Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कोर्ट मुहर्रिर न्यायालय की रोजाना की कार्यवाही रजिस्टर में संधारित करेंगे,एसपी ने मुहैया कराए रजिस्टर और फिंगरप्रिंट स्लिप

कोर्ट मुहर्रिर न्यायालय की रोजाना की  कार्यवाही रजिस्टर में संधारित करेंगे,एसपी ने मुहैया कराए रजिस्टर और फिंगरप्रिंट स्लिप
सागर। अब न्यायालयों के दिन प्रतिदिन की कार्यवाही जिला एवं तहसील न्यायालयों में पदस्थ कोर्ट मोहर्रिर द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी द्वारा दिये गये रजिस्टरों में संधारित की जायेगी। कोर्ट मोहर्रिर द्वारा न्यायालय में होने वाले दिन प्रतिदिन के न्यायालयीन कार्यों का संधारण रजिस्टरों में नियमित एवं आवष्यक रूप से संधारित करना अनिवार्य होगा। इस हेतु सागर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने विषेष रूचि लेते हुए न्यायालय में कार्य करने वाले कोर्ट मुहर्रिरों के लिए करीब 300 रजिस्टर एवं 5000 फिंगर प्रिंट स्लिप एवं 5000 निर्णय स्लिप तैयार कराकर जिला अभियोजन कार्यालय को दिये। 

विगत वर्ष अप्रैल 2019 से दिसम्बर 2019 में लगभग 5000 निर्णय स्लिप तैयार की गई थी और लगभग 1000 फिंगर प्रिंट लिये गये हैं। इस वर्ष भी इससे अधिक निर्णय स्लिप और फिंगर प्रिंट लिये जाने का अनुमान है जिसके लिए कोर्ट मोहर्रिरों द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय से स्टेषनरी की मांग की गई थी जिसपर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए पुलिस अधीक्षक  द्वारा कोर्ट मोहर्रिरों को प्रदान करने हेतु स्टेषनरी आवंटित की गई है। न्यायालय में पदस्थ कोर्ट मुहर्रिर द्वारा प्रत्येक निराकृत प्रकरणों की निर्णय स्लिप तैयार की जाती है। माह के अंत में सभी निर्णय स्लिप पुलिस अधीक्षक के माध्यम से संबंधित थानों को भेजी जाती है। जिससे पुलिस विभाग के जरायम, जिला बदर, हिस्टरी सीटर, गुंडा, सी.सी.एन.एस., एवं व्ही.सी.एन.बी आदि रजिस्टरों में जानकारी अद्यतन होती है। समस्त अभियोजन अधिकारियों एवं कोर्ट मोहर्रिरों ने स्टेषनरी प्रदान करने हेतु पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Share:

दलित युवक को जिंदा जलाने का मामला, नेता प्रतिपक्ष पहुचे भोपाल में अस्पताल में देखने, सागर में विधायक लारिया पहुचे उसके घर


