www.richhariyagroup.com

गांधीवादी नेता स्व विट्ठलभाई के बेटे संजय भाई पटेल का निधन,अंतिम संस्कार मंगलवार को

गांधीवादी नेता स्व विट्ठलभाई के बेटे संजय भाई पटेल का निधन,अंतिम संस्कार मंगलवार को
सागर । गांधीवादी विचारक ,फिल्मी गीतकार और काँग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व विट्ठलभाई पटेल के बेटे संजय भाई पटेल का निधन हो गया। उनका कल  मंगलवार को सागर में अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन पर अनेक लोगो ने शोक व्यक्त किया है। 
 संजय भाई अपने पीछे पत्नि छाया बेन,बेटा हीरक और बेटी धारणा बेन और माँ सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए।  उनके निधन की खबर  शहर में फैलते ही शुभचिन्तको का राधेश्याम भवन पहुचना शुरू हो गया। कल मंगलवार को दोपहर दो बजे अन्तिमयात्रा  निकलेगी।
हसमुख मिजाज के संजय भाई पटेल ने तीन जनवरी को अपना 60 वा जन्मदिन मनाया था। कल शनिवार को एक कार्यक्रम में स्व पटेल सम्मान लेने फ़िल्म अभिनेता राजीव वर्मा पहुचे थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय रहे। अपने निधन के कुछ घण्टे पहले तक फेसबुक पर फिल्मी गीतों को शेयर कर रहे थे।
 संजय भाई अपने पिता स्व विट्ठलभाई की विरासत को सहेजने में ज्यादातर समय व्यस्त रहते थे। अक्सर सोसल मीडिया पर विट्ठलभाई के हिट फिल्मी गीतों के साथ साथ राजकपूर के परिवार से जुड़ी यादों को शेयर किया करते थे। वे पुराने गायकों और कलाकारों साहित्यकारों की रचनाओं को शेयर करते थे।
Share:

आंगनवाड़ी ,स्कूल में अंडा वितरण ,अहिंसक समाज को करे विरोध:आचार्य निर्भय सागर

आंगनवाड़ी ,स्कूल में अंडा वितरण ,अहिंसक समाज को करे विरोध:आचार्य निर्भय सागर 

सागर। आहार जीने के लिए है खुद को कब्रिस्तान बनाने के लिए नहीं। मांसाहारी व्यक्ति चलता फिरता कब्रिस्तान है ।आज कुछ हिंसक ताकतें देश के बच्चों ,महिलाओं की रगों में अंडा परोस कर क्रूरता व बर्बरता की ओर धकेलने का दुस्साहस कर रही हैं ,जो बहुत ही गलत है ।अंडा मांसाहार है। स्कूलों ,आगनबाडी आदि में इसके वितरण का अहिंसक समाज  पुरजोर विरोध करें ताकि हमारी बाल पीढ़ी के अंदर हिंसक तत्व प्रवेश ना कर सकें ।
उक्त उद्गार आचार्य श्री निर्भय सागर जी महाराज ने बाहुबली कॉलोनी जैन धर्मशाला सभागार में व्यक्त किए।आचार्य श्री ने कहा मांगना सबसे बड़ी दरिद्रता है ,आज समाज में विवाह शादियों में दहेज मांगने की जो परंपरा बढ़ती जा रही है वह बेहद गलत है समाज के मध्यमवर्गीय परिवार इसमें पिस रहे हैं सोचिये जिसने अपनी बेटी तुम्हें दी है उसने अपना सबकुछ तुम्हे दे दिया है।आप भिखारी नहीं बने बल्कि जो कुछ बिना मांगे मिले सहर्ष स्वीकार करे और इस दहेज़ जैसी कुप्रथा को बढ़ावा नहीं दे।
आचार्य श्री ने बताया धर्म संस्कृति देश परिवार सब महिला नारी स्त्री के ऊपर टिका हुआ है यदि महिला का आचरण श्रेष्ठ होगा तो वह बच्चों को श्रेष्ठ संस्कृति अनुरूप संस्कार दे पाएगी और यदि महिला ही ब्यूटीपार्लर फैशन और नौकरी में व्यस्त हो जाएगी तो परिवार को कौन संभालेगा मात्र धन ही सब कुछ नहीं है नारी का व्यवहार खानपान मधुर वचन और कार्यकुशलता से ही उसके व्यक्तित्व का पता चलता है। श्रेष्ठ नारी वही है जो निम्न बताए गए 6 गुणों को धारण करती है।
(1) कार्य करने में मंत्री के समान (2)वचन बोलने में दासी के समान 
(3)भोजन कराते समय माता के समान 
(4)शयन करते समय देवांगनाके समान 
(5)धर्म के अनुकूल आचरण करने वाली हो
(6)क्षमा मांगने वाली,क्षमा करने वाली हो।
इन 6 गुणों से युक्त नारी कुल को तारने वाली होती है।
Share:

