राजस्व मंत्री को अपने विधानसभा क्षेत्र सुरखी के स्वास्थ्य की चिता,कहा 40 मिनिट अपने स्वास्थ्य के लिए निकाले

राजस्व मंत्री को अपने विधानसभा क्षेत्र सुरखी के स्वास्थ्य की चिता,कहा 40 मिनिट अपने स्वास्थ्य के लिए निकाले
सागर ।राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को अपने  सुरखी विधानसभा क्षेत्र वासियों के स्वास्थ्य की चिंता भी है। उन्होंने एक स्वास्थ्य शिविर में जनमानस से 40 मिनिट स्वास्थ्य के लिए निकालने की बात कही।सरखी के जैसी ञ्जर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में मेरा जितना जोर क्षेत्र के विकास की ओर है, उतनी ही चिंता मुझे मेरे सुरखी क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य को लेकर भी है। राजपूत ने कहा कि जीवन में आदमी मेहनत की दम पर संपत्ति आदि सबकुछ पा लेता है, लेकिन सब कुछ पाने के बाद अगर वह स्वस्थ नहीं है, तो वह अपनी कमाई हुई संपत्ति को केवल देख सकता है, परंतु स्वयं उसका उपभोग नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में कम से कम 40 मिनिट अपने स्वास्थ्य के लिए जरूर देना चाहिए। राजपूत ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। मौके पर उपस्थित लोगों ने मंत्री जी से जैसीनगर स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्थाओं की बात कही, जिस पर मंत्री गोविंद राजपूत ने मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि एक माह की भीतर जैसीनगर स्वास्थ्य केंद्र का कायाकल्प हो जाना चाहिए, मेरे अगले दौरे से पहले स्वास्थ्य केंद्र स्वस्थ मिलना चाहिए। आमजन की मांग पर पोस्टमार्टम वार्ड के समीप आमजन की सुविधा हेतु शेड निर्माण करने हेतु भी अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान मंत्री जी ने स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित दिव्यांकों को ट्राईसाईकिल प्रदान की। निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में लगभग 1 हजार से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया जिसमें लगभग 700 महिलाएं शामिल रही। मंत्री गोविंद राजपूत ने स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में महिलाओं की संख्या को देखते हुए महिलाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर पृथक से लगाये जाने की बात कही।
इस मौके पर  राजू बड़ोन्या, पदम बजाज, गौरीशंकर सोनी, डब्बू आठिया, दिलीप पटैल, पप्पू दुबे सूखा, राजकिशोर शुक्ला, भगवानदास तिवारी, अनिल सोनी सेवादल, राजेश श्रीवास्तव, अरविंद जैन, बलराम विश्वकर्मा, लक्ष्मन पटैल, विश्वजीत, पवन तिवारी, प्रमोद पटैल आदि  मौजूद थे।
Share:

विवेकानंद जी ने राष्ट्र का परिचय दिया शिकागो में -राजकुमार

विवेकानंद जी ने राष्ट्र का परिचय दिया शिकागो में  -राजकुमार
सागर।विवेकानंद जी ने अपनी प्रतिभा से विश्व धर्म सम्मेलन शिकागो में भारत की महत्ता को बताया, राष्ट्र का परिचय देते हुए कहा कि भारत की महत्ता व सभी धर्म के जनमानस को साथ लेकर चलने का अद्वितीय बनाए रखने का श्रेय केवल भारत को जाता है यह उद्धबोधन मुख्य अतिथि राजकुमार ठाकुर ने कही । सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोतीनगर सागर में विवेकानंद जयंती समारोह में मुख्य अतिथि राजकुमार ठाकुर, अध्यक्षता बाबूलाल सेन विशिष्ट अतिथि हरिशंकर दुबे व रणवीर सिंह ठाकुर थे । कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती व विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन किया । अतिथियों का परिचय श्रीमती रीना ज्योतिषी व स्वागत स्वदेश तिवारी ने किया। विशिष्ट अतिथि हरिशंकर दुबे ने कहा कि भारत अजेय हैं और अजेय रहेगा। भारतीय संस्कृति हमारी प्राचीन भारतीय परंपरा को विकसित किये हुए हैं। कार्यक्रम अध्यक्ष बाबूलाल सेन ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का उद्देश्य ही था कि हम ज्यादा से ज्यादा आनंद में डूबे रहेंगे तो हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा। उन्होंने धर्म सम्मेलन में भारत को धर्मों के आधार पर कहते हुए कहा कि भारत खोज में सर्व शक्तिशाली है शून्य में जानकारी दी तब सभी सभासद मौन रहकर भाषण को सुनने के लिए आतुर हो गये । ‌मीडिया प्रभारी मनोज नेमा ने कहा कि विवेकानंद ने अपने युवा समय में भारत की प्रतिभा को विकसित कर युवाओं को राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत किया । आपका भारत से लगाव इतना था कि उन्होंने भारत में आते ही समुद्र के किनारे धरती पर लोटकर देश प्रेम का भाव जनमानस को जागृत करवा दिया।मंच संचालन समीक्षा रजक व वसुंधरा वर्मन ने किया व सरस्वती वंदना बैष्णवी , उपमा व खुशी ने संगीत के साथ प्रस्तुत की। भैया शिवकांत रजक, श्रेष्ठ साहू व उर्मिला बर्दिया के द्वारा विवेकानंद रूप धारित किया। आचार्य अमन नामदेव ने विवेकानंद पर कविता पाठ के साथ भैया, बहनों व अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के 425 भैया-बहिनों के द्वारा सूर्य नमस्कार किया गया ।कार्यक्रम में मनोज नेमा, रंजीता चौरसिया, अशोक पटेल,बालकेश ठाकुर, कविता बाजपेयी, वंदना कुशवाहा, रश्मि रावत, सरिता मिश्रा,प्रदीप , संजय, रामबाबू पाराशर,वर्षा, मोहिनी अवस्थी, अनुजा प्यासी,सोमकांत श्रीवास्तव,आचार्य, आचार्या व अभिभावकों की उपस्थिति रही। आभार  प्रदर्शन रणवीर सिंह ठाकुर ने किया।
Share:

नेमा समाज का अप्रैल में आयोजित होगा प्रांतीय सम्मेलन सागर में एवम सामुदायिक भवन बनेगा

 नेमा समाज का अप्रैल में आयोजित होगा प्रांतीय सम्मेलन सागर में एवम सामुदायिक भवन बनेगा

