Editor: Vinod Arya | 94244 37885

खजुराहो लिट फेस्ट 2020: भारतीय संस्कृति का उत्सव, 18 से 20 जनवरी


खजुराहो लिट फेस्ट 2020: भारतीय संस्कृति का उत्सव, 18 से 20 जनवरी
खजुराहो।  खजुराहो (मध्य प्रदेश) 18 से 20 जनवरी तक चलने वाले खजुराहो साहित्य  उत्सव 2020 के दूसरे संस्करण की मेजबानी करने के लिए तैयार है। लोक नीति संस्था के बैनर तले आयोजित इस साहित्य उत्सव में देश के विभिन्न भागों से चर्चित लेखकों, पत्रकारों, वक्ताओं और विद्वानों को भारत की सांस्कृतिक व साहित्यिक समृद्धि पर चर्चा करने के लिए खजुराहो आमंत्रित किया गया है, जो कि पूर्व में बुंदेलखंड के चंदेलों की सांस्कृतिक राजधानी रह चुका है। आयोजन खजुराहो के मिंट बुंदेला रिसोर्ट में होगा और ब्लॉगर्स एलायंस इस ईवेंट का ब्लॉगिंग पार्टनर है।
खजुराहो लिट फेस्ट के आयोजक एवं लोक नीति के संस्थापक, सत्येंद्र त्रिपाठी कहते हैं, 'हमें अपने देश के वैल्यू सिस्टम को चर्चा में लाना होगा। आयोजन के पीछे विचार यह है कि भारतीय विचार प्रक्रिया को बढ़ावा दिया जाये। जहां अन्य कई साहित्य उत्सवों में हमारी संस्कृति और सभ्यता को अच्छे रूप में पेश नहीं किया जाता है, हमारी प्राथमिकता असली भारतीय समाज को जागृत करने की है। हम भारतीय संस्कृति का उत्सव मनाने जा रहे हैं। '
 
'खजुराहो अपनी सांस्कृतिक, पारंपरिक और ऐतिहासिक विरासत के लिए जाना जाता है। एक धरोहर के रूप में यह विशाल खजाना हमारे पास हैै। लेकिन कुछ वजहों से इसकी बहुत ही नकारात्मक तस्वीर दुनिया के सामने पहुंची है। जब हम भारत की संस्कृति और विरासत के बारे में बात करते हैं, तो मेरा मानना है कि हमें ऐसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जहां हम संस्कृति को एक 'जीये हुए अनुभव' के रूप में देख सकें। इसके लिए जब हमने मध्य प्रदेश को चुना, तो मुझे बुंदेलखंड क्षेत्र और खजुराहो ने अपनी ओर आकर्षित किया। '
ये प्रमुख हस्तियां  आएंगी
भारतीय संस्कृति और साहित्य पर चर्चा के लिए जीवन के सभी क्षेत्रों संबंधित चर्चित लेखक, पत्रकार और वक्ता इसमें भाग लेंगे। केएलएफ2020 में भाग लेने वाले प्रमुख वक्ताओं में राम माधव, राष्ट्रीय महासचिव, भाजपा; जय पांडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा; शक्ति सिन्हा, एमएस विश्वविद्यालय, वडोदरा; सईद सलमान चिश्ती, अजमेर शरीफ; प्रकाश बेलावड़ी, फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री और फोक सिंगर मालिनी अवस्थी शामिल हैंं। भाग लेने वाले उल्लेखनीय लेखकों में संदीप बालकृष्ण, डा०भरत पाठक, डा०नन्दिता पाठक साईंस्वरूप कुमार, डॉ. वंदना शुक्ला, गौतम चिंतामणि प्रमुख हैं। जबकि इसमें कई वरिष्ठ पत्रकार भी हिस्सा लेंगे, जैसे ऋचा अनिरुद्ध, आरती टिक्कू, आलोक श्रीवास्तव, प्रखर श्रीवास्तव, समीर अब्बास, अभिनव खरे, प्रणव उपाध्याय, प्रफुल्ल केटकर, स्वाति गोयल शर्मा और प्रमिला दीक्षित आदि।
Share:

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के संबंध में जन-जागरूकता रैली निकाली

