www.richhariyagroup.com

बोलेरो गाड़ी पलटी,एक कि मौत आधा दर्जन घायल

बोलेरो गाड़ी पलटी,एक कि मौत आधा दर्जन घायल
सागर । सागर जिले केबहरोल थाना अंतर्गत एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।जिससे एक नाबालिक की मौत हो गई।साथ ही करीब आधा दर्जन लोग घायल होना बताए जा रहे है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया  है।
बहरोल थाना  प्रभारी  संजय ऋषिश्वार क्षेत्र के ग्राम बिलैहनी के आगे अंधे मोड़ पर एक बुलेरो बहन अनियंत्रित होकर पलट गया ।घटना में एक 15 वर्षीय नाबालिक की मौत हो गई। 
जानकारी के मुताबिक एक बोलेरो गाड़ी क्रमांक एमपी 15 जीबी 0823 है जो ग्राम बहरोल  में अपने रिश्तेदारों के यहां दस्टोन का निमंत्रण करने आई थी लेकिन सोमवार मंगलवार की दरमियानी  रात् बापस अपने घर पगारा लौटते बक्त बिलैहनी के आगे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें एक नाबालिक अभिषेक पिता केसर पुरी गुसाईं उम्र 15 वर्ष निवासी पगारा गम्भीर रूप से घायल हो गया ।जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई इसके अलाबा करीब आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है।फिलहाल बहरोल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Share:

एमपी में भाजपा की चमक फीकी करने वाला वर्ष @ देवदत्त दुबे

एमपी में भाजपा की चमक फीकी करने वाला वर्ष
@ देवदत्त दुबे
प्रदेश में 2018 नवंबर तक भाजपा का एक तरफा जलवा था पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक भाजपा के प्रतिनिधि पिछले 15 वर्षों में चुने गए भाजपा सरकार के कामकाज की ब्रांडिंग ऐसी थी कि भाजपा नेता से लेकर कार्यकर्ता तक कांग्रेस मुक्त प्रदेश का नारा दिया करते थे लेकिन 2018 का दिसंबर भाजपा के लिए  फिसल पट्टी पर सवार होने वाला महीना साबित हुआ और वर्ष 2019 तो भाजपा की रही सही चमक को भी फीका करने वाला वर्ष माना जावेगा।
 दरअसल व्यावहारिक जीवन में जैसा कहा जाता है सुख के सब साथी दुख का न कोई ऐसे ही राजनीति क्षेत्र में सत्ता के सब साथी विपक्ष में बिरला ही कोई होय भाजपा के साथ कुछ ऐसा हीहो रहा है लगातार 15 वर्षों तक सत्ता में रहने के कारण भाजपा भाजपा सरकार के खाते में विकास की उपलब्धियां में थी सामाजिक सरोकारों के प्रकल्प भी थे वाहवाही भी खूब बनी लेकिन जबसे से सत्ता गई है तब से भाजपा सरकार के समय के विवादास्पद निर्णय खामियों के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं कांग्रेसी सरकार जैसे भाजपा सरकार क कार्यकाल की पोल खोल अभियान चलाए हुए हैं और जैसा सरकार में बैठे मंत्री भाजपा सरकार की खामियां और भ्रष्टाचार के नाते हैं यदि वास्तव में इन पर कार्रवाई हुई और सच्चाई निकली तो फिर लगातार सत्ता में बने रहने की भाजपा जिसे उपलब्धि बताती थी वही कमजोरी बनकर उभर कर सामने आएगी
 बहरहाल वर्ष 2019 विदा लेने को है और 2020 के स्वागत की तैयारियों जोरों पर है लेकिन राजनैतिक दृष्टि से यदि वर्ष 2019 का आकलन किया जाए तो यह वर्ष कांग्रेश के लिए जहां उत्साह बढ़ाने वाला रहा वही भाजपा के लिए निराशा संशय बढ़ाने वाला साबित हुआ हर जगह चमकती दमकती भाजपा 1 वर्ष में ही सत्ता से बाहर होने के बाद फीकी पड़ने लगी जबकि भाजपा नेता राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियों का बखान करते नहीं थक रहे हैं इसके बावजूद प्रदेश
 प्रदेश में भाजपा शासनकाल को कांगरे सरकार मानो निशाने पर लिए हुए और एक-एक करके पोल खोल अभियान चलाए हुए हनी ट्रैप मामला सरकार के हाथ लग जाने से नेताओं के मुंह बंद करने एवं अधिकारियों पर लगाम लगाने के लिए अच्छा खासा उपयोग किया जा रहा है
: हनी ट्रैप मामला चुकी भाजपा शासनकाल का है इसलिए स्वाभाविक रूप से भाजपा के ही चाहे ते लोग जिनके पास मनी थी वही हनी ट्रैप में सामने आ रहे हैं सरकार बड़े-बड़े लोगों के नाम उजागर ना करके उनको दबाव में लेने की रणनीति पर काम करती हुई दिखाई दे रही है ऐसे लोगों के नाम उजागर किए जा रहे हैं जो सरकार को कोई संकट पैदा नहीं कर सकते हनी ट्रैप में नेताओं से लेकर अधिकारियों और पत्रकारों के नाम आ जाने से सरकार को हर क्षेत्र में पकड़ मजबूत करने का मौका मिल गया है और परतें उखाड़ने से भाजपा का चेहरा खुरदरा होता जा रहा है इस पर प्रादेशिक नेता प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव राष्ट्रीयता का पेंट पोत कर भाजपा की साख बचाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं
कांग्रेस ने चुनाव के समय जो वक्त है बदलाव का नारा दिया था उसका एहसास सबसे ज्यादा भाजपा नेताओं को और उनके चहेते अधिकारियों को हो रहा है क्योंकि ना अब मनमर्जी चल रही है और ना ही वे धंधे जिनसे अनाप-शनाप कमाई हो रही थी ऐसे माहौल में भाजपा के लिए नगरी निकाय चुनाव और पंचायती राज के चुनाव कहीं वाटर लू ना साबित हो इसकी चिंता भी भाजपा नेताओं को सताने लगी है लेकिन राजनीति में उम्मीद है कभी खत्म नहीं होती यही कारण है कि जो भाजपा नेता सक्रिय है उन्हें अपने राष्ट्रीय नेतृत्व पर भरोसा है कि प्रदेश भाजपा कि वे मदद जरूर करेंगे और कभी ना कभी भाजपा अपनी खोई हुई चमक जरूर प्राप्त करेगी जबकि कांग्रेस नेताओं का मानना है कि अभी तो यह शुरुआत है अभी तो एक ही वर्ष हुआ है अभी 4 वर्ष बाकी है देखते जाइए आगे आगे होता है क्या
 कुल मिलाकर वर्ष 2019 में भाजपा की सरकार तो प्रदेश में रही नहीं रही सही कसर घोटाले उजागर करके कांगरे सरकार ने भाजपा की चमक ही नहीं धमक भी कमजोर कर दी है भाजपा के केवल वही नेता अब बोल पा रहे हैं जिनका दामन पाक साफ है अन्यथा अधिकांश नेताओं ने चुप्पी साध ली है क्योंकि सरकार कहीं भाजपा नेताओं के अतिक्रमण हटा रही है तो कहीं उनके कार्यकाल की की जांच करवा रही है
Share:

तम्बाकू दुकानों से नही बिकेंगी चाकलेट/कैंडी आदि,तम्बाकू नियंत्रण कानून का पालन करने कमेटी का गठन होगा: कमिश्नर

तम्बाकू दुकानों से नही बिकेंगी चाकलेट/कैंडी आदि,तम्बाकू नियंत्रण कानून का पालन करने कमेटी का गठन होगा: कमिश्नर 
सागर । कमिष्नर सागर संभाग  आनंद कुमार शर्मा ने संभाग के समस्त कलेक्टर्स, आयुक्त नगर निगम एवं नगर पालिका एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देषित किया है कि जिलास्तरीय तम्बाकू नियंत्रण समिति की नियमित बैठक एवं तम्बाकू नियंत्रण कानून की धारा 4,5,6 व 7 के परिपालन को सुनिष्चित करने के लिये जिला स्तर पर प्रवर्तन दल का गठन जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर किया जाये। नियंत्रण कानून की धाराओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु नियमित अन्तराल पर मुहिम चलाकर चालानी कार्यवाही एवं अर्थदण्ड किया जाये।
 श्री शर्मा ने निर्देष दिये कि जिला प्रषासन स्तर पर एसडीएम/डिप्टी कलेक्टर को तम्बाकू नियंत्रण के लिये नोडल अधिकारी नामाकिंत किया जाये। उन्होंने नगर निगम/नगर पालिका में तम्बाकू नियंत्रण के लिये प्रषासनिक स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नामांकित किया जाये। जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक के दौरान यह भी सुनिष्चित करें कि नोडल अधिकारी/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तम्बाकू नियंत्रण की गतिविधियों को प्रस्तुत करें। तम्बाकू उत्पाद की दुकानों को लायसेंस दिया जाये और लायसेंस की शर्तों में तम्बाकू नियंत्रण की धारा 5,6 व 7 का पूर्ण रूप से पालन करने की शर्त लिखी जाये तथा यह भी सुनिष्चित किया जाये कि किसी भी जिले में कोई भी तम्बाकू उत्पादन की दुकान बिना लायसेंस के संचालित न हो। तम्बाकू उत्पादन की दुकानों से अन्य सामान जैसी  चाकलेट, कैन्डी आदि न बेची जाये।                           
Share:

शुद्ध हृदय में ही भक्ति जागृत होती है:आचार्य ब्रजपाल शुक्ल कथा में पहुचे केबिनेट मन्त्री हर्ष यादव,पूर्व केंद्रीय मन्त्री अरुण यादव और अभिनेता मुकेश तिवारी

शुद्ध हृदय में ही भक्ति जागृत होती है:आचार्य ब्रजपाल शुक्ल
कथा में पहुचे केबिनेट मन्त्री हर्ष यादव,पूर्व केंद्रीय मन्त्री अरुण यादव और अभिनेता मुकेश तिवारी
सागर। सागर के ढाना  ग्राम में चलरही राम कथा के छठवे दिन कथा व्यास आचार्य ब्रजपाल शुक्ल ने व्यास पीठ से बताया किमहाराज जनक के यहां जगतजननी का सीता रूप में अवतरण तथा महाराज दशरथ के यहाँ चारों पुत्रों के रूप में जगत पिता का अवतरण दोनों राजाओं के शुद्ध हृदय का परिणाम है। 
इसलिए तुलसीदास जी ने लिखा
इन सम कोउ न भएउ जग माही।
है नही कतहु न होनेउ नाहीं।
महाराज जनक तथा महाराज दशरथ जैसे उस समय भी कोई नही था और न अभी है और न कभी होगा।कौशिल्या तथा जानकी जी की माता के शरीर कितने दिव्य होगें कि उनके गर्भ में दिव्य तेज का धारण करने की शक्ति थी एक योगी पुरुष का जन्म भी ग्रहस्थ के घर मे ही होता है।उन गृहस्थों का चित्त कितना शुद्ध होगा जिनके गर्भ से वशिष्ठ विश्वामित्र जैसे लोक यशस्वी महर्षियों का जन्म हुआ।
उन्होंने बताया कि भगवान के जन्म का तथा सन्तो के जन्म का आधार गृहस्थ ही है। सम्पूर्ण  संसार का आधार गृहस्थ है। इसलिए गृहस्थ स्त्री-पुरुष और पुरुष के हृदय की शुद्धता जितनी अधिक होगी उतने ही योगियों का संसार मे प्रादुर्भाव होगा।
हाड़ माँस चर्म के शरीर मे शरीर का महत्व नही शुद्ध हृदय का महत्व है। 
उन्होंने कहा कि दुष्चरित्र सन्तान से माता पिता ही नही अपितु सारा संसार दुःखी होता है।
भगवान राम तथा जानकी जी ने ही सम्पूर्ण संसार में महाराज जनक को तथा दशरथ जी को पूज्य बन दिया। जानकीजी की पतिव्रता भक्ति तथा श्रीराम जी का धर्माचरण इन दो गुणों ने संसार को सदाचार तथा पवित्रता का जो सन्देश दिया है वह सन्देश संसार का कोई धनवान बलवान विद्वान नही दे सकता।आचरण से ही यश की प्राप्ति होती है। दृढ़ता से ही धर्म का आचरण होता है।
जितेंद्रिय पुरुष ही धर्मात्मा होता है
श्री शुक्ल कहते है कि पति पत्नी की शुद्धता यश का आधार है। वह ही सच्चा मनुष्य उत्पन्न करने में समर्थ होते हैं।
आज कथा में ये रहे शामिल
श्री राम कथा में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, केबीनेट मंत्री हर्ष यादव,पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल , फ़िल्म अभिनेता मुकेश तिवारी, हीरा सिंह  , अमित राम जी दुबे,अशोक श्रीवास्तव, कमलेश साहू  , रेखा चौधरी,सौरभ हजारी, सुरेश जाट , शिव शंकर पटेरिया ,महेंद्र यादव ,सुरेश जाट, सिंटू कटारे ,सुरेंद्र चौबे,शिव शर्मा ,राकेश राय शिवप्रसाद तिवारी,मुकुल पुरोहित, पप्पू फुसकेले,संदीप सबलोक,वीरेंद्र गौर,कमलेश बघेल, अंकित तिवारी,मनोज तिवारी,नितिन मिश्रा, नीरज मुखरया, चक्रेश जैन,रूपेश यादव, रत्नेश रावत,ज्योती पटेल, धर्मेंद्र राजपूत, विज्जु सबलोक ,पप्पू गुप्ता जितेंद्र रोहण,आदि ने कथा का श्रवण किया व आचार्य जी से आशीर्वाद ग्रहण किया।
Share:

कक्षा 9वीं एव एवं 12वीं की प्रथमप्री-बोर्ड परीक्षा की समय-सारणी जारी

कक्षा 9वीं एव एवं 12वीं की प्रथमप्री-बोर्ड परीक्षा की समय-सारणी जारी 

Share:

कक्षा 9वीं एवं 11वीं की प्री-वार्षिक तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रथमप्री-बोर्ड परीक्षा की समय-सारणी जारी

 कक्षा 9वीं एवं 11वीं की प्री-वार्षिक तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रथमप्री-बोर्ड परीक्षा की समय-सारणी जारी 

भोपाल। लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश भोपाल नेसत्र 2019-20 की कक्षा 9वीं एवं 11वीं की प्री-वार्षिक तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रथमप्री-बोर्ड परीक्षा की समय-सारणी जारी की है । इस आशय के आदेश जारी कर दिए है।

आयुक्त लोक शिक्षण जय श्री कियावत के 

आदेश के मुताबिक वर्तमान सत्र में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के लिए प्रथम प्री-बोर्ड जनवरी एवं द्वितीय प्री-बोर्ड परीक्षा फरवरी माह में तथा कक्षा 9वीं एवं 11वीं के लिए प्री-वार्षिक परीक्षा जनवरीमाह में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इन परीक्षाओं का उद्देश्य विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा हेतुतैयार करना है ताकि विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

शैक्षणिक सत्र 2019-20 की कक्षा 9वीं एवं 11वीं की प्री-वार्षिक तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रथमप्री-बोर्ड परीक्षा की समय सारणी संलग्न कर उपलब्ध कराई जा रही है। समय सारणी अनुसार कक्षा 9वीं एवं10वीं की परीक्षा प्रातः 8:30 बजे से 11:30 बजे तक एवं कक्षा 11वीं एवं 12वीं की परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से3:00 बजे तक पत्र के साथ संलग्न समय सारणी के अनुसार आयोजित की जाये।


#कक्षा 9वीं एवं 11वीं की प्री-वार्षिक तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रथम प्री-बोर्ड परीक्षा हेतु प्रश्न पत्रvimarsh.mp.gov.in पोर्टल पर दिनांक 09.01.2020 तक upload किये जायेंगे। जिसे जिला शिक्षाअधिकारी/जिला/विकासखंड स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य के लॉगइन पासवर्ड से डाउनलोड किया जा

सकेगा।

#निर्देशित किया जाता है कि जिला शिक्षा अधिकारी/जिला/विकासखंड स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय केप्राचार्य द्वारा किसी भी स्थिति में किओस्क अथवा प्राइवेट दुकान से पेपर डाउनलोड नहीं कराये जायेंगें।जिला/विकासखंड स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य प्रश्नपत्रों को डाउनलोड करके उसका एक सेट संबंधितविद्यालय को उसमें प्रचलित विषयों के अनुसार प्रदान करेंगें एवं परीक्षा की गोपनीयता को बनाये रखेंगें। सभीप्राचार्यों को भी सूचित करें कि किसी भी तरह की लापरवाही को गंभीरता से लिया जावेगा।


#विषय विशेष की परीक्षा संपन्न होने के उपरांत उस विषय शिक्षक को आगामी 3 दिन तक यथासंभवपर्यवेक्षण कार्य में न लगाया जाए ताकि वह अपने विषय की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूर्ण कर सकें। परीक्षासमाप्ति के उपरांत 26 से 29 जनवरी 2020 तक सभी विद्यार्थियों को विषयवार उत्तरपुस्तिकाएं दिखाई जाकरप्रश्न पत्र हल करवाया जाए एवं विद्यार्थियों द्वारा की गई त्रुटियों के संबंध में शिक्षकों द्वारा 31 जनवरी से 10फरवरी 2020 तक उन अवधारणाओं को जिनमें विद्यार्थियों द्वारा त्रुटियां की गई हैं उनको समझाकर अभ्यास कराया जाए ।

