डॉ गौर विवि के नए कुलपति की चयन प्रक्रिया शुरू,विज्ञापन जारी, कुलपति प्रो तिवारी का कार्यकाल तीन माह का बचा
सागर। मध्यप्रदेश के एक मात्र केंद्रीय विवि डॉ हरीसिंह गौर केंद्रीय विवि सागर के नए कुलपति के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मॉनव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के नए कुलपति के चयन के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। प्रो आर पी तिवारी ने18 मार्च 2015 को डॉ गौर विवि के कुलपति पद संभाला था। प्रो तिवारी ने इसी विवि के पूर्व छात्र रहे है । नई नियुक्ति तक कुलपति प्रो तिवारी अहम फैसला नही ले सकते है। कुलपति अपने कार्यकाल के आखिरी साल में विवादों में आये। विवि में रिक्त पदों की भर्ती और कर्मचारियों की पदोन्नति को लेकर शिकायते हुई है। तीन माह से भी कम बचे कार्यकाल में अहम निर्णयों को लेकर उनकी भूमिका पर चर्चाएं बनी है।
30 दिनों के भीतर करे आवेदन
मॉनव संसाधन विभाग के विज्ञापन के मुताबिक
नियुक्ति हेतु प्रक्रिया यह नियुक्ति केन्द्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 2009 के प्रावधानों के अंतर्गत गठित एक समिति द्वारा सिफारिश किए गए नामों के एक पैनल में से की जाएगी।
• यह विज्ञापन और आवेदन का प्रपत्र वेबसाइट http://mhrd.gov.in और
http://www.dhsgsu.ac.in पर उपलब्ध है।
• निर्धारित प्रोफार्मा में आवेदन इस विज्ञापन के प्रकाशन की तिथ से 30 दिन के भीतर
रजिस्ट्री/स्पीड पोस्ट द्वारा निम्न पते पर पहुंचने चाहिए।