ABVP विश्वगुरु का लक्ष्य लेकर राष्ट्रवादी विचारधारा को केम्पस तक ले जाएगी:एस सिवेया राष्ट्रीय अध्यक्ष

ABVP विश्वगुरु  का लक्ष्य लेकर राष्ट्रवादी विचारधारा को केम्पस तक ले जाएगी:एस सिवेया राष्ट्रीय अध्यक्ष 
सागर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकोशल का 52 वा प्रांत अधिवेशन का आज समापन हुआ।मुख्य अतिथि में राष्ट्रीय अध्यक्ष एस. सवैया, प्रांतीय अध्यक्ष सचिन खरे, प्रांत मंत्री सुश्री सुमन यादव रहे। 
 राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मंदिर निर्माण से अधिक पुण्य व्यक्ति निर्माण में मिलता है। देश  का पुर्ननिर्माण तब होगा जब पूरे विष्व में भारतीय रूपयों में आयात और निर्यात शुरू होगा। राष्ट्र का पुर्ननिर्माण तब मानेगा जब अ.भा.वि.प. मंदिरों के गर्भ गृह में समस्त जाति के लोगों का प्रवेश  हो सके। जिस तरीके से भारत में अमेरिकी दूतावास में भारतीयों की लम्बी कतारे होती है। ठीक उसी तरह से विभिन्न देषों में भारतीय दूतावासों पर भारत आने के लिए लाइने लगेगी। तब अ.भा.वि.प. मानेगा देश का पुर्ननिर्माण होगा। सही षिक्षा न होने से लोग उपद्रवी होते है। बिना षिक्षा के दोनों आखों नासूर है। इस प्रकार से युवा शक्ति को संबोधित किया ।
 इस प्रकार प्रस्ताव संषोधन हेतु सुमन यादव, लोकेष साहू, अंकिता विष्वकर्मा, संदीप खरे, जी ने मध्यप्रदेष का वर्तमान परिदृष्य 15 संषोधन आय। इसमें 3 प्रस्ताव पारित हुए जिसमें सुमन यादव जी ने साल भर का कलेण्डर प्रस्तुत किया। इसके बाद दोपहर में दूसरे सत्र में व्यवस्था परिचय के रूप में अधिवेषन में लगे हुए कार्यकर्ताओं का परिचय कराने में व्यवस्था प्रमुख श्रीराम रिछारिया रहे। जिन्होनें अधिवेषन में आए हुए सभी छात्र शक्ति का डाॅ. हरीसिंह गौर की नगरी में स्वागत किया और बताया कि अधिवेषन में लगभग जिले से 150 छात्र कार्यकर्ता लगे हुए है। भीषण ठण्डी में भी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढाने के लिए समय समय पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस सुखाडिया जी प्रांत प्रमुख रघुराज किषोर जी, प्रांत संगठन मंत्री निधिष जी,प्रांत सह संगठन मंत्री मृदुल मिश्रा जी, आषीष गौतम जी, अभिनाष जी सभी ने मार्गदर्षन दिया और बताया कि यह सागर में तीसरा अधिवेषन है। बडे अंतराल के बाद गौरवषाली हम पीढी है जिन्हें प्रांत अधिवेषन करने का सौभाग्य मिला है। इस प्रकार से 14 गठों के रूप में व्यवस्था के लिए कार्यकर्ता लगे हुए थे। समापन समारोह में मुख्य रूप से प्रदेष संगठन मंत्री श्री निधीष निरंदन, प्रांत अध्यक्ष सचिन खरे, प्रांत मंत्री सुमन यादव रही। प्रदेष संगठन मंत्री निधीष निरदंन जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा आज का नागरिक है। वर्तमान परिदृष्य देखते हुए हर केम्पस में सी.ए.ए. का समर्थन होना चाहिए। बामपंथियों को करारा जवाव देने के लिए हम सभी युवाओं को हमेषा तत्पर रहना चाहिए। जे.एन.यू. जैसी घटनाएं कही न हो। संगठन निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका, विद्यार्थी परिषद अपने केम्पस में नये नये आयाम के साथ अभियान चलाना चाहिए। धारा 370 हटने पर बामपंथियों को घुसपैठियों को यह करारा जवाव है। यह निर्णय का स्वागत हम करते है। इसके बाद प्रांत की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा हुई। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकगण, समाजसेवी, सहयोगी, पूर्व कार्यकर्ता, आमजन एवं विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

