कांग्रेसजनों ने नगरीय विकास एवं आवास उपसचिव को सौंपा ज्ञापन ,नगर निगम की आवास योजनाओं के आवंटन में हुए भ्रष्टाचार, अनियमितताओं को लेकर

कांग्रेसजनों ने नगरीय विकास एवं आवास उपसचिव  को सौंपा ज्ञापन ,नगर निगम की आवास योजनाओं के आवंटन में हुए भ्रष्टाचार, अनियमितताओं को लेकर
सागर।नगर पालिक निगम सागर में संचालित आवास योजनायें-आई.एच.एस.डी.पी. आवास, राजीव आवास, प्रधानमंत्री आवास (बीएलसी घटक) आदि अन्य योजनाओं के आवंटन में बरती गई अनियमितताओं की जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर कांग्रेसजनों ने सागर प्रवास पर आए श्री मनीष सिंह उपसचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग म.प्र. को स्थानीय संभाग कमिश्नर कार्यालय परिसर में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशरफ खान की अगुवाई में ज्ञापन सौंपा। सौंपे ज्ञापन में युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान ने कहा कि नगर निगम सागर में सांठगांठ एवं मिलीभगत के चलते शासन के नियम निर्देशों को बलाए ताक रखकर आवासों का आवंटन का गोरखधंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। नगर निगम में संचालित आवास योजनायें-आई.एच.एस.डी.पी. आवास, राजीव आवास, प्रधानमंत्री आवास (बीएलसी घटक) आदि अन्य योजनाओं के आवंटन में गंभीर अनियमिततायें बरती जाकर अपात्रों को आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। श्री खान ने कहा कि नगर निगम में भ्रष्टाचार के बोलबाला के चलते एक ओर जहां पात्र हितग्राहियों को आवास योजना के लाभ देने के नाम पर सिर्फ और सिर्फ नगर निगम के चक्कर लगवाए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर अपात्र आवास योजना का लाभ सांठगांठ से लेने में सफल हो रहे हैं जिसे किसी भी सूरत में युवा कांग्रेस बरदास्त नहीं करेगी। सौंपे ज्ञापन में मांग की गई कि नगर निगम में संचालित आई.एच.एस.डी.पी. आवास, राजीव आवास, प्रधानमंत्री आवास (बीएलसी घटक) आदि आवास योजनाओं के आवंटन में हुए भ्रष्टाचार/अनियमितताओं की यथाशीघ्र जांच निष्पक्ष एजेन्सी से कराकर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जावे जिस पर श्री मनीष सिंह उपसचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग म.प्र. शासन ने जांच कराकर कार्यवाही करने की बात कही। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान के साथ देवेन्द्र कुर्मी, एड. कमलेश ठाकुर, अबरार सौदागर, वीरेन्द्र चौधरी, जयदीप तिवारी, सुरेन्द्र करोसिया, रोहित वर्मा, एड. अंबुज चौहान, एड. अनिरुद्ध सिंह, संदीप चौधरी, संजय रोहिदास, निशांत आठिया, अभिषेक पाण्डेय, अफजल खान, सुनील कुमार, ब्रजलाल अहिरवार आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।
Share:

मध्यांचल बैंक और कियोस्क बैंक आदि में चोरी करने वाला चोर गैंग पकड़ाया,करीब पाँच लाख की बरामदगी

