Editor: Vinod Arya | 94244 37885

समता,एकता,देशप्रेम,शांति,का संदेश लेकर निकली गणतंत्र यात्रा

समता,एकता,देशप्रेम,शांति,का संदेश लेकर निकली गणतंत्र यात्रा 
सागर।सागर से समता एकता देश प्रेम और शांति के संदेश को लेकर प गणतंत्र यात्रा प्राम्भ हुई। यात्रा विधि छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक अधिवक्ता दीपक पौराणिक के  संयोजन में प्रारंभ हुई है । यह सागर से जरुआ खेड़ा खुरई न्यायालय बिना न्यायालय तक पहुंची यात्रा में संबिधान के उद्देशिका का वाचन सहित समता,एकता,देशप्रेम,शांति की शपथ ली अनेक स्थानों पर दिलाई गई ।
एडवोकेट दीपक पौराणिकने बताया कि पूरे जिले अलग अलग क्रमो में यह यात्रा जाएगी औरयात्रा के समाप्ति पर सागर में  देशप्रेम से भरा  एक बड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगा। जिसमे सागर जिले के प्रतिभावान लोग,सम्मानीयजन भी  सम्मलित होगे।सागर से यात्रा पर गौर प्रतिमा पर माल्यार्पण करके प्रारम्भ हुए, यात्रा में भाग्योदय अस्पताल के सामने,जरुआखेड़ाऔर जरारा,नरयाबली में भी शपथ ली गयी और यात्रा का उद्देश्य बताया गया,, साथ ही खुरई न्यायालय अधिवक्तागणों एवं बीना न्यायलय अधिवक्तागण भी यात्रा में सम्मलित हुए।
यात्रा में मुख्य रूप से एड दीपक पौराणिक,एड अमित श्रीवास्तव,संतोष सेन,दुष्यन्त मिश्रा, गौरव यादव,मंजेश यादव,एड राहुल माथुर,एड राजेश बाथरी,एड नरेंद्र नारायण श्रीवास्तव,एड रामनरेश ठाकुर,एड देवस्कर सहित अनेक प्रबुद्ध जन सम्मलित हुए।


Share:

अदालत में पहुचे भगवान, जज ने किया प्रणाम आये दिया आदेश

अदालत में पहुचे भगवान, जज ने किया प्रणाम आये दिया आदेश
टीकमगढ़।बुन्देलखण्ड अंचल में एक ऐसा मामला सामने आया जब भगवान जी को अदालत में साक्ष्य के लिए उपस्थित होना पड़ा। धूमधामसे पहुचे अदालत में । दरअसल  टीकमगढ़ जिले के पृथ्वीपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत वीरसागर में दस साल पहले प्रसिद्ध बिहारीजू महाराज मंदिर से मूर्तियों की चोरी मामले में बुधवार को स्वयं भगवान कोर्ट में पेश होना पड़ा। घटना के बाद चोरों के मूर्तियों के साथ पकड़े जाने के इस मामले में भगवान को साक्ष्य के रूप में पेश होना था। भक्तों के साथ जब भगवान कोर्ट पहुंचे तो जज ने पहले उन्हें नमन किया बाद में सत्यापन कर मूर्तियों को मंदिर में स्थापित करने का आदेश दिया।
ये है मामला
जानकारी के अनुसार थाना सिमरा मे राधाकृष्ण का प्राचीन मंदिर है। सन 14 जनवरी 2009 में बिहारी जू मंदिर की मूर्तियां चोरी हुई थी जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाना में दर्ज की थी। चार आरोपितों के विरुद्ध मामला भी पंजीकृत किया गया। इसकी  मंदिर के पंडित रिंकू पुजारी ने पृथ्वीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।पुलिस ने मामले का खुलासा किया और मूर्तियों की बरामदगी भी की गई जिन्हें मंदिर के पुजारी के सुपुर्द कर दी गई थी। आगे की कार्यवाही के लिए प्रकरण न्यायालय निवाड़ी में पेश किया गया।
अदालत में भगवान
न्यायालय ने भगवान को अदालत में बुला लिया। न्यायालय के आदेशानुसार बुधवार को सुबह से ही बिहारी जू मंदिर के भगवान साक्ष्य के लिए न्यायालय पहुंचने से पहले से ही मंदिर पर पूजा पाठ कर भगवान की आरती के बाद बिहारी जू महाराज को ग्राम वीरसागर होते हुए लाया गया।
बिहारी जू भगवान जब कोर्ट के लिए निकले तो भारी संख्या में श्रद्धालु उनके जुलूस में शामिल हो गए। आतिशबाजी और जयकारों के साथ बिहारी जू कोर्ट पहुंचे। इनके साथ काफी संख्या में ग्रामीणजन साथ रहे।  जहां पर बैठे न्यायाधीश ने पहले भगवान बिहारीजू को नमन किया और बारीकी से जानकारी ली और न्यायालीन कार्रवाई के बाद पुन: बिहारी जू भगवान वीरसागर पहुंचे। इस मामले में शासकीय अभियोजक अधिकारी विकास गर्ग ने बताया कि चोरी गई मूर्ति बरामद हुई थीं, इसलिए न्यायालय में साक्ष्य के रूप में प्रदर्शित होना था। न्यायधीश ने भगवान की मूर्तियों का सत्यापन कर मूर्तियों को यथास्थान रखने का आदेश न्यायालय द्वारा दिया गया।