Share:

सागर को स्वच्छ और सुंदर बनाने निरंतर प्रयास कर रही है "हम हैं इंसान" टीम

सागर को स्वच्छ और सुंदर बनाने निरंतर प्रयास कर रही है "हम हैं इंसान" टीम
सागर।  "हम हैं इंसान" की पूरी टीम ने छावनी परिषद स्थित संजीवनी पार्क एवं स्वामी विवेकानंद विद्यालय की बाहरी दीवारों पर रंग रोगन करके उसे बेहतरीन कलाकृतियों से सजाया तथा विद्यालय के मुख्य द्वार के सामने साफ सफाई भी की l हर बार की तरह इस बार भी टीम ने बेहतरीन आकृतियाँ उकेरी l इस बार की विशेष बात रही बुंदेली आकृतियों के साथ मॉडर्न आर्ट का मुज़ाहिरा l टीम के सदस्य सलिल श्रीवास्तव ने बताया कि हर रविवार की तरह हमारी टीम इस बार भी ठीक सुबह 9:00 अपने स्पॉट पहुँची जहाँ संजीवनी पार्क की बाहरी दीवारों का रंग रोगन करके उन पर बुंदेली आकृतियों के साथ मॉडर्न आकृतियाँ भी उकेरी जिससे पार्क एवं विद्यालय की सुंदरता में चार चाँद लग गए l आगे भी टीम का सफ़ाई अभियान को जारी रहेगा और सागर के विकास में वे निरंतर योगदान देते रहेंगे l
 अभियान में शुभम श्रीवास्तव, व्योम श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, राजा पांडे, आशुतोष सराफ़, पंकज विश्वकर्मा, सलिल श्रीवास्तव, हिमांशु दुबे, सोम श्रीवास्तव, सुरजीत सिंह, वरुण जैन, अश्विनी सैनी, राहुल गोस्वामी, प्रशांत गुप्ता, प्रशांत खत्री, आयुष श्रीवास्तव, अक्षय जैन, अपूर्वा भदौरिया, अनुपमा भदौरिया, रोशनी श्रीवास्तव, अंजली गुप्ता, हर्षिता नायक, आयुषी जैन, नम्रता,  शुभांगी रैकवार, शुभांगी जैन, पूजा, भावना, नीलेश गौर, शिवम विश्वकर्मा,राज, नीरज आदि शामिल हुए l

Share:

मीडिया का धर्म ' पर चर्चा सत्र के साथ शुरू हुआ खजुराहो लिट फेस्ट

'मीडिया का धर्म ' पर चर्चा सत्र के साथ शुरू हुआ खजुराहो लिट फेस्ट

खजुराहो।तीन-दिवसीय खजुराहो लिटरेचर फेस्टिवल (केएलएफ 2020) का बहुप्रतीक्षित दूसरा संस्करण 'मीडिया का धर्म ' विषय पर एक संवाद सत्र के साथ आज यहां मिंट बुंदेला रिजॉर्ट में शुरू हुआ, जिसमें देश के कुछ नामी पत्रकारों ने भाग लिया। 
मीडिया की भूमिका के बारे में चर्चा करते हुए, वरिष्ठ पत्रकारों और संपादकों ने देश के मौजूदा जटिल परिदृश्य में मीडिया के धर्म के बारे में बात की। वक्ताओं में समीर अब्बास, कार्यकारी संपादक, टीवी 9 भारतवर्ष; आलोक श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार, कवि एवं गीतकार; प्रणय उपाध्याय, एसोसिएट एडिटर, एबीपी न्यूज़; प्रखर श्रीवास्तव, टीवी पत्रकार, स्वाति गोयल शर्मा और न्यू इंडिया जंक्शन की सुश्री प्रियंका देव शामिल रहीं, जबकि टीवी पत्रकार सुश्री प्रमिला दीक्षित ने सत्र का संचालन किया।

