Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जन औषधि संघऔर शुक्ला नर्सिंग होम के जरिये मुहैया कराएगा सस्ती और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए

जन औषधि संघऔर शुक्ला नर्सिंग होम के जरिये मुहैया कराएगा सस्ती और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए 
सागर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री  चलाए जा रहे जन हितैषी अभियान राइट टू हेल्थके पूरक के रूप में शुक्ला नर्सिंग होम और जन औषधि संघ (मध्यप्रदेश राज्य सहकारी जनऔषधि विपणन संघ मर्यादित भोपाल )ने स्वास्थ्य सेवाओं को जन जन तक पहुँचाने कीजिम्मेदारी अपने कंधो पर ली है। इसके जरिये सागर में स्वास्थ्य सुविधाएं  सस्ती और बेहतर मुहैया कराएगा।
जन औषधि संघ के अधिकारी प्रशांत झा, दुर्गेश गौतम,शुक्ला नर्सिंग होम के डॉ सौरभ शुक्ला,डिस्ट्रीब्यूटर  शैलेश और दीपक मिश्रा ने मीडिया को बताया कि संघ  द्वारा स्वास्थ्य विशिष्टताओं के साथ जन औषधी संघ फार्मेसी अस्पतालों एवं अन्य संस्थाओ के माध्यम से बड़े पैमाने पर लोगोंको सहकारी दरों पर दवा उत्पादों और स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता के साथआगे बढ़ रही है। प्रदेश में अभी तक 32 मेडिकल स्टोर्स और दो अस्पतालों से टाईअप हुआ है । लगातार संपर्क बढ़ रहा है।
सागर में  शुक्ला नर्सिंग होम के साथ मिलकर शुक्ला नर्सिंग होम को नए रूप आरम्भ किया है । जहाँ जन औषधि संघ अपनी सेवाओं को शुक्ला नर्सिंग होम केमाध्यम से क्षेत्र की जनता तक ले जाने के लिए प्रयासरत है।
21 फरवरी को स्वास्थ्य शिविर 
इसी क्रम में आगामी २१ फरवरी २०२० को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर रहे हैं।
जहाँ जनता को उपचार के साथ स्वास्थ्य और सफ़ाई से सम्बंधित जानकारी दी जाएगी।
हमारा प्रयास है कि आने वाले दिनों में अधिक से अधिक लोगों को अपने साथ जोड़ कर
अधिक से अधिक जन मानस तक पहुँच कर अपने उद्देश्य की ओर अग्रसर रहेंगे।
इनके लिए काम कर रहा है संघ 
जन औषधि संघ निम्नलिखित प्रमुख क्षेत्रों में काम कर रहा है :उद्यमशीलता और रोजगार सृजन को प्रोत्साहित करने के लिए फार्मा क्लस्टर की स्थापना,फार्मेसियों की श्रृंखला,राज्य भर में अस्पताल,जाँच केंद्रो की स्थापना आदि है
Share:

गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री इंदौर में,सागर में हर्ष यादव और गोविन्द राजपूत टीकमगढ़ में करेंगे ध्वजारोहण


गणतंत्र दिवस पर  मुख्यमंत्री इंदौर में,सागर में हर्ष यादव और गोविन्द राजपूत टीकमगढ़ में करेंगे ध्वजारोहण
Share:

गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री इंदौर में,सागर में हर्ष यादव और गोविन्द राजपूत टीकमगढ़ में करेंगे ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस पर  मुख्यमंत्री इंदौर में,सागर में हर्ष यादव और गोविन्द राजपूत टीकमगढ़ में करेंगे ध्वजारोहण
Share:

खजुराहो लिट फेस्ट के दूसरे दिन सहूलियत की सियासत पर चर्चा रही दिलचस्प

खजुराहो लिट फेस्ट के दूसरे दिन सहूलियत की सियासत पर चर्चा रही दिलचस्प

#,व्यापार के लिए अंग्रेजी, लेकिन व्यवहार में देसी भाषाएं प्रयोग करने पर जोर 
खजुराहो।  खजुराहो लिटरेचर फेस्टिवल (केएलएफ 2020) के दूसरे दिन देश  में चल रही 'जुगाड़ वाली राजनीति' की विचारधारा पर विस्तार से चर्चा हुई, जिसमें वैज्ञानिक एवं लेखक आनंद रंगनाथन, स्तंभकार अभिनव प्रकाश, टीवी 9 भारतवर्ष के कार्यकारी संपादक समीर अब्बास तथा न्यूज 24 के आउटपुट हेड, प्रकाश श्रीवास्तव ने भाग लिया। जुगाड़ की राजनीति सत्र का संचालन दिल्ली यूनिवर्सिटी की सहायक प्रोफेसर डॉ. नेहा सिंह ने किया। 
साहित्य उत्सव स्थानीय मिंट बुंदेला रिजॉर्ट में चल रहा है। चर्चा के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए, सरपंच भक्ति शर्मा ने कहा कि महज दो-तीन विश्वविद्यालयों के छात्रोंं के चलते सभी युवाओं पर सवालिया निशान नहीं लगाना चाहिए। अभिनेता प्रकाश बेलावडी ने कहा कि इंडिया का विचार भले ही नया हो, लेकिन भारत का विचार प्राचीन है। हमें सोचने के अपने देसी तरीके को तवज्जो देनी चाहिए, साथ ही नये तरीकों से भी सोचना चाहिए। भाषा के बारे में उन्होंने कहा कि अंग्रेजी पर निर्भरता के साथ हम मस्तिष्क का उच्च विकास नहीं कर सकते। व्यापारिक कार्यों के लिए अंग्रेजी ठीक हो सकती है, लेकिन समझने समझाने के लिए हमें अपनी देसी भाषा ही प्रयोग करनी चाहिए।

अभिजीत अय्यर मित्रा ने भारत में क्षति नियंत्रण के बारे में बोलते हुए कहा कि हम हर साल 16 अरब डॉलर ऊर्जा की चोरी झेलते हैं। अपराधों के बारे में उन्होंने कहा कि दुनिया में भारत को रेप कैपिटल कहना गलत है, क्योंकि आंकड़े गवाह हैं कि बलात्कार की सर्वाधिक दर दक्षिण अफ्रीका और स्वीडन में है। सरकार के बारे में उनका कहना था कि भारत सरकार एकाकी तरीके से काम कर रही है, हालांकि विकास सही दिशा में हो रहा है।     
दिन की शुरुआत नये भारत में विकासात्मक राजनीति के बदलते पैटर्न पर एक चर्चा सत्र से हुई, जिसमें देश के कुछ जाने-माने चिंतकों और पत्रकारों ने भाग लिया। इनमें शामिल थे- आईपीसीएस के फैलो अभिजीत अय्यर मित्रा, स्वराज्य पत्रिका की वरिष्ठ पत्रकार सुश्री स्वाति गोयल शर्मा, लेखक गौतम चिंतामणि, सरपंच सुश्री भक्ति शर्मा और लेखक व आईआईएम काशीपुर बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन संदीप सिंह। 
इसके बाद, अनेकता में एकता विषय पर हुए एक चर्चा सत्र में, अभिनेता एवं फिल्म निर्देशक प्रकाश बेलावडी, लखनऊ के एक वैज्ञानिक विवेक मौर्या और जी मध्यप्रदेश के प्रधान संपादक दिलीप तिवारी ने भाग लिया। विवेक मौर्या ने कहा कि विविधता में एकता के लिए भाषा एक महत्वपूर्ण टूल है।
जुगाड़ की राजनीति के बारे में बोलते हुए समीर अब्बास का कहना था कि भारत एक देश नहीं, बल्कि एक सभ्यता है। विविधता ही हमारी एक सबसे बड़ी शक्ति है, लेकिन यही भारत के लिए एक बड़ी चुनौती भी है। 
उद्घाटन सत्र में, जिन विद्वानों ने अपने विचार साझा किये, उनमें प्रमुख थे- मणिपुर सरकार के शिक्षा मंत्री राधेश्याम सिंह, फिल्म निर्देशक एवं लेखक विवेक रंजन अग्निहोत्री और चिश्ती फाउंडेशन अजमेर के सैयद सलमान चिश्ती के नाम उल्लेखनीय हैं।
शाम को समकालीन भारतीय राजनीतिक संवाद में हिंदुत्व की वापसी पर एक सत्र हुआ। दिन का समापन कविताओं एवं संगीत के  साथ हुआ।
Share:

ABVP विश्वगुरु का लक्ष्य लेकर राष्ट्रवादी विचारधारा को केम्पस तक ले जाएगी:एस सिवेया राष्ट्रीय अध्यक्ष

