Editor: Vinod Arya | 94244 37885

चुनावी रंजिश के चलते गोली मारने वाले आरोपी को चार वर्ष का कठोर कारावास

चुनावी रंजिश के चलते गोली मारने वाले आरोपी को चार वर्ष का कठोर कारावास
सागर। न्यायालय- अपर सत्र न्यायाधीश रघुवीर प्रसाद पटेल, देवरी जिला सागर की अदालत ने आरोपी महादेव पिता बारेलाल उर्फ चैना पटेल उम्र 57 वर्ष, निवासी इमझिया थाना देवरी, जिला सागर को धारा 307 भादवि के आरोप में दोषी पाते हुए 04 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया। म.प्र. शासन की ओर से पैरवी सहा. लोक अभियोजन अधिकारी/अपर लोक अभियोजक कपिल पांडे, देवरी ने की।
अभियोजन सागर के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि फरियादी दिनांक 26.11.2015 सुवह करीब 8ः30 बजे अपने खेत पर जा रहा था। तभी रास्ते में आरोपी महादेव पटेल हाथ में बंदूक लिए गांलिया देते बोला कि चुनाव में उसे वोट नही दिया है आरोपी महादेव पटेल फरियादी दयाराम पटेल को जान से मारने की नियत से बंदूक से फायर कर फरियादी को गोली मारी। जिससे फरियादी दयाराम पटेल आहत हुआ। घटना के संबंध में थाना देवरी में मामला दर्ज किया गया। थाना देवरी ने मामले की पूरी जाॅच होने के उपरांत आरोपी महादेव के विरूद्ध साक्ष्य संग्रहित कर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां अभियोजन ने महत्वपूर्ण साक्ष्य व तर्क प्रस्तुत किये एवं मामला संदेह से परे साबित किया। जहां विचारण उपरांत अपर सत्र न्यायाधीश रघुवीर प्रसाद पटेल, देवरी जिला सागर की अदालत ने आरोपी महादेव को धारा 307 भादवि के आरोप में दोषी पाते हुए 04 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया।
उपेक्षापूर्वक कार्य कर मृत्यू कारित करने वाले आरोपी को 02 वर्ष का कठोर कारावास
सागर। न्यायालय- न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी हेमन्त सविता की अदालत ने आरोपी भूरा पिता दुर्जन यादव, उम्र 52 वर्ष निवासी सिमरिया, थाना छानबीला, जिला सागर को 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया। म.प्र. शासन की ओर से पैरवी सहा. लोक अभियोजन अधिकारी शरद यादव, बंडा ने की।

 

लोक अभियोजन के मीडिया प्रभारी सहा. लोक अभियोजन अधिकारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि फरियादी अपने घर पर बीडी बना रहा था। करीब 02 बजे उसका लडका उसके पास आया और बोला की भूरा दाउ (मृतक) को बिजली का करंट लग गया है वह खेत पर पडे है। फरियादी अपने परिवार वालों के साथ खेत पर जा कर देखता है तो मृतक खेत में पडा था, खत्म हो चुका था। मृतक फरियादी का भतीजा है। जिसकी रिपोर्ट फरियादी ने थाना छालाबीला में लेखबद्ध करायी। थाना छालाबीला ने मामले की पूरी जाॅच होने के उपरांत साक्ष्य संग्रहित कर आरोपी भूरा यादव के विरूद्ध अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां अभियोजन ने महत्वपूर्ण साक्ष्य व तर्क प्रस्तुत किये एवं मामला संदेह से परे साबित किया। जहां विचारण उपरांत न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी हेमन्त सविता की अदालत ने आरोपी भूरा पिता दुर्जन यादव, को धारा 304(ए) भादवि में दोषी पाते हुए 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया।
Share:

अतिक्रमण मुहिम में भेदभाव पूर्ण कार्रवाई को लेकर भाजपा ने दिया ज्ञापन

अतिक्रमण मुहिम में भेदभाव पूर्ण कार्रवाई को लेकर भाजपा ने दिया ज्ञापन
सागर।अतिक्रमण मुहिम में भेदभाव पूर्ण रवैया के चलते आज भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि प्रदेश में चल रहा अतिक्रमण वास्तव में माफीयाओं पर कार्यवाही की जाए न कि सीधे सच्चे व्यक्तियों पर इस संबंध में पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल पटैल ने बताया कि अतिक्रमण मुहिम में पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है और सीधे सच्चे लोगों को फंसा कर उन्हें नोटिस देकर प्रशासन धमका रहा है जबकि अतिक्रमण मुहिम में चाहिए की निष्पक्षता के साथ वास्तविक कार्रवाई की जाना चाहिए जो न्याय संगत है सागर लोकसभा से सांसद  राजबहादुर सिंह ने कहा कि अतिक्रमण मुहिम निष्पक्षता के साथ चलाना होगी तब जाकर अतिक्रमण की सार्थकता सिद्ध होगी ज्ञापन सौंपने वालों में सांसद राजबहादुर सिंह, जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल पटैल, लक्ष्मण सिंह, जाहर सिंह, वैभव कुकरेले, श्याम तिवारी, सुखदेव मिश्रा, रामेश्वर नामदेव, नवीन भट्ट, जगन्नाथ गुरैया, वीरेन्द्र पाठक, मंडल अध्यक्ष सौरभ केशरवानी, विक्रम सोनी, मनीष चैबे, श्यामसुंदर मिश्रा, सुनील चैकसे, वृदांवन अहिरवार, रितेश तिवारी, राकेश लारिया, गोपी पंथी, रामसिंह अहिरवार, दीपक, राजीव सोनी, सुरेश पंजवानी, चेतराम अहिरवार, डब्बू साहू, सुरेंद्र भाईजी, आकाश ठाकुर सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share:

बरकोटी जैन मंदिर में हुई चोरी,

बरकोटी जैन मंदिर में हुई चोरी,
सागर। सागर जिले के गौरझामर थाना अंतर्गत ग्राम बरकोटी में महावीर जिनालय से 4 मूर्तियां चोरी हो गई हैं। आज रात्रि 12 बजे के बाद अज्ञात चोरों ने एक बड़ी पीतल की मूर्ति और 3 अन्य छोटी मूर्तियों के साथ-साथ चांदी के 8 छत्रों और 6 सिंहासनों को चुरा लिया।  समाज के मुकेश जैन ढाना ने बताया कि चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों में नाराजगी है और शीघ्र ही भगवान की मूर्तियों को बरामद ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
Share:

जिंदा जलाए दलित की पुलिस के पहरे में हुआ अंतिम संस्कार,विधायक को घुसने से रोका , हंगामा हुआ

जिंदा जलाए दलित की पुलिस के पहरे में हुआ अंतिम संस्कार,विधायक को घुसने से रोका , हंगामा हुआ