दलित युवक को जिंदा जलाने का मामला, नेता प्रतिपक्ष पहुचे भोपाल में अस्पताल में देखने, सागर में विधायक लारिया पहुचे उसके घर 
सागर ।सागर में एक दलित युवक को जिंदा जलाने की घटना में झुलसे युवक को इलाज के लिए  भोपाल रिफर कर दिया गया। इस मामले तेजी से राजनीतिक रंग पखड़ लिया है ।  नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव भोपाल में हमीदिया हॉस्पिटल में देखने पहुचे और समुचित इलाज के निःर्देश दिए। वही भाजपा विधायक प्रदीप लारिया आज पीड़ित के घर पहुचे और हालचाल जाना। मोतीनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही इसमें लापरवाहियों की  पूरी जांच ASP राजेश व्यास को सौंपी गई है। 
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने अपने ट्वीट किया कि  आज हमीदिया अस्पताल जाकर पीड़ित युवक से मिला और पीड़ित परिवार के लोगों से घटना के संबंध में चर्चा की। गंभीर रूप से घायल युवक के समुचित इलाज के लिए डॉक्टरों को निर्देश दिए हैं।पीड़ित युवक के परिजनों से मिलकर मैंने उन्हें आश्वस्त किया है कि पूरी भारतीय जनता पार्टी आप के साथ है आपको किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। पिछले 1 वर्ष में प्रदेश में दलित शोषित वर्ग की उपेक्षा हो रही है। उनपर अत्याचार बढ़े है। भारतीय जनता पार्टी सम्पूर्ण दलित शोषित गरीब वर्ग के साथ है । राज्य में दलितों पर बढ़ते अपराधों और दबंगो द्वारा किये जा रहे शोषण के खिलाफ भाजपा आंदोलन भी करेगी।
पीड़ित के परिजनों से मिलने पहुंचे पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप लारिया
पीड़ित के परिजनों से मिलने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के उपाध्यक्ष नरयावली विधायक प्रदीप लारिया एवं भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल पटैल ने उनके घर जाकर परिजनों से हालचाल जाना। इस संबंध में धन प्रसाद अहिरवार के परिजनों का कहना है कि आरोपियों द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही हैै।
विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि पीड़ित युवक का शरीर 70 प्रतिशत तक जल चुका है वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है और जिला प्रशासन द्वारा कोई कड़े कदम नहीं उठाये जा रहे है जिला प्रशासन इस सब में अंध मूक बना हुआ है। उन्होंने कहा म.प्र. में कांग्रेस की सरकार में दलितो पर अत्याचार हो रहे है आरोपियों को संरक्षण दिया जा रहा है जिसकी भारतीय जनता पार्टी तीखे शब्दो में निंदा करती है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से फरियादी के परिजनों को मिल रही आरोपियों द्वारा धमकियों के संबंध में एवं आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल पटैल ने कहा कि यदि आरोपियों पर पुलिस द्वारा कठोर कार्रवाई नहीं की जाती है तो भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चे के बैनर के नीचे जन आंदोलन कर विशाल धरना प्रदर्शन करेगी। पीड़ित धन प्रसाद अहिरवार के प्रकरण में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप लारिया ने भोपाल में गृहमंत्री एवं प्रदेश के डीजीपी कोे ज्ञापन सौंपा था।मिलने वालों में पार्षद गंगाराम अहिरवार, मंडल अध्यक्ष सौरभ केशरवानी, पार्षद डेलन सिंह अहिरवार, कन्हैया लाल पटेल, अनिल राज, गोपी पंथी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के लोग साथ में रहे