ABVP विश्वगुरु  का लक्ष्य लेकर राष्ट्रवादी विचारधारा को केम्पस तक ले जाएगी:एस सिवेया राष्ट्रीय अध्यक्ष 
सागर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकोशल का 52 वा प्रांत अधिवेशन का आज समापन हुआ।मुख्य अतिथि में राष्ट्रीय अध्यक्ष एस. सवैया, प्रांतीय अध्यक्ष सचिन खरे, प्रांत मंत्री सुश्री सुमन यादव रहे। 
 राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मंदिर निर्माण से अधिक पुण्य व्यक्ति निर्माण में मिलता है। देश  का पुर्ननिर्माण तब होगा जब पूरे विष्व में भारतीय रूपयों में आयात और निर्यात शुरू होगा। राष्ट्र का पुर्ननिर्माण तब मानेगा जब अ.भा.वि.प. मंदिरों के गर्भ गृह में समस्त जाति के लोगों का प्रवेश  हो सके। जिस तरीके से भारत में अमेरिकी दूतावास में भारतीयों की लम्बी कतारे होती है। ठीक उसी तरह से विभिन्न देषों में भारतीय दूतावासों पर भारत आने के लिए लाइने लगेगी। तब अ.भा.वि.प. मानेगा देश का पुर्ननिर्माण होगा। सही षिक्षा न होने से लोग उपद्रवी होते है। बिना षिक्षा के दोनों आखों नासूर है। इस प्रकार से युवा शक्ति को संबोधित किया ।
 इस प्रकार प्रस्ताव संषोधन हेतु सुमन यादव, लोकेष साहू, अंकिता विष्वकर्मा, संदीप खरे, जी ने मध्यप्रदेष का वर्तमान परिदृष्य 15 संषोधन आय। इसमें 3 प्रस्ताव पारित हुए जिसमें सुमन यादव जी ने साल भर का कलेण्डर प्रस्तुत किया। इसके बाद दोपहर में दूसरे सत्र में व्यवस्था परिचय के रूप में अधिवेषन में लगे हुए कार्यकर्ताओं का परिचय कराने में व्यवस्था प्रमुख श्रीराम रिछारिया रहे। जिन्होनें अधिवेषन में आए हुए सभी छात्र शक्ति का डाॅ. हरीसिंह गौर की नगरी में स्वागत किया और बताया कि अधिवेषन में लगभग जिले से 150 छात्र कार्यकर्ता लगे हुए है। भीषण ठण्डी में भी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढाने के लिए समय समय पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस सुखाडिया जी प्रांत प्रमुख रघुराज किषोर जी, प्रांत संगठन मंत्री निधिष जी,प्रांत सह संगठन मंत्री मृदुल मिश्रा जी, आषीष गौतम जी, अभिनाष जी सभी ने मार्गदर्षन दिया और बताया कि यह सागर में तीसरा अधिवेषन है। बडे अंतराल के बाद गौरवषाली हम पीढी है जिन्हें प्रांत अधिवेषन करने का सौभाग्य मिला है। इस प्रकार से 14 गठों के रूप में व्यवस्था के लिए कार्यकर्ता लगे हुए थे। समापन समारोह में मुख्य रूप से प्रदेष संगठन मंत्री श्री निधीष निरंदन, प्रांत अध्यक्ष सचिन खरे, प्रांत मंत्री सुमन यादव रही। प्रदेष संगठन मंत्री निधीष निरदंन जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा आज का नागरिक है। वर्तमान परिदृष्य देखते हुए हर केम्पस में सी.ए.ए. का समर्थन होना चाहिए। बामपंथियों को करारा जवाव देने के लिए हम सभी युवाओं को हमेषा तत्पर रहना चाहिए। जे.एन.यू. जैसी घटनाएं कही न हो। संगठन निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका, विद्यार्थी परिषद अपने केम्पस में नये नये आयाम के साथ अभियान चलाना चाहिए। धारा 370 हटने पर बामपंथियों को घुसपैठियों को यह करारा जवाव है। यह निर्णय का स्वागत हम करते है। इसके बाद प्रांत की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा हुई। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकगण, समाजसेवी, सहयोगी, पूर्व कार्यकर्ता, आमजन एवं विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

Share:

सागर को स्वच्छ और सुंदर बनाने निरंतर प्रयास कर रही है "हम हैं इंसान" टीम

सागर को स्वच्छ और सुंदर बनाने निरंतर प्रयास कर रही है "हम हैं इंसान" टीम
सागर।  "हम हैं इंसान" की पूरी टीम ने छावनी परिषद स्थित संजीवनी पार्क एवं स्वामी विवेकानंद विद्यालय की बाहरी दीवारों पर रंग रोगन करके उसे बेहतरीन कलाकृतियों से सजाया तथा विद्यालय के मुख्य द्वार के सामने साफ सफाई भी की l हर बार की तरह इस बार भी टीम ने बेहतरीन आकृतियाँ उकेरी l इस बार की विशेष बात रही बुंदेली आकृतियों के साथ मॉडर्न आर्ट का मुज़ाहिरा l टीम के सदस्य सलिल श्रीवास्तव ने बताया कि हर रविवार की तरह हमारी टीम इस बार भी ठीक सुबह 9:00 अपने स्पॉट पहुँची जहाँ संजीवनी पार्क की बाहरी दीवारों का रंग रोगन करके उन पर बुंदेली आकृतियों के साथ मॉडर्न आकृतियाँ भी उकेरी जिससे पार्क एवं विद्यालय की सुंदरता में चार चाँद लग गए l आगे भी टीम का सफ़ाई अभियान को जारी रहेगा और सागर के विकास में वे निरंतर योगदान देते रहेंगे l
 अभियान में शुभम श्रीवास्तव, व्योम श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, राजा पांडे, आशुतोष सराफ़, पंकज विश्वकर्मा, सलिल श्रीवास्तव, हिमांशु दुबे, सोम श्रीवास्तव, सुरजीत सिंह, वरुण जैन, अश्विनी सैनी, राहुल गोस्वामी, प्रशांत गुप्ता, प्रशांत खत्री, आयुष श्रीवास्तव, अक्षय जैन, अपूर्वा भदौरिया, अनुपमा भदौरिया, रोशनी श्रीवास्तव, अंजली गुप्ता, हर्षिता नायक, आयुषी जैन, नम्रता,  शुभांगी रैकवार, शुभांगी जैन, पूजा, भावना, नीलेश गौर, शिवम विश्वकर्मा,राज, नीरज आदि शामिल हुए l

Share:

मीडिया का धर्म ' पर चर्चा सत्र के साथ शुरू हुआ खजुराहो लिट फेस्ट

'मीडिया का धर्म ' पर चर्चा सत्र के साथ शुरू हुआ खजुराहो लिट फेस्ट

खजुराहो।तीन-दिवसीय खजुराहो लिटरेचर फेस्टिवल (केएलएफ 2020) का बहुप्रतीक्षित दूसरा संस्करण 'मीडिया का धर्म ' विषय पर एक संवाद सत्र के साथ आज यहां मिंट बुंदेला रिजॉर्ट में शुरू हुआ, जिसमें देश के कुछ नामी पत्रकारों ने भाग लिया। 
मीडिया की भूमिका के बारे में चर्चा करते हुए, वरिष्ठ पत्रकारों और संपादकों ने देश के मौजूदा जटिल परिदृश्य में मीडिया के धर्म के बारे में बात की। वक्ताओं में समीर अब्बास, कार्यकारी संपादक, टीवी 9 भारतवर्ष; आलोक श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार, कवि एवं गीतकार; प्रणय उपाध्याय, एसोसिएट एडिटर, एबीपी न्यूज़; प्रखर श्रीवास्तव, टीवी पत्रकार, स्वाति गोयल शर्मा और न्यू इंडिया जंक्शन की सुश्री प्रियंका देव शामिल रहीं, जबकि टीवी पत्रकार सुश्री प्रमिला दीक्षित ने सत्र का संचालन किया।

समीर अब्बास ने कहा, 'सोशल मीडिया मुख्यधारा की पत्रकारिता को बहुत हद तक प्रभावित कर रहा है। हालांकि, एक पत्रकार को पत्रकारिता के पेशे के प्रति पूरी तरह से ईमानदार रहना चाहिए।' जहां एक ओर, स्वाति शर्मा ने मीडिया उद्योग के विनियमन की आवश्यकता पर जोर दिया, प्रखर ने कहा कि मीडिया के मामले में सत्यवादिता और निष्पक्षता पहली शर्त है।

लेखकों व रचनाकारोंं का पहला सत्र अलाव के आसपास बैठकर चर्चा को समर्पित रहा। उपन्यासकार साईस्वरूपा कुमार, लेखक शांतनु गुप्ता और इंजीनियर व रचनाकार रामकृष्ण ने भी अपने विचार रखे। शांतनु ने कहा, 'सोशल मीडिया विचार प्रक्रिया में एक बड़ी भूमिका निभाता है, लेकिन उसमें लिखा क्षणिक होता है, जबकि पुस्तकों को संदर्भ के रूप में उपयोग किया जाता है और उनमें लिखे हुए का असर लंबे समय तक रहता है। इसलिए, मेरा मानना है कि सभी को अपने जीवनकाल के दौरान एक किताब तो जरूर से लिखनी चाहिए। ' 