सागर । सागर में आज श्मशान घाट में ऐसा नजारा देखने मिला जब मुख्य द्वार बंद कर दिया गया हो और प्रवेश को लेकर विधायक सहित अनेक लोगो को रोका गया हो । इस दौरान झूमाझटकी तक पुलिस से हुई। भगदड भी मच गयी। दलित की मौत और अंतिम संस्कार राजनीति की तमाशा बन गयी। प्रशासन पूरी ताकत अन्तिमसँस्कार को शांति पूर्वक कराने में झोंक दी। कड़ी पुलिस सुरक्षा घेरे में अंतिम यात्रा निकाली ।  प्रदर्शन और विवाद की आशंका के चलते जगहजगह पुलिस बल चारो तरफ तैनात रहा। 
ये है मामला 
सागर मोतीनगर थाना क्षेत्र के  अयोध्या बस्ती में दलित युवक धन प्रसाद  अहिरवार को 14 जनवरी को अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो ने जिंदा जलाया था। जिसकी घटना के एक हफ्ते बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। इसमे मामला दर्ज कर पञ्छ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसको भाजपा ने मुद्दा बना लिया। भाजपा के दिग्गज नेताओं प्रवक्ता संबित पात्रा,प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ,नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव,पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ,विधायक प्रदीप लारिया शेलेन्द्र जैन सहित अनेक नेता सोसल मिडोया से लेकर धरना प्रदर्शनों में लगे। वहीकाँग्रेस बचाव की मुद्रा में आ गयी। मन्त्री हर्ष यादव और पूर्व मंत्री सुरेंद्र चोधरी ने मोर्चा संभाला।
अंतिम यात्रा बनी राजनीति का अखाड़ा
धनप्रसाद अहिरवार को लेकर चली राजनीति आज अंतिम यात्रा और  संस्कार  के दौरान जमकर दिखी। प्रदर्शन और विवाद की आशंका के चलते भारी पुलिस बल घर पर एक दिन पहले से ही तैनात था। आज पुलिस के साये में धनप्रसाद की अंतिम यात्रा निकाली गई। इस दौरान रास्ते मे नारेबाजी भी होती रही। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और दलित विधायक प्रदीप लारिया और विधायक शेलेन्द्र जैन ,विरन्दावन अहिरवार जजगन्नाथ गुरैया, डॉ वेरेन्द्र पाठक ,रीतेश मिश्रा,विक्रम सोनी सहित काँग्रेस के पूर्व मंत्री सुरेंद्र चोधरी ,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,जितेंद्र चावला  आदि नेता इसमे शामिल थे। प्रसासनिक अधिकारी भी साथ मे थे।
जब अंतिम यात्रा मुक्तिधाम के  नजदीक पहुचने लगी तो कुछ लोग सक्रिय हुए और जल्दी जल्दी शमशान घाट  ले जाने की कोशिशें होने लगी । जब वह श्मशान घाट पर पहुची  तो अंदर होते ही इसका  गेट बंद कर दिया गया।बाहर  पुलिस तैनात थी। पुलिस ने विधायक प्रदीप लारिया और शेलेन्द्र जैन  सहित अनेक लोगो को रोक दिया। इस दौरान विधायक और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई। यहां हंगामा हो गया। फिर बाद में ये सभी अंदर गए। इस दौरान अंतिम संस्कार के समय नारेबाजी चलती रही । कुछ लोग अनिल अहिरवार के खिलाफ नारे बाजी कर रहे थे।
श्मशान घाट में घुसने से रोकना सरकार और शासन की साजिश :विधायक प्रदीप लारिया/शेलेन्द्र जैन
इस पूरे घटनाक्रम में भाजपा कमलनाथ सरकार को घेरने में लगी थी। आज श्मशानघाट में रोकन की घटना ने फिर माहौल गरमा दिया।
भजपा के विधायक शेलेन्द्र जैन  का कहना था कि अब तक के इतिहास में कभी श्मशान घाट में किसी को शामिल होने से रोकने की घटना नही सुनी । यह प्रशासन का  निदनीय  कृत्य  है।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और दलित विधायक प्रदीप लारिया का कहना है कि सरकार और प्रसाशन ने सुनियोजित   तरीके से रोकने का प्रयास किया है । यह निंदनीय है ।  यह  प्रशासन की  असवेदनहीनता का प्रमाण है । अनुसूचित वर्ग के लोगो को  श्मशान घाट में घुसने तक से रोका गया। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर भाजपा आगे लड़ाई जारी रखेगी।
शांतिपूर्ण रहा अंतिम संस्कार,पीड़ित के परिवार को नियमानुसार मदद मिलेगी:ASP राजेश व्यास
इस मामले में ASP राजेश व्यास ने बताया कि अंतिम संस्कार शांतिपूर्वक हुआ है । श्मशानघाट के किसी कर्मचारी ने गेट लगाया था। लेकिन बाद में सभी अंदर गए थे। पीड़ित के परिजनों को 8 लाख 25 हजार की रयाशी स्वीकृत हुई है । आधी राशि खाते में पहुच गई है। परिजन को नोकरी नियमानुसार दी जाएगी ।
भाजपा ने अहिरवार समाज का अपमान   किया:पूर्व मन्त्री सुरेंद्र चोधरी
सुरेंद्र चौधरी का कहना है कि  आज भाजपा ने अहिरवार समाज का अपमान किया है । अंतिम संस्कार में शव की खींचतान करके। भाजपा सिर्फ दिखावे की राजनीति करती है ।शांतिपूर्वक हो रहे अन्तिमसँस्कार के पहले लाश रखकर प्रदर्शन करना चाहती थी । उन्होंने कहा कि सरकार ने भरपूर मदद की है । भाजपा विधायकों की स्वेच्छानुदान राशि होती है । यदि इतने ही हितेषी है तो इसमे से देते।
Share:

अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रकरणों में दोषियों को सजा दिलवाएं,भू माफिया पर सख्ती बरते:कमिष्नर आनंद शर्मा


अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रकरणों में दोषियों को सजा दिलवाएं,भू माफिया पर सख्ती बरते:कमिष्नर आनंद शर्मा
सागर । कमिष्नर श्री आनंद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कार्यालय के सभाकक्ष में अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की आकस्मिक योजना अंतर्गत संभाग स्तरीय सतर्कता एवं क्रियान्वयन अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक  अनिल शर्मा, संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, आदिवासी एवं अनुसचित जाति विकास विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।  
बैठक में कमिष्नर श्री आनंद शर्मा ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रकरणों में अपराध करने वाले दोषियों को सजा दिलवाएं। उन्हांने कहा कि ऐसे प्रकरणों में पूरी तैयारी के साथ कोर्ट में प्रस्तुत किए जाएं। जिससे कोई दोषी न छूट पाए। उन्होंने वनाधिकार अधिनियम के तहत वन क्षेत्रां में पीढ़ियों से रहने वाले सभी पात्र व्यक्तियों को पट्टे दिए जाने के निर्देष दिए। जिनके दावे पूर्व में अमान्य हो गए थे। उनका पुनः परीक्षण किया जाए। अनुसचित जनजाति का कोई भी पात्र व्यक्ति वनाधिकार पटटे से वंचित न रहे। उन्होंने जिला वार वनाधिकार प्रकरणों की समीक्षा की।उन्होंने समीक्षा बैठक में सागर जिले में हुए कार्यों की सराहना की।
बैठक में म.प्र. आकस्मिकता योजना अत्याचार अंतर्गत राहत हेतु लंबित प्रकरण एवं निराकरण की स्थिति, पुलिस में लंबित प्रकरण, अत्याचार से पीड़ित व्यक्ति, उसके आश्रित तथा साक्षियों को यात्रा भत्ता, मजदूरी, भोजन एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति, निर्वाह भत्ता एवं अनुकम्पा नियुक्ति, विषेष लोक अभियोजकों के कार्यों की समीक्षा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अंतर्गत पुलिस द्वारा पंजीबद्ध और निपटाऐ गए मामलों में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा समीक्षा (नियम 1995 के नियम 4 अतंर्गत) की गई। बैठक में  अपीलीय प्रकरणों की जानकारी ली गई। कमिष्नर ने बैठक में निर्देष दिए कि हत्या के प्रकरण में पीड़ित परिवार के आश्रित को रोजगार देने की व्यवस्था करें।
भू-माफिया एवं बड़े अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें
 कमिष्नर श्री आनंद कुमार शर्मा ने संभाग स्तरीय बैठक में प्रषासन व पुलिस के अधिकारियों को निर्देष दिए कि भू-माफिया एवं बड़े अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों के माफिया, परिवहन, खनिज, मिलावट खोरों, शराब, गुन्डा बदमाष, चिटफट कंपनी एवं अवैध करोबार में संलग्न अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि कार्यवाही ऐसी हो कि जिससे आम जनता को राहत मिले और अपराधियों में भय हो। उन्होंने कहा कि जहां आवष्यक हो रासुका के तहत भी कार्यवाही करें। जो आदतन अपराधी है उनके विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि हाउसिंग सोसायटी द्वारा पैसे लेकर प्लाट या मकान न देकर लोगों को परेषान करने वालों के विरूद्ध भी अभियान चलाकर कार्यवाही करने कहा।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक  अनिल शर्मा, संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, आयुक्त नगर निगम सागर, आबकारी, खनिज अधिकारी, आपूर्ति अधिकारी, खाद्य एवं औषधि प्रसाधन अधिकारी, नजूल अधिकारी मौजूद थे।  
बैठक में कमिष्नर ने जिलावार भू-माफिया एवं अन्य अवैध गतिविधियों के विरूद्ध अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की समीक्षा की। उन्होंनें अभियान में मुक्त कराई गई शासकीय भूमि की जानकारी प्राप्त की। इसी प्रकार आबकारी विभाग द्वारा जप्त शराब, बनाए गए प्रकरण आदि की जानकारी ली। उन्होंने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से उनके जिले में शुद्ध के लिए युद्ध चलाए गए अभियान की कार्यवाही का ब्यौरा लिया।उन्होंने सागर जिले में पोकलेन मशीन राजसात करने एवं नगर निगम को उपलब्ध कराने के लिए  कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक की सराहना की।
बैठक को पुलिस महानिरीक्षक श्री अनिल शर्मा ने भी संबोधित किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अवैध गतिविधियों, जुआ, सटटा, गुन्डा बदमाष, चिटफंड कंपनियों, आर्थिंक अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें।
बैठक में राजस्व प्रकरणों, उचित मूल्य दुकानों की षिकायतों का निराकरण, वनाधिकार पट्टे, धान उपार्जन, खाद उर्वरक, कर्जमाफी प्रकरणों आदि की जानकारी ली गई।    

