Editor: Vinod Arya | 94244 37885

स्कूली बच्चों से भरा वाहन तालाब के किनारे पलटा, कुछ बच्चों को चोटिल ,सूर्यनमस्कर कार्यक्रम में जा रहे थे बच्चे

स्कूली बच्चों से भरा वाहन तालाब के किनारे  पलटा, कुछ बच्चों को चोटिल ,सूर्यनमस्कर कार्यक्रम में जा रहे थे बच्चे
सागर । सागर जिले के नरयावली के ग्राम हीरापुर से सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के बच्चे स्वामी विवेकानंद जी की जयंती में होने वाले सूर्य नमस्कार में शामिल होने के लिए नरयावली आ रहे थे ।लेकिन तालाब  का रास्ता  बेकार होने के कारण मैजिक ड्राइवर अपनी गाड़ी पर नियंत्रण नही कर पाया। जिस कारण मैजिक वाहन तालाब के नीचे गिर गया। गनीमत रही की अगर ये मैजिक वाहन तालाब के पानी में गिर जाता तो बहुत बड़ी अनहोनी हो सकती थी। इस पूरे घटनाक्रम में 7 बच्चों को चोटें आईं हैं ।जिन्हें स्थानीय लोगों के दुवारा सागर जिला अस्पताल पहुचा  दिया गया है। स्कूल
 जब इस संबंध में स्कूल स्टाफ  से पूछना चाहा तो अमर सिंह राजपूत का कहना था की तालाब के आजु बाजू रेत रखी हुई थी जिस कारण मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरा जिसमें सात स्कूली बच्चों चोटें आईं हुई है।

Share:

स्वामी विवेकानंद जयंती पर सूर्यनमस्कर कार्यक्रम आयोजित

स्वामी विवेकानंद जयंती पर सूर्यनमस्कर कार्यक्रम आयोजित
सागर।  स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा दिवस के तहत जिले भर में सूर्य नमस्कार और अन्य आयोजन हुए।  पद्माकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर के प्रांगण में जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही एमपी सरकार के योग पुरस्कार के लिए चयनित प्रसिद्ध योगाचार्य विष्णु आर्य के मार्गदर्शन में उमावि मोराजी स्कूल में कार्यक्रम हुआ।
जिला स्तरीय आयोजन
जिला शिक्षा अधिकारी सागर डॉक्टर महेंद्र प्रताप तिवारी जी द्वारा माल्यार्पण एवं पूजन किया गया। रेडियो प्रसारण केमुताबिक राष्ट्रगान राष्ट्रगीत मध्य प्रदेश गान एवं सूर्य नमस्कार के विभिन्न 12 चरणों एवं प्राणायाम मुद्राओं का अभ्यास किया गया ।जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम का जीवन में महत्व एवं दिनचर्या में शामिल करने के महत्व को बताया गया।
इस कार्यक्रम में जिला परियोजना समन्वयक  एचपी कुर्मीपद्माकर स्कूल प्रभारी प्राचार्य  राजेंद्र नगरिया ,अखिलेश पाठक ,श्भय श्रीवास्तव श्री संजय दादर  खेल अधिकारी सागर यु वी एस गौर, अनिल मिश्रा , अखिलेश पाठक , जी के सोनी  आर सी सोनी एल इन भारती, प्रशांत तिवारी अनुभव श्री वास, गिरीश गौतम टी एन  मिश्रा  श्रीमती संगीता गर्ग, बीएम त्रिवेदी , राजेंद्र अहिरवार , महेंद्र ठाकुर अशोक कनौजिया , आरके पुरानी एवं  अन्य  शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहभागिता की।
योगाचार्य विष्णु आर्य के मार्गदर्शन में हुआ आयोजन
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर  युवा दिवस पर सूर्यनमस्कार कार्यक्रम एमपी सरकार के 
 राज्यस्तरीय योग पुरस्कार स्वामी विवेकानंद पुरस्कार के लिए चयनित योगाचार्य विष्णु आर्य के मार्गदर्शन में शासकीय उमावि मोराजी में आयोजन हुआ। इस मौके पर रेडियो के प्रसारणनुसार पूरा आयोजन हुआ।  योगाचार्य विष्णु आर्य ने योग और सूर्य नमस्कार के महत्व से परिचय कराया। 
इस अवसर पर एमपीसोनी,रिटायर्ड प्राचार्य, योगाचार्य रामनारायण यादव,ब्रजमोहन पांडे,पुरषोत्तम लाल सोनी,अमित गुप्ता, मोराजी उमावि प्राचार्य ए के जैन,एन के जैन, मिडिल स्कूल के प्राचार्य, सुधीर सोनी, डॉ अरविंद बड़ोनिया,, डॉ प्रफुल्ल  हलवे, प्राथमिकस्कूल की  प्राचार्य जागेश्वरी कोरी,अर्चना मिश्रा,रीना चोधरी,आलोक चतुर्वेदी,देवी सिंह पटेल।राकेश जैन सहित शिक्षको और विधायार्थियो ने हिस्सा लिया।
Share:

लो फिल्में भी अब बीजेपी कांग्रेस की हो गयीं

लो फिल्में भी अब बीजेपी कांग्रेस की हो गयीं

ब्रजेश राजपूत/सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट 
भोपाल की रंगमहल टाकीज पर सुबह दस बजे से ही भीड लगने लगी थी ये अलग बात है कि ये भीड सिनेमा देखने वाले दर्शकों की कम हम टीवी रिपोर्टर और उनके कहने पर आये बीजेपी कांग्रेस के नेताओं की ज्यादा थी, इस भीड को बढती देख न्यू मार्केेट में इधर उधर डयूटी बजा रहे पुलिस जवान भी टाकीज मंे आने लगे थे। दरअसल ये भीड बेवजह नहीं थी शुक्रवार का दिन था तो दो नयी फिल्में छपाक और तान्हाजी रिलीज हुयीं थी और संयोग देखिये कि ये दोनों फिल्में एक परिसर में मौजूद अगल बगल की टाकीज में लग रहीं थीं। छपाक फिल्म को लेकर माहौल तो उसी दिन बन गया था जब फिल्म की हीरोइन और प्रोडयूसर दीपिका पादुकोन जेएनयू के विरोध प्रदर्शन में जाकर शामिल हो गयीं थीं बस फिर क्या दीपिका की सारी काबिलियत प्रतिभा को परे रखकर उनको सरकार समर्थक टोल गेंग ने निशाने पर ले रखा था। उनके जेएनयू जाने को फिल्म का प्रचार समझा जा रहा था और अब दीपिका पर रोज नये नये अच्छे बुरे आरोप लग रहे थे मसलन दीपिका तब कहां थीं तब क्यों नहीं बोलीं उनको ये नहीं दिखा वो नहीं दिखा सरीखे उटपटांग सवाल खडे कर कीचड उछालने का खेल शुरू हो गया था मगर यदि दीपिका बीजेपी के कथित राप्टवादियों के निशाने पर थीं तो उनके पक्ष मंे कांग्रेस आ गयी थी। सबसे पहले तो हमारे एमपी में उनकी इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया उसके बाद दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने दीपिका का पक्ष लेकर उनकी सराहना की और फिल्म रिलीज के दिन कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने फिल्म के मुफत टिकट बांटने का ऐलान कर दिया। अब कांग्रेस कार्यकर्ता छपाक के समर्थन में उतरे तो भला बीजेपी सदस्य क्यों पीछे रहते। छपाक  के साथ रिलीज हो रही छत्रपति शिवाजी के मराठा सरदार तान्हाजी की जिंदगी पर आधारित फिल्म राप्टवाद की परिभापा पर फिट बैठ रही थी। तो बीजेपी के नेताओं ने तान्हाजी के टिकट बांटने का फैसला कर लिया। इसके बाद का पूरा मजमा सेट था। रंगमहल टाकीज पर भगवा झंडा लहरा कर वंदे मातरम का जयघोप हो रहा था तो बगल की संगीत टाकीज पर तिरंगा झंडा लहरा कर भारत माता की जय के नारे लगाये जा रहे थे। बीजेपी की भीड की अगुआई पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह उर्फ मम्मा कर रहे थे तो कांग्रेस के लिये एनएसयूआई के विवेक त्रिपाठी अपने साथियों के साथ मोर्चा संभाले थे। इस नारेबाजी और हंगामे को कैश करने के लिये हम टीवी के पत्रकार तैयार खडे थे और हर घंटे होने वाले लाइव कवरेज के लिये कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी के नेताओं को पकड रहे थे। पुलिस ने बीजेपी कांग्रेस के किसी भी संभावित टकराव सेे बचने के लिये दोनों सिनेमाहाल के बीच में बैरिकेड लगा दिये थे मगर नारों का शोर तो दोनों तरफ आ रहा था।
