राशन मित्र पर कार्य शुरू नही करने पर वरिष्‍ठ उद्यनिकी अधिकारी निलंबित ,कलेक्टर की कार्यवाही

राशन मित्र पर कार्य शुरू नही करने पर वरिष्‍ठ उद्यनिकी अधिकारी निलंबित ,कलेक्टर की कार्यवाही
सागर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत सत्‍यापन अभियान में कार्य प्रारंभ न किये जाने पर मो0 रियाज खान प्रभारी वरिष्‍ठ उद्यनिकी अधिकारी देवरी को कलेक्‍टर सागर द्वारा निलंबित किया गया है । श्री खान की ड़यूटी दल सत्‍यापन दल कोड क्र0 16103 में दल प्रभारी के रूप में लगाई गई थी किन्‍तु उनके द्वारा एम राशन मित्र पर न ही लॉगिन किया गया और न ही सत्‍यापन कार्य प्रारंभ किया गया है चूंकि नियमानुसार दल प्रभारी को ही एप्‍प के माध्‍यम से सत्‍यापन का कार्य प्रारंभ करना अनिवार्य था । 
जिले में राशन कार्डों का सत्यापन जारी
वर्तमान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के राशन कार्ड के सत्यापन का कार्य चल रहा है। जिसमें जिले में कुल 4 लाख से अधिक राशन कार्डधारियों की पात्रता के सत्यापन का कार्य हेतु 2141 सत्यापन दलों द्वारा किया जा रहा है।
 कलेक्टर सागर द्वारा सत्यापन अभियान की समीक्षा की गई जिसमें 244 दलों द्वारा मोबाइल एप्प पर लॉगिन न किये जाने पर इसे अत्यंत गंभीरता से लिया जाकर समस्त ऐसे दल जिनके द्वारा मोबाइल एप्प पर लॉगइन न किया जाकर सत्यापन कार्य प्रारम्भ नही किया है उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु नोटिस जारी किये गये है एवं 3 दिवस में जबाव माँगा गया है,उक्त 3 दिवस में कार्य प्रारंभ न करने अथवा समाधान कारक उत्तर प्रस्तुत न करने पर निलंबन की कार्यवाही की जावेगी |
Share:

कमलनाथ सरकार ने प्रदेश को हत्या, अपहरण, लूट के मामले में नंबर 1 बना दिया : गोपाल भार्गव ,अपहरण/हत्या के पीड़ित के यहां पहुचे भार्गव

कमलनाथ सरकार ने प्रदेश को हत्या, अपहरण, लूट के मामले में नंबर 1 बना दिया : गोपाल भार्गव
अपहरण/हत्या के पीड़ित के यहां पहुचे भार्गव
सागर। नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव ने सागर जिले के खड़ेराभान गांव के 14 वर्षीय बालक अनिकेत लोधी के अपहरण और फिर उसकी हत्या पर शोक जताया है। बुधवार को नेता प्रतिपक्ष ने खडेरा गांव पहुँचकर बच्चें के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। श्री भार्गव ने कहा कि प्रदेश में मासूम बच्चों के अपहरण व हत्याएं हो जाती है और शासन प्रशासन मौन है। जनता में इन घटनाओं को लेकर आक्रोश है वही असुरक्षा का भाव है। उन्होंने कहा कि हर मोर्चे पर असफल रही कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को हत्या, अपहरण और लूट के मामले में नंबर वन राज्य बना दिया है। 

सागर जिले के सानोधा थाना क्षेत्र के खडेराभान गांव के किसान के 14 वर्षीय बालक अनिकेत का सोमवार को बदमाशों ने 30 लाख फिरौती के लिए अपहरण कर लिया था। मंगलवार को देर रात मासूम बच्चे की लाश घर के पास ही खेत मे मिली। बुधवार को नेता प्रतिपक्ष श्री भार्गव ने खड़ेराभान गांव पहुँचकर पीड़ित परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया। 
मासूमों के अपहरण और हत्या की घटनाओं से भय का वातावरण
श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि प्रदेश में मासूमों के अपहरण, फिरौती और हत्या की लगातार हो रही घटनाओं से प्रदेश में भय का वातावरण है। उन्होंने कहा कि नाबालिकों का अपहरण हो जाता है फिरौती की रकम मांगी जाती है। ओर अपहृत बच्चों की लाश उनके परिजनों को मिलती है, लेकिन पुलिस लाठी पिटती रह जाती है। उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल में प्रदेश बच्चों के अपहरण के मामले में गभीर है। अपराधी बेख़ौफ़ है और कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। 
पीड़ित परिवार से मिले नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव को मंगलवार को देर रात जब घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। बुधवार श्री भार्गव ने खडेराभान गांव पहुँचकर पीड़ित परिवार से मिले। उन्होंने  अनिकेत के पिता श्री सुरेश लोधी ओर उनके परिजनों से चर्चा करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया। शोक व्यक्त करते हुए श्री भार्गव ने कहा कि सरकार की नाकामी ने गरीब परिवार के घर का दीपक बुझा दिया।
Share:

फिनकेयर स्माल फायनेंस बैंक के मैनेजर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

फिनकेयर स्माल फायनेंस बैंक के मैनेजर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

@दीपक चोरिसिया
सागर । सागर जिले के देवरी के पुराना बाईपास रोड पर संचालित फिनेकर स्माल फाइनेंस बैंक के ऑफिस में ब्रांच मैनेजर ने सुरखी थाना क्षेत्र से अगवा कर एक नाबालिग लड़की के साथ 2 दिन तक बैंक के कमरे में बंद करके दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना से स्व सहायता समूह के तहत महिलाओं को दिए जाने वाले ऋण को लेकर लोगों का विश्वास खत्म होता जा रहा है ।घटना शनिवार और रविवार को घटित हुई है इस मामले में सुर्खी पुलिस बुधवार शाम को फिनेकर स्माल फाइनेंस बैंक के ऑफिस पहुंची उसके साथ नाबालिग लड़की के परिजन भी थे उन्होंने मौका मुआयना किया जहां नाबालिक के साथ 2 दिन तक लगातार बंद करके दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था ।
सुरखी थाने  के सब इंस्पेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि सुर्खी थाना क्षेत्र के 1 ग्राम के अंतर्गत रहने वाली नाबालिग लड़की के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी लड़की का रामसहाय लोधी ने अपहरण कर लिया  है एवं लड़की के दस्तयाब होने पर  देवरी के फिनेकर स्माल फाइनेंस बैंक  में कार्यरत रामसहाय लोधी जो ब्रांच मैनेजर का काम करता है वह मेरी लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया और देवरी फिने कर बैंक के कार्यालय में कमरे में बंद रखकर जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा पुलिस ने आरोपित रामसहाय लोधी को गिरफ्तार कर लिया है और लड़की के 164 के बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया है जिसमें आरोपी के विरुद्ध धारा 363 366 376 343 पास्को एक्ट की  विभिन्न धाराओं सहित अपराध दर्ज किया  गया है। फिनेकर बैंक के रीजनल मैनेजर मोहित रजक ने बताया कि रामसहाय लोधी उनकी कंपनी का देवरी का ब्रांच मैनेजर है और वह रात्रि में ऑफिस में ही रूकता था इस घटना के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।
Share:

जेब से निकाले दस रुपए, विवाद हुआ तो एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या

जेब से निकाले दस रुपए, विवाद हुआ तो एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या 
सागर। सागर जिले के बांदरी में एक ऐसा   मामला सामने आया है जिसमे एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की जेब मे से दस रुपया चाय की दुकान पर निकाल  लिए। यह मजाक विवाद में बदल गया। दोस्त ने दूसरे दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। कुल्हाड़ी मारकर हत्या करदी
 घटना के बाद आरोपी फरार है। 
सागर जिले के बांदरी कस्बे  की घटना  है। मृतक का नाम लक्ष्मण अहिरबार है। घटना के बारे में पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक लक्ष्मण अहिरबार अपने दोस्त सुन्दर ओर लच्छू के साथ चाय की दुकान पर खड़ा हुआ था ।जहां मृतक लक्ष्मण ने सुंदर की जेब से 10 रुपए निकाल लिए जिस पर उसका लच्छू से विबाद हो गया  । विबाद के दौरान लच्छू ने  घर से कुल्हाड़ी लाकर लक्ष्मण की गर्दन पर प्रहार कर दिया । उसे घायल अवस्था मे असपताल लाया गया। जिससे उसकी ज्यादा ख़ून बहने सेमौत हो गयी। एसआई बांदरी थाना रवि भूषण पाठक ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया। आरोपियो की तलाश जारी है।
Share:

"ब्रेथलेस" किताब बताती है कि स्वस्थ बाघ यानी अच्छा जंगल और पर्यावरण का सरक्षंण पत्रकार देशदीप सक्सेना की किताब

"ब्रेथलेस" किताब बताती है कि स्वस्थ बाघ यानी अच्छा जंगल और पर्यावरण का सरक्षंण
पत्रकार देशदीप सक्सेना की किताब

 भोपाल ।पिछले कुछ समय से पत्रकारों की प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया दोनो क्षेत्रो में लंबा अनुभव रखने वालों की किताबें सामने आई है । अपने अनुभव और संघर्षों पर केंद्रित। हाल ही में ऐसे ही श्री देशदीप सक्सेना जो पिछले 30 सालों से प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े हुए है। पर्यावरण  ,वन एवं वन्य जीव जंतुओं से लगाव  और  विभिन्न जंगलों में घूमते हुए बाघ और अन्य जानवरों को पास से देखना  तथा  छत्तीसगढ़ के जंगलों में नक्सलियों के साथ बिताये समय में ,वन्य प्राणियों की कई दिनों तक देखी  गई दुर्दशा ने श्री देशदीप को पुस्तक लेखन के लिये प्रेरित किया।उनकी लिखी पुस्तक ' ब्रेथलेस'  का विमोचन प्रदेश के मुख्यमंत्री  कमलनाथ ने भोपाल लिटरेचर एवं आर्ट फेस्टिवल के शुभारंभ के साथ किया।
 'ब्रेथलेस' 13 देशों में पाये जाने वाले बाघों पर आधारित एक मात्र ऐसी पुस्तक है जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ऎसी रिसर्चस को शामिल किया गया है जो आमतौर से आमजन तक पहुँच ही नहीं पाती।श्री देशदीप ने इस पुस्तक के माध्यम से जलवायु परिवर्तन से बाघों के ऊपर होने वे प्रभावों के प्रति भी ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया है।'ब्रेथलेस' एक सोच है जो ये बताती है कि स्वस्थ बाघ यानी अच्छा जंगल।।मात्र बाघो की संख्या दुगनी करना ही लक्ष्य नहीं होना चाहिए वरन बाघो को उनकी जिंदगी जीने की जंग लड़ने में पर्यावरण संरक्षण कर उन्हें उनका हक़ देने का प्रयास करना चाहिए।
Share:

किसान के बेटे का अपहरण,फिरौती नही मिलने पर की हत्या ,30 लाख की थी मांग

किसान के बेटे का अपहरण,फिरौती नही मिलने पर की हत्या ,30 लाख की थी मांग
सागर । सागर जिले के सानौधा थाना क्षेत्र में एक किसान के 13 वर्षीय बेटे का अपहरण करने के बाद फिरौती नही मिलने पर पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है । घटना के पीछे अन्य वजहों पर भी पुलिस काम कर रही है ।
सानोधा थाना क्षेत्र के खडेराभान गांव से सोमवार को अगवा किये गए  किसान  सुरेश लोधी के 13 साल के बेटे अनिकेत  का शव पुलिस ने गांव के पास एक खेत से बरामद कर लिया है। उसकी हत्या पत्थर से सिर कुचलकर की गई थी जिससे उसे पहचान पाना भी मुश्किल था। आठवी कक्षा का यह छात्र सोमवार को  अपने दोस्त के साथ फुलकी खाने का कहकर घर से निकला था और फिर लापता हो गया। पिछले 20 घंटों से सर्चिंग में जुटी टीम के हाथ अपहरण व हत्या से जुड़े कुछ सुराग भी आए हैं ।जिनके आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।  पुलिस फिरौती के लिए अपहरण करने के बाद हत्या के पीछे पुरानी रंजिश या अन्य वजहों की भी पड़ताल की जा रही है। 
तीन भाइयों में सबसे छोटा था अनिकेत -
 सुरेश लोधी का बेटा अनिकेत परसोरिया के एक निजी स्कूल में कक्षा आठवी का छात्र था। अनिकेत तीन भाइयों में सबसे छोटा था। सोमवार को स्कूल से लौटकर वह घर आया और कुछ देर बाद अपने दास्ते के साथ फुलकी खाने का कहकर चला गया। अंधेरे होने पर जब अनिकेत घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश होने लगी। इस बीच अज्ञात मोबाइल नंबर से किसी ने उसके बड़े भाई से बात कर अनिकेत के बदले 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी। यह सुनते ही अनिकेत का भाई चीख पड़ा तो बात करने वाले बदमाश ने रुपए न पहुंचाने और खबर पुलिस को देने पर अनिकेत की जान लेने की धमकी दी और फिर मोबाइल बंद कर लिया। इसके बाद इस नंबर से दोबारा फोन नहीं आया। हांलाकि इसी नंबर से फिरौती मांगने वालों ने गोपालगंज में रहने वाले एक व्यक्ति से बात की थी जिसे पुलिस ने मंगलवार को उठा लिया।
लापता अनिकेत के अपहर्ताओं की तलाश के लिए एसपी अमित सांघी द्वारा एएसपी राजेश व्यास और एएसपी विक्रम सिंह के निर्देशन में 10 टीम बनाई थीं जो सोमवार देर रात के बाद मंगलवार रात तक लगातार सर्चिंग और दबिश में जुटी रहीं। पुलिस ने सुराग हाथ आने के बावजूद इस मामले में इसलिए गोपनीयता बनाकर रखी जिससे की अपहरण और हत्या के आरोपी भाग न पाएं। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने कुछ ऐसे युवकों को हिरासत में लिया है जिनकी उम्र 18 से 20 साल है और जो अकसर अनिकेत के साथ देखे जाते थे। पुलिस इन संदेही युवकों से अनिकेत की निर्मम हत्या के पीछे की वजह को लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं अनिकेत का शव मिलने के बाद गांव में लोगों में आक्रोश बना हुआ है।
Share:

कॉलेज में सुपर स्पेशिलिटी यूनिट प्रारंभ कराने चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. साधौ से पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने की चर्चा।

 कॉलेज में सुपर स्पेशिलिटी यूनिट प्रारंभ कराने चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. साधौ से  पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने की चर्चा।
सागर।सागर संभाग के विभिन्न रोगों के मरीजों को शुलभ एवं सरल उपचार मुहिया कराने तथा सागर से बाहर इलाज कराने जाने से पड़ने वाले आर्थिक बोझ को कम करने के लिए बुंदेलखण्ड मेडिकल कॉलेज सागर में विभिन्न सुपर स्पेशिलिटी यूनिट प्रारंभ कराए जाने को लेकर म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी ने सागर प्रवास पर आयीं म.प्र. शासन की चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ से चर्चा कर बुंदेलखण्ड मेडिकल कॉलेज सागर में सुपर स्पेशिलिटी यूनिट जिनमें हृदय रोगियों के लिए कार्डियल यूनिट, कैंसर रोगियों के लिए कैंसर सुपर स्पेशिलिटी यूनिट, न्यूरो सुपर स्पेशिलिटी सेंटर प्रारंभ कराने तथा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के सहायतार्थ एक शव वाहन तथा एक एंबूलेंस सुविधा मुहैया कराने की बात कही। श्री चौधरी ने मंत्री डॉ. साधौ से कहा कि बुंदेलखण्ड क्षेत्र के संभागीय मुख्यालय सागर पर स्थित बीएमसी सहित जिले के शासकीय अस्पतालों में सुपर स्पेशिलिटी यूनिटों के अभाव में विभिन्न रोगों से ग्रसित मरीजों को जिले से बाहर भोपाल, नागपुर, दिल्ली आदि इलाज के लिए जाना पड़ता है जिस कारण उन पर लाखों रूपये का आर्थिक बोझ भी आता है। सागर संभाग के विभिन्न बीमारियों के मरीजों को मान. मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी की मंशानुसार शुलभ एवं सरल उपचार मुहैया कराने के लिए बुंदेलखण्ड मेडिकल कालेज सागर में विभिन्न यूनिटों में सुपर स्पेशिलिटी यूनिट प्रारंभ किया अत्यंत आवश्यक है जिस पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ ने शीघ्र अतिशीघ्र कार्यवाही कर विभिन्न यूनिट प्रारंभ कराने की बात कही। इस दौरान मुख्य रूप से जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्षद्वय अखिलेश मौनी केशरवानी, देवेन्द्र पटैल, जितेंद्र सिंह चावला,युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान, एल्डरमेन पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, आर.आर. पाराशर, एड. राजेश दुबे, ठा. लगन सिंह, सुरेन्द्र सिंह चावड़ा, सुरेन्द्र करोसिया, एम.आई. खान, डॉ. जीवनलाल, पुरुषोत्तम शिल्पी, गोविंद सिंह, शरद राजा सेन, रवि पटैल, संजय सिंह, अनिल कुर्मी,पुष्पेंद्र सिंह, अवदेश सिंह,राशिद खान,डॉ. जीवनलाल, डॉ. मेहमूद खान, राहुल जैन, मुल्ले चौधरी, दिलीप रावत, राहुल सिंह, अम्बुज सिंह,शतीस कुमार, राजेश श्रीवास, अफजल खान, सुनील चौधरी,कृष्णा सेन,राजकुमार, गंगाराम केमले,आकाश साहू,शिवा राठौर, वीरेंद्र महावते, सत्यनारायण पटैल,रघुवीर अहिरवार, संदीप चौधरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।