मध्यांचल बैंक और कियोस्क बैंक आदि में चोरी करने वाला चोर गैंग पकड़ाया,करीब पाँच लाख की बरामदगी
सागर । सागर शहर में मध्यांचल बैंक और कियोस्क बैंक सहित मकानों में  चोरी करने वाला चोर गैंग को मोतीनगर थाना पुलिस ने पकड़ने सफलता पाई है । पकड़े गए चार चोरों से  करीब पाँच लाख  रुपये  के सोने चांदी के जेवर और नगद रुपये बरामद किए है। इनके पास से गैस कटर और सिलेंडर भी बरामद किया है । यह गिरोह  बैंक /एटीएम में चोरी करने की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
Asp राजेश व्यास ने बताया कि  चोरियों को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के मार्गदर्शन में इनको पकड़ने अभियान चलाया जा रहा है । मोतीनगर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली । पुलिस  को सूचना मिली कि इस क्षेत्र के कुछ लड़कों की  जीवन शैली में बदलाव आया है ।  सुख सुविधा भोगने लगे । गाड़ी खरीदी और रुपये खर्च करने लगे । इस आधार पर जब छानबीन हुई तो चार चोरियों का खुलाशा हुआ। इनसे और भी अन्य वारदातों का पता चला है। इन्होंने बड़ा बाजार क्षेत्र के एक  कियोस्क बैंक और आईटीआई के सामने मध्यांचल ग्रामीण बैंक से चोरी की थी। दो अन्यक मकानों में चोरी करना स्वीकारा है। आसपास के जिलों में भी चोरी की वारदातों को लेकर इतला की गई है।
पुलिस प्रेस नोट के मुताबिक पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी के मार्गदर्शन में, अति पुलिस अधीक्षकसागर रएजेश व्यास के दिशा निर्देश में नगर पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी. भारद्वाज के निर्देशन मेंटीम गठित की गई थी। टीम में थाना प्रभारी मोतीनगर संगीता सिंह, उनि महेन्द्र भदौरिया उनि जितेंद्र सोनी सजनि अजय इक्का, ससनि भारद्वाज, राजनि बलराम कारी, आर० 78 देवीदीन,आरक्षक आर. 730 बजेश शर्मा, आर.265 अमित आर. 1005 रविन्द्र, आर. 774 मिथलेश की गठितकी गई। 
जो टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर संदेही आरोपीगणों को अभिरक्षा में लेकर थाना मोतीनगर में हुई चोरियों के संबंध में पूछताछ करने पर थाना मोतीनगर क्षेत्रकी बैंक चोरीब दो मकान चोरी की घटनाओं को करना स्वीकार किया। 
यह हुआ बरामद
थाना मोतीनगर की कुल4 चोरियों का खुलासा हुआ। जो उक्त आरोभियान के करने से नगद 188000रू करीब 150000रू केसोने चांदी के जेवरात एवं दो मोटर साइकिल कीमती करीबन 75CCORP एक सीपीयू कीमती 618455
का बरामद किया गया है। कुल मशरूका करीबन 5 लाख रूपये का जप्त किया गया है। 
आरोपियों के द्वारा बेगमगंज से चोरी किये गये दो गैस कटर, दो गैस सिलेण्डर भी बरामद किये गयेहैं। आरोपीगणों द्वारा पूछताछ पर उक्त गैस कटर व सिलेण्डर से एटीएम काटने जैसी बड़ी वारदातकरने का प्लान होना बताया है। आरोपीगणों से पूछताछ पर अन्य थाना क्षेत्रों की चोरियों के संबंध मेंभी पता होना चला है। आरोपीगणों से मंदिर चोरी के सम्बन्ध में भी पूछताछ  की जा रही है।
इनकी भूमिका रही महत्वपूर्ण
उक्त कार्यवाही में उनि महेन्द्र भदौरिया, उनि जितेन्द्र सोनी, सनि अजय इक्का, भारद्वाज, सउनि बलराम छारी, प्र०आर०  देवीदीन, आरक्षक आर,  बजेश शर्मा आर. अमित, आर  रविन्द, आर. मिथलेश का विशेष योगदान रहा है। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक  के द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।
चोर गैंग के आरोपियों की सूची-
01 प्रकाश विश्वकर्मा पिता नेतराम विश्वकर्मा उम21 साल निवासी शीतला माता मंदिर के
पास संतकबीर वार्ड थाना मोतीनगर जिला सागर
2। दीपक ठाकुर पिता लल्लू ठाकुर उम 19 साल निवासी शीतला माता मंदिर के पास
सुवेदार वार्ड थाना मोतीनगर जिला सागर
3। प्रियांशु पिता लक्ष्मीनारायण कोष्ठी उम 19 साल निवासी महरयाईसंतकबीर वार्ड थाना
मोतीनगर जिला सागर
O4 कमलेश पिता हरीराम साहू उस 19 साल निवासी पंथनगर वार्ड सागर।
Share:

बसन्त पंचमी: माँ सरस्वती देवी का एकमात्र एकल प्रतिमा वाले मंदिर में होंगे अनेक आयोजन

