नवनिर्मित पुल से रेत से भरी ट्रेक्टर ट्राली गिरी, एककी मौत ,दो घायल

नवनिर्मित पुल से रेत से भरी ट्रेक्टर ट्राली गिरी, एककी मौत ,दो घायल
सागर । सागर जिले के बंडा थाना अंतर्गत बंडा मोकलमऊ रोड पर चौका के समीप बेवस नदी के समीप बेवस नदी पर बने पुल से रेत से भरी  ट्रेक्टर ट्राली  के गिरने से एक की मौत हो गई ।जबकि दो अन्य घायल बताए गए है।  जिनको बंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। नदी में पानी नही था। 
     बंडा थाना प्रभारी कमल सिंह से मिली जानकारी के अनुसार  नया ट्रेक्टर जॉन डियर लेकर बंडा से मोकलमऊ जा रहे थे कि बेवस नदी के पुल से अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर नीचे नदी में जा गिरी ।जिसमें विजन पिता इमरत लोधी उम्र 55 वर्ष निवासी मोकलमऊ की मौके पर ही मौत हो गई ।जबकि दो अन्य घायल हो गए। घटना की खबर लगते ही 100 डायल और पुलिस पहुच गई। घायलों को बंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया है। इस पुल से हाल ही में आवागमन शुरू हुआ है।
Share:

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह पर होंगे अनेक आयोजन, जागरूकता रैली 11को, मन्त्री हर्ष यादव करेंगे शुभारंभ

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह पर होंगे अनेक आयोजन, जागरूकता रैली 11को, मन्त्री हर्ष यादव करेंगे शुभारंभ
सागर। 31वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी तक मनाया जायेगा। इसके तहत आमजन को सड़कों यातायात नियमो और सुरक्षित चालन के प्रति जाग्ररूक करने के लिए प्रशासन द्वारा स्वयंसेवी संघटनो के सहयोग से अनेक कार्यक्रमो को आयोजित कर रहा है। इसमे यमराज और चित्रगुप्त के वेश धारण किये लोगो को प्रमुख चौराहों पर खड़ा किया जाएगा। ताकि लोग सतर्कता से वाहन चलाये।
रैली 11 जनवरी को
जिसके तहत शनिवार को दोपहर 12 बजे से यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि प्रदेष के कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन तथा नवकरणीय उर्जा विभाग मंत्री श्री हर्ष यादव होंगे। विषिष्ट अतिथि आईजी श्री सतीष सक्सेना, एआईजी श्री दीपक वर्मा अध्यक्षता करेंगे। पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने समस्त जागरूक नागरिकों से यातायात जागरूकता रैली शामिल होने की अपील की है
सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रस्तावित कार्यक्रम