Share:

चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ साधौ से मिले कांग्रेसजन

चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ साधौ से मिले कांग्रेसजन
सागर। मध्यप्रदेश शासन की चिकित्सा शिक्षा आयुष एवं संस्कृति मंत्री सुश्री विजयलक्ष्मी साधो ट एक दिवसीय प्रवास पर सागर पहुंची कांग्रेसजनों ने स्थानीय सर्किट हाउस में भव्य एवं गरिमामय स्वागत किया।
 डॉ विजयलक्ष्मी साधो ने कांग्रेसजनों ने कहा कि कांग्रेस की संस्कृति जोड़ने की रहती आई है। आज देश में आर एस एस और भाजपा के रूप में  समाज को वर्गों में बांटने की जो ताकतें सक्रिय हुई है उनसे निपटने के लिए कांग्रेसजन आगे आएं। उन्होंने भारतीय संस्कृति के हिंसा मुक्त और अधिकार संपन्न समाज की स्थापना के लिए प्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा शुरू किए गए कार्यों को आम लोगों तक पहुंचाने का भी आह्वान किया। चिकित्सा शिक्षा आयुष एवं संस्कृति मंत्री सुश्री विजयलक्ष्मी साधो ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा सागर के मेडिकल कॉलेज के विकास को लेकर जरूरी प्रयास नहीं किए हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशन में सागर के मेडिकल कॉलेज को अधिकार और सुविधाओं से संपन्न बनाते हुए  आदर्श रूप में यहां की सुविधाओं को गरीब मजदूर और वंचित वर्ग के साथ ही आमजन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में सागर का मेडिकल कॉलेज अपने वृहद स्वरूप को ग्रहण करेगा।
इन कांग्रेसियों ने की मुलाकात
 यहां पहुंचने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी  कैलाश सिंघई  त्रिलोकीनाथ कटारे पूर्व विधायक सुनील जैन मुन्ना चौबे नरेश जैन  सिद्ध गोपाल तिवारी विमल जैन , डॉ संदीप सबलोक पप्पू गुप्ता , विजय साहू अध्यक्ष सिंटू कटारे दीनदयाल तिवारी महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमिला राजपूत भावना रोहन डॉ किरण सोनी एडवोकेट रजनी ठाकुर  चंद्रप्रभा दुबे हेमकुमारी कुर्मी डॉ सीबी तिवारी डॉ दिनेश पटेरिया सुरेंद्र सुहाने पंकज सिंघई देवेंद्र फुसकेले भैयन पटेल लीलाधर सूर्यवंशी आशीष ज्योतिषी शरद पुरोहित फिरदोस कुरेशी ओंकार साहू शिवराज लढ़िया ताहिर खान आदिल राईन शुभम उपाध्याय साजिद राइन अतुल नेमा हनीफ ठेकेदार जितेंद्र रोहन अजय अहिरवार लीलाधर सूर्यवंशी महेंद्र पटेल सत्यम चतुर्वेदी निखिल चौकसे उत्तमराव तावडे चक्रेश सिंघई जाहिद ठेकेदार इम्तियाज हुसैन मुकेश खटीक अभिषेक पाठक समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुश्री विजयलक्ष्मी साधो सर्किट हाउस से रवाना होकर पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी के निवास पर होकर पूर्व मंत्री स्वर्गीय विट्ठलभाई पटेल के पुत्र संजय भाई पटेल के पिछले दिनों हुए आकस्मिक निधन पर उनके परिवार के बीच शोक संवेदना एवं सांत्वना व्यक्त करने पहुंची। उन्होंने यहां दिवंगत संजय भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपनी शोक श्रद्धांजलि व्यक्त की। 
                           
Share:

Archive