बसन्त पंचमी: माँ सरस्वती देवी का एकमात्र एकल प्रतिमा वाले मंदिर में होंगे अनेक आयोजन
सागर। बसंत पंचमी पर बुंदेलखंड अंचल के एक मात्र माँ सरस्वती जी की एकल प्रतिमा वाले उत्तरमुखी मंदिर में दर्शन करने श्रद्धालुओं की कल भीड़ उमड़ेगी। सागर शहर के इतवारा बाज़ार में सरस्वती जी का पुराना मंदिर बना हुआ है। करीब 50 साल पहले में मा सरस्वती की  संगमरमर की मूर्ति की स्थापना की गई थी । बसंतपंचमी महोत्सव पर दिनभर अनेक  आयोजन  किये जायेंगे। इस मौके पर आकर्षक सजावट मंदिर की गई है ।इस मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित  यशोवर्धन चोबे ने बताया कि सन 1962 में बरिया का पेड़ और चोरेश्वर महादेव की स्थापना हुई थी । फिर सन 1971 में बसन्त पंचमी पर सांसद मनिभाई पटेल के सहयोग से संगमरमर की प्रतिमा स्थापित की गई । मा सरस्वती ज्ञान की देवी है और उत्तर दिशा की अधिस्ठात्री है । इस कारण यहां मूर्ति की उत्तर मुखी स्थापना की गई ।एकल उत्तरमुखी की प्रतिमा का यह एकमात्र मंदिर है । इस मंदिर में नवरात्रि पर मा दुर्गा भी विराजमान होती है ।
 बसन्त पंचमी पर मा सरस्वती के जन्मोत्सव के साथ 14 संस्कारो को सम्पन्न  कराया जाएंगे।इसी दिन श्रद्धालु बहीखातों के साथ पुस्तको और कलम दवात की भी पूजा कराई जाएगी।हिन्दू परम्पराओं में इस दिन का बड़ा महत्व है ।  अनेक कार्यक्रम इस मोके पर आयोजित किये गए  है । सुबह 5 बजे अभिषेक पूजन के साथ कार्यकम शुरू होंगे।
उन्होंने कहा कि  विद्यार्थियों के लिए निशुल्क स्लेट पेंसिल अक्षर आरंभ के लिए दी जाती है और वर्ण विन्यास के लिए शहद के द्वारा जीभ  की  अग्रभाग पर ओम बनाया जाता है । जिन्होंने सरस्वती लेखनी के कार्य में आने वाली पीढ़ी और वर्तमान पीढ़ीब के लिए कुछ किया है उनको सरस्वती आशीर्वाद रूप सम्मान किया जाता है।
Share:

एयर मार्शल शशिकर चौधरी को अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया

एयर मार्शल शशिकर चौधरी को अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया

एयर मार्शल शशिकर चौधरी विशिष्ट सेवा मेडल एयर अफसर कमांडिंग-इन-चीफअनुरक्षण कमान भारतीय वायु सेना को गणतंत्र दिवस पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा 35 वर्षोंकी असाधारण सेवा के लिए "अति विशिष्ट सेवा मेडल' से सम्मानित किया गया।एयर मार्शल शशिकर चौधरी ने अनुरक्षण कमान के एयर अफसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूपमें 01 जनवरी 2020 को पदभार ग्रहण किया है।


Share:

वसंत साहित्य उत्सव लेखकों का समागम ,माखन लाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि में दो दिवसीय लिटरेचर फेस्टिवल


