
राशन मित्र पर कार्य शुरू नही करने पर वरिष्ठ उद्यनिकी अधिकारी निलंबित ,कलेक्टर की कार्यवाहीसागर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत सत्यापन अभियान में कार्य प्रारंभ न किये जाने पर मो0 रियाज खान प्रभारी वरिष्ठ उद्यनिकी अधिकारी देवरी को कलेक्टर सागर द्वारा निलंबित किया गया है । श्री खान की ड़यूटी दल सत्यापन दल कोड क्र0 16103 में दल प्रभारी के रूप में लगाई गई थी किन्तु उनके द्वारा एम राशन मित्र पर न ही लॉगिन किया गया और न ही सत्यापन कार्य...