उधर इस हंगामे से घबडाये हुये थे वो दर्शक जो सच में फिल्म देखने आये थे। यहीं पर मिली पत्रकारिता की छात्र अपूर्वा खंडेलवाल जो कहतीं थीं कि समझ नहीं आ रहा फिल्म का विरोध करने की कोई वजह नहीं है दोनों अच्छी फिल्में हैं और मैं दोनों देखना चाहती हूं ये कला संस्कृति और फिल्म पर पहरे नहीं लगाये जाने चाहिये ये देखा ये नहीं अरे हम अपनी पसंद का देखेंगे आप कौन होते हो बोलने वाले ये ना देखा ये देखो। अच्छा यदि दोनों फिल्में अच्छी हैं तो पहले कौन सी देखोगी मेरे इस सवाल पर थोडा सोचने के बाद वो बोली छपाक एक अच्छे विपय पर फिल्म बनी है महिलाओं की सुरक्षा पर ये ऐसा विपय है जिस पर कोई बात नहीं करता यदि दीपिका ने ये फिल्म बनायी है तो हिम्मत का काम है पहले वहीं देखूंगी मगर तान्हाजी भी छोडूगीं नहीं। वहीं पर तान्हाजी देखने आये दमन अहलूवालिया भी फिल्मों पर हो रहे इस बीजेपी कांग्रेस के शोरगुल से व्यथित दिखे। मुझसे फेसबुक से जुडे हैं मिलते ही खिल गये मगर चिंतित स्वर में बोले भाई देश कहां जा रहा है ये फिल्मों को भी बीजेपी कांग्रेस में बांट दिया और क्या क्या बंटते देखेगे हम अभी। क्या किसी की फिल्म इस लिये नहीं देखी जाये कि वो किसी के विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गया। या कोई फिल्म इसलिये ही देखी जाये कि उसमें मुगलों का विरोध करने वाले योद्वा का जिक्र है। दरअसल दोनोें तस्वीरें ही ठीक नहीं हैं। फिल्म कला और संस्कृति पर यदि पहरे बिठाये जायेंगे तो फिर वही हाल होगा जो इन दिनों टीवी के डिबेट शो का होता है जिनको आवाज बंद कर देखा जाता है क्योंकि मालुम होता है वो इस पार्टी का है क्या बोलेगा और वो उस पार्टी का है वो ऐसा बोलेगा। रचनात्मकता और विचारों की आजादी खोती जा रही है। ऐसे में मुझे अपने प्रिय कवि नरेश सक्सेना की ये कविता बहुत याद आ रही है..
सुबह उठ कर देखा तो,
आकाश लाल पीला सिंदुरी और गेरूऐ रंग से रंग गया था,
मजा आ गया आकाश हिंदू हो गया है,
पडोसी ने चिल्लाकर कहा,
अभी तो और मजा आयेगा मैने कहा,
बारिश आने दीजिये सारी धरती मुसलमान हो जायेगी,
रंगों के आधार पर प्रकृति ओर विचारों के आधार पर फिल्मों को बांटने लगेंगे तो रचनात्मकता खत्म हो जायेगी ओर जिंदगी बेरंग इसलिये कहूँगा दोनौ फिल्में देखिये।

@ब्रजेश राजपूत,एबीपी न्यूज, भोपाल
Share:

राजस्व मंत्री को अपने विधानसभा क्षेत्र सुरखी के स्वास्थ्य की चिता,कहा 40 मिनिट अपने स्वास्थ्य के लिए निकाले

