DSP डी एस ठाकुर का निधन,पुलिस अकादमी में थे पदस्थ
DSP डी एस ठाकुर का निधन,पुलिस अकादमी में थे पदस्थ
साहित्यकार/कलाकारों को दी जाने वाली सहायता हेतु जिला समिति गठित,इसमे सागर के तीन साहित्यकार
साहित्यकार/कलाकारों को दी जाने वाली सहायता हेतु जिला समिति गठित,इसमे सागर के तीन साहित्यकार
सागर । मध्यप्रदेष शासन संस्कृति विभाग भोपाल के निर्देषानुसार जिले में अर्थाभावग्रस्त साहित्यकार/कलाकारों को दी जाने वाली सहायता के संबंध में समिति का गठन किया गया है। कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक अध्यक्ष होंगी और प्रभारी अधिकारी वरिष्ठ लिपिक शाखा इसके सदस्य सचिव होंगे। समिति के अन्य सदस्यों में उपसंचालक जनसंपर्क अधिकारी, श्री टीआर त्रिपाठी (अध्यक्ष प्रगतिषील लेखक संघ), डा. अषोक मिजाज (उर्दू साहित्यकार), श्री मुकेश टाक (संगीतज्ञ) शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर शामिल है।
समिति प्रत्येक आवेदन पत्र में दी गई पूर्ण जानकारी, आवेदक की सेवा, वित्तीय स्थिति एवं उनकी आयु आदि का स्पष्ट परीक्षण कर वित्तीय सहायता स्वीकृत करने की पात्रता पर विचार कर अनुषंसा प्रस्तुत करेगी।
महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम:सरकारी,गैर सरकारी कार्यालयों,शैक्षणिक संस्थानों से लेकर अस्पतालों तक मे बनेगी आंतरिक परिवाद समिति,आदेश जारी
महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम:सरकारी,गैर सरकारी कार्यालयों,शैक्षणिक संस्थानों से लेकर अस्पतालों तक मे बनेगी आंतरिक परिवाद समिति,आदेश जारी
भोपाल ।महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न रोकने के लिए बनाये गए लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम के तहत सरकारी,गैर सरकारी कार्यालयों,शैक्षणिक संस्थानों से लेकर अस्पतालों आदि में आंतरिक परिवाद समितियो का गठन किया जाएगा। इनका गठन नही होगा उन कार्यालयों पर 50 हजार तक का जुर्माना होगा।महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवम पदेन जिला पंचायत अधिकारी ने इस आशय की जानकारी दी है।
जानकारी के मुताबिक महिलाओं का कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण ,प्रतिषेध एंव प्रतितोषण) अधिनियम -2013 की धारा-4 में प्रावधान है कि प्रत्येक कार्यालय जहाँ 10 या 10से अधिक कर्मचारी/अधिकारी कार्यरत है,में नियोजक (Employer) द्वारा आतंरिक परिवाद
समिति (Internal Complaint Committe) का गठन किया जायेगा। अधिनियम की धारा-2(ण)में कार्यास्थल को परिभाषित किया गया है।
इनमे होगा समितियों का गठन
8सके मुताबिक शासकीय/अशासकीय
कार्यालयों/संस्थाओं/सगंठनो/उत्पादन/विक्रय वितरण सेवा केन्द्र/मनोरंजन,शिक्षण
प्रशिक्षण संस्थानों/नर्सिंग होम अस्पताल में जहाँ 10 या 10 से अधिक कर्मचारी/अधिकारी
नियोजित है। उन कार्यस्थल पर आंतरिक परिवाद समिति का गठन किया जाना आवश्यक है।जिन कार्यालयों द्वारा आंतरिक परिवाद समिति का गठन नही किया गया है उन पर जुर्मानाजो 50,000 रूपये तक का हो सकेगा, लगाया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय महिला एवं बाल विकास बी ब्लाक
पुराना सचिवालय कोहेफिजा भोपाल में सम्पर्क किया जा सकता है।
राशन मित्र पर कार्य शुरू नही करने पर वरिष्ठ उद्यनिकी अधिकारी निलंबित ,कलेक्टर की कार्यवाही
राशन मित्र पर कार्य शुरू नही करने पर वरिष्ठ उद्यनिकी अधिकारी निलंबित ,कलेक्टर की कार्यवाही
सागर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत सत्यापन अभियान में कार्य प्रारंभ न किये जाने पर मो0 रियाज खान प्रभारी वरिष्ठ उद्यनिकी अधिकारी देवरी को कलेक्टर सागर द्वारा निलंबित किया गया है । श्री खान की ड़यूटी दल सत्यापन दल कोड क्र0 16103 में दल प्रभारी के रूप में लगाई गई थी किन्तु उनके द्वारा एम राशन मित्र पर न ही लॉगिन किया गया और न ही सत्यापन कार्य प्रारंभ किया गया है चूंकि नियमानुसार दल प्रभारी को ही एप्प के माध्यम से सत्यापन का कार्य प्रारंभ करना अनिवार्य था ।
जिले में राशन कार्डों का सत्यापन जारी
वर्तमान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के राशन कार्ड के सत्यापन का कार्य चल रहा है। जिसमें जिले में कुल 4 लाख से अधिक राशन कार्डधारियों की पात्रता के सत्यापन का कार्य हेतु 2141 सत्यापन दलों द्वारा किया जा रहा है।
