Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागौन लकड़ी चोरों के हमले में वनरक्षक घायल, कुल्हाड़ी से किया हमला

सागौन लकड़ी चोरों के हमले में वनरक्षक घायल, कुल्हाड़ी से किया हमला@दीपक चौरसियासागर। सागर जिले के देवरी के  नौरादेही अभ्यारण में एक वन रक्षक पर  सागोन  लकड़ी चोरों द्वारा कुल्हाड़ी से चार लोगों ने मिलकर जानलेवा हमला किया गया।घटना देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम जोगीपुरा की है। घायल वनरक्षक घनश्याम तिवारी ने बताया कि वह अपने साथी बन रक्षक राजेंद्र राय के साथ जोगीपुरा भीड़ में गया था जहां एक सागौन का पेड़ कटा हुआ मिला। जिसकी पता साजी...
Share:
...
Share:

गणतन्त्र दिवस पर सेवादल काँग्रेस ने लिया महापुरुषों की प्रतिमा की साफसफाई का संकल्प

गणतन्त्र दिवस पर सेवादल काँग्रेस ने लिया महापुरुषों की प्रतिमा की साफसफाई का संकल्पसागर। 71 वें गणतंत्र दिवस पर जिला शहर कांग्रेस सेवादल द्वारा झंडा वंदन के पश्चात महापुरुषों की प्रतिमा पर साफ सफाई कर जल अभिषेक किया ,और साथ ही माल्यार्पण किया । सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने बताया कि शहर में महापुरुषों की प्रतिमा कई जगह स्थापित है। इनका रखरखाव जरूरी है । सेवादल  हर महीने किसी एक प्रतिमा की सफाई करेगा और आसपास के लोगो और शहरवासियों को इनके रख...
Share:

गणतंत्र दिवस पर केंट बोर्ड का गरिमामय आयोजन

गणतंत्र दिवस पर केंट बोर्ड  का गरिमामय आयोजनसागर।गणतन्त्र दिवस पर केंट बोर्ड क्षेत्र का DNCB स्कूल में भव्य समारोह का आयोजन किया गया।परम्परागत हर्षोल्लास और गरिमामय ढंग से मनाया गया ।समारोह के मुख्य अथिति कैंट बोर्ड के अध्यक्ष ब्रिगेडियर संजय ठाकरान थे।ध्वजारोहण के अवसर पर DNCB स्कूल के मैदान मे केंट के हजारों लोगमौजूद थे।कैंटकी 12 स्कूल के बच्चों ने 71 गणतन्त्र दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर ब्रिगेडियर संजय ठाकरान...
Share:

गणतंत्र दिवस उत्साह से मनाया सरस्वती शिशु मंदिर में

गणतंत्र दिवस उत्साह से मनाया सरस्वती शिशु मंदिर मेंसागर। विद्या भारती सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोतीनगर सागर में ७१वें गणतंत्र दिवस के समारोह पूरे उत्साह के साथ मनाया गया।  इसके  मुख्य अतिथि डॉ मोनिका जैन ,कार्यक्रम अध्यक्ष अर्पित पाण्डेय विशिष्ट अतिथि मुकेश हरयानी व साधना मिश्रा थी। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण उपरांत राष्ट्र गान किया गया,तदोपरांत मां सरस्वती, मां भारती व महापुरुषों के छायाचित्रों पर माल्यार्पण...
Share:

उत्सव के वातावरण में मनाया गया गणतंत्र दिवस,मुख्य अतिथि ग्रामोद्योग मंत्री श्री यादव ने किया ध्वजारोहण

उत्सव के वातावरण में मनाया गया गणतंत्र दिवस,मुख्य अतिथि ग्रामोद्योग मंत्री श्री यादव ने किया ध्वजारोहणसागर । जिले में गणतंत्र दिवस समारोह परम्परागत हर्षोल्लास और गरिमामय ढंग से मनाया गया। जगह-जगह पूरी आन-बान एवं शान से तिरंगा झंडा फहराया गया। जिले का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय पर पी.टी.सी. ग्राउण्ड में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेष के कुटीर एवं ग्रामोद्योग,नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग मंत्री श्री हर्ष यादव थे।गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य...
Share:

गणतंत्र दिवस। नवकरणीय ऊर्जा हर्ष यादव ने किया ध्वजारोहण,समारोह में नही मिली जगह तो वापिस हुई जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष

गणतंत्र दिवस। नवकरणीय ऊर्जा हर्ष यादव ने किया ध्वजारोहण,समारोह में नही मिली जगह तो वापिस हुई जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्षसागर ।नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग मंत्री  हर्ष यादव ने   पीटीसी ग्राउण्ड, पर आयोजित मुख्य  गणतंत्र दिवस समारोह में   ध्वजारोहण  किया और परेड  की  सलामी ली । इसके पश्चात मुख्यमंत्री के संदेश वाचन किया ।कार्यक्रम में स्वंत्रता संग्राम सेनानियों को संम्मानित किया गया।  समारोह में...
Share:

फेसबुक पोस्ट की अश्लील फोटो ,बीफार्मा की छात्रा ने आत्महत्या

फेसबुक पोस्ट की अश्लील फोटो ,बीफार्मा की छात्रा ने आत्महत्यासागर । मध्यप्रदेश के सागर के एक निजी कालेज  में पढ़ने वाली बीफार्मा की 20 वर्षीय छात्रा रूपल मालवीय  ने  लाखा बंजारा तालाब में डफरिन अस्पताल के सामने कूदकर जान दे दी । छात्रा को मालथौन तहसील  का   भास्कर पांडे नामक युवक से परेशान  करता था। ये उसके साथ कालेज में ही पड़ता था।  ये युवक और उसके परिजन उस पर लगातार शादी का दवाब बना रहे थे वहीं भास्कर पांडे...
Share:

www.Teenbattinews.com