समीर अब्बास ने कहा, 'सोशल मीडिया मुख्यधारा की पत्रकारिता को बहुत हद तक प्रभावित कर रहा है। हालांकि, एक पत्रकार को पत्रकारिता के पेशे के प्रति पूरी तरह से ईमानदार रहना चाहिए।' जहां एक ओर, स्वाति शर्मा ने मीडिया उद्योग के विनियमन की आवश्यकता पर जोर दिया, प्रखर ने कहा कि मीडिया के मामले में सत्यवादिता और निष्पक्षता पहली शर्त है।

लेखकों व रचनाकारोंं का पहला सत्र अलाव के आसपास बैठकर चर्चा को समर्पित रहा। उपन्यासकार साईस्वरूपा कुमार, लेखक शांतनु गुप्ता और इंजीनियर व रचनाकार रामकृष्ण ने भी अपने विचार रखे। शांतनु ने कहा, 'सोशल मीडिया विचार प्रक्रिया में एक बड़ी भूमिका निभाता है, लेकिन उसमें लिखा क्षणिक होता है, जबकि पुस्तकों को संदर्भ के रूप में उपयोग किया जाता है और उनमें लिखे हुए का असर लंबे समय तक रहता है। इसलिए, मेरा मानना है कि सभी को अपने जीवनकाल के दौरान एक किताब तो जरूर से लिखनी चाहिए। ' 

एक पारंपरिक प्रदर्शनी भी उत्सव का हिस्सा थी। कार्यक्रम के अंत में मणिपुर के कलाकारों ने अपना प्रदर्शन करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। केएलएफ 2020 का आयोजन लोकनीति संस्था के तत्वावधान में किया जा रहा है। इसकी थीम है भारतीय संस्कृति का जश्न।
खजुराहो लिट फेस्ट के संलाचक और लोक नीति के संस्थापक सत्येंद्र त्रिपाठी ने कहा, 'हम चर्चा सत्रों में देश के वैल्यू सिस्टम को शामिल करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके पीछे सोच यह है कि भारतीय विचार प्रक्रिया को बढ़ावा दिया जाये। यह भारत के असली समाज को जगाने का एक प्रयास है। '
Share:

17 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकली, सागर हुआ तिरँगामय, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड यू के का मिला सर्टिफिकेट

