कमलनाथ सरकार के अहंकारी मंत्रियो को जनता जूतों से पीटेगी:पूर्व सीएम शिवराज सिंह
#दलित मुद्दे पर भाजपा ने झोंके दिग्गज नेता, दो पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद सत्यनारायण जटिया, डॉ वीरेंद्र कुमार सहित अनेक विधायक हुए इकठ्ठा
#काँग्रेस ने काले झंडे दिखाने की कोशिश की,प्रसाशन ने रोका
सागर। सागर मे दलित युवक धनप्रसाद अहिरवार की जिंदा जलाकर हत्या की घटना पर राजनीति जारी है।भाजपा ने इसे बड़ा मुद्दा बनाने के लिए प्रदेश भर के दिग्गज दलित नेताओ सांसदों और विधायकों को आज सागर के प्रदर्शन में इकठ्ठा किया और सभा की । इसमे मृतक धन प्रसाद अहिरवार की पत्नी और अन्य रिश्तेदार भी शामिल हुए।
मार्मिक अंदाज में भाषण और अहंकारी मंत्रियो को जनता द्वारा जूतों से पीटने की बात
सभा मे पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने बड़े मार्मिक और भावुक अंदाज में घटना को बताया और कहा कि धनप्रसाद से शादी करके कुछ महीने पहले सुख का सपना लेकर आई थी। उसके हाथ की मेहंदी भी नही छूट पाई और कुछ लोगो ने उसका सिंदूर मिटा डीया। मेरी जवान बिटिया विधवा हो गई। उसके अरमान मिट्टी मिल गए । उसके पति को सामने जिंदा जला दिया। दरअसल काँग्रेस ने हमेशा तुस्टीकरण की राजनीति की है ।
सीएम ने कहा कि कमलनाथ सरकार के मन्त्री अहंकार में चल रहे है । दलित जनप्रतिनिधियों को बेठको में रोकरहे हैं और अपमानित कर रहे है । देवास के सांसद महेंद्र सोलंकी की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि अहंकार में नही रहे इनके मुकुट उतार कर जनता जूतों से पीटेगी और रौंदेगी। उनका घमंड चूर चूर जर दिया जाएगा।
सोनिया राहुल प्रियंका क्यो चुप है
शिवराज सिंह ने एमपी में दलित अत्याचार की रिपोर्ट को मंच से लहराते हुए कहा कि काँग्रेस की सरकार है तो सोनिया राहुल क्यो चुप है । सोनभद्र में धरना देने वाली प्रियंका एमपी में क्यो नही आती।उन्होंने कहा कि प्रदेशमे अत्याचारों को भाजपा सहन नही करेगी । जनता की लड़ाई लड़ेगी । यदि भाजपा कार्यकर्ता को आंख उठाकर भी देखा तो ईट से ईंट बजा देंगे। विधायको को अन्तिमसँस्कार में रोकने और इनको गिरफ्तार करने की बाते हुई। देखते है कितना दम है प्रशासन में। उन्होंने कहा कि पूजा की आंसुओ की कसम जब तक हत्यारे को सजा नही होगी शांति से नही बेठन्गे।
पूजा अकेली नही हो भाजपा साथ मे है।में
चेतावनी देने आया कि ये आग नही बुझेगी।हम किसी भी कीमत पर भेदभाव नही होने देंगे। दर्द चीखों का बदला हिसाब लेंगे। और फांसी की सजा तक लड़ाई लड़ेंगे।
कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति में लगी :प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने तुष्टकरण की राजनीति हमेशा की है ।उस तुष्टिकरण को लेकर काँग्रेस ने देश के विभाजन का पाप 1947 किया था। यह क्रम जारी है। पीडिया बदली परम्पराए नही बदली। दलितो की चिंता सिर्फ भाजपा ने की है । इसको लेकर भाजपा शांतिसे नही बैठने वाली है । अजा वर्ग के जनप्रतिनिधियों का अपमान बैठकों में हो रहा है । अन्याय के खिलाफ न झुकेंगे ।
प्रदेश सरकार मामले को दबाने के लिए जोड़ तोड कर रही गोपाल भार्गव
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि पिछले एक वर्ष में दलितों पर अत्याचार बढे है। प्रदेश में एक साल के भीतर 2 हजार से अधिक हत्याएं, 5 हजार से अधिक महिलाओं के साथ बलात्कार और 25 हजार से अधिक महिलाओं पर अत्याचार की घटना हुई है। यह आंकडे स्वयं प्रदेश सरकार के है। उन्होंने कहा कि सरकार के दबाव में पुलिस दलितों की सुनवाई नहीं करती ओर आरोपियों पर कठोर कार्यवाही के बजाए उन्हें संरक्षण देने का काम करती है। सागर की दलित युवक के साथ हुई इस घटना को कांग्रेस जोड तोडकर दबाने का प्रयास कर रही है। इस पूरे मामले में आरोपियों पर कठोर कार्यवाही करने के बजाए इसे घुमाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह घटना एक व्यक्ति के साथ नहीं हुई है बल्कि यह घटना हमें सचेत करती है कि मध्यप्रदेश में किस तरीके से दलितों का दमन किया जा रहा है। अगर हम समय रहते नहीं जागे तो देर हो जायेगी। उन्होंने कहा कि हमें जातिवाद से उपर उठकर अंगडे पिछडे को साथ होकर समरसता को मजबूत करना है।