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के संबंध में
जन-जागरूकता रैली निकाली
सागर। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान अन्तर्गत सिविल लाइन सागर से जन-जागरूकता वाहन रैली को डॉ0 अभिताभ जैन प्रभारी सिविल सर्जन सागर एवं डॉ0 मधु जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डॉ0 साधना मिश्रा आईएमए अध्यक्ष, डॉ0मोनिका जैन सचिव, डॉ0 के0के0जैन शहरी सागर प्रभारी, डॉ0 रूबी रैजा, जाली शाबू डीपीएचएनओ, आर0के0जड़िया मौजूद थे।
  वाहन रैली गोपालगंज बस स्टेण्ड से होते हुये परकोटा,कटरा बाजार,जामा मस्जिद,राधा तिगड्डा से वापिस होती हुई जामा मस्जिद,कटरा बाजार,परकोटा वन वे होती हुई कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सागर में समाप्त हुई । इस रैली में डॉ0एस0आर0रोशन जिला टीकाकरण अधिकारी सागर/कपिलदेव पाराशर डीपीएम,हरिओम पाण्डे एवं स्वास्थ्य विभाग अधिकारी/कर्मचारी पुरूष स्वा0 कार्यकर्त्ता प्रशिक्षु/आयुष्मान भारत मित्र वाहनों में पोस्टर चस्पा एवं एलाउंसमेट करते हुये सहित सम्मिलित रहे ।
19 से 21 जनवरी तक चलेगा अभियान
 डॉ0एस0आर0रोशन जिला टीकाकरण अधिकारी सागर ने बताया कि राष्ट्र्ीय पल्स पोलियो अभियान दिनाकं 19 से 21 जनवरी 2020 तक चलेगा । इस अभियान के तहत जन्म से 5 साल तक समस्त बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जावेगी । सागर जिले में,हाई रिक्श एरिया में,रेल्वे स्टेशन में,बस स्टेण्ड में,स्वास्थ्य केन्द्र,आगंनबाडी केन्द्र, स्कूल तथा दूरदराज एरिया में मोबाइल टीम गठित की गई ,स्थापित पोलियो रविवार बूथों पर स्वा.कर्मी द्वारा पोलियो दवा पिलायेंगे । आमजन से अपील की हैं कि अपन जन्म से 5 साल तक के समस्त बच्चों को पोलियो की दो बूंद पोलियो रविवार को अवश्य पिलायें । दो बूंद बार-बार,पोलियो पर जीत रहे बरकरार । देखो भूल ना जाना पोलियो दवा अपने बच्चों को अवश्य पिलाना ।           
Share:

हरा धनिया नहीं धनी है, पर स्वाद वही है, किसानों को हो रहा है दुहरा फायदा

हरा धनिया नहीं धनी है, पर स्वाद वही है, किसानों को हो रहा है दुहरा  फायदा
शामली। सब्जियों का जायका बढ़ाना हो या चटपटी चटनी के चटखारे लेने हों, हरा धनिया की बात ही निराली है। इसकी खुशबू भूख बढ़ा देती है और खाने का स्वाद दोगुना कर देती है। स्वास्थ्य के लिए तो यह हर दृष्टि से फायदेमंद है ही। अन्य फसलों की तरह हरा धनिया भी एक खास मौसम व सीमित समय के लिए ही मिल पाता है। लेकिन जलालाबाद के किसानों ने हूबहू धनिया जैसी फसल पैदा करनी शुरू की है। इसकी खुशबू व स्वाद बिल्कुल धनिया जैसा है और नाम भी मिलता-जुलता। ग्रामीण इसे धनी कहते हैं। खास बात यह कि धनी बारहमासी है।
पूरे साल मिलेगा धनिया का स्‍वाद
प्रदेश में सब्जी उत्पादन में जलालाबाद का अलग स्थान है। किसान प्याज, लहसुन के साथ धनी की पैदावार भी बड़ी मात्रा में कर रहे हैं। धनी सहफसली खेती में भी दोहरा मुनाफा दे रही है। कम लागत, अधिक मूल्य व नकदी फसल होने के कारण यह किसानों को आर्थिक रूप से भी लाभ पहुंचा रही है। धनिया सर्दी के मौसम में बोया जाता है और मार्च तक इसकी पैदावार किसान लेते हैं। सालभर लोग धनिया का लुत्फ उठा सकें इसके लिए किसानों ने धनी की बुवाई शुरू की। क्षेत्र में किसान चौधरी आरिफ, इंतजार अहमद, राजीव कश्यप, चौधरी शकील आदि ने इसकी बुवाई की तो इसमें कम लागत के साथ अधिक उत्पादन का परिणाम सामने आया। मार्च में गन्ना बुवाई के साथ किसानों ने सहफसली खेती के रूप में धनी की बुवाई की। गन्ना की निराई के साथ इसकी कटाई की तो प्रति बीघा दस हजार रुपये की पैदावार हुई। इसकी नमी से गन्ना फसल को भी लाभ मिला। तभी से गन्ना किसान चौधरी बिजेन्द्र सिंह, सलेकचंद सैनी, काशी सैनी, अजय सैनी ने भी धनी की बुवाई शुरू की। जिन किसानों ने सीधे खेत में धनी को रोपित किया है उनको 20 हजार रुपये प्रति बीघा की बचत हो रही है।
प्रति बीघा लागत पांच हजार रुपये
करीब पांच हजार रुपये प्रति बीघा लागत आती है। किसान चौधरी आरिफ अहमद, फरीद चौधरी ने बताया कि उन्होंने धनी की बुवाई कर रखी है। दो माह में कई बार कटाई हो जाती है। जिन किसानों को दूसरी फसल बोनी होती है वे एक ही दिन में कटाई करा धनी की गुच्छियां बनाकर सब्जी मंडी में बेच आते हैं।
50 रुपये किलो थोक में बिक रही है धनी
सब्जी मंडी में धनी का भाव 50 रुपये प्रति किलो चल रहा है। एक बीघा में पांच कुंतल पैदावार से 25 हजार रुपये की धनी बिक रही है। धनी के लिए यह मौसम अनुकूल है। गर्मी के मौसम में सब्जी मंडी तक जाने में यह मुरझा जाती है। सर्दी के मौसम में कई दिन तक हरी रहती है। जलालाबाद क्षेत्र की मिट्टी धनी फसल के लिए अनुकूल साबित हुई है। फसल में रोग नहीं है। उत्पादन भी अच्छा है।
इन्‍होंने बताया
यह एक नई प्रजाति विकसित की गई होगी। निजी कंपनियां या खुद किसान इस तरह का प्रयोग करते रहते हैं जिससे कम लागत में अच्छा मुनाफा लिया जा सके। विभाग जल्द ही इस फसल का निरीक्षण करेगा। इस फसल के बारे में जानकारी जुटाएगा।
- विकास मलिक, कृषि सहायक अधिकारी
साभार। के के वत्स, जागरण
Share:

हर वर्ष यूं ही लगेगा मेला ,बस आपका आशीर्वाद चाहिए --सांसद राजबहादुर डोहेला महोत्सव का समापन

हर वर्ष यूं ही लगेगा मेला ,बस आपका आशीर्वाद चाहिए --सांसद राजबहादुर
डोहेला महोत्सव का समापन
 
सागर। मेले जैसी परंपरा को विधायक भूपेंद्र सिंह ने बनाकर रखा है 6 साल पहले डोहेला किले और मंदिर का जीर्णोद्धार करवाकर मकर संक्रांति पर मेले को शासकीय स्वीकृति दिलाकर अपना संकल्प पूरा किया है। यह बात सागर लोकसभा से सांसद राजबहादुर सिंह ने डोहेला महोउत्सव के अंतिम दिन मेले के समापन पर कही।सांसद राजबहादुर ने अगले वर्ष मेले के आयोजन में मेरी भी सहभागिता रहे ऐसी मेरी इच्छा है ।आज साबित हो गया है ,अच्छे मन की सोच से ऐसे ही कार्यक्रम,विकास देखने को मिलता है।
अंतिम दिन झूमे दर्शक
डोहेला उत्सव के अंतिम दिन नए पुराने गीतों को सुनाकर हजारों श्रोताओं को नाचने झूमने पर मजबूर कर  दिया। तुम ही हो..खुदा हो गए देखते देखते ...रश्क कमर,खाइके पान बनारस वाले गीत पर सांसद और लखन सिंह  को नचाया इससे पहले सांसद राजबहादुर, लखन सिंह, सी एम  ओं ,तहसीलदार, व अन्य लोंगों ने पार्श्व गायिका  सुप्रिया जोशी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया कार्यक्रम के अंत तक सुनने और देखने महिलाओं,युवा,युवतियों, बच्चों के आने का सिलसिला जारी रहा।लखन सिंह ने तीनों दिन इस संगीत व मनोरंजन के कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाले मध्यप्रदेश शासन,नगरपालिका, बिजली विभाग,पी डब्ल्यू डी विभाग,पुलिस प्रशासन, पार्षद गणों,पत्रकारो,और खुरई की अनुशासित जनता का आभार प्रकट किया ।
Share:

नेशनल लोक अदालत के संबंध में जिला न्यायाधीश ने ली प्रशासनिक अधिकारियों के बैठक

नेशनल लोक अदालत के संबंध में जिला न्यायाधीश ने ली प्रशासनिक अधिकारियों के बैठक
सागर । जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  के.पी.सिंह के मार्गदर्शन में 8 फरवरी को जिला न्यायालय, परिवार न्यायालय, श्रम न्यायालय एवं समस्त तहसील न्यायालयों में आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि न्यायालयों में लंबित प्रकरणो में, आपराधिक शमनीय प्रकरण, पराक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक/मनी रिकवरी संबंधी मामलें, एम.ए.सी.टी. प्रकरण (मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण), श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जल कर/बिल संबंधी (सिर्फ शमनीय प्रकरण), वैवाहिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, सेवा मामलें जो सेवा निवृत्त संबंधी लाभां से संबंधित है, राजस्व प्रकरण (सिर्फ जिला/उच्च न्यायालयों में लंबित), दीवानी इत्यादि मामले, इसके अलावा प्रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) के अंतर्गत पराक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, मनी रिकवरी संबंधी मामले, श्रम विवाद संबंधी मामले, विद्युत एवं जल कर/बिल संबंधी (सिर्फ शमनीय प्रकरण), दूरसंचार के बकाया लैण्डलाईन/मोबाइल बिल संबंधी प्रकरण, आपराधिक शमनीय प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, दीवानी इत्यादि मामलें महत्वपूर्ण है, जिनमें प्रकरणों का निराकरण आपसी समझौते के आधार किया जायेगा।
 लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के लिये जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा  जिला कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, सहित जिले के अन्य अधिकारियों की मीटिंग ली गई। जिसमें जिला न्यायाधीश के द्वारा आगामी नेशनल लोक अदालत दिनांक 08 फरवरी, 2020 के लिये अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती विधि सक्सेना, डी.एफ.ओ. श्री प्रशांत सिंह, टी.डी.एम बी.एस.एन.एल. श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौर, अधीक्षण अभियंता एम.पी.ई.बी. श्री शिशिर कुमार श्रीवास्तव, केन्द्रीय जेल अधीक्षक श्री संतोष कुमार सोलंकी एवं बैंक व बीमा कंपनियों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहें। स
 कलेक्टर और एसपी ने न्याय वाटिका में वृक्षारोपण किया
 जिले में आगामी 8 फरवरी को लोक अदालत के आयोजन के संबंध में बुलाई गई बैठक बाद न्याय वाटिका में वृक्षारोपण किया गया। जिला न्यायालय परिसर स्थित न्याय वाटिका में जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री केपी सिंह की उपस्थिति में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक और पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती विधि सक्सेना सहित उर्जा विभाग, बीएसएनएल, नगर निगम, केन्द्रीय जेल के अधिकारी उपस्थित थे।
Share:

विशाल तिरंगा यात्रा 19 जनवरी को ,17 किलोमीटर लंबी निकलेगी

विशाल तिरंगा यात्रा 19 जनवरी को ,17 किलोमीटर लंबी निकलेगी
सागर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती और डॉ  गौर की 150वी जयंती पर 
में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विचार तिरंगा मानव श्रंखला का आयोजन 19 जनवरी को होगा। विचार संस्था की स्थापना के 17 वर्ष पर 17 किलोमीटर लंबी  तिरंगा मानव श्रृंखला बनेगी। संस्था के अध्यक्ष कपिल मलैया और सहयोगियों ने आज मीडिया को यह जानकारी दी।
 कपिल मलैया ने बताया कि तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य सागर को विकसित और स्वच्छ रखना है ।यात्रा में  17 किलोमीटर लंबा तिरंगा 31000 स्वयंसेवकों द्वारा पकड़ा जावेगा। इस आयोजन से हम भारत की सबसे लंबी तिरंगा मानव श्रृंखला मनाएगे, जो कि सागर शहर की पहचान को राष्टीय स्तर पर सागर शहर को एक राष्ट्रभक्त नगर के रूप में अनूठी पहचान देगा. साथ ही नगर वासियों में राष्ट्रभक्ति की
भावना का संचार होगा।आयोजन में स्वच्छ भारत, स्वच्छ सागर, वा सिंगल यूज प्लास्टिक बंदी को भी नगर सुधार की दृष्टि से प्रमुखता के साथ प्रचारित किया जायेगा।
17 किलोमीटर लंबी, विचार तिरंगा मानव श्रृंखला यात्रा, जो करीब 17000 मीटर एवं 58561 फुट लंबी  होगी। इसमें 34 सब स्टेशन बनेंगे। प्रत्येक स्टेशन, एक स्वयंसेवी संस्था को सौंपने का प्रस्ताव है। एकस्टेशन का कार्यक्षेत्र 500 मीटर का रहेगा। यह सागर जिला के लिए वर्लड रिकॉर्ड बन रहा है। सागर के गौरव के लिएएक होकर आयें और तिरंगा मानव श्रृंखला के द्वारा सागर को एक नये इतिहास में शामिल होने के साक्षीबनें। 
इस मौके पर   सूरज सोनी,आकांक्षा मलैया, उमेश भार्गव सहित अन्य लोगो ने चर्चा की।


Share:

फिर मिला सेना का बम,बम निरोधक दस्ते ने किया नष्ट, 6 किलो वजन का

फिर मिला सेना का बम,बम निरोधक दस्ते ने किया नष्ट, 6 किलो वजन का
सागर।  सागर जिले में सेना के बम अक्सर मिलते रहते है । कई दफा दर्दनाक हादसे भी हुए है। जिनमे मौत का शिकार लोग बने। आज सागर जिले के बण्डा में बेबस नदी पर बने पगरा डेम के किनारे सेना का एक पुराना बम मिलने से सनसनी फैल गयी ।  बम मिलने की सूचना कुछ लोगो द्वारा पुलिस को दी गयी पुलिस ने तत्काल सूचना बम निरोधक दस्ते को दी 
सागर से गये बम निरोधक दस्ते ने बम को सुरक्षित तरीके से नष्ट कराया। 
विनय तिवारी बम निरोधक दस्ता प्रभारी और थाना प्रभारी कमलसिंह ने बताया कि यह सेना के उपयोग में आने वाला बेहद ही खतरनाक बम है जो प्रशिक्षण फायरिंग में बिना चला रहा गया होगा -बम 81 mm  12 इंच चौड़ाई का तथा 6 किलो बजनी था । 
गौरतलब हो कि सागर के आसपास आर्मी बेस होने से इस तरह के बिना चले बम मिलते रहते है और इसी प्रकार के बम में पिछले दिनों कबाड़ी की दुकान में विस्फोट से एक जान भी चली गयी थी। दो घायल हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने कबाड़ियों के यहां तलाश अभियान भी चलाया था।
Share:

अमीर बनने की चाहत में किया मासूम का अपहरण,मांगी 30 लाख की फिरौती,फिर की हत्या,तीनो हत्यारे गिरफ्तार