राजस्व मंत्री को अपने विधानसभा क्षेत्र सुरखी के स्वास्थ्य की चिता,कहा 40 मिनिट अपने स्वास्थ्य के लिए निकाले
सागर ।राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को अपने  सुरखी विधानसभा क्षेत्र वासियों के स्वास्थ्य की चिंता भी है। उन्होंने एक स्वास्थ्य शिविर में जनमानस से 40 मिनिट स्वास्थ्य के लिए निकालने की बात कही।सरखी के जैसी ञ्जर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में मेरा जितना जोर क्षेत्र के विकास की ओर है, उतनी ही चिंता मुझे मेरे सुरखी क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य को लेकर भी है। राजपूत ने कहा कि जीवन में आदमी मेहनत की दम पर संपत्ति आदि सबकुछ पा लेता है, लेकिन सब कुछ पाने के बाद अगर वह स्वस्थ नहीं है, तो वह अपनी कमाई हुई संपत्ति को केवल देख सकता है, परंतु स्वयं उसका उपभोग नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में कम से कम 40 मिनिट अपने स्वास्थ्य के लिए जरूर देना चाहिए। राजपूत ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। मौके पर उपस्थित लोगों ने मंत्री जी से जैसीनगर स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्थाओं की बात कही, जिस पर मंत्री गोविंद राजपूत ने मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि एक माह की भीतर जैसीनगर स्वास्थ्य केंद्र का कायाकल्प हो जाना चाहिए, मेरे अगले दौरे से पहले स्वास्थ्य केंद्र स्वस्थ मिलना चाहिए। आमजन की मांग पर पोस्टमार्टम वार्ड के समीप आमजन की सुविधा हेतु शेड निर्माण करने हेतु भी अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान मंत्री जी ने स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित दिव्यांकों को ट्राईसाईकिल प्रदान की। निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में लगभग 1 हजार से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया जिसमें लगभग 700 महिलाएं शामिल रही। मंत्री गोविंद राजपूत ने स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में महिलाओं की संख्या को देखते हुए महिलाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर पृथक से लगाये जाने की बात कही।
इस मौके पर  राजू बड़ोन्या, पदम बजाज, गौरीशंकर सोनी, डब्बू आठिया, दिलीप पटैल, पप्पू दुबे सूखा, राजकिशोर शुक्ला, भगवानदास तिवारी, अनिल सोनी सेवादल, राजेश श्रीवास्तव, अरविंद जैन, बलराम विश्वकर्मा, लक्ष्मन पटैल, विश्वजीत, पवन तिवारी, प्रमोद पटैल आदि  मौजूद थे।
Share:

विवेकानंद जी ने राष्ट्र का परिचय दिया शिकागो में -राजकुमार

विवेकानंद जी ने राष्ट्र का परिचय दिया शिकागो में  -राजकुमार
सागर।विवेकानंद जी ने अपनी प्रतिभा से विश्व धर्म सम्मेलन शिकागो में भारत की महत्ता को बताया, राष्ट्र का परिचय देते हुए कहा कि भारत की महत्ता व सभी धर्म के जनमानस को साथ लेकर चलने का अद्वितीय बनाए रखने का श्रेय केवल भारत को जाता है यह उद्धबोधन मुख्य अतिथि राजकुमार ठाकुर ने कही । सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोतीनगर सागर में विवेकानंद जयंती समारोह में मुख्य अतिथि राजकुमार ठाकुर, अध्यक्षता बाबूलाल सेन विशिष्ट अतिथि हरिशंकर दुबे व रणवीर सिंह ठाकुर थे । कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती व विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन किया । अतिथियों का परिचय श्रीमती रीना ज्योतिषी व स्वागत स्वदेश तिवारी ने किया। विशिष्ट अतिथि हरिशंकर दुबे ने कहा कि भारत अजेय हैं और अजेय रहेगा। भारतीय संस्कृति हमारी प्राचीन भारतीय परंपरा को विकसित किये हुए हैं। कार्यक्रम अध्यक्ष बाबूलाल सेन ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का उद्देश्य ही था कि हम ज्यादा से ज्यादा आनंद में डूबे रहेंगे तो हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा। उन्होंने धर्म सम्मेलन में भारत को धर्मों के आधार पर कहते हुए कहा कि भारत खोज में सर्व शक्तिशाली है शून्य में जानकारी दी तब सभी सभासद मौन रहकर भाषण को सुनने के लिए आतुर हो गये । ‌मीडिया प्रभारी मनोज नेमा ने कहा कि विवेकानंद ने अपने युवा समय में भारत की प्रतिभा को विकसित कर युवाओं को राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत किया । आपका भारत से लगाव इतना था कि उन्होंने भारत में आते ही समुद्र के किनारे धरती पर लोटकर देश प्रेम का भाव जनमानस को जागृत करवा दिया।मंच संचालन समीक्षा रजक व वसुंधरा वर्मन ने किया व सरस्वती वंदना बैष्णवी , उपमा व खुशी ने संगीत के साथ प्रस्तुत की। भैया शिवकांत रजक, श्रेष्ठ साहू व उर्मिला बर्दिया के द्वारा विवेकानंद रूप धारित किया। आचार्य अमन नामदेव ने विवेकानंद पर कविता पाठ के साथ भैया, बहनों व अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के 425 भैया-बहिनों के द्वारा सूर्य नमस्कार किया गया ।कार्यक्रम में मनोज नेमा, रंजीता चौरसिया, अशोक पटेल,बालकेश ठाकुर, कविता बाजपेयी, वंदना कुशवाहा, रश्मि रावत, सरिता मिश्रा,प्रदीप , संजय, रामबाबू पाराशर,वर्षा, मोहिनी अवस्थी, अनुजा प्यासी,सोमकांत श्रीवास्तव,आचार्य, आचार्या व अभिभावकों की उपस्थिति रही। आभार  प्रदर्शन रणवीर सिंह ठाकुर ने किया।
Share:

नेमा समाज का अप्रैल में आयोजित होगा प्रांतीय सम्मेलन सागर में एवम सामुदायिक भवन बनेगा

 नेमा समाज का अप्रैल में आयोजित होगा प्रांतीय सम्मेलन सागर में एवम सामुदायिक भवन बनेगा

सागर। समाज का अपै्रल में आयोजित होगा प्रांतीय सम्मेलन एवं शहर में बनेगा सामुदायिक भवन व विवाह पत्रिका होगी जारी उक्त विचार भटियारा नेमा समाज के आयोजित मिलन समारोह शनिवार को सरस्वती मैरिज गार्डन, भगत सिंह वार्ड, थाना मोतीनगर में प्रांतीय अध्यक्ष एडवोकेट  जिला अध्यक्ष महेष नेमा ने व्यक्त किए।
इस अवसर पर सचिव  मुकेष नेमा, कोषाध्यक्ष  पुरूषोत्तम नेमा, आनंद गुप्ता, मनोज नेमा, कमलेष नेमा, जिला कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण नेमा, अतुल नेमा, योगेष नेमा, संजय नेमा सहित समाज जन उपस्थित थे।
मिलन समारोह में समाज की बैठक आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि अपै्रल माह में प्रांतीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें सामूहिक विवाह समारोह एवं विवाह पत्रिका जारी की जाएगी।
प्रांतीय सचिव श्री मुकेष नेमा ने कहा कि समाज को पिछड़ा वर्ग में लाने पर समाज के अनेक लोगों को इसका लाभ प्राप्त हुआ है।  जिला अध्यक्ष  डीपी नेमा ने कहा कि कोषाध्यक्ष  पुरूषोत्तम नेमा के साथ मिलकर सामूदायिक भवन निर्माण की रणनीति तैयार की गई है। समाज के सहयोग से इसे मूर्तरूप दिया जाएगा।
नववर्ष मिलन समारोह में श्री हरिषंकर नेमा, श्री विष्णप्रसाद नेमा, श्री बाबूलाल नेमा, श्री रमेष कुमार नेमा, श्रीमती सुषीला बाल मुकुंद गुप्ता, श्रीमती रूपा नेमा, श्रीमती शंकुतला नेमा, श्री केषव नेमा का सम्मान किया गया। साथ ही संदीप नेमा पुत्र श्री राजेन्द्र नेमा का पीओ पद पर चयन होने पर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार प्रियांषी पुत्री लक्ष्मीनारायण नेमा का जूडो प्रतियोगिता में राष्ट्रीय खिताब जीतने पर समानित किया गया। कुमारी दूर्वा मुकेष नेमा, कुमारी सिद्धि मनोज नेमा, खुषी मनीष नेमा का 80 प्र्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त करने पर सम्मान किया गया। श्री योगेष नेमा द्वारा सरस्वती गार्डन निःषुल्क उपलब्ध कराने पर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सहभोज किया गया।                                            
Share:

उपायुक्त, सहायक आयुक्त सहित छह नोडल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस,कमिश्नर के निरीक्षण में थे गैरहाजिर