 
Share:

अनियमितताओं के कारण चार नगरीय निकायो के अध्यक्षो को पद से हटाया

अनियमितताओं के कारण  चार  नगरीय निकायो के अध्यक्षो को  पद से हटाया

भोपाल। राज्य शासन ने चार नगरीय निकाय के अध्यक्षों को कर्त्तव्य पालन में अक्षमता और विभिन्न अनियमितताओं में प्रथम दृष्टया उत्तरदायी पाए जाने पर पद से पृथक कर दिया है। इनमें नगर परिषद भानपुरा जिला मंदसौर की अध्यक्ष श्रीमती रेखा मांदलिया, नगर परिषद आरोन जिला गुना के अध्यक्ष श्री कृष्ण सिंह रघुवंशी, नगर परिषद गुढ़ जिला रीवा के अध्यक्ष श्री विष्णु प्रकाश मिश्रा और नगर पालिका होशंगाबाद के अध्यक्ष श्री अखिलेश खंडेलवाल शामिल हैं। पदच्युत अध्यक्षों को अगली पदाविधि में नगरीय निकाय के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष अथवा किसी समिति के अध्यक्ष का पद धारण करने से भी निरहरित  कर दिया गया है ।
Share:

स्टूडेंट पुलिस योजना के तहत स्कूलो में दिया सुरक्षा सम्बन्धी प्रशिक्षण

स्टूडेंट पुलिस योजना  के तहत स्कूलो में दिया सुरक्षा सम्बन्धी प्रशिक्षण
सागर ।  पुलिस द्वारा संचालित स्टूडेन्ट पुलिस केडिट (एस.पी.सी.) योजना के अंतर्गत जिले के कुल 16 शासकीय विद्यालयों का चयन किया गया है ।जिसमें एस.पी.सी.के सदस्य केडिट्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनके  ट्रेनिंग की प्रक्रिया सात जनवरी से शुरू की गई है । यह  17 जनवरी 2020 तक चलेगी। 
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी  ने बताया कि 
स्टूडेन्ट पुलिस केडिट योजना केजरिये चुने गये विद्यार्थियों को पुलिस विभाग से जुडने एवं उसे जानने का अवसर प्राप्त होगा एवं इस योजना
के अंतर्गत एक विद्यार्थी समाज सुरक्षा के प्रति पुलिस के साथ अपनी सक्रिय साझेदारी को समझ सकेगा। उन्होंने बताया कि इसमे महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं सामुदायिक पुलिसिंग को बढावा देने हेतुसागर पुलिस द्वारा स्टूडेन्ट पुलिस केडिट (एस.पी.सी.) योजना ,पिक निर्भया मोबाइल एवं 03 शक्ति मोबाइल  संचालित की जा रही है।
भैसा और विठ्ठल नगर स्कूल में पहुची टीम
 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैसा नाका सागर एवं शासकीय हाईस्कूलविठ्ठलनगर सागर में एस.पी.सी.के सदस्यों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में ASP राजेश व्यास एस.पी.सी.के सदस्य केडिट्स को "भारतीय संविधान की प्रस्तावना" के जरिये आम नागरिकों को प्राप्त अधिकार एवं उसके कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। महिला थाना प्रभारी उप निरीक्षक नेहा सिंह गुर्जर द्वारा एसपीसी के सदस्य केडिट्स को महिला अपराधों के संबंध में एवं उसकीरोकथाम के बारे में बताया गया एवं उनि.कमल किशोर मौर्य थाना कोतवाली द्वारा केडिट्स को पुलिस कार्यप्रणाली के संबंध में विस्तार से बताया गया। नए स्वरूप में आई  पिंक निर्भया मोबाइल द्वारा एमएलबी स्कूलमें छात्राओं को संबोधित किया गया एवं महिला संबंधी अपराधों एवं उसकी रोकथाम के संबंध में विस्तार सेबताया गया। शक्ति मोबाइल 02 द्वारा शासकीय कन्या शाला बाघराज वार्ड सागर एवं ज्ञानोदय छात्रावास मेंबालिकाओं से चर्चा कर महिला संबंधी अपराधों के संबंध में बताया गया। उप निरी.ऋचा गर्ग थाना
कोतवाली द्वारा निर्भया मोबाइल एवं शक्ति मोबाइल के साथ निगम मार्केट कटरा बाजार में महिला जनचौपाल आयोजित कर महिलाओं को महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम व हेल्पलाईन नंबरों के संबंध मेंविस्तृत जानकारी दी गई।
इन स्कूलो में हो चुका प्रशिक्षण 
चयनित स्कूलो में प्रशिक्षण के तहत  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरनगर सागर एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोराजी लक्ष्मीपरा सागर में मंगलवार को एस.पी.सी.के सदस्यों द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । ।शासकीय उच्चतर माध्य विद्यालय गौरनगर में प्रशिक्षण दौरान प्राचार्य जी पी. सक्सेना एवं स्टाफ एवंएस.पी.सी. के केडिटस व शासकीय उच्चतर माध्य विद्यालय मोराजी लक्ष्मीपुरा सागर में प्राचार्य ए.के.जैन एवं स्टाफ व एन.पी.सी.के केडिट उपस्थित रहे। । प्रशिक्षण दौरान आरक्षक रजनी मिश्रा, महिला थाना
सीसीटीव्ही कंट्रोल रुम सागर के सचित व आर विशाल भी उपस्थित रहे।
Share:

प्रदूषित शहरों में शामिल सागर में पर्यावरण सुधारने प्रशासन सतर्क,झील में गंदगी फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही के निःर्देश दिये कमिश्नर ने

प्रदूषित शहरों में शामिल सागर में पर्यावरण सुधारने प्रशासन सतर्क,झील में गंदगी फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही के निःर्देश दिये कमिश्नर ने
सागर । केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट आने पर प्रदेश के सबसे प्रदूषित छह शहरों में शामिल सागर  में प्रदूषण नियंत्रण करने   और पर्यावरण के सुधार हेतु  संभागायुक्त आनंद शर्मा ने  प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड  की बैठक ली।
कमिश्नर ने निःर्देश दिए कि लाखा बंजारा झील किनारे बने प्रतिष्ठानों द्वारा की जा रही गंदगी फैलाने पर सख्त कार्यवाही करें । इस अवसर कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, अपर कलेक्टर श्री मूलचंद वर्मा, निगम कमिष्नर  आरपी अहिरवार सहित विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
उक्त बैठक का आयोजन केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा भारत के विभिन्न शहरों में वायु गुणवत्ता हेतु सर्वे कराया गया था। जिसमें देष के 103 शहरों में वायु प्रदूषण अधिक पाया गया। जिनमें मध्यप्रदेष के 6 शहर सागर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, देवास शामिल थे। वायु प्रदूषण को नियंत्रण करने के उद्देष्य से विभाग को कमिष्नर श्री शर्मा ने निम्न निर्देष दिए। जिनमें प्रमुख रूप से व्यावसायिक डीजल वाहनों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जाए। वाहनों के प्रदूषण की नियमित जांच, पैट्रोल पंपों पर पैट्रोल, डीजल की नियमित जांच, मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण, रोड डस्ट मषीन के द्वारा सफाई, शहर में खाली पड़ी जगहों पर हरी घांस एवं वृक्षारोपण करना। व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर कोयला, डीजल भट्टी का पूर्णतः प्रतिबंध कर सीएनजी एवं गैस का उपयोग करने के निर्देष, मकान निर्माण के समय पर्दा लगाकर कार्य कराएं, ई-वाहनों को प्रोत्साहित किया जाए एवं ई-वाहनों की चार्जिंग हेतु सर्विस स्टेषन निर्मित किए जाए।
झील में  गंदगी फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही 
श्री शर्मा ने विभाग को निर्देष देते हुए कहा कि लाखा बंजारा झील किनारे बने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं निजी आवासों के द्वारा झील में सीधे तौर पर सीवरेज का गंदा पानी मिलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने साथ ही कहा कि आवष्यकतानुसार उनको बंद करने की कार्यवाही भी करें। उन्होंने सड़क निर्माण के समय जल छिड़काव करने के भी निर्देष दिए।

कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल ने निर्देष दिए कि वायु, ध्वनि, जल एवं अन्य प्रदूषण करने वालों पर सख्ती से कार्यवाही करें जिससे प्रदूषण को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि अभी शहर में प्रातः 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक भारी वाहनों की नो-एन्ट्री रहती है। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में फैल रहे प्रदूषण को लेकर चर्चा कर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देष दिए कि शहर के प्रमुख स्थानों पर पीयूसी वैन के द्वारा वाहनों के प्रदूषण को मापा जाए।  इस अवसर पर क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड  एसपी झा, श्री प्रदीप शर्मा,  एसके जैन,  हरिषंकर जयसवाल उपस्थित थे।
Share:

परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए स्कूलो में पहुच रही है ज्ञानपुंज टीम, सौ से अधिक को नॉटिस हुए जारी

परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए स्कूलो में पहुच रही है ज्ञानपुंज टीम, सौ से अधिक को नॉटिस हुए जारी
सागर । सागर जिले की शालाओं को बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधारने एवं अर्द्धवार्षिक परीक्षा में 50 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम लाने वाली शालाओं में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल के निर्देष पर जिला षिक्षा अधिकारी डा महेन्द्र प्रताप तिवारी ने आठ सदस्यीय ज्ञानपुंज टीम एवं  चार सदस्यीय प्राचार्यों की टीम बनाई ।जो शालाओं में जाकर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की कठिनाईयों का सूक्ष्मता से अध्ययन कर उनका निराकरण किया जा रहा है।
जिला षिक्षा अधिकारी डा. महेन्द्र प्रताप तिवारी ने बताया कि गठित टीमों द्वारा सतत मॉनीटरिंग की जा रही है। गठित टीमें शाला में पहुंचकर शैक्षणिक कार्य के साथ-साथ प्रयोगषाला में भी प्रायोगिक कार्य कराती है। उन्होंने बताया कि टीम में प्रत्येेक विषय के विषय विषेषज्ञ शामिल है।  गठित टीम में प्राचार्य  अनिल मिश्रा,  गजेन्द्र सोनी,  यूीवएस गौर,  विष्वनाथ मिश्रा,  बीएस ठाकुर,  अनिल लोधी, सी डी कोरी, हितेंद्र जैन, संगीता गर्ग व संजय श्रीवास्तव, राजेंद्र अहिरवार, बृजमोहन त्रिवेदी एवं आलोक बलैया शामिल है। जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र तिवारी ने बताया कि इस अभियान में कमियां पाए जाने पर 100 से अधिक प्राचार्यो को कमियां दूर करने सम्बन्धी नोटिस जारी किए गए थे। जिनका समय सीमा में निराकरण भी हुआ।
अब तक 314 शालाओं में पहुची टीम
ज्ञानपुंज एवं प्राचार्यों की टीम ने जिले की अबतक 314 शालाओं में पहुंचकर अध्ययन कार्य के साथ-साथ बच्चों की होमवर्क कापियां भी जांची। साथ ही षिक्षकों की डेली डायरी एवं शैक्षणिक कार्य कराने का कलेण्डर पर चर्चा की। ज्ञानपुंज टीम के प्रभारी  संजय श्रीवास्तव ने बताया कि जिन शालाओं में षिक्षकों का कार्य संतोषजनक नहीं पाये जाने पर उनको कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। प्राचार्यों के टीम प्रभारी  अनिल मिश्रा ने बताया कि शालओं में पहुंचकर न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता पर ध्यान दिया। साथ ही शालेय अभिलेखों के संधारण की व्यवस्था देखकर आवष्यक दिषा-निर्देष दिए।टीम द्वारा शालाओं का चयन कर बोर्ड परीक्षा में 30 फीसदी से कम परिणाम वाली शाला, मिशन 1000 वाली शालाएं अधिक दर्ज छात्र संख्या वाली शालाएं ,शिक्षक विहीन शालाएं आदि का चयन प्राथमिकता से कर उनमें शैक्षणिक भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान दल द्वारा शाला के विभिन्न अकादमिक बिंदुओं जैसे विषय शिक्षक उपलब्धता की स्थिति, निदानात्मक कक्षाओं के संचालन की स्थिति, बालिका शौचालय की उपलब्धता व साफ सफाई व्यवस्था, प्रयोगशाला की स्थिति, यूथ क्लब उमंग जीवन कौशल आदि कार्यक्रमों का नियमित संचालन की स्थिति, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था की स्थिति, पुस्तकालय की स्थिति आदि बिंदुओं से संबंधित प्रतिवेदन तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अकादमिक सेल को अवगत कराया जाता है तथा इन कमियों को स्वयं के स्तर पर दूर करने का प्रयास किया जाता है। साथ ही दल के विषय विशेषज्ञ 10वी के छात्रों को बोर्ड परीक्षा में अच्छा परिणाम लाने हेतु शैक्षिक मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। शिक्षकों से उनके विषय अधयापन में आने वाली कठिनाइयों पर चर्चा कर उन्हें निराकृत करते हैं।
टीम द्वारा बुधवार को शासकीय हाईस्कूल मेनपानी का निरीक्षण किया जहां उन्होंने प्रार्थनाकाल से ही उपस्थित होकर शैक्षणिक कार्य कराया। इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती अंजु श्रीवास्तव सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित था।
Share:

स्कूल में चोरी,मध्यान्ह भोजन के बर्तन,नल,टयूब लाईट पंखे आदि चोरी

स्कूल में चोरी,मध्यान्ह भोजन के बर्तन,नल,ट्यूब लाईट ,पंखे आदि चोरी
सागर।सागर शहर में चोर स्कूलो को भी नही बक्श रहे है।  सिंधी केम्प स्थित सुभाष नगर स्कूल से अज्ञात चोर दो दफा चोरी की । इसमे मध्यान्ह भोजन के बर्तन,पंखे ,ट्यूबलाईट और नल आदि चुरा ले गए।
 संत कंवर राम वार्ड स्थित एकीकृत शासकीय कन्या माध्यमिक शाला सिंधी कैंप सुभाष नगर के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला सुभाष नगर में विगत दो  दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं घटित हो रही हैं। इसकी सूचना स्कूल प्रबंधन द्वारा पुलिस एवं वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों को भी दी गई है ।
शिक्षकों ने बताया कि दोनों रातों में चोरों के द्वारा चैनल गेट के ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया फिर कार्यालय का दरवाजा छतिग्रस्त करते हुए अंदर प्रवेश करके दोनों तीनों अलमारियों को तोड़ा गया ।उसमें से शासकीय दस्तावेजों को तितर-बितर करते हुए उनकी चोरी की गई ।मध्यान भोजन के बर्तनों को चुराया गया। तथा प्रांगण में स्थित शाला के दो पंखे और लगभग 6 ट्यूब लाइट भी चोरी की गई। इसके अतिरिक्त नल निकाले गए। जिनकी फिटिंग अभी अभी हुई थी लगभग 15 नल भी संस्था से चुराए गए हैं। माध्यमिक शाला के प्राचार्य विनीत सिंह चौहान और प्राथमिक स्कूल के रवि शंकर सोनी ने मोतीनगर थाना पुलिस को इसकी सूचना भी दी है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Share:

बाईक -ट्रेक्टर ट्राली की टक्कर,बाइक सवार दो की मौत

बाईक -ट्रेक्टर ट्राली की टक्कर,बाइक सवार दो की मौत
सागर। सागर जिले के सागर -रहली में स्टेट हाइवे पर कडता ग्राम के पास सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।घटना मंगलवार की रात में है। 
जानकारी के मुताबिक  एक तेज रफ्तार से बाईक चली आ रही थी वह टैक्टर ट्राली से पीछे से टकरा गई । टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि बाइक सवार दोनो युवकों ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।सड़क हादसे की सूचना डायल 100 को दी गई।मौके पर पायलट पंकज यादव और ASI बी के यादव पहुच गए। पुलिस के अनुसार मृतको की जेब से मिले आधार कार्ड और फोन से मृतको की शिनाख्त जितेंद्र सिंह दांगी निवासी डोंगर सलैया एवं मूलचंद राजपूत निवासी बीना बारह के रूप में की गई।पुलिस द्वारा टैक्टर को जब्त कर ।शवो का पोस्ट मार्टम के लिए भेजा। रहली थाने ने मर्ग  कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
Share:

Archive