इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी,सागर सम्भाग के 11 मॉडल जाएंगे राज्य स्तर पर
सागर।इंस्पायर अवार्ड मानक योजना वर्ष 2019-20 के जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्षनी का आज समापन हो गया। इस मौके पर 11 मॉडल राज्यस्तरीय प्रदर्शन हेतु चयनित किया गया।समापन अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री सीएस शुक्ला ने कहा कि जो बाल वैज्ञानिक चयनित हुए हैं उनके लिए बधाई एवं जो इसमें चयनित नहीं हो पाए है उनको निराष होने की आवष्यकता नहीं वो पूरे मनोयोग से और प्रयास करें जिससे अगले सत्र में उनका चयन हो सके
श्री शुक्ला ने कहा कि सागर षिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में प्रदेष मे अपनी छवि बनाने में अग्रणी है। इसके लिए मैं जिले के षिक्षा विभाग को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि संभाग की 75 लाख की जनसंख्या में इन 82 बाल वैज्ञानिकों ने अपनी नई सोच से अपने बाल वैज्ञानिक बनने का जो सपना सजोया है वह जरूर कामयाब होगा। उन्होंने जिले के षिक्षकों की प्रसंषा करते हुए कहा कि आज उन्हें के मार्गदर्षन से ही ।
इन मॉडलों का हुआ चयन
प्रदर्षनी में संभाग के 11 मॉडलों को चयनित कर राज्य स्तर हेतु चयनित किया गया। जिसमें छतरपुर जिले के विजाबर के राज विष्वकर्मा एवं कार्तिक अनुरागी, दमोह जिले के पथरिया की मीना गौड़, अभिषेक लोधी, उषा बैरागी, पन्ना जिले के पवई से कुमारी झलक सोनी, टीकमगढ़ के बल्देवगढ़ से विक्रम कुषवाहा एवं सागर जिले के केसली विकासखण्ड के चिखली जमुनिया हाईस्कूल के रोहित सेन, गढ़ाकोटा के चौरई की रूचि सेन, राहतगढ़ के मानकचौक माध्यमिक शाला की रिक्की अहिरवार, शाहगढ़ के मॉडल स्कूल के प्रयत्न सोनी शामिल है। राहतगढ़ के मानकचौक माध्यमिक शाला की माध्यमिक षिक्षक श्रीमती कृष्णा साहू ने अपने मार्गदर्षन में रिक्की अहिरवार ने आटोमेटिक फोड्डर कंट्रोल ट्रेजर मषीन का अविष्कार किया था।
जैन स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए
जिला षिक्षा अधिकारी डा. महेन्द्र प्रताप तिवारी ने स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वैज्ञानिक डा. आषुतोष शुक्ला, डा. आषीष वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के पूर्व में सरस्वती पूजन एवं वंदना प्रस्तुत की गई तत्पष्चात जैन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य रजनीष जैन के मार्गदर्षन दर्षन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
। कार्यक्रम का संचालन श्री नीलेष चौबे ने किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर डा. आषुतोष गोस्वामी, श्प्रचीस जैन, दिल्ली से आये आषुतोष शुक्ला, एचपी कुर्मी नियर्णक श्री आषीष वर्मा, डा. संध्या पटैल, डा. आरएस पाण्डेय , नोडल अधिकारी श्री आरके बैघ मौजूद डा. गिरीष मिश्रा, सीपी शुक्ला, श्री अखलेष पाठक, मनीष नेमा, जिला विज्ञान अधिकारी श्री एनके श्रीवास्तव, श्री शैलेंद्र जैन, श्री विवेक नाबाथे, श्री मनोज अग्रवाल, श्री मनोज तिवारी, श्री अनिल मिश्रा, श्री जी के सोनी, श्री अतेन्द्र गुप्ता, श्री आनंद गुप्ता, श्री अनुभव श्रीवास मौजूद थे।