उपायुक्त, सहायक आयुक्त सहित छह नोडल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस,कमिश्नर के निरीक्षण में थे गैरहाजिर
सागर।  नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत किये जा रहे विभिन्न कार्याे का औचक निरीक्षण 10 जनवरी को संभागीय आयुक्त एवं प्रषासक  आनंद कुमार षर्मा द्वारा नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार के साथ षहर के विभिन्न स्थानों पर किया गया था। निरीक्षण के दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण में नोडल अधिकारी के रूप में उपायुक्त, सहायक आयुक्त, चिकित्सक सहित सभी विभागों के अधिकारियों को 48 वार्डो में पदस्थ किया गया है। निरीक्षण के दौरान संभाग आयुक्त एवं प्रषासक को विभिन्न वार्डो में नोडल अधिकारी अपने कत्र्तव्य स्थल पर उपस्थित नहीं मिलें ।जिस कारण उन्होनें 6 नोडल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये है। दो दिवस के भीतर जबाब प्रस्तुत न करने की स्थति  में सभी नोडल अधिकारियों की एक वेतन वृद्वि असंचयी प्रभाव से रोकी जायेगी।
10 जनवरी को संभागीय आयुक्त एवं प्रषासक द्वारा विभिन्न वार्डो की सफाई व्यवस्था औचक निरीक्षण के दौरान उपायुक्त आर.पी.श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त श्रीमति गीता मांझी, चिकित्सक डाॅ.हनीफ खान, राजस्व उप.निरीक्षक श्री राजेन्द्र नगरिया, श्री रामेन्द्र बचकैंया सहायक ग्रेड-3 एवं समयपाल श्री रमेष कुषवाहा प्रातः अपने कत्र्तव्य स्थल पर अनुपस्थित पाये गये। जबकि नोडल अधिकारी के रूप में नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण अंतर्गत स्वच्छ एवं संुदर बनाने के लिये सिंगल यूज पाॅलीथीन का उपयोग न करने, खुले में कचरा न फेंकने, सूखा कचरा एवं गीला कचरा अलग-अलग डस्टबिन में देने, नाला नालियों में कचरा न डालने सहित विभिन्न कार्यो के लिये अपने अपने वार्डो में भ्रमण कर लोगों को स्वच्छता सर्वेक्षण की जानकारी देने के साथ-साथ समझाईस देने हेतु नियुक्त किया गया है।
Share:

दो कारो में अवैध शराब, पौने दो लाख की शराब जब्त,तीन आरोपी गिरफ्तार

दो कारो में अवैध शराब, पौने दो लाख की शराब जब्त,तीन आरोपी गिरफ्तार
सागर । अवैध शराब  का परिवहन लग्जरी  वाहनों से जमकर हो रहा है । सागर जिले के खुरई में  पुलिस ने दो ऐसे ही वाहनों से  पौने दो लाख से अधिक कीमत की 42 पेटी अवैध शराब जब्त की है। इसमे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक श्पलिस अधीक्षक सागर मार्गदर्शन में  अवैध शराब की परिवहन के रोकथाम के सबंध में निर्देशित किया गया था।
जिसके पालन में थाना प्रभारी खुरई ग्रामीण रोहित मिश्रा को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त
हई। प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु मय फोर्स के रवाना होकर ग्राम कौरासा तिराहे पर चैकिंग की।  वाहन चैकिंग  के दौरान गाडी नम्वर MP 04T8713 टवेरा तथा दूसरी गाडी क्र.MP 1572559 शिफ्ट डिजायर इन  दोनों में कुल
42 पेटी अवैध शराब कुल मात्रा 369 ली0 कुल कीमती 1,78,300 रूपये की जब्त की गई।पुलिस ने  आरोपी राजकुमार पिता प्रहलाद सिंह ठाकुर भगवानगंज सागर,प्रवीण पिता रामगोपाल शर्मा पगारा रोड सागर जाहर पिता रहीम खान,ग्राम पीपरा थाना नरयावली को गिरफ्तार किया गया ।गाडियों को मयशराब के साथ जप्त किया गया ।
इस कार्यवाही में  प्रभारी उनि रोहित मिश्रा आरक्षक संजय प्रजापति , भूपेन्द्र  परिहार  शाजिद खान ,आनंद खटीक ,प्रदीप गोयल ,डाल सिंह आदि शामिल थे।

Share:

Archive