यह है मामला
सागर के  मोतीनगर थाना अंतर्गत अम्बेडकर वार्ड स्थित आवासीय कालोनी मे रहने वाले अनुसूचित जाति के युवक धनीराम अहिरवार को जली हुई अवस्था मे इलाज़ के लिए बी एम सी मे भर्ती कराया गया है। जहाँ इस मामले मे धायल युवक के परिजनो ने कालोनी मे ही रहने वाले अपने ही पड़ोसियों के ऊपर आरोप लगाया है  था कि आए दिन किसी न किसी बात पर उनको परेशान और झगड़ा किया जाता है । जिसकी शिकायत पुलिस में की है। ऐसे ही विवाद में जब धनीराम अज्जू पठान,इरफान को समझाईश देने गया तो अज्जू और उसके साथियों ने केरोसिन डालकर आग लगा दी। 
युवक को १०८ की सहायता से इलाज़ के लिए भर्ती कराया ।पुलिस ने इस मामले मे पीडित के बयान के आधार पर मामला धारा 307 और अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर । तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
भोपाल रिफर को लेकर हंगामा,अहिरवार समाज और भाजपा ने किया प्रदर्शन
सागर के मेडिकल कॉलेज में इलाज में फायदा ना मिलने के कारण डॉक्टरों के दुवारा इस गंभीर हालत में भोपाल रिफर किया गया। लेकिन हंगामे की स्थिति उस समय बन गई जब डॉक्टरों के रिफर करने के बाद भी पांच घँटे तक एम्बुलेंस का इंतजाम नहीं हो के कारण अहिरवार समाज के लोगों ने मेडिकल कॉलेज में हंगामा की स्थिति निर्मित कर दी।पूरे मामले अहिरवार समाज ने सागर जिले भर के प्रतिनिधियों को भी आड़े हाथों लिया और उनके खिलाफ भी गुस्सा निकाला इस पूरे मामले में पांच घँटे देर से पहुची एम्बुलेंस आग से जले युवक को भोपाल इलाज के लिए रवाना हो गई जब जाकर अहिरवार समाज के लोग शांत हुये।इसके बाद ज्ञापन भी दिया।
इनका कहना है
 एसपी अमित सांघि के अनुसार पीड़ित के लिए आर्थिक मदद के लिए प्रस्ताव भेजा है । इस मामले में पुलिस की लापरवाही सम्बन्धी मामले की जांच ASP से कराई जा रही है।
जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ने जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
इस  मामले में  कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष सुरेन्द्र करोसिया की अगवाई में पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी को ज्ञापन सौंपा।पुलिस अधीक्षक को सौपे  ज्ञापन में अध्यक्ष सुरेन्द्र करोसिया ने कहा कि श्री धनीराम अहिरवार के साथ आग  लगाने की घटित घटना में  बह 70 प्रतिशत झुलस गया है जिसे उचित उपचार की नितान्त आवश्यकता है।ज्ञापन में कहा कि घटना की निष्पक्ष जाँच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने के साथ साथ  पीड़ित को उचित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने व अनु. जाति अत्याचार अधिनियम अंतर्गत तत्काल सहायता मुहैया कराने मांग  जिला काँग्रेस अनुसूचित जाति विभाग द्वारा सौंपे ज्ञापन के माध्यम से काँग्रेस जनों ने जिला पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी से की ।ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से संदीप चौधरी, धीरज खरे, पीतम अहिरवार,संजय रोहिदास, रितिकशोदिया,रघुवीर वर्मा, आदेशशोदिया,अनूप अहिरवार, नंदू बंसल आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
Share:

युवाओं को अपने देश के प्रति सजग और जागरूक रहना जरूरी:ABVP राष्ट्रीय अध्यक्ष हुए शामिल शोभायात्रा में

युवाओं को अपने देश के प्रति सजग और जागरूक रहना जरूरी:ABVP
राष्ट्रीय अध्यक्ष हुए शामिल शोभायात्रा में

सागर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकोशल का 52 वा प्रांत अधिवेशन में  आज  शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष एस.सवैया, प्रांत अध्यक्ष संदीप खरे, प्रांत मंत्री सुमन यादव, प्रदेश सहमत्री शोभा यात्रा में रहे ।जिसका स्वागत, स्वागत समिति महामंत्री अवधेष मलैया, अनिल तिवारी ने किया। शोभायात्रा में भव्य स्वरूप देखने को मिला। जिसमें 800 छात्र प्रतिनिधि भारत माता के जयकारों के साथ अनुषासित रूप से शोभा यात्रा में शामिल हुए। इसके बाद शोभा यात्रा का समापन खुला अधिवेषन के रूप में हुआ। 
जिसमें मुख्य रूप से खुला अधिवेषन मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एस. सवैया  प्रांत मंत्री सुमन यादव, सत्येन्द्र पटवा, आषीष गौतम, संकल्प जैन, राज रैकवार, देवेन्द्र जी प्रमुख थे।
संकल्प जैन ने अपने भाषण में कहा सी.ए.ए, अयोध्या निर्णय देष के लिए हितकारी है। अनुच्छेद 370 ने केवल आतंकवाद और अलगाववाद को जन्म दिया था। अनुच्छेद 370 और 35 ए हटने से घाटी के अंदर कई जनकल्याणकारी योजनायें लागू हुई। राम मंदिर निर्णय जनता की भावना का सम्मान किया है। सुप्रीम कोर्ट ने सी.ए.ए. , अ.भा.वि.प. का मानना है सभी का खून है शामिल यहां की मिटटी में लेकिन जो घुसपैठियों को पनाह दे वो हिन्दुस्तानी थोडी है। प्रदेष सहमंत्री आषीष गौतम ने कहा जे.एन.यू. में हो रही ऐसी घटनाओं का हम विरोध करते है। नक्सलवादों को चुनौती देते है हम सभी युवाओं को अपने देष के प्रति सजग और जागरूक रहना है। 
वही पूर्व प्रदेष मंत्री सत्येन्द्र पटवा ने कमलनाथ सरकार पर हमला बोला। देष के युवाओं को गुमराह कर रही है। प्रदेष की प्रगति को आगे बढाने के लिए अ.भा.वि.प. केम्पस में जाएगा जब जब छात्र बोला है राज्य सिंघासन डोला है। इस प्रकार से चुनौती देते हुए प्रदेष सरकार को कोसा। प्रदेष मंत्री सुमन यादव ने षिक्षा, भारत की संस्कृति को सीखने का मौका दिया हैं मिषन साहसी जैसे कार्यक्रम से छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग करते हुए आत्मनिर्भर बनाया है। षिक्षा का बजारीकरण हो रहा है। इस प्रकार कांग्रेस सरकार को कोसा। छात्रावास की कमी है । खेल के मैदान का अभाव है। षिक्षा के माफियों पर कार्यवाही हो। महिला की अस्मिता उसका गहना होती है। हमारा देष उन्नति कर रहा है। नगर मंत्री राज रैकवार ने खुले अधिवेषन का आभार व्यक्त किया। रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। 

 

Share:

सड़क सुरक्षा में हुई छोटी सी भूल की परिवार चुकाता है बड़ी कीमत:परिवहन मंत्री 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन



सड़क सुरक्षा में हुई छोटी सी भूल की परिवार  चुकाता है बड़ी कीमत:परिवहन मंत्री
31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन
#छात्र जीवन मे मित्र प्रफुल्ल चोधरी के दिए हेलमेट ने बचाया था दुर्घटनाग्रस्त होने से

