Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई सरस्वती शिशु मंदिर में

 नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई सरस्वती शिशु मंदिर में सागर।सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक मोती नगर सागर में सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  राजकुमार ठाकुर प्राचार्य, अध्यक्षता प्रदीप सूबेदार विशिष्ट अतिथि रामबाबू पाराशर व बालकेश ठाकुर थे। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती जी व सुभाष चन्द्र बोस के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए। सरस्वती वंदना बहिन भाग्य श्री,आस्था बिल्थरे,...
Share:

मादक पदार्थो के रोकथाम पर सेमीनार

मादक पदार्थो के रोकथाम पर सेमीनारसागर।  पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के पंजीबद्ध प्रकरणो में वित्तीय अनुसंधान के सम्बंध में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया सेमिनार का शुभारम्भ पुलिस उपमहानिरीक्षक सागर रेंज श दीपक वर्मा के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय जेएनपीए के सभा हाल में किया गया । सेमिनार में सागर ज़ोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से उप निरीक्षक स्तर तक के 80  से अधिक अधिकारियो ने हिस्सा लिया । वित्तीय अनुसंधान के सम्बंध में इस तरह का यह...
Share:

बालिका दिवस पर इंदिरा प्रियदर्षनी क्लब का शुभारम्भ करेंगी कलेक्टर ,एक बेटी वाले अभिभावकों का होगा सम्मान

बालिका दिवस पर इंदिरा प्रियदर्षनी क्लब का शुभारम्भ करेंगी कलेक्टर ,एक बेटी वाले अभिभावकों का होगा सम्मानसागर । जिले में बालिका दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक शासकीय कन्या महाविद्यालय, सागर में 24 जनवरी को 12.30 बजे इंदिरा प्रियदर्षनी क्लब का होगा शुभारंभ करेंगी। नोडल अधिकारी डा. ज्योति चौहान ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक जिले में एक बालिका वाले दम्पतियों का क्लब बनाकर उनको सम्मानित कर कन्या भू्रण हत्या रोकने हेतु...
Share:

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सागर स्मार्ट सिटी विशाखापटनम् में होगी पुरुस्कृत

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सागर स्मार्ट सिटी विशाखापटनम् में होगी पुरुस्कृतसागर। आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम में आयोजित होने वाले 24 जनवरी को स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ के तीसरे राष्ट्रीय एपेक्स सम्मेलन के पहले दिन के सत्र के दौरान, मुख्यमंत्री श्री जगन मोहन रेड्डी एवं भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री  हरदीप एस पूरी द्वारा सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड्स प्रतियोगिता (आईएसएसी) 2019 में सिटी अवार्ड के तहत पुरुस्कृत...
Share:

शराबी शिक्षक को किया ,कलेक्टर ने निलंबित, चार दिन से गैरहाजिर भी थे

शराबी शिक्षक को किया ,कलेक्टर ने निलंबित, चार दिन से गैरहाजिर भी थेसागर। कलेक्टर प्रीति मैथिल ने सागर की शासकीय माध्यमिक स्कूल  रजोआ के  उच्च श्रेणी शिक्षक   मोती लाल कोरी को निलंबित कर दिया है । ये शिक्षक कल बुधवार को  शराब के नशे में स्कूल पहुच गए थे । जब प्राचार्य एम ड़ी त्रिपाठी को पता चला तो तत्काल 100 डायल बुलवाई और पुलिस के हवाले किया था। उनकी जांच रिपोर्ट के बाद निलबित हुए।जानकारी के मुताबिक मोतीलाल कोरी चार दिवस कर्तव्य...
Share:

नगर पालिका परिषद बण्डा, शाहगढ़ एवं शाहपुर के वार्डों का हुआ आरक्षण

नगर पालिका परिषद बण्डा, शाहगढ़ एवं शाहपुर के वार्डों का हुआ आरक्षणसागर ।सागर जिले की नगर पालिका/परिषदों में म.प्र. नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए) वार्डां का आरक्षण नियम अंतर्गत नगर पालिका परिषद बण्डा, शाहगढ़ एवं शाहपुर के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक की मौजूदगी में डिप्टी कलेक्टर श्री आदित्य शर्मा ने संपन्न कराई।आरक्षण प्रक्रिया के संबंध...
Share:

मुख्यमंत्री करेंगे "गांधी स्तंभ" का सामूहिक उद्घाटन, 30 जनवरी को:अमित दुबे ,अध्यक्ष जन भागीदारी समिति

मुख्यमंत्री करेंगे "गांधी स्तंभ" का सामूहिक  उद्घाटन, 30 जनवरी को:अमित दुबे ,अध्यक्ष जन भागीदारी समितिसागर। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर 30 जनवरी को मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ पूरे प्रदेश में महाविधालयों में स्थापित होने जा रहे "गांधी स्तंभ " का प्रतीकात्मक उद्घाटन करेंगे। भोपाल में होनेवाले राज्यस्तरीय समारोह में यह कार्यक्रम होगा। शासकीय आर्ट एवम कॉमर्स कालेज सागर की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अमित राम जी दुबे ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया...
Share:

मुनि श्री प्रमाण सागर ने चार्टर्ड अककॉउंटेंट को सिखाया जीवन का ऑडिट

मुनि श्री प्रमाण सागर ने चार्टर्ड अककॉउंटेंट को सिखाया जीवन का ऑडिटभोपाल। प्रदेश के जाने माने चार्टर एकाउंटेंट्स ने जैन मुनि प्रमाण सागर जी से सुखमय जीवन का ऑडिट समझा। भागदौड़ के जीवन मे पीछे छूटते परिवार और बिगड़ते स्वाथ्य के प्रश्न पर मुनि श्री ने कहा कि जीवन की प्राथमिकताएं निर्धारित करें। अगर कारोवार जीवन का लक्ष्य है तो स्वथ्य और परिवार पीछे छूटेगा ही।अध्यात्म के लिए समय दें, दिन की शुरुवात आत्म चिंतन या ईश आराधना से करें और प्रोफेशन के साथ स्वयं...
Share:

www.Teenbattinews.com