जय किसान फसल ऋण माफी योजना के
द्वितीय चरण का शुभारंभ 1840 किसानों के सवा 13 करोड़ रूपये के ऋण माफ
#कृषि मंत्री श्री सचिन यादव के मुख्य आतिथ्य और राजस्व मंत्री श्री राजपूत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम
सागर । प्रदेष के किसान कल्याण तथा कृषि विकास व उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री सचिन यादव के मुख्य आतिथ्य और राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत की अध्यक्षता में राहतगढ़ कृषि उपज मण्डी में आयोजित कार्यक्रम में सागर जिले में जय किसान फसल ऋण माफी योजना, किसान सम्मान समारोह के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मंच से अतिथियों द्वारा 12 किसानों को किसान सम्मान पत्र दिए गए और उनका कर्ज माफ किया गया। द्वितीय चरण में राहतगढ़ तहसील के 1840 किसानों के 13 करोड़ 27 लाख रूपये के ऋण माफ किए गए। द्वितीय चरण में सागर जिले के कुल 22 हजार किसानों के 158 करोड़ 60 लाख रूपये के कर्ज माफ किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि फसल ऋण माफी के प्रथम चरण में जिले के 50 हजार 886 किसानों के 156 करोड़ 21 लाख रूपये के ऋण माफ किए गए थे। इनमें राहतगढ़ तहसील के 4332 किसानों के 11 करोड़ 72 लाख रूपये फसल ऋण शामिल थे।
कृषि मंत्री श्री सचिन यादव ने अपना उदबोधन जय जवान जय किसान के नारे के साथ शुरू किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक साल की अवधि में जनता से जो वादे किए थे उनमें से 365 वचनों को पूर्ण किया है। जबकि सरकार को साढ़े नौ माह का समय कार्य करने को मिला है। आगामी 4 सालों में किसानों और लोगों की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं को पूरा किया जाएगा। किसानों के बिजली बिल को आधा किया गया है। प्रदेष में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के प्रथम चरण में 20 लाख 22 हजार किसानां के 7154 करोड़ रूपये के ऋण माफ किए गए थे। द्वितीय चरण में 50 हजार से 1 लाख तक के फसल ऋण माफ किए जा रहे है।
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार अपने वादे पर खरी उतरी है। उन्होंने कहा कि किसान भाई गौ-आधारित कृषि को अपनाएं। इससे कृषि की लागत में कमी आएगी और किसान को फायदा होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सरकार ने जनता से जो वादे किए थे उन वचनों को पूरा कर रही है। सागर जिले में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के द्वितीय चरण की शुरूआज आज राहतगढ़ से हो रही है। यहां के किसानों के लिए खुषी का दिन है कि उनके 50 हजार से लेकर 1 लाख तक चालू खातों के फसल ऋण माफ किए जा रहे है। राहतगढ़ तहसील के द्वितीय चरण में 1840 किसानों के 13 करोड़ 27 लाख रूपये के फसल ऋण माफ कर दिए गए है। इन खातों में राषि डाल दी गई है। जबकि प्रथम चरण में राहतगढ़ के 4332 किसानों के 11 करोड़ 72 ऋण माफ किए गए थे। इसी प्रकार 6 हजार 172 किसानों को 24 करोड़ 99 लाख रूपये के ऋण माफ किए गए है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों के फसल ऋण माफ किए है उनकी सूची पंचायत भवन में चस्पा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा किसानों को उपयोगी कृषि यंत्र सब्सिडी पर दिए जा रहे इस योजना का लाभ उठायें। प्रत्येक पंचायत भवन में मंगल भवन बनाए जाएंगे। जिससे लोगों को शादी विवाह, मांगलिक कार्यों के लिए दिक्कत न हो।
राहतगढ़ वाटरफॉल को विकसित करने के लिए सभी जरूरी विकास कार्य कराएं जाएंगे और इसमें धनराषि की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना में केन्द्र सरकार का अंषदान 60 प्रतिषत और राज्य सरकार का अंषदान 40 प्रतिषत बैठता है। परंतु भूमि आदि की कीमत जोड़ी जाए तो राज्य सरकार का अंषदान अधिक होगा। बारी-बारी से सभी को आवास मिलेंगे।
मंच से 12 किसानों को किसान सम्मान पत्र दिए
कार्यक्रम में अतिथियों ने 12 किसानों को मंच से किसान सम्मान पत्र दिए उमलेष यादव फसल ऋण माफी राषि 89198, श्री पुष्पेन्द्र राजपूत फसल ऋण माफी राषि 95626, अतर सिंह फसल ऋण माफी राषि 93939, कुदक अहिरवार फसल ऋण माफी राषि 52830, हल्कइ साहू फसल ऋण माफी राषि 99539, हरनाम साहू फसल ऋण माफी राषि 91841, लक्ष्मन फसल ऋण माफी राषि 95480, रहीम खान फसल ऋण माफी राषि 98773, कृष्णा बाई फसल ऋण माफी राषि 61890, महताब फसल ऋण माफी राषि 99359, हरी राम फसल ऋण माफी राषि 53030 और मुन्ना लाल साहू फसल ऋण माफी राषि 60730 रूपये शामिल है। कार्यक्रम के प्रारंभ में कृषि उप संचालक श्री एके नेमा ने बताया कि जय किसान फसल ऋण माफी द्वितीय चरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर श्री हीरासिंह राजपूत, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, जिला पंचायत सीईओ श्री सीएस शुक्ला, श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, श्री प्रहलाद पटैल, श्री गोविन्द सिंह, श्री रामकुमार, श्री गुलाब सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान भाई और ग्रामीणजन मौजूद थे।