पुलिस लाइन मे शुरू हुआ जन सहयोग से पुस्तकालय

पुलिस लाइन मे शुरू हुआ जन सहयोग से पुस्तकालय
सागर।सागर  पुलिस लाईन में जनसहयोग से पुस्तकालय का शुभारंभ  को सागर रेंज के डीआईजी दीपक वर्मा, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, एडीशनल एसपी राजेश व्यास, एडीशनल एसपी विक्रम सिंह की मौजूदगी में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी अमित सांघी ने कहा कि पुलिस लाईन में जनसहयोग से पुस्तकालय की शुरूआत की गई है पुस्तकालय खुलने से पुलिस कर्मियों को यहां पर पढऩे के लिये काफी साहित्य उपलब्ध है। श्री सांघी ने कहा कि यदि पुलिस कर्मी पढऩे की आदत डालें तो बहुत हद तक उनका तनाव भी दूर हो सकता है। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने पुस्तकालय खोले जाने को अच्छी पहल बताया। कार्यक्रम में  जिले के कई एसडीओपी सहित थानों के प्रभारी और पुलिस स्टाफ मौजूद था। 
सिकरवार को विदाई 
इस दौरान आरई रंजीत सिंह सिकरवार को विदाई दी गई, गौरतलब है कि आरआई श्री सिकरवार का तबादला ग्वालियर हो गया है। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने आरआई श्री सिकरवार की कार्यशैली की प्रशंसा की और उनको विदाई दी।
Share:

नगरपालिका मकरोनिया के चार एल्डरमेन नियुक्त।।

नगरपालिका मकरोनिया के चार एल्डरमेन नियुक्त।।
सागर/मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास  विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका मकरोनिया बुर्जग में चार एल्डरमेन की नियुक्ति की गई जिनमें आर.आर.पाराशर,
 पुष्पेन्द्र सिंह ठाकुर, श्रीमति रेखा मुल्ले चौधरी, ब्रम्हप्रीत सिंह (मनी सिंह गुरोन) शामिल है। उक्त चारो एल्डरमेंन की नियुक्ति पर नरयावली विधानसभा क्षेत्र सहित नगरपालिका मकरोनिया के कॉग्रेंसजनों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ नगरीय प्रशासन मंत्री  जयवर्धन सिंह,मध्यप्रदेश कॉग्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी का आभार व्यक्त करते हुए नवनियुक्त एल्डरमेनों को बधाई देते हुए नगरपालिका मकरोनिया क्षेत्र के विकास में पूर्ण सहभागिता निभाते हुए क्षेत्र के चहुमुखी विकास की अपेक्षा की है। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला ग्रामीण कॉग्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष अखलेश मोनी केशरवानी ,देवेन्द्र पटेल,ब्लाक कॉग्रेंस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चावड़ा,ठाकुर लगनसिंह,देवेन्द्र कुर्मी युवा कॉग्रेंस अध्यक्ष असरफ खॉन ,कलू गोविंद पटैल, एड0राजेश दुबे ,दिनेश वर्मा , एड0 कमलेश ठाकुर,मनोज यादव,रोहित वर्मा,मोतीलाल पटैल, दिनेश गौर, अम्बुज चौहान, संजय रोहिदास, धीरज खरे, नवीन वर्मा  सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल है।
Share:

घातक हथियारों से चार लोगों की निर्मम हत्या करने वाले 5 आरोपियों को आजीवन कारावास

घातक हथियारों से चार लोगों की  निर्मम हत्या करने वाले 5 आरोपियों को आजीवन कारावास

सागर। रात करीब 2 बजे सब्बल, कतरना तथा कुल्हाड़ी मारकर 4 लोगों की निर्मम हत्या करने वाले 5 आरोपियों नेपाल उर्फ महिपाल उर्फ रामस्वरूप पिता बैजनाथ उर्फ हरपाल उर्फ पल्टू पारदी उम्र 25 वर्ष, छोटा अंजाना उर्फ घनश्याम पिता बैजनाथ उर्फ हरपाल उर्फ पल्टू पारदी उम्र 23 वर्ष, बड़ा अंजाना उर्फ जीतपाल पिता बैजनाथ उर्फ हरपाल उर्फ पल्टू पारदी उम्र 21 वर्ष, संदीप उर्फ नंगू पिता बैजनाथ उर्फ हरपाल उर्फ पल्टू पारदी उम्र 20 वर्ष, बैजनाथ उर्फ हरपाल उर्फ पल्टू पिता रतन पारदी उम्र 62 वर्ष सभी निवासी ग्राम दीदौल थाना ईशानगर जिला छतरपुर म.प्र. को द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह सागर की अदालत ने दोषी पाते हुए आजीवन कारावास व अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। म.प्र. शासन की ओर से पैरवी उप-संचालक अभियोजन अनिल कुमार कटारे द्वारा की गई।  

