अमीर बनने की चाहत में किया मासूम का अपहरण,मांगी 30 लाख की फिरौती,फिर की हत्या,तीनो हत्यारे गिरफ्तार
सागर । सागर जिले में एक नाबालिग लड़के के अपहरण और 30 लाख रुपये की फिरौती और फिर उसकी निर्मम हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है । आरोपियो को पेसो की जरूरत थी। शार्टकट से कमाना चाहते थे। इसमे एक आरोपी की हाल में में शादी हुई थी ।जिसे पेसो की जरूरत थी। इसके लिए युवकों ने अपहरण की साजिश रची । लेकिन फिरौती में सफल नही हुए और 13 साल के बच्चे की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिक्षक अमित सांघी ने आज मीडिया के सामने वारदात का खुलाशा किया।
क्या थी घटना
सानोधा थाना क्षेत्र के कडेराभान निवासी सुरेश पिता देव सिंह लोधी ने थाने पर सूचना दी कि उसका लडका अनिकेत पिता सुरेश लोधी उम्र13 वर्ष 13 जनवरी को शाम करीवन 07 बजे घर के वाहर रोड पर घूमने गया था जो लोटकरवापिस नहीं आया। जिसकी तलाश ग्राम एवं आस पास कि गई नहीं मिला कुछ समय बाद मोबाईलनंबर 9685562054 से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बताया कि आपका लडका अनिकेत मेरे कब्जे मेंहै । अनिकेत को जिंदा वापिस चाहते हो तो 30 लाख रूपये फिरोती देनी होगी ।उक्त फिरोती नहीं देने
पर अनिकेत को जान से मार देगे । उक्त सूचना पर थाना सानौधा में अपराध क्रमांक 11/20 धारा364 ए . 365 के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अधीक्षक सागर अमित साघी ,अति. पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह स्वय तुरत मौके पर पहुचे घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा तीन अलग अलग पुलिस की टीमों को संभावित स्थानों पर भेजी गई तथा पुलिसमहानिरीक्षक सागर जोन सागर द्वारा अज्ञात आरोपियों को पकड़ने / सूचना देने पर 30 हजार का ईनाम देने की उदघोषणा की गई । अगले दिन दिनाक 14.01.2020 की रात्रि में करीब 9 बजे अनिकेत की डेड वाडी ग्राम खडेरा भान के समीप खेल के मैदान के पास मिली ।
पेसो की चाहत में दिया घटना को अंजाम
एसपी सांघि ने बताया कि आरोपी शार्टकट तरीके से पैसा कमाना चाहते थे। निलेश की हाल ही में शादी हुई थी। लेकिन परम्परागत नही हुई थी। इसके लिए उसे जरूरत थी। दो दिन पहले नीलेश अपने साथी पुष्पेन्द्र ठाकुर के साथ खडेराभान आकर अभिषेक के यहां रूके तथा ग्राम में घटना की योजना को अंजाम दिया ।अभिषेक एवं नीलेश के द्वारा अपहृत से शराब मगाई जाकर एकांत में ग्राम के समीप बुलाया तथा तीसरे साथी पुष्पेन्द्र को घटना में प्रयुक्त सिम देकर सागर के समीप भेजकर योजना
मुताबिक फिरौती की मांग करना प्रकाश में आया है। अपहृत अनिकेत को अपहरण कर ग्राम केसमीप खेल के मैदान में ले गये थे। जहां पर आरोपी नीलेश एंव अभिषेक द्वारा अनिकेत को नियंत्रितनहीं कर पाने एव चिल्ला चोट होने के कारण अनिकेत की हत्या कर दी तथा घटना स्थल से फरार हो गये।
नवागत आईजी ने दिखाई गंभीरता
नवागत पुलिस महानिरीक्षक सागर अनिल शर्मा एव उप पुलिस महानिरीक्षक दीपक वर्मा द्वारा
घटना की गभीरता को देखते हुऐ आरोपियों की गिरफतारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये ।और 30 हजार का इनाम भी रखा।पुलिस अधीक्षक सागर के नेतृत्व एवं अति पुलिस अधीक्षक सागर राजेश व्यास अति. पुलिस अधीक्षक (बीना) श्री विक्रम सिंह अनुविभागीय अधिकारी
पुलिस रेहली अनुराग पाण्डे के निर्देशन में गठित विभिन्न पुलिस टीमों जिन में थाना प्रभारी देवरीरामेश्वर सिंह ठाकुर सानौधा थाना प्रभारी चंदन सिंह परिहार थाना प्रभारी रेहली आर ए चौरा उ.नि.मानस द्विवेदी चन्द्रजीत यादव ,रोहित मिश्रा सायवर सेल के टीम द्वारा 24 घंटे में घटित घटना का ना सिर्फ पर्दाफाश किया साथ ही आरोपियों को गिरफतार किया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटरसायकिल कमांक एम. पी. 15 एन. ए. 2203 एवं तीन मोबाईल बरामद किये गये । पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना
का पर्दाफाश करने एवं आरोपियों को गिरफतार करने में उपरोक्त थाना प्रभारी एवं उनकी टीम तथासायवर सेल की टीम को 30000/- रूपया नगद पुरूषकृत करने की घोषणा कि गई।