कलेक्टर सागर द्वारा सत्यापन अभियान की समीक्षा की गई जिसमें 244 दलों द्वारा मोबाइल एप्प पर लॉगिन न किये जाने पर इसे अत्यंत गंभीरता से लिया जाकर समस्त ऐसे दल जिनके द्वारा मोबाइल एप्प पर लॉगइन न किया जाकर सत्यापन कार्य प्रारम्भ नही किया है उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु नोटिस जारी किये गये है एवं 3 दिवस में जबाव माँगा गया है,उक्त 3 दिवस में कार्य प्रारंभ न करने अथवा समाधान कारक उत्तर प्रस्तुत न करने पर निलंबन की कार्यवाही की जावेगी |
कमलनाथ सरकार ने प्रदेश को हत्या, अपहरण, लूट के मामले में नंबर 1 बना दिया : गोपाल भार्गव ,अपहरण/हत्या के पीड़ित के यहां पहुचे भार्गव
कमलनाथ सरकार ने प्रदेश को हत्या, अपहरण, लूट के मामले में नंबर 1 बना दिया : गोपाल भार्गव
अपहरण/हत्या के पीड़ित के यहां पहुचे भार्गव
सागर। नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव ने सागर जिले के खड़ेराभान गांव के 14 वर्षीय बालक अनिकेत लोधी के अपहरण और फिर उसकी हत्या पर शोक जताया है। बुधवार को नेता प्रतिपक्ष ने खडेरा गांव पहुँचकर बच्चें के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। श्री भार्गव ने कहा कि प्रदेश में मासूम बच्चों के अपहरण व हत्याएं हो जाती है और शासन प्रशासन मौन है। जनता में इन घटनाओं को लेकर आक्रोश है वही असुरक्षा का भाव है। उन्होंने कहा कि हर मोर्चे पर असफल रही कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को हत्या, अपहरण और लूट के मामले में नंबर वन राज्य बना दिया है।
सागर जिले के सानोधा थाना क्षेत्र के खडेराभान गांव के किसान के 14 वर्षीय बालक अनिकेत का सोमवार को बदमाशों ने 30 लाख फिरौती के लिए अपहरण कर लिया था। मंगलवार को देर रात मासूम बच्चे की लाश घर के पास ही खेत मे मिली। बुधवार को नेता प्रतिपक्ष श्री भार्गव ने खड़ेराभान गांव पहुँचकर पीड़ित परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया।
मासूमों के अपहरण और हत्या की घटनाओं से भय का वातावरण
श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि प्रदेश में मासूमों के अपहरण, फिरौती और हत्या की लगातार हो रही घटनाओं से प्रदेश में भय का वातावरण है। उन्होंने कहा कि नाबालिकों का अपहरण हो जाता है फिरौती की रकम मांगी जाती है। ओर अपहृत बच्चों की लाश उनके परिजनों को मिलती है, लेकिन पुलिस लाठी पिटती रह जाती है। उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल में प्रदेश बच्चों के अपहरण के मामले में गभीर है। अपराधी बेख़ौफ़ है और कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।
पीड़ित परिवार से मिले नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव को मंगलवार को देर रात जब घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। बुधवार श्री भार्गव ने खडेराभान गांव पहुँचकर पीड़ित परिवार से मिले। उन्होंने अनिकेत के पिता श्री सुरेश लोधी ओर उनके परिजनों से चर्चा करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया। शोक व्यक्त करते हुए श्री भार्गव ने कहा कि सरकार की नाकामी ने गरीब परिवार के घर का दीपक बुझा दिया।
फिनकेयर स्माल फायनेंस बैंक के मैनेजर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज
फिनकेयर स्माल फायनेंस बैंक के मैनेजर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज
@दीपक चोरिसिया
सागर । सागर जिले के देवरी के पुराना बाईपास रोड पर संचालित फिनेकर स्माल फाइनेंस बैंक के ऑफिस में ब्रांच मैनेजर ने सुरखी थाना क्षेत्र से अगवा कर एक नाबालिग लड़की के साथ 2 दिन तक बैंक के कमरे में बंद करके दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना से स्व सहायता समूह के तहत महिलाओं को दिए जाने वाले ऋण को लेकर लोगों का विश्वास खत्म होता जा रहा है ।घटना शनिवार और रविवार को घटित हुई है इस मामले में सुर्खी पुलिस बुधवार शाम को फिनेकर स्माल फाइनेंस बैंक के ऑफिस पहुंची उसके साथ नाबालिग लड़की के परिजन भी थे उन्होंने मौका मुआयना किया जहां नाबालिक के साथ 2 दिन तक लगातार बंद करके दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था ।