असवेदनशील सरकार है दलितो के मुद्दे पर डॉ वीरेंद्र कुमार
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कमलनाथ सरकार की सवेदनशीलता समाप्त हो गई। यदि प्रशासन उसी सम्य अलर्ट हो जाता तो यह स्थिति निर्मिति नही होती। दूसरी ओर काँग्रेस ने भृमित करने वाले बयान देती रही और अनर्गल आरोप लगाती रही। काँग्रेसा हमेशा दलितो को वोट बैंक की राजनीति की है ।
दलित का अपमान नही सहेगी भाजपा पूर्व गृहमन्त्री भूपेंद्र सिंह
पूर्व गृहमन्त्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि धनप्रसाद की घटना को कमलनाथ सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया। जिसके परिणाम स्वरूप सागर जैसी दुखद घटनाएं प्रदेश में घट रही है। उन्होंने सभा में मौजूद मृतक की धर्मपत्नि को न्याय दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पीडित परिवार को न्याय दिलाना भारतीय जनता पार्टी का कर्त्तव्य है। पीडित परिवार को जब तक न्याय नहीं मिल जाता, तब तक सरकार के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने सभा में कार्यकर्ताओं से आव्हान करते
सभा को इन्होंने भी सम्बोधित किया
सभा मे पूर्व केंद्रीय मन्त्री सत्यनारायण जटिया, तीन सांसद महेंद्र सोलंकी ,अनिल फिरोजिया और राजबहादुर सिंह,लाल सिंह आर्य , विधायक शेलेन्द्र जैन,प्रदीप लारिया, महेश राय, जयंत मलैया,सुधा जैन, पूर्व सांसद लष्मीनारायन यादव, कैलाश जाटव,हरिशकर खटीक,हरि स्प्रे, मनीराम बागड़ी,सहित भाजपा के अनेक दलित जनप्रतिनिधि और नेता मौजूद थे।
क्या है मामला
सागर में 14 जनवरी को दलित युवक धनप्रसाद अहिरवार को जिंदा जला दिया गया था। जिसकी 23 जनवरी को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसमे पाँच मुस्लिम युवकों पर मॉम्ला दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया गया है ।इस मामले में भाजपा और काँग्रेस दोनो राजनीति कर रही है ।
काँग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन,काले झंडे दिखाने की कोशिश की
धर्मश्री निवासी स्व. धनप्रसाद अहिरवार की शवयात्रा के दौरान भाजपा नेताओं द्वारा घृणित राजनीति करने के विरोध में जिला युवा कांग्रेस के तत्वधान में कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने भाजपा के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के पूर्व सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता स्थानीय तीन मढिया पर एकत्रित हुए और भाजपा के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसी ढ़ोल ढमाकों के साथ काली पोशाक और झण्डे लेकर शिवराज सिंह वापिस जाओ, राकेश सिंह वापिस जाओ, गोपाल भार्गव वापिस जाओ के नारों के साथ तीन मढ़िया से भाजपा के कार्यक्रम स्थल की ओर बेरीकेट तोड़कर आगे बढ़े जहां पुलिस और कांग्रेसियों के बीच तीखी झड़प हुयी।
कार्यक्रम में वीरेन्द्र गौर, जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्षगण मुन्ना चौबे, जितेन्द्र सिंह चावला, अखिलेश मौनी केशरवानी, देवेन्द्र पटैल, राशिद खान, शौकत अली, गोवर्धन रैकवार, चक्रेश सिंघई, अमित रामजी दुबे, एड. राजेश दुबे, सिंटू कटारे, शरद अरूण मिश्रा, पप्पू गुप्ता, जितेन्द्र रोहण, राजा सेन, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षगण ठा. लगनसिंह, रामदयाल चौबे, देवेन्द्र कुर्मी, सुरेन्द्र सिंह चावड़ा, शरद पुरोहित, एल्डरमेन आर.आर. पाराशर, मुल्ले चौधरी, पुरुषोत्तम शिल्पी, शिवपाल यादव, अबरार सौदागर, पूर्व पार्षद उमर खान, आशीष ज्योतिषी, वीरेन्द्र चौधरी, सुरेन्द्र करोसिया, हेमराज रजक, संदीप चौधरी, अनिल कुर्मी, निखिल चौकसे, अक्षय दुबे, राहुल चौबे, रोहित वर्मा, डब्बू सैनी, नीलेश दुबे, अभिलाष चौधरी, सुनील कुमार, रघुवीर अहिवार, आदि शामिल हुए।