Share:

नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई सरस्वती शिशु मंदिर में

 नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई सरस्वती शिशु मंदिर में 
सागर।सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक मोती नगर सागर में सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  राजकुमार ठाकुर प्राचार्य, अध्यक्षता प्रदीप सूबेदार विशिष्ट अतिथि रामबाबू पाराशर व बालकेश ठाकुर थे। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती जी व सुभाष चन्द्र बोस के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए। सरस्वती वंदना बहिन भाग्य श्री,आस्था बिल्थरे, चंचल कोरी के द्वारा संगीतबद्ध की गई। अतिथियों का परिचय स्वदेश तिवारी व स्वागत अशोक पटेल ने किया। विशिष्ट अतिथि बालकेश ठाकुर ने सुभाष चन्द्र बोस का परिचय देते हुए कहा कि आपका जन्म 23 जनवरी 1897 व मृत्यु18 अगस्त 1945 जो नेता जी के नाम से भी जाने जाते हैं, भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिये, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फौज का गठन किया था। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि सुभाष चन्द्र बोस द्वारा दिया गया "जय हिन्द"का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा" का नारा भी उनका था जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया जब नेता जी ने जापान और जर्मनी से मदद लेने की कोशिश की थी तो ब्रिटिश सरकार ने अपने गुप्तचरों को 1941 में उन्हें ख़त्म करने का आदेश दिया था। 
   मनोज नेमा मीडिया प्रभारी ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि नेता जी ने 5 जुलाई 1943 को सिंगापुर के टाउन हाल के सामने 'सुप्रीम कमाण्डर' के रूप में सेना को सम्बोधित करते हुए "दिल्ली चलो!" का नारा दिया और जापानी सेना के साथ मिलकर ब्रिटिश व कामनवेल्थ सेना से बर्मा सहित इम्फाल और कोहिमा में एक साथ जमकर मोर्चा लिया। 21 अक्टूबर 1943 को सुभाष बोस ने आजाद हिन्द फौज के सर्वोच्च सेनापति की हैसियत से स्वतन्त्र भारत की अस्थायी सरकार बनायी जिसे जर्मनी, जापान, फिलीपींस, कोरिया, चीन, इटली, मान्चुको और आयरलैंड ने मान्यता दी। जापान ने अंडमान व निकोबार द्वीप इस अस्थायी सरकार को दे दिये। सुभाष उन द्वीपों में गये और उनका नया नामकरण किया।
कार्यक्रम अध्यक्ष प्रदीप सूबेदार ने इतिहास  की जानकारी देते हुए कहा कि 1944 को आजाद हिन्द फौज ने अंग्रेजों पर दोबारा आक्रमण किया और कुछ भारतीय प्रदेशों को अंग्रेजों से मुक्त भी करा लिया। कोहिमा का युद्ध 4 अप्रैल 1944 से 22 जून 1944 तक लड़ा गया वह एक भयंकर युद्ध था। इस युद्ध में जापानी सेना को पीछे हटना पड़ा था और यही एक महत्वपूर्ण मोड़ सिद्ध हुआ।6 जुलाई 1944 को उन्होंने रंगून रेडियो स्टेशन से महात्मा गांधी के नाम एक प्रसारण जारी किया जिसमें उन्होंने इस निर्णायक युद्ध में विजय के लिये उनका आशीर्वाद और शुभकामनायें माँगीं। रामबाबू पाराशर ने कहा कि नेताजी की मृत्यु को लेकर आज भी विवाद है। जापान में प्रतिवर्ष 18 अगस्त को उनका शहीद दिवस धूमधाम से मनाया जाता है वहीं भारत में रहने वाले उनके परिवार के लोगों का आज भी यह मानना है कि सुभाष की मौत 1945 में नहीं हुई। वे उसके बाद रूस में नज़रबन्द थे। यदि ऐसा नहीं है तो भारत सरकार ने उनकी मृत्यु से सम्बंधित दस्तावेज़ अब तक सार्वजनिक क्यों नहीं किये?यह विचारणीय प्रश्न है।मंच संचालन हरिशंकर दुबे व आभार व्यक्त संजय मोघे ने किया। कार्यक्रम में भैया बहनों द्वारा भाषण एवं राष्ट्र प्रेम पर गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में प्रदीप नामदेव, रणवीर सिंह, अरविंद साहू,वर्षा साहू,अनीता साहू,नीलू रिछारिया,आभा श्रीवास्तव, रामनिवास चौबे,व आचार्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Share:

