
"दस्तक युवा पीढ़ी की",नए कवियों को मिला मंचसागर।राष्ट्रीय कवि संगम जिला इकाई सागर इकाई का "दस्तक युवा पीढ़ी की कार्यक्रम" हुआ संपन्न। कार्यक्रम अध्यक्ष पंडित हरिशंकर तिवारी एवं मुख्य अतिथि मधुसूदन सिलाकारी द्वारा सरस्वती पूजन किया संस्था के उपाध्यक्ष प्रभात कटारे ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया । संस्था के जिलाध्यक्ष कपिल चौबे द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम निरंतर नए एवम् युवा कवियों...