      उप-संचालक अभियोजन अनिल कुमार कटारे ने बताया कि फरियादिया द्वारा थाना नरयावली में देहाती नालसी लेख कराई गई कि दिनांक-27.03.2017 को रात्रि करीब 9 बजे ग्राम रूरावन के मौसिया रंजीत सरदार व उसके दोस्त डिस्कवर मोटरसाईकिल से ग्राम किशनपुरा आये थे और कहने लगे कि हम थक चुके हैं आराम करेंगे। तब उसका मौसिया रंजीत सरदार व उनका दोस्त आंगन में बिस्तर लगाकर सो गए तथा उसकी सास राजाबेटी व ससुर मठू उर्फ गोविंद रावत व जेठ भूपेंन्द्र व जेठानी आरती अपने कमरे में सो गए और वह अपने पति बच्चों के साथ सो गई। रात करीब 2 बजे उसे बाहर से चिल्लाने की आवाज सुनाई दी तब वह जागी और देखा कि सामने आंगन में लाईट की रोशनी में 6-7 लोग एक साथ दिखे और एक राय होकर जान से मारने की नीयत से सब्बल, कुल्हाड़ी कतरना से उसके मौसिया रंजीत सरदार व उसके दोस्त को बिस्तर में ही मार रहे थे। उसकी सास राजाबेटी आवाज सुनकर बाहर आई तो सास को भी वे लोग कुल्हाड़ी से सिर में मारपीट करने लगे। फिर जेठ भूपेन्द्र जेठानी आरती के कमरे में घुसकर सब्बल व कुल्हाड़ी से सिर में मारपीट की तथा उसके पति मनोज को भी एक आरोपी द्वारा सब्बल से कमरे में घुसकर मारपीट की। जब वह बचाने आई तो उसे भी सिर में सब्बल मारी। उसके पति बिस्तर में ही गिर पड़े उसने कुछ समय बाद चुपचाप अपने कमरे से निकलकर देखा कि मारपीट करने वाले मारपीट करके फोर व्हीलर में बैठकर चले गये। फिर उसने घटना के संबंध में पड़ोसियों को बताया फिर गाॅंव के लोगों के साथ जाकर देखा कि घर के आंगन में मौसिया व उसका दोस्त व उसकी सास राजाबेटी मारपीट में आई जानलेबा चोटों के कारण मौके पर ही मृत पड़े थे तथा खून से लथपथ थे तथा तीनों के सिर में चोटें थीं। जेठ जेठानी व उसके पति बेहोशी की हालत में अपने कमरे में पड़े हुए थे जिनके सिर में चोट थीं। फिर 108 एम्बूलेंस से उसके ससुर, जेठ जेठानी व उसके पति मनोज तिली अस्पताल सागर आ गये। सागर अस्पताल में उसके जेठ भूपेन्द्र भी खत्म हो गए। देहाती नालसी के आधार पर मर्ग कायम कर जाॅंच में लिया गया। मर्ग जाॅंच व साक्षियों की कथनों के आधार पर थाना नरयावली में धारा 302, 307, 450, 324, 147, 148 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। अपराध विवेचना में लिया गया। विवेचना उपरांत आरोपीगण के विरूद्ध अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। मामले में आई साक्ष्य के आधार पर एवं अभियोजन के तर्कों से सहमत होते हुए द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह सागर की अदालत ने दोषी पाते हुए आरोपी नेपाल, छोटा अंजाना, बड़ा अंजाना व संदीप को भादवि की धारा 302 व 460 में आजीवन कारावास धारा 307 में 10 वर्ष के सश्रम कारावास धारा 323 में एक वर्ष के सश्रम कारावास, आरोपी बैजनाथ को भादवि की धारा 302 में आजीवन कारावास व 307 में 10 वर्ष के सश्रम कारावास व 323 में एक वर्ष के सश्रम कारावास तथा सभी को अर्थदण्ड से दंडित किया गया।

Share:

साहित्य सारी दुनिया से जोड़ने की ताकत रखता है- डॉ मधुर नज़्मी साक्षात्कार/डॉ वर्षा सिंह

साहित्य सारी दुनिया से जोड़ने की ताकत रखता है- डॉ मधुर नज़्मी
साक्षात्कार/डॉ वर्षा सिंह
सागर। देश के प्रख्यात शायर मधुर नज़्मी  का मोहम्मदाबाद गोहना, मऊ (उ.प्र.) से  शहर सागर आना हुआ।  इस दौरान  कवियत्री वर्षा सिंह ने  उन्हें अपने ग़ज़ल संग्रह "दिल बंजारा" की प्रति भेंट की । इस दौरान वर्षा सिंह ने अपनी  बहन डॉ शरद सिंह ने उनसे साहित्यिक चर्चाएं भी कीं।इसी  तारतम्य में वर्षा सिंह ने  एक अनौपचारिक इन्टरव्यू कर डाला। जिसका मुख्य अंश यहां प्रस्तुत है -
आप इतने बड़े ग़ज़लगो हैं, आप ग़ज़ल के वर्तमान परिदृश्य को कैसा पाते हैं?
डॉ. मधुर नज़्मी- ग़ज़ल का वर्तमान परिदृश्य चिन्ताजनक है क्योंकि सोशल मीडिया पर कथित शायरों की बाढ़ आ जाने से ग़ज़ल की गम्भीरता नष्ट हो रही है। आप लोगों जैसे शायरों की ग़ज़ल के प्रति प्रतिबद्धता यह भरोसा दिलाती है कि इस विधा को गम्भीरता से लेने वाले लोग अभी शेष हैं और ग़ज़ल की श्रेष्ठता बनाए रखने के लिए कृतसंकल्प हैं।
अक्सर यह सुनने में आता है कि साहित्य के प्रति अब लोगों मैं पहले जैसी रुचि नहीं रही। खुले मंच चुटकुलेबाजी का अड्डा बनते जा रहे हैं, आपका इस बारे में क्या कहना है?

डॉ. मधुर नज़्मी- आपका कहना सच है कि मंचों का स्तर अब पहले जैसा नहीं रहा। लेकिन मैं निराश नहीं हूं। साहित्य में बहुत ताकत होती है यदि  ईमानदारी से अपनाया जाए तो साहित्य सारी दुनिया से जोड़ने की ताकत रखता है। मैं मुफ़लिसी में पैदा हुआ लेकिन मेरी शायरी ने दस देशों में जा कर मुशायरे पढ़ने का मौका दिया।

 उर्दू ग़ज़ल और हिन्दी ग़ज़ल, इन दो भाषाई नामों पर भी अक्सर बहसें होती रहती हैं। क्या आप इस बंटवारे को उचित मानते हैं?
डॉ. मधुर नज़्मी- मैं ग़ज़ल विधा के संदर्भ में भाषाई विवाद को तरज़ीह नहीं देता हूं। ग़ज़ल तो वह है जो दिल से कही जाए और सुनने वाले के दिल को छू जाए।
 सागर आ कर आपको कैसा महसूस हो रहा है?
डॉ. मधुर नज़्मी- जी, सागर आ कर मुझे बहुत अच्छा लगा। सागर को मैं त्रिलोचन शास्त्री के सागर प्रवास के कारण जानता था, फिर आपके नाम से इसे जाना। यहां के लोग बहुत मिलनसार हैं।
Share:

नगर पालिका परिषद रहली, खुरई एवं मकरोनिया का 22 जनवरी ,नगर पालिका परिषद बण्डा, शाहगढ़ एवं शाहपुर के वार्डों की आरक्षण 23 जनवरी

नगर पालिका परिषद रहली, खुरई एवं मकरोनिया का 22  जनवरी ,नगर पालिका परिषद बण्डा, शाहगढ़ एवं शाहपुर के वार्डों की आरक्षण 23 जनवरी
सागर । सागर जिले की नगर पालिका/परिषदों में म.प्र. नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए) वार्डां का आरक्षण नियम अंतर्गत वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में 22 जनवरी को नगर पालिका परिषद खुरई का प्रातः 11 बजे से 12.30 बजे तक, नगर पालिका परिषद रहली के दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं नगर पालिका परिषद मकरोनिया बुजुर्ग का दोपहर 3 बजे से 4.30 बजे तक किया जाएगा।
नगर पालिका परिषद बण्डा, शाहगढ़ एवं शाहपुर का 23 जनवरी को
 सागर जिले की नगर पालिका/परिषदों में म.प्र. नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए) वार्डां का आरक्षण नियम अंतर्गत वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में 23 जनवरी को नगर पालिका परिषद बण्डा का प्रातः 11 बजे से 12.30 बजे तक, नगर पालिका परिषद शाहगढ़ के दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं नगर पालिका परिषद शाहपुर का दोपहर 3 बजे से 4.30 बजे तक किया जाएगा।
Share:

CAA के समर्थन /सम्मान मेंविशाल रैली,सांसद और पूर्व गृहमंत्री सहित अनेक शामिल

CAA के समर्थन /सम्मान मेंविशाल रैली,सांसद और पूर्व  गृहमंत्री सहित अनेक शामिल
सागर। नागरिकता संशोधन कानून केसमर्थन और संम्मान में सागर में विशाल जनसैलाब उमड़ा। खेल परिसर के बाजू वाले मैदान से रैली निकाली गई। शहर के प्रमुख मार्गों से निकली। लोग वदेमातरम और भारतमाता की जय के नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली की शुरुआत में राष्ट्रगान हुआ और स्वस्तिकावाचन सन्तो द्वारा किया गया। रैली में भारी पुलिस बल तैनात रहा।रैली में विशाल  तिरँगॉ भी लेकर लोग चल रहे थे।
ये रहे यात्रा में शामिल
इसमे पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ,सांसद राजबहादुर सिंह,विधायक शेलेन्द्र जैन और प्रदीप लारिया और पूर्व विधायक सुधा जैन,डॉ सुशील तिवारी, लता वानखेड़े,भिषेक भार्गव,प्रभु दयाल पटेल,सुखदेव मिश्रा, राज कुमार सुमरेडी,सुशील भार्गव,अनुराग प्यासीं,लक्मन सिंह,सुधीर यादव,श्याम तिवारी,मुकेश जैन ढाना, डॉ वीरेंद्र पाठक,राम कुमार साहू,सूरज सोनी,कपिल मलैया,शैलेश केशरवानी,संध्या भार्गव,शिवशंकर मिश्रा, विरन्दावन अहिरवार, डॉ उमेश सराफ,राकेश बाबू सोनी,धर्मेंद्र खटीक,नरेश यादव,राजेश केशरवानी,विक्रम सोनी,रीतेश मिश्रा,,सहित वकील  ,डाक्टर,शिक्षक,विधार्थी गण और नागरिक शामिल हुए।
शहर में कई जगह पुलिस बल लगा रहा
रैली के आयोजन के चलते पुलिस अधीक्षक अमित सांघि के निर्देशन में पूरे शहर में प्रमुख चौराहों पर एहतियात के तौर पर पुलिस बल लगाया गया था। रैली में सिटी मजिस्ट्रेट पवन वारिया,csp आर डी भारदाज सहित विभिन्न थानों के प्रभारी और बज्र वाहन,फायर बिर्गेड साथ थी। उधर तीनबत्ती स्थित कांग्रेस कार्यालय और चौराहे के पास सशस्त्र पुलिस बल लगा हुआ था। सुबह से ही पुलिस बल कार्यालय के पास लगा रहा।
Share:

स्मृति शेष विट्ठल भाई पटेल के बेटे संजय पटेल को दी विनम्र श्रद्धांजलि

स्मृति शेष विट्ठल भाई पटेल के बेटे संजय पटेल को दी विनम्र श्रद्धांजलि

सागर। स्मृति शेष विट्ठलभाई पटेल के ज्येष्ठ पुत्र संजय भाई पटेल केअसामयिक निधन पर श्रद्धांजलि का कार्यक्रम में पटेल परिवार से जुड़े मित्रों,सहयोगियों तथा शहर की सामाजिक, सांस्कृतिक तथा साहित्यिक जगत सेजुड़ी संस्थाओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वक्ताओं नेकहा कि स्व० संजय भाई पटेल ने अपनी विरासत उनके आचरण औरपारिवारिक दायित्वों को शालीनता के साथ निभाया। विट्ठलभाई पटेल कीसदाश्यता विनम्रता तथा एक सामान्य आदमी की तरह जिन्दगी जीने केआचारण ने ही उन्हें यश और प्रतिष्ठा दिलायी इस अवसर पर उनके परिजनों
सबसे पहले श्रद्धासुमन अर्पित किये। 
बुन्देली लोक गायक शिवरतन यादव ने विट्ठल भाई पटेल द्वारा लिखित गीत से श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर इन्दौर से  पधारे ललित अग्रवाल तथा ज्ञानेश शुक्ला ने कहा कि इन्दौर में प्रतिवर्ष
विट्ठलभाई की स्मृति में आयोजन होता है उसे निरन्तर बनाये रखने का हमारारांकल्प है। संजय भाई पटेल की उपस्थिति हमारे कार्यक्रमों में हमेशा रही है।धार्मिक भावना से ओतप्रोत पटेल परिवार अध्यातम के साथ राजनीति और
समाजसेवा के लिए रख्यात रहा है। सभी वक्ताओं  ने संजय भाई के निधन कोअपूर्णीय क्षति बताया। शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में सतीश चन्द्र रावतडॉ. जीवनलाल जैन, विधायक शैलेन्द्र जैन, पूर्व विधायक प्रभु सिंह ठाकुर, सुनील जैन, उमाकान्त मिश्रा, आनन्द अहिरवार, डॉ. अंकलश्वर दुबे,मधु शिलाकारी, शंकर केसरी, हेमचंद्र जैन, डॉ. एन.पी. शर्मा, निर्मल चन्द्र निर्मल, डॉ.गजाधर  सागर, पुरषोतम सेन, आदि शामिल हुए। इस अवसर पर  चतुर्भुजसिंह राजपूत, डॉ. आनंद प्रकाश त्रिपाठी, डॉ. वीनोद सेलट, सुभाष कडया, डॉ.विनोद तिवारी, डॉ. सुखदेव निश्रा, अरुण मिश्रापत्रकार,सुदेश तिवारी, विंनोद आर्य,राजेश श्रीवास्तव,गोविन्द सरवैया,कैलाश देवलिया पंकज सिंघई ,कामिरा राईन, प्रदीप राय,जवाहर मुखारिया, विनीत जैन, चंपक भाई, कोमल यादव, नंदन शुक्ला सहितबड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थिति देकर श्रद्धासुमन अर्पित किये तथा दो मिनिट का मोन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।कार्यक्रम का संचालन डॉ. महेश तिवारी ने किया।


Share:

पारे पर जाड़ा...19 शहराें में 5 डिग्री से नीचे, 22 शहराें में शीतलहर; पचमढ़ी 1.6 डिग्री भाेपाल 4.6 डिग्री

पारे पर जाड़ा...19 शहराें में 5 डिग्री से नीचे, 22 शहराें में शीतलहर; पचमढ़ी 1.6 डिग्री भाेपाल 4.6 डिग्री
भाेपाल।उत्तर से आ रही बर्फीली हवा से प्रदेश कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा है।जिंदगी जम सी रही है। भाेपाल में रात का पारा सामान्य से 6 डिग्री कम होकर 4.6 डिग्री पर पहुंच गया। यह इस सीजन में सबसे कम तापमान है। यहां जनवरी में तीन साल बाद ऐसी ठंड पड़ी। पचमढ़ी में तापमान 1.6 और बैतूल में 1.7 डिग्री रहा। इतना ही नहीं, दिनभर 22 शहर शीतलहर की चपेट में रहे, जबकि 19 शहरों में पारा 5 डिग्री के आंकड़े को पार नहीं कर सका। वरिष्ठ माैसम वैज्ञानिक एके शुक्ला का कहना है कि साेमवार से रात का तापमान बढ़ने के आसार हैं। 14  से 16 जनवरी तक भोपाल सहित प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए रहने एवं बूंदाबांदी हो सकती है। मावठा दो-तीन दिन तक रह सकता है। इसके बाद 18 जनवरी से फिर कड़ाके की ठंड का एक दौर और आ सकता है। 

इतनी ठंड क्यों : बर्फीली हवा का गणित
माैसम विशेषज्ञ शैलेंद्र कुमार नायक के मुताबिक कश्मीर घाटी, हिमाचल, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जब बर्फबारी हाेती है ताे इस बर्फ काे पिघलने के लिए हवा की जरूरत पड़ती है। इस दौरान बर्फ में जब हवा लगती है ताे इससे लेटेंट हीट यानी ऊष्मीय ताप निकलता है। यही सर्द हवा हमारे प्रदेश में आ रही है। इसे ही बर्फीली हवा कहते हैं।
Share:

Archive