Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गणतंत्र दिवस। नवकरणीय ऊर्जा हर्ष यादव ने किया ध्वजारोहण,समारोह में नही मिली जगह तो वापिस हुई जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष

गणतंत्र दिवस। नवकरणीय ऊर्जा हर्ष यादव ने किया ध्वजारोहण,समारोह में नही मिली जगह तो वापिस हुई जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष
सागर ।नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग मंत्री  हर्ष यादव ने   पीटीसी ग्राउण्ड, पर आयोजित मुख्य  गणतंत्र दिवस समारोह में   ध्वजारोहण  किया और परेड  की  सलामी ली । इसके पश्चात मुख्यमंत्री के संदेश वाचन किया ।कार्यक्रम में स्वंत्रता संग्राम सेनानियों को संम्मानित किया गया।  समारोह में आकर्षक सांस्कृतिक  कार्यक्रमो की प्रस्तुतिया हुई।  इस मौके पर  बेहतर प्रदर्शन करने वालो को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में सागर झोन के कमिश्नर आनन्द शर्मा,आईजी अनिल शर्मा,कलेक्टर प्रीति मैथिल एसपी अमित सांघी सहित अनेक लोग मौजूद थे।
नही मिली जगह जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष को वापिस हुई 
गणतंत्र दिवस समारोह में आज काफी संख्या में लोगो की उपस्थिति थी। जिसके चलते कुर्सियां भरी थी । कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि खड़े रहे।  जब भाजपा की  जिला पंचायत अध्यक्ष दिव्या अशोक सिंह और उपाध्यक्ष तृप्ति सिंह दोनो कार्यक्रम में पहुची तो जगह नही मिली । तो वापिस लौट गई। अध्यक्ष दिव्या सिंह के मुताबिक सरकार बदलने के बाद यह हो रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष दिव्या सिंह ,पूर्व गृहमन्त्री और विधायक  भूपेंद्र सिंह  के भाई अशोक सिंह की पत्नी है ।वही इस मामले में मंत्री हर्ष यादव ने कहा उन्हें जानकारी नही है। सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए जगह रहती है । यदि ऐसा हुआ है तो जांच करवाऊंगा।
Share:

फेसबुक पोस्ट की अश्लील फोटो ,बीफार्मा की छात्रा ने आत्महत्या

फेसबुक पोस्ट की अश्लील फोटो ,बीफार्मा की छात्रा ने आत्महत्या
सागर । मध्यप्रदेश के सागर के एक निजी कालेज  में पढ़ने वाली बीफार्मा की 20 वर्षीय छात्रा रूपल मालवीय  ने  लाखा बंजारा तालाब में डफरिन अस्पताल के सामने कूदकर जान दे दी । छात्रा को मालथौन तहसील  का   भास्कर पांडे नामक युवक से परेशान  करता था। ये उसके साथ कालेज में ही पड़ता था।  ये युवक और उसके परिजन उस पर लगातार शादी का दवाब बना रहे थे वहीं भास्कर पांडे ने उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें फेसबुक पर अपलोड कर दी। जिसके बाद से वो मानसिक रुप से परेशान रहने लगी । आज उसने तनाव में आकर तालाब में छलांग लगा दी ।
अण्डेला गांव के निवासी और छात्रा के पिता ओमप्रकाश मालवीय  ने बताया कि उन्होंने मोबाइल बंद करने से लेकर सभी जतन किये मगर युवक ने पीछा नहीं छोड़ा । वो लगातार उसे परेशान करता रहा ।आरोपी ने फेसबुक पर एक फेंक आई डी बना कर म्रतक युवती की अश्लील फोटो उस फेंक आई डी पर डाल दी थी जिस कारण मेरी लड़की ने बदनामी होने के कारण  तालाब में कूद कर आत्महत्या कर ली
गोपालगंज थाना प्रभारी दायमा ने बताया कि मामला जांच में लेकर कार्रवाई की जा रही है ।

Share:

लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मताधिकार का प्रयोग करें: जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिंह

लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मताधिकार का प्रयोग करें: जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिंह
सागर ।लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मताधिकार का प्रयोग करें उक्त विचार जिला एवं सत्र न्यायाधीष  केपी सिंह ने 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल क्रमांक-01 सागर में जिला स्तरीय कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी, जिला पंचायत सीईओ  सीएस शुक्ला, उप निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य शर्मा, नगर निगम कमिष्नर  आरपी अहिरवार, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अमृता गर्ग, एसडीएम  संतोष चंदेल, जिला दण्डाधिकारी पवन बारिया, श्नोद वैद्य साहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थी।  
जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री सिंह ने कहा कि नवीन मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान करने के लिए जागरूक भी करें। जिससे मजबूत लोकतंत्र की स्थापना हो सके। 
कलेक्टर ने किया निर्वाचन आयोग के संदेश का वाचन
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी संदेष का वाचन किया एवं कहा कि सागर जिले में 16 लाख 28 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने पंसद का जन-प्रतिनिधि चुनते है और इस प्रक्रिया में यह सभी अधिकारी/कर्मचारी पूरे मनोयोग से सहयोग करके पूरी चुनाव प्रक्रिया को सफलता पूर्वक संपन्न कराते है। इसके लिए उन्होंने सभी को बधाई दी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शर्मा ने मतदाता दिवस का प्रतिवेदन एवं स्वागत भाषण देते हुए कहा कि जिले में 20 हजार 700 नवीन मतदाताओं को जोड़ा गया है। जो लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में जिले में आयेजित मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न प्रतियोगिताऐं जैसे निबंध, वाद-विवाद, चित्रकला, स्लोगन, कवि संम्मेलन, प्रश्नमंच एवं केम्पस एम्बेसेडर, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सफल विद्यार्थियों एवं अधिकारी/कर्मचारियों को मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री केपी सिंह द्वारा सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
कार्यक्रम के पूर्व में अतिथिद्वय का स्वागत एमपी तिवारी, एचपी कुर्मी, वाईएस राजपूत, वायपी सिंह, जीएस रोहित, आरके वैद्य आदि ने किया। कलापथक द्वारा मतदाता दिवस से संबंधित गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन अरविंद जैन ने किया जबकि आभार डा. अमर जैन ने माना।
Share:

लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मताधिकार का प्रयोग करें: जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिंह

लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मताधिकार का प्रयोग करें: जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिंह

सागर ।लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मताधिकार का प्रयोग करें उक्त विचार जिला एवं सत्र न्यायाधीष  केपी सिंह ने 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल क्रमांक-01 सागर में जिला स्तरीय कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी, जिला पंचायत सीईओ  सीएस शुक्ला, उप निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य शर्मा, नगर निगम कमिष्नर  आरपी अहिरवार, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अमृता गर्ग, एसडीएम  संतोष चंदेल, जिला दण्डाधिकारी पवन बारिया, श्नोद वैद्य साहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थी।  
जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री सिंह ने कहा कि नवीन मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान करने के लिए जागरूक भी करें। जिससे मजबूत लोकतंत्र की स्थापना हो सके। 
कलेक्टर ने किया निर्वाचन आयोग के संदेश का वाचन
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी संदेष का वाचन किया एवं कहा कि सागर जिले में 16 लाख 28 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने पंसद का जन-प्रतिनिधि चुनते है और इस प्रक्रिया में यह सभी अधिकारी/कर्मचारी पूरे मनोयोग से सहयोग करके पूरी चुनाव प्रक्रिया को सफलता पूर्वक संपन्न कराते है। इसके लिए उन्होंने सभी को बधाई दी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शर्मा ने मतदाता दिवस का प्रतिवेदन एवं स्वागत भाषण देते हुए कहा कि जिले में 20 हजार 700 नवीन मतदाताओं को जोड़ा गया है। जो लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में जिले में आयेजित मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न प्रतियोगिताऐं जैसे निबंध, वाद-विवाद, चित्रकला, स्लोगन, कवि संम्मेलन, प्रश्नमंच एवं केम्पस एम्बेसेडर, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सफल विद्यार्थियों एवं अधिकारी/कर्मचारियों को मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री केपी सिंह द्वारा सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
कार्यक्रम के पूर्व में अतिथिद्वय का स्वागत एमपी तिवारी, एचपी कुर्मी, वाईएस राजपूत, वायपी सिंह, जीएस रोहित, आरके वैद्य आदि ने किया। कलापथक द्वारा मतदाता दिवस से संबंधित गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन अरविंद जैन ने किया जबकि आभार डा. अमर जैन ने माना।
Share:

कबड्डी प्रतियोगिता।सरस्वती षिषु मंदिर बण्डा ने समन्वय मंडपम बीना पराजित किया

कबड्डी प्रतियोगिता।सरस्वती षिषु मंदिर बण्डा ने समन्वय मंडपम बीना पराजित किया 
सागर ।सागर के म्युनिसिल स्कूल के ग्राउंड में खेली जा रही कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गये मैच में बालक वर्ग में समन्वय मंडपन बीना और सरस्वती शिशु मंदिर बण्डा की टीम के बीच हुये मुकाबले में बण्डा की टीम ने बीना की टीम को 29 अंको के लंबे स्कोर से पराजित किया, इस मैच में बीना की टीम प्रथम हाॅफ में केवल एक अंक ही अर्जित कर पाई जबकि बण्डा की टीम ने 19 अंक अर्जित कर 18 अंको की लीड ले ली जिसको जारी रखते हुये द्वितीय हाॅफ मंे बण्डा की टीम ने 17 अंक और अर्जित कर कुल 36 अंक बनाये जबकि बीना की टीम केवल 6 अंक लेकर कुल 7 अंक बना पाई और बीना की टीम 29 अंको से बण्डा की टीम से पराजित हो गई।
इसी प्रकार शैलेष मेमोरियल की टीम का मुकाबला आनन्द क्लब की टीम से हुआ जिसमें 18 के मुकाबले 22 अंक बनाकर शैलेष मेमोरियल की टीम ने जीत दर्ज की तो अभ्युदय बीना की टीम ने दोनो हाॅफो में 30 अंक बनाये जबकि उसके विरूद्ध खेली सतपाडा की टीम दोनो अंको में कुल 22 अंक अर्जित कर 8 अंको से बीना की टीम से हार गई उसी प्रकार बालिका वर्ग में बरूअल मंडीबामोरा की टीम और बालिका छात्रावास खुरई के बीच मैच हुआ जिसमें मंडी बामोरा की टीम ने प्रारंभ से ही अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुये प्रथम हाॅफ में 14 अंक बनाये जिसके मुकाबले में बालिका छात्रावास खुरई की टीम केवल 4 अंक बना पाई जबकि दूसरे हाॅफ में मंडी बामोरा की टीम ने 4 अंक बनाये तो खुरई की टीम केवल 3 अंक बना पाई इस प्रकार 7 के मुकाबले 18 अंको से मंडी बामोरा की टीम ने यह मैच जीत लिया। 
आज खेले गये पुरूष वर्ग के मुकाबले में मैचो में बीना एकता मंच का मुकाबला महाकाल क्लब दलपतपुर, थैक बाय गुदावल का मुकाबला सागर सिटी पोस्ट आॅफिस टीम से सैफ क्लट सिनोटी का मुकाबला मुढिया सीके्रट बण्डा और आजाद क्लब लटेरी का मुकाबला इंडियन एम.आर.क्लब टीमो के बीच खेला गया। वही स्कूल वर्ग में शासकीय उच्चतर विद्यालय शमशाबाद का मुकाबला समन्वय मंडपम 2 बीना, तक्षशिला स्कूल खुरई का मुकाबला उत्कृष्ट विद्यालय सागर से तथा सतपाड़ा के बीच खेला गया।मैच के दौरान प्रतियोगिता आयोजक सुधीर यादव द्वारा हारी हुई टीमो को सात्वना पुरूस्कार वितरित किये गये।   
Share:

जनता ने सोचा बदलाव जरूरी है, इसलिए सरकार बदली- ब्रजेश राजपूत

जनता ने सोचा बदलाव जरूरी है, इसलिए सरकार बदली- ब्रजेश राजपूत

#"चुनाव है बदलाव का" पर परिचर्चा स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में परिचर्चा