सागर। समाज का अपै्रल में आयोजित होगा प्रांतीय सम्मेलन एवं शहर में बनेगा सामुदायिक भवन व विवाह पत्रिका होगी जारी उक्त विचार भटियारा नेमा समाज के आयोजित मिलन समारोह शनिवार को सरस्वती मैरिज गार्डन, भगत सिंह वार्ड, थाना मोतीनगर में प्रांतीय अध्यक्ष एडवोकेट  जिला अध्यक्ष महेष नेमा ने व्यक्त किए।
इस अवसर पर सचिव  मुकेष नेमा, कोषाध्यक्ष  पुरूषोत्तम नेमा, आनंद गुप्ता, मनोज नेमा, कमलेष नेमा, जिला कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण नेमा, अतुल नेमा, योगेष नेमा, संजय नेमा सहित समाज जन उपस्थित थे।
मिलन समारोह में समाज की बैठक आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि अपै्रल माह में प्रांतीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें सामूहिक विवाह समारोह एवं विवाह पत्रिका जारी की जाएगी।
प्रांतीय सचिव श्री मुकेष नेमा ने कहा कि समाज को पिछड़ा वर्ग में लाने पर समाज के अनेक लोगों को इसका लाभ प्राप्त हुआ है।  जिला अध्यक्ष  डीपी नेमा ने कहा कि कोषाध्यक्ष  पुरूषोत्तम नेमा के साथ मिलकर सामूदायिक भवन निर्माण की रणनीति तैयार की गई है। समाज के सहयोग से इसे मूर्तरूप दिया जाएगा।
नववर्ष मिलन समारोह में श्री हरिषंकर नेमा, श्री विष्णप्रसाद नेमा, श्री बाबूलाल नेमा, श्री रमेष कुमार नेमा, श्रीमती सुषीला बाल मुकुंद गुप्ता, श्रीमती रूपा नेमा, श्रीमती शंकुतला नेमा, श्री केषव नेमा का सम्मान किया गया। साथ ही संदीप नेमा पुत्र श्री राजेन्द्र नेमा का पीओ पद पर चयन होने पर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार प्रियांषी पुत्री लक्ष्मीनारायण नेमा का जूडो प्रतियोगिता में राष्ट्रीय खिताब जीतने पर समानित किया गया। कुमारी दूर्वा मुकेष नेमा, कुमारी सिद्धि मनोज नेमा, खुषी मनीष नेमा का 80 प्र्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त करने पर सम्मान किया गया। श्री योगेष नेमा द्वारा सरस्वती गार्डन निःषुल्क उपलब्ध कराने पर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सहभोज किया गया।                                            
Share:

उपायुक्त, सहायक आयुक्त सहित छह नोडल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस,कमिश्नर के निरीक्षण में थे गैरहाजिर

उपायुक्त, सहायक आयुक्त सहित छह नोडल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस,कमिश्नर के निरीक्षण में थे गैरहाजिर
सागर।  नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत किये जा रहे विभिन्न कार्याे का औचक निरीक्षण 10 जनवरी को संभागीय आयुक्त एवं प्रषासक  आनंद कुमार षर्मा द्वारा नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार के साथ षहर के विभिन्न स्थानों पर किया गया था। निरीक्षण के दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण में नोडल अधिकारी के रूप में उपायुक्त, सहायक आयुक्त, चिकित्सक सहित सभी विभागों के अधिकारियों को 48 वार्डो में पदस्थ किया गया है। निरीक्षण के दौरान संभाग आयुक्त एवं प्रषासक को विभिन्न वार्डो में नोडल अधिकारी अपने कत्र्तव्य स्थल पर उपस्थित नहीं मिलें ।जिस कारण उन्होनें 6 नोडल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये है। दो दिवस के भीतर जबाब प्रस्तुत न करने की स्थति  में सभी नोडल अधिकारियों की एक वेतन वृद्वि असंचयी प्रभाव से रोकी जायेगी।
10 जनवरी को संभागीय आयुक्त एवं प्रषासक द्वारा विभिन्न वार्डो की सफाई व्यवस्था औचक निरीक्षण के दौरान उपायुक्त आर.पी.श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त श्रीमति गीता मांझी, चिकित्सक डाॅ.हनीफ खान, राजस्व उप.निरीक्षक श्री राजेन्द्र नगरिया, श्री रामेन्द्र बचकैंया सहायक ग्रेड-3 एवं समयपाल श्री रमेष कुषवाहा प्रातः अपने कत्र्तव्य स्थल पर अनुपस्थित पाये गये। जबकि नोडल अधिकारी के रूप में नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण अंतर्गत स्वच्छ एवं संुदर बनाने के लिये सिंगल यूज पाॅलीथीन का उपयोग न करने, खुले में कचरा न फेंकने, सूखा कचरा एवं गीला कचरा अलग-अलग डस्टबिन में देने, नाला नालियों में कचरा न डालने सहित विभिन्न कार्यो के लिये अपने अपने वार्डो में भ्रमण कर लोगों को स्वच्छता सर्वेक्षण की जानकारी देने के साथ-साथ समझाईस देने हेतु नियुक्त किया गया है।
Share:

दो कारो में अवैध शराब, पौने दो लाख की शराब जब्त,तीन आरोपी गिरफ्तार

दो कारो में अवैध शराब, पौने दो लाख की शराब जब्त,तीन आरोपी गिरफ्तार
सागर । अवैध शराब  का परिवहन लग्जरी  वाहनों से जमकर हो रहा है । सागर जिले के खुरई में  पुलिस ने दो ऐसे ही वाहनों से  पौने दो लाख से अधिक कीमत की 42 पेटी अवैध शराब जब्त की है। इसमे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक श्पलिस अधीक्षक सागर मार्गदर्शन में  अवैध शराब की परिवहन के रोकथाम के सबंध में निर्देशित किया गया था।
जिसके पालन में थाना प्रभारी खुरई ग्रामीण रोहित मिश्रा को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त
हई। प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु मय फोर्स के रवाना होकर ग्राम कौरासा तिराहे पर चैकिंग की।  वाहन चैकिंग  के दौरान गाडी नम्वर MP 04T8713 टवेरा तथा दूसरी गाडी क्र.MP 1572559 शिफ्ट डिजायर इन  दोनों में कुल
42 पेटी अवैध शराब कुल मात्रा 369 ली0 कुल कीमती 1,78,300 रूपये की जब्त की गई।पुलिस ने  आरोपी राजकुमार पिता प्रहलाद सिंह ठाकुर भगवानगंज सागर,प्रवीण पिता रामगोपाल शर्मा पगारा रोड सागर जाहर पिता रहीम खान,ग्राम पीपरा थाना नरयावली को गिरफ्तार किया गया ।गाडियों को मयशराब के साथ जप्त किया गया ।
इस कार्यवाही में  प्रभारी उनि रोहित मिश्रा आरक्षक संजय प्रजापति , भूपेन्द्र  परिहार  शाजिद खान ,आनंद खटीक ,प्रदीप गोयल ,डाल सिंह आदि शामिल थे।

Share:

चितिंत होने से अधिक चिंतित दिखने की कोशिश @भूपेन्द्र गुप्ता

चितिंत होने से अधिक चिंतित दिखने की कोशिश

@भूपेन्द्र गुप्ता

देश की चिंता करना और चिंतित दिखना दोनों में बहुत फर्क है ।वर्तमान में सरकार चिंतित दिखने की कोशिश कर रही है ,इसी तर्ज पर देश के नीति आयोग ने अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों की एक बैठक बुलाकर निष्कर्ष विहीनता का परिचय दिया है ।आज राजकोषीय घाटे की समस्या केवल केंद्र की नहीं है राज्य भी इस भीषण संकट से गुजर रहे हैं लगभग सभी राज्य  3.4% की सीमा पर बैठे हुए हैं । तब क्या यह बेहतर नहीं होता कि इस बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्री एवं उनकी वित्तीय व्यवस्था देखने वाली नौकरशाही को भी शामिल किया जाता इससे राज्यों की समस्याएं भी सामने आती और उनकी प्राथमिकताओं पर केंद्र का ध्यान भी आकर्षित होता किंतु इस बैठक से तो देश की वित्त मंत्री ही गायब थी तब ऐसी बैठकों से क्या निष्कर्ष निकल सकते हैं और देश को क्या दिशा मिल सकती है यह अपने आप में ही बड़ा सवाल है।
अंततः केंद्र सरकार ने नोटबंदी और हड़बड़ी में लागू किये गये जीएसटी से बिगड़ी अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए 6 साल बाद बजट पूर्व अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों से सुझाव लेने का मन बनाया  और एक बैठक आयोजित की । क्या यह ज्यादा समीचीन नहीं होता अगर सरकार इस बैठक में राजन,पनगड़िया या अरविंद सुब्रमन्यम को भी बुला लेती या कि निजी तौर पर ही सही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह या अमर्त्य सेन जैसे महान अर्थशास्त्रियों से भी देशहित में राय ली जाती ।खैर जो सुझाव अर्थशास्त्रियों के सामने से आए हैं वह भी देश की चिंताजनक अर्थ व्यवस्था की तस्वीर ही पेश करते हैं ।एक दैनिक अखबार के अनुसार एक विशेषज्ञ ने यह सुझाव दिया है कि आर्थिक सुस्ती का दायरा इतना बड़ा है कि अब राजकोषीय घाटे की फिक्र किए बिना खर्च बढ़ाने चाहिए और इसकी योजनाएं बनानी चाहिए। एक अन्य अर्थशास्त्री ने यह सवाल उठाया कि राजकोषीय घाटे के बारे में वास्तविक आंकड़े सामने आने चाहिए। विश्वसनीय आंकड़े ही समाधान की ओर ले जा सकते हैं उन्होंने कहा कि संशोधित अनुमानों के मुताबिक 18-19 में राजकोषीय घाटा जीडीपी का 3.4% रहा है अगर बजट से हटकर ली गई उधारी को इसमें शामिल किया जाए तो यह 6 फ़ीसदी के आसपास आता है ।बैठक में हिस्सा लेने वाले ज्यादातर लोगों ने अर्थव्यवस्था की सुस्ती के परिमाण पर चिंता व्यक्त की है। यह भी बताया जाता है कि बैठक में 30-35 लोग शामिल थे एवं किसी भी अर्थशास्त्री या विशेषज्ञ को 2 मिनट से अधिक का समय सुझाव देने के लिए नहीं मिला। क्या भारत की अर्थव्यवस्था की कठिनाइयों को समझने के लिये 2 मिनट का समय काफी  है ? यह सवाल सभी के चेहरों पर एक सन्नाटा छोड़कर चला गया है।ऐसा नहीं लगता  कि सरकार अपनी कोई अर्थनीति बना पाई है ? हालांकि सरकार ने आश्वस्त किया है कि आगामी बजट से स्थितियों में बड़ा सुधार परिलक्षित होगा किंतु साथ ही एन आई पी की रिपोर्ट भी चिंता ही जाहिर करती है ।एक तरफ मोदी सरकार इस बात का ढिंढोरा पीट रही है कि निजीकरण से देश में  प्रतिस्पर्धा का वातावरण सुधरेगा किंतु दूसरी तरफ आधारभूत संरचना में 2025 तक जिस 102 लाख करोड़ रुपए दिए जाने की  बात की गई है उसमें 78% पैसा तो सार्वजनिक क्षेत्रों से ही खर्च किया जाएगा जबकि मात्र 22 फ़ीसदी धन ही निजी क्षेत्र लगायेगा। इसका अर्थ  है कि भले ही सरकार ने योजना आयोग को भंग कर पंचवर्षीय योजनाओं या दीर्घकालीन योजनाओं से हाथ हटाने की कोशिश की  और उसे निरर्थक सिद्ध किया हो किंतु उसी पंचवर्षीय योजनाओं पर लौटने के लिए चुप कदम उसने नेहरूवादी अर्थव्यवस्था को ही स्वीकार कर लिया है ।
कई क्षेत्र तो ऐसे हैं जिनमें निजी क्षेत्र का कोई निवेश ही नहीं है एटॉमिक एनर्जी ,रेलवे ,सिंचाई ,कृषि और नवकरणीय ऊर्जा योजनाएं ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर निजी क्षेत्र का निवेश अत्यंत अल्प ही है किंतु सार्वजनिक धन से बनने वाली इन योजनाओं की आधारभूत संरचना को परिचालन के लिए निजी क्षेत्र को सौंपने का अर्थ है कि जोखिम तो सार्वजनिक निवेश के मत्थे जाएगा और लाभ निजी हाथों में सिमट जाएगा ।यह परिस्थिति और भी चिंताजनक तथा भयावह है। जब प्रधानमंत्री जी यह स्वीकारते हैं कि उनके 5 साल बर्बाद हो गए हैं ,तो इसकी भरपाई की कोशिशें भी तो दिखाई पड़नी चाहिये।अंततः ये पांच साल देश के  भी तो बर्बाद हुये हैं ।
 देश की पंचवर्षीय योजनाओं में सबसे महत्वपूर्ण चीज वित्त के अनुशासन की होती थी । यथा समय संसाधनों की उपलब्धता बनाई जाती थी  किंतु एनआईपी (अधोसंरचना पाइपलाइन)में यह समझना बाकी है कि सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र किस तरह उसकी जरूरत के संसाधनों की पूर्ति कर सकेंगे।
यह भी सामने आया है कि बैठक में सरकार को सार्वजनिक क्षेत्र के निवेश, कर्ज के विस्तार ,सरकारी बैंकों के कामकाज में सुधार,एक्सपोर्ट में वृद्धि एवं कंजम्पशन बढ़ाने पर ध्यान देने का सुझाव दिया गया है। विशेषकर रोजगार सृजन की महत्ता पर सभी विशेषज्ञों ने अपनी राय जाहिर की है किंतु यह भी उतना ही सच है कि देश में चर्चा तो सार्वजनिक निवेश की हो रही है किंतु फैसले सार्वजनिक विनिवेश के लिए जा रहे हैं ।बीपीसीएल जैसी लाभदायी कंपनी के विनिवेश के बाद बीएचईएल,एम एम टी सी के विनिवेश की भी चर्चायें शुरु हो गईं हैं ,अब रास्ता कहां जाकर निकलेगा इसे तो अगला बजट ही बता पाएगा।फिलहाल दिखाने के लिये ही सही देश ने चिंतित होना तो शुरू कर ही दिया है।

