कबड्डी प्रतियोगिता।सरस्वती षिषु मंदिर बण्डा ने समन्वय मंडपम बीना पराजित किया
सागर ।सागर के म्युनिसिल स्कूल के ग्राउंड में खेली जा रही कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गये मैच में बालक वर्ग में समन्वय मंडपन बीना और सरस्वती शिशु मंदिर बण्डा की टीम के बीच हुये मुकाबले में बण्डा की टीम ने बीना की टीम को 29 अंको के लंबे स्कोर से पराजित किया, इस मैच में बीना की टीम प्रथम हाॅफ में केवल एक अंक ही अर्जित कर पाई जबकि बण्डा की टीम ने 19 अंक अर्जित कर 18 अंको की लीड ले ली जिसको जारी रखते हुये द्वितीय हाॅफ मंे बण्डा की टीम ने 17 अंक और अर्जित कर कुल 36 अंक बनाये जबकि बीना की टीम केवल 6 अंक लेकर कुल 7 अंक बना पाई और बीना की टीम 29 अंको से बण्डा की टीम से पराजित हो गई।
इसी प्रकार शैलेष मेमोरियल की टीम का मुकाबला आनन्द क्लब की टीम से हुआ जिसमें 18 के मुकाबले 22 अंक बनाकर शैलेष मेमोरियल की टीम ने जीत दर्ज की तो अभ्युदय बीना की टीम ने दोनो हाॅफो में 30 अंक बनाये जबकि उसके विरूद्ध खेली सतपाडा की टीम दोनो अंको में कुल 22 अंक अर्जित कर 8 अंको से बीना की टीम से हार गई उसी प्रकार बालिका वर्ग में बरूअल मंडीबामोरा की टीम और बालिका छात्रावास खुरई के बीच मैच हुआ जिसमें मंडी बामोरा की टीम ने प्रारंभ से ही अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुये प्रथम हाॅफ में 14 अंक बनाये जिसके मुकाबले में बालिका छात्रावास खुरई की टीम केवल 4 अंक बना पाई जबकि दूसरे हाॅफ में मंडी बामोरा की टीम ने 4 अंक बनाये तो खुरई की टीम केवल 3 अंक बना पाई इस प्रकार 7 के मुकाबले 18 अंको से मंडी बामोरा की टीम ने यह मैच जीत लिया।
आज खेले गये पुरूष वर्ग के मुकाबले में मैचो में बीना एकता मंच का मुकाबला महाकाल क्लब दलपतपुर, थैक बाय गुदावल का मुकाबला सागर सिटी पोस्ट आॅफिस टीम से सैफ क्लट सिनोटी का मुकाबला मुढिया सीके्रट बण्डा और आजाद क्लब लटेरी का मुकाबला इंडियन एम.आर.क्लब टीमो के बीच खेला गया। वही स्कूल वर्ग में शासकीय उच्चतर विद्यालय शमशाबाद का मुकाबला समन्वय मंडपम 2 बीना, तक्षशिला स्कूल खुरई का मुकाबला उत्कृष्ट विद्यालय सागर से तथा सतपाड़ा के बीच खेला गया।मैच के दौरान प्रतियोगिता आयोजक सुधीर यादव द्वारा हारी हुई टीमो को सात्वना पुरूस्कार वितरित किये गये।