अमीर बनने की चाहत में किया मासूम का अपहरण,मांगी 30 लाख की फिरौती,फिर की हत्या,तीनो हत्यारे गिरफ्तार
सागर । सागर जिले में एक नाबालिग लड़के के अपहरण और  30 लाख रुपये की फिरौती और फिर उसकी निर्मम हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है । आरोपियो को पेसो की जरूरत थी। शार्टकट से कमाना चाहते थे। इसमे एक आरोपी की हाल में में शादी हुई थी ।जिसे पेसो की जरूरत थी। इसके लिए युवकों ने अपहरण की साजिश रची । लेकिन फिरौती में सफल नही हुए और 13 साल के बच्चे की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिक्षक अमित सांघी ने आज मीडिया के सामने वारदात का खुलाशा किया।
क्या थी घटना
सानोधा थाना क्षेत्र के कडेराभान निवासी  सुरेश पिता देव सिंह लोधी ने  थाने पर सूचना दी कि उसका लडका अनिकेत पिता सुरेश लोधी उम्र13 वर्ष 13 जनवरी को शाम करीवन 07 बजे घर के वाहर रोड पर घूमने गया था जो लोटकरवापिस नहीं आया। जिसकी तलाश ग्राम एवं आस पास कि गई नहीं मिला कुछ समय बाद मोबाईलनंबर 9685562054 से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बताया कि आपका लडका अनिकेत मेरे कब्जे मेंहै । अनिकेत को जिंदा वापिस चाहते हो तो 30 लाख रूपये फिरोती देनी होगी ।उक्त फिरोती नहीं देने
पर अनिकेत को जान से मार देगे । उक्त सूचना पर थाना सानौधा में अपराध क्रमांक 11/20 धारा364 ए . 365  के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अधीक्षक सागर  अमित साघी ,अति. पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह स्वय तुरत मौके पर पहुचे घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा तीन अलग अलग पुलिस की टीमों को संभावित स्थानों पर भेजी गई तथा पुलिसमहानिरीक्षक सागर जोन सागर द्वारा अज्ञात आरोपियों को पकड़ने / सूचना देने पर 30 हजार का ईनाम देने की उदघोषणा की गई । अगले दिन दिनाक 14.01.2020 की रात्रि में करीब 9 बजे  अनिकेत की डेड वाडी ग्राम खडेरा भान के समीप खेल के मैदान के पास मिली । 
पेसो की चाहत में दिया घटना को अंजाम
एसपी सांघि ने बताया कि आरोपी शार्टकट  तरीके से पैसा कमाना चाहते थे।  निलेश की हाल ही में शादी हुई थी। लेकिन परम्परागत नही हुई थी। इसके लिए उसे जरूरत थी। दो दिन पहले नीलेश अपने साथी पुष्पेन्द्र ठाकुर के साथ खडेराभान आकर अभिषेक के यहां रूके तथा ग्राम में घटना की योजना को अंजाम दिया ।अभिषेक एवं नीलेश के द्वारा अपहृत से शराब मगाई जाकर एकांत में ग्राम के समीप बुलाया तथा तीसरे साथी पुष्पेन्द्र को घटना में प्रयुक्त सिम देकर सागर के समीप भेजकर योजना
मुताबिक फिरौती की मांग करना प्रकाश में आया है। अपहृत अनिकेत को अपहरण कर ग्राम केसमीप खेल के मैदान में ले गये थे। जहां पर आरोपी नीलेश एंव अभिषेक द्वारा अनिकेत को नियंत्रितनहीं कर पाने एव चिल्ला चोट होने के कारण अनिकेत की हत्या कर दी तथा घटना स्थल से फरार हो गये।
नवागत आईजी ने दिखाई गंभीरता
नवागत पुलिस महानिरीक्षक सागर  अनिल शर्मा एव उप पुलिस महानिरीक्षक  दीपक वर्मा द्वारा
घटना की गभीरता को देखते हुऐ आरोपियों की गिरफतारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये ।और 30 हजार का इनाम भी रखा।पुलिस अधीक्षक सागर के नेतृत्व एवं अति पुलिस अधीक्षक सागर  राजेश व्यास अति. पुलिस अधीक्षक (बीना) श्री विक्रम सिंह अनुविभागीय अधिकारी
पुलिस रेहली  अनुराग पाण्डे के निर्देशन में गठित विभिन्न पुलिस टीमों जिन में थाना प्रभारी देवरीरामेश्वर सिंह ठाकुर सानौधा थाना प्रभारी चंदन सिंह परिहार थाना प्रभारी रेहली आर ए चौरा उ.नि.मानस द्विवेदी चन्द्रजीत यादव ,रोहित मिश्रा सायवर सेल के टीम द्वारा 24 घंटे में घटित घटना का ना सिर्फ पर्दाफाश किया साथ ही आरोपियों को गिरफतार किया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटरसायकिल कमांक एम. पी. 15 एन. ए. 2203 एवं तीन मोबाईल बरामद किये गये । पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना
का पर्दाफाश करने एवं आरोपियों को गिरफतार करने में उपरोक्त थाना प्रभारी एवं उनकी टीम तथासायवर सेल की टीम को 30000/- रूपया नगद पुरूषकृत करने की घोषणा कि गई।

Share:

Archive