दिनांक 11.01.2020 दिन शनिवार
1 हेलमेट रैली जिसमें अधिक से अधिक स्कूलों एवं कालेजों तथा एशोसियेशन के
लोंगों को शामिल करते हये दो पहिया वाहन रैली निकाली जावेगी जो कि पुलिस लाइन
से प्रांरभ होकर सिविल लाइन, पीली कोठी कृष्णगंज, बकोली तिराहा, बस स्टेण्ड, तीन
मढिया, भंडारी, तीन बत्ती, मस्जिद, राधा तिराहा, डिम्पल पेट्रोल, पंप कगरयाउ होते हुये
उप पुलिस अधीक्षक यातायात के कार्यालय में समाप्त होगी। इस हेलमेट रैली को हर्ष यादव जी केबीनेट मंत्री म.प्र.शासन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
2 यमराज चित्रगुप्त एवं यमराज के सहयोगी दो गणों सहित चार व्यक्तियों का समूह
पूर्ण वेशभूषा के साथ तीन टीम सिविल लाइन चौराहे पर एक टीम तीन बत्ती पर ऐसे
व्यक्तियों को जो यातायात नियमों का उल्लघंन कर रहे है उन्हें गुलाब का फूल देकरनियमों के पालन हेतु प्रोत्साहित करेंगे।
3 प्रचार प्रसार बेन जो कि यातायात नियमों की जानकारी हेतु अधिकृत की जावेगी।उससे शहर में प्रचार प्रसार एवं लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने काअभियान चलाया जावेगा जो कि निंरतर सात दिन जारी रहेगा।
4 यातायात नियमों की जानकारी देने वाले पम्पलेटस का वितरण
5 शहर में यातायात शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु एक पुलिस वाहनमें पीए सिस्टम आदि लगाकर यातायात जागरूकता रथ का निर्माण किया जावेगा जोइन सातों दिन घूम घूमकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करेगा।
दिनांक 12.01.20 20 दिन रविवार
1 सिहोरा चौकी अंतर्गत वाहन चालकों के लायसेंसों का बनाया जाना आरटीओविभाग के साथ में।
दिनांक 13.01.2020 दिन सोमवार
1 मकरोनियाँ एवं जिला पंचायत स्थित स्थित यातायात सिग्नलों का लोकार्पणकार्यक्रम, सिविल लाइन चौराहा स्थित यमराज की वेशभूषा वाले कलाकारों की टीम में
से एक टीम मकरोनियाँ चौराहे पर अपना प्रदर्शन करेगी।
2 पत्रकारों सामान्यजनों से परिचर्चा।विभिन्न स्कूलों के बच्चों के व्दारा सिविल लाइन चौराहे पर दोपहर 11 बजे सेएवं कटरा चौकी के बाजू में सायं काल 0 3.30 बजे से नुक्कड नाटक का आयोजन।जिसमें यातायात जागरूकता एवं नियमों के प्रचार प्रसार हेतु जानकारी रहेगी।
दिनांक 14.01.2020 मंगलवार
1 स्कूल के प्राचार्यों की मीटिंग एवं स्कूलों में चलने वाले वाहन चालकों परिचालकोंतथा वाहन मालिकों से चर्चा तथा उनका नेत्र परीक्षण एवं यातायात नियमों के पालनहेतु कार्यशाला।
2 प्रदूषण परीक्षण केंप पम्पा साहू तिराहा, कबूला पुल,तिली रोड पर एवं वाहनचालकों को समझाइस तथा यातायात नियमों के पालन हेतु लोगों को जागरूक करना।
3 संपूर्ण जिले में वाहनों में रिफलेक्टर,फस्ट ऐड बाक्सेस एवं अग्निशमन यंत्रों कावितरण कराया जाना। यह वितरण कार्यक्रम दिनांक 14.15.16 एवं 17/01/2020 तकही कराया जावे
1 जावेगा इसके उपरांत यह कार्य नहीं कराया जावेगा. इस हेत प्राईवेट लोगोंकी मदद ली जावेगी।
दिनांक 15.01.2020 बुधवार
पुलिस नियंत्रण कक्ष में स्कूली छात्र और छात्राओं की चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता
का आयोजन।
दिनांक 16.01.2020 गुरुवार
बस, ट्रक आटो एवं चैम्पियन वाहनों के चालकों का नेत्र परीक्षण एवं ट्रेक्टर ट्रालियों में
रेडियम रिफलेक्टर का लगवाया जाना।
दिनांक 17.01.2020 शुक्रवार
यातायात पुलिस के अधिकारियों के व्दारा शहर में जगह जगह केंप लगाये जाकर आमजन
को यातायात संबधी नियमों की जानकारी दी जावेगी एवं वाहनों की चैंकिग आदि की
कार्यवाही की जावेगी।
दिनांक 18.01.2020।समापन मन्त्री गोविन्द राजपूत करेंगे
सडक सुरक्षा सप्ताह का समापन दिनांक 18.01.2020 को 11 बजे सेश्रीगोविंद सिंह राजपूत परिवहन मंत्री की उपस्थिति में विश्वविद्यालय के गोल्डन जुबली हालमें जिसमें विश्वविद्यालय की टीम, गर्ल्स डिग्री कालेज की टीम, मेडीकल कालेज की टीमएवं भाग्योदय तीर्थ की टीम दारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरूष्कार वितरण।
Share:

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता निलंबित,आशा कार्यकर्ता को हटाया,BMO को नोटिस

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता निलंबित,आशा कार्यकर्ता को हटाया,BMO को नोटिस