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव पर टीवी पत्रकार ब्रजेश राजपूत की किताब चुनाव है बदलाव का पर भोपाल की स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में परिचर्चा हुई। इस दौरान ब्रजेश राजपूत ने बताया कि मध्यप्रदेश की जनता ने पिछली 15 साल से सत्ता में काबिज सरकार बदलाव करने का मन बना लिया था इसलिए बदलाव हुआ। 
विधानसभा चुनाव जीत चुकी काँग्रेस ने विधानसभा चुनाव के समय एक नारा दिया था वक्त है बदलाव का उनके उसी नारे ने किताब का शीर्षक चुनने में मदद की। इससे पहले ब्रजेश राजपूत की किताब चुनाव राजनीति और रिपोर्टिंग आ चुकी है जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। किताब वक्त है बदलाव का में बदलाव की बयार की कहानियां है जो पाठक को उसी चुनावी रण में ले जाती है जहां एक राजनीतिक घटना नहीं घट रही होती बल्कि एक सामाजिक घटना घट रही होती है। परिचर्चा के दौरान ब्रजेश राजपूत ने बताया कि काँग्रेस क्यों जीती और बीजेपी क्यों हारी इस किताब में है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ की वह कहानी भी बताई जब कमलनाथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनकर भोपाल पहुँचे और एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई बीजेपी से नहीं वक्त से है। उन्होंने श्रोताओं के प्रश्नों के जवाब देते हुए कहा कि वर्तमान में मीडिया में भरोसे के संकट का दौर है। 
पिछले 25 सालों से सक्रिय पत्रकारिता में ब्रजेश राजपूत कि तीन किताबे आ चुकी है। जिसमें "चुनाव, राजनीति और रिपोर्टिंग", "ऑफ द स्क्रीन" तथा "चुनाव है बदलाव का" पाठको के बीच है। ब्रजेश राजपूत को रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म आवर्ड फ़ॉर पॉलिटिकल रिपोर्टिंग 2017, दैनिक भास्कर सम्मान 2016, मुम्बई प्रेस क्लब के रेड इंक अवार्ड 2013 और दिल्ली का मीडिया एक्सीलेंस आवर्ड 2012 मिल चुका है। 
स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी  में ब्रजेश राजपूत की किताब "चुनाव है बदलाव का" किताब पर परिचर्चा के दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव 2018 और लोकसभा चुनाव  2019 के किस्से इस किताब में होने की बात कही इस दौरान कई वरिष्ठ पत्रकार भी मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन पत्रकार  शिफ़ाली ने किया.।


Share:

सागर जिले में दो हजार मेगावॉट क्षमता का बनेगा सौलर पार्क :नवकरणीय उर्जा मंत्री हर्ष यादव

सागर जिले में  दो हजार मेगावॉट क्षमता का बनेगा  सौलर पार्क :नवकरणीय उर्जा मंत्री  हर्ष यादव

सागर । नवीन तथा नवकरणीय उर्जा विभाग मंत्री  हर्ष यादव की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष में सागर जिले में सौर परियोजना एवं अल्ट्रा मेगा रिन्युएबल एनर्जी पॉवर पार्क (यूएमआरईपीपी) के लिए भूमि आवंटन के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, उर्जा विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री राजीव रंजन मीणा, वनमण्डलाधिकारी, सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, अक्षय उर्जा अधिकारी श्री गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में नवीन एवं नवकरणीय उर्जा मंत्री श्री यादव ने कहा कि जिले में 2 हजार मेगावाट क्षमता के सौलर पार्क का निर्माण किया जाना है। इससे उर्जा के क्षेत्र में सागर को नई पहचान मिलेगी और युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। औद्योगिक रूप से सागर का विकास होगा। इसके लिए देवरी और बण्डा, केसली क्षेत्र में प्रथम चरण में भूमि का चिन्हांकन किया जाना है। यह शासकीय बंजर पड़ी भूमि पर स्थापित होगा।  
बैठक में कलेक्टर श्रीमती मैथिल ने सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को निर्देषित किया कि अपने-अपने अनुविभाग के लिए सौलर पार्क के लिए भूमि का चिन्हांकन करें। बैठक में उर्जा विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री राजीव रंजन मीणा ने कहा कि वर्तमान में रीवा में स्थापित सौलर पार्क की गणना दुनिया के सबसे बड़े सौलर पार्कां में होती है। मध्यप्रदेष में नीमच और मंदसौर में भी सौलर पार्क स्थापित है। सौर उर्जा से प्रति मेगावाट बिजली तैयार करने में ताप बिद्युत की तुलना में कम लागत आती है और पार्क बनकर भी जल्दी तैयार होते है। अनुरक्षण में भी कम लागत आती है। सुरक्षित तरीके से उर्जा का उत्पादन होता है।  
Share:

माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी ,दवाई और शिक्षा माफिया पर भी होगी कार्यवाही: परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत

माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी ,दवाई और शिक्षा माफिया पर भी होगी कार्यवाही:  परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत
सागर । प्रदेश के परिवहन और राजस्व गोविन्द राजपूत ने कहा है कि एमपी में सरकार अनाधिकृत काम करने वाले यानी माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्यवाहि कर रही है । इससे उन पर रोक लगेगी। उन्होंने आज मीडिया से कहा कि सीएम से प्रदेश में दवा और शिक्षा माफिया के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए भी अनुरोध करूंगा। उन्होंने इस मौके पर प्रदेश में हुई कार्यवाहियों  की जानकारी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले पंद्रह सालों की भाजपा  शाषित सरकार में कई तरह के माफिया पनपे है । जिससे व्वयस्था बिगड़ी। इनको सुधारने का काम मुख्यमंत्री के नेतृत्व मर सरकार और शासन कर रही है। प्रदेश में जगह जगह डिग्री सड़को पर बिक रही है । वही दवाओं की बिक्री और एक्सपायरी दवाओं का धंधा  चल रहा है। ईंन पर कार्यवाही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि  सागर में जल्द ही राजकीय विवि खुलेगा।
मध्यप्रदेश में माफिया मुक्ति का शंखनाद है कमलनाथ सरकार
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को विरासत में गुण्डा और गाफिया राज मिला था। वो  प्रदेश , जो कभी देश की कला और संस्कृति की राजधानी माना जाता था, उसे 16 सालों की भाजपा राजकी सरपरस्ती में अपराधों और माफिया के गढ़ में तब्दील कर दिया गया था।माफिया बैखौफ होकर लोगों की जमीनों पर कब्जा कर रहे थे, सहकारी समितियाँ संगठित
माफियाओं के हवाले कर दी गई थी, पत्रकारिता जैसे पवित्र उददेश्यों की आड़ में महिलाओं की
मजबूरियों का फायदा उठाकर खुलेआम डांस बार चलाया जा रहा था, लोगों को ब्लैकमेल किया जा रहाथा । ड्रग माफिया प्रदेश के नौनिहालों को नशे के गर्त में ढकेल रहे थे । मिलावट माफिया खाने में
जहर मिला रहे थे, अवैध शराब और रेत माफिया प्रदेश के राजस्व पर डाका डाल रहे थे। लोगों कोअपना व्यापार करने के लिये भी वसूली माफियाओं के आगे घुटने टेकने पड़ते थे । इतना ही नहीं,माफियाओं का आलम यह था कि इंसान तो इंसान, भगवान तक को नहीं छोड़ा गया । उनकी भूमि परभी कब्जा कर लिया गया था, जिसे हाल ही में मुक्त कराया गया ।
उन्होंने जारी बयान में कहा कि मध्यप्रदेश के यशस्वी संवेदनशील मुख्यमंत्री कमलनाथजी ने संकल्प लिया है कि प्रदेश केकोने-कोने से चुन-चुन कर माफियाओं का सफाया किया जाएगा और कानून का राज स्थापित कियाजाएगा । प्राथमिक रूप से 11 प्रकार के माफियाओं को चिन्हित किया गया है, ड्रग माफिया, भू-माफिया,
वसूली / फिरोती माफिया, शराब माफिया, मिलावट माफिया, चिटफण्ड माफिया, अवैध कॉलोनी माफिया,ब्लैकमेल माफिया, माइनिंग माफिया, ट्रान्सपोर्ट माफिया और सहकारी माफिया, जिनके खिलाफ समूचेप्रदेश में व्यापक रूप से कार्यवाही की जा रही है।
अब तक की कार्यवाही में 615 भू-माफियाओं पर, 694 शराब माफिया, 150 मिलावट माफिया, 65सहकारी माफिया, 149 वसूली माफिया तथा ट्रान्सपोर्ट माफियाओं के 1063 वाहनों पर कार्यवाही की गईहै अर्थात समूचे प्रदेश में माफियाओं पर कहर बनकर कमलनाथ सरकार टूट पड़ी है और उन्हें सलाखों
ट्रान्सपोर्ट माफिया की तोड़ेंगे कमर :-
प्रदेश में बीते 15 सालों में माफियाओं द्वारा अवैध वाहनों का संचालन, अवैध रूप से खनिजों कापरिवहन और फायनेन्स कम्पनियों द्वारा अनाधिकृत यार्ड में लोगों के वाहनों को जबरदस्ती उठाकर छिपालेना इत्यादि अपराध किये जा रहे थे । सरकार ने इन्दौर, भोपाल, जबलपुर, सतना, सिंगरोली।एवं ग्वालियर शहरों में फायनेन्स कम्पनियों द्वारा बनाये गये 18 अवैध यार्डों पर कार्यवाही की और लगभग
1745 वाहनों को वहाँ से जब्त किया तथा इन माफियाओं से राजस्व वसूला जा रहा है।।
Share:

Archive