सागर । जीवन अमूल्य है इसे सहेज कर रखें क्योंकि एक भूल पूरे परिवार पर भारी होती है इस लिए यातायात नियमों का पालन कर अपने जीवन को सुरक्षित बनाएं उक्त विचार राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत ने 31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर स्थानीय स्वर्ण जयंती सभाकक्ष में व्यक्त किए। 
उन्होंने कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जागरूकता के विषेष कार्यक्रमों के लिए बेस्ट परफार्मर को पुरस्कृत किया। 
मित्र प्रफुल्ल चोधरी ने दिया था हेलमेट ,बालबाल बचा था दुर्घटना ग्रस्त होने पर
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का अक्षरषः पालन महानगरों में तो होता है किन्तु छोटे शहरों में उतना नहीं हो पाता है इसके लिए जागरूकता की आवष्यकता है। उन्होंने अपने छात्र जीवन की घटना को व्यक्त करते हुए कहा कि मैं जब रात में गृह ग्राम जेरई जा रहा था तब मुझे मेरे मित्र प्रफुल्ल चौधरी ने हेलमेट दिया और मैंने लगाकर गृह ग्राम के लिए रवाना हुआ तभी रास्ते में मेरी मोटर साईकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई और मैं बाल-बाल बच गया। मैं आप से उक्त घटना के माध्यम से यह अपील करता हूं कि मोटर साईकिल बगैर हेलमेट के एवं कार बगैर शीट बेल्ट के न चलाएं। उन्होंने कहा कि यह सड़क सुरक्षा सप्ताह हम सभी की सुरक्षा के लिए है। और पुलिस की समझाईष को अन्यथा न लेते हुए उसका पालन कर अपने जीवन एवं परिवार को सुरक्षित रखें।
सड़क दुर्घटना का वीडियो बनाने की बजाये घायल की मदद करें:कलेक्टर प्रीति मैथिल
कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने कहा कि आजकल जब भी कोई घटना- दुर्घटना होती है तब राहगीर दुर्घटना का स्मार्ट फोन के माध्यम से वीडियो बनाने लगते है और घायल तड़पता रहता है। दुर्घटना के दौरान वह समय अत्यंत कीमती होता है जब घायल को इलाज की आवष्यकता होती है। उस दौरान घायल को जितना जल्दी हो सके उतले जल्दी इलाज मिलना आवष्यक होता है। समय जाया करने पर घायल की जान भी जा सकती है। इसलिए वीडियो बनाने बजाये घायल को अस्पताल पहुंचाने में मदद करना चाहिए। उन्होंने जानकारी दी कि उच्चतम न्यायालय ने भी इस संबंध में निर्देष दिए है कि यदि कोई घायल को अस्पताल लाता है तो घायल की मदद करने पर मददकर्ता पर पुलिस किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना या दुर्घटना होने पर वीडियो बनाने की बजाये 100, 108 नंबर पर एवं पुलिस कंट्रोल रूम में डायल करें।
एसपी ने युवाओं को जोड़ने का प्रयास  किया
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने सड़क सुरक्षा यातायात सप्ताह का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा से युवाओं को अधिक-अधिक से जोड़ने का प्रयास किया गया है। दुर्घटना में ज्यादातर प्रकरण युवाओं से संबंधित होते है। यह बहुत दुखद होता है कि किसी परिवार का कोई युवा सदस्य दुर्घटनाग्रस्त हो जाए तो जीवन भर उस परिवार को हानि उठानी पड़ती है।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौधरी, कमलेष बघेल, सिन्टू कटारे, अमित दुबे, पप्पू फुसकेले, धर्मेन्द्र राठौर, अतुल्य नेमा, बस एवं ट्रक एसोसिएषन के अध्यक्ष, नगर निगम कमिष्नर  आरपी अहिरवार, एडिषनल एसपी  राजेष व्यास सहित पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थेसड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए।                    
Share:

डॉ गौर विवि कुलपति के ABVP के कार्यक्रम में पहुचने का मामला,मन्त्री हर्ष यादव ने की आलोचना,NSUI भी मैदान में

डॉ गौर विवि कुलपति के ABVP के कार्यक्रम में पहुचने का मामला,मन्त्री हर्ष यादव ने की आलोचना,NSUI भी मैदान में

#मन्त्री हर्ष यादव ने कहा कि कुलपति प्रोटोकॉल के विपरीत काम कर रहे है ।यह अनुचित है
सागर । डॉ हरीसिंह गौर  केन्द्रीय विवि सागर के  कुलपति प्रो आर पी तिवारी के सागर में ABVP के प्रांतीय अधिवेशन का उद्घाटन कार्यक्रम में जाने और इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी को  जेएनयू को  लेकर लिखे 208 शिक्षाविदों के पत्र में शामिल होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है । उनकी इस कार्यशैली की आलोचना होने लगी है । जहा कैबिनट मन्त्री हर्ष यादव ने इसकी आलोचना की और कार्यशैली को गलत ठहराया वही NSUI भी खुलकर मैदान में आ गयी है।