सुरखी थाने के सब इंस्पेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि सुर्खी थाना क्षेत्र के 1 ग्राम के अंतर्गत रहने वाली नाबालिग लड़की के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी लड़की का रामसहाय लोधी ने अपहरण कर लिया है एवं लड़की के दस्तयाब होने पर देवरी के फिनेकर स्माल फाइनेंस बैंक में कार्यरत रामसहाय लोधी जो ब्रांच मैनेजर का काम करता है वह मेरी लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया और देवरी फिने कर बैंक के कार्यालय में कमरे में बंद रखकर जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा पुलिस ने आरोपित रामसहाय लोधी को गिरफ्तार कर लिया है और लड़की के 164 के बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया है जिसमें आरोपी के विरुद्ध धारा 363 366 376 343 पास्को एक्ट की विभिन्न धाराओं सहित अपराध दर्ज किया गया है। फिनेकर बैंक के रीजनल मैनेजर मोहित रजक ने बताया कि रामसहाय लोधी उनकी कंपनी का देवरी का ब्रांच मैनेजर है और वह रात्रि में ऑफिस में ही रूकता था इस घटना के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।
जेब से निकाले दस रुपए, विवाद हुआ तो एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या
जेब से निकाले दस रुपए, विवाद हुआ तो एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या
सागर। सागर जिले के बांदरी में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की जेब मे से दस रुपया चाय की दुकान पर निकाल लिए। यह मजाक विवाद में बदल गया। दोस्त ने दूसरे दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। कुल्हाड़ी मारकर हत्या करदी
घटना के बाद आरोपी फरार है।
सागर जिले के बांदरी कस्बे की घटना है। मृतक का नाम लक्ष्मण अहिरबार है। घटना के बारे में पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक लक्ष्मण अहिरबार अपने दोस्त सुन्दर ओर लच्छू के साथ चाय की दुकान पर खड़ा हुआ था ।जहां मृतक लक्ष्मण ने सुंदर की जेब से 10 रुपए निकाल लिए जिस पर उसका लच्छू से विबाद हो गया । विबाद के दौरान लच्छू ने घर से कुल्हाड़ी लाकर लक्ष्मण की गर्दन पर प्रहार कर दिया । उसे घायल अवस्था मे असपताल लाया गया। जिससे उसकी ज्यादा ख़ून बहने सेमौत हो गयी। एसआई बांदरी थाना रवि भूषण पाठक ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया। आरोपियो की तलाश जारी है।
"ब्रेथलेस" किताब बताती है कि स्वस्थ बाघ यानी अच्छा जंगल और पर्यावरण का सरक्षंण पत्रकार देशदीप सक्सेना की किताब
"ब्रेथलेस" किताब बताती है कि स्वस्थ बाघ यानी अच्छा जंगल और पर्यावरण का सरक्षंण
पत्रकार देशदीप सक्सेना की किताब
भोपाल ।पिछले कुछ समय से पत्रकारों की प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया दोनो क्षेत्रो में लंबा अनुभव रखने वालों की किताबें सामने आई है । अपने अनुभव और संघर्षों पर केंद्रित। हाल ही में ऐसे ही श्री देशदीप सक्सेना जो पिछले 30 सालों से प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े हुए है। पर्यावरण ,वन एवं वन्य जीव जंतुओं से लगाव और विभिन्न जंगलों में घूमते हुए बाघ और अन्य जानवरों को पास से देखना तथा छत्तीसगढ़ के जंगलों में नक्सलियों के साथ बिताये समय में ,वन्य प्राणियों की कई दिनों तक देखी गई दुर्दशा ने श्री देशदीप को पुस्तक लेखन के लिये प्रेरित किया।उनकी लिखी पुस्तक ' ब्रेथलेस' का विमोचन प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल लिटरेचर एवं आर्ट फेस्टिवल के शुभारंभ के साथ किया।
'ब्रेथलेस' 13 देशों में पाये जाने वाले बाघों पर आधारित एक मात्र ऐसी पुस्तक है जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ऎसी रिसर्चस को शामिल किया गया है जो आमतौर से आमजन तक पहुँच ही नहीं पाती।श्री देशदीप ने इस पुस्तक के माध्यम से जलवायु परिवर्तन से बाघों के ऊपर होने वे प्रभावों के प्रति भी ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया है।'ब्रेथलेस' एक सोच है जो ये बताती है कि स्वस्थ बाघ यानी अच्छा जंगल।।मात्र बाघो की संख्या दुगनी करना ही लक्ष्य नहीं होना चाहिए वरन बाघो को उनकी जिंदगी जीने की जंग लड़ने में पर्यावरण संरक्षण कर उन्हें उनका हक़ देने का प्रयास करना चाहिए।