वसंत साहित्य उत्सव  लेखकों का समागम ,माखन लाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि में दो दिवसीय लिटरेचर फेस्टिवल
भोपाल।माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा पूर्वविद्यार्थियों एवं प्रतिष्ठित लेखकों की कृतियों पर केंद्रित 'वसंत साहित्य उत्सव' (एमसीयू लिटरेचर
फेस्टिवल) का आज 29 जनवरी को शुभारंभ होगा। दो दिवसीय इस साहित्य समागम में देश के वरिष्ठपत्रकार, प्रसिद्ध साहित्कार एवं विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी भाग लेंगे।कार्यक्रम में विभिन्न विषयोंपर केंद्रित 34 पुस्तकों, कविता संग्रह, उपन्यास आदि पर चार समानान्तर सत्रों में चर्चा होगी। इसअवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन, संदेशों पर केंद्रित पोस्टर प्रदर्शनी भी लगेगी।
विद्यार्थियों के सृजनात्मक उपलब्धियों से जुड़े इस कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह 10:30 बजे
विश्वविद्यालय के राधेश्याम शर्मा विमर्श सदन में होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लेखक एवं वरिष्ठसाहित्यकार श्री मधुकर उपाध्याय होंगे। विशिष्ट अतिथि राज्य सूचना आयुक्त श्री विजय मनोहरतिवारी एवं इंडियन एक्सप्रेस के वरिष्ठ संपादक श्री श्यामलाल यादव होंगे। उद्धघाटन सत्र कीअध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति श्री दीपक तिवारी करेंगे।
वसंत साहित्य उत्सव में पहले दिन अलग-अलग सत्र आयोजित होंगे। दूसरे दिन समापन सत्र के
अतिरिक्त- तीन अलग-अलग सत्रों में पुस्तकों पर चर्चा होगी। इन सत्रों में लेखक पुस्तक के संबंध मेंविचार रखेंगे एवं इसके बाद पुस्तक पर चर्चा होगी एवं सत्र में प्रश्नोतर भी होंगे। इस आयोजन हेतुविश्वविद्यालय ने पूर्व विद्यार्थियों एवं लेखकों से ऑनलाइन इंट्री आमंत्रित की थी।
वसंत साहित्य उत्सव का समापन 30 जनवरी को दोपहर दो बजे होगा। द वायर के संपादक
और वरिष्ठ पत्रकार श्री सिद्धार्थ वरदराजन समापन सत्र के मुख्य अतिथि होंगे। जनसंपर्क विभाग केप्रमुख सचिव श्री संजय कुमार शुक्ला विशिष्ट अतिथि होंगे। विश्वविद्यालय अपने 30वें वर्ष को उत्कृष्टतावर्ष के रुप में मना रहा है, इसी क्रम में यह साहित्य उत्सव हो रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा पूर्वविद्यार्थियों की रचनात्मक उपलब्धियों को प्रोत्साहित करने के लिए पहली बार यह एकाग्र आयोजनकिया जा रहा है।
इनकी पुस्तकों पर होगी चर्चा :
 वरिष्ठ पत्रकार श्यामलाल यादव की पत्रकारिता परआधारित 'जर्नलिस्ट श्रू आरटीआई', सुश्री प्रियंका दुबे की पत्रकारिता पर 'नो नेशन फॉर वुमेन', श्रीमनोज द्विवेदी की जनसंपर्क विषय पर 'जनसंपर्क :बदलते आयाम', डॉ. संजीव गुप्ता की पर्यटन विषयपर पुस्तक 'पर्यटन लेखन', श्री सचिन कुमार जैन की संविधान पर 'भारतीय संविधान की विकासगाथा', श्री हेमेन्द्र शर्मा के उपन्यास 'सेहला मसूद : द मर्डर देट शॉक द नेशन', वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेशसिरोठिया की पत्रकारिता पर केंद्रित 'खबर नवीसी आपबीती आंखों-देखी', श्री विजय मनोहर तिवारी
के साहित्यिक उपन्यास 'भारत की खोज में मेरे पांच साल', डॉ.दीपक राय की 'सोशल मीडिया,
राजनीति और समाज', श्री अनुज खरे के व्यंग्य संग्रह 'बातें बेमतलब', श्री पीयूष बबेले के साहित्यिकउपन्यास 'नेहरु : मिथक और सत्य', श्री दयाशंकर मिश्र की 'जीवन संवाद: डिप्रेशन और आत्महत्या केविरुद्ध', श्री ब्रजेश राजपूत की राजनीतिक गतिविधियों पर केंद्रित पुस्तक 'चुनाव है बदलाव का', श्रीअखिलेश्वर पाण्डेय के काव्य संग्रह 'पानी उदास है', श्री कृष्णकांत शुक्ल की पुस्तक 'वचनबद्धमध्यप्रदेश', श्री हिमांशु द्विवेदी के आलेख संग्रह 'अलाव', श्री अनुराग ठेंगुला के यात्रा वृतांत 'सागर से
झील तक', श्री विनय त्रिपाठी के काव्य संग्रह 'आ जाएगा कोई साथ', श्री पुष्यमित्र के उपन्यास 'जबनल का दाग मिटा:चम्पारण 1917', वरिष्ठ पत्रकार श्री सतीश एलिया के व्यंग्य 'अन्नं ब्रम्हं', श्रीआशुतोष नाडकर के साहित्यिक उपन्यास 'शकुनि: पासों का महारथी', श्री बरुण सखाजी श्रीवास्तव की
'परलोक में सैटेलाइट', श्री सुदर्शन व्यास के काव्य संग्रह 'रिश्तों की बूंदें', सुश्री श्रुति कुशवाहा के काव्यसंग्रह 'कशमकश', श्री विवेक मृदुल के काव्य संग्रह 'सृजन पथ', श्री दीपक पगारे के काव्य संग्रह 'लौटेगीनदी एक दिन', श्री आदित्य श्रीवास्तव के काव्य संग्रह 'तुम ही मैं हूं', अंकुर जैन के प्रेरक साहित्य 'येहौंसला कैसे झुके', डॉ. विष्णु राजगढ़िया की 'सूचना का अधिकार : व्यावहारिक मार्गदर्शिका', श्रीअभिषेक खरे की 'कैरियर समाधान', श्री देवेश पाण्डे की 'आज के दौर की मीडिया',सुश्री प्रीति शर्माजैन की पुस्तक 'सशक्त अभिभावक, सफल बच्चे', श्री सोमिल जैन के उपन्यास 'उड़ान एक परिंदे की', श्री
कुंवर इंद्रजीत सिंह के उपन्यास 'ड्रीम गर्ल' पर समान्तर सत्रों में चर्चा होगी।
Share:

रिटायर्ड फौजी,उसकी पत्नी और बेटे के मिले शव, बड़े बेटे की तलाश,हत्या की आशंका

रिटायर्ड फौजी,उसकी पत्नी और बेटे के मिले शव, बड़े बेटे की तलाश,हत्या की आशंका
सागर।मप्र के सागर के उपनगर  मकरोनिया थाना क्षेत्र के आनंदनगर स्थित एक सूने घर से तीन शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बंद पड़े घर से लगातार आ रही बदबू के बाद पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस घर खोला तो वहां पति पत्नी और उनके पुत्र का शव मिला । शव करीब 2 से 3 दिन पुराने बताए जा रहे है. मृतक रिटायर्ड फौजी था, परिवार का बड़ा पुत्र लापता है  मौके से एक पत्र भी सागर है। पुलिस को प्रथम द्रष्टया हत्या का मामला नजर आ रहा है।

मकरोनिया थाना क्षेत्र के आनंद नगर में सूने पड़े घर से लगातार आ रही दुर्गध के बाद पड़ोसियों की शिकायत पर पहुंची, पुलिस ने पड़ताल की तो घर में तीन शव मिले।  पुलिस के मुताबिक आनंद नगर स्थित घर में रिटायर्ड फौजी जो वर्तमान में छावनी बोर्ड में गार्ड के पदस्थ पर पदस्थ थे रामगोपाल पटैल उनकी पत्नी श्रीमती आशा पटैल और करीब 14 वर्षीय पुत्र आकाश पटैल के शव बरामद हुए है. प्रथम दृष्टया शव दो से तीन दिन पुराने लग रहे है.
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के मुताबिक बताया जाता है कि परिवार में एक और बड़ा पुत्र विकास भी था जो तीन चार दिन से पड़ोसियों को भी नजर नहीं आया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मौके से एक पत्र भी मिला है। पत्र में लिखा है कि इसके लिए में जिम्मेदार हूँ। ईसकी सजा मौत है। में जा रहा हूँ।ईसको लेकर   विकास की तलाश कर रही है । कुछ और भी सन्दिग्ध इसमे शामिल है ।पीएम रिपोर्ट के बाद घटना का खुलाशा होगा।तीनो शवों पर चोट के निशान ऊपरी तौर पर नजर नहीं आ रहे थे. पुलिस भी फिलहाल जहरीले पदार्थ को मौत का कारण मान रही है. पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के अनुसार प्रथम द्रष्टया हत्या की आशंका है। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

Share:

नरयावली में डेम निर्माण करने वाली कंपनी के अवैध रूप से संचालित 29 वाहन जब्त: आरटीओ