मादक पदार्थो के रोकथाम पर सेमीनार

मादक पदार्थो के रोकथाम पर सेमीनार
सागर।  पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के पंजीबद्ध प्रकरणो में वित्तीय अनुसंधान के सम्बंध में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया सेमिनार का शुभारम्भ पुलिस उपमहानिरीक्षक सागर रेंज श दीपक वर्मा के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय जेएनपीए के सभा हाल में किया गया । सेमिनार में सागर ज़ोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से उप निरीक्षक स्तर तक के 80  से अधिक अधिकारियो ने हिस्सा लिया । वित्तीय अनुसंधान के सम्बंध में इस तरह का यह पहला सेमिनार है और इस तरह के सेमिनार से मादक पदार्थों की रोकथाम करने में पुलिस को सहायता मिलेगी। इस सेमिनार में प्रशिक्षण देने के लिए मुंबई स्थित SAFEMA/NDPSA Court से आर एन डिसूज़ा अपर आयुक्त एवं रत्नेश श्रीवास्तव निरीक्षण अधिकारी विशेष तौर पर सागर आए थे। प्रशिक्षण में जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी से उप निदेशक श विवेक राज,पुलिस अधीक्षक सागर  अमित सांघी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर रआजेश व्यास भी उपस्थित रहे।
Share:

बालिका दिवस पर इंदिरा प्रियदर्षनी क्लब का शुभारम्भ करेंगी कलेक्टर ,एक बेटी वाले अभिभावकों का होगा सम्मान

बालिका दिवस पर इंदिरा प्रियदर्षनी क्लब का शुभारम्भ करेंगी कलेक्टर ,एक बेटी वाले अभिभावकों का होगा सम्मान
सागर । जिले में बालिका दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक शासकीय कन्या महाविद्यालय, सागर में 24 जनवरी को 12.30 बजे इंदिरा प्रियदर्षनी क्लब का होगा शुभारंभ करेंगी। नोडल अधिकारी डा. ज्योति चौहान ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक जिले में एक बालिका वाले दम्पतियों का क्लब बनाकर उनको सम्मानित कर कन्या भू्रण हत्या रोकने हेतु अभियान प्रारंभ करेंगी। उन्होंने बताया कि इस क्लब के माध्यम से उन दम्पतियों को सम्मान किया जाएगा।
जिन्होंने एक बालिका या दो बालिका होने के पष्चात नसबंदी करा ली हो। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर पूरे जिले में 70 हजार बालिकाओं को कन्या भ्रूण हत्या रोकने की शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही कार्यक्रम में निबंध, चित्रकला व वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार की प्रतियोगिताएं अन्य स्कूल एवं कॉलेजों में भी आयोजित की जा रही है एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत कन्या भ्रूण हत्या एवं प्रसवपूर्ण लिंग परीक्षण न करने की शपथ भी दिलाई जाएगी।
मानव श्रृंखला बनाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया जाएगा। कन्या भू्रण हत्या व स्वच्छता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जा रहा है तथा बालिकाओं से संबंधित सभी राष्ट्रीय योजनाओं के पंपलेट भी वितरित किए जाएंगे।क्लब में डा. ज्योति चौहान, डा. डीके पिंपल, डा. रमेष सैनी, डा. ललिता पाटिल, डा. मालती आदि शामिल है।                           
Share:

Archive