#परीक्षा हेतु संलग्न सूची अनुसार विषयों के प्रश्नपत्र प्रदान किए जायेंगें। इसके अतिरिक्त अन्य विषययदि विद्यालय में प्रचलित हों तो उनके प्रश्नपत्र प्राचार्य संस्था स्तर पर तैयार कर परीक्षा संपन्न करायें।
Share:

कक्षा 9वीं एवं 11वीं की प्री-वार्षिक तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रथमप्री-बोर्ड परीक्षा की समय-सारणी जारी

 कक्षा 9वीं एवं 11वीं की प्री-वार्षिक तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रथमप्री-बोर्ड परीक्षा की समय-सारणी जारी 

भोपाल। लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश भोपाल नेसत्र 2019-20 की कक्षा 9वीं एवं 11वीं की प्री-वार्षिक तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रथमप्री-बोर्ड परीक्षा की समय-सारणी जारी की है । इस आशय के आदेश जारी कर दिए है।

आयुक्त लोक शिक्षण जय श्री कियावत के 

आदेश के मुताबिक वर्तमान सत्र में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के लिए प्रथम प्री-बोर्ड जनवरी एवं द्वितीय प्री-बोर्ड परीक्षा फरवरी माह में तथा कक्षा 9वीं एवं 11वीं के लिए प्री-वार्षिक परीक्षा जनवरीमाह में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इन परीक्षाओं का उद्देश्य विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा हेतुतैयार करना है ताकि विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

शैक्षणिक सत्र 2019-20 की कक्षा 9वीं एवं 11वीं की प्री-वार्षिक तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रथमप्री-बोर्ड परीक्षा की समय सारणी संलग्न कर उपलब्ध कराई जा रही है। समय सारणी अनुसार कक्षा 9वीं एवं10वीं की परीक्षा प्रातः 8:30 बजे से 11:30 बजे तक एवं कक्षा 11वीं एवं 12वीं की परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से3:00 बजे तक पत्र के साथ संलग्न समय सारणी के अनुसार आयोजित की जाये।


#कक्षा 9वीं एवं 11वीं की प्री-वार्षिक तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रथम प्री-बोर्ड परीक्षा हेतु प्रश्न पत्रvimarsh.mp.gov.in पोर्टल पर दिनांक 09.01.2020 तक upload किये जायेंगे। जिसे जिला शिक्षाअधिकारी/जिला/विकासखंड स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य के लॉगइन पासवर्ड से डाउनलोड किया जा

सकेगा।

#निर्देशित किया जाता है कि जिला शिक्षा अधिकारी/जिला/विकासखंड स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय केप्राचार्य द्वारा किसी भी स्थिति में किओस्क अथवा प्राइवेट दुकान से पेपर डाउनलोड नहीं कराये जायेंगें।जिला/विकासखंड स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य प्रश्नपत्रों को डाउनलोड करके उसका एक सेट संबंधितविद्यालय को उसमें प्रचलित विषयों के अनुसार प्रदान करेंगें एवं परीक्षा की गोपनीयता को बनाये रखेंगें। सभीप्राचार्यों को भी सूचित करें कि किसी भी तरह की लापरवाही को गंभीरता से लिया जावेगा।


#विषय विशेष की परीक्षा संपन्न होने के उपरांत उस विषय शिक्षक को आगामी 3 दिन तक यथासंभवपर्यवेक्षण कार्य में न लगाया जाए ताकि वह अपने विषय की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूर्ण कर सकें। परीक्षासमाप्ति के उपरांत 26 से 29 जनवरी 2020 तक सभी विद्यार्थियों को विषयवार उत्तरपुस्तिकाएं दिखाई जाकरप्रश्न पत्र हल करवाया जाए एवं विद्यार्थियों द्वारा की गई त्रुटियों के संबंध में शिक्षकों द्वारा 31 जनवरी से 10फरवरी 2020 तक उन अवधारणाओं को जिनमें विद्यार्थियों द्वारा त्रुटियां की गई हैं उनको समझाकर अभ्यास कराया जाए ।