नरयावली में डेम निर्माण करने वाली कंपनी के अवैध रूप से संचालित 29 वाहन जब्त: आरटीओ
सागर । क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि परिवहन निरीक्षण अश्विनी खरे एवं प्रवर्तन अमले के साथ आज  संयुक्त रूप से अवैध संचालित एवं टैक्स बकाया वाहनों पर कार्यवाही की गई।
यह चैकिंग की कार्यवाही नरयावली के बसोना क्षेत्र में गई, जहां डेम कार्य में संलग्न कंपनी के विभिन्न श्रेणी के वाहन संचालित पाये गये, जिनमें से कई वाहन अन्य राज्यों में पंजीकृत है, जिनका मध्यप्रदेश का मोटरयानकर जमा नहीं पाया गया एवं वाहन से संबंधित दस्तावेज जैसे- परमिट, फिटनेस, स्पीड गर्वनर, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं पाये गये। उक्त 29 वाहनों में से 03 वाहन जप्तकर कार्यालय परिसर में एवं शेष 26 वाहन जप्तकर कंपनी के मैनेजर के सुपुर्द रखे गये है, तथा उन्हें एक सप्ताह का समय प्रदान किया गया है कि उक्त समस्त वाहनों का मध्यप्रदेश राज्य का मोटरयानकर जमा करे एवं वाहन के वैध दस्तावेज प्रस्तुत करे, समयसीमा में वाहनों के दस्तावेज एवं मध्यप्रदेश का मोटरयानकर जमा नहीं किये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि चैकिंग की कार्यवाही में विशेष रूप से बकाया टैक्स, ओव्हर लोडिंग, वाहन चालक एवं परिचालक से संबंधित दस्तावेजों का परीक्षण, फिटनेस, परमिट, स्पीड गर्वनर, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र संबंधी दस्तावेजों का परीक्षण जांच दल द्वारा किया गया।  
साथ ही समस्त वाहनस्वामियों को हिदायत दी है कि अपने वाहनों के संचालन के दौरान वाहन से संबंधित समस्त दस्तावेजों यथा बीमा, फिटनेस, परमिट, पंजीयन कार्ड, वाहन चालक का हैव्ही ड्रायविंग लायसेंस, टैक्स प्रमाण पत्र, प्रदूषण प्रमाण पत्र आदि अनिवार्य रूप से साथ में रखे। चैकिंग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
Share:

कमलनाथ सरकार के अहंकारी मंत्रियो को जनता जूतों से पीटेगी:पूर्व सीएम शिवराज सिंह


कमलनाथ सरकार के अहंकारी मंत्रियो को  जनता जूतों से पीटेगी:पूर्व सीएम शिवराज सिंह

#दलित मुद्दे पर भाजपा ने झोंके दिग्गज नेता, दो पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद सत्यनारायण जटिया, डॉ वीरेंद्र कुमार  सहित अनेक विधायक हुए इकठ्ठा