कमलनाथ सरकार के कैबिनेट मन्त्री हर्ष यादव ने साफ कहा कि कुलपति जो भी कार्य कर रहे है वह गलत है । कुलपति पद बड़ा गरिमामय है । इसके विपरीत है ऐसे कार्यक्रमो में जाना । यह कुलपति प्रोटोकाल का उल्लंघन है । मन्त्री हर्ष यादव आज सागर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे। मीडिया से चर्चा में यह बात कही।
कुलपति  प्रो तिवारी कल सागर में avbp के प्रांतीय अधिवेशन में शामिल हुए थे।
NSUI ने जता रही विरोध 
हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ एनएसयूआई लगातार मोर्च खोले हुए हैं । एक दिन पहले कालझण्डे दिखाए । आज  प्रदेश सहसचिव अनुरूध्द गौर के आव्हान पर मकरोनिया चौराहे पर विश्वविद्यालय इकाई के एनएसयूआई  अध्यक्ष अंकित ठाकुर के नेतृत्व में कुलपति के खिलाफ मानव श्रखंला बनाई गई। इसमे एनएसयूआई के प्रदेश सहसचिव अनुरूध्द गौर ने आरोप लगाया है कुलपति वामपंथी विचारधारा का विरोध करके विश्वविद्यालय में एबीपीवी के झंडे लगवाते है और एबीपीवी के अधिवेशन में मुख्य वक्ता बतौर सम्मलित होते हैं । मानव श्रखंला कार्यक्रम में अंकु चोरिसिया,दीपक रोहित ,दीपक दुबे जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष, अजय अहिरवार,ज़ैद खान,अंकित राजपूत,शुभम साहू,ब्रजेश यादव,रोहित पटेल,श्रीकांत गोस्वामी, आनंद अहिरवार,दिशेन्द्र रायकवार, रितिक कुर्मी,अजय मिश्रा, सचिन राठौर,भारत कुर्मी,अर्पित शुक्ला आदि मौजूद रहे



Share:

डॉ गौर विवि कुलपति के ABVP के कार्यक्रम में पहुचने का मामला,मन्त्री हर्ष यादव ने की आलोचना,NSUI भी मैदान में

डॉ गौर विवि कुलपति के ABVP के कार्यक्रम में पहुचने का मामला,मन्त्री हर्ष यादव ने की आलोचना,NSUI भी मैदान में

#मन्त्री हर्ष यादव ने कहा कि कुलपति प्रोटोकॉल के विपरीत काम कर रहे है ।यह अनुचित है


सागर । डॉ हरीसिंह गौर  केन्द्रीय विवि सागर के  कुलपति प्रो आर पी तिवारी के सागर में ABVP के प्रांतीय अधिवेशन का उद्घाटन कार्यक्रम में जाने और इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी को  जेएनयू को  लेकर लिखे 208 शिक्षाविदों के पत्र में शामिल होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है । उनकी इस कार्यशैली की आलोचना होने लगी है । जहा कैबिनट मन्त्री हर्ष यादव ने इसकी आलोचना की और कार्यशैली को गलत ठहराया वही NSUI भी खुलकर मैदान में आ गयी है।
कमलनाथ सरकार के कैबिनेट मन्त्री हर्ष यादव ने साफ कहा कि कुलपति जो भी कार्य कर रहे है वह गलत है । कुलपति पद बड़ा गरिमामय है । इसके विपरीत है ऐसे कार्यक्रमो में जाना । यह कुलपति प्रोटोकाल का उल्लंघन है । मन्त्री हर्ष यादव आज सागर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे। मीडिया से चर्चा में यह बात कही।
कुलपति  प्रो तिवारी कल सागर में avbp के प्रांतीय अधिवेशन में शामिल हुए थे।
NSUI ने जता रही विरोध 
हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ एनएसयूआई लगातार मोर्च खोले हुए हैं  प्रदेश सहसचिव अनुरूध्द गौर के आव्हान पर मकरोनिया चौराहे पर विश्वविद्यालय इकाई के एनएसयूआई  अध्यक्ष अंकित ठाकुर के नेतृत्व में कुलपति के खिलाफ मानव श्रखंला बनाई गई। इसमे एनएसयूआई के प्रदेश सहसचिव अनुरूध्द गौर ने आरोप लगाया है कुलपति वामपंथी विचारधारा का विरोध करके विश्वविद्यालय में एबीपीवी के झंडे लगवाते है और एबीपीवी के अधिवेशन में मुख्य वक्ता बतौर सम्मलित होते हैं । मानव श्रखंला कार्यक्रम में अंकु चोरिसिया,दीपक रोहित ,दीपक दुबे जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष, अजय अहिरवार,ज़ैद खान,अंकित राजपूत,शुभम साहू,ब्रजेश यादव,रोहित पटेल,श्रीकांत गोस्वामी, आनंद अहिरवार,दिशेन्द्र रायकवार, रितिक कुर्मी,अजय मिश्रा, सचिन राठौर,भारत कुर्मी,अर्पित शुक्ला आदि मौजूद रहे