(लेखक स्वतंत्र विश्लेषक एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस विचार विभाग के अध्यक्ष हैं)
Share:

कुमारी रिद्धि ने बढ़ाया सागर का मान, जायेगी जापान

कुमारी रिद्धि ने बढ़ाया सागर का मान, जायेगी जापान
सागर ।शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सागर की छात्रा कुमारी रिद्धि तिवारी का चयन भारत सरकार की विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय द्वारा सकुरा प्रोग्राम के अंतर्गत यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम मैं जापान जायेगी।
सागर की एक्सीलेंस स्कूल की छात्रा कुमारी रिद्धि तिवारी का चयन सकुरा प्रोग्राम के अंतर्गत पिछले वर्ष इंस्पायर अवार्ड में टॉप 60 मॉडल में चयन होने की आधार पर किया गया है इस यात्रा में छात्रों को जापान की विज्ञान एवं तकनीक का अध्ययन करीब से करने का अवसर प्राप्त होता है। कुमारी रिद्धि की यह जापान यात्रा सागर के षिक्षा के इतिहास में बड़ी उपलब्धि है। कुमार रिद्धि ने विगत वर्ष इंस्पायर अवार्ड प्रदर्षनी में विद्यालय के प्राचार्य डा. आरके बैघ के मार्गदर्षन में सौर पैनल की क्षमता अभिवृद्वि का मॉडल तैयार किया था। डा. बैघ ने बताया कि प्राप्त निर्देषों के अनुसार कुमार रिद्धि अप्रैल, जून एवं नवम्बर में जाने वाले किसी भी दल वाल विज्ञानिकों के साथ जापान जायेगी।  इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, संयुक्त संचालक लोक षिक्षण डा. आर.एन. शुक्ला एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री महेंद्र प्रताप तिवारी एडीपीसी श्री गिरीश मिश्रा एवं उत्कृष्ट विद्यालय के साला परिवार ने रिद्धि को बधाई दी है।
Share:

सड़क त्रासदी की पीड़ा जीवन भर रहती है,सुरक्षित रहकर वाहन चलाये: मन्त्रीहर्ष यादव

सड़क त्रासदी की पीड़ा जीवन भर रहती है,सुरक्षित रहकर वाहन चलाये: मन्त्रीहर्ष यादव
सागर। 31 वे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव ने हेलमेट रैली को  हरी झंडी दिखाकर किया।इस मौके पर मन्त्री हर्ष यादव ने कहा कि जीवन कितना असुरिक्षत करके हम  निकलते है  यह सोचने का विषय है।सड़क त्रासदीकी  जिंदगी भर की पीड़ा होती है । हम परिवार और जीवन के प्रति लापरवाह होते जा रहे है।उनहोने कहा कि  बढ़ती काम की आपाधापी में हम लापरवाह बनते जा रहे है । कई परिवार तबाह हो गए है ।हम  पुलिस की समझाईश को कितना उपयोग करते है । यह हमारी  नैतिक  जिम्मेदारी है।उन्होंने कहा किहम  सबको मिलकर सुरक्षित जीवन का संकल्प लेना होगॉ।इसी के साथ संकेतकों की जानकारी भी हमे रखनी होगी। हमे अपने आपको  सुधारने की जरूरत है । हम यातायात नियमो का पालन करते हुए आगे बढ़े  । सड़क हादसों की तस्वीर भयावह होती जा रही है।
जन सहयोग से सम्भव:आईजी सतीश सक्सेना
 इस मौके पर सागर झोन के आई जी सतीश सक्सेना ने कहा कि जिस तरह इंदौर में स्वछता अभियान में जन भागेदारी से पहला स्थान मिला। उसी तरह हम सभी को यातायात के नियमो का हमेशा खुद पालन करना होगा। फिर ऐसे सड़क सुरक्षा सफ्ताहो की जरूरत ही नही पड़ेगी। जिंदगी की सुरक्षा के लिए नियमो का पालन करे।
सागर जिले में हर साल चार सौ मौत सड़क :एसपी अमित सांघी
हादसों में :एसपी पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि सागर जिले में हर साल 400 मोटे सड़क हादसों में होती है। करीब दो हजार सड़क दुर्घटनाएं होती है। हमे इन आकंडो से समझना होगा कि कितना असुरक्षित जीवन बना है। हेलमेट लगाए और नियमो का पालन करे अन्यथा घर पर लोग इंतजार ही करते रहे जाएंगे। हर व्यक्ति के मन मे पुलिस बैठी है। उसको जगाए और सुरक्षित रहे।कार्यक्रम को शहर अध्यक्ष रेखा चोधरी ने सम्बोधित किया। अतिथियों का स्वागत asp राजेश व्यास विक्रम सिंह, asp ट्रैफिक संजय खरे  ने किया
रैलीका शुभारम्भ हुआ
इस मौके पर हेलमेट जागरूकता रैली को मन्त्री हर्ष यादव ने हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर सागर झोन के आईजी सतीश सक्सेना,एसपी अमित सांघी, asp राजेश व्यास,विक्रम सिंह ,यातायात asp संजय खरे,शहर अध्यक्ष रेखा चोधरी, जितेंद्र चावला,अमित राम जी दुबे,सुरेंद्र चोबे,सिंटू कटारे,पप्पू गुप्ता,पप्पू तिवारी, आनंद तोमर पुलिस अधिकारी,कालेज और NCC के छात्र छात्राएं सहितअनेक लोग मौजूद थे। 
यमराज और चित्रगुप्त बने आकर्षण का केंद्र
रैली सागर के प्रमुख मार्गों से निकली । इसमे एक झांकी ट्रक पर बनी थी। जिसमे यातायात के नियमो की जानकारी दी गई थी। वही  मौत के देवता यमराज और चित्रगुप्त की भेषभूषा में संदेश देने वाले बहरूपिये आकर्षण का केंद्र थे। ये बहरूपिये शहर के प्रमुख चौराहों पर संदेश देंगे कि नियमो को पालन करे अन्यथा  हादसा हो जाएगा।
Share:

Archive