
सागौन लकड़ी चोरों के हमले में वनरक्षक घायल, कुल्हाड़ी से किया हमला@दीपक चौरसियासागर। सागर जिले के देवरी के नौरादेही अभ्यारण में एक वन रक्षक पर सागोन लकड़ी चोरों द्वारा कुल्हाड़ी से चार लोगों ने मिलकर जानलेवा हमला किया गया।घटना देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम जोगीपुरा की है। घायल वनरक्षक घनश्याम तिवारी ने बताया कि वह अपने साथी बन रक्षक राजेंद्र राय के साथ जोगीपुरा भीड़ में गया था जहां एक सागौन का पेड़ कटा हुआ मिला। जिसकी पता साजी...