#काँग्रेस  ने काले झंडे दिखाने की कोशिश की,प्रसाशन ने रोका

सागर। सागर मे दलित युवक धनप्रसाद अहिरवार की जिंदा जलाकर हत्या की घटना पर राजनीति जारी है।भाजपा ने इसे बड़ा मुद्दा बनाने के लिए प्रदेश भर के दिग्गज दलित नेताओ सांसदों और विधायकों को आज सागर के प्रदर्शन में  इकठ्ठा किया और सभा की । इसमे मृतक धन प्रसाद अहिरवार की पत्नी और अन्य रिश्तेदार भी शामिल हुए।
मार्मिक अंदाज में भाषण और अहंकारी मंत्रियो को जनता द्वारा जूतों से पीटने की बात
सभा मे  पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने बड़े मार्मिक और  भावुक अंदाज में  घटना को बताया और कहा कि धनप्रसाद से शादी करके कुछ महीने पहले  सुख का सपना लेकर आई थी। उसके हाथ की मेहंदी भी नही  छूट पाई और  कुछ लोगो ने उसका सिंदूर मिटा डीया। मेरी  जवान बिटिया विधवा हो गई। उसके  अरमान मिट्टी मिल गए । उसके पति को सामने जिंदा जला दिया। दरअसल काँग्रेस ने हमेशा तुस्टीकरण की राजनीति की है ।
सीएम ने कहा कि कमलनाथ सरकार के मन्त्री अहंकार में चल रहे है । दलित जनप्रतिनिधियों को बेठको में रोकरहे हैं और अपमानित कर रहे है । देवास के सांसद महेंद्र सोलंकी की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि अहंकार में नही रहे इनके मुकुट उतार कर जनता जूतों से पीटेगी और रौंदेगी। उनका घमंड चूर चूर जर दिया जाएगा।
सोनिया राहुल प्रियंका क्यो चुप है
शिवराज सिंह ने एमपी में दलित अत्याचार की रिपोर्ट को मंच  से लहराते हुए कहा कि काँग्रेस की सरकार  है तो सोनिया  राहुल  क्यो चुप है । सोनभद्र में धरना देने वाली प्रियंका  एमपी में क्यो नही आती।उन्होंने कहा कि प्रदेशमे अत्याचारों को भाजपा सहन नही करेगी । जनता की लड़ाई लड़ेगी । यदि भाजपा कार्यकर्ता को आंख  उठाकर भी देखा तो ईट से ईंट बजा देंगे। विधायको को अन्तिमसँस्कार में रोकने और इनको गिरफ्तार  करने की बाते हुई। देखते है  कितना दम है प्रशासन में। उन्होंने कहा कि  पूजा की आंसुओ की कसम जब तक हत्यारे को सजा नही होगी शांति से नही बेठन्गे।
पूजा अकेली नही हो भाजपा साथ मे है।में 
चेतावनी देने आया कि ये आग नही बुझेगी।हम किसी भी कीमत पर भेदभाव  नही होने देंगे। दर्द चीखों का बदला हिसाब लेंगे। और फांसी की सजा तक  लड़ाई लड़ेंगे।
कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति में लगी :प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह  ने कहा कि कांग्रेस ने तुष्टकरण की राजनीति हमेशा की है ।उस तुष्टिकरण को लेकर काँग्रेस ने देश के विभाजन का पाप 1947  किया था। यह क्रम जारी है। पीडिया बदली परम्पराए नही बदली। दलितो की चिंता  सिर्फ भाजपा ने की है । इसको लेकर भाजपा  शांतिसे नही बैठने वाली है । अजा वर्ग के जनप्रतिनिधियों का अपमान बैठकों में हो रहा है । अन्याय के खिलाफ न झुकेंगे ।
प्रदेश सरकार मामले को दबाने के लिए जोड़ तोड कर रही गोपाल भार्गव
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि पिछले एक वर्ष में दलितों पर अत्याचार बढे है। प्रदेश में एक साल के भीतर 2 हजार से अधिक हत्याएं, 5 हजार से अधिक महिलाओं के साथ बलात्कार और 25 हजार से अधिक महिलाओं पर अत्याचार की घटना हुई है। यह आंकडे स्वयं प्रदेश सरकार के है। उन्होंने कहा कि सरकार के दबाव में पुलिस दलितों की सुनवाई नहीं करती ओर आरोपियों पर कठोर कार्यवाही के बजाए उन्हें संरक्षण देने का काम करती है। सागर की दलित युवक के साथ हुई इस घटना को कांग्रेस जोड तोडकर दबाने का प्रयास कर रही है। इस पूरे मामले में आरोपियों पर कठोर कार्यवाही करने के बजाए इसे घुमाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह घटना एक व्यक्ति के साथ नहीं हुई है बल्कि यह घटना हमें सचेत करती है कि मध्यप्रदेश में किस तरीके से दलितों का दमन किया जा रहा है। अगर हम समय रहते नहीं जागे तो देर हो जायेगी। उन्होंने कहा कि हमें जातिवाद से उपर उठकर अंगडे पिछडे को साथ होकर समरसता को मजबूत करना है।
असवेदनशील सरकार है दलितो के मुद्दे पर  डॉ वीरेंद्र कुमार
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कमलनाथ सरकार की सवेदनशीलता समाप्त हो गई। यदि प्रशासन उसी सम्य अलर्ट हो जाता तो यह स्थिति निर्मिति नही होती। दूसरी ओर काँग्रेस ने भृमित  करने वाले बयान देती रही और  अनर्गल आरोप लगाती रही।  काँग्रेसा हमेशा दलितो को वोट बैंक की राजनीति  की है । 
दलित का अपमान नही सहेगी भाजपा पूर्व गृहमन्त्री भूपेंद्र सिंह