रहली में महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय खोलने की मांग ,सौंपा ज्ञापन

 रहली में महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय खोलने की मांग ,सौंपा ज्ञापन
सागर। सागर जिले के  रहली कॉलेज के छात्र छात्राओं और नगर छात्रों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी के नाम उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के नाम एस डी एम को ज्ञापन सौंपा ।
रहली महाविद्यालय में लंबे समय से वाणिज्य संकाय की मांग की    जा रही है ।महाविद्यालय के छात्र योगेन्द्र सिंह ने बताया एक सप्ताह में मांग पूरी नही हुई तो शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन करेगे बताया कॉलेज में वाणिज्य संकाय न होने के कारण छात्र छात्राओं को बाहर प्रवेश लेना पड़ रहा है ।जिससे छात्र छात्राओं को परेशानी हो रही है । छात्रों की मांग है कि रहली महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय की कक्षाओं को विधिवत प्रारंभ करवाने की कृपा करें  उपस्थित छात्र संघ के अरुण पटेल पूर्व संयोजक निकेतन शुक्ला ,पूर्व नगर मंत्री अनुज मुदगल , सत्यम पाडेय , मनोहर कुर्मी , अंजली राज , अंशुल ठाकुर ,हेमतला सेन , अनुज सेन अनेक छात्र उपस्थित रहे ।
Share:

नेशनल हाईवे पर 83 लाख की लागत से बनेगा महाराजपुर थाना,मंत्री हर्ष यादव ने किया भूमिपूजन

नेशनल हाईवे पर 83 लाख की लागत से बनेगा महाराजपुर थाना,मंत्री हर्ष यादव ने किया भूमिपूजन
सागर। सागर जिले के नेशनल हाईवे 26 फोर लाइन पर देवरी के  महाराजपुर में 83 लाख की लागत से अर्ध शहरी पुलिस थाना महाराजपुर के भवन के भूमिपूजन और शिलान्यास कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री  यादव ने कहा कि महाराजपुर क्षेत्र है जो शांति टापू हुआ करता है यहां की सामाजिक संरचना अपने आप में विशिष्ट रूप लिए हुए हैं। जिले की सीमा में होने वाले अपराधों पर रोक लगेगी उन्होंने कहा कि जिले की सीमा पर पिछले महीने हुए अपराधों पर पुलिस ने तत्परता से आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है, उन्होंने कहा कि राम मंदिर के मुद्दे  के फैसले पर प्रदेश में पुलिस ने एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की सतर्कता के कारण प्रदेश में एक भी घटना नहीं होने दी इसमें सबसे बड़ा योगदान पुलिस विभाग का रहा।
 आईजी सतीश सक्सेना सागर  ने कहा कि महाराजपुर का पुलिस थाना बस्ती के अंदर था अब नया थाना नेशनल हाईवे 26 पर बनेगा जिससे महाराजपुर क्षेत्र का तेजी से विकास होगा वही अपराधों की रोकथाम में मदद मिलेगी।इस दौरान डी आई जी सागर दीपक वर्मा ने कहा महाराजपुर पुलिस थाना  नेशनल हाईवे 26 के किनारे बन रहा है यह बहुत ही अच्छी जगह है लेकिन अच्छा थाना तभी कहलायेगा जब यहां लोग विश्वास के साथ आए और उन्हें न्याय मिले और यहाँ आने से लोगों को डर ना लगे तभी अच्छा थाना कहलाएगा ।पुलिस  जनता के साथ न्याय करें और जन सहयोग से अपराध रोकने में काम करें ।इस दौरान एसपी अमित सांघी ने महाराजपुर पुलिस थाने के निर्माण से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।उन्होंने बताया कि मंत्री जी के प्रयास से बहुत जल्द ही महाराजपुर के पुलिस थाने के लिए नेशनल हाईवे पर भूमि उपलब्ध हुई है ।जल्द ही 8 माह की अवधि में यह थाना बनकर तैयार हो जाएगा। इस दौरान एडिशनल एसपी विक्रम सिंह बीना, एसडीओपी अजित पटेल, देवरी थाना प्रभारी आर एस ठाकुर, महाराजपुर थाना प्रभारी चंद्रजीत सिंह यादव, केसली थाना प्रभारी एम के जगेत, गौरझामर थाना प्रभारी आसाराम अहिरवार, सहित कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।
Share:

सागर न्यायालय परिसर में सिगरेट पीना मंहगा पडा,दो को अर्थ दंड

सागर न्यायालय परिसर में सिगरेट पीना मंहगा पडा,दो को 
अर्थ दंड
सागर। सागर जिला जिला न्यायाधीश निरीक्षण करने हेतु अन्य न्यायाधीशों के साथ राउंड पर थे। उसी समय अभियुक्तगण नरोत्तमदास पुत्र छोटेलाल चैधरी उम्र 52 वर्ष निवासी तुलसीनगर वार्ड थाना कैंट एवं आकाश चैधरी पुत्र नरोत्तम दास उम्र 21 वर्ष निवासी तुलसीनगर वार्ड केा सिगरेट पीते हुए न्यायालय परिसर में गश्त करते समय पकडा गया।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक कुमार पाठक ने द्वारा संज्ञान लेते हुए आरोपीगण नरोत्तमदास और आकाश चैधरी को सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम की धारा 4 के उल्लघन मे धारा 21 के तहत आरोपी को 100-100 रूपए के अर्थदण्ड से दंडित किया गया। आरोपीगण का प्रथम अपराध था इस कारण न्यायालय ने सजा पर नरम रूख रखते हुए केवल अर्थदण्ड से दंडित किया है।

चोरी की मोटर साइकिल कब्जे में रखने वाले आरोपी को एक वर्ष का कठोर कारावास और 1000 रूपये जुर्माना

सागर।  न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सागर द्वारा चोरी की मोटर साइकिल कब्जे मे ंरखने वाले आरोपी पर्वत पिता नारायण पटेल उम्र 48 वर्ष निवासी जगदीषपुरा तहसील खुरई को धारा 411 भादवि में एक वर्ष के कठोर कारावास और 1000 रू के जुर्माने से दण्डित किया गया। प्रकरण में म. प्र. शासन की ओर से पैरवी अमित जैन सहा. जिला लोक अभियोजन अधिकारी द्वारा की गयी।
अभियोजन का मामला संक्षेप में इस प्रकार है कि सूचनाकर्ता अनिल कुमार जैन ने आकर यह सूचना दी की दिनांक 11.01.2014 को षाम 8ः30 बजे उसने अपनी मोटर साइकिल अपने घर की बाउण्डरी में रख दी थी सुबह उठने पर मोटर साइकिल नही दिखी थी। मोटर साइकिल को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया था। उक्त सूचना के आधार पर थाना मोतीनगर मे अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध की गयी। अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। विचारण के दौरान अभियोजन ने अपना मामला युक्तियुक्त संदेह के परे प्रमाणित किया जिसके आधार पर न्यायालय ने अभियुक्त पर्वत पिता नारायण पटेल उम्र 48 वर्ष निवासी जगदीषपुरा तहसील खुरई को धारा 411 भादवि में दोषी पाते हुए एक वर्ष के कठोर कारावास एवं 1000 रूपये जुर्माने से दंडित किया।
Share:

"विज्ञान और हम "पत्रिका 15 दिनों में प्रकाशित होंगी, कलेक्टर ने दिए निःर्देश


"विज्ञान और हम "पत्रिका 15 दिनों में प्रकाशित होंगी, कलेक्टर ने दिए निःर्देश
इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी
सागर ।विज्ञान विषय में रूचि बढ़ाने इंस्पायर प्रदर्षनी प्रेरणादायी सिद्ध होगी। इससे छात्र-छात्रायें पढ़ाई के साथ विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ सकेंगें। उक्त विचार कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने इंस्पायर अवार्ड मानक योजना वर्ष 2019-20 के जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्षनी के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये। इस अवसर पर संयुक्त संचालक लोक षिक्षण  आरएन शुक्ला, दिल्ली से आये  आषुतोष शुक्ला एच पी कुर्मी ,नियर्णक  आषीष वर्मा, डा. संध्या पटैल, डा. आरएस पाण्डेय जिला षिक्षा अधिकारी डा. महेन्द्र प्रताप तिवारी, नोडल अधिकारी  आरके बैघ मौजूद थे।
विज्ञान और हम पत्रिका जारी होगी
        कलेक्टर श्रीमती मैथिल नायक ने कहा कि पढ़ाई के अलावा अन्य ज्ञानवर्धक पुस्तिकों का अध्ययन करना चाहिये। उन्होंने कहा विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाने के लिये इस प्रकार की प्रदर्षनी सार्थक सिद्व होती है। उन्होंने कहा कि प्रदर्षनी का नाम इंस्पायर का तात्पर्य इस को देखकर आगे बढ़ना है।
     श्रीमती नायक ने इस अवसर पर जिला षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिये कि जिले की समस्त शासकीय शालायें कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं एवं षिक्षकों के माध्यम से 15 दिवस के अन्दर विज्ञान से संबंधित विषयों पर एक पत्रिका विज्ञान और हम प्रकाषित करें जिसमें समस्त शालाओं से आये हुए लेख एवं नये-नये आइडियाज संलग्न किये जाये। श्रीमती नायक ने कहा कि उक्त पत्रिका में रिद्वि तिवारी का साक्षातकार एवं अनुभव भी संलग्न किये जाये।
    जिला षिक्षा अधिकारी डा. महेन्द्र प्रताप तिवारी ने स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संयुक्त संचालक लोक षिक्षण आर एन शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि विज्ञानिक रूचि बनाने के लिये यह प्रदर्षनी मील का पत्थर साबित होगी। विगत वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर चयनित उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा रिद्वि तिवारी ने अपने अनुभव बताये। कार्यक्रम के पूर्व में सरस्वती पूजन एवं वंदना प्रस्तुत की गई तत्पष्चात उत्कर्ष पब्लिक स्कूल एवं जैन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य रजनीष जैन के मार्गदर्षन दर्षन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
मॉडल बने आकर्षण का केंद्र
प्रदर्षनी में आये मॉडलों में दमोह जिले के उर्षा बैरागी के डिसेविलिटी स्लोप, मीना गौड़ के स्वयचलित्र फाटक, छतरपुर के प्रिंस के घास काटने की मषीन, राज विष्वकर्मा के स्प्रिंग शीट का उपयोग, सागर की प्रियांसी यादव का सांप को पकड़ने का यंत्र एवं रिन्की लोधी फु्रट कुकर के माडल आकर्षण केन्द्र बने हुये है। कार्यक्रम का संचालन श्री नीलेष चौबे ने किया।
          डा. आषुतोष गोस्वामी, सीजे फिलप, श्री मनीष नेमा, जिला विज्ञान अधिकारी श्री एनके श्रीवास्तव, श्री शैलेंद्र जैन, समितियों में श्री मनोज अग्रवाल, श्री मनोज तिवारी, श्री अनिल मिश्रा, श्री जी के सोनी, श्री अतेन्द्र गुप्ता, श्री आनंद गुप्ता, श्री अनुभव श्रीवास मौजूद थे।                
                                 
Share:

लड़की को मायके ले जाने पर विवाद,ससुर और साढ़ू ने की दामाद सहित चार को जिंदा जलाने की कोशिश