#परीक्षा हेतु संलग्न सूची अनुसार विषयों के प्रश्नपत्र प्रदान किए जायेंगें। इसके अतिरिक्त अन्य विषययदि विद्यालय में प्रचलित हों तो उनके प्रश्नपत्र प्राचार्य संस्था स्तर पर तैयार कर परीक्षा संपन्न करायें।
Share:

रोगी कल्याण समिति के 38 सफाई कर्मियों को कार्य के ठीक नही,कलेक्टर ने चेताया

रोगी कल्याण समिति के 38 सफाई कर्मियों को कार्य के ठीक नही,कलेक्टर ने चेताया
सागर । कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी. अहिरवार, अपर कलेक्टर श्री मूलचंद वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रषेखर शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर श्री आदित्य शर्मा और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती मैथिल ने निर्देष दिये कि एक सप्ताह  के अन्दर सभी विभाग प्रमुख अपने-अपने विभागांे में यौन उत्पीड़न समिति का गठन कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करे साथ ही जिला षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिये कि जिले की समस्त शासकीय शालाओं जिसमें प्राथमिक से लेकर हायर सेकेण्डरी शालाएं शामिल है। इनके संस्था प्रधानों से प्रतिवेदन लेकर यह सुनिष्चित करें कि शाला में शौचालय है कि नही, अगर है तो बंद या चालू, बालक-बालिका शौचालय की स्थिति, शौचालय में जीर्णोधार की आवष्यकता का प्रतिवेदन 5 दिवस में प्रस्तुत करे। बैठक में उन्होंने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिये कि जिले की 10-10 पंचायतों हेतु अपको सचिव नियुक्त किया गया है उन पंचायतों में जाकर शासकीय योजनाओं की जानकारी का प्रतिवेदन अगली समय सीमा बैठक में प्रस्तुत करें। साथ यह प्रमुख रूप से देखे कि राषन कार्डों का सत्यापन कार्य किया जा रहा है उसकी वास्तविक स्थिति की जानकारी एवं स्कूलों की बालिका शौचालय की अद्यतन स्थिति की जानकारी भी उपलब्ध करायें।
उन्होंने निर्देष दिये कि सभी विभाग एनआईसी के माध्यम से ई-मेल आईडी तैयार करायें। उन्होेंने सामाजिक न्याय विभाग को निर्देष दिये कि आगामी माह में होने वाले रोजगार मेले में दिव्यांगों को भी शामिल किया जाये। 12 जनवरी को आयोजित मध्यप्रदेष लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिये अपर कलेक्टर श्री वर्मा को जिम्मेदारी दी गई। सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुये निर्देष दिये कि सभी विभाग सक्रियता के साथ षिकायतों का निराकरण करें।  
कार्य के प्रति लगनषीलता पर दी बधाई
कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने समस्त विभाग प्रमुखांे को 10-10 पंचायतों का सचिव बनाया है। जिसके तहत सहायक श्रमायुक्त श्री भगवत प्रसाद ने कार्य के प्रति लगनषीलता दिखाते हुये विगत दिवस मालथौन विकासखण्ड के बांदरी एवं अटाटीला पंचायत का निरीक्षण किया। निरीक्षण में बांदरी इंदिरा कॉलोनी में हैण्डपम्प खराब होने से पेयजल उपलब्ध न होने की स्थिति एवं अटाटीला में आंगनवाड़ी केन्द्र में दर्ज संख्या के मान से अत्यन्त सूक्ष्म उपस्थिति मिलना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली में केरोसिन वितरण प्राप्त न होना की स्थिति की जानकारी दी जिस पर श्रीमती मैथिल ने श्री भगवत प्रसाद को बधाई देते हुये कहा कि यदि जिले के समस्त अधिकारी इसी प्रकार का सूक्ष्मता से अवलोकन करे तो जिला प्रदेष में समस्या विहीन होगा।
रोगी कल्याण समिति के सफाई कर्मियों को कार्य के प्रति चेताया
जिला चिकित्सालय में रोगी कल्याण समिति के माध्यम से कार्य कर रहे 38 सफाई कर्मियों के कार्य ठीक प्रकार से न करने के कारण कलेक्टर श्रीमती मैथिल ने सीएमओ को निर्देष दिये कि 10 दिनों के अन्दर अस्पताल की सफाई व्यवस्था दुरूस्त नही की तो सफाई कर्मियों पर कठोर कार्यवाही होगी। 
Share:

Archive