17 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकली, सागर हुआ तिरँगामय, वर्ल्ड  बुक ऑफ रिकार्ड यू के का मिला सर्टिफिकेट
सागर। सागर शहर आज पूरा तिरँगामय दिखा।लोग  तिरंगा पकड़े,सलाम करते हुए। कही बंदेमातरम का नारा लगाते हुए दिखे। दोपहर तक सड़क के किनारे पर राष्ट्रप्रेमी खड़े  थे। सड़क पर यातायात बाधित न हो इसके लिए गेट बनाकर इनके ऊपर से तिरंगा निकला था। 
इसने आज एक रिकॉर्ड भी बना दिया। इसमे मेरी शान मेरा तिरंगा मूमेंट जयपुर भी शामिल था। इस 17 किलोमीटर लंबी यात्रा को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में शामिल कर लिया गया।
दरअसल सागर की विचार संस्था और शहरवासियों  ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती और डॉ  गौर की 150वी जयंती पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक जोश भरा कार्य करने की ठानी।इसके तहत  आज  17 किलोमीटर लंबी  विशाल तिरंगा यात्रा मॉनव श्रंखला निकाली । यात्रा में राष्ट्रभावना और स्वच्छता जैसे संदेशों को दिया गया।पूरा सागर शहर आज सुबह से तिरँगामय हो गया। इसका कई स्थानों पर स्वागत भी हुआ। जगह जगह स्वागत द्वार बने थे। इस 17 किलोमीटर लंबी यात्रा शहर के दो स्थानों से शुरू हुई और डॉ गौर केंद्रीय विवि में इकठ्ठी हुई। यहां इसे रिकार्ड का प्रमाणपत्र दिया गया। बच्चे महिलाएं, दवा बुजुर्ग सभी दिखे।
विचार संस्था के  कपिल मलैया ने बताया कि तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य सागर को विकसित और स्वच्छ रखना है  आयोजन से हम भारत की सबसे लंबी तिरंगा मानव श्रृंखला बनाएगे। जो कि सागर शहर की पहचान को राष्टीय स्तर पर सागर शहर को एक राष्ट्रभक्त नगर के रूप में अनूठी पहचान देगा।
इसमे हिस्सा ले रही आकांक्षा मलैया बताती है कि इसमे शामिल होना एक अनुभूति है । सुबह से जिसने भी इसे देखा वह शामिल होने से रोक नही पाया। उधर मेरी शान  मेरा तिरंगा मूवमेंट के संयोजक और  जयपुर से आये कुणाल डिडवानिया कहते है कि इस आयोजन ने रिकार्ड बना दिया है । आने वाले समय मे 17 किलोमीटर लंबे इस आयोजन को कई रिकार्डो में शामिल हो जाएगा। कार्यक्रम में गौ रक्षा संघ के सूरज सोनी सहित अनेक लोगो ने जमकर भागेदारी दिखाई।
पुलिस की 108 गाड़ी रही साथ मे
तिरंगा यात्रा में पुलिस और यातायात व्यवस्था लगी हुई थी। कई जगह ट्रैफिक कर्मी रास्ता बनाते दिखे। सिविल लाईन की 108 वाहन साथ मे रहा।

Share:

कोर्ट मुहर्रिर न्यायालय की रोजाना की कार्यवाही रजिस्टर में संधारित करेंगे,एसपी ने मुहैया कराए रजिस्टर और फिंगरप्रिंट स्लिप

कोर्ट मुहर्रिर न्यायालय की रोजाना की  कार्यवाही रजिस्टर में संधारित करेंगे,एसपी ने मुहैया कराए रजिस्टर और फिंगरप्रिंट स्लिप
सागर। अब न्यायालयों के दिन प्रतिदिन की कार्यवाही जिला एवं तहसील न्यायालयों में पदस्थ कोर्ट मोहर्रिर द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी द्वारा दिये गये रजिस्टरों में संधारित की जायेगी। कोर्ट मोहर्रिर द्वारा न्यायालय में होने वाले दिन प्रतिदिन के न्यायालयीन कार्यों का संधारण रजिस्टरों में नियमित एवं आवष्यक रूप से संधारित करना अनिवार्य होगा। इस हेतु सागर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने विषेष रूचि लेते हुए न्यायालय में कार्य करने वाले कोर्ट मुहर्रिरों के लिए करीब 300 रजिस्टर एवं 5000 फिंगर प्रिंट स्लिप एवं 5000 निर्णय स्लिप तैयार कराकर जिला अभियोजन कार्यालय को दिये। 

विगत वर्ष अप्रैल 2019 से दिसम्बर 2019 में लगभग 5000 निर्णय स्लिप तैयार की गई थी और लगभग 1000 फिंगर प्रिंट लिये गये हैं। इस वर्ष भी इससे अधिक निर्णय स्लिप और फिंगर प्रिंट लिये जाने का अनुमान है जिसके लिए कोर्ट मोहर्रिरों द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय से स्टेषनरी की मांग की गई थी जिसपर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए पुलिस अधीक्षक  द्वारा कोर्ट मोहर्रिरों को प्रदान करने हेतु स्टेषनरी आवंटित की गई है। न्यायालय में पदस्थ कोर्ट मुहर्रिर द्वारा प्रत्येक निराकृत प्रकरणों की निर्णय स्लिप तैयार की जाती है। माह के अंत में सभी निर्णय स्लिप पुलिस अधीक्षक के माध्यम से संबंधित थानों को भेजी जाती है। जिससे पुलिस विभाग के जरायम, जिला बदर, हिस्टरी सीटर, गुंडा, सी.सी.एन.एस., एवं व्ही.सी.एन.बी आदि रजिस्टरों में जानकारी अद्यतन होती है। समस्त अभियोजन अधिकारियों एवं कोर्ट मोहर्रिरों ने स्टेषनरी प्रदान करने हेतु पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Share:

दलित युवक को जिंदा जलाने का मामला, नेता प्रतिपक्ष पहुचे भोपाल में अस्पताल में देखने, सागर में विधायक लारिया पहुचे उसके घर


दलित युवक को जिंदा जलाने का मामला, नेता प्रतिपक्ष पहुचे भोपाल में अस्पताल में देखने, सागर में विधायक लारिया पहुचे उसके घर 
सागर ।सागर में एक दलित युवक को जिंदा जलाने की घटना में झुलसे युवक को इलाज के लिए  भोपाल रिफर कर दिया गया। इस मामले तेजी से राजनीतिक रंग पखड़ लिया है ।  नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव भोपाल में हमीदिया हॉस्पिटल में देखने पहुचे और समुचित इलाज के निःर्देश दिए। वही भाजपा विधायक प्रदीप लारिया आज पीड़ित के घर पहुचे और हालचाल जाना। मोतीनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही इसमें लापरवाहियों की  पूरी जांच ASP राजेश व्यास को सौंपी गई है। 
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने अपने ट्वीट किया कि  आज हमीदिया अस्पताल जाकर पीड़ित युवक से मिला और पीड़ित परिवार के लोगों से घटना के संबंध में चर्चा की। गंभीर रूप से घायल युवक के समुचित इलाज के लिए डॉक्टरों को निर्देश दिए हैं।पीड़ित युवक के परिजनों से मिलकर मैंने उन्हें आश्वस्त किया है कि पूरी भारतीय जनता पार्टी आप के साथ है आपको किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। पिछले 1 वर्ष में प्रदेश में दलित शोषित वर्ग की उपेक्षा हो रही है। उनपर अत्याचार बढ़े है। भारतीय जनता पार्टी सम्पूर्ण दलित शोषित गरीब वर्ग के साथ है । राज्य में दलितों पर बढ़ते अपराधों और दबंगो द्वारा किये जा रहे शोषण के खिलाफ भाजपा आंदोलन भी करेगी।
पीड़ित के परिजनों से मिलने पहुंचे पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप लारिया
पीड़ित के परिजनों से मिलने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के उपाध्यक्ष नरयावली विधायक प्रदीप लारिया एवं भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल पटैल ने उनके घर जाकर परिजनों से हालचाल जाना। इस संबंध में धन प्रसाद अहिरवार के परिजनों का कहना है कि आरोपियों द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही हैै।
विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि पीड़ित युवक का शरीर 70 प्रतिशत तक जल चुका है वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है और जिला प्रशासन द्वारा कोई कड़े कदम नहीं उठाये जा रहे है जिला प्रशासन इस सब में अंध मूक बना हुआ है। उन्होंने कहा म.प्र. में कांग्रेस की सरकार में दलितो पर अत्याचार हो रहे है आरोपियों को संरक्षण दिया जा रहा है जिसकी भारतीय जनता पार्टी तीखे शब्दो में निंदा करती है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से फरियादी के परिजनों को मिल रही आरोपियों द्वारा धमकियों के संबंध में एवं आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल पटैल ने कहा कि यदि आरोपियों पर पुलिस द्वारा कठोर कार्रवाई नहीं की जाती है तो भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चे के बैनर के नीचे जन आंदोलन कर विशाल धरना प्रदर्शन करेगी। पीड़ित धन प्रसाद अहिरवार के प्रकरण में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप लारिया ने भोपाल में गृहमंत्री एवं प्रदेश के डीजीपी कोे ज्ञापन सौंपा था।मिलने वालों में पार्षद गंगाराम अहिरवार, मंडल अध्यक्ष सौरभ केशरवानी, पार्षद डेलन सिंह अहिरवार, कन्हैया लाल पटेल, अनिल राज, गोपी पंथी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के लोग साथ में रहे