लड़की को मायके ले जाने पर विवाद,ससुर और साढ़ू ने की दामाद सहित चार को जिंदा जलाने की कोशिश 
# नाती के जन्मदिन पर आए थे ससुर और अन्य रिश्तेदार घर पर
सागर ।सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र की सिहोरा पुलिस चौकी अंतर्गत  नामदेव परिवार में लड़की को  मायके ले जाने पर इतना विवाद बढ़ गया कि ससुर और साढू ने चार लोगों को  पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की  कोशिश की ।इस घटना में दामाद सहित उसके परिवार के  चार सदस्य  झुलस गए । उनको इलाज के लिए  बुन्देलखण्ड मेडीकल कालेज में  भर्ती कराया गया है। 
मायके ले जाने पर विवाद हुआ
 सीहोरा ग्राम  के सचिन नामदेव  की शादी सागर जिले के शाहगढ़ में उमेश नाम देव की बेटी कल्पना से हुई थी । सचिन के बेटे का पहला जन्मदिन कल रविवार को मनाया गया। जन्मदिन के कार्यक्रम में  ससुराल पक्ष के रिशेतदार ससुर उमेश नाम देव और लड़की के जीजा यानि साढ़ू भूरे और साली रूबी नामदेव  आदि भी आये थे। भूरे सीहोरा गांव के पास के किल्लाई का रहने वाला है। 
आज सुबह ससुर और दामाद के परिवार के बीच   लड़की को  मायके ले जाने  पर विवाद हुआ। दोनो पक्षो में पहले भी विवाद था। सचिन के भाई दीपेश के मुताबिक भाभी परिवार के लोगो को धमकाती भी थी। आज मायके ले जाने पर  विवाद था। इस दौरान  ससुर और साढ़ू ने पेट्रोल डालकर सचिन और उसके परिजनों को जिंदा जलाने की कोशिश की।इसमे सचिन ,उसके पिता कल्लू ,भाई दीपेश और भांजा राज नामदेव  झुलस गया। इनका उपचार जारी है।
झुलसे लोगो के तहसीलदार से कराए बयान
Aspविक्रम  सिंह ने बताया कि सचिन के बेटे का जन्मदिन था। इसमे ससुराल के लोग शामिल हुए थे। जिसमें लड़की को मायके ले जाने पर विवाद हुआ। उसके चलते यह घटना हुई। इसमे तहसीलदार से  मृत्युपूर्व कथन कराए जा रहे है।बयान कराए जा रहे है। 
उधर राहतगढ़ थाना प्रभारी आशीष सप्रे ने बताया कि पीड़ितों ने ससुर और साढू का नाम बताया है । दोनो पक्षो में पहले भी कुछ विवाद था। आज मायके ले जाने को लेकर घटना हुई । घटना की जांच जारी है।आरोपी फरार बताए जाते है।
Share:

सेंट जोसेफ कान्वेंट के पूर्व छात्रों ने दिए रेडक्रॉस और विधुत शवदाह गृह को 11-11 हजार रुपये

सेंट जोसेफ कान्वेंट के पूर्व छात्रों ने दिए रेडक्रॉस और विधुत शवदाह गृह को 11-11 हजार रुपये
सागर । सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल के 1994-1995 के बेच के छात्रों का पुनर्मिलन 3जनवरी से5जनवरी तक कान्वेंट स्कूल में सम्पन्न हुआ।।  25वर्ष पूर्व साथ पढ़े छात्र जो आज देश विदेश में महत्वपूर्ण स्थानों में कार्यरत है पर जिनके मन में आज भी सागर और अपने वतनकी मिट्टी से लगाव है इकट्ठे हुए।                        
पहले दिन छात्रों ने अपनी अपनी पुरानी यादें ताजा की।पढ़ाई के बाद के जीवन के अनुभव बांटे।पारिवारिक चर्चाओं में सुख दुख बाँटे।।    अगले दिन प्रातः स्कूल के प्रांगण में खुला सत्र आयोजित हुआ।इस सत्र के मुख्य अतिथि थे सागर के आयुक्त  आनन्द शर्मा ।श्री शर्मा जी ने अपने सम्बोधन में छात्रों को अपने अनुभव बांटे उनका मन गुदगुदाया और अपने भारतीय होने के दायित्व की याद दिलाई।उनकी उपस्थिति में पूर्व छात्रों ने रेड क्रॉस सोसायटी केनाम11हजार रुपये की राशिका तथा सागर में विद्युत शवदाहगृह के लिए नगर निगम के नाम11हजार रुपये के चेक आयुक्त को सौंपे।साथ ही पूर्व छात्रों ने शाला को जल शोधक आर ओ व्हील चेयर आदि भेंट किये।आयुक्त श्री शर्मा जी ने पूर्व छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रीयूनियन में आप लोगों ने दान की परम्परा शुरू की है।यह आपको समाज ने पहले दिया है उस ऋण की थोड़ी सी वापिसी है। इसके लिए छात्र बधाई के पात्र हैं।यह घटना  अन्यों को भी प्रेरणा देगी।पूर्व छात्रों ने डॉ हरीसिंग गौर को नमन करते करते हुए अपने पुराने शिक्षकों का स्मरण किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये।इस अवसर पर प्राचार्य सिस्टर मौली , गोस्वामी,श्री पटेल ,श्री जोनसन और सभी शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहा।
Share:

Archive