पूर्व गृहमन्त्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि धनप्रसाद की घटना को कमलनाथ सरकार ने  गंभीरता से नहीं लिया। जिसके परिणाम स्वरूप सागर जैसी दुखद घटनाएं प्रदेश में घट रही है। उन्होंने सभा में मौजूद मृतक की धर्मपत्नि को न्याय दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पीडित परिवार को न्याय दिलाना भारतीय जनता पार्टी का कर्त्तव्य है। पीडित परिवार को जब तक न्याय नहीं मिल जाता, तब तक सरकार के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने सभा में कार्यकर्ताओं से आव्हान करते
सभा को इन्होंने भी सम्बोधित किया
सभा मे  पूर्व केंद्रीय मन्त्री सत्यनारायण जटिया, तीन सांसद  महेंद्र सोलंकी ,अनिल फिरोजिया और राजबहादुर सिंह,लाल सिंह आर्य , विधायक शेलेन्द्र जैन,प्रदीप लारिया, महेश राय, जयंत मलैया,सुधा जैन, पूर्व सांसद लष्मीनारायन यादव,  कैलाश जाटव,हरिशकर खटीक,हरि  स्प्रे, मनीराम बागड़ी,सहित  भाजपा के अनेक दलित जनप्रतिनिधि और नेता मौजूद थे।
क्या है मामला
सागर में 14 जनवरी को दलित युवक धनप्रसाद अहिरवार को जिंदा जला दिया गया था। जिसकी 23 जनवरी को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसमे पाँच मुस्लिम युवकों पर मॉम्ला दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया गया है ।इस मामले में  भाजपा और काँग्रेस दोनो राजनीति कर रही है ।

काँग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन,काले झंडे दिखाने की कोशिश की

धर्मश्री निवासी स्व. धनप्रसाद अहिरवार की शवयात्रा के दौरान भाजपा नेताओं द्वारा घृणित राजनीति करने के विरोध में जिला युवा कांग्रेस के तत्वधान में कार्यकारी अध्यक्ष  सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने भाजपा के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के पूर्व सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता स्थानीय तीन मढिया पर एकत्रित हुए और भाजपा के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसी ढ़ोल ढमाकों के साथ काली पोशाक और झण्डे लेकर शिवराज सिंह वापिस जाओ, राकेश सिंह वापिस जाओ, गोपाल भार्गव वापिस जाओ के नारों के साथ तीन मढ़िया से भाजपा के कार्यक्रम स्थल की ओर बेरीकेट तोड़कर आगे बढ़े जहां पुलिस और कांग्रेसियों के बीच तीखी झड़प हुयी।
कार्यक्रम में  वीरेन्द्र गौर, जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्षगण मुन्ना चौबे, जितेन्द्र सिंह चावला, अखिलेश मौनी केशरवानी, देवेन्द्र पटैल, राशिद खान, शौकत अली, गोवर्धन रैकवार, चक्रेश सिंघई, अमित रामजी दुबे, एड. राजेश दुबे, सिंटू कटारे, शरद अरूण मिश्रा, पप्पू गुप्ता, जितेन्द्र रोहण, राजा सेन, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षगण ठा. लगनसिंह, रामदयाल चौबे, देवेन्द्र कुर्मी, सुरेन्द्र सिंह चावड़ा, शरद पुरोहित, एल्डरमेन आर.आर. पाराशर, मुल्ले चौधरी, पुरुषोत्तम शिल्पी, शिवपाल यादव, अबरार सौदागर, पूर्व पार्षद उमर खान, आशीष ज्योतिषी, वीरेन्द्र चौधरी, सुरेन्द्र करोसिया, हेमराज रजक, संदीप चौधरी, अनिल कुर्मी, निखिल चौकसे, अक्षय दुबे, राहुल चौबे, रोहित वर्मा, डब्बू सैनी, नीलेश दुबे, अभिलाष चौधरी, सुनील कुमार, रघुवीर अहिवार, आदि शामिल हुए।



Share:

Archive