#मातृ मृत्यु की समीक्षा, कलेक्टर की कार्यवाही
सागर । जिले मंे मातृ मृत्यु की समीक्षा बैठक  हुए कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने मातृ मृत्यु की समीक्षा करते हुए श्रीमती मैथिल ने जिले की ग्राम करैया निवासी श्रीमती मधु रैकवार पति नरेन्द्र रैकवार, षाहपुर निवासी श्रीमती संतोष भगवान दास लोधी, बरोदिया निवासी श्रीमती सरस्वती आदिवासी, केसली निवासी प्रीति कोरी, देवरी निवासी रचना ताम्रकार बकस्वाहा निवासी अंकी कुषवाहा, श्रीमती षिवरानी सौर, श्रीमती रानी सेन, हिनपुर निवासी श्रीमती कल्पना लोधी के प्रकरणांे की समीक्षा की। उन्होंने निर्देष दिए कि गर्भवती महिलाओं की सम्पूर्ण जांचे एवं उनका आरसीएच पोटर्ल में पंजीयन एवं अपडेशन समय पर किये जावे जिससे गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधायें समय पर मिलने तथा हाई रिक्श गर्भवती महिलाओं का समय पर चिन्हांकन कर समय पर रिफर किया जाकर गर्भवती महिलाओं की मृत्यु को रोक जा सकता है। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देष दिए कि उक्त समीक्षा प्रति माह की 10 तारीख को आयोजित होगी।
लापरवाहों पर गिरी गाज
ग्राम स्तर पर पदस्थ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता एवं आशा कार्यकर्त्ता द्वारा महिला के गर्भकाल के दौरान पंजीयन एवं जांचों में लापरवाही की गई जिस पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता श्रीमति सुनीता कुम्हार उप.स्वा.केन्द्र.जरूआखेड़ा विकास खंड राहतगढ़ को निलम्बित किया। श्रीमति भारती रैकवार आशा कार्यकर्त्ता को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिये।  स्व. रचना पति श्री बालमुकुंद ताम्रकार जवाहर वार्ड देवरी की मृत्यु के संदर्भ में आरसीएच आईडी की इन्ट््री एवं अपडेशन न होने के कारण डॉ0 मुकेश जैन खंड चिकित्सा अधिकारी देवरी को कारण बताओ नोटिस दिये जाने के निर्देश दिये ।
ये अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर सीएमएचओ डा. सागर, डा0 व्ही0एस0 तौमर सिविल सर्जन, डा0 एन0के0सैनी जिला स्वास्थ्य अधिकारी-1, बुंदेलखंड मेडीकल  कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय सागर की स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा. ज्योति चौहान, संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी, डीपीएम, डीपीएचएनओ, डीसीएम, बीपीएम, बीसीएम, स्टार्फ नर्स, ए.एन.एम. जिला सागर एवं मृतक महिलाओं के परिजन आदि उपस्थित रहे।
Share:

सम्भागीय कमिश्नर ने देखी सुबह से सागर की सफाई व्यवस्था, कहा व्यापारियों से शपथ पत्र ले खुले में कचरा नही फेंकेंगे

सम्भागीय कमिश्नर ने देखी सुबह से सागर की सफाई व्यवस्था, कहा व्यापारियों से शपथ पत्र ले खुले में कचरा नही फेंकेंगे

सागर। संभाग आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक  आनंद कुमार शर्मा ने आज कड़कड़ाती ठंड में  स्मार्ट सिटी सागर में  सुबह सफाई व्यवस्था देखी  और जरूरी निःर्देश दिए। उन्होंने कहा कि व्यापारियो से शपथ पत्र ले कि सड़क पर खुले में कचरा नही फेकेंगे।उन्होंने स्वछता सर्वेक्षण में बेहतर सफलता के लिए शहरवासियों से सहयोग की अपील की। इस मौके पर निगमायुक्त आर पी अहिरवार और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
संभागीय आयुक्त नगर पालिक निगम के प्रशाशक आनंद शर्मा  निगम सागर द्वारा बस स्टैंड ,कटरा बाजार, सब्जी मंडी क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।नया बाजार में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों द्वारा अभी भी खुले में कचरा फेंका जा रहा है ।जिस पर निर्देशित किया गया कि सभी व्यापारियों से एक शपथ पत्र लिया जाए कि वे खुले में कचरा नहीं फेंकेंगे।साथ ही साथ शहर के गार्बेज  पॉइंट को समाप्त करने हेतु निर्देशित किया गया ।
Share:

डॉ गौर को भारत रत्न दिलाने के लिए अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगेगी

डॉ गौर को भारत रत्न दिलाने के लिए अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगेगी
सागर। डॉ हरीसिंग गौर को भारतरत्न दिलाने की मांग को लेकर सुप्रीमकोर्ट में याचिका दायर की जाएगी। इस संबंध में गौर यूथ फ़ोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विवेक तिवारी और सुप्रीम कोर्ट के वकील एहतेशाम हाशमी जी( मप्र सरकार के सुप्रीम कोर्ट में अधिकृत कांउसिल ) ने संयुक्त बयान जारी कर ये जानकारी दी। यह प्रश्न और मांग यहाँ के जनमानस से जुड़ी हुई है पूर्व में कई बार इस संबंध में आंदोलन हुए जनप्रतिनिधियों, विश्वविद्यालय प्रशासन, सामाजिक संगठन लगातार ये मांग करते आये हैं।
ज्ञात हो कि डॉ सर हरीसिंह गौर जी भारत के संविधान को निर्माण करने वाली समिति के भी सदस्य थे। संविधान दिवस भी उनके जन्मदिन 26 नवंबर को मनाया जाता है। हिन्दू लॉ और अन्य कई महत्वपूर्ण कानून जो आज भारतवर्ष में चल रहे हैं उनके निर्माण में भी उनका विशेष योगदान है। 
विश्वविद्यालय से जानकारी लेने पर यह पता चला कि विधिवत प्रस्ताव केवल एक बार तत्कालीन कुलपति प्रो. डी. पी. सिंह जी के समय भारत सरकार के पास भेजा गया था। केवल यही एक सार्थक प्रयास हुआ है, बाकि केवल कमेटियों तक ही सीमित रहा मामला या मंचों से घोषणा बखान होता रहा ।
डॉ विवेक तिवारी और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एहतेशाम हाशमी जी ने कहा कि भारत रत्न मिलना ही डॉ गौर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी और अगर आवश्यक हुआ तो विश्वविद्यालय से मदद ली जावेगी या उनको भी इसमें पार्टी बनाया जाएगा।
Share:

साल का पहला चंद्र ग्रहण आज; भारत में नहीं होगा इसका कोई असर

साल का पहला चंद्र ग्रहण आज; भारत में नहीं होगा इसका कोई असर
साल 2020 का पहला चंद्र ग्रहण 10 जनवरी को पड़ रहा है। धार्मिक दृष्टि से भारत में इसका कोई महत्व नहीं होगा। यह उप छाया ग्रहण है। इसलिए यह न तो देश में कहीं दिखेगा और न ही मंदिरों में इसके सूतक आदि को माना जाएगा। पूरे साल में कुल 4 चंद्र ग्रहण व 2 सूर्य ग्रहण पड़ेंगे। इनमें से 5 धार्मिक दृष्टि से कोई महत्व नहीं रखेंगे। सिर्फ 21 जून को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण ही मान्य होगा।
ज्योतिषियों के अनुसार चंद्र ग्रहण तीन वर्गों में होता है। पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण। यानि चन्द्रमा की काली छाया पृथ्वी पर गिरती है। दूसरा आंशिक चंद्र ग्रहण, जब आंशिक रूप से काली छाया पृथ्वी पर गिरती है। तीसरा उप छाया चन्द्र ग्रहण इसमें चंद्रमा पूरी तरह से छिपता नहीं, न ही उसकी काली छाया पृथ्वी पर गिरती है। 10 जून को पड़ने वाला चन्द्र ग्रहण उप छाया चंद्र ग्रहण है। अतः इसका धार्मिक दृष्टि से कोई महत्व नहीं है। इसका यम नियम सूतक मान्य नही है। यह ग्रहण रात्रि 10.37 मिनट से शुरू होगा तथा रात्रि 2.42 मिनट तक रहेगा।
कब-कब पड़ेंगे चंद्र और सूर्य ग्रहण 
10 जनवरी- शुक्रवार को पड़ने वाले इस ग्रहण का धार्मिक दृष्टि से कोई महत्व नहीं है। इसका कोई भी यम, नियम लागू नहीं होगा।
5 जून- शुक्रवार को भी चंद्र ग्रहण पड़ेगा, लेकिन इसका भी धार्मिक दृष्टि से कोई महत्व नहीं होगा।
5 जुलाई- रविवार को भी चंद्र ग्रहण होगा, लेकिन इसका का भी धार्मिक दृष्टि से कोई महत्व नहीं होगा।
30 नवंबर- सोमवार को भी चंद्र ग्रहण होगा। देश में धार्मिक दृष्टि से इसका कोई महत्व नहीं होगा।
14 दिसंबर- सोमवार को सूर्य ग्रहण पड़ेगा। देश में धार्मिक दृष्टि से इसका भी कोई महत्व नहीं होगा।
21 जून- रविवार को सूर्य ग्रहण पड़ेगा। यह ग्रहण देश में मान्य होगा। यह ग्रहण मृगशिरा व आर्द्रा नक्षत्र तथा मिथुन राशि में पड़ेगा। इसका वेद(सूतक) 20 जून को रात्रि 10.10 बजे से मान्य होगा। इसका स्पर्श 21 जून को सुबह 10.10 बजे होगा। मध्य 11.48 मिनट के बाद दोपहर 1.37 मिनट पर इसका मोक्ष होगा। यह सूर्य ग्रहण लगभग 3.30 घंटे का होगा। धार्मिक दृष्टि के इसके यम नियम सभी मान्य होंगे। इस दौरान किया गया पूजा, जप तप विशेष फलदायी होगा।
Share:

PSC परीक्षा: ठंड में टोपी,मफलर,शाल आदि नही पहन सकेंगे परीक्षार्थी, चेकिंग के बाद जूते /मोजे पहन सकेंगे, निःर्देश जारी

PSC परीक्षा: ठंड में टोपी,मफलर,शाल आदि नही पहन सकेंगे परीक्षार्थी, चेकिंग के बाद जूते /मोजे  पहन सकेंगे, निःर्देश जारी

#पीएससी परीक्षा संपन्न कराने हेतु बैठक संपन्न

सागर । आयोग के निर्देषों का अक्षरषः पालन सुनिष्चित करंे एवं पूरी गंभीरता के साथ परीक्षा को संपन्न कराएं उक्त निर्देष कमिष्नर  आनंद कुमार शर्मा ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा एवं राज्य वन सेवा परीक्षा 2019 हेतु आयोजित आब्जर्बर एवं केन्द्राध्यक्षों की बैठक में कमिष्नर कार्यालय के सभाकक्ष में दिए। इस अवसर पर संभागीय पर्यवेक्षक  अषोक कुमार शर्मा सेवानिवृत्त आईपीएस, उपायुक्त विकास श्रीमती प्रभा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर  मूलचंद वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अमृता गर्ग, सहायक संचालक उच्च षिक्षा जीएस रोहित, आरके गोस्वामी सहित 30 परीक्षा केन्द्रों के आब्जर्बर एवं केन्द्राध्यक्ष मौजूद थे।
 ये है 12 जनवरी को होने वाली परीक्षा सम्बन्धी निःर्देश
 12 जनवरी रविवार को आयोजित होने वाली पीएससी प्रारंभिक परीक्षा हेतु कमिष्नर श्री शर्मा ने निर्देष देते हुए कहा कि लोकसेवा आयोग द्वारा जारी निर्देषों का अक्षरषः पालन कर गंभीरता के साथ परीक्षा को संपन्न कराएं। साथ ही प्रत्येक परीक्षा कक्ष में एक घड़ी लगाई जाए। उन्होंने दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए भू-तल पर परीक्षा देने के लिए व्यवस्था करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा कक्ष में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस का प्रवेष पूर्णतः वर्जित रहेगा। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम को देखते हुए एवं आयोग से प्राप्त निर्देषों के अनुसार परीक्षार्थी जूते-मोजे पहनकर अंदर तो जा सकता है किन्तु पूरी जांच करानी होगी। उन्होंने परीक्षा कक्ष में स्कार्प, टोपी, शाल , मफलर को भी परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में उपयोग नहीं कर सकेंगे। उन्होंने यह भी निर्देष दिए कि नकल प्रकरण यदि कोई परीक्षार्थी आपस में बात करता है तब भी बनाए जा सकते है। केन्द्राध्यक्ष एवं आब्जर्बर के अतिरिक्त कोई भी शासकीय कर्मचारी एवं परीक्षार्थियों का मोबाईल ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देष दिए कि परीक्षार्थी को ओएमआर शीट प्राप्त करने के पष्चात परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं रहेगी। उन्होंने परीक्षार्थिंयों को केवल काला डाट पेन ही लेकर परीक्षा कक्ष में जाने के निर्देष दिए है। उन्होंने परीक्षार्थिंयों को यह भी निर्देष दिए है  िकवह अपने साथ किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री लेकर न आए। उन्होंने परीक्षार्थिंयों से आयोग द्वारा जारी प्रवेष पत्र में आवेदक की फोटो जो चस्पा है उसी फोटो के परीचय पत्र एवं आधारकार्ड की मूल प्रति लेकर उपस्थित हों। उन्होंने यह भी कहा कि यदि प्रवेष पत्र में फोटो का मिलान नहीं हो पा रहा है तो केन्द्राध्यक्ष इसकी सूचना तत्काल जिला प्रषासन व पुलिस को दें। साथ ही आस्पष्ट फोटो के पास अपनी स्पस्ट फोटो चस्पा कर राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित कराएं एवं एक फोटो की प्रति जिसके पीछे नाम, आवेदन क्रमांक एवं अनुक्रमांक अंकित कराएं।
इनको नही पहन सकते परीक्षार्थी
आयोग द्वारा नियुक्त संभागीय पर्यवेक्षक श्अषोक कुमार शर्मा सेवानिवृत्त आईपीएस ने आयोग के निर्देष देते हुए बताया कि वर्जित वस्तुओं की श्रेणी में बालों को बांधने वाले क्लेचर, बकल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप मंे पहने जाने वाले चष्में, पर्स, वालेट, टोपी वर्जित है। सिर नाक, कान, गला, हाथ-पैर, कमर आदि में पहनने वाले सभी प्रकार के आभूषण तथा हाथ में बंधे धागे, कलावा, रक्षा सूत्र आदि का सूक्ष्मता से परीक्षण कर वीक्षकों द्वारा परीक्षार्थी के कक्ष में जाने के पूर्व तलाषी ली जाएगी।
जिला मुख्यालय पर 30 परीक्षा केन्द्र बनाए गए
 12 जनवरी रविवार को आयोजित होने वाली पीएससी प्रारंभिक परीक्षा हेतु सागर जिला मुख्यालय पर 30 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। परीक्षा कार्य के सुचारू संचालन हेतु संभाग आयुक्त  आनंद कुमार शर्मा ने क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च षिक्षा सागर संभाग कार्यालय मंे नियंत्रण कक्ष स्थापित करते हुए नियंत्रण कक्ष में  बृजेष खरे, कार्यालय आयुक्त सागर संभाग मो. 9893456597, श्री गंगा प्रसाद रैकवार शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर मो. 7000579095, श्री दामोदर पटैल, कम्प्यूटर संबंधी कार्य मो. 9685893308 एवं श्री अमित मिश्रा कार्यालय आयुक्त सागर संभाग मो. 6264839634 प्रातः 8 बजे से परीक्षा समय तक उपस्थित रहकर आयोग के निर्देषानुसार कर्तव्यों का संपादन करंेगे। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 07582- 292799  पर संपर्क कर सकते है।
Share:

डाटा एंट्री ऑपरेटर्स को सविधाओं सम्बन्धी आदेश फर्जी, कलेक्टर ने वैधानिक कार्यवाही के दिये निःर्देश

डाटा एंट्री ऑपरेटर्स को सविधाओं सम्बन्धी आदेश फर्जी, कलेक्टर ने वैधानिक कार्यवाही के दिये निःर्देश

सागर। सचिव म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल भोपाल के प्राप्त पत्र में उल्लेखित जानकारी अनुसार श्रमायुक्त कार्यालय को 2 जनवरी 2020 को ईमेल के माध्यम से श्रमायुक्त, मध्यप्रदेष इंदौर के कूटरचित हस्ताक्षरित एक फर्जी आदेष प्राप्त हुआ। उक्त फर्जी आदेष में मध्यप्रदेष के समस्त आउटसोर्स पर कार्यरत डाटा एन्ट्री ऑपरेटर्स को सुविधायें दिए जाने का उल्लेख है। उक्त फर्जी आदेष की प्रति संलग्न है। अवगत हो कि यह आदेष पूर्णतः कूटरचित एवं फर्जी हैं। यह भी संज्ञान में आया है कि उक्त फर्जी आदेष के आधार पर जिलों में कलेक्टरों के माध्यम से निर्देष जारी करवाने का प्रयास किया जा रहा है। अतः उक्त कूटरचित आदेष के संबंध में कोई भी कार्यवाही ना की जाए। मण्डल द्वारा इस संबंध में प्रथम सूचना प्रतिवेदन दर्ज करवाया जा रहा है। उक्त आदेष फर्जी एवं कूटरचित होने के संबंध में जिले में जिले में स्थित समस्त शासकीय विभागों को भी अवगत कराते हुए कार्यालय को सूचित करने के निर्देष दिए गए है।
इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने श्रमायुक्त कार्यालय, मध्यप्रदेष का हवाला देकर जारी फर्जी आदेष के संबंध में तत्काल वैधानिक कार्यवाही किए जाने के निर्देष समस्त विभाग प्रमुखों को दिए है।
Share:

Archive