 जारीकर्ता-

अनुरूध्द गौर



Share:

सच्चे विद्यार्थी वो है जो भारत माता की जयकार करते है :सुनील अम्बेकर ABVP के महाकौशल प्रांत का 52वां प्रांत अधिवेषन शुरू


सच्चे विद्यार्थी वो है जो भारत माता की जयकार करते है :सुनील अम्बेकर
ABVP के महाकौशल प्रांत का 52वां प्रांत अधिवेषन शुरू 
सागर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महाकौशल प्रांत का  52 वा प्रांत अधिवेशन के प्रथम दिवस में ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ हुआ। जिसमें प्रांत अध्यक्ष विजय मिश्रा, प्रांत मंत्री सत्येन्द्र पटवा जी ने किया। इस दौरान छात्र प्रतिनिधियों द्वारा जोरदार वंदे मातरम् एवं भारत माता की जयकारें के नारे लगाए गए एवं स्कूल की छात्राओं द्वारा वन्दे मातरम कर ध्वाजारोहण किया गया ।
इसके उद्घाटन सत्र के  मुख्य अतिथि डाॅ. हरीसिंह गौर के कुलपति प्रो.आर.पी. तिवारी ज, विषिष्ट अतिथि सुनील अम्बेकर , स्वागत समिति अध्यक्ष मीना ताई जी, स्वागत समिति महामंत्री अवधेष मलैया , नवनिर्वाचित प्रांत मंत्री संदीप खरे, प्रांत मंत्री सुश्री सुमन यादव, नगर अध्यक्ष गिरीराज शर्मा, मकरोनिया नगर मंत्री वीरेन्द्र शर्मा रहे। जिसमें मुख्य अतिथियों का स्वागत, स्वागत समिति अध्यक्ष मीना ताई ने किया और बिषिष्ट अतिथि सुनील अम्बेकर का स्वागत अवधेष मलैया जी ने किया। 
जिसमें विषिष्ट अतिथि सुनील अम्बेकर जी ने कहा कि महाकौषल प्रांत को बधाई अपने परिश्रम, देष के सामने वर्तमान परिर्दष्य विषय रखने के लिए, सच्चे विद्यार्थी भारत माता के सामने जय जयकार करते है वो ही अ.भा.वि.पं. है। हमारे युवा शक्ति को एक सकारात्मक दिषा जिसकी दिषा देषहित में हो इस पर हमें अग्रसर रहकर चलना चाहिए। वातावरण को प्रतिसजक बनाए और राष्टीयता क्या है इस पर बहष होनी चाहिए। 
मुख्य अतिथि आर.पी. तिवारी ने अपने उदबोधन में कहा कि हमें अपनी सांस्कृतिक एवं पारंपरिक सभ्यता पर जाने की आवष्यकता है। यह एक जन आंदोलन होना चाहिए हमारे महापुरूषों ने अनेक बलिदान दिये उनको हमें स्मरण करना चाहिए। समाज, पर्यावरण के प्रति सजग रहना हम सभी युवाओं को सजग रहना व विचार करना चाहिए। स्वागत समिति अध्यक्ष मीना ताई ने अपने उदबोधन में कहा कि हमे अपने पर्यावरण, वातावरण के प्रति सजग रहना है। आज हम अधिवेषन में आकर मुझे युवा के रूप में महसूस हो रहा है। मैं विद्यार्थी परिषद को धन्यवाद देना चाहूंगी कि इतनी युवा शक्ति एक राष्ट्रहित मंे उत्साह, अनुषासन के साथ अपने विचार देष के प्रति रख रहे है। स्वागत समिति महामंत्री ने सभी का आभार व्यक्त किया। 
 प्रस्ताव सत्र में  प्रांत संगठन मंत्री निधीष निरंदन प्रांत अध्यक्ष विजय मिश्रा, सत्येन्द्र पटवा रहे। विजय मिश्रा  ने विद्यार्थी परिषद के स्थापना से लेकर स्कूल महाविद्यालय की स्वर्णम काल गाथा युवाओं को बताई। प्रदेष मंत्री सत्येन्द्र पटवा  ने अपने मंत्री प्रतिवेदन में साल भर के महाकौषल प्रांत का विद्यार्थी परिषद द्वारा किये गये रचनात्मक कार्य, आंदोलनात्मक कार्य के बारे में जानकारी दी। इसके बाद अधिवेषन में भोजन इस प्रकार से रहा कि नो वेस्ट फूड करके 500 थाली भोजन बचाया।
इसके बाद सभी अतिथिगणों ने वार्षिक स्मृति मंजूषा का विमोचन किया। इस दौरान राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ला कांत जी,  क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतष सुखाडिया जी, प्रांत संगठन मंत्री निधिष, सह संगठन मंत्री मृदुल मिश्रा, प्रदेष सहमंत्री आषीष गौतम, जिला संयोजक श्रीराम रिछारिया, नगर मंत्री राज रैकवार, एवं सभी गठ प्रमुख, स्वागत समिति, संचालन समिति, प्रस्ताव समिति, युवा शक्ति 1000 की संख्या में उपस्थित रही। 
Share:

शिक्षा का अधिकार अधिनियम अंतर्गत अनुदेशक नियुक्त,348 स्कूलो में नियुक्ति

शिक्षा का अधिकार अधिनियम अंतर्गत अनुदेशक नियुक्त,348 स्कूलो में नियुक्ति
सागर । शिक्षा का अधिकार अधिनियम अंतर्गत माध्यमिक शाला में अंशकालिक अनुदेशकों की व्यवस्था के संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा निर्देश जारी किए गए थे। जिसमें 100 से अधिक नामांकन वाली माध्यमिक शालाओं में तीन अंशकालिक अनुदेशकों की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। चयनित अनुदेशकों में व्यायाम निदेशक योग शिक्षक संगीत कला आदि के क्षेत्र में प्रशिक्षित शिक्षक के द्वारा सप्ताह में कम से कम एक दिवस स्वास्थ्य शारीरिक शिक्षा कला शिक्षा तथा कार्य शिक्षा कंप्यूटर प्रशिक्षण संबंधी गतिविधियां संपादित कराने के लिए मॉनिटरिंग की जाएगी।
जिला परियोजना समन्वयक श्री एच पी कुर्मी की अनुशंसा पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी ने 348 विद्यालयों के लिए आदेश जारी करते हुए अनुदेशकों की नियुक्ति की है। यह अनुदेशक आवंटित किए गए माध्यमिक विद्यालयों में सप्ताह में एक दिवस उपस्थित होकर शासन निर्देशानुसार कार्रवाई संपन्न कराएंगे। अनुदेशकों की नियुक्ति से माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को शारीरिक शिक्षा, कला शिक्षा, कार्य शिक्षा एवं कंप्यूटर से संबंधित गतिविधियों की जानकारी प्राप्त होगी
Share:

Archive