एक पारंपरिक प्रदर्शनी भी उत्सव का हिस्सा थी। कार्यक्रम के अंत में मणिपुर के कलाकारों ने अपना प्रदर्शन करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। केएलएफ 2020 का आयोजन लोकनीति संस्था के तत्वावधान में किया जा रहा है। इसकी थीम है भारतीय संस्कृति का जश्न।
खजुराहो लिट फेस्ट के संलाचक और लोक नीति के संस्थापक सत्येंद्र त्रिपाठी ने कहा, 'हम चर्चा सत्रों में देश के वैल्यू सिस्टम को शामिल करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके पीछे सोच यह है कि भारतीय विचार प्रक्रिया को बढ़ावा दिया जाये। यह भारत के असली समाज को जगाने का एक प्रयास है। '
Share:

17 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकली, सागर हुआ तिरँगामय, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड यू के का मिला सर्टिफिकेट

17 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकली, सागर हुआ तिरँगामय, वर्ल्ड  बुक ऑफ रिकार्ड यू के का मिला सर्टिफिकेट
सागर। सागर शहर आज पूरा तिरँगामय दिखा।लोग  तिरंगा पकड़े,सलाम करते हुए। कही बंदेमातरम का नारा लगाते हुए दिखे। दोपहर तक सड़क के किनारे पर राष्ट्रप्रेमी खड़े  थे। सड़क पर यातायात बाधित न हो इसके लिए गेट बनाकर इनके ऊपर से तिरंगा निकला था। 
इसने आज एक रिकॉर्ड भी बना दिया। इसमे मेरी शान मेरा तिरंगा मूमेंट जयपुर भी शामिल था। इस 17 किलोमीटर लंबी यात्रा को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में शामिल कर लिया गया।
दरअसल सागर की विचार संस्था और शहरवासियों  ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती और डॉ  गौर की 150वी जयंती पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक जोश भरा कार्य करने की ठानी।इसके तहत  आज  17 किलोमीटर लंबी  विशाल तिरंगा यात्रा मॉनव श्रंखला निकाली । यात्रा में राष्ट्रभावना और स्वच्छता जैसे संदेशों को दिया गया।पूरा सागर शहर आज सुबह से तिरँगामय हो गया। इसका कई स्थानों पर स्वागत भी हुआ। जगह जगह स्वागत द्वार बने थे। इस 17 किलोमीटर लंबी यात्रा शहर के दो स्थानों से शुरू हुई और डॉ गौर केंद्रीय विवि में इकठ्ठी हुई। यहां इसे रिकार्ड का प्रमाणपत्र दिया गया। बच्चे महिलाएं, दवा बुजुर्ग सभी दिखे।
विचार संस्था के  कपिल मलैया ने बताया कि तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य सागर को विकसित और स्वच्छ रखना है  आयोजन से हम भारत की सबसे लंबी तिरंगा मानव श्रृंखला बनाएगे। जो कि सागर शहर की पहचान को राष्टीय स्तर पर सागर शहर को एक राष्ट्रभक्त नगर के रूप में अनूठी पहचान देगा।
इसमे हिस्सा ले रही आकांक्षा मलैया बताती है कि इसमे शामिल होना एक अनुभूति है । सुबह से जिसने भी इसे देखा वह शामिल होने से रोक नही पाया। उधर मेरी शान  मेरा तिरंगा मूवमेंट के संयोजक और  जयपुर से आये कुणाल डिडवानिया कहते है कि इस आयोजन ने रिकार्ड बना दिया है । आने वाले समय मे 17 किलोमीटर लंबे इस आयोजन को कई रिकार्डो में शामिल हो जाएगा। कार्यक्रम में गौ रक्षा संघ के सूरज सोनी सहित अनेक लोगो ने जमकर भागेदारी दिखाई।
पुलिस की 108 गाड़ी रही साथ मे
तिरंगा यात्रा में पुलिस और यातायात व्यवस्था लगी हुई थी। कई जगह ट्रैफिक कर्मी रास्ता बनाते दिखे। सिविल लाईन की 108 वाहन साथ मे रहा।

Share:

Archive