यह है मामला
सागर के  मोतीनगर थाना अंतर्गत अम्बेडकर वार्ड स्थित आवासीय कालोनी मे रहने वाले अनुसूचित जाति के युवक धनीराम अहिरवार को जली हुई अवस्था मे इलाज़ के लिए बी एम सी मे भर्ती कराया गया है। जहाँ इस मामले मे धायल युवक के परिजनो ने कालोनी मे ही रहने वाले अपने ही पड़ोसियों के ऊपर आरोप लगाया है  था कि आए दिन किसी न किसी बात पर उनको परेशान और झगड़ा किया जाता है । जिसकी शिकायत पुलिस में की है। ऐसे ही विवाद में जब धनीराम अज्जू पठान,इरफान को समझाईश देने गया तो अज्जू और उसके साथियों ने केरोसिन डालकर आग लगा दी। 
युवक को १०८ की सहायता से इलाज़ के लिए भर्ती कराया ।पुलिस ने इस मामले मे पीडित के बयान के आधार पर मामला धारा 307 और अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर । तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
भोपाल रिफर को लेकर हंगामा,अहिरवार समाज और भाजपा ने किया प्रदर्शन
सागर के मेडिकल कॉलेज में इलाज में फायदा ना मिलने के कारण डॉक्टरों के दुवारा इस गंभीर हालत में भोपाल रिफर किया गया। लेकिन हंगामे की स्थिति उस समय बन गई जब डॉक्टरों के रिफर करने के बाद भी पांच घँटे तक एम्बुलेंस का इंतजाम नहीं हो के कारण अहिरवार समाज के लोगों ने मेडिकल कॉलेज में हंगामा की स्थिति निर्मित कर दी।पूरे मामले अहिरवार समाज ने सागर जिले भर के प्रतिनिधियों को भी आड़े हाथों लिया और उनके खिलाफ भी गुस्सा निकाला इस पूरे मामले में पांच घँटे देर से पहुची एम्बुलेंस आग से जले युवक को भोपाल इलाज के लिए रवाना हो गई जब जाकर अहिरवार समाज के लोग शांत हुये।इसके बाद ज्ञापन भी दिया।
इनका कहना है
 एसपी अमित सांघि के अनुसार पीड़ित के लिए आर्थिक मदद के लिए प्रस्ताव भेजा है । इस मामले में पुलिस की लापरवाही सम्बन्धी मामले की जांच ASP से कराई जा रही है।
जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ने जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
इस  मामले में  कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष सुरेन्द्र करोसिया की अगवाई में पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी को ज्ञापन सौंपा।पुलिस अधीक्षक को सौपे  ज्ञापन में अध्यक्ष सुरेन्द्र करोसिया ने कहा कि श्री धनीराम अहिरवार के साथ आग  लगाने की घटित घटना में  बह 70 प्रतिशत झुलस गया है जिसे उचित उपचार की नितान्त आवश्यकता है।ज्ञापन में कहा कि घटना की निष्पक्ष जाँच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने के साथ साथ  पीड़ित को उचित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने व अनु. जाति अत्याचार अधिनियम अंतर्गत तत्काल सहायता मुहैया कराने मांग  जिला काँग्रेस अनुसूचित जाति विभाग द्वारा सौंपे ज्ञापन के माध्यम से काँग्रेस जनों ने जिला पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी से की ।ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से संदीप चौधरी, धीरज खरे, पीतम अहिरवार,संजय रोहिदास, रितिकशोदिया,रघुवीर वर्मा, आदेशशोदिया,अनूप अहिरवार, नंदू बंसल आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
Share:

युवाओं को अपने देश के प्रति सजग और जागरूक रहना जरूरी:ABVP राष्ट्रीय अध्यक्ष हुए शामिल शोभायात्रा में

युवाओं को अपने देश के प्रति सजग और जागरूक रहना जरूरी:ABVP
राष्ट्रीय अध्यक्ष हुए शामिल शोभायात्रा में

सागर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकोशल का 52 वा प्रांत अधिवेशन में  आज  शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष एस.सवैया, प्रांत अध्यक्ष संदीप खरे, प्रांत मंत्री सुमन यादव, प्रदेश सहमत्री शोभा यात्रा में रहे ।जिसका स्वागत, स्वागत समिति महामंत्री अवधेष मलैया, अनिल तिवारी ने किया। शोभायात्रा में भव्य स्वरूप देखने को मिला। जिसमें 800 छात्र प्रतिनिधि भारत माता के जयकारों के साथ अनुषासित रूप से शोभा यात्रा में शामिल हुए। इसके बाद शोभा यात्रा का समापन खुला अधिवेषन के रूप में हुआ। 
जिसमें मुख्य रूप से खुला अधिवेषन मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एस. सवैया  प्रांत मंत्री सुमन यादव, सत्येन्द्र पटवा, आषीष गौतम, संकल्प जैन, राज रैकवार, देवेन्द्र जी प्रमुख थे।
संकल्प जैन ने अपने भाषण में कहा सी.ए.ए, अयोध्या निर्णय देष के लिए हितकारी है। अनुच्छेद 370 ने केवल आतंकवाद और अलगाववाद को जन्म दिया था। अनुच्छेद 370 और 35 ए हटने से घाटी के अंदर कई जनकल्याणकारी योजनायें लागू हुई। राम मंदिर निर्णय जनता की भावना का सम्मान किया है। सुप्रीम कोर्ट ने सी.ए.ए. , अ.भा.वि.प. का मानना है सभी का खून है शामिल यहां की मिटटी में लेकिन जो घुसपैठियों को पनाह दे वो हिन्दुस्तानी थोडी है। प्रदेष सहमंत्री आषीष गौतम ने कहा जे.एन.यू. में हो रही ऐसी घटनाओं का हम विरोध करते है। नक्सलवादों को चुनौती देते है हम सभी युवाओं को अपने देष के प्रति सजग और जागरूक रहना है। 
वही पूर्व प्रदेष मंत्री सत्येन्द्र पटवा ने कमलनाथ सरकार पर हमला बोला। देष के युवाओं को गुमराह कर रही है। प्रदेष की प्रगति को आगे बढाने के लिए अ.भा.वि.प. केम्पस में जाएगा जब जब छात्र बोला है राज्य सिंघासन डोला है। इस प्रकार से चुनौती देते हुए प्रदेष सरकार को कोसा। प्रदेष मंत्री सुमन यादव ने षिक्षा, भारत की संस्कृति को सीखने का मौका दिया हैं मिषन साहसी जैसे कार्यक्रम से छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग करते हुए आत्मनिर्भर बनाया है। षिक्षा का बजारीकरण हो रहा है। इस प्रकार कांग्रेस सरकार को कोसा। छात्रावास की कमी है । खेल के मैदान का अभाव है। षिक्षा के माफियों पर कार्यवाही हो। महिला की अस्मिता उसका गहना होती है। हमारा देष उन्नति कर रहा है। नगर मंत्री राज रैकवार ने खुले अधिवेषन का आभार व्यक्त किया। रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। 

 

Share:

सड़क सुरक्षा में हुई छोटी सी भूल की परिवार चुकाता है बड़ी कीमत:परिवहन मंत्री 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन



सड़क सुरक्षा में हुई छोटी सी भूल की परिवार  चुकाता है बड़ी कीमत:परिवहन मंत्री
31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन
#छात्र जीवन मे मित्र प्रफुल्ल चोधरी के दिए हेलमेट ने बचाया था दुर्घटनाग्रस्त होने से

