,  सागर के  प्राचार्य अजित सिंह और  क्र 2 के प्राचार्य  आर एन मोहकर  एव डा नईंम खान, विनोद सोनकर,डी के तिवारी,अमरनाथ जी,एस के गुप्ता , सुर्जीत जी , अर्चना पटेल, पी  कुरील, सुरेश कुमार,परम लाल,विवेक मौर्य एवं छात्र और छात्राओं ने हर्ष पंडित और हिमांशू पण्डित का मेराथन के दोरान सागर में  सागर झांसी फ़ोर लाइन हाईवे पर  स्वागत किया एवं उनके इस प्रयास की सफलता के लिये अग्रिम शुभकामनाएँ प्रेषित की । दोंनो प्राचार्य द्वय ने उनके इस प्रयास की सराहना की एवं प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के प्रयास को सफल बनाने का आव्हान किया एवं जल संरक्षण आज की आवश्यक आवस्यकता  है। उनसे प्रेरणा लेने की अपील की।

Share:

Archive