सागर । जीवन अमूल्य है इसे सहेज कर रखें क्योंकि एक भूल पूरे परिवार पर भारी होती है इस लिए यातायात नियमों का पालन कर अपने जीवन को सुरक्षित बनाएं उक्त विचार राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत ने 31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर स्थानीय स्वर्ण जयंती सभाकक्ष में व्यक्त किए। 
उन्होंने कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जागरूकता के विषेष कार्यक्रमों के लिए बेस्ट परफार्मर को पुरस्कृत किया। 
मित्र प्रफुल्ल चोधरी ने दिया था हेलमेट ,बालबाल बचा था दुर्घटना ग्रस्त होने पर
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का अक्षरषः पालन महानगरों में तो होता है किन्तु छोटे शहरों में उतना नहीं हो पाता है इसके लिए जागरूकता की आवष्यकता है। उन्होंने अपने छात्र जीवन की घटना को व्यक्त करते हुए कहा कि मैं जब रात में गृह ग्राम जेरई जा रहा था तब मुझे मेरे मित्र प्रफुल्ल चौधरी ने हेलमेट दिया और मैंने लगाकर गृह ग्राम के लिए रवाना हुआ तभी रास्ते में मेरी मोटर साईकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई और मैं बाल-बाल बच गया। मैं आप से उक्त घटना के माध्यम से यह अपील करता हूं कि मोटर साईकिल बगैर हेलमेट के एवं कार बगैर शीट बेल्ट के न चलाएं। उन्होंने कहा कि यह सड़क सुरक्षा सप्ताह हम सभी की सुरक्षा के लिए है। और पुलिस की समझाईष को अन्यथा न लेते हुए उसका पालन कर अपने जीवन एवं परिवार को सुरक्षित रखें।
सड़क दुर्घटना का वीडियो बनाने की बजाये घायल की मदद करें:कलेक्टर प्रीति मैथिल
कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने कहा कि आजकल जब भी कोई घटना- दुर्घटना होती है तब राहगीर दुर्घटना का स्मार्ट फोन के माध्यम से वीडियो बनाने लगते है और घायल तड़पता रहता है। दुर्घटना के दौरान वह समय अत्यंत कीमती होता है जब घायल को इलाज की आवष्यकता होती है। उस दौरान घायल को जितना जल्दी हो सके उतले जल्दी इलाज मिलना आवष्यक होता है। समय जाया करने पर घायल की जान भी जा सकती है। इसलिए वीडियो बनाने बजाये घायल को अस्पताल पहुंचाने में मदद करना चाहिए। उन्होंने जानकारी दी कि उच्चतम न्यायालय ने भी इस संबंध में निर्देष दिए है कि यदि कोई घायल को अस्पताल लाता है तो घायल की मदद करने पर मददकर्ता पर पुलिस किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना या दुर्घटना होने पर वीडियो बनाने की बजाये 100, 108 नंबर पर एवं पुलिस कंट्रोल रूम में डायल करें।
एसपी ने युवाओं को जोड़ने का प्रयास  किया
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने सड़क सुरक्षा यातायात सप्ताह का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा से युवाओं को अधिक-अधिक से जोड़ने का प्रयास किया गया है। दुर्घटना में ज्यादातर प्रकरण युवाओं से संबंधित होते है। यह बहुत दुखद होता है कि किसी परिवार का कोई युवा सदस्य दुर्घटनाग्रस्त हो जाए तो जीवन भर उस परिवार को हानि उठानी पड़ती है।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौधरी, कमलेष बघेल, सिन्टू कटारे, अमित दुबे, पप्पू फुसकेले, धर्मेन्द्र राठौर, अतुल्य नेमा, बस एवं ट्रक एसोसिएषन के अध्यक्ष, नगर निगम कमिष्नर  आरपी अहिरवार, एडिषनल एसपी  राजेष व्यास सहित पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थेसड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए।                    
Share:

Archive